स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 प्रोटोकॉल और स्वच्छ मंच वेब पोर्टल की शुरूआत 10 अगस्त को

 

आवास एवं शहरी मामलों के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी नई दिल्ली में 10 अगस्त, 2018 को स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 को लांच करेंगे। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत नई पहलों और जीवन-सुविधा सूचकांक को भी जारी किया जाएगा। राज्यों और शहरों के लिए देशभर में इस आयोजन का प्रत्यक्ष वेबकास्ट भी होगा। यह वेबकास्ट पत्र सूचना ब्यूरो, भारत सरकार के आधिकारिक यू-ट्यूब और फेसबुक अकाउंट के जरिए किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने 73 शहरों की रैंकिंग के लिए जनवरी 2016 में स्वच्छ सर्वेक्षण-2016 शुरू किया था। इसके बाद 434 शहरों की रैंकिंग के लिए जनवरी-फरवरी 2017 में स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 आयोजित किया गया। हाल में पूरा होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में 4203 शहरों की रैंकिंग की गयी।

स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 का आयोजन 4 जनवरी से 31 जनवरी-2019 तक किया जाएगा। इसमें स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत सभी शहरों की रैंकिंग की जाएगी।

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत 18 राज्यों के शहरी इलाके तथा कुल 3223 शहर खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा स्वतंत्र तीसरे पक्ष के जरिए 2712 शहरों को खुले में शौच से मुक्त प्रमाणित किया जा चुका है। इस उद्देश्य के मद्देनजर ओडीएफ+ एवं ओडीएफ++ प्रोटोकॉल की भी शुरूआत की जाएगी। इसी तरह स्वच्छ मंच वेब पोर्टल का आरंभ भी होगा, ताकि स्वच्छ भारत मिशन के तहत योगदान करने वाले प्रत्येक हितधारकों को साझा मंच पर लाया जा सके।

जीवन-सुविधा सूचकांक को भी लांच किया जाएगा। इसके तहत संस्थागत, सामाजिक, आर्थिक और भौतिक जैसे 4 महत्वपूर्ण मानकों को रखा गया है।

राजस्व आसूचना निदेशालय ने विदेशी मुद्रा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया, विदेशी नागरिकों की संलिप्तता

 

भारत सरकार के राजस्व विभाग के अधीन राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के दिल्ली क्षेत्र इकाई के अधिकारियों ने सटीक सूचना के आधार पर नई दिल्ली के इन्दिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टी-3 प्रस्थान हॉल पर 7 विदेशी नागरिकों को रोका तथा उनके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा पकड़ी। यह विदेशी मुद्रा इन विदेशी नागरिकों के चेक-इन सामान से बरामद की गयी। ये सभी विदेशी नागरिक 5 और 6 अगस्त, 2018 की रात को हांगकांग की उड़ान पकड़ने की तैयारी में थे। इस तस्कर गिरोह के भारतीय सह-अपराधी का भी पता लगाकर उसे पकड़ लिया गया है।

जब्तशुदा विदेशी मुद्रा को तौलिये में लपेटकर सामान में इस तरह छुपाया गया था, ताकि हवाई अड्डे पर एजेंसियां उनका पता न लगा सकें। सभी मुद्राएं 100-100 अमेरिकी डॉलर के मूल्य-वर्ग की थी। कुल लगभग 8.90 लाख अमेरिकी डॉलर पकड़े गये, जिनकी बाजार कीमत लगभग 6.14 करोड़ रुपये है।

अब तक की जांच से पता लगा है कि इस गिरोह में विदेशी और भारतीय नागरिक संलिप्त हैं, जो हांगकांग तथा भारत में स्थित हैं। गिरोह का मास्टर-माइंड हांगकांग में बैठा है, जो माल ले जाने वाले कैरियरों का इंतजाम करता है और सोने की छड़ों को सामान में छुपाकर उनके जरिए भारत भेजता है। भारत में उनका साथी सोना ले लेता है और उसके बदले विदेशी मुद्रा देता है। इस विदेशी मुद्रा को भारत से हांगकांग भेज दिया जाता है। जांच में यह भी पता चला है कि गिरोह उन्हीं कैरियरों का बार-बार इस्तेमाल नहीं करता ताकि भारत में कस्टम की नजर से बचा जा सके। पूर्व में भी डीआरआई ने सोना, विदेशी मुद्रा और हथियार जैसी विभिन्न प्रतिबंधित सामग्रियों की तस्करी में कई विदेशी नागरिकों को पकड़ा है।

