भाजपा द्वारा पीडीपी को तोडऩे का प्रयास ‘भारतीय लोकतंत्र में कश्मीरियों के विश्वास को समाप्त’ कर देगा : महबूबा मुफ्ती

 

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य में भाजपा द्वारा पीडीपी को तोडऩे का प्रयास ‘भारतीय लोकतंत्र में कश्मीरियों के विश्वास को समाप्त’ कर देगा। पीडीपी प्रमुख ने इंडिया टीवी को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘अगर दिल्ली हस्तक्षेप करती है, हमारी पार्टी को तोड़ती है और सज्जाद लोन या किसी को भी मुख्यमंत्री बनाती है तो इससे कश्मीरियों का भारतीय लोकतंत्र में विश्वास समाप्त हो जाएगा। दिल्ली द्वारा किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप को गंभीरता से लिया जाएगा।’’

हालांकि भाजपा महासचिव राम माधव ने जम्मू एवं कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के असंतुष्ट विधायकों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया। यहां 19 जून से राज्यपाल शासन लागू है। माधव ने ट्वीट किया, ‘‘हम राज्य में शांति, सुशासन और विकास के हित में राज्यपाल शासन लागू रहने देने के पक्ष में हैं।’’

माधव का यह बयान ऐसे समय आया है, जब कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा और इसके सहयोगी, पूर्व अलगाववादी सज्जाद लोन का पीपुल्स कांफ्रेंस पीडीपी में एक राजनीतिक नियंत्रण स्थापित कर इसके बागी विधायकों का समर्थन हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। पीडीपी के कम से कम पांच विधायकों ने सार्वजनिक तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ बयान दिया था।

87 सदस्यीय जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में सत्ता हासिल करने के लिए जरूरी सदस्यों के जादुई आंकड़े किसी भी पार्टी के पास नहीं हैं। सदन में, पीडीपी के पास 28 विधायक हैं, भाजपा के पास 25 विधायक हैं और इसे पीपुल्स कांफ्रेंस के दो विधायकों और लद्दाख के एक विधायक का समर्थन प्राप्त है। यहां सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 44 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी।

अपने साक्षात्कार में, मुफ्ती ने इन रपटों को आधारहीन बताया, जिसमें उनके पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की कोशिश की बात कही गई है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा होता तो मैं इस्तीफा क्यों देती? जब हमारी सरकार गिरी, राज्यपाल ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अन्य विकल्पों की ओर देख रही हूं और मैंने उनसे कहा कि मैं एक घंटे में उन्हें अपना इस्तीफा सौंपूंगी।’’ महबूबा ने कहा, ‘‘पीडीपी दो वर्ष पहले कांग्रेस के साथ सरकार बना सकती थी। लेकिन हमने ऐसा नहीं किया और एक महान उद्देश्य के लिए भाजपा के साथ सरकार बनाई, जिसका सपना मेरे पिता ने देखा था।’’

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान के साथ शांति की कोशिश और उसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से पठानकोट और उरी जैसी घटनाएं अंजाम देने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहती हूं कि मोदीजी ने प्रयास नहीं किया, लेकिन इसमें निरंतरता होनी चाहिए। हमने मोदीजी को श्रीनगर आने का निमंत्रण दिया, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘घाटी के लोगों को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन वे निराश होकर अपने घर गए।’’

समस्याओं का सामना करने के लिए मोदी के 56 इंच के सीने के दावे को याद करते हुए मुफ्ती ने कहा, ‘‘उन्हें जम्मू एवं कश्मीर के लोगों को अपने 56 इंच के सीने में से कम से कम एक इंच भी देना चाहिए था। भारत का विचार, जम्मू एवं कश्मीर के विचार के बिना अधूरा है।’’

Two juveniles sentenced to three years’ imprisonment each for killing a youth


The victim was the only son of his parents. His father Tej Pal works in the Postgraduate Institute of Medical Education and Research’s sanitation department.

 


Chandigarh

July 7, 2018

Two juveniles, who stabbed to death an 18-year-old man at Sector 25 market in August 2016, were sentenced to three years’ imprisonment each by the juvenile court of Chandigarh on Saturday. The court also slapped a fine of Rs 600 each on the convicts. The accused were arrested after a CCTV footage of the incident went viral. The two have been sentenced to imprisonment under sections 302 (murder), 147 (rioting) and 148 (rioting, armed with deadly weapon) of the Indian Penal Code.

The juveniles were granted bail after furnishing bonds in the court on Saturday.

