सौर ऊर्जा से जगमगाएंगी शिक्षण संस्थाएं व स्वास्थ्य केन्द्र- जगदीप ढांडा

500 केवी सौर ऊर्जा से अतिरिक्त बिजली बनाने कीे डिमांड 
प्ंाचकूला वासियों को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक करोड़ 50 लाख सबसिडी मुहैया

पंचकूला फरवरी 5

        नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा 200 किलोवाट का ग्रिड कनैक्टिड रूप टॉप सौलर पावर प्लांट लगाये जा रहे है। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह मेें भी ग्रिड कनैक्टिड रूप टॉप सौलर पावर प्लांट से लगाया गया है जिसके सभी कमरों सौर ऊर्जा से बिजली मुहैया करवाई जा रही है है। 
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा पंचकूला जगदीप ढांडा के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा घरेलू, निजी शिक्षण संस्थानों तथा सामाजिक संस्थानों द्वारा ग्रिड कनैक्टिड रूप टॉप सौलर पावर प्लांट लगाने पर सरकार की ओर से तय दर का 30 प्रतिशत या 20 हजार रुपए प्रति किलोवाट जो भी कम हो अनुदान दिया जाता है। 
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक इस योजना के तहत घरेलू व शिक्षण संस्थानों में इस योजना का लाभ उठाकर खपत अनुसार सौर ऊर्जा सिस्टम लगवाए जा चुके हैं, जिसके लिए विभाग द्वारा भारी अनुदान राशि उपलब्ध कराई गई है। सोलर पावर प्लांट लगाने के अनेक लाभ हैं। इससे बिजली के 90 प्रतिशत बिजली बिल को कम किया जा सकता है तथा नेट मीटरिंग द्वारा सौलर से बनी फालतू बिजली विद्युत निगम को देने की सुविधा भी है। 
उन्होंने बताया कि एक किलोवाट क्षमता का सौलर पावर प्लांट एक वर्ष में लगभग 15 सौ यूनिट बिजली बनाता है। यह संयत्र लगभग 25 वर्ष तक कार्य करता है। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अक्षय ऊर्जा विभाग हरियाणा द्वारा मनोहर ज्योति (सोलर होम लाईटिंग सिस्टम) लीथियम बेट्री के साथ सोलर स्ट्रीट लाईटिंग सिस्टम, सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम, सोलर कुकर, सोलर वाटर हिटिंग सिस्टम विशेष अनुदान पर उपलब्ध कराए जाते हैं। 
उन्होंने बताया कि जिले के राजकीय विद्यालयों में रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजैक्ट लगाए जाएगे ताकि बिजली की कमी को काफी हद तक पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 50 किलोवाट से ज्यादा की क्षमता वाले स्कूलो, कॉलेज व आईटीआई में रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजैक्ट लगाए जाएगें। इसके अतिरिक्त पीएचसी व सीएचसी में भी रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजैक्ट लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है जिस पर शीघ्र ही कार्य शुरू हो जाएगा। इन योजनाओं के तहत विशेषकर किसानों को भारी मात्रा में सबसिडी प्रदान की जा रही है। विभाग की ऑन ग्रिड सोलर पावर प्लांट योजना ने पंचकूला के लोगों पर अमिट प्रभाव छोड़ा है और इसकी मांग निरन्तंर बढ रही है। इस योजना से जिला में एक हजार किलोवाट सौर ऊर्जा से बिजली बनाने का लक्ष्य रखा गया था जिसे पूरा करके विभाग ने 500 किलोवाट सौर ऊर्जा से अतिरिक्त बिजली बनाने कंे लिए भी अलग से डिमांड मांगी है। क्योंकि इस परियोजना में जिला के लोेग बढ चढ कर भाग ले रहे हैं और अपने अपने घरों पर सौर ऊर्जा के प्लांट लगाने के लिए निरन्तर विभाग से तालमेल बनाए हुए है। 
      अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना में अब तक एक करोड़ 50 लाख रुपए की सबसिडी का लाभ पंचकूला के लोगों को मुहैया करवाई गई है। जिला के 137 व्यक्गित घरों की छतों पर तथा 10 प्राईवेट स्कूलांें ने इसका लाभ उठाया है तथा इसके माध्यम से एक लाख 44 हजार से भी ज्यादा प्रति वर्ष प्रति किलोवाट बिजली की पैदावार की जाने लगी है। दिन के समय लोग अपनी आवश्यकताएं पूरी करते है तथा रात के समय शेष बिजली को ग्रिड के माध्यम से बिजली निगम को बेच रहे हैं। इस प्रकार पंचकूला न केवल बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है बल्कि अन्य जिलों को भी फालतू बिजली भेजने का कार्य कर रहा है।  

