क्राइस्टचर्च के गोलीकांड में 49 लोगों के मरने की ख़बर

नई दिल्‍ली : न्‍यूजीलैंड के क्राइस्‍टचर्च शहर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. शुक्रवार को यहां के हेगली पार्क इलाके की अल नूर मस्जिद समेत दो मस्जिदोंं में हमलावर ने गोलीबारी की है. न्‍यूजीलैंड के पुलिस कमिश्‍नर माइक बुश ने इस हमले में 49 लोगों के मरने की पुष्टि की है. इससे पहले समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने इस गोलीबारी में 40 लोगों की मौत की पुष्टि की थी. इसमें करीब 48 लोग इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

प्रधानमंत्री ने इसेे देश का काला दिन बताया है. पीएम ने इसे आतंकी हमला माना है. उनके अनुसार ऐसा लगता है कि इस हमले की प्‍लानिंग पहले से की गई थी. दो वाहनों से विस्‍फोटक भी बरामद किए गए हैं, जिन्‍हें निष्क्रिय किया गया है. पुलिस कमिश्‍नर माइक बुश के अनुसार चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनमें 1 महिला और तीन पुरुष हैं. हम पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हैं. पुलिस हमलावर को पकड़ने की कोशिश कर रही है जो अब भी सक्रिय है. शहर की घेरेबंदी कर दी गई है जिसके चलते कोई भी व्यक्ति शहर के अंदर या शहर से बाहर नहीं जा सकता.

उनके अनुसार क्राइस्‍टचर्च में अभी भी खतरा टला नहीं हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक माइक बुश ने कहा है कि मस्जिद में हुई गोलीबारी के बाद पुलिस ने कई वाहनों में विस्‍फोट के लिए रखी गई आईईडी को डिफ्यूज किया है. ऐसे में इसे बड़ी आतंकी साजिश कहा जा रहा है. वहीं पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से शहर की सभी मस्जिदों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.

लोगों को घटनास्‍थल से दूर रहने को कहा गया है.
लोगों को घटनास्‍थल से दूर रहने को कहा गया है.

वहीं, गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी एक दक्षिणपंथी चरमपंथी है, जिसके पास आस्ट्रेलिया की नागरिकता है. आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने यह जानकारी दी. मॉरिसन ने कहा कि क्राइस्टचर्च में ‘‘एक चरमपंथी, दक्षिणपंथी, हिंसक आतंकवादी’’ ने गोलीबारी की. वह आस्ट्रेलिया में जन्मा नागरिक है. उन्होंने और जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि न्यूजीलैंड के प्राधिकारियों के नेतृत्व में जांच की जा रही है.

बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्‍टर ने कहा है कि क्रिकेट टीम पूरी तरह से सुरक्षित है. सभी खिलाड़ी अपने होटल में हैं. हम इन हालात पर नजर रखे हैं. हमारे सीईओ न्‍यूजीलैंड अथॉरिटी से संपर्क में हैं. बताया जा रहा है कि जिस वक्‍त मस्जिद में यह घटना हुई, उस समय बांग्‍लादेश की क्रिकेट टीम भी वहां मौजूद थी. 

घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. फोटो REUTERS

इस घटना के बाद शनिवार को बांग्‍लादेश और न्‍यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाला क्रिकेट टेस्‍ट मैच रद्द कर दिया गया है. यह टेस्‍ट मैच हेगली ओवल में खेला जाना था. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में करीब 300 लोग मौजूद थे. न्‍यूजीलैंड के पुलिस कमिश्‍नर माइक बुश के अनुसार पुलिस हमलावर पर काबू पाने के लिए पूरे प्रयास कर रही है. लेकिन हालात गंभीर हैं. 

पुलिस कमिश्‍नर के अनुसार क्राइस्‍टचर्च में एक सक्रिय शूटर के कारण हालात गंभीर हो गए हैं. पुलिस ने एहतियातन क्राइस्‍टचर्च के सभी स्‍कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया है. साथ ही स्‍थानीय लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है.

