सीवरेज समस्या का मिलकर समाधान करें नगर निगम व जनस्वास्थ्य विभाग: रमेश कौशिक


– जिला विकास समन्वयन एवं मुल्यांकन समिति की मासिक बैठक में की विकास कार्यों की समीक्षा
-मनरेगा के तहत की गई नहरों की सफाई की जांच के लिए सभी एसडीएम देंगे रिपोर्ट


सोनीपत, 04 अगस्त। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सोनीपत शहर के अलावा गोहाना, गन्नौर व खरखौदा में सीवरेज सबसे बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य विभाग व नगर निगम अधिकारी मिलकर कार्ययोजना तैयार करें और इस समस्या का स्थाई समाधान करें। श्री कौशिक शनिवार को प्रगति हाल में जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
श्री कौशिक ने कहा कि कई समस्याएं ऐसी हैं जिनका समाधान अगर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तालमेल कर करना चाहें तो समय पर कर सकते हैं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग जितनी भी परियोजनाएं चल रही हैं उन्हें समय पर पूरा करें। इन योजनाओं में मनरेगा स्कीम की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि गन्नौर उपमंडल में जितनी भी नहरों की सफाई मनरेगा स्कीम के तहत की गई हैं उनकी जांच सभी एसडीएम करें। इसके साथ ही जिन उपमंडलों में मनरेगा के तहत कार्य नहीं हुए हैं वहां पर लोगों तो जागरूक कर जॉब कार्ड बनवाएं और लोगों को काम दें।
इसके साथ ही मिड डे मिल योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है और बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए है। ऐसे में सभी उपमंडल अधिकारी (ना.) और अन्य अधिकारी स्कूलों मे जाकर बच्चों के साथ बैठकर भोजन करें और वहां की गुणवत्ता की जांच करें। इस दौरान उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा की और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सभी स्कूलों में जाकर वहां के भवनों की रिपोर्ट तैयार करें और उनके निर्माण कार्य की तरफ ध्यान दें। पीर गढ़ी गांव में स्कूल की बिल्डिंग कंडम होने पर उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए।
सांसद ने मीटिंग में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में बुजुर्गों की पेंशन को लेकर गंभीरता बरतें। कुछ बुजुर्गों को मृत दिखाकर उनकी पेंशन काटी गई है उन्हें ठीक करें और भविष्य में ऐसी गलती न हो। उन्होंने कुछ गांवों के लोगों द्वारा पेंशन को डाकघर से बैंकों में स्थानांतरित करने के लिए भी निर्देश दिए।
बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की बिलों को लेकर जो समस्या आ रही है उसे दूर करें ताकि आम आदमी को कोई दिक्कत न हो। सांसद ने मीटिंग में जनस्वास्थ्य विभाग के वाटर वक्र्स व ट्यूबवेलों को भी बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए। मीटिंग में सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, डिजीटल इंडिया लैंड रिकार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सांसद क्षेत्रिय विकास निधि सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
मीटिंग में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन, उपायुक्त विनय सिंह, एडीसी सुखविंद्र कौर, एसडीएम प्रशांत पंवार, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, एसडीएम खरखौदा विजय कुमार, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र पाल सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

BRAHM MOHINDRA FLAGS OFF 5 AWARENESS VANS REGARDING DE-ADDICTION PROGRAMME

Photo by Rakesh Shah

 

CHANDIGARH:

Health and Family Welfare Minister Punjab, Mr. Brahm Mohindra today flagged off the 5 IEC Awareness Vans to make people aware about the de-addiction programme of state government. These hi-tech vans would provide complete information about the treatment facilities and ill-effects of habit making drugs and opiate products.

Disclosing this here, Mr. Brahm Mohindra said that State Government has launched these 5 IEC (Information, Education & Communication) Vans to sensitize people about the de-addiction programme as well as to motivate them to come forward to join anti drug-campaign of State Government. He said that we have designed the route map and all districts have been divided into five clusters.

Mr. Mohindra said that each van will visit interior areas of each cluster, covering at least 30 stations (Villages and blocks) in a period of one month. He said this idea is to reach at the doorstep of users and make them aware about the treatment and counseling facilities.