पुलिस फ़ाइल पंचकुला

पंचकूला, 05 फरवरी :- 1. पुलिस थाना सैक्टर-5 के अभियोग संख्या 618/18 धारा 380 IPC के तहत दो महिला आरोपी 1. गौरी पत्नी संजय 2. सोनिका पत्नी नरोत्तम वासीयान गांव जाट खेड़ी, थाना पाचूर, जिला राजगढ़ (म0प्र0) हाल रेलवे स्टेशन, चण्डीगढ़ को 17/18 चौक पंचकुला से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके न्याययिक  हिरासत मे भेजा गया ।

2. पुलिस थाना सैक्टर-5 के अभियोग संख्या 27/19 धारा 380 IPC के तहत महिला आरोपी नेहा पत्नी अमित कुमार वासी गांव जाट खेड़ी, थाना पाचूर, जिला राजगढ़ (म0प्र0) हाल रेलवे स्टेशन, चण्डीगढ़ को 17/18 चौक पंचकुला से विधि-पूर्वक गिरफ्तार पेश माननीय अदालत किया गया जँहा से आरोपी का 4 दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया । 

PU Results

Chandigarh February 5, 2019

                It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1.      Bachelor of Commerce, 1st Sem., Dec. 2018
2.      M.A. French, 3rd Sem., Dec. 2018
3.      Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery, 3rd Prof., Nov. 2018
4.      Bachelor of Homoeopathic Medicine and Surgery, 4th Prof., Nov., 2018
5.      M.A. Music Instrumental (Tabla), 3rd Sem., Dec. 2018
         The students are advised to see their results in their respective 
Departments/Colleges/University website

Basant Panchami Celebrated at PU

Chandigarh February 5, 2019

            Students of Centre for Human Rights and Duties, Panjab University, Chandigarh celebrated Basant Mela, here today in the front lawn of Emerging Areas Building. Prof Karamjeet Singh, Registrar, inaugurated the same.

            A fund raising event was also organised by various NGOs. NGOs like Chhoti si Asha and Prabh Asra set up the stalls and sold the hand-made materials by the organisation. Parshada and Peedus people set up an awareness stall where they spread the information about adopting street dogs and organic food respectively.

            A photo booth was also set up by putting up a swing to mark the celebration. Alongwith this kite flying competition was organised where students from the University participated enthusiastically.

            First prize was given to Faiz Ahmed from Department of Economics, second prize was given to Ratandeep from Women Studies Department and third prize was bagged by Amrinder Singh from Defence Studies Department.

            Further, the students of the centre put up food stall including Gol Gappe and Sweet Rice stalls. The event was a huge success with students and faculty from various departments of the University participating enthusiastically. 

