पर्रिकर के वह बयान जिनसे मची सियासी हलचल

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार 17 मार्च 2019 को निधन हो गया. मनोहर पर्रिकर की छवि एक ईमानदार, सादगीपसंद और समर्पित नेता के रूप में रही थी. पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर चार बार अपनी सेवाएं दीं. साथ ही पर्रिकर नवंबर 2014 से 13 मार्च 2017 तक केंद्र की मोदी सरकार में रक्षामंत्री रहे थे. शायद ही कोई नेता हो जिसके नाम से कोई विवाद न जुड़ा हो. ऐसे ही कुछ बयान मनोहर पर्रिकर ने भी दिए थे. आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ ऐसे ही बयान…

असहिष्णुता पर कहा- ‘देश के खिलाफ बोलने वालों को सिखाएं सबक’
2015 में देशभर में असहिष्णुता को लेकर लंबी बहस छिड़ गई थी. इस दौरान कई वैज्ञानिकों, लेखकों और फिल्म निर्माताओं ने असहिष्णुता के माहौल के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार लौटाए थे. इस बीच अभिनेता आमिर खान ने भी असहिष्णुता के मुद्दे पर अपनी पत्नी किरण राव के साथ बातचीत का हवाला देकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लगातार हो रही घटनाओं से वह चिंतित है और किरण ने सुझाव दिया कि उन्हें संभवत: देश छोड़ देना चाहिए.

इस बयान के सामने आने के बाद तत्कालीन रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर ने बिना आमिर का नाम लिए कहा था कि ‘एक अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है. यह घमंड से भरा बयान है. ऐसे लोग, जो लोग देश के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें इस देश के लोगों द्वारा पाठ पढ़ाए जाने की जरूरत है. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी को कहा था- ‘सड़ा हुआ अचार’
वर्ष 2009 में लालकृष्‍ण आडवाणी के नेतृत्‍व में लड़े गए लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मनोहर पर्रिकर ने आडवाणी को सड़ा हुआ अचार कहा था. कहा जाता है कि जिस समय नितिन गडकरी बीजेपी अध्यक्ष बने थे, उस समय पर्रिकर के नाम पर भी चर्चा की जा रही थी. कहा जाता है कि बीजेपी अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल पर्रिकर के आडवाणी को लेकर दिए गए बयान ने ही उन्हें इस दौड़ से बाहर कर दिया था. बता दें कि पर्रिकर काफी पहले से ही पीएम नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय राजनीति में लाने की पैरवी करते रहे हैं. 

सर्जिकल स्ट्राइक को बताया था संघ की शिक्षा
सितंबर, 2016 में उरी आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. भारतीय सेना के इस ऑपरेशन में 50 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया था. उस समय रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) को जाता है. उन्होंने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक के पीछे आरएसएस की शिक्षा है. उन्होंने यह भी कहा था कि अहमदाबाद में तो कम से कम कोई नहीं पूछेगा कि इस सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत दो. 

ईमानदार, कर्मठ, निर्भय – निर्भीक और कर्तव्य निष्ठ : मनोहर पर्रीकर

नई दिल्ली: एक साल से ज्‍यादा समय से कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद रविवार 17 मार्च 2019 को निधन हो गया. राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी. इससे कुछ समय पहले ही सीएमओ ऑफि‍स ने ट्वीट कर बताया था कि उनकी हालत गंभीर थी. डॉक्‍टर अपनी ओर से इलाज की पूरी कोशिश कर रहे थे. उनके निधन की खबर सुनते ही उनके घर के बाहर लोगों का हुजूम लग गया है. 

सादगी और समर्पण की मिसाल थे पर्रिकर
मनोहर पर्रिकर अपनी सादगी के लिए भी जाने जाते थे. सोशल मीडिया और तकनीकी के नए दौर में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ‘आम आदमी’ की तरह लोगों के बीच खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन, अगर वास्तव में सादगी की कोई मिसाल है तो वह थे गोवा के सीएम और पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि मनोहर पर्रिकर ने गोवा का सीएम रहते हुए कई साल तक मुख्यमंत्री आवास का इस्तेमाल नहीं किया. वह खुद के घर में ही रहते थे. पर्रिकर की छवि लोगों के बीच एक ईमानदार नेता के रूप में आज भी बनी हुई है. वह वर्ष 2000 में गोवा के सीएम बने थे.

