पीएनबी घोटाले में उषा पर गिरि गाज़, होगा सीबीआई एक्शन

नई दिल्ली
सरकार ने पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) तथा  इलाहाबाद बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक ऊषा अनंतसुब्रमण्यम को सोमवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है। करीब तीन महीने पहले अनंतसुब्रमण्यम से इलाहाबाद बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में सभी अधिकार वापस ले लिए गए थे। इतना ही नहीं सरकार ने सीबीआई को ऊषा अनंतसुब्रमण्यम के खिलाफ ऐक्शन लेने की इजाजात भी मिल गई है।

सीबीआई ने 14,000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में जो आरोपपत्र दायर किया था उसमें अनंतसुब्रमण्यम को भी आरोपी बनाया गया था। हालांकि, वह बैंक की कर्मचारी बनी हुई थीं। वह सोमवार को ही सेवानिवृत्त हो रही थीं, लेकिन उन्हें सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया।

अनंतसुब्रमण्यम पीएनबी में दो बार नेतृत्व वाली भूमिका में रहीं। वह अगस्त, 2015 से मई, 2017 के दौरान प्रमुख के पद पर रहीं। उसके बाद वह इलाहाबाद बैंक में चली गईं। वह जुलाई, 2011 से नवंबर, 2013 के दौरान भी पीएनबी की कार्यकारी निदेशक रहीं।

लोकसभा के साथ 11 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव करा सकती है सरकारः सूत्र


इस साल के अंत में जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं उसे छह महीना और टालकर लोकसभा चुनावों के साथ कराया जा सकता है


केंद्र सरकार अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ ही 11 राज्‍यों के विधानसभा चुनाव करा सकती है. बीजेपी सूत्रों ने बताया कि 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, मिजोरम, छत्‍तीसगढ़ और हरियाणा जैसे राज्‍यों के चुनाव कराए जा सकते हैं. इसके लिए सभी पार्टियों की बैठक बुलाई जा सकती है. इस तरह से चुनाव कराने के लिए संविधान में संशोधन कराने की जरूरत भी नहीं है. बता दें कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार एक देश एक चुनाव की पैरवी करती रही है.

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. वहीं ओडिशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2019 के आम चुनावों के साथ होने वाले हैं. ऐसे में मुमकिन है कि सरकार इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव लोकसभा के साथ ही करा ले. सरकार जल्द ही इस मामले में ऑल पार्टी मीटिंग बुला सकती है.

जम्‍मू कश्‍मीर में अभी किसी की सरकार नहीं है. पीडीपी बीजेपी के अलग होने के बाद से वहां पर राज्‍यपाल का शासन है. ऐसे में वहां पर भी अगले साल चुनाव कराया जा सकता है. वहीं महाराष्‍ट्र, झारखंड और हरियाणा जैसे राज्‍यों में समय से पहले चुनाव कराए जा सकते हैं.

अमित शाह ने विधि आयोग को एक राष्ट्र एक चुनाव पर अपना मत पत्र द्वारा स्पष्ट किया

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विधि आयोग को एक देश एक चुनाव से संबंधित पत्र भेजा है. सोमवार को शाह ने पत्र लिख कर समकालिक चुनाव पर भारतीय जनता पार्टी का दृष्टिकोण स्पष्ठ किया. शाह ने पत्र में लिखा, ‘हमारे देश में देखा गया है कि पूरे वर्ष, किसी न किसी महीनों किसी न किसी राज्य में चुनाव हो रहे होते हैं.’

शाह ने लिखा, ‘सामान्यतः लोकसभा के एक पांच वर्षीय कार्यकाल में, औसतन, देश में हर साल पांच से सात राज्यों में विधानसभा चुनाव होते हैं और साथ ही साथ बड़ी संख्या में स्थानीय प्राधिकरणों, जो स्थानीय स्व-शासन की महत्वपूर्ण इकाइयां हैं, के चुनाव भी उस दौरान होते हैं.’

