Bajwa Visted Kabul to Check the Rise of ISIS

Pakistan’s powerful Army chief General Qamar Javed Bajwa on Tuesday met with Afghanistan President Ashraf Ghani in Kabul, where the two discussed wide range of issues including peace efforts in the strife-torn country, checking the rise of ISIS and terror activities along their shared border.

Bajwa returned to Islamabad after the day-long visit to Kabul, where he had a one-on-one meeting with President Ghani, according to a statement by Pakistan Army. “The discussions encompassed wide range of issues especially the ongoing efforts for reconciliation in Afghanistan, measures needed to check the rise of ISIS and the issue of terrorists taking benefit of the porous border to indulge in terrorism, smuggling and drug trafficking, being often networked together,” it said.

Bajwa also congratulated Afghanistan authorities on recent peace initiatives during the holy month of Ramadan and Eid and wished that these steps gained more permanence leading toward an enduring peace. He said the recently-agreed Afghanistan Pakistan Action Plan for Peace and Stability (APAPPS) was expected to bring more cooperation and coordination between the two countries.

Referring to the border fencing with Afghanistan, he said it would help check terrorism but not pose any hurdle for people on both the sides. Ghani shared contours of his vision about regional development, efforts to extend ongoing temporary ceasefire and steps related to creating conditions for reconciliation.

The Pakistan Army chief also had meetings with Chief Executive Abdullah Abdullah and Commander Resolute Support Mission (RSM) General John Nicholson, the statement said. Talking to Nicholson, Bajwa said that Pakistan desires that US and NATO Forces must succeed and leave behind a peaceful and stable Afghanistan, according to the statement.

Kejriwal Sleeping Dharna Style

 

Blaming bureaucrats for not working AAP CM will continue his “dharna” and his entire cabinet will be on roads.

As Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and his cabinet colleagues continue to stage a sit-in protest at L-G Anil Baijal’s office for the third straight day, AAP MLAs and workers on Wednesday will march to Raj Niwas to protest against the bureaucratic crisis in the national capital. “We are not sitting here for ourselves. We are sitting here for the people of Delhi, for schools, water, mohalla clinics, so that the people of Delhi get the facilities,” Kejriwal said in a video message from LG’s office.

The BJP and Congress slammed Kejriwal, terming his ‘dharna’ at the L-G office a “mockery of democracy” and a “drama”. Raising the water shortage issue in the city, BJP’s Delhi unit will also stage a protest at Kejriwal’s residence today.

Kejriwal, along with Manish Sisodia, Satyendar Jain and Gopal Rai have been staging a sit-in at the LG’s office since Monday to protest against agitating IAS officials and to get an approval for the doorstep ration delivery scheme. Jain also launched an indefinite hunger strike over the demands.

Pak Kill 4 BSF Personnals

An Assistant Commandant was among four Border Security Force (BSF) personnel killed and three others injured in unprovoked firing by Pakistan from across the International Border in Jammu and Kashmir’s Chamliyal area of Samba district on Tuesday night.

Three of the deceased have been identified as Assistant Commandant Jatinder Singh, Assistant Sub-Inspector Ram Niwas and constable Hans Raj. The ceasefire violation comes days after the Pakistan Rangers held two flag meetings with the BSF and agreed to maintain ceasefire along the border.

Giving details of last night’s firing, sources said that a BSF party was moving to a mound for holding night long surveillance when the Pakistan Rangers opened fire. Three personnel died on the spot while another succumbed to injuries at a local hospital.

The firing lasted in the area for some time, sources said, adding that there is peace at the moment.

Kikar Lodge a New Destination for Shooters

 

When Parmish Verma shot the music video of his chartbuster Punjabi song `aa le chakk main aa gya’ at Kikar Lodge, not many Punjabi artists knew about picturesque Kikar Lodge as an outdoor location right here in `sadda-Punjab.’

This one song brought a whole host of production houses to the doorstep of Kangar Village in Noorpur Bedi District Ropar. And today Kikar Lodge is famous for having had almost a dozen songs shot here.

In addition to songs, the breathtaking views at Kikar Lodge are also being used for pre-wedding shoots and destination weddings.