बिना सुरक्षा के आम लोगों की तरह का जीवन
मनोहर पर्रिकर जैसे साधारण व्यक्ति के असाधारण व्यक्तित्व का हर कोई कायल था. गोवा के मुख्यमंत्री रहते हुए पर्रिकर कई बार विधानसभा जाते समय सरकारी गाड़ी को छोड़कर स्कूटर का इस्तेमाल करते थे. इसके साथ ही वह बिना सुरक्षा के किसी भी टी स्टॉल पर खड़े होकर चाय पीते भी नजर आ जाते थे. पर्रिकर की यह आदतें गोवा के लोगों के लिए एक आम बात थी. वहीं, सीएम और रक्षा मंत्री रहते हुए उनकी छवि एक बेदाग नेता की रही. पर्रिकर की इसी बेदाग छवि के कारण ही पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें रक्षा मंत्री बनाया था. पर्रिकर नवंबर 2014 से 13 मार्च 2017 तक केंद्रीय रक्षामंत्री रहे थे. 

बेटे की शादी में भी साधारण कपड़ों में आए नजर
मनोहर पर्रिकर अपनी साधारण वेशभूषा के लिए भी जाने जाते थे. पर्रिकर आमतौर पर शर्ट-पैंट में नजर आते थे. जब तक किसी बड़ी ऑफिशियल मीटिंग में न जाना हो वह साधारण कपड़े पहनना ही पसंद करते थे. अपने बेटे की शादी में में पर्रिकर हाफ शर्ट, साधारण पैंट और सैंडिल पहने लोगों की आवभगत कर रहे थे. वहीं, मनोहर पर्रिकर को सोलह से अठारह घंटे काम करने की आदत थी. 

गोवा के पूर्व पर्यटन मंत्री सलदन्हा की मौत पर फूट-फूटकर रोए थे पर्रिकर
बेहद अनुशासित और सख्त प्रशासक माने जाने वाले मनोहर पर्रिकर को मार्च 2012 में पर्यटन मंत्री मातनही सलदन्हा के निधन पर फूट-फूट कर रोते देखा गया था. साल 2005 में जब उनपर कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा, तब सलदन्हा ही उनके साथ खड़े रहे थे.

इकॉनमी क्लास में ही करते थे सफर
पर्रिकर विमान में हमेशा ही इकॉनमी क्लास में यात्रा करते थे. उन्हें आम लोगों की तरह अपना सामान लिए यात्रियों की लाइन में खड़े देखा जा सकता था. वह मोबाइल और टेलीफोन के बिल का भुगतान अपनी जेब से करते थे. उन्हें पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेझिझक इस्तेमाल करते देखा जाता था. पर्रिकर को नजदीक से जानने वाले लोग उनकी इन आदतों को बहुत अच्छी तरह से समझते थे.

मनोहर पर्रिकर नहीं रहे

नई दिल्ली: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को अपने निजी आवास में निधन हो गया. वह 63 वर्ष के थे. मनोहर पर्रिकर के परिवार में दो पुत्र और उनका परिवार है. राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री का निधन रविवार शाम छह बजकर चालीस मिनट पर हुआ. पिछले एक साल से बीमार चल रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता का स्वास्थ्य दो दिन पहले बहुत बिगड़ गया था.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया है, ‘गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन की सूचना पाकर शोकाकुल हूं.’ उन्होंने कहा कि पर्रिकर बेहद साहस और सम्मान के साथ अपनी बीमारी से लड़े. उन्होंने लिखा है कि सार्वजनिक जीवन में वह ईमानदारी और समर्पण के मिसाल हैं और गोवा और भारत की जनता के लिए उनके काम को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.