सरकारी खजाने पर पड़ता है अतिरिक्त बोझ

बीजेपी अध्यक्ष ने पत्र में लिखा की चुनावों की इस मौजूदा प्रक्रिया के परिणामस्वरूप एक ऐसी स्थिति बन जाती है जिसमें समूचा देश राष्ट्रीय स्तर पर, राज्य स्तर पर या स्थानीय अधिकारियों के स्तर पर, हर समय चुनावी मोड में ही रहता है. जिसके कारण सार्वजनिक खजाने को ऐसे आवधिक चुनावों के संचालन के लिए भारी बोझ उठाना पड़ता है. उन्होने कहा, ‘इस व्यय को पांच साल में एख साथ सभी चुनाव कराकर आसानी से कम किया जा सकता है.’

आचार संहिता से रुक जाते हैं विकास कार्य

शाह ने पत्र में लिखा कि चुनावों के समय कई सरकारी अधिकारियों का समय मूल कार्यों से हटकर चुनावों मे लग जाता है. साथ ही उन्होंने कहा कि चुनावों के पहले इलाके में आचार संहिता लागू हो जाती है इसके कारण विकास कार्य रुक जाता है.

शाह ने कहा कि चुनवों की तारीख लागू होने के बाद से ही तमाम राजनीतिक दल आगामी चुनावों की तैयारियों जुट जाते हैं. ऐसे में चुनावों को ध्यान में रखते हुए वह लघुकालिक और लोकलुभावन निर्णय लेने लगते हैं. जबकि निर्णय लेने का तरीका नीतिगत होना चाहिए.

आयोग और प्रतिनिधिमंडल के बीच बैठक करीब 50 मिनट चली. बैठक के बाद नकवी ने कहा कहा,

‘‘लगातार चुनाव का सिलसिला जारी रहने के चलते आचार संहिता लागू होने से विकास कार्य प्रभावित होता है. इसके साथ ही चुनाव खर्च में भी बेतहाशा तेजी आती है.’’

उन्होंने कहा कि चुनाव का लगातार सिलसिला जारी रहने से वास्तविक मुद्दे पर ध्यान नहीं होता और जनता से जुड़़े विषय प्रभावी ढंग से नहीं उठ पाते. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब से देश में एक देश, एक चुनाव का माहौल बना है, तब से चुनावी प्रक्रिया के सबसे बड़े पक्षकार मतदाताओं ने इसका स्वागत किया है.

कांग्रेस एक देश एक चुनाव के पक्ष में नहीं

कांग्रेस एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव के कॉन्सेट को नकार चुकी है. पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल और सिंघवी ने हाल ही में लॉ कमीशन से कहा कि एक साथ चुनाव भारतीय संघवाद की भावना के खिलाफ है.

Somnath’s family rejects CPI-M request to drape body with red flag

Kolkata, Aug 13, 2018:

Former Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee’s family on Monday turned down the request of the CPI-M leadership to drape the expelled member’s body in the red flag and allow him to be taken to the party’s West Bengal state headquarters here for people to pay their last respects.

“The party had requested us that they want to take the body to the state headquarters for partymen to pay their respects. But we said, we don’t want. The party had requested us that they wanted to drape the body with red flag. We refused,” Chatterjee’s daughter Anushila Basu said.

Chatterjee, a ten time Lok Sabha member — nine times as a CPI-M candidate and once as an independent backed by the party — was expelled on July 23, 2008, for refusing to step down as the Lok Sabha Speaker after the party withdrew support to the UPA-1 government protesting against the India-US civil nuclear deal.

He died at a Kolkata nursing home on Monday, aged 89.

Anushila recalled that she had seen her father shed tears the day the party expelled him.

She still vividly remembers the day the CPI-M politburo took the decision.

“I was in Delhi then. I told my father that from now on, you are a free bird. My father asked me whether he has been show caused? I told him the truth….After some time, I went to see him at his chamber. I found him sitting in his ante-chamber with tears rolling down his eyes,” she said.

Anushila said neither Chatterjee, nor any other family member, could accept the harsh decision.

However, she said Chatterjee to the last had a deep love for the party.

“We often tried to provoke him to speak against the party. But he never uttered a word against the party. So deep was his fondness.

