पाकिस्तान दो आतंकी हमलों में 25 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल


चीन ने पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह देश में चीन के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘व्यावहारिक कदम’ उठाए


पाकिस्तान में शुक्रवार को दो आतंकी हमले हुए, इन हमलों में 25 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए. इनमें से एक हमला चीन के वाणिज्य दूतावास पर हुआ है. चीन ने पाकिस्तान के कराची स्थित अपने वाणिज्य दूतावास पर हुए एक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. इस हमले में  जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए.

चीन ने इसके साथ ही अपने सदाबहार सहयोगी पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह देश में चीन के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘व्यावहारिक कदम’ उठाए.

बता दें कि शुक्रवार को तीन बंदूकधारी कराची स्थित चीनी वाणिज्य दूतावास में घुस गए और उनकी सुरक्षा बलों से गोलीबारी हुई. तीनों बंदूकधारी बाद में मारे गए.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि हमले के बाद वाणिज्य दूतावास के सभी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं. गेंग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘चीन राजनयिक एजेंसियों के खिलाफ किसी भी हिंसक हमले की निंदा करता है और पाकिस्तान से अनुरोध करता है कि वह देश में चीन के नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.’

गेंग ने कहा कि हमलावर वाणिज्य दूतावास में प्रवेश नहीं कर पाए और सुरक्षाबलों के साथ उनकी गोलीबारी दूतावास के बाहर हुई.

हमले पर पाकिस्तान की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम पाकिस्तानी पक्ष के प्रयासों की अत्यंत प्रशंसा करते हैं.’ उन्होंने कहा कि यह हमला चीन…पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपेक) के प्रति चीन की प्रतिबद्धता को प्रभावित नहीं करेगा जिसका उद्देश्य उसके पश्चिमी प्रांत शिंजियांग को बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह से जोड़ना है.

प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन और पाकिस्तान सदाबहार रणनीतिक साझेदार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘चीन…पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण के साथ मजबूती से आगे बढ़ने के लिए चीन पाकिस्तान के साथ काम करना जारी रखेगा.’

इसके अलावा चीनी कॉन्सुलेट पर हमले के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के भीड़भाड़ वाले बाजार में स्थित मदरसे के पास हुए दूसरे बड़े बम धमाके में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 35 अन्य लोगों के घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि कबिलाई जिले औरकजई जिले के कलाया इलाके में लगे जुमा बाजार में यह विस्फोट हुआ है.

किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है. शायद गुरु नानक देव जी के आशिर्वाद से करतारपुर का कॉरिडोर नहीं, जन जन को जोड़ने का बहुत बड़ा कारण बन सकता है: मोदी

पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने 28 नवंबर को होने वाले करतारपुर कॉरिडोर शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब सरकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को न्योता भेजा है. सिद्धू को इससे पहले इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. और समारोह में सिद्धू के शरीक होने और पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के गले लगने पर खासा विवाद हुआ था.

अगले साल यानी 2019 को पाकिस्तान सरकार करतारपुर कॉरिडोर को खोल देगी. बाबा गुरू नानक देव की 550वीं सालगिरह पर ये कॉरिडोर भारत पाकिस्तान की जनता के लिए खोला जाएगा. पाकिस्तान सरकार ने इसकी सहमति दे दी है. 28 नवंबर 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पाकिस्तान के हिस्से का शिलान्यास करेंगे. इस बात की जानकारी पाकिस्तान सरकार ने दी है.


 Pakistan has decided to open for the 550th Birth Anniversary of Baba Guru Nanak in 2019. Pakistan PM will inaugurate the groundbreaking ceremony of the facilities at the crossing on the Pakistan side, on 28 November 2018: Pakistan government


पाकिस्तान सरकार की इस घोषणा का पीएम मोदी ने स्वागत किया है. और कहा है कि- किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है. शायद गुरु नानक देव जी के आशिर्वाद से करतारपुर का कॉरिडोर नहीं, जन जन को जोड़ने का बहुत बड़ा कारण बन सकता है.