The Minister further said that free treatment is being provided to all patients at Government De-addiction centres, Rehabilitation centres and OOAT clinics. He said that the necessary instructions have already been issued in this regard to all the districts.

Giving detail about the OOAT Clinics, the Minister said that after witnessing the high success rate of OOAT Clinics across the state, state government has been commenced 37 clinics in July month at Mohali, Ropar, Fatehgarh Sahib, Ludhiana, Barnala, Bathinda, Faridkot and Ferozepur districts. Now, total 118 OOAT clinics are functional in the State to provide OPD treatment services at the door step of patients suffering from drug addiction.

“Around 100 more OOAT clinics will be started at remaining districts at CHCs (Community Health Centres) and at Rural Dispensaries in district Amritsar, Tarn Taran and Moga by September 2018,” he said. He said that there is seven times increase in terms of patient’s registration in July month with the 15782 registrations while total OPD footfall of OOAT clinics is 537562 so far.

The Minister also clarified that State Government had withdrawn the order to ban on open sale of syringes in the state. He said that to curb the infection of serious contagious diseases, syringes are being provided free under the programme of National Aids Control Organization (NACO) in all over the countr

दादुपुर नलवी नहर परियोजना को डिनोटिफाई करना किसानो से ‘घोर अन्याय और धोखा’


  • किसान इस बिश्वासघात को नहीं करेंगे बर्दाश्त, भाजपा सरकार को चुकानी पड़ेगी क़ीमत

  • कांग्रेस इस लड़ाई में पूरी तरह से किसानों के साथ


चंडीगढ़:

हरियाणा सरकार द्वारा दादुपुर नलवी परियोजना को डिनोटिफाई करने की कड़ी निंदा करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे उत्तरी हरियाणा के किसानों के साथ ‘घोर अन्याय और धोखे’ की संज्ञा दी है।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार के इस गलत फैसले से किसानों पर चौतरफा मार पड़ी है। एक तरफ उन्हें उनकी जमीन के बदले अदालतों द्वारा निर्धारित मुआवजा नहीं दिया जा रहा वहीँ इस तुगलकी फैसले के कारण उन्हें सालों पहले लिया गया मुआवजा वापिस करने के साथ-साथ पिछली तिथि से ब्याज भी देना होगा। इसके अलावा उन्हें सरकार द्वारा बनाई गयी नहर के स्थान पर वापिस कृषि योग्य भूमि बनाने के लिए अपनी जेब से करोड़ों रुपए खर्च करके समतल करनी होगी, जबकि अधिकतर प्रभावित किसान मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते पहले ही भारी कर्ज़ों से जूझ रहे हैं।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि इस फैसले से एक बार फिर साबित हो गया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार का रवैया पूरी तरह से किसान-विरोधी है । उन्होंने कहा कि दादुपुर नलवी परियोजना उत्तरी हरियाणा के किसानों हो नहीं पूरे इलाके की लिए बेहद आवश्यक है लेकिन खट्टर सरकार ने परियोजना से प्रभावित किसानों का पूरा मुआवजा देने की बजाए इस किसान हितैषी परियोजना को ही रद्द कर दिया।

श्री सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश के किसानों में खट्टर सरकार के इस गलत फैसले के खिलाफ भारी गुस्सा है और वे इस फैसले की कीमत उन्हें अगले चुनावों में उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा की कांग्रेस किसानों की लड़ाई में पूरी तरह से उनके साथ है और इस संघर्ष में किसानों के हकों की लड़ाई को अदालत के अलावा हर मोर्चे पर मजबूती से लड़ा जायेगा।