सभी 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे जांच चल रही है।

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री ने निर्यात मित्र ऐप जारी किया

केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्‍ली में निर्यात मित्र मोबाइल ऐप जारी किया। भारतीय निर्यातक महासंघ (फीओ) द्वारा विकसित यह ऐप एन्‍ड्रायड और आईओसी प्‍लेटफॉर्म वाले सभी मोबाइल फोन पर उपलब्‍ध है। इसके जरिए अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार से संबंधित सभी नियमों और व्‍यवस्‍थाओं की जानकारी हासिल की जा सकती है। इसमें आयात निर्यात से जुड़ी नीतियां, जीएसटी की दरें, निर्यात के लिए मिलने वाली रियायतें, शुल्‍क तथा बाजारों तक पहुंचने के लिए आवश्‍यक बाते शामिल हैं। इसमें 87 देशों का डाटा शामिल किया गया है। इसकी सबसे प्रमुख विशेषता यह है कि इसमें टैरिफ से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्‍ध हैं।

सुरेश प्रभु ने इस अवसर पर कहा कि डिजिटल प्रौदयोगिकी व्‍यापार और कारोबार में बड़ी भूमिका निभाने जा रही है। नया ऐप डिजिटल इंडिया की अवधारणा को मूर्त रूप देने की दिशा में एक अहम प्रयास है। उन्‍होंने कहा कि निर्यात के मोर्चें पर अच्‍छे संकेत मिल रहे हैं। इसमें 20 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है। सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कारोबार को सुगम बनाने की कोशिश कर रही है। उन्‍होंने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उद्योग जगत से नये ऐप का भरपूर इस्‍तेमाल करने का अनुरोध किया।

आज का राशिफल

आज का राशिफल

टिप्स फॉर 09-08-2018 गुरूवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे *सबका मंगल हो

*आज प्रदोष व्रत – सर्वार्थ सिद्धि योग – अमृत सिद्धि योग – वज्र योग – भद्रा योग – सिद्धि योग – शुभ योग – मासिक शिवरात्रि – तिथि कृष्ण त्रयोदशी और पुनर्वसु नक्षत्र…

आज के योग के अनुसार आज शाम संध्या समय पर शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक जरुर करे और आखिर में खड़े हो कर शिव तांडव स्तोत्र जरुर करे …

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ श्री गुरुवे नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे आज ट्रावेल करना शुभ हे, किसी रोग की दवाई शुरू करना आज शुभ हे, शैक्षणिक कार्य करने के लिए उत्तम हे, आध्यात्मिक प्रवृति के लिए भी आज का दिन शुभ हे, किसी भी रूप में एन्जॉय करने के लिए भी आज का दिन शुभ हे …

आज क्या ना करे – आज किसी से पैसे उधार ना ले, किसी भी प्रकार की लीगल एक्टिविटी में इन्वोल्व ना हो तो ही अच्छा हे …

आज कहा जाना शुभ रहेगा – तालाब, रिवर, स्मोल विलेज, एयर पोर्ट, होटल रेस्टोरेंट, टेम्पल, पोलिटिकल एसेम्बली, एंटिक शॉप जैसी जहग की मुलाक़ात के लिए शुभ दिवस…

आज दोपहर 2 बजे से 4 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज उपवास करने के लिए उत्तम दिवस हे …

दान पुण्य उपाय – आज केले का दान करे …

वस्त्र उपाय – आज पीले वस्त्र धारण करे …

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें शर्दी जुकाम रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

09 अगस्त जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज किसी गौशाला में कुछ ना कुछ दान जरुर करे ..

💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत्।।

🐏मेष
कम प्रयास से काम बनेंगे। धनार्जन होगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। परिवार से संबंध घनिष्ठ होंगे। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। रुके धन की प्राप्ति में अड़चनें आएंगी।

🐂वृष
मेहमानों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मसम्मान बढ़ेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपने काम से काम रखें। दूसरों के विश्वास में न आएं। परिवार में तनावपूर्ण माहौल रह सकता है।

👫मिथुन
लेन-देन में सावधानी रखें। रोजगार मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अचानक लाभ होगा। धन संबंधी कार्यों में विलंब से चिंता हो सकती है। लाभदायक समाचार मिलेंगे। कार्य के विस्तार की योजना बनेगी। संत-समागम होगा।

🦀कर्क
चोट व रोग से हानि संभव है। कुसंगति से हानि होगी। विवाद न करें। फालतू खर्च बढ़ेंगे। आवास संबंधी समस्या का समाधान संभव है। आवेश में कोई कार्य नहीं करें। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा रहेगा।

🐅सिंह
शारीरिक कष्ट संभव है। लेन-देन में सावधानी रखें। सुख के साधन जुटेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा। अधूरे काम समय पर सफलता से होने पर उत्साह बढ़ेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है।

🙎‍♀कन्या
दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। आय बढ़ेगी। भोग-विलास में रुचि बढ़ेगी। जीवनसाथी से संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। स्थायी संपत्ति के मामले उलझेंगे। कार्य में मित्रों की मदद मिलेगी। आर्थिक मनोबल बढ़ेगा।

तुला
कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। थकान रहेगी। परिवार एवं समाज में आपके कामों को महत्व एवं सम्मान प्राप्त हो सकेगा। वाणी पर संयम आवश्यक है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा।

🦂वृश्चिक
चोरी, चोट व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धनार्जन होगा। भागदौड़, बाधाओं व सतर्कता के बाद सफलता मिलेगी। पारिवारिक सुख, संतोष बढ़ेगा। उपहार मिलने के योग हैं। अधिक व्यय न करें। खर्चों में कमी करें।

🏹धनु
पुराना रोग उभर सकता है। बेचैनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। कानूनी बाधा दूर होगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। कार्य में भागीदार सहयोग करेंगे। विकास की योजनाएं बनेंगी। दांपत्य जीवन में गलतफहमी आ सकती है।

🐊मकर
घर-परिवार की चिंता रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। बेरोजगारी दूर होगी। आपका सामाजिक क्षेत्र बढ़ेगा। लाभदायक सौदे होंगे। विपरीत परिस्थितियों का सफलता से सामना कर सकेंगे। जीवनसाथी से आर्थिक मतभेद हो सकते हैं।

🍯कुंभ
शत्रु परास्त होंगे। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। किसी नए कार्य में भाग लेने के योग हैं। विद्वानों के साथ रहने का अवसर मिलेगा। व्यापार में भागीदार सहयोग करेंगे।

🐟मीन
घर-परिवार की चिंता रहेगी। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जोखिम न लें। अचानक यात्रा के भी अच्छे फल मिलेंगे। आमदनी में वृद्धि होगी। प्रसिद्धि एवं सम्मान में इजाफा होगा। नौकरी में उन्नति के योग हैं।

राज्यसभा उप सभापति चुनाव आज, जानिए क्या होती है प्रक्रिया

राज्यसभा के उपसभापति के लिए गुरुवार को चुनाव होना है. इसी दिन राज्यसभा को नया उपसभापति भी मिल जाएगा. यह एक संवैधानिक पद है. भारत के संविधान के आर्टिकल 89 में कहा गया है कि राज्यसभा अपने एक सांसद को उपसभापति पद के लिए चुन सकता है, जब यह पद खाली हो.

उपसभापति का पद इस्तीफा, पद से हटाए जाने या इस पद पर आसीन राज्यसभा सांसद का कार्यकाल खत्म होने के बाद खाली हो जाता है. वर्तमान उपसभापति प्रोफेसर पीजे कुरियन का कार्यकाल 1 जुलाई को खत्म हो गया था, जिस कारण यह पद अभी खाली है.