“The divorce was only on pen and paper. But mentally, he was not divorced from the party,” she said.

Anushila said a number of other parties and others had come to his father with many lucrative offers. “But his answer was always the same — No”.

CPI-M sources said as per the party constitution, an expelled member has to apply for his re-entry into the party. Feelers had been sent to Chatterjee in that regard, but he refused to apply on his own. However, Chatterjee had let it be known that he would be game if the party on its own took him back.

“Somnath da is Somnath da. He is incomparable. We had tried to resolve the issue. But it got stalled on a technicality,” said CPI-M state secretariat member Rabin Deb.

“We continued to have regular connection/relation with him,” said CPI-M state Secretary Surjya Kanta Mishra.

36 साल बाद घर लौटे गजानन्द शर्मा


गजानंद को पाकिस्तान में 2 महीने की सजा दी गई थी. लेकिन काउंसलर एक्सेस नहीं होने के कारण उन्हें 36 साल पाकिस्तान की जेल में बिताना पड़ा


जयपुर से 36 साल पहले लापता गजानंद पाकिस्तान के जेल में बंद थे. सोमवार को पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया. रिहाई के बाद वह भारत पहुंचे. पाकिस्तान के पंजाब से भारतीय नागरिकों को लेकर एक ट्रेन वाघा बॉर्डर पहुंची है. चार महीने पहले अप्रैल में जब पाकिस्तान से उनकी भारतीय नागरिकता से जुड़े दस्तावेज वैरिफिकेशन के लिए आए थे तब उनके परिवार को उनकी जानकारी मिली.

क्या है गजानंद शर्मा की कहानी?

पाकिस्तान ने अपनी जेलों में बंद 29 भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया है. इनमें राजस्थान के गजानंद शर्मा भी हैं. गजानंद को पाकिस्तान में 2 महीने की सजा दी गई थी. लेकिन काउंसलर एक्सेस नहीं होने के कारण उन्हें 36 साल पाकिस्तान की जेल में बिताना पड़ा.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार 14 अगस्त को पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस के दिन 29 कैदियों को रिहा करेगा. इनमें 26 मछुआरे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी भी मानवीय मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता.

गजानंद शर्मा को लाहौर की लखपत जेल से रिहा किया गया है. वो जयपुर में फतेह राम का टीबा नाहरगढ़ के रहने वाले हैं. 1982 में गजानंद अचानक लापता हो गए थे. उसके बाद उनका कुछ पता नहीं लगा कि वो कहां गए. दरअसल, 1982 में घर से अचानक लापता हुए गजानंद के बारे में परिजनों को उनके पाकिस्तान जेल में होने की जानकारी उस समय लगी, जब मई में पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से गजानंद की राष्ट्रीयता की पुष्टि करने के लिए संपर्क किया.

क्या कहना है घरवालों का?

पाकिस्तानी दस्तावेजों के अनुसार गजानंद ‘फॉरनर्स एक्ट’ में वहां की जेल में बंद थे. कुछ दिन पहले विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने गजानंद शर्मा की रिहाई की घोषणा की थी. गजानंद शर्मा की पत्नी मक्खी देवी ने कहा कि पति की रिहाई सुनकर वह बहुत खुश हैं. 7 मई 2018 को उनके जिंदा होने और उनके पाकिस्तान जेल में होने का पता लगा था. उनकी रिहाई को लेकर पूरे गांव में खुशी का माहौल है.

दस्तावेज में गजानंद के गांव का पता जयपुर जिले में सामोद स्थित महार कला गांव बताया गया है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि बहुत सालों से गजानन का परिवार जयपुर के ब्रह्मपुरी में रहने लगा है .

