प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ बताने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की नाम लिए बगैर निंदा की. पीएम मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के धार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस पार्टी ने दशकों तक इस देश में सत्ता संभाली, अब वही लोग सेना की बहादुरी पर सवाल उठा रहे हैं. सेना की क्षमता पर सवाल उठाने वाले नेता मध्य प्रदेश के ही हैं. उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताना उनकी मानसिकता है. यह वही नेता हैं, जिन्होंने ने पहले भी 26/11 हमले के दौरान पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत ने अब आतंकियों और आतंक के सरपरस्तों को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई चारा नहीं है. अगर वो फिर भी नहीं सुधरेंगे, तो फिर क्या किया जाएगा, ये भी उन्हें बता दिया गया है.’ पीएम ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एयर स्ट्राइक पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर हुई लेकिन सदमा भारत में कुछ लोगों को लगा है.
पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि कोई सबूत मांगने लगा, तो कोई आतंकियों की लाशों की संख्या पूछने लगा और तो और ये लोग पाकिस्तान को ही शांति का दूत बताने लगे. आपने देखा होगा कि यह अंतरराष्ट्रीय महा-मिलावट एक सुर में राग अलाप रही है. उन्होंने कहा कि यहां ये लोग सवाल उठाते हैं और वहां पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं. पाकिस्तान के अखबारों की हेडलाइंस इनके बयानों से भरी पड़ी हैं, वहां के टीवी चैनलों पर इनके ही चेहरे दिखाई पड़ते हैं.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/11/narendra-modi-2-1.jpg498885Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-05 13:19:112019-03-05 13:19:13यह वही नेता हैं, जिन्होंने ने पहले भी 26/11 हमले के दौरान पाकिस्तान को क्लीन चिट दी थी: नरेंद्र मोदी
Lok Sabha Election 2019: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गठबंधन से इनकार करने को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि ऐसे वक्त में, जब सारा मुल्क मोदी-शाह की जोड़ी को हराना चाहता है, कांग्रेस BJP-विरोधी वोटों को बांटकर BJP की मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि अफवाह है कि कांग्रेस का BJP से कोई समझौता है, जनता इस अपवित्र गठबंधन को हराएगी. उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गोपाल राय ने कहा, ‘इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस BJP की मदद करने के लिए कटिबद्ध दिख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में नहीं, पूरे देश में BJP को जिताने के लिए कटिबद्ध दिख रही है. केजरीवाल के ट्वीट के बाद लोगों ने उनका जमकर मजाक बनाया.
At a time when the whole country wants to defeat Modi- Shah duo, Cong is helping BJP by splitting anti-BJP vote. Rumours r that Cong has some secret understanding wid BJP. Delhi is ready to fight against Cong-BJP alliance. People will defeat this unholy alliance.
At a time when the whole country wants to defeat Modi- Shah duo, Cong is helping BJP by splitting anti-BJP vote. Rumours r that Cong has some secret understanding wid BJP. Delhi is ready to fight against Cong-BJP alliance. People will defeat this unholy alliance.
At a time when the whole country wants to defeat Modi- Shah duo, Cong is helping BJP by splitting anti-BJP vote. Rumours r that Cong has some secret understanding wid BJP. Delhi is ready to fight against Cong-BJP alliance. People will defeat this unholy alliance.
हम इसे दुनिया का सबसे घटिया आदमी ऐसे ही नहीं कहते।
इतना बड़ा यु-टर्न?
पहले कहा हम किसी से गठबंधन नही करेंगे, बाद में गठबंधन के लिए गिड़गिड़ाने लगे, ओर जब गठबंधन की बात न बनी तो U-Turn मारने लगें
बता दें कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद कही है. बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन हो गया है. सूत्रों का कहना था कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों में से तीन-तीन पर दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारेंगी. वहीं एक सीट शत्रुघ्न सिन्हा या यशवंत सिन्हा को दी जाएगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/06/arvind-kejriwal.png482652Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-05 12:18:352019-03-05 12:18:38कांग्रेस के मना करने पर ट्विट्टर पर केजरीवाल हुए ट्रोल
Chandigarh March 5, 2019 Prof. Sudhir Kumar, Department of Evening Studies – Multi Disciplinary Research Centre, Panjab University, Chandigarh in recognition of his scholarship in the field of Comparative Literature, Indian Literary Theories and Indian Cultural Studies, has been nominated as a “Visiting Fellow” at the prestigious ” UGC Centre For Australian and New Zealand Studies” at Himachal Pradesh University Shimla (NAAC Accredited “A” Grade University). During his tenure, Professor Sudhir Kumar will deliver a series of lectures on Comparative Literature (India, Australia and New Zealand ) , Indian Cultural Studies, and Comparative Literary Theories: India and West” and interact with the faculty and students of H.P.University Shimla and its affiliated colleges.