दादुपुर नलवी परियोजना उत्तरी हरियाणा के लिए जीवन रेखा बताते हुए श्री सुरजेवाला ने कहा कि सरकार के इस जनविरोधी फैसले से अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र जिलों के 225 गांवों की लगभग एक लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के संसाधनों से वंचित होना पड़ेगा। उन्होंने याद दिलाया कि 1985 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने दादुपुर नलवी नहर परियोजना आरंभ किया था । 2005 में कांग्रेस ने ही एक बार फिर से इस योजना को चालू किया और किसानों को नहरी पानी उपलब्ध करवाने व भूजल स्तर उठाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 1,019 एकड़ जमीन को अधिग्रहित किया गया। जमीन अधिग्रहण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक लगभग 200 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका था। इसके अलावा सिंचाई विभाग द्वारा इन नहरों को बनाने में 111 करोड़ 17 लाख रु खर्च किए और पीडब्लूडी विभाग द्वारा भी सड़कें बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए। अब सरकार द्वारा परियोजना रद्द किये जाने से प्रदेश की जनता के खून पसीने से खर्च सारा निवेश बेकार हो जाएगा।

लोकसभा में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने उठाया कच्चे कर्मचारियों का मुद्दा


  • कच्चे कर्मचारियों को पक्का होते देखा था, भाजपा राज में पहली बार पक्के कर्मचारियों को कच्चा होते देखा गया

  • · भाजपा सरकार की कमजोर पैरवी के कारण हजारों अनियमित कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका

  • · नयी नीति बना सरकार कच्चे कर्मचारियों को करे पक्का


चंडीगढ़, 6 अगस्त। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज लोकसभा में पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा 2014 से पहले की नियमितीकरण नीति रद्द किये जाने के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने सरकार के समक्ष माँग रखी की सरकार एक नीति बना कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का काम करे। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी की प्रष्ठभूमि में यह अत्यन्त महत्वपूर्ण मामला है जिसपर सरकार को तुरन्त ध्यान देना चाहिये।

सांसद ने कहा कि हमने कच्चे कर्मचारियों को पक्का होते तो देखा है मगर भाजपा राज में यह पहला उदाहरण है जब पक्के कर्मचारियों को कच्चा होते देखा गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की कमजोर पैरवी की वजह से 2014 में हुड्डा सरकार द्वारा लागू की गयी तीन नियमितीकरण नीतियाँ न्यायालय द्वारा 31 मई 2018 को रद्द कर दी गयीं और लगभग 5 हजार कर्मचारियों को पूरी योग्यता होने और पूरी पारदर्शिता के तहत भर्ती होने के बावजूद भी दोबारा अनियमित कर दिया गया है। उन्होंने सरकार के समक्ष पुरजोर माँग रखी कि हरियाणा समेत देश भर के लगभग 20 लाख अनियमित कर्मचारियों के हितों की रक्षा हेतु सरकार एक नीति लाये जिससे इन कर्मचारियों को नियमित कर उनका रोजगार बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व भाजपा ने दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था मगर पिछले साढ़े चार साल में नये रोजगार मिलना तो दूर की बात लोगों को अपनी नौकरियाँ, चाहे सरकारी क्षेत्र हो या निजी क्षेत्र, बचाना मुश्किल हो रहा है।

referendum 2020 ब्रिटिश फिर से फूट डालो ओर मौज करो की नीति पर

 

भारत ने ब्रिटेन से मांग की थी वह खालिस्तान समर्थक समारोह के आयोजन पर रोक लगाए. 12 अगस्त को ब्रिटेन में खालिस्तान के समर्थन में एक आयोजन हो रहा है. भारत की इस मांग को ब्रिटेन की थेरसा मे की सरकार ने मानने से इनकार कर दिया है. भारतीय समुदायों में इस फैसले का विरोध हो रहा है. दूसरी तरफ थेरसा मे का कहना है कि देश में रहने वाले लोगों को एकसाथ जुटने और प्रदर्शन करने का अधिकार है.

‘सिख फॉर जस्टिस’ नाम का अमेरिकी ग्रुप लंदन के ट्राफाल्गर स्कवायर में इस समारोह की तैयारी कर रहा है. ट्राफाल्गर स्कवायर पर ही ‘लंदन डिक्लयरेशन’ जारी किया जा सकता है. इसे आजाद पंजाब का ‘रेफरेंडम’ कहा जा रहा है. इस समारोह के साथ ही भारत ने फिर से यह मांग उठाई है कि इस तरह के समारोह का आयोजन बंद कर दिया जाए.