Kisne socha that ki Berlin ki deewar gir sakti hai,shayad Guru Nanak Dev Ji ke aashirwad se, ka corridor sirf corrdior nahi, Jan Jan ko jodne ka bahut bada karan ban sakta hai:PM Narendra Modi at Guruparb Kirtan Darbar at SAD President Sukhbir Badal’s residence in Delhi

इस कॉरिडोर का पाकिस्तान में 28 नवंबर को इमरान खान और भारत में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह 26 नवंबर को शिलान्यास करेंगे.

गुरुवार को भारत सरकार की कैबिनेट मीटिंग में हुआ फैसला:

इसके पहले गुरुवार को भारत की सरकार ने अगले साल गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनाने के लिए करतारपुर कॉरिडोर को मंजूरी देने का बड़ा फैसला किया था. कैबिनेट मीटिंग में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बड़ा फैसला लिया गया था. इस कॉरिडोर के खुलने से सिखों का 70 साल लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा. सिख समुदाय के लिए करतार साहब वो पवित्र स्थल है जहां गुरुनानक देव ने अपने जीवन के 18 साल बिताए. इसलिए इसका बहुत महत्व है.

हालांकि पाकिस्तान सरकार की इजाजत के बावजूद सिख श्रद्धालुओं और भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को करतारपुर जाने से रोक दिया गया था. भारत सरकार ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की थी और पाकिस्तान सरकार को कहा था कि अपनी सरजमीं से होने वाले असामाजिक कार्यों पर वो नियंत्रण रखें. भारत की संप्रुभता और सौहार्द को खराब करने वाली गतिविधियों पर रोक लगाएं.

करतारपुर कॉरिडोर के खोलने के निर्णय को दोनों देशों द्वारा एक दूसरे के साथ संबंध सुधारने की कोशिश के रुप में देखा जा रहा है

बिन्नी बंसल की शिकायत , फिर केस बंद

 

फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ गैर-संज्ञेय (Non-cognizable) मामला दर्ज किया. शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिर थोड़ी सी जांच के बाद मामले को बंद कर दिया गया. बंसल को ‘गंभीर व्यक्तिगत दुराचार’ के आरोप लगने के बाद फ्लिपकार्ट के सीईओ पद से इस्तीफा देना पड़ा. इसके बाद बंसल ने महिला द्वारा धमकी भरा मेल भेजने की शिकायत की थी.

कंपनी के मालिक वॉलमार्ट इंकार्प ने पिछले मंगलवार को घोषणा की थी कि बंसल ने समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया है. गंभीर व्यक्तिगत दुराचार के आरोप की स्वतंत्र जांच के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया. आरोप से इनकार करते हुए 37 साल के बिन्नी ने कहा था कि अपने उपर लगे आरोप से वो स्तब्ध हैं. हालांकि, वह बड़े शेयरधारक और कंपनी के निदेशक मंडल में बने रहेंगे.

अधिकारी ने कहा, ‘कोरोमंगला पुलिस ने महिला के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला दायर किया था. बंसल ने आरोप लगाया था कि महिला उन्हें धमकी भरे मेल भेज रही थी.’ अधिकारी ने कहा कि कुछ दिन की जांच के बाद मामले को बंद कर दिया गया. हालांकि इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया.

गैर संज्ञेय अपराध है क्या?

गैर-संज्ञेय (Non-cognizable) अपराध से तात्पर्य ऐसे अपराध से है, जिसमें पुलिस के पास किसी व्यक्ति को खुद से गिरफ्तार करने का अधिकार नहीं है. इसके तहत उसे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए वारंट और जांच शुरू करने के लिए अदालत की मंजूरी लेनी होती है.

फ्लिपकार्ट का बहुराष्ट्रीय कंपनी वालमार्ट द्वारा अधिग्रहण किए जाने के महीने भर बाद ही बंसल को कंपनी से बाहर होना पड़ा. वह समूह के सीईओ के तौर पर काम कर रहे थे. बेंगलूरू की इस कंपनी में वालमार्ट ने 16 अरब डालर का निवेश किया.