The victim was the only son of his parents. His father Tej Pal works in the Postgraduate Institute of Medical Education and Research’s sanitation department. The incident occurred in August 2016 when the victim, Vikas, was at the Sector 25 market along with two friends. When he was about to leave, a youth started beating him up. Though he tried to run away, a group of youths caught him within seconds and pounced on him with sharp weapons. When Vikas fell on the ground, he was repeatedly stabbed in the neck, back and head. A passer-by intervened but the attackers managed to flee, leaving the victim bleeding. The victim was rushed to Government Multi-Specialty Hospital (GMSH) Sector 16, Chandigarh, where he succumbed to injuries. Police then registered a case under Section 302 of the IPC at Sector 11 PS in Chandigarh.

During investigation, nine persons, including Kuldeep, Vishal, Vikas alias Polcia and Raju and five juveniles, were arrested initially. Later, when the juvenile court declared three of the five juveniles as major, only two juveniles were tried in the juvenile court while the other seven were tried in the Chandigarh district court.

According to police, the accused were arrested after the police received vital clues about the incident from the CCTV footage. The accused were apprehended from the jungle area of Sector 25. They were all residents of Sector 25, Chandigarh. Police had learnt that there was an old enmity of the victim with the accused youths which led to the murder. The victim was involved in a brawl with the accused earlier as well, following which they planned to assault him. Vikas had entered into a brawl with the other group following which a cross-case was also registered against him at Sector 11 PS following which Vikas had returned home from jail just 15 days before his murder.

During the trial, the counsel for defence, Rohit Mahajan, argued in court that the juveniles had been falsely implicated in the case as one of them was the brother of an accused Kuldip because of which the juvenile was also held by the police among the nine arrested. It was also argued that the victim was a history-sheeter and several criminal cases were pending against him in the juvenile court.

After hearing the arguments and going by evidence, the court held the duo guilty and sentenced them to imprisonment for three years. Mahajan said they would appeal against the order in the sessions court.

Traffic chaos following closure of the railway crossing 126


Local residents said after the closure of the railway crossing, rush on the internal roads in Modern Housing Complex towards Kalagram light point, which links to Madhya Marg, has increased.


Chandigarh

June 7, 2018

Commuters through Madhya Marg are having a tough time due to traffic chaos following closure of the railway crossing 126 at Manimajra here due to an ongoing construction work of a Railway Under Bridge (RUB), even as the authorities are claiming to reopen it in the next 10-15 days.

Local residents said after the closure of the railway crossing, rush on the internal roads in Modern Housing Complex towards Kalagram light point, which links to Madhya Marg, has increased. “Earlier, commuters from Manimajra and Panchkula preferred the railway crossing, but as it has been barricaded from both the sides, people have no option, but to use the Madhya Marg,” said a local resident.

Though the RUB work had started in February, the road through the railway crossing had been closed on June 25 for shifting the underground pipelines of sewage, rainwater and drinking water.

In the peak hours, the stretch between Railway and Housing Board light points on Madhya Marg becomes more chaotic.

Sub-divisional Engineer (SDE) with the Chandigarh Municipal Corporation (MC), Joginder Kumar, however, said two-wheeler riders are allowed to use the crossing.

Even though the two-wheeler riders are passing through the railway crossing, Randhir Singh, a resident of Modern Housing Complex, said four-wheelers cannot. “We have to use Kala Gram light point to reach Madhya Marg. The crossing was considered to be an alternative route, widely being used by emergency vehicles, including ambulances,” said the Panjab University employee.

The SDE said the railway crossing will reopen within 10 days. “The work of shifting all the pipelines are in last stage. The road, which was dug for shifting the pipelines, will be reconstructed. “

The work of shifting the three underground pipelines is being done by a private contractor, Pawan Kumar, under the supervision of public health department of Chandigarh Municipal Corporation (MC).

A traffic police inspector, too, confirmed a communication from the public health department of the MC, suggesting that the railway crossing will reopen within a fortnight. He, however, said that it seemed to take more time.

Meanwhile, the work was halted for over three hours on Saturday following a complaint that the private contractor was stealing electricity from a nearby tube well for welding.

Senior officers, including SDE Joginder Kumar, went to the spot. Kumar said they found the complaint to be valid. “We have told the contractor to use his generator. Pawan said that the generator had developed a technical snag, so he had to take electricity from the nearby MC tube well in emergency. We are planning to take action against him,” said Kumar.

Later, contractor Kumar start using his generator for the welding work. A JE-rank officer, present on the spot, said, after the completion of the work of shifting the pipelines, the union territory administration will take care of rest of the work. “Railway authorities will take over in the last phase. It will take around seven months to complete the RUB,” said the officer.

