बिहार पुलिस दिल्ली में गिरफ्तार

अभी बंगाल के सीबीआई V/s बंगाल पोलिस के प्रकरण का पटाक्षेप हुआ भी नहीं की दिल्ली में बिहार पुलिस के साथ यही घटना घट गयी।
ये घटना बिहार के सुपौल जिले के थाना इलाके के चकला निर्मली मोहल्ला का है जहां दिल्ली के रोहिणी स्थित के एन काटजू थाने के दो पुलिस एक लड़की के अपहरण के मामले की जांच करने सुपौल आए थे. 

सुपौल: अपहरण के एक मामले में दिल्ली पुलिस बिहार आई तो थी आरोपी को गिरफ्तार करने लेकिन खुद गिरफ्तार हो गई. जी हां, ये घटना बिहार के सुपौल जिले के थाना इलाके के चकला निर्मली मोहल्ला का है जहां दिल्ली के रोहिणी स्थित के एन काटजू थाने के दो पुलिस एक लड़की के अपहरण के मामले की जांच करने सुपौल आए थे. 

सोमवार सुबह अपहृत लड़की और आरोपी लड़के का सुराग नहीं मिला और चकला निर्मली स्थित एक मकान से उसे धर दबोचा गया. इसी बीच मोहल्ले के काफी लोग वहां पहुंच गए और देखा की कार्रवाई के दौरान दिल्ली पुलिस नशे में थी. इस बात की जानकारी मोहल्लों वालोम ने तत्काल उत्पाद विभाग को दे दी गई. 

वहीं, मौके पर पहुंची उत्पाद अधीक्षक और उत्पाद इंस्पेक्टर ने जब दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार का ब्रेथ ऐनालाईजर किया तो नशे में होने की पुष्टि हुई. फिलहाल उत्पाद विभाग ने दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया है.

हांलांकि, इस दौरान दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात मुकेश कुमार की जांच के दौरान उत्पाद विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कांस्टेबल ब्रेथ एनालाइजर मुंह मे डालना नहीं चाह रहा था जिसे लेकर उत्पाद विभाग के जवानों के साथ कई बार हाथापाई भी हो गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद उत्पाद विभाग को सफलता मिली और कॉन्स्टेबल का जांच किया गया.

आपको बता दें कि दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के अपहरण की शिकायत उसके पिता ने इसी साल जनवरी महीने में रोहिणी थाने मे मामला दर्ज करवाया था. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस सुपौल पहुंची इधर. वहीं, अपहृत लड़की का कहना है की उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है. वो मधेपुरा जिले बिहारीगंज के रहने वाले एक लड़के से प्यार करती थी और उससे कोर्ट मैरेज करके खुशी-खुशी सुपौल में किराए के मकान में उसके साथ रह रही थी. 

वहीं, आरोपी अपरहरणकर्ता राजा का कहना है कि वो लड़की से प्यार करता था और लड़की के कहने पर उसे लेकर भागा. वहीं, जिस घर में किराए के घर में दोनों रह रहे थे उस घर के मकान मालिक का कहना है कि घर लेने से पहले उन्होंने दिखाया कि उनकी कोर्ट मैरिज हो चुकी है और प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. आज जानकारी मिली कि दिल्ली पुलिस उन्हें पकड़ने आई है.

वहीं, उत्पाद विभाग के इंस्पेकटर प्रकाश राम ने बताया कि हंगामा होने पर वो मौके पर पहुंचे और उत्पाद विभाग द्वारा ब्रेथ एनालाइजर लगा कर जांच किया गया तो दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की नशे में होने की पुष्टि हुई जिसे हिरासत में लिया गया है.

इधर दिल्ली पुलिस के अधिकारी का कहना है कि वो एक लड़की के अपहरण के केस की वजह से यंहा पहुंचे थे. दोनों यहां मिले हैं मगर अधिकारी कांस्टेबल के शराब के नशे में नहीं होने की बात की.

ममता पर नितीश: ‘नेताओं को अब केवल वोट की चिंता है. देश की नहीं, देश की चिंता कौन करता है?’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब ये पूछा गया कि अगर बिहार में ऐसा होता, तो वो क्या करते? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या हम आपको ऐसे लगते हैं. हमारे यहां किसी अधिकारी पर दाग नहीं है. हम लोग ऐसा काम नहीं करते हैं. 

