‘Time to revamp education system’ : Venita Kau

Venita Kau

Emeritus professor calls for universalisation of quality school education

The world forward is not necessarily the three career choices — engineering, accountancy and medicine. It is opening up for new start-up initiatives that are going to be the future of the country, said Venita Kaul, professor emeritus (education), Ambedkar University, Delhi.

“Are we preparing our children for that? Are we giving them those skills,” she asked delivering the ninth memorial oration of the Kuruvila Jacob Initiative For Promoting Excellence In School Education organised by Kuruvila Jacob Memorial Education Trust.

“There is a need to introspect and see where we are today in terms of our education system and the status of learning continuum of education starting from pre-primary to higher education.

“In a recent study done in three States, we found that a large number of pre-school children came out of it without [the necessary] competency. We didn’t find even one classroom that had any play opportunities for children of this age. They were doing only rote memorisation of alphabets and numbers,” she said.

Holistic education

In secondary level, they were alarmed to see children enrolled in schools but attending tuitions too. “What’s the holistic education we talk about? They are only preparing for exams and admissions,” she said.

She noted that the need of the hour was to ensure there was universalisation of school education with quality. “Children need interactive and participative teaching sessions they can engage in, without any threat or fear. Policy level reforms are needed to execute this,” she noted.

As part of the Kuruvila Jacob Initiative for Promoting Excellence in School Education, various teacher training programmes were organised and certificates were given.

N. Murali, chairman, Kasturi and Sons Limited, and S. Viji of Kuruvila Jacob Memorial Education Trust, spoke on the occasion.

UTs to inspect child shelters, ministry of Women and Child Development


 

In the aftermath of cases of sexual abuse at shelter homes in Muzaffarpur and Deoria, the Centre has asked State governments to inspect all child care institutes and submit a report by September 15, Union Women and Child Development Minister Maneka Gandhi told Parliament on Thursday.

The Ministry also said that in a consultation with States and Union Territories carried out earlier this year, it found that only 7,109 shelters for children across the country were registered under the Juvenile Justice (JJ) Act, 2015.

Ms. Gandhi said that the Centre had directed States and UTs in February to shut down all institutions not registered under law and shift the children to appropriate facilities.

Onus on States

Under the JJ Act, registration of all child care institutions, regardless of whether or not they are funded by the government, is mandatory. The Act puts the onus of registration on the State/ UT government.

The Minister said that she had written to Members of Parliament in August last year requesting them to visit hostels for working women, One Stop Centres, Swadhar Homes for women in difficult circumstances, Ujjwala Homes for trafficked women, and child care institutes, to inspect the living conditions and the level of care being provided in these homes.

Suresh Prabhu seeking stringent action against ‘british airways’ for “racist” conduct


Bureaucrat claimed family was offloaded at London airport


Minister for Civil Aviation Suresh Prabhu had asked the aviation regulator, DGCA to inquire into a complaint by a bureaucrat against British Airways for “unprofessional, rude and racist behaviour” after he and his family were offloaded from a flight from London to Berlin last month because their baby was crying.

“I have directed the DGCA to obtain detailed report from British Airways on the issue,” Mr Prabhu tweeted.

Meanwhile, the airline in a statement said that it was investigating the manner, hinting that the passengers might have been flouting safety procedures.

“It is a safety requirement for all airlines that passengers are seated and have their seatbelt fastened for take-off. We are investigating the complaint,” according to a statement from British Airways.

On August 3, Mr A.P. Pathak, wrote a letter to Minister of Civil Aviation Suresh Prabhu seeking stringent action against the airline for “racist” conduct.

The complainant, a joint-secretary with the Ministry of Road Transport and Highways, recounted the incident of July 23 and wrote that his son, seated separately, was crying during take-off from London.

Mr Pathak wrote that the crew member called security to deboard him and his family along with another family which offered biscuits to his son.

“it was the duty” of the Mehbooba Mufti government to submit the report on 35-A in the apex court.: Omar


National Conference vice-president Omar Abdullah on Thursday said that there was no doubt that the People’s Democratic Party (PDP) and the Bharatiya Janata Party (BJP) continue to be in a tactical alliance despite the saffron party’s withdrawal of support to the PDP.


National Conference vice-president Omar Abdullah on Thursday said that there was no doubt that the People’s Democratic Party (PDP) and the Bharatiya Janata Party (BJP) continue to be in a tactical alliance despite the saffron party’s withdrawal of support to the PDP.

Abdullah said that this became clear when two PDP MPs in the Rajya Sabha abstained from voting in the election of the Rajya Sabha deputy chairperson and by the “tragic” fact that the elaborate report on 35-A continues to gather dust on the Law Secretary’s tables for the last one year.

“There is a very elaborate and deep intrigue to assault the state’s Special Status. The elaborate and comprehensive 60-page report on Article 35-A has still not been submitted in the Supreme Court and the file continues to gather dust on the Law Secretary’s table,” said Abdullah.