Kirron Kher Inaugurates Chandigarh Carnival 2018

Chandigarh, 23rd November, 2018:

The most awaited annual event of the City Beautiful, the Chandigarh Carnival 2018 was today inaugurated by Smt. Kirron Kher, Hon’ble Member of Parliament, at leisure Valley Chandigarh in the presence of Sh. Jitender Yadav, IAS, Director Tourism and other officers from Chandigarh Administration and Municipal Corporation.

The Member of Parliament flagged off the Carnival Parade showcasing the  beautiful and creative floats designed by the students of Arts College, CITCO and Chandigarh Tourism (depicting the major tourist spots in Chandigarh), Education Department, Home Science College.

The floats designed on the Gandhi theme had different components depicting the lifestyle of the iconic leader. The colorful rally went around the City and attracted the denizens to the much loved Chandigarh Carnival. For car lovers, a Vintage car display has been set up at the Government Museum & Art Gallery, Sector 10, Chandigarh.

As a special gesture to commemorate the150th birth anniversary of Mahatma Gandhi, Smt. Kirron Kher released the huge bunch of white balloons to spread the message of peace and harmony.

The Chandigarh Carnival 2018 consist of stalls exhibited by various academies, NGO’s & Govt. Departments who have displayed various art & crafts. The day long Cultural Programmes by various artists/performers, Amusement Park, Joy rides  with various fun & frolic activities & Cartoon characters attracted the people.

To satiate the appetite of food lovers, food Stalls have been installed by CIHM, AIHM, CITCO and much more. The 1st day of the Grand Carnival 2018 witnessed a Bollywood Musical Nite LIVE by “SHAAN” which unfolded at 7:00 p.m. . Shaan performed on his famous melodies which enthralled the audience.

The Grand Carnival aims at providing a common platform to the residents, wherein they can come and share their talent with the masses. All the three days of the Carnival are well planned and packed with numerous activities. Competitions and events for every generation and taste of people are framed, so that everybody gets a chance to showcase their talent.

Tomorrow, there will be a thunderous performance by Punjabi singer Harbhajan Mann.

With one arrest Chandigarh Police solved 13 different cases of robbery and snatching

           Chandigarh Police has made arrest in “Robbery case  ” by arresting one accused Ricky @ Chhoti by the team of Police Station-36 Chandigarh.

On 19.11.18 Case FIR no. 407 dt. 19.11.18 u/s 392, 34 IPC IPC, PS-36, Chd was registered on the complaint of Mr. Arshad S/o Hanif Khan

Of, MauliJagran, Chd. in which he stated that he is an employee of  Indian Gas Agency and used to supply the  gas cylinders door to door. On 19.11.18  when he was present near # 1487, Sector 52, Chd., in the meantime two boys approached him  to get the gas cylinder and one of them told him that he has forgotten his cylinder booking receipt at his home and  asked the complainant to accompany with them. Thereafter they all went to # 1827 Sec 52, Chd, where one of them grabbed him tightly from backside and the other started beating him  and robbed his wallet containing Cash Rs. 13000/- along with Adhar Card & photo.

During the course of investigation, with the sincere efforts made by local Police on 22.11.18, accused Ricky @ Chhotis/o Jai Kumar @ ChameliSec-52, Chd has been arrested and recovered robbed Rs. 1500/-  along with adhar card of complainant from his possession. The  above said accused is History Sheeter (BC) of PS-36, Chd and the previous criminal record of accused is as under:-

Sr

no.

