घोटाले निमार्ण में ही नहीं नगर निगम के हर काम में घोटाला है – बजरंग गर्ग

कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करना व्यापार मंडल व पंचकूला की जनता की जीत है – बजरंग गर्ग
नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों कि ढ़ोल की पोल खोलने के लिए व्यापार मंडल 21 फरवरी को पंचकुला में भव्य कार रैली निकालेगा – बजरंग गर्ग

पंचकूला –

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में शहर के प्रतिनिधि धरना स्थल सैक्टर 7 में इकट्ठे हुए। नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा विकास के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने पर भारी नाराजगी जताई। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करना हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल व पंचकूला की जनता की जीत है।

श्री गर्ग ने कहा कि सरकार ने कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करके यह सिद्ध हो गया कि चोको के निर्माण में भारी भरकम घोटाला हुआ है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार जो नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है इनके अलावा इस घोटाले में और कौन-कौन प्रभावशाली लोग शामिल है उन सब के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए और निर्माण के नाम पर घोटाला करने वाले सभी का नाम सरकार को उजागर करने चाहिए।

चौकों के निर्माण में जो भी घोटाला हुआ है उसके रूपये की तुरंत रिकवरी की जाए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि चोको के निर्माण में लगभग 1 करोड़ 38 लाख रूपये का घोटाला तो एक ट्रेलर है। जबकि नगर निगम में एक साल में जो लगभग 300 करोड रुपए निर्माण के नाम पर लगाएं हैं। उसमें भी करोड़ों रुपए का भारी भरकम घोटाला है। जिस एक साल के कायों कि उच्चस्तरीय जांच करवा कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। जब तक सभी भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती व नगर निगम में घोटाले के रूपये की रिकवरी नहीं होती हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आज भी सभी साथियों के कहने पर धरना स्थगित किया जाता है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि नगर निगम भ्रष्ट अधिकारियों की ढोल की पोल खोलने के लिए व्यापार मंडल द्वारा कार रैली 21 फरवरी को निकाली जाएगी। ताकि नगर निगम के भ्रष्टाचार की जानकारी आम जनता को पता लग सके। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन में पंचकूला के शहर वासियों व पत्रकार साथियों ने जो पूरा सहयोग मिला उसके लिए व्यापार मंडल सभी का आभार प्रकट करता है। अंजनी डीके बंसल ने कहा कि चौक घोटाला बहुत बड़ा घोटाला है। इस घोटाले के विरोध मैं और मेरे साथी हम सब व्यापार मंडल के साथ है। 21 तारीख को कार रैली में भी हम सब बढ़चढ़ कर भाग लेंगे।

व्यापार मंडल जिला युवा प्रधान बॉबी सिंह ने पंचकुला के वासियों का सहयोग करने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव अंजनी डीेके बंसल, जिला युवा प्रधान बॉबी सिंह, श्रीमती कमेशल गर्ग, एडवोकेट सवीता सिसोदिया, समनाम सिंह चट्ठा, राकेश अग्रवाल, सतनारायण गुप्ता, नरेन्द्र सिंह, कृष्ण गोयल, अंकूर गुलाठी, अमन शर्मा, पूजा बंसल, दर्शन बंसल, ललीत अग्रवाल, हरीओम बंसल, प्रमोद डाबला, अनिल चौहान, रामचरण सिंगला, विजय पेपका, वैभव जैन, दीपकृष्ण चौहान, उदीत मेहन्द्रीरता, रन्दीप राणा, संदीप कपूर, कृष्ण गुप्ता, हरीश गर्ग, अनिल गोयल, विकास बिसवाल, प्रिस गोयल, अजय गौतम, सुखा, पंकज बजाज, राजेन्द्र बंसल, रोहित शर्मा, अशोक बाली, पुषपा सिंगला, विवेक सिंगला, बीडी गर्ग, कृष्ण अग्रवाल, राजेश गुप्ता आदि भारी संख्या में मौजूद थे।

जम्मू काश्मीर में हुए फिदायीन हमले में 30 जवान शहीद

नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर में 2019 का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है. जम्‍मू से श्रीनगर जा रहे सीआरपीएफ के काफ‍िले पर ये हमला गुरुवार दोपहर को क‍िया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस हमले में सीआरपीएफ के 30 जवानों शहीद होने की खबर है. आतंकियों ने इलाके में जवानों पर पहले गोलीबारी की और फिर उन पर कार के जरिये आईईडी ब्‍लास्‍ट किया. ये हमला उरी से भी बड़ा आतंकी हमला बताया जा रहा है. यह आतंकी हमला पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में हुआ
सुरक्षा अधिकारी के मुताबि‍क जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बना कर किये गये आईईडी विस्फोट की जैश-ए-मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली है. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि ये एक आत्‍मघाती हमला है. इस आत्‍मघाती हमले को जैश के आतंकी आद‍िल अहमद डार ने अंजाम दिया. हमले में 45 से ज्‍यादा जवान घायल हुए हैं.

