Sensational Dacoity Case worked out within 24 hours

3.11.18
SENSATIONAL DACOITY CASE worked out within 24 hours WITH THE ARREST OF SIX GANG MEMBERS.
Chandigarh Police has worked out a sensational dacoity case within 24 hours by arresting/apprehending six persons.
INCIDENT:-
A Case FIR No. 390 dt. 3.11.18 u/s 395 IPC & 25/54/59 Arms Act PS 36, Chd. was registered on the complaint of Anil Kumar (18 yrs)S/o Ram Naresh R/o # 551, Vill Kajheri near Atta Chakki Sector 52, Chd in which he stated that At about 9 PM, he was going towards Furniture mkt Sec 53 from Kajheri chowk by the way of slip road of sector 53. As when he reached in front of Sector 53 garden, suddenly six youth persons boarded on Activa and Splender, robbed his wallet containing cash about Rs. 200-300/- & his documents, his silver ring by giving him fear of death on gun point. He further added that they threatened him not to disclose the matter to anyone otherwise they will kill him and fled away from the spot. The complainant could not note down the exact number of m/cycle but he noted CH—-4346 only. On this a Case FIR No. 390 dt. 3.11.18 u/s 395 IPC & 25/54/59 Arms Act PS 36, Chd. at PS 36, Chd. in this regard.
INFORMATION, TEAM, INTERROGATION & MODUS-OPERANDI:-
On 3.11.18, specific information was received by ASI Kartar Singh that six persons involved in the dacoity at garden Sec 53, Chd. will come from Mohali through kachha rasta sector 53, Chd and assemble to commit such kind of crime again in Jungle area of Sector 53, Chd. Acting on the information, a special team was constituted and the following accused
1. Gaurav alias Golu son of Kuldeep Verma resident of Jujhar Nagar district Mohali age 18 year.
2. Ajay alias Ninja son of Ravi resident of 5916 sec 56 age 19 yrs have been arrested and four juveniles were also apprehended. On their interrogation, they confessed their involvement in the dacoity committed in Sector 53 Chandigarh. On intensive interrogation, the plot of the dacoity was uncovered and it was revealed that firstly they hide themselves in the dark area of both sides of the road and stopped their vehicles about a distance of 50 yards away from their targeted place. After that they select the single/alone person either pedestrian or on two wheeler and robbed him on the gun point and flee on their vehicles.
RECOVERY: –
Recovered all the robbed property i.e. wallet containing cash about Rs. 200/- & his documents, his silver ring and the vehicle involved in the crime i.e. one activa pleasure No. CH01AX-7039 and one m/c splender No. CH01BB-4346 has also been recovered with one khilona pistol from their possession.

Previous Criminal Record.
Following case was found registered against accused Gaurav @ Golu.
1. Case FIR No. 526 dt. 18.12.17 u/s 379,411 IPC PS 39, Chd.
Apart from this three juveniles who have been apprehended in the present case are also involved in Case FIR No. 526 dt. 18.12.17 u/s 379,411 IPC PS 39, Chd. & FIR 109 dt. 11.3.18 u/s 324, 34 IPC PS 39 Chd.
Whereas interrogation of accused Gaurav @ Golu & Ajay alias Ninja is going on and more recoveries/involvement in other crimes are likely to be affected from them.

बेघर एवं घुमंतू बच्चों के साथ मनायी दीपावली

दिनेश पाठक, 03नवम्वर , जयपुर :