शत्रु ने टिवीटर पर भाजपा को दिया तालाक

बिहार से सांसद और अपनी बात मुखरता से रखने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी फजीहत बचाते हुए भाजपा से किनारा करने की बात काही है। उन्हे यशवंत सिन्हा जसवंत सिंह और अरूण शोरिए की भांति मोदी विरोधी बताया जाता है। यह कहा जा सकता है की अब भाजपा से भी नेता कांग्रेस या अन्य दलों की ओर जा रहे हैं परंतु नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही से शत्रु मोदी और भाजपा के साथ शत्रुवत व्यवहार करने लगे थे। पूनम सिन्हा के सपा से चुनाव लड़ने की बात पहले ही हो चुकी है, अत: भाजपा छोडने की यह घोषणा औपचारिकता मात्र है

पटनाः बिहार के पटना साहिब से सांसद और बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अब जल्द ही अपनी अलग राह चुन सकते हैं. उन्होंने अब बीजेपी छोड़ने के सीधे संकेत दे दिए हैं. हालांकि इस बात के संकेत उन्होंने कई मौकों पर दिया है. लेकिन इस बार उन्होंने खास अंदाज में सीधे-सीधे तौर पर दे दिया है कि वह बीजेपी में नहीं होंगे. 

शत्रुघ्न सिन्हा काफी समय से अपनी पार्टी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. वह लगातार पार्टी लाइन से हट कर बयान दे रहे हैं साथ ही अपनी पार्टी को लगातार निशाना बना रहे हैं. वहीं, बीजेपी पार्टी ने भी सिन्हा से मुंह मोड़ लिया है. और बीजपी नेता साफ-साफ कह रहे हैं कि उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा.

शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी छोड़ने का इशारा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने शायराने अंदाज में लिखा है. ‘मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, (शायद) तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे.’

Sir, the Nation respects you, but the only thing the leadership lacks is credibility & trust factor. “Leadership jo kar rahi hai or jo kah rahi hai, kya log uspe vishwas kar rahein hain? Shayad nahin!” Any way it all seems to be too little and too late? Promises made in the

past are still to be fulfilled. Hope, wish & pray, though I may not be with you anymore – “Mohabbat karne vaale kam na honge, (shayad) teri mehfil mein lekin hum na honge”.92410:26 AM – Mar 15, 2019Twitter Ads info and privacy365 people are talking about this

हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने कई बार इस तरह के संकेत दिए हैं. उन्होंने पहले भी कहा था कि चुनाव लड़ने का उनका स्थान वहीं होगा लेकिन ठिकाना अलग हो सकता है. उन्होंने हाल ही में लालू यादव और उनकी परिवार से भी मुलाकात की है. वहीं, मीडिया को यह भी बताय था कि वह कांग्रेस से भी बात करेंगे. और जल्द ही सारी चीजें साफ कर देंगे.

सनद रहे: राजनाथ सिंह के खिलाफ पूनम सिन्हा होंगी सपा की उम्मीदवार: सूत्र

वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘सर, राष्ट्र आपका सम्मान करता है, पर नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास की कमी है. नेतृत्व जो कर रहा है और कह रहा है, क्या लोग उसपर विश्वास कर रहे हैं? शायद नहीं. खैर, अब काफी देर हो चुकी है.’

उन्होंने कहा कि जनता से किए गए वादे अभी भी पूरे होने बाकी हैं जोकि अब पूरे हो भी नहीं पाएंगे. आशा, इच्छा और प्रार्थना, हालांकि मैं अब आपके साथ नहीं रह सकता.

P. U. Chandigarh celebrating Annual Sports Day

Chandigarh March 15, 2019

            University School of Open Learning, Panjab University, Chandigarh in celebrating Annual Sports Day as per details below:-

Venue:             Sports Ground, PU

Date:               19.3.2019

Time:               9.00 am

Invitation : Child Friendly Cities: Special Focus on Rights of Children

Chandigarh March 15, 2019

            Centre for Social Work, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Chandigarh Commission for Protection of Child Rights & Legal Services Authority, Chandigarh is organizing  a seminar on Child Friendly Cities: Special Focus on Rights of Children: Social Work Intervention as per schedule below:-

Venue:             Seminar Hall, IIIrd floor, Centre for Social Work, PU

Date:               18.3.2019

Time:               10.00 am

Workshop on Academic Integrity in Research at PU

Chandigarh March 15, 2019

            The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh organized one day workshop on “Academic Integrity in Research” for social science research scholars.

            Prof. Preeti Mahajan, Chairperson and Workshop convener, welcomed the Chief Guest and the participants. She also introduced the theme of the workshop.

            Prof. Ronki Ram, Department of Political Science in his inaugural address highlighted upon knowledge capital, Intellectual Property Rights, consequences of Plagiarism and doing responsible research. Two technical sessions on ‘Avoiding Plagiarism using Reference Management Software Mendeley’ and ‘How to Cite Sources’, were conducted by Dr. Rupak Chakravarty and Dr. Shiv Kumar, respectively. 

              The department received 60 registration forms, out of which 35 participants from university as well as outside were selected on ‘first come first served’ basis.