हमला तब हुआ जब सीआरपीएफ का काफ‍िला जम्‍मू से कश्‍मीर जा रहा था. काफ‍िले में 70 वाहन थे. इसमें से एक बस को सबसे ज्‍यादा नुकसान उठाना पड़ा है. सेना से जुड़े अध‍िकार‍ियों का कहना है कि 2001-02 में आतंकियों ने इसी तरह के फ‍िदायीन हमले को अंजाम दिया है. सेना का कहना है कि सेना ने ज‍िस तरह से आतंक‍ियों के ख्‍ािलाफ ऑपरेशन चलाया है, उसमें उनकी बौखलाहट बढ़ गई है. इसी कारण उन्‍होंने आईएसआईएस की तर्ज पर ये हमला किया है.
पुलिस के अनुसार, पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग सीआरपीएफ के काफ‍िले में 2500 जवान शामिल थे. इसमें एक बस में 20 से ज्‍यादा जवान मौजूद थे. आतंक‍ियों ने काफ‍िले पर आईईडी विस्फोट करते हुए  सीआरपीएफ के वाहन पर गोलियां बरसाईं. सुरक्षाबलों का यह काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से होकर जा रहा था. यह एक मात्र हाइवे है, जो कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. भारी बर्फबारी के कारण 7 दिनों के बाद 13 फरवरी को इस राजमार्ग पर यातायात फिर से शुरू किया गया था.
पुलिस के अनुसार, पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग सीआरपीएफ के काफ‍िले में 2500 जवान शामिल थे. इसमें एक बस में 20 से ज्‍यादा जवान मौजूद थे. आतंक‍ियों ने काफ‍िले पर आईईडी विस्फोट करते हुए  सीआरपीएफ के वाहन पर गोलियां बरसाईं. सुरक्षाबलों का यह काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से होकर जा रहा था. यह एक मात्र हाइवे है, जो कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है. भारी बर्फबारी के कारण 7 दिनों के बाद 13 फरवरी को इस राजमार्ग पर यातायात फिर से शुरू किया गया था.
धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के अवंतिपुरा इलाके में श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर यह आईईडी विस्फोट हुआ.  पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.

सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि सड़क पर एक चार पहिया वाहन में IED लगाया गया था. कार हाईवे पर खड़ी थी. जैसे ही सुरक्षाबलों का काफिला कार के पास से गुजरा, उसमें ब्लास्ट हो गया. इस दौरान काफिले पर फायरिंग की भी खबर है. इस हमले में 30 सीआरपीएफ जवानों की मौत गई, जबकि 18 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सबसे अधिक संभावना है कि यह एक रिमोट कंट्रोल्ड व्हीकल आईईडी था.

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने आईईडी में विस्फोट करने के बाद सीआरपीएफ बस पर स्वचलित हथियारों से गोलियां भी बरसाईं. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने 10 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की पुष्टि की और कहा कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है. खुद को जेईएम का प्रवक्ता बताने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय समाचार एजेंसी जीएनएस को दिए एक बयान में कहा कि यह संगठन द्वारा किया गया एक फिदायीन हमला था.

फिदायीन हमले में 25 सीआरपीएफ़ जवान शहीद

इस आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. गौर करने वाली बात ये है कि इस आत्‍मघाती हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी पाकिस्‍तान से नहीं है. वह घाटी का ही रहने वाला है.

नई दिल्‍ली/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने आत्‍मघाती हमले को अंजाम देते हुए विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. इस हमले में 18 जवान शहीद हो गए. इस आत्‍मघाती हमले की जिम्‍मेदारी जैश-ए-मोहम्‍मद ने ली है. गौर करने वाली बात ये है कि इस सीआरपीएफ के काफ‍िले पर आत्‍मघाती हमले को अंजाम देने वाला आतंकवादी पाकिस्‍तान से नहीं है. वह घाटी का ही रहने वाला है.