दीपाली का त्यौहार हर कोई ख़ुशी और हर्षोल्लास से मनाता चाहता है किनती बहुत कम लोग होते हैं जो दूसरों के चहरे पर ख़ुशीयां बिखेर कर त्यौहार की ख़ुशी को दुगनी बना पातें हैं. आपकी ख़ुशी होने का तरीका यदि किसी बेघर, गरीब, अनाथ और दुखी के चहरे पर मुस्कराहटों का भाव पैदा कर सके तो निश्चित रूप परमात्मा ने आपको कुछ विशेष सोच कर पैदा किया है और दुनिया के लिए आप किसी कीमती हीरे से कम नहीं हो. इसीतरह सोच साकार किया मानव मिलन संस्थान के सदस्यों ने मानवता एवं सामाजिक जिम्मेदारी का भाव रखते हुए आज ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन जयपुर द्वारा निःशुल्क संचालित ह्यूमन लाइफ स्कूल के अनाथ, बेघर, घुमंतू एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले अत्यंत निर्धन एवं सुविधाहीन गरीब परिवारों के बच्चों को दीपावली के उपहार एवं ब्रेकफास्ट बांटकर बच्चों के चहरे पर खुशियाँ बिखेरने का अभूतपूर्व काम किया. इस कार्यक्रम के बाद केवल बच्चों को ना लेवल आनंद की विशेष अनुभूती हुई बल्कि बच्चे नित्य स्कूल आकर शिक्षा लेने के लिए प्रेरित भी हुए.
ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन के फाउंडर हेमराज चतुर्वेदी ने बताया की जरूरतमंदों के साथ खुशियों की दीपावली कार्यक्रम में मानव मिलन संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन ने बच्चों को संवोधित करते हुआ कहा की भगवान राम के अयोध्या आगमन एवं महावीर स्वामी के निर्वाण को हम दीपावली के त्यौहार के रूप में मानते है . दीपावली के इस अतिशय खुशी के इस अवसर पर आपको कुछ ना कुछ बुराई का त्याग और अच्छाई का ग्रहण करना चाहिए. जैन ने बताया की बच्चो आप पढ़ लिखकर की बड़े एवं महान बन सकते हो और बिना शिक्षा प्राप्ति के आपका घर ,कार, सुख सुविधाओं को हासिल करने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. जब तक आप समाज की मुख्यधारा में नहीं आते अब तक विकसित भारत का सपना अधूरा ही है . श्री मन प्रमोद जी ने बच्चों में त्याग और दान देने का भाव जगाने का प्रयास करते हुए कहा कि बिना त्याग के कोई भी महान नहीं बन सकता है .


इस मौके पर हेमराज चतुर्वेदी ने अतिथियों को बताया की “ह्यूमन लाइफ फाउंडेशन” शिक्षा एवं नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाली जयपुर की प्रमुख समाज सेवी संस्था है जिसके द्वारा जयपुर की स्थित झुग्गी बस्तियों में निःशुल्क संचालित “ह्यूमन लाइफ स्कूल” चैरिटी स्कूल के माध्यम से फूटपाथ एवं झुग्गियों में रहकर येनकेन प्रकारें जीवन व्यतीत करने वाले सैकड़ों जरूरतमंद एवं अनाथों की जिंदगी में शिक्षा के माध्यम से बदलाब लाने, चाइल्ड राइट्स, नशामुक्ति एवं फ़ूड रिलीफ के क्षेत्र में काम करती है.
इस मौके पर वासु जैन , मनीष जैन सहित संस्थान की कई महिला सदस्य उपस्थित थी

आज क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा राम रहीम के खास बॉडीगार्ड चमकोर को किया पंचकूला कोर्ट में पेश किया

Photo & News by Kapil Nagpal

पंचकूला ब्रेकिंग पंचकूला कोर्ट में आज क्राइम ब्रांच की टीम ने बाबा राम रहीम के खास बॉडीगार्ड चमकोर को किया पंचकूला कोर्ट में पेश। कल देर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने चमकौर को जीरकपुर से किया था गिरफ्तार बाबा राम रहीम को सजा होने के बाद बाबा राम रहीम को छुड़वा कर भागने की फिराक में था चमकौर।

Photo by Kapil Nagpal

कर्मचारियों ने विजय बंसल का किया आभार प्रकट,आगामी कार्यवाही के लिए बनाई रणनीति


सेब मंडी नही लगने देगे : विजय बंसल
सेब मंडी क्यों,कोई उद्योग क्यों नही? : विजय बंसलबंसल


कल एचएमटी के कर्मचारियों ने एचएमटी बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक व पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार श्री विजय बंसल का उनके निवास स्थान पर पहुंचकर एचएमटी के कर्मचारियों की निरन्तर आवाज उठाने के लिए आभार प्रकट किया।28 अकटुबर को हुए विशाल व सफल काला दिवस(धरना प्रदर्शन) के लिए धन्यवाद किया।इसके साथ साथ भविष्य में भी इस मुहिम को ओर तेज करने के लिए रणनीति बनाई।कर्मचारियों ने कहा कि यह विजय बंसल के ही प्रयास है कि कर्मचारियों को 30 माह का वेतन मिला,श्रम व भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों से बैठक हुई व कोर्ट के माध्यम से आदेश हुए कि एचएमटी ट्रेक्टर प्लांट के 150 कर्मियों पर क्लोजर का आदेश लागू नही होता आदि।दर्जनों बार अनेको विशाल धरने-पदयात्राएं-प्रदर्शन आदि केवल व केवल श्री विजय बंसल जी के प्रयासों से सफलता पूर्वक हो रहे है जिससे कर्मचारियों की समस्याओ का समाधान हो रहा है।