Extremely sorry to hear of the passing of Shri Manohar Parrikar, Chief Minister of Goa, after an illness borne with fortitude and dignity. An epitome of integrity and dedication in public life, his service to the people of Goa and of India will not be forgotten #PresidentKovind20.3K7:59 PM – Mar 17, 2019Twitter Ads info and privacy12.1K people are talking about this

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मनोहर पर्रिकर का जाना बहुत पीड़ादायक है. देश ने आज एक सच्चा देशभक्त खो दिया जिसने निस्वार्थ भाव से अपना जीवन देश और विचारधारा को समर्पित कर दिया. पर्रिकर जी की अपने लोगों और कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता अनुकरणीय थी.

Manohar Parrikar ji’s demise is extremely painful. In him, the nation has lost a true patriot who selflessely dedicated his entire life to the country and ideology. Parrikar ji’s commitment towards his people and duties was exemplary.8,1188:25 PM – Mar 17, 2019Twitter Ads info and privacy2,692 people are talking about this

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, नि:शब्द हूं. सुशील और सादगीपूर्ण राजनीति का चेहरा आज खो गया. मनोहर भाई सही मायने में हर कार्यकर्ता के हृदय पर राज करने वाले नेता थे.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,’राजनीति में शुरुआती दिनों से वे मेरे साथी और अच्छे मित्र थे. गोवा के विकास के लिए लिए आख़िरी साँस तक संघर्ष करने वाले भारत माँ के इस महान सपूत को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि.ॐ’

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘गोवा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर पर्रिकर के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. आज मां भारती ने अपना एक सच्चा सपूत खो दिया है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.

यह भी पढ़ें: सत्ता पिपासु कांग्रेस के लिए फ्रांसिस की मृत्यु – एक वरदान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, गोआ के सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. पिछले एक साल से उन्होंने एक तकलीफदेह बीमारी से बहादुरी के साथ मुकाबला किया. उनका सम्मान सभी पार्टियों में था. गोआ ने अपना प्रिय बेटा खो दिया. 

Ist Global Banking Trade Union Convention at Thiruvananthaapuram

Com Somya Dutta, General Secretary AIBOC having a membership of 320000 members across India today inagurated the Ist Global Banking Trade union convention in collaboration with The Global Labour University at Thiruvananthapuram, Kerala.

Trade union leaders from Germany, Brazil, Malaysia , Nepal and affiliated with AIBOC participated in the three day convention from 17/03/2019 to 19/03/2019.

During the three day convention Financial experts as well as Trade union stalwarts will be sharing their views on the topics : 
A decade after the Global Financial Crises.

Experience of Bank Merger.

Movement to save Public Sector Banks.

Technological  changes in the banking industry as well as challenges before the Public Sector Banks along with other burning issues.


Sh Sanjay Sharma, Sh Rajiv Sirhindi, Sh Suresh wali, Sh T S Saggu, Sh Priyavrat and Sh Harvinder Singh participated in the global convention from SBI Officers Association, Chandigarh Circle.

Police File

DATED 17.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 07 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 07 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 08 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03= 1 case, PS-11 = 1 case, PS-17 = 4 case, PS-19 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Pankaj Kumar R/o # 1094, Phase-2, Ramdar, Chandigarh from slip road near BSNL Turn, Phase-2, Industrial Area, Chandigarh and recovered 2 gram Heroine from his possession on 16.03.2019. A case FIR No. 98, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Vimal Kumar R/o # 257, Village- Hallomajra, Chandigarh from slip road near Hallomajra Chowk, Chandigarh and recovered 10 gram Heroine from his possession on 16.03.2019. A case FIR No. 99, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Four arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Pardeep @ Deep R/o Village- Khokhar, Chamkaur Sahib, Punjab from near BSNL Turn, Manimajra, Chandigarh while illegally possessing 24 bottles of English wine on 16.03.2019. A case FIR No. 38, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Yoginder R/o # 1563, Mauli Jagran Complex, Chandigarh near Atta Chakki, village Mauli Jagran turn, Chandigarh while illegally possessing 196 quarters of country made liquor on activa scooter No. CH-01BD-3189 on 16.03.2019. A case FIR No. 45, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Activa scooter taken into Police possession. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Satpal R/o # 992, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh from near Govt. High School, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh while illegally possessing 15 quarters of quarters of country made liquor on 16.03.2019. A case FIR No. 96, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Ravi Kumar R/o # 10, Indra Niwas, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh from near iron bridge, Village- Faida, Chandigarh while illegally possessing 15 quarters of quarters of country made liquor on 16.03.2019. A case FIR No. 97, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Burglary