Police File

DATED 05.02.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 04 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-  PS-17= 1 case, PS-MJ= 2 cases, PS-IT Park= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Sant Parkash R/o # 1275, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh from near Kacha Rasta, Ram Darbar, Chandigarh while illegally possessing 30 quarters of country liquor on 04.02.2019. A case FIR No. 46, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Pankaj Kumar R/o # 1094, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh from near Kabari Market Village-Hallo Majra, Chandigarh while illegally possessing 17 quarters of country liquor on 04.02.2019. A case FIR No. 47, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Parshant Lodhi R/o # 32, Chander Lok, Sabun Godam, Bagpat Road, Merrut (UP) near Gurudwara Chowk (Sec-20/30/32/33 Chowk), Chandigarh while illegally possessing 36 bottles of country liquor on 03.02.2019. A case FIR No. 35, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 35, U/S 279, 427 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Vijay Kumar R/o # 259, Ph-3B1, Mohali, (PB) against driver of Honda City car No. CH-01BF-3078 namely Surinder Kumar R/o # 3751, Sec-22/D, Chandigarh who hit to complainant’s Swift car No. CH-04B-0680 at backside Jeweler Market, Sector-22, Chandigarh on 04.02.2019. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 27 U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Mohan Lal R/o # 1385, Mauli Complex, Chandigarh against driver of car No. CH-01AU-0960 namely Arjan Singh R/o # 3249, Sector-22, Chandigarh who hit to complainant’s Activa Scooter No. CH-01-BD-1733 at TPT Light Point, Chandigarh on 02.02.2019. Complainant’s got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 24, U/s 279, 337 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Harwinder Singh R/o village-Barwa, Distt.-Ropar, Punjab against driver of school van No. PB-11BR-7671 namely Suraj R/o Village-Bijwar, Distt.-Chattarpur, Madhya Pradesh who hit to complainant’s taxi No. PB-01A-6013 and also hit to Activa Scooter and Rehri at Railway Light Point on 03.02.2019. 02 persons got serious injuries and admitted in PGI, Chandigarh. Accused person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Noshad R/o # 1310, Sector-45, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH01BE2852 parked at backside Shop No. 199, Motor Market, Sector-48, Chandigarh on 02.02.2019. A case FIR No. 12, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A lady resident of Sector-68, Mohali (PB) reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. PB-65W-9918 parked near Library Sector-34, Chandigarh. A case FIR No. 36, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Arshdeep Singh R/o # 171, near Gurudwara Sahib, VPO-Kulrial, Distt.-Mansa, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. PB-13AQ-2479 from parking near Gurudwara Sahib. Sector-34, Chandigarh on 06.01.2019. A case FIR No. 37, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

        Gurbaj Singh R/o # 3159, Sector-23/D, Chandigarh alleged that 5-6 unknown persons beaten complainant in front of Social Bar, Sector-7, Chandigarh on 01.02.2019. A case FIR No. 26, U/S 323, 325, 34 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sushant Kumar R/o # 3122, Mauli Complex, Chandigarh alleged that 2 unknown persons broken the glass of complainant’s Mahindra pick up No. CH-03Y-4117 while parked near his residence and also beaten and threatened his father on 03.02.2019. Complainant’s father got injured and was admitted to GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 25, U/S 341, 323, 427, 506, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. One person namely Pardeep R/o # 91, Phase-II, Ravindra Enclave, Baltana, Distt.-Mohali, Punjab (age-22 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Rajesh Rana R/o # 312, Village-Raipur Khurd, Chandigarh alleged that Trilok Singh, Keshav Chand R/o # 312, Village-Raipur Khurd, Chandigarh attacked complainant at his residence on 04.02.2019. Complainant’s got injured and was admitted to GMCH-32, Chandigarh. A case FIR No. 26, U/S 323, 441, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Accused persons arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Former Deputy Speaker Bir Devinder Singh Joins SAD (Taksali)

Jalandhar February 5, 2019: ( ) Former Congresss Senior Leader and Deputy Speaker of Punjab Legislative Assembly Bir Devinder Singh and Former Convener of All India Sikh Student Federation Harinder Singh Kahlon alongwith the supporters on Tuesday joined the Shiromani Akali Dal (Taksali).

Bir Devinder Singh joined SAD (Taksali) in the presence of party President and Khadoor Sahib MP Ranjit Singh Brahmpura, Senior Vice President Dr. Rattan Singh Ajnala, Secretary General Sewa Singh Sekhwan, General Secretary Manmohan Singh Sathiala, Former MLA’s Amarpal Singh Bonny and Ravinder Singh Brahmpura at press club in Jalandhar.

Bir Devinder Singh who has been the member of Legislative Assembly for two terms, was the deputy Speaker of The Punjab Legislative Assembly between 2003 and 2004.

‘क्यों राजीव कुमार को CBI के सामने नहीं आना चाहिए?’ सर्वोच्च न्यायालय

सीबीआई की कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. ममता का धर्मतल्ला के मेट्रो चैनल पर चल रहा धरना तीसरे दिन भी जारी है. उधर इस मामले में सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने साफ-साफ कहा है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होना होगा. कोर्ट ने कहा है कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार तटस्थ स्थान (न्यूट्रल प्लेस) शिलॉन्ग में सीबीआई के समक्ष पेश होंगे.

मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई गोगोई ने साफ कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर को सीबीआई के समक्ष पेश होना होगा लेकिन सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी. साथ ही सीजेआई ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से कोर्ट के अवमानना मामले में जवाब भी मांगा है. इसके साथ ही सीजेआई ने कहा है कि पुलिस कमिश्नर और राज्य के चीफ सेक्रेटरी भी अवमानना मामले में कोर्ट को जवाब दें.

अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 20 फरवरी को होगी.

सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल जिरह कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह की पेमेंट दी गई है वह संदेहास्पद है. उनका कहना है कि पेमेंट चेक से हुई हैं. सीबीआई ने इस मामले सुप्रीम कोर्ट में अतिरिक्त दस्तावेज सौंपे हैं. सीबीआई ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में वह और दस्तावेज जमा करना चाहते हैं लेकिन वे सीलबंद लिफाफे में इसे सौंपेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हम ममता बनर्जी सरकार की बातें सुनेंगे. कोर्ट ने आगे कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्न को सीबीआई के सामने पेश होना चाहिए, ताकि जांच एजेंसी पूछताछ कर सके. चीफ जस्टिस ने पूछा, क्यों राजीव कुमार को CBI के सामने नहीं आना चाहिए? सुप्रीम ने कहा, हमारे प्रस्तावित ऑर्डर में पश्चिम बंगाल की सरकार को क्या आपत्ति है?

ममता बनर्जी सरकार की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे थे. सिंघवी ने कहा कि राजीव कुमार के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं हुआ. अभी तक तीन समन जारी किए गए थे. सीबीआई की तरफ से कोई फॉर्मल ऑर्डर नहीं आया था.

बंगाल का गुंडाराज बनाम लोकतन्त्र


Rajesh Sainbhi
Curtsy Face Book

 ममता बनर्जी का कहना है कि मोदी पागल हो गया है. देश के प्रधानमंत्री के लिए एक मुख्यमंत्री के मुंह से ऐसे शब्द शोभा देते है क्या ? यह औरत बंगाल में सभी चोरों को इकट्ठा कर के लोकतंत्र बचाने की बात कर रही है.

रोज वैली चिट फंड घोटाला : 15000 करोड़
शारदा चिट फंड घोटाला     : 2500 करोड़

इसी मामले में सीबीआई अधिकारी, कोलकाता पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने गए थे, क्योंकि कमिश्नर सीबीआई के समन का जवाब नहीं दे रहे थे, जहां ममता बानो कमिश्नर के बचाव में पहुंच गई और सीबीआई अधिकारियों को कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जैसे सीबीआई अधिकारी कोई अपराधी हो. जबकि सीबीआई देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार इस घोटाले की जांच चल रही है, और ममता बनर्जी तानाशाही पर उतारू है, यह कहते हुए कि वो मोदी और अमित शाह से लोकतंत्र बचा रही है.

कोलकाता में केंद्रीय दफ्तरों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है.

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र कैसे बचा रही है ममता बनर्जी देखिए :

 देख लीजिए, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी इस तरह लोकतंत्र को बचा रही है. बंगाल में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है, सिर्फ और सिर्फ ममता बानो की तानाशाही और टीएमसी के गुंडों की गुंडागर्दी जारी है.

