Shashi Tharoor Summoned on July 7

 

Hours after a Delhi court summoned Congress leader Shashi Tharoor on July 7 as an accused in the case regarding Sunanda Pushkar’s death, the Lok Sabha MP on Tuesday said truth would prevail and he would contest the charges vigorously. Calling the chargesheet preposterous, Tharoor reiterated that it was the product of a malicious and vindictive campaign against him.

The Delhi Police has charged Tharoor with abetting the suicide of his wife Sunanda Pushkar, who was found dead in a Delhi hotel in January 2014.

“I would like to reiterate my position that I find the charges preposterous and baseless, the product of a malicious and vindictive campaign against myself. I will continue to vigorously contest these charges and maintain my steadfast conviction that ultimately the truth will prevail through the judicial system that we are privileged to have in our country,” the Lok Sabha MP from Thiruvananthapuram said in a statement.

On Tuesday, Additional Chief Metropolitan Magistrate Samar Vishal took cognisance of the offences of alleged abetment of suicide and committing cruelty that have been levelled against Tharoor.

Tharoor said that since the matter was under judicial consideration he would not comment on it, and requested the media to respect his own and his family’s privacy. The Congress leader also maintained that he had cooperated with investigation officials throughout, and said the legal process should be followed in all aspects of the case.

Earlier in the day, Tharoor’s counsel Vikas Pahwa told ANI that he would take recourse to all legal remedies available to prove the MP’s innocence.

“Since the Magistrate summoned Shashi Tharoor for July 7, we shall be asking for a copy of the charge sheet, after going through it, we’ll decide our further course of action. He will take all legal remedies available to him in law,” Pahwa said.

“Since no offences are made out and the prosecution case is absurd & preposterous and is contrary to various judgments of SC, we shall take appropriate steps to deal with the charge sheet,” he added.

Fighter jet crashed in Mundra

 

NEW DELHI, June 5,2018 :

An Indian Air Force (IAF) fighter jet crashed in Mundra district of Kutchin Gujarat on Tuesday, reported Times Now.


The IAF Jaguar belonging to the Jamnagar air base crashed on the outskirts of Beraja village. The pilot, Air Commodore Sanjay Chauhan, lost his life in the crash, a defence spokesperson told TOI. Five cows grazing in the field where the aircraft crashed were also killed.

“Today morning a Jaguar aircraft on a routine training mission from Jamnagar crashed around 10:30 hours. The pilot Air Cmde Sanjay Chauhan sustained fatal injuries during the crash. A CoI [Court of Inquiry] has been ordered to investigate cause of the accident,” said Lt Col Manish Ojha.

The incident comes months after a Microlight Virus SW-80 helicopter of the IAF crashed in Assam‘s Majuli island, killing two pilots — Wing Commander J James and Wing Commander D Vats. The pilots had attempted an emergency landing but the aircraft crashed in a sand bar in the northern part of the district and went up in flames.

बीजेपी की हालत तो देखो हमें गिरफतार करने के इंतजाम तक नही, ऐसी सरकार को उखाड़ फैंके:-अभय चौटाला

 

इनेलो-बसपा जेल भरो आंदोलन में अभय चौटाला व प्रकाश भारती समेत हजारों ने दी गिरफतारी भाजपा-कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, जिला भर से हजारों की संख्या में पहुंचे गठबंधन के कार्यकर्ता, कई लोगों ने थापा इनेलो-बसपा का दामन

 

पंचकूला, 5 जून:

“एस.वाई.एल पानी को लेकर गिरफतारी देने वालों का नाम इतिहास में दर्ज होगा, क्योंकि जेल भरो आंदोलन में पुलिस के पास गिरफतार कर जेल भेजने के इंतजाम तो है नही और इनेलो का जेल भरो आंदोलन इतना सफल चल रहा है कि आने वाले वक्त में एस.वाई.एल का पानी हरियाणा को मिलेगा और इस संघर्ष में गिरफतारी देने वालों का नाम इतिहास में दर्ज होगा, जिसे बाद में देखा जाएगा।” यह बात इनेलो नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने सैक्टर-20 स्थित अनाजमंडी में जिला भर से आए हजारों कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं।

अभय चौटाला ने कहा कि 10 नवंबर-2016 सविधानिक पीठ ने फैसला सुनाया था कि हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले, लेकिन 50 वर्ष बीतने के बाद आज तक एसवाईएल का पानी नही मिला। उन्होंने कहा कि आज सरकार हर क्षेत्र में फेल साबित हो रही है। कांग्रेस ने युवाओं को धोखे में रखा और करीब 53 हजार कच्चे कर्मचारियों को साढ़े 3 वर्ष में सरकार ने नौकरी से निकालकर युवाओं से कुठाराघात किया है। आज युवाओं को नौकरी नही मिल रही है, जिसके चलते युवा परेशान है और युवाओं को भाजपा ने जो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं थी, आज तक नही दे पा रही है। इनेलो सरकार बनने पर 15 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