Not to be left behind are the people from Punjab who want to cash in on the growing craze of the resort close by. Most upmarket kitty parties are now being held at Kikar Lodge. “Kikar Lodge has its plus points of being close by with all facilities like swimming pools, good food and drinks and activities for the children too,’’ states Jugnu Sandhu who just attended a kitty party at the Lodge.

Kikar Lodge is also a blessing for the pocket friendly who want the tag of `going out of town for a kitty’ but do not want to spend so much. States Amarinder Singh, CEO Kikar Lodge: “Yes. We have seen a rise in the number of kitty’s and song videos being shot here in recent times. It could also be due to the fact that people want to unwind in environment friendly surroundings.’’

Boasting of 22 cottages and 8 rooms, the property guarantees visitors an opportunity to re-connect with Mother Nature, while being surrounded with comfort and luxury.

The resort is also a haven for those looking to escape the polluted environment of cities. Due to its location within a private forest reserve, the resort houses more than 100 species of birds and is also home to animals like leopards, barking deer, sambar and wild boar. Thus, the resort offers a memorable stay coupled with the thrill and excitement of staying close to animals and birds in their natural habitat.

The resort has four swimming pools, where guests can unwind and beat the heat of the afternoon sun. The Restaurant and Bar offer a wide range of impeccable cuisines that are sure to set your taste buds tingling.

With a tariff to suit every pocket and five star facilities, the place is becoming a favourite choice amongst visitors who would like to travel out of town but still stay in their very own Punjab.

सरकारी नोकरी पाने की आयु हुई 42.

 

 

चंडीगढ़:

हरियाणा में अब 42 साल की उम्र तक सरकारी नौकरी मिल सकेगी। राज्य सरकार ने सरकारी सेवा में प्रवेश की ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष करने का निर्णय लिया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, रजिस्ट्रार, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, सभी उपायुक्तों एवं उपमंडल अधिकारियों (नागरिक), बोर्डों, निगमों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों तथा सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों को इस निर्णयानुसार अपने सेवा नियमों में संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं।

हरियाणा की मातृ मृत्यु दर का आंकडा 26 अंक गिरकर 101 प्रति लाख रह गया: विज

चंडीगढ़, 12 जून

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में पहली बार मातृ मृत्यु दर का आंकडा 26 अंक गिरकर 101 प्रति लाख रह गया है। हरियाणा, इस ‘सहस्राब्दी (मिलेनियम) विकास लक्ष्य’ (139 प्रति लाख) को प्राप्त करने वाले देश के सर्वोच्च 10 प्रदेशों में सातवें स्थान पर रहा है।

श्री विज ने कहा कि हरियाणा की जनता के लिए यह हर्ष का विषय है कि एक मई 2018 को जारी सैंपल पंजीकरण प्रणाली (एसआरएस) के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 में हरियाणा मातृ मृत्यु दर 101 प्रति लाख रह गई है, जोकि वर्ष 2013 में 127 प्रति लाख थी। राष्टï्रीय स्तर पर मातृ मृत्यु दर का यह आंकड़ा 130 का है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2030 तक यह लक्ष्य 70 तक लाने का रखा है ताकि माताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में संस्थागत डिलिवरी वर्ष 2014 की तुलना में इस वर्ष तक करीब 6 प्रतिशत बढक़र 92 प्रतिशत हो गयी है, जिसके कारण प्रदेश में एमएमआर में कमी आई है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी की गई है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व तथा प्रसव उपरान्त देखभाल पर पूरा ध्यान दिया जाता है। सरकार ने राज्य में उच्च जोखिम गर्भावस्था योजना, विशेषज्ञों की सेवाएं, प्रथम रेफरल इकाइयों तथा लेबर रूम को आधुनिक बनाया गया है।

श्री विज ने बताया कि सरकार द्वारा केन्द्र की अनेक योजनाओं को राज्य के स्वास्थ्य केन्द्रों में शुरू किया जा रहा है, जिसके फलस्वरूप इस प्रकार के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इनमें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना तथा आपातकालीन प्रसूता देखभाल इत्यादि शामिल हैं।

विदेशी दूल्हे अब भाग नहीं सकेंगे R P O

पंजाब एंड हरियाणा की लड़कियों से शादी करके विदेश जाने के बाद पत्नियों को छोड़ने वाले लड़कों पर कार्रवाई को लेकर रीजनल पासपोर्ट ऑफिस ने शिकंजा कसने शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में आज मंगलवार को पासपोर्ट ऑफिस ने पिछले दो दिनों में 7 पार्सपोर्ट सस्पेंड कर दिए हैं।