इस आतंकी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि आदि‍ल अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. वह तभी से घाटी में बड़े आतंकी हमले की फिराक में था. सुरक्षाबलों का कहना है कि आदिल को कुछ दिनों पहले एक ऑपरेशन के दौरान घेर भी लिया गया था. लेकिन वह किसी तरह बच निकला था.

डार ने इस वीडियो में ऐलान करते हुए सरकार के प्रति अपनी नफरत को दिखाया है. इसमें उसने बाबरी मस्‍ज‍िद के मुद्दे को भी उठाया है. इस वीडियो से साफ है कि इस हमले से पहले उसका ब्रेनवॉश किस हद तक किया गया था.

इस हमले के बाद जैश ए मोहम्‍मद ने आदिल डार का एक वीडियो जारी किया. कहा जा रहा है कि इस वीडियो को इस आत्‍मघाती हमले के पहले ही शूट किया गया. इस वीडियो में आदिल के पीछे जैश ए मोहम्‍मद का बैनर दिख रहा है. इसमें हव खुद तमाम हथियारों से लैस है. इस हमले के बाद जैश के प्रवक्‍ता मोहम्‍मद हसन ने दावा किया है कि इस हमले में सेना के कई वाहन नष्‍ट कर दिए गए हैं.

इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को आतंकियों द्वारा किए गए एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 18 जवान शहीद हो गए और 45 अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने कहा कि आतंकियों ने यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर लेथपोरा इलाके में अपरान्ह करीब सवा तीन बजे सीआरपीएफ बस को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया.

धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास बिखरे क्षत-विक्षत शवों को देखा जा सकता है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की घटना श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर अवंतिपुरा इलाके में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने आईईडी में विस्फोट करने के बाद सीआरपीएफ बस पर स्वचलित हथियारों से गोलियां भी बरसाईं. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस प्रमुख दिलबाग सिंह ने 25 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की पुष्टि की और कहा कि यह एक आत्मघाती हमला हो सकता है. खुद को जेईएम का प्रवक्ता बताने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय समाचार एजेंसी जीएनएस को दिए एक बयान में कहा कि यह संगठन द्वारा किया गया एक फिदायीन हमला था.

रविवार 17 फरवरी को प्रातः 6.30 से 8.30 बजे तक सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के साथ की सड़क पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

पंचकूला, 14 फरवरी-

रविवार 17 फरवरी को प्रातः 6.30 से 8.30 बजे तक सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क के साथ की सड़क पर राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।  इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम पंचकूला श्री पंकज सेतिया ने बताया कि पहले की तरह इस राहगिरी कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदान प्रस्तुतिया दी जायेगी। इसके साथ साथ अन्य विभिन्न प्रकार की गतिविधियां इस कार्यक्रम में संचालित की जायेंगी। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे 17 फरवरी को आयोजित होने वाले इस राहगिरी कार्यक्रम में बढचढकर भाग लें ताकि तनावपूर्ण जिंदगी में राहत मिल सके। 

Police File

DATED 14.02.2019 :

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Subhash Chand R/o # 9, Village-Hallomajra, Chandigarh from near Samadhi Mandir, village-Hallo Majra, Chandigarh while illegally possessing 16 quarters of country made liquor on 13.02.2019. A case FIR No. 59, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested 1.) Shamim R/o # 1647, near Kila, Manimajra, Chandigarh 2.) Sharafat Ali R/o # 912, near Mata Rajkaur Gurudwara, Manimajra, Chandigarh 3.) Salim R/o # 1253, Dariyan Wala Mohalla, Manimajra, Chandigarh while they were gambling near Gate No.3, MHC, Manimajra, Chandigarh on 13.02.2019. Total cash Rs. 3,500/- was recovered from them. In this regard, a case FIR No. 19, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Abducted/missing

A person resident of Ramdarbar, Chandigarh reported that complainant’s daughter aged about 17 years has been missing from Govt. Senior Secondary School, Sector-47, Chandigarh since 13.02.2019. A case FIR No. 58, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Yograj Kaushal R/o # 1632, Saini Vihar, Phase-3, Baltana, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. PB-65AE-9130 while parked near Manchanda Book Center, Sector-19, Chandigarh on 10.02.2019. A case FIR No. 202, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa scooter No. CH-49(T)-0390 while parked near her resident on night intervening dated 12/13.02.2019. A case FIR No. 14, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Satinder Singh Walia R/o # 115, Sector-40/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City car No. CH-01BN-4027 while parked near his residence on 12.02.2019. A case FIR No. 30, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 48, U/S 188 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against Rinku R/o # 2830, Sector-38 (W), Chandigarh (care taker) who rented out room at H.No. 542, Sector-10, Chandigarh without providing tenant information to local Police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out.