भारतीय उच्च आयोग वाई के सिन्हा ने ब्रिटेन के फॉरेन ऑफिस मिनिस्टर मार्क फील्ड से भी मुलाकात की थी. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, ‘यूके में लोगों को एकसाथ जमा होने और प्रदर्शन करने का अधिकार है. लिहाजा इस आयोजन को रोका नहीं जा सकता है.’

‘सुनवाई को फिर से टालने की जरूरत नहीं है. हम कल अपने वकील के जरिए सुप्रीम कोर्ट से कहेंगे कि अनुच्छेद 35-ए पर हमारी याचिका पर संविधान पीठ द्वारा फैसला किया जाए.’: संयोजक चेतन शर्मा


दिल्ली के एनजीओ ‘वी द सिटिजन्स’ ने 2014 में शीर्ष अदालत में अनुच्छेद 35-ए को खत्म करने की मांग वाली याचिका दायर की थी


जम्मू-कश्मीर के निवासियों को विशेष अधिकार देने वाले अनुच्छेद 35-ए को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले आरएसएस से जुड़े एक एनजीओ ने रविवार को कहा कि वह अनुरोध करेगा कि उसकी याचिका पर संविधान पीठ द्वारा सुनवाई हो.

सिविल सोसायटी ‘वी द सिटिजन्स’ की जम्मू कश्मीर शाखा के संयोजक चेतन शर्मा ने जम्मू में संवाददाताओं से कहा, ‘सुनवाई को फिर से टालने की जरूरत नहीं है. हम कल अपने वकील के जरिए सुप्रीम कोर्ट से कहेंगे कि अनुच्छेद 35-ए पर हमारी याचिका पर संविधान पीठ द्वारा फैसला किया जाए.’

वर्ष 1954 राष्ट्रपति आदेश के जरिए संविधान में जोड़ा गया अनुच्छेद 35-ए जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार देता है और राज्य से बाहर के किसी व्यक्ति से शादी करने वाली महिला से संपत्ति का अधिकार छीनता है. यह अनुच्छेद राज्य के बाहर के किसी व्यक्ति को राज्य में अचल संपत्ति खरीदने से रोकता है.

दिल्ली के एनजीओ ‘वी द सिटिजन्स’ ने 2014 में शीर्ष अदालत में अनुच्छेद 35-ए को खत्म करने की मांग वाली याचिका दायर की थी. राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार के पास आवेदन दायर करके उन्हें जानकारी दी थी कि वह ‘राज्य में आगामी पंचायत एवं शहरी निकाय चुनावों की तैयारियों को देखते हुए’ इस याचिका पर सुनवाई स्थगित करवाना चाहती है.

शर्मा ने कहा, ‘हम दलीलें के लिए तैयार हैं. जो इस संबंध में दलीलें चाहते हैं उन्हें आगे आना चाहिए. इसे कितना टाला जाएगा? फैसला टालना समाधान नहीं है.’

आज का राशिफल

आज का राशिफल

टिप्स फॉर 06-08-2018 सोमवारे हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे *सबका मंगल हो

*आज सर्वार्थ सिद्धि योग – स्थिर योग – वर्धमान योग – वृद्धि योग – भद्रा योग – तिथि कृष्ण नवमी और अश्वनी और कृतिका नक्षत्र

आज के योग के अनुसार आज शाम सन्ध्या समय या रात्रि में शिव महिंम स्तोत्र पाठ जरूर करे ।।

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ पार्वती नाथाय नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे )

आज क्या करे आज पुरानी आदत छोड़ने के लिए उत्तम, आज बाल कटवाना शुभ, पानी से जुड़ा कोई काम ना करे

आज क्या ना करे – आज रेस्ट ना करे

आज कहा जाना शुभ रहेगा – एग्रीकल्चर लेंड और इंड्रस्ट्रीयल एरिया

आज सुबह 7 30 बजे से 09 30 बजे के र बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे

भोजन उपाय – आज भोजन में तली हुई चीज ना खायें

दान पुण्य उपाय – आज किसी धर्म स्थान में श्रीफल भेंट करे

वस्त्र उपाय – आज स्वेत वस्त्र धारण करे …

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें जातीय रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