पार्सपोर्ट विभाग के प्रवक्ता ने प्रेस काँफ्रेंस में यह जानकारी देते हुए बताया कि लड़कियों से शादी करके विदेश भाग जाने के पंजाब, हरियाणा के 12 -12 जिलों और चंडीगढ़ में 12 से 14 हजार  मामले दर्ज हैं। RPO ने पीड़ित महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2971918 जारी किया है। किसी भी महिला के साथ यदि कोई एनआरआई धोखा करता है तो वह इस नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है।

प्रवक्ता ने कहा कि जिन आरोपियों के पास पहले ही दूसरे देश की नागरिकता है उन्हें विदेश मंत्रालय की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार इस तरह कि शिकायतें मिल रही थी  कि आनआरआई भोली भाली लड़कियों को अपने चंगुल फसाते हैं और फिर शादी करने के कुछ दिनों के बाद विदेश भाग जाते हैं। अब सरकार ने यह फैसला लिया है कि ऐसा करने वालों के पासपोर्ट रद्द कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाए। इस प्रक्रीया में स्वयं पीड़ित महिलाएं पासपोर्ट ऑफिस में आकर ऐसे लोगों के खिलाफ जानकारी एकत्रित करने में मदद कर रही हैं। इसके अलावा पासपोर्ट एप नामक नया एप भी लांच कया गया है। इस एप की मदद से नागरिकों को मिडल मैन से भी आजादी मिलेगी पुलिस वेरिफिकशन में भी यह एप मदद करेगा और पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया और सरल होगी।

”काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ा करती” विज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल्ली को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की शर्त पर 2019 में भाजपा को समर्थन देने के बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कटाक्ष करते हुए कहा केजरीवाल बात बात पर झूठ बोलते हैं। देश मे उनकी विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। विज ने एक मुहावरे ”काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ा करती” के माध्यम से अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधा।

इस दौरान अनिल विज ने हुड्डा की रथ यात्रा को घेरे में लेते हुए रथ यात्रा का मजाक उड़ाया और कहा कि उनकी रथ यात्रा का टायर कोई कहीं भी उतार कर ले जाये। विज ने बाकी कांग्रेसी नेताओं के नाम लेते हुए कहा कि हुड्डा के रथ का एक टायर किरण चौधरी उतार कर ले जाये , एक टायर अशोक तंवर उतार कर ले जाये , कोई पहिया कैप्टन अजय ले जाये और कोई टायर शैलजा ले जाये इसलिए इसकी बस का कोई भरोसा नही की इसकी कब इति श्री हो जाये ।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की तीसरे चर्ण की रथ यात्रा पर भी विज ने कटाक्ष किया और कहा कि हुड्डा तमाशा कर रहे हैं, वो पहले ही हांफ गए हैं, सांस ले ले के आगे चल रहे हैं। थोड़े ही लोग हैं जिन्हें वह उठा कर कभी पहले कभी दूसरे तो कभी तीसरे चरण की रथ यात्रा में साथ ले जाते हैं। हुड्डा जनता का समर्थन खो चुके हैं।

 

मिड डे मील से अधिक पंजाब कांग्रेस के लिए शिक्षा मंत्री कार्यालय का नवीनीकरण प्राथमिकता : श्वेत मलिक

 

इंज श्वेत मलिक एम.पी. और बीजेपी पंजाब के अध्यक्ष ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र द्वारा शुरू की गई विभिन्न प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ नहीं दे रही बल्कि सभी योजनाएं बंद होने की कगार पर हैं। मिड डे मील स्कीम का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, सरकार के कहने के अनुसार यह स्कीम धन की कमी के कारण पंजाब में लगभग बन्द होने के करीब है, लेकिन पंजाब सरकार के लिए पंजाब के शिक्षा मंत्री के कार्यालय के नवीनीकरण पर भारी राशि खर्च करना प्राथमिकता है, फिर स्कूल के बच्चों के लिए मिड डे भोजन प्राथमिकता नहीं है।