क्या है राज्यसभा के उपसभापति चुनने का नियम

राज्यसभा उपसभापति का चुनाव करने की प्रक्रिया बहुत ही सहज और सरल है. कोई भी राज्यसभा सांसद इस संवैधानिक पद के लिए अपने किसी साथी सांसद के नाम का प्रस्ताव आगे बढ़ा सकता है. इस प्रस्ताव पर किसी दूसरे सांसद का समर्थन भी जरूरी है. इसके साथ ही प्रस्ताव को आगे बढ़ाने वाले सदस्य को सांसद द्वारा हस्ताक्षरित एक घोषणा प्रस्तुत करनी होती है जिनका नाम वह प्रस्तावित कर रहा है. इसमें इस बात का उल्लेख रहता है कि निवार्चित होने पर वह उपसभापति के रूप में सेवा करने के लिए तैयार हैं. प्रत्येक सांसद को केवल एक प्रस्ताव को आगे बढ़ाने या उसके समर्थन की अनुमति है.

अगर किसी प्रस्ताव में एक से ज्यादा सांसद का नाम हैं तो इस स्थिति में सदन का बहुमत तय करेगा कि कौन राज्यसभा के उपसभापति के लिए चुना जाएगा. अगर सभी राजनीतिक दलों में किसी एक सांसद के नाम को लेकर आम सहमति बन जाती है, तो इस स्थिति में सांसद को सर्वसम्मति से राज्यसभा का उपसभापति चुन लिया जाएगा.

उपसभापति पद के लिए हुए अबतक के चुनाव

राज्यसभा उपसभापति पद के लिए अबतक कुल 19 बार चुनाव हुए हैं. इनमें से 14 मौकों पर सर्वसम्मति से इस पद के लिए उम्मीदवार को चुन लिया गया, मतलब चुनाव की नौबत ही नहीं आई. 1969 में पहली बार उपसभापति के पद के लिए चुनाव हुआ था.

राज्यसभा उपसभापति को पूरी तरह से राज्यसभा के सांसद ही निवार्चित करते हैं. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण पद है. उपसभापति को सभापति/उपराष्ट्रपति की गैरमौजूदगी में राज्यसभा का संचालन करना होता है. इसके साथ ही तटस्था के साथ उच्च सदन की कार्यवाही को भी सुचारू रूप से चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होती है.

राज्यसभा के उपसभापति पद के उम्मीदवार के लिए NDA ने जेडीयू सांसद हरिवंश को चुना है. कांग्रेस ने राज्यसभा के उपसभापति के उम्मीदवार के तौर पर बीके हरिप्रसाद का नाम आगे किया है. गुरुवार को फैसला हो जाएगा कि राज्यसभा का अगला उपसभापति कौन होगा. हालांकि आंकड़े सत्तारूढ़ दल एनडीए के साथ हैं.

मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट एएमटी को टॉप वेरिएंट्स में लॉन्च किया

मारुति सुजुकी ने स्विफ्ट एएमटी को टॉप वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इन फैक्ट ऑटोमैटिक वर्जन जेडएक्सआई प्लस पेट्रोल वेरिएंट और जेडीआई प्लस में इंट्रोड्यूस किए गए हैं। इनका एक्स शोरूम प्राइस रसपेक्टिवली 7.76 लाख और 8.76 लाख रुपए है। इस साल फरवरी में ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई स्विफ्ट, मारुति सुजुकी की यट अनादर सक्सेस स्टोरी है। हालांकि मारुति ने एएमटी को वीएक्सआई, जेडएक्सआई, वीडीआई और जेडडीआई वेरिएंट्स में ही ऑफर किया था।

अब कस्टमर डिमांड को देखते हुए ब्रांच ने स्विफ्ट के टॉप स्पेक वेरिएंट्स में कुछ ड्राइविंग कनविनिएंस एड कर दी है। जेडएक्सआई प्लस और जेडडीआई प्लस एजीएस वेरिएंट्स में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट्स, ऑटोमैटिक लैम्प्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, रेजर कट अलॉय व्हील्स, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम विद स्मार्टफोन मिररिंग, रिवर्सिंग कैमरा और फ्यू अदर एसेंशल्स एडिशनल फीचर्स इनक्लूड हैं।