Earlier also, Professor Sudhir Kumar was awarded the K.K.Birla Foundation Fellowship in the field of Comparative Literature. He is also the Member of Academic Committee, Indian Institute of Advanced Study, Rashtrapati Niwas , Shimla .
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Press-note-6-photo.jpg531414Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-05 11:55:132019-03-05 11:55:15Prof. Sudhir Kumar has been nominated as a “Visiting Fellow”
एजेएल प्लाट आवंटन मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में आज की सुनवाई हुई पूरी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हुए पेश। मामले में आज की सुनवाई के दौरान भी सीबीआई द्वारा बचाव पक्ष को नहीं सौंपे गए मांगे गए दस्तावेज। मामले की अगली सुनवाई 3 अप्रैल की होगी। विशेष सीबीआई कोर्ट ने 3 अप्रैल तक बचाव पक्ष को सभी मांगे गए दस्तावेज देने के दिये निर्देश। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तत्कालीन समय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन थे। वहीं आरोपी मोती लाल वोहरा एजेएल हाउस के चेयरमैन थे। प्लॉट आवंटन मामले में पंचकूला विशेष सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट की स्क्रूटनी हो चुकी है पूरी। पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा और मोती लाल वोरा के खिलाफ की गई थी 1 दिसंबर को चार्जशीट दाखिल। बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप है कि उन्होंने सीएम रहते हुए नेशनल हेराल्ड की सब्सिडी एसोसिएट्स जनरल लिमिटेड (एजेएल) कंपनी को 2005 में 1982 की दरों पर प्लॉट अलॉट करवाया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/a1e4d1f7-ec77-41a4-8026-e6c30e342349.jpg7801040Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-05 11:52:292019-03-05 12:34:40एजेएल केस में अगली सुनवाई 3 ऐप्रल को
Indus Towers, in association with the Haryana Police organized a traffic and road safety awareness campaign at the Sector 20, Light Point here today.
Stickers with road safety messages and leaflets explaining various rules were distributed to the motorists. Reflective jackets were given to cyclists and road safety banners were displayed to make people aware.
The campaign focused on the issues like wearing seat belts or helmets, driving speed, cycle track rules, parking habits, drink and drive, and talking on the mobile phone while driving, etc.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/WhatsApp-Image-2019-03-05-at-3.49.11-PM-1.jpeg1152864Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-05 11:43:512019-03-05 11:43:53Road Safety Awareness Campaign held
Three arrested for consuming liquor at public place
Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-11, PS-MJ & PS-IT Park, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place on 04.03.2019. This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.
Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh
A case FIR No. 75, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Gurwinder Singh Shergill R/o Village-Khanna Khurd, Tehsil-Khanna, Distt.-Ludhiana, (PB) who was running Global Visa Helpline India Pvt. Ltd. at SCO-174-175, 2nd Floor, Sector-9/C, Chandigarh without intimation to local police. Accused arrested and later bailed out.
MV Theft
Ankit Kumar R/o # 592, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-01BC-1941 from parking of Leisure Valley, Sector-10, Chandigarh on 26.02.2019. A case FIR No. 74, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Shiv Kumar Sharma R/o # 322, Sector 20A, Chandigarh reported that unknown person stolen away three pair gold tops, one pair silver anklet, silver bangles, one gold chain and cash Rs. 12,000/- from his house on 28.02.2019. A case FIR No. 29, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-05 11:32:032019-03-05 11:32:06Police Files
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार कर दिया है. उन्होंने यह बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने के बाद कही है. गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है. सूत्रों का कहना था कि दिल्ली में लोकसभा की सात सीटों में से तीन-तीन पर दोनों पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारेंगी. वहीं एक सीट शत्रुघ्न सिन्हा या यशवंत सिन्हा को दी जाएगी. यानी दिल्ली में न कांग्रेस बड़ी न आम आदमी पार्टी. दोनों पार्टियां बराबर-बराबर सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. माना जा रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा या यशवंत सिन्हा में से कोई एक दोनों पार्टियों की ओर से साझा उम्मीदवार होंगे. दरअसल, इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस की दिल्ली यूनिट के नेताओं के साथ गठबंधन पर चर्चा के लिए बैठक की बुलाई थी. दोपहर 12 बजे से इनके घर एक बैठक होनी थी. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही गठबंधन पर आधिकारिक घोषणा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व गठबंधन के लिए तैयार था, लेकिन पार्टी की दिल्ली यूनिट इसके पक्ष में नहीं थी. यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बीच में आना पड़ा.