अभय चौटाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने ऐसे झुठे वायदे किए, जो आज जनता को पुरा करके नही दे पाई है, जिसके चलते सरकार के प्रति प्रदेश् की जनता में भारी नाराजगी है। भाजपा ने कहा था कि हर वर्ष युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दी जाएगी, वो नही दी और सरकार किसानों को फसल बीमा के नाम पर लूट रही है। सरकार को चाहिए की वो किसानों के हित के लिए बेहतर योजनाएं बनाए। अंत में चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार के पास हमें गिरफतार करके जेल में रखने के इंतजाम नही है और हम एसवाईएल पानी के लिए हर कुर्बानी देने के लिए तैयार है और पुलिस हमारे कार्यकत्र्ताओं को गिरफतार कर सकती है। जिसके बाद डीएसपी और प्रशासनिक अधिकारी इनेलो-बसपा के मंच पर पहुंचे और फिर हजारों कार्यकत्र्ताओं को गिरफतार करने की पुष्टि करते हुए शैड को ही अस्थाई जेल बनाकर उसी वक्त कार्यकत्र्ताओं को छोड़ दिया।

आयोजित मीटिंग में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि आज प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार की गलत नीतियों के चलते हर वर्ग परेशान और हताश है। भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा के गठबंधन की सरकार बनेगी और फिर कांग्रेस और भाजपा के काले कारनामों को उजागर किया जाएगा और गठबंधन की प्रदेश को बेहतर सरकार देगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात सही नही है और सरकार की कोई भी नीति सही मायनों में जनहित के लिए नही है। प्रकाश भारती ने कहा कि इनेलो-बसपा का जेल भरो आंदोलन किसानों के हित की लड़ाई लड़ रहा है, जिसमें दोनों पार्टियों के कार्यकत्र्ताओं की कड़ी मेहनत के चलते जेल भरो आंदोलन सफल हो रहे है।

कई शीर्ष नेताओं किया संबोधित—

इनेलो-बसपा पार्टी के इनेलो वरिष्ठ नेता रामपाल माजरा, बसपा प्रदेश प्रभारी नरेश सारन, इनेलो पूर्व विधायक एवं जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष कुलभुषण गोयल, बसपा प्रदेशा महासचिव रामेश्वरदास, बसपा जिलाध्यक्ष रोशनलाल कोच्चर, इनेलो प्रवक्ता एवं शहरी प्रधान एस.पी अरोड़ा, महिला विंग जिला प्रधान सीमा चौधरी, बसपा नेता ओमप्रकाश, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष सोनू हरयौली, बसपा जिला प्रभारी निरंजन नागरा इत्यादि ने संबोधित किया।

इस मौके पर कालका, पिंजौर, दून-रायतन, पंचकूला शहर, बरवाला, मोरनी, रायपुररानी सहित जिला के कोने-कोने से भारी संख्या में इनेलो-बसपा कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।

फोटो- पंचकूला सैक्टर-20 स्थित अनाजमंडी में इनेलो-बसपा का जेल भरो आंदोलन, जिसमें पुलिस गिरफतारी की कार्रवाही करते हुए और इनेलो-बसपा नेताओं का पंचकूला पहुंचने पर फूलों का हार डालकर स्वागत करते हुए।

अनन्या पांडे हुईं दुर्घटना का शिकार

अभिनेता चंकी पांडे की बेटी जो की पुनीत मल्होत्रा की आगामी फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बोलीवूड में कदम रखने की तैयारी में हैं.

अनन्या का देहरादून में गाडी चलते समय पेड़ से टकराकर अक्सिडेंट हो गया है, दरअसल अनन्या अपनी आगमी फिल्म के एक सीन के लिए शूट कर रहीं थी जिसमे वह गाडी चला रहीं थी और गाडी चलाते समय उन्होंने अपना गाडी पर संतुलन खो दिया व गाडी जाकर पेड़ में लगी. मोके पर ही फिल्म की साड़ी टीम वहाँ पहुंची और अनन्या की मदद की.

कहा जा रहा है की अनन्या को कोई चोट नही आई है और वह स्वस्थ भी है इसलिए अनन्या के प्रशंसको के लिए चिंता वाली कोई बात नही है.

बता दें की इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ टाइगर श्रोफ़,तारा सुथारिया व समीर सोनी मुख्य भूमिका निभा रहे है. फिल्म 23 नवम्बर 2018 को रिलीज़ होगी फिल्म का निद्रेश पुनीत मल्होत्रा व इर्मान करन जोहर कर रहे हैं.