Ankush Kumar R/o # 703, Village- Hallomajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away 01 laptop and mobile phone from complainant’s residence after breaking lock in between 02.03.2019 to 16.03.2019. A case FIR No. 95, U/S 380, 457 added 411 IPC has been registered in PS-31 Chandigarh. Later one accused person namely Amit Kumar @ Bich ki Mang R/o # 485, Village- Hallomajra, Chandigarh (age-20 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 92, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Karan Sodhi R/o # 1528, Sector-11/D, Chandigarh against driver of car No. CH-01AU-5902 namely Kuldeep R/o # 56, Bhainsa Tibba, MDC, Sector-4, Distt.-Panchkula, Haryana who hit to complainant’s M/Cycle No. UK-07BJ-4830 near sector-10/16 dividing road, Chandigarh on 16.03.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Car driver arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Padamdeep Singh R/o # 3413, Sector-71, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Bullet M/Cycle No. PB-65K-4590 while parked near S.D College, Sector-32, Chandigarh on 06.03.2019. A case FIR No. 68, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of sector-35/D, Chandigarh reported that unknown person occupant of Motor Cycle snatched away complainant’s purse containing 1 mobile phone, some documents and cash Rs. 1,000/- from near # 2406, Sector-35/C on 16.03.2019. A case FIR No. 60, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Ajit Singh R/o # 1005, Sector-41/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s son Bicycle from near SCO No. 30, Sector-40, Chandigarh on 16.03.2019. A case FIR No. 69 U/s 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

Harwinder Singh R/o Village- Khijargarh, Distt.-Mohali, Punjab alleged that Pappu R/o # 1112, Ramdarbar, Chandigarh attacked on complainant with knife at market, Sector-43, Chandigarh on 16.03.2019. Complainant’s got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh for treatment. In this regard, a case FIR No. 59, U/S 323, 341 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Later accused person namely Pappu has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 50, U/S 341, 323, 506 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Rakesh Kumar R/o # 22, Khuda Jassu, Chandigarh who alleged that Vijay & 3 others beaten complainant with sticks near Verka booth, PGI Campus, Chandigarh on 16.03.2019. Complainant’s got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

17 मार्च 2019: आज आप अपने सेहत को और पुष्ट करने के लिए सजग होगे। जिससे रोजगार व व्यवसाय के क्षेत्रों में आप पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज कोई व्यक्ति अपनी अमानत को पुनः आपसे वापस लेगा। आज निजी संबंधों में साथी के असहयोग से चिंता मे होगे। जिससे आप हैरान व परेशान होगे। प्रतियोगी क्षेत्रों में सफल होगे।

Taurus

17 मार्च 2019: आज आपकी कोशिश बड़ी ही सतर्कता के साथ कामों को अंजाम देने की होगी। क्योंकि आपके सामने अपने प्रतिद्वन्दी को मात देने की चुनौती होगी। हालांकि इन प्रयासों में कुछ परेशानी के साथ धन व्यय होगा। किन्तु घबड़ाने वाली कोई बात नहीं है। निजी संबंधों में साथी के बर्ताव से आप परेशान होगे। धैर्य की जरूरत होगी।

Gemini

17 मार्च 2019: आज आपका एजेंडा कामों को और तेज करने तथा उत्पादन व निर्माण की लागत को इस शर्त के साथ कम करने की होगी। कि उसकी गुणवत्ता में कमी नहीं हो। सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा खास नहीं होगा। किन्तु निजी संबंधों में खास होगा। यदि आप पढ़ने लिखने वाले छात्र हैं। तो प्रयासों को तेज करें सफल होगे।

Cancer

17 मार्च 2019: आज अपने सेहत के प्रति जहाँ सजग होगे। वहीं हल्के व्यायाम व योगासनों को भी महत्व देने में लगे हुए होगे। जिससे शारीरिक चुस्ती व फुर्ती में इजाफा देखने को प्राप्त होगा। नौकरी पेशा के लिए आज का दिन सामान्य तौर पर लाभ देने वाला होगा। आज आपके ज्ञान विज्ञान का स्तर कुछ कमजोर होगा। 