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बंगाल में सीबीआई की जांच को लेकर ममता बनर्जी के धरने पर सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन ये जरूर कहा है कि चुनाव आचार संहिता लगने में अभी एक महीने या उससे कुछ ज्यादा है. इस दौरान देश में कुछ भी हो सकता है, क्योंकि नेताओं को अब केवल वोट की चिंता है. देश की नहीं, देश की चिंता कौन करता है?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब ये पूछा गया कि अगर बिहार में ऐसा होता, तो वो क्या करते? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या हम आपको ऐसे लगते हैं. हमारे यहां किसी अधिकारी पर दाग नहीं है. हम लोग ऐसा काम नहीं करते हैं. 

लोक संवाद के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात की और कहा कि देश की स्थिति ठीक नहीं है. चुनाव नजदीक है, जब तक चुनाव की घोषणा नहीं होती है और देश में आदर्श चुनाव आचार संहिता नहीं लगती है, तब तक कुछ भी हो सकता है. कटुता का माहौल बनाया जा रहा है. आगे भी ऐसी घटना हो सकती है. मुख्यमंत्री ने ममता बनर्जी के धरने पर कहा कि इसका जवाब उनको ही देना चाहिए, आखिर वो क्यों ऐसा कर रही हैं. हमारी आदत जवाब देने की नहीं है. हम व्यवस्था के मुताबिक काम करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं तात्कालिक होती हैं, जिनका देश और लोगों पर कोई ज्यादा असर नहीं होता है. लोग घटनाओं को जल्दी ही भूल जाते हैं, उन्हें ये सब याद तक नहीं रहता है. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने संबंधी सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये काम कांग्रेस के समय में होता था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के मुताबिक फैसला दिया, जिससे काफी चीजें ठीक हो गईं. अब ऐसा नहीं हो सकता है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश ऐसे आते रहे हैं.

सीएम ने कहा कि 2005 में बिहार में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था, लेकिन उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ था. कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की थी. फैसले को गलत करार दिया था, लेकिन उसी समय चुनावों की घोषणा हो गयी थी. इसलिए ये अनुभव ठीक नहीं है. 

कुछ तो बोलेंगे राहुल
पटना में रैली के दौरान राहुल गांधी के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि चुनाव है, तो कुछ तो बोलेंगे ही. पटना विश्वविद्यालय के बारे में उनको किसी ने बता दिया होगा और लगा होगा कि ये सेंटिमेंटल फैसला है, इसलिए घोषणा कर दी. उन्होंने कह कि जब यूपीए की सरकार थी, तो क्यों नहीं पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया. अब इसलिए बात कर रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे और उनके सामने हमने मुद्दा उठाया था, जिसको खारिज कर दिया गया था. इसीलिए राहुल गांधी ने मुद्दा उठाया होगा. 

बिहार की विकास दर क्या है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गाधी के बेरोजगारी संबंधी बयान पर मत जाइये. आप इस बात पर गौर कीजिये कि बिहार की विकास दर क्या है? हाल में ही आंकड़ा आया है जिसे आप देख सकते हैं. यहां जो काम हो रहे हैं, उनके बारे में पता कीजिए. जब मैं आया था तब विकास दर क्या था और अब क्या है. उन्होंने पहले पर कैपिटा इनकम क्या थी और अब क्या है. फर्क खुद ही पता चल जायेगा. 

महागठबंधन है कहां?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी ने पटना में रैली के दौरान एक बार भी महागठबंधन का नाम नहीं लिया. वो बार-बार गठबंधन बोल रहे थे, तो ऐसे में महागठबंधन है कहां? महागठबंधन का नाम तो हमने दिया था. 

राशि के बारे में नहीं जानते
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की मिनिमन इनकम गारंटी योजना के बारे में सुना है, लेकिन कितनी राशि दी जायेगी, इसके बारे में जानकारी नहीं है. अगर किसी के पास उसका टेप है, तो भेज दें. जानकारी मिलने के बाद ही हम कोई प्रतिक्रिया देंगे, लेकिन ये सिर्फ चुनाव का मुद्दा है. इसे किस तरह से पूरा किया जाएगा ये देखना होगा. चुनाव के समय कुछ भी बोल देना आसान होता है.