Entrance Test Date Rescheduled

Chandigarh March 15, 2019

            Panjab University, Chandigarh has rescheduled the date of entrance test for PU-B.A./B.Com. LL.B. (Hons.) 5 Years Integrated Course Entrance Test 2019 i.e. from 19th May 2019 to 26th May 2019 at 10:00 a.m. to 11:30 a.m.

Two days seminar on Indian Cultural Studies concludes at PU

Chandigarh March 15, 2019

            Two day National Seminar on Indian Cultural Studies organized by Department of English and Cultural Studies, Panjab University, Chandigarh concluded here today. Prof. Deepti Gupta and Prof. Pampa Mukherjee presided over the session on paper presentations by young research scholars and professors from the University and beyond. The topics under discussion included multi-cultural ethics of Tagore, Gandhi’s theory of purna swaraj, etc. Much discussion ensued on language politics between Hindi as official and national language.

            Prof. Mohd. Khalid who chaired the session, discussed the importance of remembering our national patriots. Prof. Kamlesh Mohan presented Gandhi’s views on sexuality, women and swaraj over the course of a riveting talk. She mentioned how Gandhi  overburdens mythological symbols with too much meaning and neglects to use socially relevant allegories. She also discussed how Gandhi created the desexualised woman and critiqued him for holding women up to an unjust moral standard in contrast to his views on masculine agency. She concluded with a positive assertion that as Gandhi focused on the flaws of the nationalist project, his progressive views still hold relevance and must be discussed further.

            Prof. Mohibul Haque, Aligarh Muslim University, Aligarh debated on the universalist significance of Sir Syed Ahmed Khan and his teachings. He commented on his controversial British loyalty and the manner in which his ideas prevented religious provocation at the end of the nineteenth century. He also cited Sir Syed’s views on the Indian National Congress and how the party’s pan-Indian rhetoric did not enthral many freedom fighters at the time.

            The session concluded with a robust discussion in which many audience members raised questions on the issues of triple talaq, separatism, and Gandhi’s views on homosexuality.  

Emerging Dynamics of INDO-PAK relations: a seminar

Chandigarh March 15, 2019

            Department of Defence and National Security Studies, Panjab University, Chandigarh and Gyan Setu Think tank is organizing national seminar on Emerging Dynamics of INDO-PAK relations as per schedule below:-

Venue:            Rajiv Gandhi College Bhawan

Date:               18.3.2019

Time:               11.00 am

National Seminar on Study of Sacred Spaces and Cults in Pre-Modern North West India

Chandigarh March 15, 2019

            Department of History, Panjab University, Chandigarh is organizing two days National Seminar on Study of Sacred Spaces and Cults in Pre-Modern North West India as per schedule below:-

Venue:            English Auditorium, PU

Date:               18-19, March 2019

Time:               10.30 am

चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये इंफोर्समैंट स्क्वायड विंग की स्थापना की

पंचकूला, 15 मार्च-

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बलकार सिंह ने लोकसभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिये इंफोर्समैंट स्क्वायड विंग की स्थापना की है। इस विंग नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह होंगे।

  उन्होंने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखने के लिये अलग-अलग अधिकारियों को तैनात किया गया हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम पंचकूला क्षेत्र में इस कार्य के लिये कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह को सुपरवाईजर तैनात किया गया है जबकि उनके साथ मुख्य सफाई निरीक्षक मदनलाल, कनिष्ठ अभियंता लोकेंद्र और नवदीप सदस्य के रूप में शामिल किये गये है। सुपरवाईजर और सदस्यों के साथ साथ एक एक पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे।

  इसी प्रकार नगर निगम के कालका क्षेत्र के लिये नगर निगम के मनस्ंवर को सुपरवाईजर, सहायक सफाई निरीक्षक अजय सूद, कनिष्ठ अभियंता जतिन भारद्वाज और परमजीत सैनी को सदस्यों के तौर पर शामिल किया गया है। इन सभी के साथ ही एक-एक पुलिस अधिकारी तैनात किये गये है। उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की गतिविधियों पर नजर रखने के लिये जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमनपाल को सुपरवाईजर तैनात किया गया है। उनके साथ 12 ग्राम सचिवों और 13 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सुपरवाईजर प्रतिदिन अपने क्षेत्र की रिपोर्ट नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा आम नागरिकों को भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नजर रखने तथा सी-विजल एप के माध्यम से इसकी शिकायत करने की सुविधा दी है।

उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च को लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और कोई भी राजनैतिक दल ऐसा कार्य न करें जो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के विरूद्ध हो।