हालांकि कांग्रेस के दिल्ली यूनिट के नेता पहले से ही आम आदमी पार्टी के पक्ष में नहीं थे. इससे पहले खबर थी कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को गठबंधन के लिए दो फॉर्मूला सुझाया है. पहले फॉर्मूला के तहत AAP चाहती है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर लड़े और कांग्रेस महज एक पर. इस सूरत में आम आदमी पार्टी फिर कहीं चुनाव नहीं लड़ेगी, जहां कांग्रेस होगी. वहीं दूसरे फॉर्मूला के तहत आम आदमी पार्टी का कहना है कि अगर दिल्ली में कांग्रेस को ज्यादा सीटें चाहिए तो उसे पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में सीट देकर इसकी भरपाई करनी होगी.
सूत्रों के इस दावे की पुष्टि इस बात से भी होती दिखी क्योंकि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों में से अब तक 6 पर ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. लेकिन उसकी रणनीति अब धरी की धरी रह गई है. ऐसा लग रहा है कि शीला दीक्षित ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जोर का झटका दे दिया है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Arvind-Kejriwal-Sheila-Dikshit.jpg479800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-05 11:15:532019-03-05 11:16:53राहुल से मिलने के बाद शीला ने अरविंद के साथ किसी किस्म के गठबंधन को कही ना
उत्तर प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस अब जमीनी हकीकत से रु – ब -रु हो चुकी है। कांग्रेस अब माया अखिलेश गठबंधन में शामिल होगी और अखिलेश माया ने बड़ा दिल दिखाते हुए कांग्रेस को 9 सीटों की पेशकश की है।
कांग्रेस और एसपी-बीएसपी गठबंधन के बीच यूपी में बैक चैनल बात हुई है. कांग्रेस को गठबंधन ने 9 सीटें ऑफर की हैं. इनमें से 2 सीटें अमेठी और रायबरेली हैं. यूपी में कांग्रेस के धीमे हुए प्रचार अभियान के पीछे एक वजह यह भी है.
प्रियंका गांधी 20 दिनों पहले लखनऊ गई थीं उसके बाद चुनाव प्रचार नहीं किया बस शहीद के परिवार से मिलने पश्चिमी उत्तर प्रदेश गई थीं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी फिलहाल यूपी से दूर हैं.
एयर स्ट्राइक के बाद बदली परिस्थितियों में विपक्ष को एकजुट रखने की कोशिश के तहत नई प्रक्रिया शुरू की गई है. राष्ट्रीय स्तर के 2 बड़े नेताओं ने यूपी में विपक्ष को एकजुट रखने के लिए कांग्रेस और सपा-बसपा से बात की.
प्रियंका गांधी 8 मार्च के आसपास से यूपी दौरे का दूसरा चरण शुरू कर सकती हैं. अंतिम फैसला कुछ दिनों में किए जाने की संभावना है. प्रियंका की वजह से ही 2017 में विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के ज़रिए यूपी में सपा से गठबंधन किया गया था. अन्य राज्यों में भी कांग्रेस नए सिरे से गठबंधन की कोशिश करेगी.
राहुल गांधी द्वारा गठबंधन मामलों के लिए बनाई एके एंटोनी कमेटी सभी राज्यों में गठबंधन की संभावना को नए सिरे से देख रही है. दिल्ली में इसी क्रम में आप से भी गठबंधन के विकल्प पर चर्चा हो रही है. झारखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार में गठबंधन पर बातचीत अंतिम चरण में है. अगले दो हफ्ते में कांग्रेस सभी राज्यों में तस्वीर साफ कर देगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/1545224414-akhilesh_mayawati_rahul.jpg450600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-05 01:43:262019-03-05 01:43:28बुआ – बबुआ देंगे कॉंग्रेस को नव जीवन
हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर की मौत हो चुकी है. हालांकि पाकिस्तान के संस्कृति मंत्री फयाज-उल-हसन ने दावा किया है कि आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर जिंदा है. फयाज-उल-हसन ने कहा है कि वो जिंदा है और उसकी मौत की कोई खबर नहीं है.
वहीं पाकिस्तानी मीडिया का भी कहना है कि भारत का सबसे वांछित आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर जिंदा है. पाकिस्तानी मीडिया की एक खबर में अजहर के परिवार के करीबी सूत्रों के हवाले से यह बात कही गई. जियो उर्दू न्यूज ने बताया कि जिन मीडिया रिपोर्टों में जैश-ए-मोहम्मद के नेता के मारे जाने का दावा किया गया है, वे झूठे हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर चल रही उन अटकलों के बीच आई है कि इस आतंकी संगठन के संस्थापक की मौत हो गई.