नई स्विफ्ट के साथ 1.2-लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन है जो 83 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही 1.3-लीटर डीजल इंजन 74 बीएचपी पावर और 190 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करता है। मारुति सुजुकी इंडिया में मार्केटिंग एंड सेल्स सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आरएस कलसी ने कहा कि स्विफ्ट ने कस्टमर्स एक्सपेक्टेशन के हिसाब से ऑलवेज हाई स्कोर किया है। लेटेस्ट इवोल्यूशन के साथ ऑल न्यू स्विफ्ट कस्टमर डिलाइट के नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है।

हमारे स्विफ्ट कस्टमर्स ने एजीएस को काफी एप्रिशिएट किया है। हाई सेलिंग टॉप एंड वेरिएंट्स में एजीएस कनविनिएंस के लिए हमारे पास कस्टमर फीडबैक था। अकॉर्डिंगली अब हम टॉप एंड जेडएक्सआई प्लस और जेडजीआई प्लस वेरिएंट्स में एजीएस ऑफर कर रहे हैं। यह फर्दर ब्रैंड स्विफ्ट को स्ट्रेंथन करने के साथ मारुति सुजुकी की एक्लेम्ड टू पैडल टेक्नोलोजी की पोपुलरिटी को एनहेंस करेगा।

वेस्पा ने भारत में स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लिमिटेड एडिशन नोटे 125 लॉन्च किया

वेस्पा ने भारत में स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लिमिटेड एडिशन नोटे 125 लॉन्च कर दिया है। इसका पुणे में एक्स शोरूम प्राइस 68845 रुपए है। इटालियन मोटरसाइकिल मैनुफैक्चरर पियोजियो ग्रुप ने इस नई ऑफरिंग को इंडियन मार्केट के मोस्ट एसेसिबल वेस्पा से 4000 रुपए चीपर रखा है। वेस्पा नोटे सेम 125 सीसी इंजन फ्रॉम वेस्पा रेंज से इक्विप्ड रखा है, लेकिन इसमें ऑल न्यू फुली ब्लैक पेंट स्कीम है।

देश के सभी वेस्पा डीलरशिप्स ने ऑलरेडी 8999 रुपए के डाउन पेमेंट पर नोटे 125 की बुकिंग एक्सेप्ट करनी स्टार्ट कर दी है। इटेलियन वर्ड नोटे का इंग्लिश में मीनिंग नाइट है और इसे प्रीमियम स्कूटर के करेक्टर के चूज करने के लिए कन्वे किया गया है। ऑटोमैटिक टू व्हीलर ब्लैकेंड मिरर्स, ग्रैब रेल्स और व्हील्स के साथ ऑल ब्लैक शेड में है। इवन एक्जास्ट पर मफलर कवर ब्लैक है। लेकिन यह मॉडल फ्रंट डिस्क ब्रेक्स और ट्यूबलेस टायर्स फीचर्स को मिस करता है, जो भारत में वेस्पा पोर्टफोलियो में अवलेबल है।

यह लॉवर प्राइस टैग को एट्रीब्यूट कर सकता है। नोटे 125 की मोनोकोक फुल स्टील बॉडी कंस्ट्रक्शन है। इसमें 125 सीसी का इंजन है, जो 7500 आरपीएम पर 10.06 पीएस और 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम जनरेट करता है। यह यूनिट इसके सिबलिंग द्वारा ऑफर की गई अप्रिला एसआर 125 के आइडेंटिकल है। अप्रिला पियाजियो ग्रुप की एक सब्सिडरी है। इस स्कूटर की टक्कर टीवीएस एनटॉर्क, होंडा ग्रेजिया, सुजुकी बर्जमैन स्ट्रीट से होगी।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
09 अगस्त 2018, गुरूवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – त्रयोदशी
नक्षत्र – आद्रार् (8:24 तक)
पुनर्वसु
योग – वज्र
करण – गर

राहुकाल:-
1:30 PM– 3:00 PM

🌞सूर्योदय – 05:49 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:06 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत -🚩
प्रदोष व्रत।