A case FIR No. 33, U/S 188 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Mohan Singh R/o # 1505/1, Sector-29/B, Chandigarh who rented out his residence without providing tenant information to local Police andviolated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out.

Theft

Raghubir Singh R/o Flat No.2337/D, Block-32, Sector-63, Chandigarh reported that unknown person stolen away 03 wheels (02 left side, 01 stepni) of complainant’s Car No. CH-01AY-5255 while parked near his resident on night intervening dated 12/13.02.2019. A case FIR No. 15, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Angad Kumar R/o # 289, Village-Hallo Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away two mobile phones from his residence on night intervening dated 11/12.02.2019. A case FIR No. 57, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A lady resident of Village-Dhanas, Chandigarh alleged that Ramesh Kumar R/o # 690, Milk Colony, Village-Dhanas, Chandigarh cheated complainant in matter of sale/purchase of House No.144 situated at Village-Dhanas, Chandigarh. Alleged person taken huge amount from complainant and promised to give authority of house. But he neither given authority of said house nor returned her money. A case FIR No. 22, U/S 420, 406 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

60 new civil judges appointed in Punjab.

Chandigarh, February 14, 2019: 60 new civil judges appointed in Punjab.

The list is as under 

आज का राशिफल

14 फरवरी 2019: आज आप धन व समय दोनो के ही सद्पयोग में ध्यान देगे। जिसका फायदा आपको तत्कालिक न होकर दीर्घकालिक होगा। आज आप कई मामलों में भाग्यशाली होगे। जिससे आपको आजीविका का लाभ होगा। सगे भाई के साथ समांजस्य होगा। निजी रिश्तों में कड़वाहट की स्थिति उभर सकती है।

Taurus

14 फरवरी 2019:  आज का दिन यद्यपि पहले आपको कुछ कठिन प्रतीत होगा। किन्तु प्रयासों के बाद आपके कई काम तय समय में होगे। हालांकि धन का व्यय अधिक मात्रा मे होगा। जिससे आप कुछ परेशान होगे। निजी रिश्तों में अनुकूलता हेतु और समय देना होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन मध्मय होगा। 

Gemini

14 फरवरी 2019:  आज आप अपने दैनिक जीवन के कामों में तेजी देने के अवसरों से युक्त होगे। हालांकि आप आज कुछ नया जोड़ने की उत्सुकता को निकट लोगों से बताना चाहेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। निजी रिश्तों में मधुरता की स्थिति प्राप्त करने के लिए और समय देना होगा।

Cancer

14 फरवरी 2019:  आज आप अपने पूंजी को किसी लाभप्रद स्थान में लगाने के लिए सोचेंगे। आप देखेंगे कि आपके यह प्रयास सफलता की ओर चल पड़े है। किन्तु किसी अंतिम निर्णय से पहले सावधानी अपेक्षित होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। किसी उपचारक से सलाह लेनी होगी। 

Leo

14 फरवरी 2019:  आज आप एक लंबे अंतराल के बाद अपने लोगों से मिलने के अवसर को प्राप्त कर लेगे। आज का दिन आपके सेहत के लिहाज से बढ़िया होगा। किन्तु आज अर्थ लाभ की स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी। निजी रिश्तों में आप कुछ उपहारों को साथी को देने के लिए उत्सुक होगे। यात्रा व ऋणों के मामलों में चिंता होगी।

Virgo

14 फरवरी 2019: आज आजीविका में बढ़त बनाने के उपायों पर अमल होगा। जिससे आप तय समय से अपने कई कामों को पूरा करने में व्यस्त होगे। आज आपका स्वास्थ्य सुखद व सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। किन्तु पढ़ने-लिखने के काम कुछ पीछे होगे।

14 फरवरी 2019: आज आपका ध्यान घर परिवार की सुख-सुविधाओं को विस्तारित करने में होगा। हालांकि आज आप किसी धर्म कार्य को करने में भी लगे होगे। यदि आप नौकरी करते है। तो कोई खास प्रगति इस दौरान नहीं होगी। बल्कि कामों के संचालन में अधिक चिंता होगी आय को लेकर भी आप कुछ सोच मे होगे।