हालांकि, अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. मसूद अजहर के परिवार के करीबी अज्ञात सूत्रों का हवाला देते हुए चैनल ने कहा कि अजहर जिंदा है. उसकी सेहत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. अजहर के बारे में पाकिस्तानी सरकार ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/11/nephew-of-jem-chief-masood-azhar-killed-in-ihk-operation31389_L.jpg320645Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-05 01:29:512019-03-05 01:29:53ज़िंदा है मसूद: फयाज-उल-हसन
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अहमदाबाद में आतंकवाद पर बोलते हुए कहा कि हम आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे. अगर आतंकी पाताल में छिपे होंगे तो उन्हें खोजकर मारेंगे. पीएम ने कहा, हम किसी का इंतजार नहीं कर सकते, समय रहते सभी का जवाब देने की फितरत है. हमारा सिद्धांत है कि जो नुकसान पहुंचाएगा उसे घर में घुसकर मारेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आज अहमदाबाद की धरती पर आया हूं, सिविल हॉस्पिटल में आया हूं. पीएम मोदी ने कहा, 2008 के बम ब्लास्ट की तस्वीर भूल नहीं सकता हूं.
मैं आपको कहना चाहूंगा कि, अगर आतंकी पाताल में भी होंगे तो उनको मैं छोडूंगा नहीं. पीएम ने कहा, कि भारत के नेता बयानबाजी करते हैं. वे ऐसा बयान देते हैं कि पाकिस्तानी अखबार हेडलाइन बनाता है. उनके बयान पर पाकिस्तान की संसद में ताली बजाई जाती है. पीएम मोदी ने एअर स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा कि, देश की सेना ने हिम्म्त दिखाई और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा, मैं इंतजार नहीं कर सकता हूं. चुन-चुन के हिसाब लेने की मेरी फितरत है.
इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर भी जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने कहा कि, एयर स्ट्राइक के बाद विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है.पीएम मोदी ने कहा, हमें सत्ता की चाहत नहीं है, हमें तो सिफर् देश की चिंता है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय वायुसेना का बालाकोट मिशन फेल हो जाता, तो कौन जिम्मेदार होता? किसका इस्तीफा मांगा जाता. पीएम का कहना था कि, आतंकवाद चाहे सात पाताल में क्यों न हो, हम वहां घुसकर मारेंगे.
PM मोदी ने जनता से कहा- चिंता मत कीजिए मैं 2019 में वापसी कर रहा हूं उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां भरोसा जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2019 लोकसभा चुनाव में सत्ता में फिर से आएगी. उन्होंने यहां से पास में स्थित जसपुर में पाटीदार समुदाय की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “चिंता मत कीजिए..मैं 2019 में वापसी कर रहा हूं, इसलिए अगर आपको केंद्र सरकार से कुछ चाहिए तो आप मुझे बोल सकते हैं. “
प्रधानमंत्री अहमदाबाद के बाहरी इलाके में समुदाय के 1000 करोड़ रुपये के उमिया माता मंदिर परिसर की आधारशिला रखने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे.उमिया माता फाउंडेशन के न्यासियों को उनकी परियोजना के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा, “अगर आपको इसके लिए कुछ चाहिए, नई दिल्ली में मेरा घर आपका है, और चिंता मत कीजिए मैं 2019 चुनाव के बाद भी रहूंगा.”
मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्धाघटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो ट्रेन सेवा के पहले चरण का उद्घाटन किया. मोदी ने उद्धाटन के बाद मेट्रो से यात्रा भी की. वस्त्राल को अपैरल पार्क को जोड़ने वाले इस खंड की लंबाई 6.5 किलोमीटर है. प्रधानमंत्री मोदी ने वस्त्राल गांव मेट्रो स्टेशन पहुंचकर मेट्रो सेवा के पहले चरण का उद्धाघटन किया.
उन्होंने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया और उसमें कुछ दूर तक सवारी भी की. अहमदाबाद मेट्रो का पहला चरण 40 किमी लंबा होगा. जिसमें 6.5 किमी का रास्ता भूमिगत है जबकि बाकी एलिवेटेड (खंभों पर) होगा है. इसमें दो रास्ते होंगे. पहला वस्त्राल गांव से थलतेज गांव तक और दूसरा ग्यासपुर डिपो को मोटेरा स्टेडियम से जोड़ेगा.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फरवरी में अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को भी मंजूरी दे दी है. दूसरा चरण 28 किलोमीटर से ज्यादा लंबा होगा. यह चरण मोटेरा स्टेडियम से लेकर गांधीनगर में महात्मा मंदिर को जोडे़गा. गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बयान में कहा , ” इन मेट्रो परियोजनाओं से न सिर्फ सम्पर्क सुविधा बढ़ेगी बल्कि यात्रा समय भी कम होगा. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सफर करने में काफी आसानी भी होगी. ” मेट्रो सेवा यात्रियों, खासकर अहमदाबाद और गांधीनगर क्षेत्र के लोगों को आरामदायक और विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन सुविधा देगी.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/metro-759.jpg422759Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-03-05 01:20:362019-03-05 01:20:38फिक्र न करें मैं 2019 में वापिस आ रहा हूँ: मोदी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.