विजय बंसल ने कर्मियों का धन्यवाद किया।इसके साथ ही बंसल ने अपने जारी ब्यान में कहा कि दुख का विषय है कि विधायिका के अनुसार सेब मंडी से युवाओ को रोजगार मिलेगा जबकि असल मे ऐसा नही होगा।वही बन्सल ने कहा की सेब मंडी लगने से सरकार को कोई आय नही होगी।इसके साथ ही तथ्यों के आधार पर विधायिका समेत सरकार श्वेत पत्र जारी कर बताए कि सेब मंडी लगने से कितने स्थानीय युवाओ को रोजगार मिलेगा,सरकार को कितनी आय होगी व स्थानीय व्यापार कितना बढेगा।बंसल ने कहा कि सेब मंडी लगने से दुर्गंध होगी-दरअसल ,पंचकूला में जब सब मंडी लगाई गई थी तब वहां आबादी नही थी अब जब वहां आबादी होगई है तो उसे स्थानांतरित करने के लिए एचएमटी को विकल्प बनाया जा रहा है जिससे पिंजोर वासियो समेत गार्डन के पर्यटकों पर भी असर पड़ेगा व पिंजोरवासियो को दुर्गंध का शिकार होना पड़ेगा।इस क्षेत्र में सेब की पैदावार तक नही है, हिमाचल आदि से जो भी व्यापारी आता है वह प्लेदार भी अपने लाते है, ऐसे में क्षेत्र के शिक्षित युवाओ को न तो रोजगार मिलेगा व न ही स्थानीय लोगो के लिए व्यापार के साधन।इसके साथ ही बंसल ने बताया कि सेब मंडी का कारोबारी समय केवल 2 माह का होता है,ऐसे में इस क्षेत्र को किसी प्रकार से फायदा नही होने वाला।विजय बंसल के अनुसार यदि सरकार 100 करोड़ खर्चना चाहती है तो सरकार को कोई उद्योग लगाने में क्या परेशानी है?सेब मंडी से केवल जनता के 100 करोड़ बर्बाद करना व एचएमटी की जमीन को खुर्द बुर्द करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र है , इस जनविरोधी मनसूबे को किसी भी हाल में पूरा नही होने दिया जाएगा।बंसल ने कर्मचारियों के साथ बैठक कर आगामी रणनीति पर भी चर्चा करी।विजय बंसल के अनुसार यदि सरकार द्वारा सेब मंडी के सम्बंध में कुछ भी कदम उठाया गया तो सत्ताधारी नेता,सरकार व प्रशासन को जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ेगा।

इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर दीपांशु बन्सल, वीरेंद्र राणा,सतपाल , रूप चंद आदि मौजूद थे।

“Cycling to a healthier and cleaner future” was topic for painting competition by Chandigarh Police

 

Today, on dated 03.11.2018, during the celebration of 9th Police Week Chandigarh. Traffic police organized a Painting Competition under the theme “Cycling to a healthier and cleaner future” at multipurpose hall, Sec-26, Police Lines. 200 students of 19 Govt. Schools and 02 Private Schools participated in said painting competition. Competition was held in two categories i.e Senior wing and Junior wing. Smt. Arpana Beniwal W/o Sh. Sanjay Beniwal IPS, DGP UT, Chd, President, Chandiarh Police Family Welfare Society was the Chief Guest of the event. Smt. Vasundhara Dalal Anand W/o Sh. Shashank Anand, IPS, SSP/Sec&Traffic, Member Chandiarh Police Family Welfare Society, Sh. Charanjeet Singh DSP/Traffic/East, Sh. Amrao Singh DSP/Traffic(South), Sh. SPS Sondhi DSP/Traffic(Central),  Insp. Sita Devi Insp./Admn., Insp. Jaspal Singh , all Traffic Marshals of Chandigarh Police and teachers of the Schools, were present. Sh. Shashank Anand,IPS ,SSP/Sec. & Traffic deliver the Welcome address. A Cultural program was also held and during the function i.e. Himachali folk song, bhangra, Haryanwi Folk dance, Rajasthani folk dance, and Punjabi folk songs were performed by the students and HC Bhupinder Singh also sang song on Traffic Awareness. Shri Pankaj Saroj and Gurpreet Dhiman of Art College were the judges of the painting competition.