Scorpio

14 फरवरी 2019:  आज आप निश्चित लाभ की दिशा में कामों को बढ़ाने में तत्पर होगे। आज ऐसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की स्थिति होगी। जिससे व्यवसाय विस्तार की स्थिति मजबूत हो। हालांकि आपको भौतिक सुख के साधनों की कमी होगी। धन अधिक व्यय होगा। निजी रिश्तों में विवाद होगे। सेहत की दृष्टि से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Sagittarius

14 फरवरी 2019: आज का दिन कई मायनों में शुभ व सकारात्मक होगा। जिससे आप आज एक के बाद एक कामों को तेजी देने में व्यस्त होगे। हालांकि इस व्यस्त समय में आप अपने परिवार को कुछ समय देने के लिए सोचेंगे। आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से उत्तम होगा। किन्तु किसी कीमती वस्तु को लेकर चिंता होगी।

Capricorn

14 फरवरी 2019:  आज आप अपने व्यवसाय में वृद्धि हेतु कुछ नए तरह के उपायों को आजमाने व लोगों से सम्पर्क बनाने में ध्यान देंगे। आज आप किसी लंबे स्थान में यात्रा व प्रवास हेतु जाना चाहेंगे। आज आपका व्यय का स्तर बढ़ा हुआ होगा। निजी संबंधों की विवादित स्थिति आज आपको मानसिक व शारीरिक पीड़ाएं देने वाली होगी। 

Aquarius

14 फरवरी 2019:  आज आप अपने किसी शुभेच्छ व्यक्ति से सम्पर्क में होगे। आज जहाँ आप अपने अर्थ लाभ को अर्जित करने में संलग्न होगे। वहीं अपने अध्ययन की प्रगति की समीक्षा भी करने में जोर देंगे। निजी रिश्तों में आज साथी के मध्य आपका उत्साह बढ़ा हुआ होगा। किन्तु स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ खास नहीं होगा।

Pisces

14 फरवरी 2019: आज का दिन आपके स्वास्थ्य को सुखद व अच्छा रखने में मद्दगार होगा। आप आज अधिक ऊर्जावान होकर अपने कामों को करने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि आज बहुत से ऐसे काम है। जिन्हे आज तय समय में करना जरूरी है। आज आपको पदोन्नति देने की चर्चाएं तेजी से होगी। संतान पक्ष को लेकर चिंता होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 14 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी दोपहर 02.55 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः रोहणी रात्रि 10.01 तक, 

योगः ऐन्द्र प्रातः 08.34 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कुम्भ, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.05, 

सूर्यास्तः06.06 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

“मेरा परिवार भाजपा परिवार” मुहिम के तहत ज़िला अध्यक्ष के घर से हुई शुरुआत

जिले में 21 हज़ार भाजपा परिवारों के घर ध्वज लहराने का लक्ष्य 

पंचकूला फ़रवरी 13, 2019 : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रव्यापी मुहिम “ मेरा परिवार भाजपा परिवार ”  के अंतर्गत आज भाजपा पंचकूला के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने अपने आवास पर ध्वज लगाकर पूरे जिले में इसकी शुरुआत की। इस मौके पर अंबाला लोकसभा के संयोजक एवं पंचकूला विधानसभा से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता एवं  हरियाणा सरकार में टेक्निकल एडवाइजर विशाल सेठ भी उपस्थित रहे। 
विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और इतना बड़ा संगठन होने के बावजूद भी यह किसी परिवार की पार्टी ना होते हुए कार्यकर्ताओं की पार्टी कहलाती है।  राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जो यह मुहिम शुरू की गई है इसके अंतर्गत हर बूथ के हर भाजपा परिवार के घर पर भाजपा का ध्वज लगाने का कार्यक्रम है। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा की विधानसभा में हर कार्यकर्ता अपने निवास पर भाजपा का ध्वज लगाए और  सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों के बारे आमजन में प्रचार- प्रसार करें। 
जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला जिला के पंचकूला विधानसभा मैं इस अभियान के लिए जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद को संयोजक नियुक्त किया गया है तथा कालका के लिए ज़िला महामंत्री विरेंदर राणा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आने वाले एक सप्ताह में जिला पंचकूला में पड़ने वाले 410 बूथों पर रहने वाले हर भाजपा कार्यकर्ता के घर पार्टी का ध्वज लगाना है। हर बूथ पर भाजपा के 50 परिवारों के घरों पर ध्वज लगाकर पूरे जिले में लगभग 21 हज़ार  ध्वज लगाने का लक्ष्य है। 
आज ध्वजारोहण के मौके पर ज़िला भाजपा के पदाधिकारी एवं इस बूथ पर रहने वाले सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।