06 अगस्त जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज सुबह चंदन का टीका लगाकर घर से निकले

💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत्।।

🐏मेष
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। अप्रत्याशित लाभ होगा। यात्रा होगी। व्यावसायिक अथवा निजी काम से सुखद यात्रा हो सकती है। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी। दूसरों से न उलझें। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

🐂वृष
अप्रत्याशित खर्च होंगे। तनाव रहेगा। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। वस्तुएं संभालकर रखें। जोखिम न लें। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें। भूल करने से विरोधी बढ़ेंगे। कार्यक्षेत्र का विकास एवं विस्तार होगा। उपहार मिल सकता है। संतान की चिंता दूर होगी।

👫मिथुन
रुका हुआ धन मिल सकता है। निवेश शुभ रहेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। प्रसन्नता रहेगी। स्वयं के ही प्रयासों से जनप्रियता एवं मान-सम्मान मिलेगा। रुका काम समय पर पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा, नई योजनाएं बनेंगी।

🦀कर्क
वरिष्ठ जन सहायता करेंगे। रुके कार्यों में गति आएगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। रोजगार बढ़ेगा। सतर्कता से कार्य करें। संतान के व्यवहार से सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। व्यापार में नए अनुबंध आज नहीं करें। आर्थिक तंगी रहेगी।

🐅सिंह
तंत्र-मंत्र में रुचि बढ़ेगी। यात्रा मनोरंजक रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। बाहरी सहायता से काम होंगे। ईश्वर में रुचि बढ़ेगी। कामकाज की अनुकूलता रहेगी। व्यावसायिक श्रेष्ठता का लाभ मिलेगा। आपसी संबंधों को महत्व दें। पूंजी संचय की बात बनेगी।

🙎‍♀कन्या
चोट व रोग से बचें। जल्दबाजी से हानि होगी। दूसरों पर विश्वास हानि देगा। कार्य में बाधा होगी। पत्नी से आश्वासन मिलेगा। स्वयं के निर्णय लाभप्रद रहेंगे। मानसिक संतोष, प्रसन्नता रहेगी। नए विचार, योजना पर चर्चा होगी। दूसरों की नकल न करें।

तुला
घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। कार्यों में विलंब से चिंता होगी। मानसिक उद्विग्नता रहेगी। पारिवारिक जीवन संतोषप्रद रहेगा।

🦂वृश्चिक
संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। व्यापार में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न करें। पठन-पाठन में रुचि बढ़ेगी।

🏹धनु
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। प्रसन्नता रहेगी। धनार्जन होगा। रोजगार में उन्नति एवं लाभ की संभावना है। लाभदायक समाचार मिलेंगे। सामाजिक एवं राजकीय ख्याति में अभिवृद्धि होगी। व्यापार अच्छा चलेगा।

🐊मकर
शोक समाचार मिल सकता है। काम में मन नहीं लगेगा। विवाद से बचें। मेहनत अधिक होगी। आवास संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य न करें। सोचे काम समय पर नहीं हो पाएंगे। व्यावसायिक चिंता रहेगी। संतान के व्यवहार से कष्ट होगा।

🍯कुंभ
घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। कार्य पूर्ण होंगे। आय बढ़ेगी। मनोरंजक यात्रा होगी। प्रसन्नता रहेगी। सहयोगी मदद नहीं करेंगे। व्ययों में कटौती करने का प्रयास करें। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यापार के कार्य से बाहर जाना पड़ सकता है।

🐟मीन
पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। अच्छी खबर मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न लें। लाभ होगा। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाएं रखें। आर्थिक अनुकूलता रहेगी। रुका धन मिलने से धन संग्रह होगा। राज्यपक्ष से लाभ के योग हैं। नई योजनाओं की शुरुआत होगी।

लखनऊ जल्द ही स्मार्ट सिटी बनेगा: राजनाथ सिंह

लखनऊ: 

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने लखनऊ में अनेक विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि लखनऊ जल्द ही स्मार्ट सिटी बनेगा. सिंह ने लखनऊ में 938 करोड़ रुपये की लागत वाली 438 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कहा कि लखनऊ के सर्वांगीण विकास के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. लखनऊ के विकास की जो नींव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी, उसे बाद में सांसद लालजी टंडन और अब वह खुद आगे बढ़ा रहे हैं. लखनऊ जल्द ही स्मार्ट सिटी बनेगा.