Out of the participants, Shilpa, Class 12th A, Govt. Model Sr. Sec. School sector 39 C got 1st position.  Rajnee Kaur, Class 10th B, GMSSS Sector 39 C got 2nd position. Prerna Class 9th, B Moti ram Arya Sr. Sec. School Sector 27 A got 3rd position in senior wing. Whereas, Swati, roll no. 36 of class 8th A, GMSSS, Sec 39 C got 1st position, Dheeraj, roll no. 22 of class 8th B, GMSSS, Sec 16 D got 2nd position, Deepankshi, roll no. 10 of class 8th C, GMSSS, Sec 35 D got 3rd position in Junior Category. Apart from these, two consolation prizes were given to Gurpreet Kaur of class 8th B, GMSSS, Sec 39 C and Manpreet Kaur of class 11th GMSSS-23A, Chandigarh. Winners of all categories were awarded with Trophies and Certificates by the Chief Guest.

Chandigarh Police organised “Know Your Case” & “Public Greviences Redressal Camp”

Chandigarh, 03.11.2018:

 

Now as “Know Your Case Scheme & Public Grievances Redressal Camp” of Chandigarh police has been organized in unified way i.e. on every 1st Saturday of every month. The objective of these schemes is to provide easily accessible and speedy machinery for redressal of grievances. Implementation of these directives on a sustained basis would go a long way in creating confidence in public.

 “Know your case” scheme was launched by Chandigarh Police in 2013 under the title to bring greater transparency and accountability in police functioning. Under this scheme, citizen visits the concerned Police Stations/units and also in Traffic Lines Sector-29, Chandigarh to check the status of their cases, complaints and also traffic challans. Under this scheme, complainant can visit the concerned police station/unit to know the status of investigation/inquiry.

To bring greater transparency and accountability in police functioning, Chandigarh Police also launched another scheme under title “Public Grievances Redress Campaign” in July 2017 in all police stations of Chandigarh to redress grievances/complaints of public. The main idea behind this scheme is to redress/dispose maximum complaints/grievances of general public more effectively and in the short span of time.

 

Today 03.11.2018Know your case & Public Grievances Redressal Campaign was organized in all police stations/units from 10 AM to 2 PM. The SDPO’s and concerned DSP’s personally supervise this campaign.  During this, total 434 persons visited the Police Stations, units under these schemes. 398 persons visited under Public Grievances camp and 36 persons visited under Know your case Scheme. Total 283 complaints have been disposed off during Public Grievances Redressal camp. SDPOs of each sub-division also reviewed the process personally by spending adequate time at police stations of their sub-division. The facts of complaints were discussed with complainants. During the camp problems/issues discussed and instructions/directions regarding these have been issued to concerned Police officials/Beat staff to comply with accordingly.

During the meeting a healthy interaction was made between police and public. The police station wise detail is as under:-

 

Public Grievances Redress campaign

 

Sr. No. Police Station/Unit Number of persons visited Total Complaints disposed off during PGRC Campaign
SDPO/Central
1. PS-03 05 09
2. PS-11 25 11
3. PS-SARANGPUR 11 11
4. PS-17 25 22
SDPO/East
5. PS-19 08 05
6. PS-26 08 23
7. PS- IND. AREA 12 07
8. PS-MM 06 02
9. PS-Mauli Jagran 12 00
10. PS-IT PARK 15 10
SDPO/South
11. PS-31 64 35
12. PS-34 51 37
13. PS-36 49 39
14. PS-39 18 18
15. PS-49 15 15
16. PS-MALOYA 16 10
Other Units
17. CCIC 13 04
18. EOW 02 00
19. W&CSU 102 11
20. Crime 00 00
21. Ops. Cell 00 00
22. Traffic 00 00
               Total 584 307

 

 

Detail of Know Your Case Scheme

 

         Sr. No. Police Station/Unit Number of persons visited during KYC
SDPO/Central
1. PS-03
2. PS-11
3. PS-SARANGPUR 02
4. PS-17 05
SDPO/East
5. PS-19
6. PS-26
7. PS- IND. AREA
8. PS-MM
9. PS-Mauli Jagran 1
10. PS-IT PARK
SDPO/South
11. PS-31
12. PS-34 20
13. PS-36 02
14. PS-39
15. PS-49 03
16. PS-MALOYA
Other Units
17. CCIC 01
18. EOW 02
19. W&CSU
20 Crime
21. Ops. Cell
22. Traffic 
               Total 36

 

 

Issued by

Chandigarh Police

 