गिरिराज सिंह ने किया कांग्रेस के बयान का समर्थन, कहा- पहली बार ऐसा कर रहा हूं

शंदिल्या गिरिराज सिंह: फ़ाइल फोटो

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करते हुए दिखाई दिए.

नई दिल्ली: अपनी बयानीबाजी के लिए चर्चित और विपक्षी दल कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहली बार उसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने पश्चिम बंगाल के चिटफंड घोटाले को लेकर दिए गए कांग्रेस के बयान पर अपना समर्थन जताया.

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के बयान के अंश को ट्वीट किया था, जिसमें लिखा, ”पश्चिम बंगाल के चिट फंड घोटाले में 20 लाख लोग अपना पैसा गंवा चुके हैं.” इसको केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री सिंह ने रिट्वीट किया. साथ मंत्री ने लिखा, ”पहली बार कांग्रेस के ट्वीट को रिट्वीट कर रहा हूं.” दरअसल, कांग्रेस ने यह ट्वीट 8 मई 2014 में किया था, जो कि इन दिनों पश्चिम बंगाल में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बीच एक बार फिर वायरल हो रहा है.

बता दें कि नरेंद्र मोदी-नीत केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार में एक अभूतपूर्व टकराव के तहत, सीबीआई और राज्य पुलिस के आमने-सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गईं कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उनके राज्य को अस्थिर कर तख्तापलट का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि यह ‘संवैधानिक ढांचा नष्ट’ करने का प्रयास है.

यह टकराव तब शुरू हुआ, जब सीबीआई कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास के पास पहुंची. कुमार चिट फंड घोटाला मामले में पहले से ही एजेंसी की नजर में हैं.

यह घोटाला कुल 20 हजार करोड़ रुपये का है. इस पूरे मामले में दो बड़े घोटालों का आरोप है. पहला मामला शारदा चिटफंड का है जिसमें करीब 2500 करोड़ रुपये के हेराफेरी का आरोप है. दूसरा मामला रोज वैली से जुड़ा है. यह करीब 17000 करोड़ रुपये का घोटाला है. मामले की जांच रहे अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोपियों को सपोर्ट किया था. दोनों मामलों की जांच फिलहाल CBI कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
2008 में शारदा कंपनी की शुरुआत हुई थी. फर्जी वादे कर कंपनी ने लाखों निवेशकों से निवेश करवाया और बाद में पैसे देने से मना कर दिया. 2013 में इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ था. जांच के लिए SIT का गठन किया गया, जिसके चीफ राजीव कुमार बनाए गए थे. 2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच CBI को सौंप दी गई. सीबीआई का कहना है कि राजीव कुमार ने कई अहम सबूत पुलिस को नहीं सौंपे. सीबीआई की टीम इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची थी. सीबीआई का कहना है कि पहले उन्हें कई बार समन जारी किया गया. जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, तब हमने उनके घर पहुंच कर पूछताछ करने का फैसला किया.

” उन लोगो के साथ रहिए जो आप कि अभिलाषा को सतरंगे आसमान में उड़ने भेज दें “

फोटो और ख़बर : राकेश शाह

” उन लोगो के साथ रहिए जो आप कि अभिलाषा को सतरंगे आसमान में उड़ने भेज दें ” ,

रोत्रैक्ट क्लब हिमालयन , चंडीगढ़ आयोजित करते है एक प्रभावशाली सम्मेलन ।

इस सम्मेलन का विषय है

” Lesson on Possible Steps Towards Impossible Dreams ” जिससे नेतृव करहे है हमारे  अंतर्राष्ट्रीय  वक्ता और कॉरपोरेट कोआच , श्री साहिल सहारे  और हमारे उभरते सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर , श्री अर्चित गुप्ता।

इस आयोजित कार्यक्रम की कार्यपुस्तिका सभी जनो में वितरित की गई है ।

30th National Road Safety Week inaugurated

Today i.e. 04.02.2019, the 30th National Road Safety Week was inaugurated by Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh at Govt. College, Sector 46, Chandigarh. During this programme, Dr. O.P. Mishra, IPS, DIG/Chandigarh, Sh. Shashank Anand, IPS, SSP/Traffic & Security, Smt. Nilambari Jagdale, IPS, SSP/L&O, Dr. Rosy Walia, Principle, Govt. College, Sector 46, Chandigarh, Sh. Harman Singh Sidhu, President ArriveSafe, Mr. Gaurav Kathuria, Vice President, HDFC Bank, various traffic marshals and police officers were present.  Road safety talk was delivered by the Chief Guest Sh. Sanjay Baniwal, IPS, Director General of Police, UT, Chandigarh and Dr. O.P. Mishra, IPS, DIG/Chandigarh.  Further, Road Accident Analysis Book-2019 was also released by W/DGP/Chandigarh. Sh. Harman Singh Sidhu, President ArriveSafe delivered a talk on importance of road safety. Skit on road safety titled “Chhoo Lo Asman” was also performed by Traffic Marshals.