FIR Date u/S
1.     59 26.2.13 454, 380 IPC added 411

PS-36

2.     196

 

3.6.15 392,411 IPC

PS-36

3.     395 26.10.15 380 IPC added 411 IPC

PS-36

4.     184

 

5.9.16

 

380 added 411 IPC

PS-36

5.     280

 

24.11.16

 

13.3.67 G. Act

PS-36

6.     333

 

24.9.17

 

392, 386,34 added 411 IPC

PS-36

7.     297

 

30.08.17

 

379 added 411 IPC

PS-36

8.     186

 

23.6.17

 

61/1/14 Ex Act

PS-36

9. 166 19.12.11 379,411 IPC PS

Mator PB

10. 61 4.4.18 379, 411 IPC

PS-49

11. 56 1.4.18 379,411 IPC

PS-49

12. 60 4.4.18 379, 411 IPC

PS-49

13. 91 3.6.16 380,411 IPC

PS-11

 

Modus Oprandi:-

 

During his interrogation it has been revealed that recently accused Ricky @ Chhoti was released from Burail jail, he is a drug addict and after taking drug he commits such type of crime in Chd, after his arrest more recoveries are expected from him. The second accused involved in this case is yet to be arrested. However, sincere efforts are being made to arrest him.

बच्चों के खेल मैदान की पॉलिसी में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के या करॉफेड के पदाधिकारी भी हों शामिल

 

चंडीगढ़ 23 नवंबर

 

चंडीगढ़ में आज वितीय कमेटी ने 99 पार्क् बच्चों के खेलने के लिए अनुबंधित किये हैं लेकिन इन   पार्क को चुनते वक्त न तो एरिया के रेसिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन या पार्षदों से भी सलाह नहीं ली गयी और अधिकतर  ऐसे पार्क चुने गए हैं जो सेक्टर के कोनों में अपेक्षित पड़े थे । हितेश पूरी चेयरमैन करॉफेड ने बताया कि जबकि होना ये चाहिए कि छोटे बच्चों के लिए घरों के आसपास सभी पार्को में खेलने की इजाजत होनी चाहिए और बड़े बच्चों केलिए स्कूलों के पार्क उपलब्ध होने चाहिए। यदि घर के पास के  पार्क न मिले तो छोटे बच्चों के लिए मुसीबत हो जाएगी ,दूर के पार्क में न ही माता पिता बच्चों का ध्यान रख पाएंगे तो ऐसे में बच्चों को घर में ही टी वी या मोबाइल गेम्स का ही सहारा लेना पड़ेगा।

 

पुलिस फ़ाइल से

अजय कुमार,पंचकूला, 23 नवम्बर:-

1. पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना पिंजौर की टीम द्वारा पुलिस थाना के अभियोगांक संख्या 325 दिनांक 22.11.2018 धारा 25-54-59 आर्मस एक्ट व 395, 506 IPC  के तहत आरोपीयान 1. अमित पुत्र बनारसी दास वासी गांव पपलोहा माजरा, थाना पिंजौर 2. अनुज पुत्र रामकुमार वासी गांव टगरां कंगन, रेलवे कलोनी 3. रवि पुत्र जयसिंह वासी धर्मखेडी थाना नारनौद, जिला हिसार 4. हरविन्द्र पुत्र सुरेन्द्र वासी गांव माजरा माताब थाना कालका 5. हरप्रीत पुत्र गुरशरण को विधी-पूर्वक गिरफ्तार करके पेश अदालत किया गया ।

2. पुलिस थाना चण्ड़ीमंदिर अभियोग संख्या 317 दिनांक 22.11.2018 धारा 21-4 माईनिंग एक्ट व 379, 431, 120-BIPC के तहत दो टिप्पर न0 HR-68B-6571 तथा PB-11-TZH-5341 को जब्त किया गया ।

3. पुलिस थाना चण्ड़ीमंदिर अभियोग संख्या 282/18 धारा 21-4 माईनिंग एक्ट व 148, 149, 323, 379, 506 IPC के तहत आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र श्याम लाल वासी रत्तेवाली थाना चण्ड़ीमंदिर को गांव रत्तेवाली से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया है । तफ्तीश जारी है ।

गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं का आपार जन समूह ओर चला अटूट लंगर

चला : गुरु गुरुनानक देव जी कि जयंती के मौके पर शुक्रवार को प्रकाश पर्व मनाया गया | इस दौरान कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ |इस दौरान गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला में गुरुग्रंथ साहिब का अखण्ड पाठ नगर-कीर्तन यात्रा शबद-कीर्तन लंगर समेत अन्य कई धार्मिक आयोजन किये गए प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा में विशेष रोशनी के जगमगाहट भी देखने को मिली .