“This proves beyond any doubt that PDP is a part of this intrigue and continues to facilitate this anti-J&K agenda from within the State. Had the National Conference not raised the grave issue of assaults on Article 35-A in the Legislative Assembly, PDP would have brazenly surrendered on the crucial issue for appeasing their allies”, the NC vice-president added.

Abdullah said that “it was the duty” of the Mehbooba Mufti government to submit the report on 35-A in the apex court.

“Her Government chose inaction and surrender bringing us to this present situation. PDP chose not to confront the BJP and its longstanding agenda to weaken the State’s special status”, Abdullah said.

India-UK relations getting strained over ‘Pro-Khalistan’ rally


 

 

India is believed to be quite upset with the United Kingdom for its refusal to ban a ‘pro-Khalistan’ rally to be held at Trafalgar Square in London on 12 August.

External Affairs Ministry spokesperson Raveesh Kumar on Thursday confirmed that India had conveyed to the UK Government in unequivocal terms that the proposed rally was a ‘‘separatist activity which impinges on India’s territorial integrity’’. It has also been pointed out to the UK authorities that the rally sought to propagate violence, secessionism and hatred.

‘’We also expect them (UK) to take into account the larger perspective about the relationship when they take a decision in such matters,’’ the spokesperson added.

It is understood that India not only wrote to the UK but also held meetings at various levels with British officials to prevail upon them to prevent the rally from taking place.

However, the UK Government rejected India’s request, saying, ‘’People in the UK have a right to protest provided that they are within the law.’’

However, New Delhi was also been assured that should a protest contravene the law of the land, police have comprehensive powers to deal with activities that spread hate or deliberately raise tensions through violence and public disorder.

But India is not convinced with the argument advanced by the UK authorities.

On record however, the MEA spokesperson did not agree with a suggestion that there had been a downslide in India-UK relations in view of the 12 August rally as well as other developments like New Delhi’s pending requests with London for the extradition of Indian fugitives Vijay Mallya and Nirav Modi.

The proposed rally has been organised by the US-based separatist group, Sikhs for Justice, to call for a “referendum” on creation of ‘Khalistan’. It is said to have received support from elements in Pakistan as well.

The MEA spokesperson said the government was aware that such anti-India rallies were proposed to be organised by secessionists in some other countries as well. New Delhi had written to its missions in some countries to take up the matter with their host governments.

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
10 अगस्त 2018, शुक्रवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्दशी
नक्षत्र – पुष्य
योग – सिद्धि
करण – विष्टि

राहुकाल –
10:30AM – 12:00PM

🌞सूर्योदय – 05:49 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:06 (चण्डीगढ)
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 07:27 09:07 शुभ
अमृत 09:07 10:46 शुभ
शुभ 12:26 14:06 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 21:45 23:05 शुभ
शुभ 00:28 01:48 शुभ
अमृत 01:48 03:08 शुभ

जब आपको आंख मारने और संसद बाधित करने से फुरसत मिल जाए तो तथ्यों पर गौर कर लें: शाह


शाह ने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस ने जिस तरह बाबा साहेब आंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी के साथ व्यवहार किया है राहुल गांधी उस पर बोलते


 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘दलित विरोधी’ मानसिकता के होने का आरोप लगाने के लिए राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस प्रमुख को जब आंख मारने से फुरसत मिल जाए तब वो जरा तथ्यों पर गौर कर लें. उन्होंने आरोप लगाया कि दलितों का अपमान करने की विपक्षी दल की परंपरा रही है.


Amit Shah

PM @narendramodi’s legacy- strongest amendments to SC/ ST Act, OBC Commission, Panchteerth and more.

Congress legacy- insult Dalit leaders, Dalit pride, oppose Mandal and block OBC Commission.


सिलसिलेवार ट्वीट में शाह ने कहा कि संशोधित बिल के जरिए एससी/एसटी कानून को मजबूत करना और ओबीसी आयोग की स्थापना प्रधानमंत्री की विरासत में है जबकि दलित नेताओं का अपमान करना, मंडल आयोग की रिपोर्ट का विरोध करना और ओबीसी संस्था को मजबूत बनाने में बाधा डालना कांग्रेस की परंपरा रही है.

कांग्रेस और राहुल गांधी पर शाह ने यह हमला ऐसे वक्त किया है जब कांग्रेस अध्यक्ष ने जंतर-मंतर पर आयोजित प्रदर्शन में दलितों के प्रति सरकार की नीति को लेकर मोदी की आलोचना की.


Amit Shah

NDA Government, through a Cabinet decision and in Parliament ensured the strongest amendment to the Act. 
Why are you protesting that?