  • अमित शाह और योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को बंगाल में उतरने की अनुमति न देकर.
  • पश्चिम बंगाल में सीबीआई के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाकर.
  •  चिट फंड की जांच करने गई सीबीआई टीम को कोलकाता पुलिस द्वारा गिरफ्तार करवा कर.
  •  अवैध बंगलदेशी और रोहिंग्या को बंगाल में शरण देकर.
  •  बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करवा कर.
  •  बंदूक की नोक पर टीएमसी की रैलियों में ले जाकर
  •  बंदूक की नोक पर बैलेट बॉक्स को तालाबों में फिंकवा कर.
  •  बंगाल में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ने पर ईमानदार पुलिस अधिकारी पर ट्रांसफर का दबाव बनाकर.
  •  बंगाल में शांतिदूतों के घरों में बम बंदूक बनाने की फैक्ट्री मिलती है.
  •  बंगाल में टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा और आरएसएस के कार्यालय में बम फिकवा कर.
  •  भाजपा की रथ यात्रा को अनुमति न देकर.
  •  चुनाव में प्रत्याशियों को डराया धमकाया जाता है, जिसके कारण पश्चिम बंगाल में वॉट्सएप से भाजपा प्रत्याशी नामांकन करते है.
  •  चुनाव के टाइम पर टीएमसी के गुंडों द्वारा बूथ कैपचरिंग करवा कर, जनता को घरों में रोक कर, चुनाव में वोट के लिए निकलने न देकर.
  •  टीएमसी के गुंडों द्वारा बड़े बड़े दंगे, फसाद, तोड़फोड़ करवा कर.
  •  अवैध घुसपैठियों का खुले आम समर्थन करते हुए एनआरसी का विरोध करके.
  •  बांग्लादेश और म्यांमार से भाग कर अवैध तरीके से भारत में घुसे घुसपैठियों को सुरक्षित पनाह देना और वोट बैंक के लिए उनका वोटर कार्ड, आधार कार्ड इत्यादि दस्तावेज बनवा देना.

देख लीजिए, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी इस तरह लोकतंत्र को बचा रही है. बंगाल में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है, सिर्फ और सिर्फ ममता बानो की तानाशाही और टीएमसी के गुंडों की गुंडागर्दी जारी है.

 देख लीजिए, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी इस तरह लोकतंत्र को बचा रही है. बंगाल में लोकतंत्र समाप्त हो चुका है, सिर्फ और सिर्फ ममता बानो की तानाशाही और टीएमसी के गुंडों की गुंडागर्दी जारी है.

कांग्रेस – जेडीएस ‘कर नाटक’

बेंगलुरू: कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार में जारी आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्‍वामी पर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के गुट की ओर से लगातार बयानबाजी की जा रही है. सीएम कुमारस्‍वामी इससे आहत होकर पद छोड़ने की धमकी तक दे चुके हैं. इसी कड़ी में अब कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंद्रे का बयान सामने आया है. खंद्रे ने सीएम कुमारस्वामी को साफ तौर पर जाहिर कर दिया है कि उनके नेता सिद्धारमैया ही हैं.

सिद्धारमैया ही हमारे नेता हैं- खंद्रे
दरअसल, ईश्वर खंद्रे ने कुमारस्वामी के सीएम पद छोड़ने की धमकी पर कहा कि हमने पहले ही कह चुके हैं कि एचडी कुमारस्वामी गठबंधन की सरकार के सीएम हैं. लेकिन हमारे नेता सिद्धारमैया ही हैं. खंद्रे ने यह भी कहा कि हमारा प्यार और लगाव राहुल गांधी के लिए पीएम से ज्यादा है और सिद्धारमैया ही कर्नाटक में हमारे नेता हैं. इसमें गलत क्या है. गौरतलब है कि सीएम कुमारस्वामी के खिलाफ सिद्धारमैया गुट की ओर से बयानबाजी की जा रही है. 

कांग्रेस नेता निशाना बनाएंगे तो छोड़ दूंगा सीएम पद- कुमारस्वामी
इस बयानबाजी से कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 31 जनवरी को फिर से धमकी दी थी कि अगर कांग्रेस के नेता उन पर आक्षेप लगाते रहे तो वह इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा था, “हां, मैंने कहा था कि अगर कांग्रेस के नेता मुझे निशाना बनाते रहे तो मैं पद छोड़ दूंगा.”  जेडीएस के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अगर वे (कांग्रेस के नेता) फिर से इस तरह के बयान देंगे तो मैं कितने दिन तक यह सब बर्दाश्त करता रहूंगा. सत्ता तो अल्पकालिक है. जो स्थायी है, वह आप (पार्टी कार्यकर्ता) हैं और इस राज्य की साढ़े छह करोड़ जनता है.” 