 

 

 

Police File

DATED

03.11.2018

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Julfkar R/o # 1119/19, Gobindpura, Manimajra, Chandigarh, Shameen R/o # 1138/2, Gobindpura, Manimajra, Chandigarh, Mohd. Jeeshan R/o # 400/2, Sector-45, Chandigarh & Tasalim R/o # 1119/2, Gobindpura, Manimajra, Chandigarh while they were gambling in front of Gate No.3, MHC Park, Manimajra, Chandigarh and recovered cash Rs. 14,300/- from their possession. A case FIR No. 430, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later they bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Chander Parkash R/o # 1245, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh, Durga R/o # 1286, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh, Raj Kumar R/o # 887, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh, Krishna Kumar R/o # 1288, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh & Bhola R/o # 1287, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh while they were gambling near Baba Ramdev Mandir, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh and recovered cash Rs. 13,630/- from their possession. A case FIR No. 416, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later they bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sunny R/o # 1269, Deep Complex, Village-Hallomajra, Chandigarh, Vicky R/o # 6564, Sector-56, Chandigarh, Inderjit R/o # 1452/3, Sector-29/B, Chandigarh, Balbir Kumar R/o # 926, Deep Complex, Village-Hallomajra, Chandigarh & Bharat Samson R/o # 123/4, Village-Raipur Khurd, Chandigarh while they were gambling near # 926, Village-Hallomajra, Chandigarh and recovered cash Rs. 8,980/- from their possession. A case FIR No. 417, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later they bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Gurdev Ram R/o Village-Badasro, PS-Gad Shankar, Distt.-Hoshiarpur, Punjab from T-Point, backside CTU Workshop, ISBT-43, Chandigarh and recovered 600 Injections of Buprenorphine and Avil drugs from his possession. A case FIR No. 389, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Ashish R/o # 1005, Deshmesh Nagar, Village-Nayagaon, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01AN-6419 while parked near SCO No.28-29, Sector-20/D, Chandigarh on 31-10-2018. A case FIR No. 309, U/s 379 IPC has been registered in PS-19 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 324, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the statement of Pammy R/o Jhuggi No.216, DBC, Sector-25, Chandigarh who alleged that driver of Pajero car No.CH-04B-9244 struck with complainant’s Jhuggi on 02.11.2018. 5 childrens got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Later 1 child refers to PGI, Chandigarh. Driver of Pajero car namely Pukhraj R/o # 86, Sector-18/A, Chandigarh arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 390, U/S 420, 120B IPC and 3,4 Chit Fund Act has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Sh. Aditya Pathania R/o # 1399/7, Phase-11, Distt.-Mohali, Punjab & Other against Neeraj Kumar R/o # 3123, Sector-45, Chandigarh who cheated total Rs.10,87,000/- from complainant and others. Investigation of the case is in progress

तेजप्रताप ने विवाह विच्छेद की अर्ज़ी दाखिल की


तेजप्रताप इस शादी से खुश नहीं थे


हाल ही शादी के बंधन में बंधे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने शादी के 6 महीने के भीतर ही तलाक की अर्जी डाल दी है. पटना के सिविल कोर्ट और फैमिली कोर्ट में उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी डाली है. तेजप्रताप इस शादी से खुश नहीं थे. वह ऐश्वर्या से शादी ही नहीं करना चाहते थे. परिवार के दबाव में उन्होंने शादी की थी.

तेजप्रताप के वकील यशवंत कुमार शर्मा ने कहा, मैं अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. दोनों साथ में तालमेल नहीं बिठा सके .तेज प्रताप यादव की तरफ से हिंदू विवाह अधिनियम के तहत तलाक का आवेदन किया गया है.

बताया जा रहा है कि जब शादी के बाद ऐश्वर्या लालू के 10 सर्कुलर रोड वाले घर में आई थीं. तो दस दिनों के बाद ही परिवार में अनबन शुरू हो गई थी.

बता दें कि दोनों की शादी इसी साल 12 मई को हुई थी. तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या आरजेडी विधायक चंद्रिका की बेटी हैं. ऐश्वर्या पिछले कई महीने से परिवार के साथ नहीं रह रही थीं.

हालांकि लालू का परिवार इस खबर का खंडन कर रहा है. लालू का परिवार चाहता है कि दोनों साथ बने रहे. वहीं ऐश्वर्या के परिवार की तरफ से भी अभी कोई बयान नहीं जारी किया गया है. माना जा रहा है कि तेजप्रताप का यह व्यक्तिगत फैसला है. फिलहाल तेजप्रताप लालू यादव से मिलने गए हैं.