विजय बंसल ने ‘एससी एसटी एक्ट’ में स्वर्ण जतियों के हितों का ध्यान रखने का किया अनुरोध


देश भर में एससी-एसटी बिल के लोकसभा-राज्यसभा में पारित होने के बाद मच रहे घमासान के बीच राजस्थान के एक भाजपा विधायक ने सवर्ण समाज के हितों पर ध्यान देने की वकालत की है। भरतपुर के विधायक विजय बंसल ने सीएम वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर कहा है कि सवर्ण समाज के हितों पर भी ध्यान दिया जाए।


जयपुर: 

एससी-एसटी बिल मामले में सवर्ण समाज का ध्यान रखने का अनुरोध पत्र में लिखा है। बंसल ने कहा कि यह पत्र व्यकितगत तौर पर लिखा गया है। कुछ लोग इस बिल का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे सामाजिक विषमता बढ़ रही है। ऐसे में सवर्ण समाज के हितों पर ध्यान रखा जाना सरकार का दायित्व है। समता आंदोलन समिति ने विजय बंसल से मिलकर एक ज्ञापन दिया था, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एससी-एसटी बिल को केबिनेट के मंजूरी देने, लोकसभा व राज्यसभा में पारित कर देने से सवर्ण व ओबीसी समाज में गहरी नाराजगी है।

इस बिल में पहले से भी कानून कड़े कर दिए हैं। समिति सदस्यों ने इस बिल का विरोध करने का अनुरोध विजय बंसल से किया। समिति ने विधायकों व सांसदों को भी इस तरह के ज्ञापन दिए हैं। विजय बंसल के इस प्रयास की सवर्ण समाज, समता आंदोलन समिति का स्वागत किया है।

सैक्टर 7 की पार्क डेव्लपमेंट सोसाइटी ने तीज मनाई


सेक्टर7 पंचकूला के पार्क में तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ये उत्सव पूर्व पार्षद श्री सी बी गोयल जी और पार्क डवलपमेंट सोसायटी सेक्टर7व श्री तेजपाल गुप्ता जी के सहयोग से मनाया गया इस उत्सव में श्रीमति नीलम त्रिखा जो कि इसी सेक्टर की निवासी ह उनके द्वारा तैयार हरयाणवी ओर पंजाबी गीत संगीत और डांस पर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया

 

मुख्य अतिथि श्री मति बन्तो कटारिया जी व महिलाओं ने पारम्परिक झूलो का लुत्फ उठाया और ज्ञान चन्द गुप्ता जी व उनकी धर्मपत्नी भी अपने आपको नाचने से रोक नही पाये कार्यक्रम देर शाम तक चला

सभी ने जमकर इस कार्यक्रम की तारीफ की इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित रूप से अपनी संस्कृति और भाईचारे की भावना बढ़ती ह इस कार्यक्रम में श्रीमति शारदा कतपालिया की टीम पंचकूला लेडीज क्लब की ओर बहुत ही शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया सभी सेक्टर वासियो महिलाओं ने खूब डांस किया और मौज मस्ती के साथ साथ बच्चों ने कविताओं ओर खेल कूद की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सभी ने कई तरह के लजीज पकवानो का भी आनंद उठाया

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला पंचकूला की इकाई का गठन

फोटो एवं खबर: अजय कुमार

आज अखिल भारतीय अग्रवाल समाज (रजि.) पंचकूला की बैठक अग्रवाल भवन पंचकूला में जिला प्रधान राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन करके पदाधिकारी चुने गए ।

प्रधान : राजीव गुप्ता
वरिष्ठ उप-प्रधान : सुमित गोयल, बी.डी. गर्ग
उप-प्रधान : सतपाल गर्ग, दर्शन बंसल, डॉ अर्णव गोयल, अनुज अग्रवाल
महासचिव : सुनीत सिंगला
वित्त सचिव : यशपाल गर्ग
संगठन सचिव : प्रिंस गोयल
प्रैस सचिव : संजय जिंदल
सचिव : राकेश गोयल, अरविंद मित्तल
संयुक्त सचिव : अश्विनी गुप्ता, अरविंद गोयल
सलाहकार : राजेश गोयल, खुशी राम गर्ग
कार्यकारिणी सदस्य : अमन गर्ग, सोनू गोयल, संदीप सिंगला, अनिल गोयल, टिंकु गोयल, प्रदीप गुप्ता, कृष्ण गर्ग ।