सिद्धारमैया में है सीएम बनने की महात्वाकांक्षा- कुमारस्वामी
इससे पहले, 28 जनवरी को कुमारस्वामी ने कांग्रेस के एक विधायक की टिप्पणी से आहत होकर इस्तीफा देने की धमकी दी थी जिसके बाद गठबंधन सहयोगी ने मामले को शांत किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने भी कहा कि कुछ कांग्रेसी नेता की ओर से निशाना बनाए जाने से मुख्यमंत्री आहत हुए हैं. उन्होंने 2006-2007 में सिद्धरमैया के मुख्यमंत्री बनने की कथित महात्वाकांक्षा का भी हवाला दिया. 

कुमारस्वामी सीएम न बन पाने से दुखी- देवगौड़ा
देवगौड़ा ने कहा था, “तब सिद्धारमैया ने मुझसे कहा था कि अगर मैंने सोनिया गांधी पर दबाव बनाया होता, तो कुमारस्वामी की जगह वह मुख्यमंत्री बन जाते. सिद्धारमैया को दर्द साल रहा है और उन्हें सोनिया गांधी से इस बारे में जवाब मांगना चाहिए.” कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी सरकार को गिराने के कथित प्रयास के बीच, उनको लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अपने अधिकारियों को निर्देश देना भी कठिन होता जा रहा है.

अवैध बस्तियाँ रोहिङ्ग्यान या कोई और प्रशासन मौन

यह मुंबई की धारावी बस्ती के पासव भी नहीं किन्तु उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य के लिए धारावी से कम भी नहीं। यह तस्वीर देहरादून की धर्मपुर विधानसभा के ब्ंजारवाला के चांदचक की है, जहा साल भर में अचानक 500 से ऊपर झोंपड़ी बन गईं, और हैरानी की बात यह है की पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं। शमुन आली नाम के किसान की ज़मीन पर यह बस्ती बस रही है और किराया भी शमुन आली साहब के ही जेब में जा रहा है।

शमून आली की ज़मीन पर बसी अवैध बस्ती

जहां किरायेदार की पहचान अनिवार्य एवं न करवाना एक दंडनीय अपराध और कई मामलों में देश द्रोह भी माना जाता है वहीं शमून अली के यहाँ 500 परिवार झुग्गियाँ बना कर रह रहे हैं और पुलिस आँखें मूंदे बैठी है। सवाल खड़ा होता है की यह लोग कौन हैं और कहाँ से आए हैं? इंका प्रशासन द्वारा स्त्यान अभी तक क्यों नहीं हुआ? स्थानीय लोगों में भाय का माहौल व्यापत है। यह लोग कूड़ा बीनने, कबाड़ी का या अन्य छोटे मोटे काम कर रहे हैं, पर बिना पहचान के बिना सत्यापन के इनका यहाँ होना सुरक्षा की दृष्टि से बहुत बड़ा खतरा मुफ्त में लेने वाली बात है।

इन लोगों का कहना है की उन्हे नगर निगम की मंजूरी मिली है जबकि ज़मीन शमून अली की है और किराया भी वही ले रहे हैं। यहा रहने वाले लोगों के पास अपना कोई पहचान पत्र भी नहीं है जिससे यह पुष्टि हो सके की यह लोग भारत के नागरिक हैं भी या नहीं। सीमांत प्रदेश उत्तराखंड में इस प्रकार की बस्ती का उभरना आने वाले समय में सामरिक राजनैतिक और सामाजिक खतरों की बानगी हो सकते हैं। इस बस्ती में आनेवालों की संख्या में दिनोंदिन हो रही बढ़ौतरी कई प्र्शन उठा रही है।

  • इन्हे यहाँ किसकी शह पर बसाया जा रहा है?
  • इस बारे में प्रशासन, पुलिस और एलआईयू तक को कोई जान कारी क्यों नहीं है?

सीमांत प्रदेश उत्तराखंड में इस प्रकार की घुसपैठ आने वाले समय में कोई बड़े खतरे का रूप ले इसके पहले सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है

देखना है की सरकार आने वाले समय में क्या ठोस कदम उठाती है।

साभार गिरिराज उनियाल