उन्होंने कहा कि लखनऊ की आबादी 35 लाख से भी ज्यादा है और 20 लाख से भी ज्यादा पंजीकृत वाहन यहां हैं. राजधानी में 25-30 वर्षों के बाद की स्थिति के मद्देनजर आधारभूत ढांचे पर काम किया जा रहा है. आउटर रिंग रोड की घोषणा इसी की एक कड़ी है. गृह मंत्री ने कहा कि आउटर रिंग रोड की स्वीकृति मिलते ही लखनऊ में आर्थिक गतिविधियों में तेजी आयी है. वर्ष 2013-14 तक जहां प्रतिवर्ष 23 लाख यात्रियों का राजधानी स्थित हवाई अड्डे से आना-जाना होता था, वही 2017-18 में यह संख्या 47 लाख तक पहुंच गयी है. इसे देखते हुए हवाई अड्डे की पैसेंजर हैंडलिंग क्षमता को सालाना एक करोड़ करने के लिये नयी इंटीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग का 1383 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण स्वीकृत कर लिया गया है. इस महीने या अगले माह इसका शिलान्यास होगा.

सिंह ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए 4350 करोड़ रुपये की लागत से सबका साथ, सबका विकास ग्राम सड़क योजना शुरू की गयी. प्रदेश सरकार की गौरवपथ योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में प्रमुख स्थान पाने वाले 24 मेधावी विद्यार्थियों के गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए सात करोड़ रुपये और 2018 के ऐसे 88 विद्यार्थियों के गांव को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए 23 करोड़ रुपये की लागत से काम किया जा रहा है.

गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश में पहली बार एक साथ 6.24 किलोमीटर लंबाई के चार एलिवेटेड हाईवे का आज शिलान्यास हो रहा है. इनके निर्माण पर 414 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित है. इसके अलावा 1900 करोड़ रुपये की लागत से गोमती नगर टर्मिनस का काम शुरू हो गया है. इसके बन जाने के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन के बोझ को कम किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर 1800 करोड़ रुपये की लागत से काम हो रहा है. इससे जहां एक ओर यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी वहीं आउटर पर रेलगाड़ियों में होने वाले संचालन विलंब को भी दूर किया जा सकेगा. इसी तरह 96 करोड़ रुपये की लागत से आलम नगर रेलवे स्टेशन के विकास का कार्य
किया जा रहा है.

गोमती को प्रदूषण मुक्त करने के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों की चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि हैदर कैनाल पर 336 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के काम को मंजूरी दे दी गई है. पिछले महीने की 25 जुलाई से काम भी शुरू हो गया है. इसी तरह 11 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालयों पर काम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि उनकी सरकार के पिछले 15 महीनों के कार्यकाल के दौरान जहां प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल हुई है वहीं सड़कों तथा सस्ती दर पर निर्बाध बिजली मुहैया कराने की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य हुआ है.

स्मार्ट सिटी और अमृत योजनाओं के तहत लखनऊ के विकास की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है. कार्यक्रम में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने ‘सबका साथ सबका विकास, ग्राम सड़क योजना’ और ‘गौरवपथ- एक अभिनव प्रयास योजना’ पर पुस्तिकाओं का विमोचन भी किया.

imprint के 112करोड़ की लागत के 122 शोध प्रस्तावना मंजूर

 

नई दिल्ली, 05 अगस्त 2018,

उच्च शिक्षा संस्थानों में अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आईएमपीआरआईएनटी-II के तहत 112 करोड़ रुपये की लागत से 122 नई शोध परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, स्वास्थ्य, उन्नत सामग्री, आईसीटी और सुरक्षा / रक्षा शामिल है।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान में कहा, “2145 प्रस्तावों में से, आईएमपीआरआईएनटी-II के तहत वित्त पोषण के लिए 122 सर्वश्रेष्ठ प्रस्तावों का चयन किया गया था, जो उच्च स्तर की प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने की क्षमता रखते हैं।”