 

पदोन्नति में आरक्षण मिलता रहे : सर्वोच्च न्यायालय

चंडीगढ़

5 जून 2018:

एससी एसटी के कर्मचारियों के लिये आज सुप्रीम कोर्ट से राहत की खबर आई है! सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुये कहा कि जब तक संविधान पीठ इस पर आखिरी फैसला नही दे देती केन्द्र सरकार एससी एसटी के कर्मचारियों को प्रमोशन मे आरक्षण का लाभ दे. केन्द्र सरकार की ओर से पैरवी करते हुये अतिरिक्त सालिसीटर जनरल मनिन्दर सिंह ने कहा कि प्रमोशन मे आरक्षण देना सरकार का दायित्व है लेकिन कई हाइकोर्टो ने प्रमोशन मे आरक्षण पर रोक लगा रखी है जिसके कारण सरकार प्रमोशन मे आरक्षण नही दे पा रही थी.  गौरतलब है कि मामला संविधान पीठ के समक्ष विचाराधीन है सुप्रीम कोर्ट विभिन्न हाईकोर्ट के आदेशो पर रोक लगाते हुये कहा कि जब तक मामला संविधान पीठ से निस्तारित नही हो जाता तब तक केन्द्र सरकार एससी एसटी के कर्मचारियों को केंद्र पदोन्नति में आरक्षण दे: उच्च्तम न्यायालय

मक्कड़ परिवार इनैलो में शामिल

भजनलाल परिवार के काफी करीबी रहे व हांसी से तीन बार विधायक रहे स्व श्री अमीरचंद मक्कड का परिवार आज इनैलो मैं शामिल हुआ ।
mission 2019

Gold for Moti Ram Arya Sr Sec Model School

 

The students of Moti Ram Arya Sr Sec Model School Sec 27 CHD participated in the 42nd CHD State Gymnastics Championship 2018 held on 1st and 2nd June 2018 in Sec 7 Sports Complex. The students won various medals and made the school proud.

Prabhjot Kaur is All Rounder Best Rythmic Gymnast in the Senior Category. She has won 4 gold and 1 silver medals. In the under -12 category, Kiranjot Kaur is also declared as the All Rounder Best Artistic Gymnast. She has won          2 gold and 1 silver medals. Harshjot Kaur in Under -10 is declared as the All Rounder Best Artistic Gymnast . She has won 2 gold and 1 silver medals. While other students have also won medals-Aman has got 1 bronze medal , while Prince Pal has won 1 silver and 1 bronze and Kanak Jeenah has won 2 bronze medal in Artistic Gymnast.

The hard work and practice of the students has helped them win and the Principal Mrs Saroj Savant congratulated the students and for their persistent efforts and wished them good luck for their future endeavors as well.

Cleanliness drive at N Choe

Davesh Moudgil, Mayor of Chandigarh will kick start the cleanliness of N-choe on the occassion of World Invironment Day i.e. 5th June, 2018 at 6.15 am from Shanti Kunj, Sector 16, Chandigarh alongwith all the employees of MCC.

Process to admission to Class XI launched

Shri B.L. Sharma, Education Secretary, Chandigarh Administration launching the “Online Admission process for admission to Class XI” in Government Senior Secondary Schools of Chandigarh at U.T. Secretariat, Chandigarh on Monday, June 04, 2018.

With arrest of 4 police cracked 13 cases

 

In a major breakthrough the Crime Branch of Chandigarh Police under the supervision of Inspector Amanjot Singh is able to arrest the most infamous persons involved in recent snatchings and auto lifting from Chandigarh.

Ajay @ Modi is previously involved in more than 40 cases of dacoity, robbery, snatching and vehicle lifting and Crime Branch of Chandigarh police was constantly keeping surveillance on him.

Ajay @ Modi was convicted for four years in case FIR No. 42/26.2.2006 u/s 399,402,411,473 IPC and 25/54/59 Arms Act PS-11, Chandigarh and he is presently on bail.

On the basis of interrogation of accused Ajay @ Modi two more persons who were juvenile were apprehended on 31.5.2018 and from them two stolen motor cycles were recovered from both of them.

Further one more accused namely Amit @ Abdul was arrested on 3.6.2018 and from him one mobile phone was recovered. Amit @ Abdul has a tainted past and was previously in murder and robbery cases and presently on bail.

The interrogation of accused Ajay @ Modi revealed that he committed approximately 15 snatchings in the area of Mohali, Barmajra and Mullanpur, out of these snatching 7 mobile phones were recovered which were taken into possession under section 102 Cr.P.C.

From these four persons total 13 cases were worked out. Out of which 2 are of snatching, 1 of theft and 10 are of vehicle theft.