@ANI

Protest over SC/ST atrocities bill: CPM’s Sitaram Yechury and Congress President Rahul Gandhi join the protest at Jantar Mantar. #Delhi

View image on Twitter
View image on Twitter

एक के बाद एक ट्वीट में शाह ने गांधी पर हमला करते हुए कहा कि जब आपको आंख मारने और संसद बाधित करने से फुरसत मिल जाए तो तथ्यों पर गौर कर लें. उन्होंने जोर दिया कि एनडीए सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून को संशोधित कर इसे मजबूत किया है.

शाह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मोदी से गले लगने के बाद लोकसभा में गांधी के आंख मारने का हवाला दे रहे थे. उन्होंने लिखा कि सरकार ने संशोधित बिल के जरिए एससी/एसटी कानून को मजबूत किया है, फिर आप प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि आज जहां भी बीजेपी की सरकार है, वहां पर दलितों पर हमला हो रहा है. गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री की मानसिकता दलित विरोधी है.


Amit Shah

@AmitShah

Congress way of treating Dalits is patronising and condescending. For years Congress insulted Dalit aspirations.


शाह ने कहा कि अच्छा होता कि कांग्रेस ने जिस तरह बाबा साहेब आंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और सीताराम केसरी के साथ व्यवहार किया है राहुल गांधी उस पर बोलते. कांग्रेस ने लगातार दलितों के साथ अत्याचार किया है.

अवसरवादिता राजनीति नहीं, कांग्रेस की केजरीवाल को सीख


कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आम आदमी पार्टी द्वारा उपसभापति के चुनाव से दूर रहने पर तीखा हमला किया और उन्हें खरी खरी सुना दी.


शर्मिष्ठा मुखर्जी  ने आज अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के उप-सभापति चुनावों का ‘बहिष्कार’ कर आम आदमी पार्टी ने सिर्फ भाजपा की मदद ही की है. 2015 में सत्ता में आने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल का केंद्र और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ झगड़ा रहा है. लेकिन आज के मतदान से आम आदमी पार्टी के तीन सांसदों ने बहिष्कार कर न सिर्फ विपक्ष के आंकड़ों को कम कर दिया बल्कि बहुमत की संख्या को कम करके करके सरकार की मदद भी की. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट किया- “आम आदमी पार्टी कहती है, ‘राजनीति अहंकार पर नहीं चलती है. बिल्कुल! यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल ने भाजपा की मदद करते हुए राज्यसभा में मतदान से दूर रहने का फैसला किया.”

 

आआपा ने विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को सशर्त समर्थन दिया था. वे चाहते थे कि राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल को फोन करें और उनसे मदद मांगे. जब राहुल गांधी ने फोन नहीं किया तो पार्टी ने घोषणा की कि वह चुनाव से बाहर रहेगी. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी नरेंद्र मोदी को गले लगा सकते हैं, तो वह अरविंद केजरीवाल से उनके पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन के लिए क्यों नहीं पूछ सकते हैं.’

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि तीन वरिष्ठ नेताओं – गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और अहमद पटेल – ने फोन किया था. लेकिन केजरीवाल राहुल गांधी से फोन कॉल चाहते थे.

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट किया:

आखिर राहुल गांधी को ऐसे इंसान से समर्थन की मांग क्यों करनी चाहिए जिसने खुलेआम 2019 के चुनावों में बीजेपी के समर्थन की घोषणा की है. अगर उनकी मांग पूरी हो जाए तो 2019 के चुनावों में वो बीजेपी का समर्थन करेंगे. राजनीति विचारधाराओं की लड़ाई है. ये अवसरवादी लोगों के लिए एक हाथ दे एक हाथ दे के तर्ज पर नहीं की जाती.


Sharmistha Mukherjee

Rupashree Nanda

@rupashreenanda

AAP will not vote for Congress candidate unless Cong Pres @RahulGandhi reaches out to CM @ArvindKejriwal; @RahulGandhi can hug PM @narendramodi,why can’t he call @ArvindKejriwal ? Politics does not run on ego says @AamAadmiParty #RSVP ellections


जून में दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने घोषणा की थी कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया तो वह 2019 में बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए तैयार हैं. शर्मिष्ठा मुखर्जी अपने ट्वीट में इसी घोषणा का जिक्र कर रही थीं. कांग्रेस और आआपा के बीच के तनावपूर्ण संबंध 2011 से ही चले आ रहे हैं. जब आआपा का गठन नहीं हुआ था और केजरीवाल और उनके करीबी अन्ना हजारे के सहयोगी थे. अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का नेतृत्व किया था. यह आंदोलन 2014 के चुनावों में कांग्रेस की हार का एक बड़ा कारण बना था.

2013 में आआपा ने दिल्ली में कांग्रेस के समर्थन के साथ सरकार बनाई. लेकिन 49 दिनों के बाद ही अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर भाजपा के साथ सहयोग करने और जन लोकपाल विधेयक को रोकने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया.