Leo

17 मार्च 2019:  आज आपके भवन के निर्माण व उन्हें सजाने की मुहिम और जोर पकड़ सकती है। जिससे आप खुश होगे। हालांकि इस हेतु आपको अपने स्तर पर और सक्रिय होने की जरूरत होगी। परिवार के साथ मिलजुल कर आज कोई धार्मिक कार्य को सम्पन्न करने की इच्छा होगी। किन्तु सेहत के मामलों में चिंता की स्थिति होगी।

Virgo

17 मार्च 2019: आज आप कुछ नियम व शर्तो के पालन में चूक सकते हैं। जिससे आपको कार्य व व्यवसाय के क्षेत्रों में परेशान होना पड़ सकता है। धन निवेश व विदेश के कामों में आपका रूतबा कामयाब होगा। आज अपने सहयोगियों को साधने के लिए पहले से अधिक सतर्क होगे। इस माथा पच्ची से परेशान होगे। प्रेम संबन्धों में अप्रिय शब्द न कहे।

17 मार्च 2019: आज आप किसी संस्था के साथ जन कल्याण के कामों को पूरा करने में तत्पर होगे। किन्तु उन्हें अंजाम तक पहुंचाने के लिए आपको और समय देने की जरूरत होगी। राजनैतिक व सामाजिक जीवन में बढ़त हेतु आपको तकनीक उपकरणों का सहारा लेना होगा। सेहत के लिए आज का दिन ठीक होगा। किन्तु पिता से तनाव होगे।

Scorpio

17 मार्च 2019: आज आप अपने से दूर हो रहे। सहयोगियों को पुनः एकजुट करने की कवायद छेड़ सकते हैं। हालांकि उन्हें पुनः सुरक्षित लाने की बड़ी चुनौती होगी। सैन्य सुरक्षा व कानूनी मामलों में विरोधी गुपचुप तरीके से आपको हानि पहुंचा सकते हैं। सावधानी की जरूरत होगी। आज आप पे्रम संबंधों में साथी से सामान्य तौर पर खुश होगे। 

Sagittarius

17 मार्च 2019: आज आप अपने अधिकार क्षेत्रों को बढ़ाने के लिए किसी सक्षम अधिकारियों से मिल सकते हैं। जिससे आने वाले समय में आपको अच्छा लाभ होगा। सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा बेहतर नहीं होगा। जिससे आप परेशान होगे। आज का दिन आपके ज्ञान-विज्ञान को और अच्छा करने वाला होगा। निजी संबंधों में खुशहाली होगी।

Capricorn

17 मार्च 2019:  आज आप अपने उत्पादन व विक्रय लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अनुभवी कर्मियों के साथ साझा बैठक कर सकते हैं। सेहत के लिए आज का दिन अच्छा होगा। यदि आप कोई परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। तो प्रयासों को तेज करें सफल होगे। किन्तु आय को और बढ़ाने में आपको कशमकश करनी पड़ सकती है। 

Aquarius

17 मार्च 2019: आज आप पसंद के अनुसार कुछ रंग-रंगीले वस्त्रों की खरीद कर सकते हैं। आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली होगा। जिससे उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति की स्थिति होगी। आज घर-परिवार के साथ मिलकर कुछ धार्मिक व आर्थिक कामों को पूरा करने में लगे हुए होगे। जिससे आपको अच्छी बढ़त होगी।

Pisces

17 मार्च 2019: आज आप संयोग वश कहीं दूर के स्थानों में जाने के लिए तैयार होगे। किन्तु आप समय के उपयोग पर पूरा ध्यान देते हुए होगे। आज किसी समस्या को लेकर संबंधित विभाग के मुख्यालय तक आपको जाना होगा। धन निवेश व विदेश में लाभ के अवसर होगे। पत्नी व बच्चों की कुछ बातों को नहीं मानने से तनाव होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 17 मार्च 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः फाल्गुऩ, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी रात्रि 08.51 तक, 

वारः रविवार, नक्षत्रः पुष्य रात्रि 12.11 तक, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 01.04 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.33, 

सूर्यास्तः 06.26 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।