फोटो: कपिल नागपाल

गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 7 पंचकूला के जनरल सेक्रेटरी कँवर पाल सिंह ने बताया कि गुरुनानक जयंती के मौके पर गुरुद्वारे में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसकी शुरुवात सुबह अखंड पाठ से हुई |गुरुद्वारे साहिब की प्रांगण में ही गुरुवाणी कीर्तन व गुरु का लंगर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

फोटो: कपिल नागपाल

विहिप ने कानून बना कर मंदिर निर्माण का पक्ष रखा

नई दिल्ली 23 नवम्बर 2018:

अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को लेकर विहिप दिल्ली का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली के प्रान्त मंत्री श्री बचन सिंह जी एवं दिव्य ज्योति संस्थान के महन्त नित्रानन्द जी के नेतृत्व में आज केन्द्रीय मंत्री श्री हर्षवर्धन जी से मिला और उनसे अनुरोध किया आप अपनी सरकार को कहे की वह अब कानून बनाकर राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करें। श्री बचन सिंह जी ने कहा की विश्व हिन्दू परिषद जागरूकता फैलाने एवं जनमत तैयार करने के लिये इस सप्ताह दिल्ली के हर एक संसद को ज्ञापन देगी। श्री बचन सिंह ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर का चुनाव से कोई सम्बन्ध नहीं है बल्कि यह करोड़ों हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा विषय है । सभी कानूनी बाधाओं को दूर करते हुए राम मंदिर का जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके दो रास्ते हैं। पहला रास्ता है कि इस विषय पर उच्चतम न्यायालय निर्णय करे और दूसरा रास्ता संसद में कानून बनाकर मंदिर निर्माण करने का है । उन्होंने कहा कि कोर्ट में 68 सालों से मंदिर का मुकदमा लम्बित है। उच्चतम न्यायायल इस बारे में कब तक फैसला करेगा यह सुनिश्चित नही है। इसलिये हम कानून बनाकर मंदिर निर्माण करने के लिये जनता की भारत सरकार तक आवाज पहूंचाने का कार्य कर रहे हैं।

प्रचार प्रसार महेन्द्र रावत जी के अनुसार श्री बचन सिंह जी ने बताया कि नवम्बर से देशभर में विहिप कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता के साथ अपने सांसदों एवं जनप्रतिनिधियों से मिल रहे है और राम मंदिर निर्माण के लिये कानून बनाने पर जोर दे रहे है । दिसंबर में राम मंदिर निर्माण के लिये देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर यज्ञ, पूजा और अनुष्ठान हो रहे है श्री सिंह ने कहा कि प्रयाग में कुंभ के दौरान 31 जनवरी से फरवरी के पहले सप्ताह तक आयोजित होने वाली धर्म संसद में स्थिति की समीक्षा होगी और आगे की रणनीति तय की जायेगी । बता दें कि विश्व हिन्दू पारिषद ने राम मंदिर पर आगे की रणनीति पर विचार के लिये पांच अक्टूबर को संतों की उच्चाधिकार समिति की बैठक बुलाई थी जिसमें संतों ने इस वर्ष के अंत तक कानून बनाने का मार्ग प्रशस्त करने को कहा था । वर्तमान परिस्थितियों में एक ही विकल्प बचता है कि भारत सरकार संसद में कानून बनाकर इसी शीतकालीन सत्र में मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करें

नगर निगम को मिलेंगे 13 गाँव और होंगे 33 वार्ड

शिकायतों को लेकर प्रशासन के आलाधिकारियों की हुई थी मीटिंग

चंडीगढ़:

चंडीगढ़ की 12 ग्राम पंचायतों के 13 गांवों का नगर निगम में विलय होना तय हो गया है। सूत्रों की माने तो यूटी प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। प्रशासक से अनुमति मिलने के बाद गांवों के एमसी में शामिल करने का फाइनल नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। यूटी प्रशासन ने हॉल ही में निगम में 13 गांवों को शामिल करने के मामले में आई शिकायतों को लेकर एक मीटिंग हुई थी। जिसमें शिकायतों के निस्तारण को लेकर चर्चा हुई। शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रशासन की ओर से एक टीम बनाई गई है। शिकायतों का निस्तारण करने के बाद फाइल प्रशासक वीपी सिंह बदनौर के पास भेजी जाएगी।

2006 के आधार पर शामिल होंगे गांव….

जिन 13 गांव को नगर निगम में शामिल किया जाएगा उनमें किशनगढ़, मौलीजागरा, दड़वा, रायपुरकलाँ, मक्खन माजरा, बहलाना, रायपुर खुर्द, धनास, सारंगपुर, खुड्डा अलीशेर, कैंबवाला, खुड्डा लाहौरा और खुड्डा जस्सू शामिल हैं। 18 गांव में से पांच गांवों हल्लोमाजरा, कजेहड़ी, पलसौरा, मलोया और डड्डूमाजरा को साल 2006 में नगर निगम में शामिल करके वार्ड की संख्या 20 से बढ़ाकर 26 कर दी गई थी। इन गावों का विकास अब नगर निगम ही कर रहा है। नए फैसले के बाद 13 गांव में भी एमसी ही विकास कार्य करवाएगा।

26 की जगह वार्ड बढ़कर हो जाएंगे 31….

वर्तमान में एमसी में कुल 26 वार्ड हैं। यह 13 गांव एमसी में शामिल होने से वार्ड बढ़कर 33 हो जाएंगे। हालांकि इसमें एक कम ज्यादा हो सकता है। 2011 के सेंसस और चंडीगढ़ में लागू पंजाब नगर निगम एक्ट के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने ऐसी ही रिपोर्ट तैयार की है।

सीएचबी की सात मंजिला बिल्डिंग को बनाने का काम दिसंबर से….

चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड सीएचबी की सात मंजिला बिल्डिंग को बनाने का काम दिसंबर से शुरू हो जाएगा। दिसंबर के पहले सप्ताह में इस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन शुरू करने के लिए भूमि पूजन होगा। बी ब्लॉक में बोर्ड की यह नई बिल्डिंग बनेगी। बी ब्लॉक में बनने वाली नई बिल्डिंग की अनुमानित राशि 57.94 करोड़ आंकी गई है। यह इमारत 7 मंजिला होगी जो कि 1 लाख 37 हजार 858 स्कॉवयर फीट के कवर वाले क्षेत्र के साथ बनाई जाएगी। बिल्डिंग की खास बात यह होगी कि इसमें दो लेवल बेसमेंट होगी। जो पार्किंग के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इसका कवर एरिया 38 हजार 751 स्क्वेयर फीट होगा। यह बिल्डिंग फाइव स्टार रेटिड ग्रीन बिल्डिंग होगी। इसमें दो बेसमेंट और लिफ्टस के साथ रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे।

लंबे समय से बोर्ड की नई बिल्डिंग बनाने की प्लानिंग चल रही थी। पिछले महीने ही बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के लिए टेंडर के बाद कंपनी फाइनल हुई है। अब टेंडर प्रक्रिया और बाकी सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। केवल फाउंडेशन स्टोन के बाद कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू होना है। यह बिल्डिंग बनने के बाद बोर्ड के चेयरमैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों के ऑफिस इसमें शिफ्ट हो जाएंगे। बिल्डिंग बनने के बाद ब्रांच की दिक्कतें भी खत्म हो जाएंगी। बिल्डिंग के एक या दो लोर को सीएचबी रेंट पर ऑफिस वर्क के लिए देने की सोच रहा है।