जिला प्रधान राजीव गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें समाज हित के कार्यों के लिए प्रेरित किया ।

महासचिव सुनीत सिंगला ने सभी सदस्यों का धन्यवाद कर बैठक का समापन किया

स्वतन्त्रता दिवस : आज हुई फुल्ल ड्रेस रिहर्सल

चंडीगढ़ में भी स्वतन्त्रता संग्राम दिवस की तैयारियों का नज़ारा देखने को मिल रहा है। आज दोपहर को एक ऑटो पर तिरंगा फहरा रहा था, ऑटो वाले को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि झण्डा अपने पूरे मायर पर है कि नहीं, बस उसके ऑटो पर शान से बंधा लहरा कर उसके अपने मान को भी दर्शा रहा था।

फोटो राकेश शाहसैंकड़ों पुलिस कर्मियों जिनमें महिला दस्ते भी शामिल हैं, एनसीसी केडेट्स, एनएसएस, दमकल विभाग के जवानों के दस्तों ओर स्कूली बच्चों  ने परेड और कई रंगारंग कार्यक्रमों की स्वतन्त्रता दिवस के लिए फुल् ड्रेस रेहर्सल की।

समारोह के दौरान पुलिस कर्मियों शिक्षकों और अन्य नागरिकों को उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। परेड ग्राउंड और आस पास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और 15 अगस्त को यातायात रूट में भी समारोह के समय बदलाव किया जाएगा जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की।

कल का दिन यह जवान विश्राम करेंगे।

 

फोटो राकेश शाह

दक्षिण हरियाणा की रेतीली धरती की प्यास बुझाने की कसक – हुड्डा


·        हांसी बुटाना नहर खुदी है तो इसमें पानी भी आएगा  – हुड्डा

·        बुढ़ापा पेंशन पहले ही झटके में होगी तीन हजार रूपए मासिक – हुड्डा

·        कांग्रेस सरकार बनने पर एमएसपी पर होगी सरसों और बाजरे की पूरी फसल की खरीद – हुड्डा


नांगल चौधरी, 13 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री भपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में चल रही जनक्रांति रथ यात्रा पांचवें चरण में आज महेंद्रगढ़ से नांगल चौधरी हलके में राजस्थान सीमा से सटे गाँव राय मलिकपुर पहुंची जहाँ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हुड्डा का गर्म जोशी से भव्य स्वागत किया I रथ यात्रा राय मलिकपुर के बाद बड़े काफिले के साथ बुढ़वाल, डाकौदा, नांगल चौधरी, कमानिया, नांगल दर्बू, निजामपुर चौक होती हुई गोद बलाहां गाँव पहुंची जहाँ ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हुड्डा ने हुंकार भरी कि वे जो कहते हैं वो कर के भी दिखाते हैं I इस इलाके में सबसे गंभीर समस्या पीने के पानी की थी जिसका उन्होंने 164 करोड़ रूपए की लागत से समाधान किया पर अभी वीरों की यह धरती सिंचाई के पानी से वंचित है और मेरी ये कसक आज भी अधूरी है I बेशक  इस धरती की प्यास बुझाने के लिए उन्होंने हांसी बुटाना नहर का निर्माण करवाया हालांकि प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल इनेलो ने इसमें अडंगा डालने में कोई कसर नहीं छोड़ी I मेरी भी यह दृढ़ प्रतिज्ञा है और आप भी आश्वस्त रहें कि नहर खुदी है तो पानी भी आयेगा I

जनक्रांति यात्रा का मकसद समझाते हुए उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि प्रदेश के लोग भाजपा के झूठे वायदों को पूरा न होते देख निराशा के दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने तय किया कि लोगों के बीच जाकर उन्हें अन्धकार से निकालने की जरुरत है ताकि हरियाणा फिर से एक नंबर राज्य बने I उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में बुढ़ापा पेंशन 2000 रुपये माहवार करने का वायदा किया था लेकिन सरकार बनने पर केवल 200 रूपए बढाकर 1200 रूपए किये I मेरा खुला ऐलान है कि कांग्रेस सरकार बनने पर हम पहले झटके में ही 3000 रूपए पेंशन देंगे  I