🚩उत्सव -🚩
श्रावण शिवरात्री।

🚩दिवस -🚩
नागासाकी।

🌹🌹🌹विशेष -🌹🌹🌹
श्रावण के मास में कावड़ के प्रति लोगो में अत्याधिक उत्साह होता है। कावड़ का प्रचलन पिछले कुछ वर्षो से ही अधिक हुआ है अन्यथा वर्ष 1985 से पूर्व कोई – कोई ही कावड़ लेकर आता था। श्रावण शिवरात्री पर भगवान शिव का अभिषेक विशेष महत्व रखता है। श्रावण की शिवरात्री पर भगवान शिव की आराधना और उपासना करने से सुख शान्ति व उन्नति प्राप्त होती है।
कावड़ का यह पर्व जल की सामाजिक स्थिति को भी दर्शाता है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
शुभ 05:47 07:27 शुभ
लाभ 12:27 14:06 शुभ
अमृत 14:06 15:46 शुभ
शुभ 17:26 19:06 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 19:06 20:26 शुभ
लाभ 00:27 01:47 शुभ
शुभ 03:07 04:27 शुभ
अमृत 04:27 05:47 शुभ

जिस गुरु से करुणानिधि ने राजनीति के गुर सीखे,जीवन के अंत में भी उनका साथ मिल गया.


अंतिम संस्कार के लिए जब राजाजी हॉल से मरीना बीच के लिए करुणानिधि की शवयात्रा निकली तो उनके पीछे लाखों समर्थकों का हुजूम था


पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि को मरीना बीच पर दफनाया गया. करुणानिधि को अंतिम वक्त में अपने राजनीतिक गुरु अन्नदुरई की समाधि के  बगल में ही जगह मिली. जिस गुरु से करुणानिधि ने राजनीति के गुर सीखे,जीवन के अंत में भी उनका साथ मिल गया.

अंतिम संस्कार के लिए जब राजाजी हॉल से मरीना बीच के लिए करुणानिधि की शवयात्रा निकली तो उनके पीछे लाखों समर्थकों का हुजूम था. समर्थकों ने नम आंखों से कलाइग्नर को अंतिम विदाई दी.

करुणानिधि के अंतिम संस्कार में कई राज्यों के मुख्यमंत्री और राजनेता शामिल हुए थे. इनमें में मुख्य रूप से कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, माकपा महासचिव प्रकाश करात, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई अन्य नेताओं ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की.

केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, मुख्यमंत्री विजयन और विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला के साथ राजाजी हॉल में श्रद्धांजलि देने पहुंचे. चांडी ने कहा, ‘वह हमारे देश के एक दिग्गज नेता और बहुत बढ़िया प्रशासक थे. जब वह मुख्यमंत्री थे, तब वह केरल और केरलवासियों का ध्यान रखते थे. हमारे बीच रहे अच्छे संबंध को मैं याद करता हूं.’

तमिल फिल्म जगत के लोगों ने भी करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की. पेरियार ई वी रामास्वामी के निधन के बाद करुणानिधि ने एक कविता लिखी थी. उस कविता को संवाददाताओं के सामने उद्धृत करते वक्त लेखक और गीतकार वैरामुथु रो पड़े.

उन्होंने कहा, ‘क्या हम ताजमहल के विध्वंस को सिर्फ इसलिए स्वीकार कर सकते हैं कि उसकी संरचना पुरानी हो चुकी है? वही जो करुणानिधि ने पेरियार के निधन पर लिखा था, हम इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि कलाइग्नर अब नहीं रहें.’

बुधवार सुबह मद्रास हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने उनका अंतिम संस्कार मरीना बीच पर करने की इजाजत दे दी थी. हाईकोर्ट का यह फैसला सुनते ही राजाजी हॉल के बाहर जमे हजारों डीएमके में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, वहीं करुणानिधि के बेटे और उनके सियासी वारिस स्टालिन की आंखों से आंसू छलक आएं.

अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल के बाहर पार्टी समर्थकों का भारी हुजूम लगा रहा, जो किसी भी तरह दर्शन को आतुर थे. इस दौरान पुलिस को भीड़ पर काबू के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा. लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़ में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 33 लोग घायल हो गए.

डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. स्टालिन ने इसके साथ कहा, ‘पुलिस हमें सुरक्षा दे या नहीं, लेकिन मैं आपके पैर पकड़कर विनती और विनम्र निवेदन करता हूं कि शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए धीरे-धीरे यहां से हट जाएं.’

Mann’s “outbursts” against him and Sandhu were out of “sheer frustration and personal hatred”.Khaira

Chandigarh:

Hitting out at Bhagwant Mann, leader of AAP’s dissident MLAs Sukhpal Singh Khaira on Wednesday claimed the Sangrur MP’s “outbursts against him and party leader Kanwar Sandhu were out of “sheer frustration and personal hatred”.

Khaira also claimed that Mann’s resignation, after Delhi chief minister Arvind Kejriwal’s apology to SAD leader Bikram Singh Majithia, was tendered as part of “strategy” with the consent of the party leadership in Delhi. Khaira also said that he and the MLAs supporting him would hold a massive march in October which would start from Talwandi Sabo.

The Bholath MLA’s attack on the Sangrur MP comes a day after Mann had called Khaira and Sandhu as “opportunists”.

Khaira asked Mann if the issue of AAP convenor Kejriwal’s apology to SAD leader Bikram Singh Majithia had “ended” for him after “agreeing” to resume the post of chief of state unit. Khaira said Mann’s “outbursts” against him and Sandhu were out of “sheer frustration and personal hatred”.

Bagwant – Khaira

“During a meeting at my home four months back, senior AAP leader Manish Sisodia told me you react too early on every issue. He told me that Mann’s resignation (from the post of president state unit) was part of strategy and he resigned with our consent,” claimed Khaira while addressing media in Chandigarh.

Sisodia told me that I could also resign (as LoP in Assembly) with their consent and there will not be any problem, Khaira said.

“I told Manishji I am not a man of double standards,” Khaira claimed.

Mann had resigned as AAP’s Punjab chief in March this year after Delhi chief minister Arvind Kejriwal apologised for leveling charges of involvement in drugs trade against SAD leader former Punjab minister Majithia.

Khaira asked Mann if he had given his approval to Kejriwal’s apology after accepting the post of state unit chief.

“I want to ask Mann that you gave resignation on Kejriwal’s apology…You have now accepted the post of state unit chief. Does it mean that issue of Kejriwal’s apology has ended for you and you have given your approval to it,” asked Khaira.

Replying to the Mann’s charge that Khaira was fighting only for the “chair”, Khaira said the MP’s statement had upset him.

“I was not expecting such a statement from Mann. He had described me as courageous in his tweet. What sin have I committed in the last seven days which prompted Mann to make such a statement,” said Khaira.

On Mann demanding that Khaira and Sandhu should resign, Khaira put a counter-question. Does AAP belong to any individual? he asked.

Rebutting Mann’s charge of him being an “opportunist”, Khaira said he entered politics with Congress in 1997 and joined AAP in December 2015.

“But Mann was first with Lok Bhalai Party, then he joined Manpreet Badal’s PPP and thereafter he moved into AAP. And now he calls us opportunist. People will judge him,” said Khaira.

Asserting that he was against the party’s decision to remove him in an “undemocratic” manner, Khaira said he would not become the LoP even if the party offers the post to him.

Kharar MLA Kanwar Sandhu asked Mann and other MLAs whether they opposed the call for autonomy for the Punjab unit.

Sandhu said they were compelled to raise the voice for autonomy in Punjab unit after party’s graph was sliding fast in the state.

“After we went through the party’s constitution, we came to know that the party has given immense power to volunteers. There has not been any state political affairs committee (PAC) and state executive committee yet in the state. The party was not functioning at all,” claimed Sandhu.

There have not been in-charges in 55-60 assembly constituencies, he claimed.

Asked what if the party acts against them, Sandhu said “how” could they stop it but added it would be a wrong precedent as they were fighting to strengthen the party.

On the Mann’s allegation that Khaira had refused to give his official residence for party activities, Sandhu said it was not possible neighbouring residents had raised objections many a time over holding of press conferences in that house.

Khaira said he campaigned in 38 Vidhan Sabha constituencies for the party and called the allegations of Mann in this regard as baseless.