                  The 30th National Road Safety Week-2019 are being observed from 04.02.2019 to 10.02.2019 as per the instructions issued by the Govt. of India,  The theme of this Road Safety Week this year is “Sadak Suraksha-Jeevan Raksha”. During the Road Safety Week, various road safety activities such as inter school declamation contest for school students, helmet rally by female two wheeler riders, painting competition for school children, First Aid Training to the traffic and PCR, workshop for auto rickshaw drivers, blood donation camp for road accident victims and free health checkup camp will be organized to raise the level of road safety awareness among the general public. 

AIBOC MAHAMORCHA AT JANTAR MANTAR NEW DELHI

Today , on the call of AIBOC, a body of bank officers having more than 3.20 Lacs bank officers accross the country ,  “Delhi Chalo ” more than 20000 officers   from the different parts of the country staged a Maha Morca at Jantar Mantar New Delhi , demanding early and decent wage hike , opposing merger of Public Sector Banks , Immediate implementation of five day week , updation of pension , strengent laws for recovery of Corporate bad loans and other issues.

Addressing media persons Sh Deepak Sharma Joint General Secretary AIBOC stated that more than 4000 officers from Haryana, Punjab, J&K, Himachal and Chandigarh UT  participated in the Maha Morcha and displayed their anguish over the delay in resolving long pending genuine demands of wage revision to all scales as per Charter of demands, Scrapping of NPS and restoration of defined pension scheme, five day week, updating of pension and family pension, adequate recruitment in Public Sector Banks, publication of wilful Corporate defaulters and  Compassionate appointment in Banks. Bank officers were also protesting against proposed merger of Vijaya Bank, Dena Bank and Bank of Baroda.

He further said that there is a great resentment amongst Bank officers for undue delay in wage revision  and in case Central Government do not accept  their demands at the earliest  they would further  intensify their agitation.

फ्लू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्क एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा जिले भर में किया जा रहा विशेष फीवर मास सर्वे-योगेश शर्मा