नवनिर्वाचित उपसभापति के सम्मान में नायडू द्वारा दिये गए भोज का बहिष्कार करेगी कांग्रेस


दूसरी तरफ कांग्रेस ने वेंकैया नायडू की तरफ से आयोजित ब्रेकफास्ट का बहिष्कार करने का फैसला किया है


मॉनसून सत्र का आखिरी दिन गुरुवार 10 अगस्त को है. बीजेपी ने अपने राज्य सभा सांसदों के लिए तीन लाइन का एक व्हीप जारी किया है ताकि वे सब सदन में मौजूद रहें.

दूसरी तरफ कांग्रेस आक्रामक मूड में है. वेंकैया नायडू ने राज्य सभा के नए सदस्य और डिप्टी चेयरमैन हरिवंश के चयन पर शुक्रवार को ब्रेकफास्ट का आयोजन किया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस इस ब्रेकफास्ट का बहिष्कार करने वाली है.

राज्यसभा के उपाध्यक्ष चुने गए हरिवंश 

जेडीयू के राज्यसभा सदस्य हरिवंश को गुरुवार को राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुना गया. उन्हें विपक्ष की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार बी के हरिप्रसाद को मिले 105 मतों के मुकाबले 125 मत मिले.

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति एम वैंकेया नायडू ने सदन पटल पर जरूरी दस्तावेज रखवाने के बाद उपसभापति पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू करवाई. हरिवंश के पक्ष में 125 और हरिप्रसाद के पक्ष में 105 वोट पड़े. वोटिंग में दो सदस्यों ने हिस्सा नहीं लिया. सदन में कुल 232 सदस्य मौजूद थे.

युवा हल्का प्रधान सौरव गर्ग कांग्रेस से निलंबित 


—जिला पंचकूला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्ष से की बदसूलकी 

—युवा कांग्रेस की नीतियों के विरोध में कर रहे थे काम 


पंचकूला 9 अगस्त।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा प्रभारी जगदीप कंबोज गोल्डी ने युवा कांग्रेस के हल्का प्रधान सौरव गर्ग को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह तुरंत कार्रवाई हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव एवं पंचकूला युवा कांग्रेस प्रभारी हरमनदीप सिंह विर्क, परमजीत सिंह राणा एवं जिला युवा अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल की सिफारिश पर की गई है। सौरव गर्ग पिछले लंबे से पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त था और जिला अध्यक्ष के आदेशों की उल्लंघना कर रहा था। हाइकमान ने भी इस बारे में सौरव गर्ग को निर्देश दिये थे, लेकिन इसके बावजूद वह पार्टी विरोधी गतिविधियां करता रहा। वीरवार को युवा कांग्रेस की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें जिला प्रभारी हरमनदीप सिंह विर्क, परमजीत सिंह राणा बतौर अतिथि पहुंचे थे। इस बैठक में जिला प्रभारी युवा कांग्रेस की आगामी नीतियों के बारे में बताने लगे, तो सौरव गर्ग ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुये प्रभारी के साथ बैठ गया और स्वयं ही बैठक शुरु करने की कोशिश करने लगा। जब वरिष्ट युवा नेताओं ने कहा कि इस बैठक को विर्क और राणा संबोधित करने वाले हैं, तो गर्ग ने कहा कि यह बैठक मैं ही शुरु करुंगा। प्रभारी के रोकने पर सौरव गर्ग ने बदसलूकी करनी शुरु कर दी। इसी बीच सौरव गर्ग के भाई अमन गर्ग जोकि युवा कांग्रेस का सदस्य भी नहीं है, वह आ गया और पहले जिला अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल से बदसलूकी की और जब प्रभारी ने अमन गर्ग को रोकने की कोशिश की, तो उससे भी बदसलूकी करने लगा। इसके बाद अमन गर्ग को बैठक से बाहर जाने के लिए कहा, तो वह नहीं गया। जिसके चलते बैठक सथगित कर दी गई। जिला प्रभारी हरमनदीप सिंह विर्क एवं परमजीत सिंह राणा पूरी जानकारी हाइकमान को दी, जिसके बाद हरियाणा प्रभारी जगदीप कंबोज गोल्डी ने तुरंत प्रभाव से सौरव गर्ग को निलंबित करने का आदेश दे दियां
वहीं  पंचकूला जिला अध्यक्ष मुकेश सिरसवाल ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह कांग्रेस को मजबूत करने एवं राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करें और जो लोग पार्टी विरोधी गतिविधियां करते हैं, उनका बहिष्कार करें। ताकि कांग्रेस पार्टी पंचकूला सहित पूरे देश में झंडे गाड़ सके। हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनाने की जिम्मेदारी युवा साथियों की है।