इससे पहले तेज प्रताप अपनी वैवाहिक जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के लिए ‘कृष्णवतार’ का तीन दिनों तक मंचन भी करवा चुके हैं. तेज प्रताप का विवाह 12 मई को हुआ था. 13 मई को राबड़ी देवी के आवास और 14 एवं 15 मई को बांके बिहारी शिव मंदिर के प्रांगण में शाम 5 बजे से रात 10.30 बजे तक कृष्णलीला करवाया गया था.

रुपए में 5 साल की सबसे बड़ी उछाल, 100 पैसे मजबूत होकर बंद


शुक्रवार को भारतीय रुपए ने पांच साल में किसी एक दिन की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की।


मुंबई.

शुक्रवार को भारतीय रुपए ने पांच साल में किसी एक दिन की सबसे बड़ी उछाल दर्ज की। ईरान पर क्रूड खरीदने को लेकर प्रतिबंध के मामले में भारत को राहत मिलने के संकेतों से शुक्रवार को रुपया डॉलर की तुलना में 100 पैसे की मजबूती के साथ 72.45 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा शेयर बाजार में मजबूती और फॉरेन फंड का फ्लो बढ़ने से भी भारतीय करंसी को सपोर्ट मिला। लगातार पॉजिटिव संकेतों से भारतीय रुपया बीते दो सेशन में डॉलर की तुलना में 150 पैसे मजबूत हो चुका है। गुरुवार को रुपए में 50 पैसे प्रति डॉलर की मजबूती दर्ज की गई थी।

 

सितंबर, 2013 के बाद की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी

सुबह इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज (Forex market) में रुपया मजबूती के साथ प्रति डॉलर 73.14 के स्तर पर खुला। बाद में मजबूती और बढ़ गई और इंट्रा डे में 102 पैसे मजबूत होकर रुपया 72.43 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि अंत में यह 72.45 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ। यह सितंबर, 2013 के बाद रुपए में सबसे ज्यादा तेजी रही।

 

इन वजहों से आई मजबूती

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों लगातार नरमी, करंट अकाउंट डेफिसिट बढ़ने की चिंताओं में कमी से रुपए में यह मजबूती देखने को मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अगुआई वाली अमेरिका सरकार भारत और कुछ अन्य देशों को ईरान से तेल इंपोर्ट करने के मामले में छूट देने पर विचार कर रही है। हालांकि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध 4 नवंबर से लागू होने जा रहे हैं।

59 मिंट में पा सके हैं 1 करोड़ का ओद्योगिक लोन


इसके लिए एक स्पेशल पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जिसके मदद से आसानी आप एक घंटे से भी कम समय में लोन पा सकते हैं 


प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 59 मिनट में 1 करोड़ का लोन देने की घोषणा की है. इस बीच पीएम मोदी ने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की उछाल की भी तारीफ की.

इसके लिए एक स्पेशल पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जिसके मदद से आसानी आप एक घंटे से भी कम समय में लोन पा सकते हैं. लोन लेने के लिए आपका छोटा या मध्यम उद्योग का जीएसटी रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. पीएम ने कहा कि पहली बार लोन लेने पर GST रजिस्टर्ड MSMEs पर ब्याज दर में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. पहली बार लोन लेने पर इसकी ब्याज दर 3 प्रतिशत होगी इसके बाद यह 5 प्रतिशत हो जाएगा. केंद्र सरकार ने MSMEs को बूस्ट करने के लिए 12 अहम फैसले लिए हैं.

यह जरूरी है कि वो सभी कंपनियां जिनकी टर्नओवर 500 करोड़ से ज्यादा है वह TReDS प्लेटफॉर्म यानी व्यापार प्राप्तियां ई-छूट प्रणाली में शामिल हों. ताकि MSMEs को कैश फ्लो में कोई परेशानी ना उठानी पड़े.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, मैं 59 मिनट में लोन अप्रूव करने वाली यह पोर्टल आपको समर्पित कर रहा हूं. यह अभी से ही एमएसएमई बिजनेसमैन को फायदा पहुंचाने लगी है.

पीएम ने कहा, यह हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस में 77 वें नंबर पर अपनी जगह बना ली है. 4 साल पहले जब हमारी सरकार सत्ता में नहीं थी तो हम 142 वें रैंक पर थे. वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब हम अपनी जगह टॉप 50 में बना लेंगे.