पंचकूला 4 फरवरी।

        सिविल सर्जन डॉ० योगेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिला में इन्फ्लुएंजा एदृएच1 एन1 की रोकथामके लिए पूर्ण रूप से तैयार है। इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के अलग अलग इलाकों में टीमें बनाकर आम जनता को इसके बारे जागरूक एवं इसके बचाव के लिए क्या किया जाना चाहिए के बारे में जानकारी दी जा रही है। 
उन्होंने बताया कि इन्फ्लुएंजा ए, एच1 एन1 की रोकथाम के लिए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, निजी अस्त्पतालों , आइ०एम०ए० पंचकुला के डॉक्टर्स के साथ बैठक की जा चुकी है जिसमें उपस्थित सभी डॉक्टर्स को इन्फ्लुएंजा ए, एच1 एन1 के बारे में जानकारी दी गयी। उन्हें किसी भी संभावित मरीज की जानकारी तुरन्त स्वास्थ्य विभाग को देने के भी दिशा निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग लगातार जिला के सभी सरकारी एवं निजी स्वास्थ्य संस्थानों से संपर्क बनाये हुये है और प्रतिदिन इन्फ्लुएंजा ए, एच1 एन1 के संभावित मरीजों की जानकारी ली जाती है।
डॉ० योगेश शर्मा ने बताया गया कि इन्फ्लुएंजा ए, एच1 एन1 के मुख्य लक्षण बुखार के साथ बहती नाक, खांसी और गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई है। इसके इलावा अन्य लक्षण जोड़ो व सर में दर्द, थकावट व सर्दी लगना, दस्त और उलटी लगना या थूक के साथ खून आना भी मरीजों में पाए जाते है। उन्होंने बताया कि लम्बी बीमारी से ग्रस्तलोग ,65 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं इस बीमारी से अधिक प्रभावित होते है। फ्लू के लक्षण के साथ अगर बुखार 101 है, तेजगति से साँसे चल रही है और देखने में व्यक्ति अधिक बीमार लग रहा है तो ऐसे मरीज को तुरन्त अस्पताल में दाखिल होने की जरूरत है इसके लिए निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में जल्द ही संपर्क करना चाहिए। 
उन्होंने ने इन्फ्लुएंजा ए, एच1 एन1 की रोकथाम एवं इलाज हेतू विभाग द्वारा उठाये जा रहे प्रभावी कदमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग पंचकुला के पास मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त मात्र में दवाइयां उपलब्ध है। मरीजो के अलावा उनके परिवार के सदस्यों को भी दिशा निर्देशों अनुसार आई०डी०एस०पी० की टीम द्वारा घर पर जा कर दवाइया ंमुफ्त में दी जाती है। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल, सेक्टर 6, पंचकुला, सी०एच०सी० रायपुर रानी एवं कालका समेत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इन्फ्लुएंजा ए, एच 1 एन 1 की जांच के लिए सप्ताह के सातों दिन ओपीडी चलाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि विभाग की टीमों द्वारा स्लम एरिया में, अर्बन एरिया के सभी सेक्टरों व रूरल एरिया के अलग अलग गावों में जनवरी माह से ही  बुखार जन सर्वेक्षण किया जा रहा है जिसमें बुखार एवं सर्दी खांसी की जांच की जाती है। स्वास्थ्य केन्द्र पर जा कर इलाज करवाने लिए भी जागरूक किया जाता है। इन्फ्लुएंजा ए दृ एच 1 एन 1 के मरीजों के इलाज के लिए खास तौर पर नागरिक अस्पताल, सेक्टर 6 में दो एवं सी०एच०सी० रायपुर रानी व कालका में एकदृएक आईसोलेशन तक बनाये गए है जहाँ इन मरीजों को अन्य मरीजो से पूर्ण रूप से अलग रख कर इनकी देखभाल एवं इलाज किया जाता है।
उन्होंने बताया कि इन्फ्लुएंजा ए, एच 1 एन 1 के लिए थ्रोट स्वैब का सैंपल लिया जाता है जिसकी जांच पी०जी०आइ० चंडीगढ़ द्वारा मुफ्त में की जाती है। स्वास्थ्य कार्यकर्तायों द्वारा घर घर जा कर इन्फ्लुएंजा ए दृ एच 1 एन 1 सेबचाव एव रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी जा रही है। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में इन्फ्लुएंजा ए,एच 1 एन 1 की जानकारी के लिए पोस्टर व बैनर लगाये गए। इस रोग पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तिओं की जांच विभाग की रैपिडरेस्पोंस टीम द्वारा की जाती है और उनको डॉक्टर की सलाह अनुसार बचाव के लिए दवाइयां भी मुफ्त में दी जाती है।
क्या करें क्या ना करें 
सिविल सर्जन ने बताया कि हाथ मिलाने या गले मिलने के बजाए नमस्ते बोलें,  खांसते तथा छींकते समय अपने मुंह व नाक को रुमाल से ढकें। अपने नाक, कान अथवा मुंह को छूने से पहले अथवा बाद में अपने हाथों को साबुन एवं पानी से बार-बार धोएं। भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहे और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना आएं। अच्छी नींद लें, शारीरिक रूप से सक्रिय रहे तथा स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं। पानी का अधिक सेवन करें तथा पौष्टिक आहार लें। चिंता व तनाव से दूर रहें। किसी से भी हाथ न मिलाएं, गले न मिलें अथवा अन्य सम्पर्क बढ़ाने वाले कार्य न करें। डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवाई अपनी मर्जी से न लें। खुले में न थूके।
उपायुक्त मुुकुल कुमार ने जनता से अपील की है कि इन्फ्लुएंजा ए, एच1 एन1 की रोकथाम में विभाग का पूरा सहयोग करे ताकि जिला की आम जनता को इस गंभीर एवं जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके।

Three day Indo-French Workshop commenced at PU

Chandigarh February 4, 2019
        A three day Indo-French Workshop commenced here today at the  Department of Physics, Panjab University, Chandigarh. The event is sponsored by Indo-French Centre for the Promotion of Advanced Research (CEFIPRA).