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के लोगों से उन्हें जानकारी मिली है कि क्या शहर क्या गाँव सब जगह बिजली सप्लाई अनियमित है जबकि बिल भारी भरकम हैं I हमने बिजली की समस्या के स्थाई निदान के लिए 5 थर्मल प्लांट लगवाए लेकिन भाजपा सरकार के कुप्रबंधन के कारण लोगों को कोई लाभ नहीं मिला I कांग्रेस राज आने पर हम ऐसी व्यवस्था करेंगें कि बिजली तो पूरी मिले पर दाम आधे देने पड़ेंगे I

हुड्डा ने अपने कार्यकाल में इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने नांगल चौधरी को तहसील का दर्जा देने के साथ नगर पालिका का गठन किया, निजामपुर को ब्लॉक का दर्जा दिया साथ में महिला कॉलेज की भी स्थापना की I नारनौल से राय मलिकपुर तक फोर लेन सड़क मंजूर करवाई तथा उसका मुआवजा बंटवाया और साथ ही प्रदेश स्तर की जनहित में बनाई गई नीतियों का भी इस क्षेत्र के लोगों को लाभ मिला I पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों के हित में फैसला लेते हुए तकरीबन चार लाख 100-100 गज के प्लाट बिना कोई पैसे लिए अलॉट किये तथा गरीब बच्चों  को वजीफा दिया I

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में किसान, कर्मचारी, व्यापारी और मजदूर सब भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग है वहीँ महिलायें लचर कानून व्यवस्था के कारण चिंतित और संकित है I कांग्रेस राज आने पर इन सब वर्गों की सुनी जाएगी और उनकी तकलीफों का निवारण किया जाएगा I कानून व्यवस्था इतनी चाक चौबंद होगी कि महिलायें आधी रात को भी बेखौफ होकर अपना काम कर सकेंगी I

हुड्डा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार रेट बढ़ाने वाली व वेट घटाने वाली सरकार साबित हुई I डीएपी खाद का एक बैग 214 रूपए मंहगा कर दिया गया जबकि यूरिया खाद के बैग का वेट 50 किलोग्राम से घटा कर 45 किलोग्राम कर दिया गया I हरियाणा के काफी बड़े क्षेत्र में बाजरे एवं सरसों की खेती होती है जिसमें आपका इलाक़ा भी शामिल है लेकिन किसानों का यह दुर्भाग्य रहा कि इन फसलों की खरीद में आधार कार्ड, फरद पर पटवारी और तहसीलदार की हस्ताक्षर जैसी नाजायज शर्तें लगा कर उन्हें तंग किया गया और पूरी फसल लम्बे इंतजार के बाद भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी गई I कीट नाशक दवा और ट्रेक्टर पार्ट्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी ठोक दिया गया I कांग्रेस सरकार आने पर पहले की तरह कीट नाशक दवा और ट्रेक्टर पार्ट्स पर कोई टैक्स नहीं लगेगा तथा किसानों की पूरी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी I

पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों को तीज की बधाई दी और राजनीति से हटकर सामाजिक सन्देश देते हुए आह्वान किया कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए पेड़ जरूर लगायें I

मंच संचालन प्रो. विरेन्द्र ने किया I

इस अवसर पर उनके साथ सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व मंत्री राव नरेन्द्र सिंह, पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, पूर्व सीपीएस अनीता यादव, पूर्व विधायक राव यादवेन्द्र, विधायक शकुंतला खटक, पूर्व सीपीएस रणसिंह मान, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पूर्व विधायक धर्म सिंह छोक्कर, पूर्व विधायक जसवंत बावल, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सचिन कुंडू, करमवीर सैनी, सतपाल दहिया, प्रवीण चौधरी, राजू मान, महावीर मसानी, ख़ुशी राम जागलान, राजेश रावत, बबलू यादव, सतीश यादव, धरमवीर गोयत, डॉ करण सिंह ,समेत अनेक स्थानीय नेता भी मौजूद रहे