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंजूर की गई 122 नई आईएमपीआरआईटी परियोजनाओं में से 81 उद्योग द्वारा प्रायोजित हैं…… यह उद्योग-अकादमिक जगत का सहयोग अनुसंधान की दिशा में नई उत्कृष्टता लाएगा। उन्होंने कहा कि अनुसंधान परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी और निष्कर्ष के लिए अक्टूबर 2018 में ज्ञान पोर्टल शुरू किया जाएगा।

चयनित नए शोध परियोजना प्रस्तावों में: 35 (आईसीटी); 18 (उन्नत सामग्री), 17 (स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी), 12 (ऊर्जा सुरक्षा); 11 (सुरक्षा और रक्षा); 9 (सतत आवास); 7 (जल संसाधन और नदी प्रणाली); 5 (पर्यावरण और जलवायु); 4 (विनिर्माण); और 4 (नैनो प्रौद्योगिकी) शामिल हैं।

प्रकाश जवाड़ेकर ने कहा कि आईएमपीआरआईटीटी प्रस्ताव अब उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए खुले हैं जिनमें निजी संस्थान भी शामिल हैं, इससे प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी और हमें अच्छे परिणाम मिलेंगे।

आईएमपीआरआईएनटी अपनी तरह की एमएचआरडी समर्थित पैन-आईआईटी + आईआईएससी की संयुक्त पहल का अच्छा उदाहरण है, जिसके द्वार अब निजी संस्थानों के लिए भी खुल गए हैं। इससे मुख्य रूप से विज्ञान और इंजीनियरिंग की चुनौतियों का समाधान करने में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और हमारे देश भारत को और अधिक सशक्त बनाने के लिए, सक्षम और समृद्ध बनाने और आत्मनिर्भर बनाने में एक नये तरीके का प्रयोग नई ताकत प्रदान करेगा।

आईएमपीआरआईएनटी व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है जो उन क्षेत्रों में अनुसंधान का मार्गदर्शन करता है जो मुख्य रूप से सामाजिक रूप से प्रासंगिक हैं।

आईएमपीआरआईएनट-I के तहत 142 परियोजनाओं का कार्यान्वयन चल रहा है। इन परियोजनाओं को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अलावा कई मंत्रालयों, परिषदों और विभागों से समर्थन प्राप्त है।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग🌷🌷🌷
06 अगस्त 2018, सोमवार

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – उत्तर
ऋतु – वर्षा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – नवमी
नक्षत्र – कृतिका
योग – वृद्धि
करण – गर

राहुकाल –
7:30 AM – 09:00 AM

🌞सूर्योदय – 05:47 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 19:09 (चण्डीगढ)

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
🚩व्रत:-🚩
सावन सोमवार शिव पार्वती व्रत।

🌹🌹🌹विशेष:-🌹🌹🌹
शिव पुराण के अनुसार भगवान शिव का दिन रविवार है। सोमवार मां शक्ति का दिन है। सावन माह के सोमवार को शिव शक्ति की उपासना का दिन माना जाता है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
चोघड़िया मुहूर्त- एक दिन में सात प्रकार के चोघड़िया मुहूर्त आते हैं, जिनमें से तीन शुभ और तीन अशुभ व एक तटस्थ माने जाते हैं। इनकी गुजरात में अधिक मान्यता है। नए कार्य शुभ चोघड़िया मुहूर्त में प्रारंभ करने चाहिएः-
दिन का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
अमृत 05:45 07:25 शुभ
शुभ 09:06 10:46 शुभ
लाभ 15:47 17:28 शुभ
अमृत 17:28 19:08 शुभ
रात्रि का चौघड़िया (दिल्ली)
चौघड़िया प्रारंभ अंत विवरण
लाभ 23:08 00:26 शुभ
शुभ 01:46 03:06 शुभ
अमृत 03:06 04:26 शुभ