        Prof. R. K. Kohli, Vice Chancellor, Central University of Punjab was the Chief Guest of the event. He urged the students to adopt science and apply the same in their daily lives. He also gave details about facilities available at Central University of Punjab, Bhatinda. 
        Dr. Purnima Rupal, Director CEFIPRA in her keynote address apprised the researchers about various funding programs of CEFIPRA. She also shed light on different fellowships sponsored for students for doing joint research in India & France. 
        Earlier, Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh in his address informed that nations in term of demographic dividend are strong on the basis of Science or spirituality and it is important  to use both the aspects for nation building. 
        Prof. Joerg Aichelin, The French Coordinator of this workshop briefed about the importance of the workshop and various possibilities of Indo-French Collaboration. 
        Prof. Navdeep Goyal, Chairman, Department of Physics, PU apprised the visitors about the department and its courses/research facilities.  
        The Organizing Committee honored Prof. Joerg Aichelin, University of Nantes, France and Prof. Surinder K. Khosa, Central University of Jammu with Lifetime Achievement Awards for their outstanding contribution over the years in the felid of nuclear physics. This workshop will have nine technical sessions where eminent speakers, both from India and abroad, will be sharing their ideas/work and experiences and will set a path for future international cooperation and collaboration.   

PU girls win AIIUBoxing Championship

 Panjab University Boxing (Women) team got over all championship trophy by winning 3 Gold and 3 bronze medals in the All India Inter University Boxing (Women) championship held at JRN Rajasthan Vidyapeeth, Udaipur (Raj) from 27.01.2019 to 31.01.2019.  Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor of the Panjab University and Prof. Parminder Singh, Director, Directorate of Sports gave congratulations to the team and as well as coach Mr. Vishal Dhiya and Manager Ms. Neema. The results are as under:-

First           Panjab University, Chandigarh.
Second          Kurkshetra University, Kurukshetra 
Third            MDU, Rohtak

Our Medalist player names are:
        57 Kg.          Jasmine         Gold Medal
        64 Kg.          Deeksha Gold Medal
        81 Kg.          Nandini        Gold Medal      
        51 Kg.          Gargi            Bronze Medal
        54 Kg.          Savita          Bronze Medal
        57 Kg.          Annu            Bronze Medal

        Panjab University Boxer Jasmine declared Best Boxer in the All India Inter University Boxing (Women) Championship for the session 2018-19

पंचकुला पुलिस फ़ाइल

पंचकूला, 04 फरवरी :-

1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 38 दिनांक 03.02.2019 धारा 25-54-59 आर्मस एक्ट थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे आरोपी विशाल उर्फ काका पुत्र अशोक कुमार वासी # 54, साकेत हॉस्पिटल, चण्डीमंदिर, पंचकुला को सैक्टर-2/4 नजदीक गन्दा नाला से विधि-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत करके दो दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

2. पुलिस थाना सैक्टर-20 के अभियोग संख्या 14 दिनांक 03.02.2019 धारा 323, 325, 506 IPC के तहत आरोपी राम लाल पुत्र सगरा राम वासी # 1056,प्रथम तल, हाउसिंग बोर्ड कलॉनी, सैक्टर-19, पंचकुला को मार्किट सैक्टर-19 से विधि-पूर्वक गिरफ्तार करके न्याययिक  हिरासत मे भेजा गया ।

3. अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 05 दिनांक 07.01.2019 धारा 457, 380, IPC थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला मे वांछित आरोपी मोहित कपिल उर्फ ताड़ा पुत्र महिन्द्र वासी गांव गढ़ी बीरबल जिला करनाल हाल # 1487, हाउसिंग बोर्ड कलॉनी, सैक्टर-26, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी के कब्जे से 1 स्पीकर मार्का सोनी बरामद किया गया ।

4. अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 335/18 धारा 457, 380, IPC थाना चण्डीमंदिर, पंचकुला मे वांछित आरोपी मोहित कपिल उर्फ ताड़ा पुत्र महिन्द्र वासी गांव गढ़ी बीरबल जिला करनाल हाल # 1487, हाउसिंग बोर्ड कलॉनी, सैक्टर-26, पंचकुला को विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जे से 1 कैमरे की स्क्रीन बरामद की गई ।