कांग्रेस के कामकाज और नीतियों की गंभीर आलोचना करते हुए इंज. शवेत मलिक ने कहा कि मिड डे मील स्कीम पहली कक्षा से 8 वीं कक्षा के 25 लाख बच्चे इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं और अब उन्हें विशेषाधिकार से इंकार किया जा रहा है क्योंकि पंजाब सरकार धन की कमी के कारण अपने हिस्से में योगदान करने में असमर्थ है।

2014-2015 में बीजेपी और अकाली दल सरकार के दौरान, पंजाब में , स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील योजना के कार्यान्वयन के लिए पंजाब को भारत में दूसरा सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार के पास कार्यालयों का नवीनीकरण करने और ओएसडी की सेना को भुगतान और भत्ते देने के लिए धन है, लेकिन उनके पास स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील भोजन प्रदान करने के लिए धन नहीं है। जनवरी 2018 में एचआरडी मंत्री ने मिड डे  भोजन योजना के लिए 40 करोड़ रुपये जारी किए थे क्योंकि पंजाब सरकार ने समय पर अपने हिस्से को राशि जारी करने के आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार अपने हिस्से की राशि जमा करने में पूरी तरह विफल रही है और इसकी जवाबदेह है।

वन कर्मचारी संघ के धरने में पहुंचे विजय बंसल

हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार विजय बंसल ने वन मंडल पिंजोर के कार्यालय में वन कर्मचारी संघ के धरने में पहुंच कर कांग्रेस की ओर से समर्थन दिया।वन कर्मियों ने बंसल को बताया कि भाजपा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध सम्पूर्ण हरियाणा में वन कर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया जा रहा है।सरकार द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर प्रणाली , बिट व ब्लाक का फ्रिज करने के खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्मचारियों ने विजय बंसल को बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को ज्ञापन भेज कर मांग करी गई थी कि पुलिस विभाग की भांति वन विभाग में भी ऑनलाइन ट्रांसफर प्रणाली से छूट दी जाए चूंकि वन विभाग अनुशासन व टेक्निकल विभाग है।यह तबादला नीति शिक्षा विभाग जैसी है परन्तु वन विभाग टेक्निकल विभाग है व इस नीति को लागू न किया जाए।कर्मियों के बच्चो के स्कूलों व कालेजो आदि में दाखिले हो रखे है व ट्रांसफर के बाद दूसरी जगह तबादले नही होंगे व एक साल खराब हो जाएगा जिससे शिक्षा पर प्रभाव आएगा।कर्मचारियों ने बंसल को यह भी बताया कि यह नीति को भी अधिसूचित नही किया गया है जबकि अधिसूचना के बिना इस ट्रांसफर प्रणाली को लागू करना गैर कानूनी है।संघ के चुनावों पर विचार विमर्श के लिए समय दिया जाए।प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पत्र में कर्मचारियों का विवरण सही नही दर्शाया गया है, जब कर्मियों का विवरण सही नही होगा तो गलत सूचना के आधार पर स्थानांतरण करना गैर कानूनी है । साथ ही कर्मचारियों ने बंसल को यह भी बताया कि पौधारोपण का समय आगया है , नर्सरी तथा एडवांस अर्थवर्क कार्य पर है, ट्रांसफर होने से पौधारोपण प्रभावित होगा।जिन बीट , ब्लाकों को वन मंडल अधिकारियों ने मनमर्जी से फ्रिज किया है तथा जिस बीट , ब्लाक में मर्ज किए है इससे कर्मचारियों का कार्यभार दोगुना हो जाएगा।उन्हें अतिरिक्त कार्य के लिए कोई भत्ता नही मिलता है व नाही दिया जाता है।
विजय बंसल ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी हर समय , हर मोर्चे पर साथ है व जरूत पड़ी तो क्षेत्र व प्रदेश भर में आंदोलन कर इस जनविरोधी सरकार से मांगो को पूरा करवाया जाएगा।बंसल ने वन मंडल अधिकारी को मिलकर भी कर्मियों की मांगों को जायज बताते हुए पूरा करवाने की मांग भी करी ।बंसल द्वारा कांग्रेस के समर्थन से कर्मचारियों में आस आई व भविष्य में कर्मियों की ओर से पार्टी व बंसल को समर्थन का आश्वासन दिया।