The railway ministry had given a go ahead for the RUB back in 2013, however, the foundation stone was laid only in April 2017. The RUB will be of low height, 10 feet, under which CTU buses cannot pass. Its width will be 36 feet.

JEE, NEET to be conducted online, twice a year


The engineering and medical entrance exams JEE and NEET would now be conduced online and twice a year by the newly formed National Testing Agency(NTA), HRD Minister Prakash Javdekar said today.

The Joint Entrance Examination (JEE) Main and National Eligibility cum Entrance Examination (NEET) will be held by newly formed examination conducting agency, NTA, Javdekar told reporters.

The NTA would conduct its first exam NET, that was till now conducted by the CBSE, in December, he added.

JEE (Mains) would be conducted twice a year, in January and April. NEET (UG) would be conducted in February and May, the minister said.

The NTA would also conduct National Eligibility cum Entrance Test Common Management Admission Test (CMAT) and Graduate Pharmacy Aptitude Test(GPAT), Javadekar said.

CMAT and GPAT would be conducted in January next year.

The students can appear both the times in National Eligibility cum Entrance Test (NEET) and JEE (Mains) and the best of the two scores would be taken in account for admission, the minister said. NEET is conducted for admissions to medical institutions across the country.

“This will give more chances to students thereby giving adequate opportunity to bring out his/her best and reduce stress which develops due to a single exam being conducted on one day in the year. However, sitting in both the tests will not be compulsory,” he said.

The two tests — JEE (Mains) and NEET — would be equated using psychometric methods, standardisation techniques and best of the equated scores would be used for the admissions.

The minister said that the exams would be more secure and at par with international norms. There would be no issues of leakage and it would be more student friendly, open, scientific and leak-proof, he stressed.

“The examinations for all candidates will be conducted in computer-based mode only. These examinations will use highly secured IT software and and encryption to ensure delivery of tests just in time. This will ensure no leakages and other malpractices,” he told reporters.

Javadekar assured that the syllabus, the pattern of the question paper would remain the same and there would no increase in the examination fees. The exams would be held in the existing number of languages.

“All the tests would be set in a scientific manner with the test items developed jointly by the subject matter experts and psychometricians.

“Before developing the question papers, the item writers for the exams will be given on the functioning of the previous years’ items so that they are able to make test items which are more valid and reliable,” he said.

All the tests would be conducted in multiple sittings and a candidate would have an option of choosing from the dates. Scores of different candidates in multiple sittings would also be equated using standardisation techniques.

NTA would establish a network of test practice centres for students from rural areas so that everyone would have an opportunity to practice before the exam.

Schools/engineering colleges with computer centres would be identified and kept open on Saturday/Sunday starting from third week of August and any student can use the facility free of charge, he added.

The time table of the exams to be conducted by the NTA would be uploaded on the ministry’s website.

The IITs would continue to conduct Joint Entrance Examination-Advanced exam, he said.

The online submission of application forms for NET would start from September 1 and would be on till September 30.

The examinations would be held between December 2 to December 12 in two shifts per day on Saturdays and Sundays. The results would be declared in the last week of January 2019.

The online submission of application forms for JEE (Mains) would start from September 1 and be on till September 30.

The examinations would be held between January 6, 2019 to January 20, 2019 in eight different sittings and candidates can choose any one. The results would be declared in the first week of February 2019.

The online submission of application forms for the second phase of JEE (Mains) would start from second week of February 2019.

The examinations would be held between April 7, 2019 to April 21, 2019 in eight different sittings and candidates can choose any one. The results would be declared in the first week of May 2019.

The online submission of application forms for NEET (UG) would start from October 1 and be on till October 31. The examinations would be held between February 3, 2019 to January 17, 2019 in eight different sittings and candidates can choose any one. The results will be declared in the first week of March 2019.

The online submission of application forms for second phase of NEET (UG) would start from second week of March next year. The examinations would be held between May 12, 2019 to May 26, 2019 in eight different sittings and candidates can choose any one. The results would be declared in the first week of June.

The online submission of application forms for CMAT and GPAT would start from October 22 till December 15. The examinations would be held on January 27 next year and the results would be declared in the first week of February.

The Union Cabinet had approved setting up of the NTA to conduct entrance examinations for higher educational institutions.

So far, The Central Board of Secondary Education(CBSE) conducted NEET on behalf of the Medical ouncil Of India and the Health Ministry and NET on behalf of the University Grants Commission(UGC).

122 आईपीएस ऑफिसरों में से 119 जरूरी परीक्षा में फेल हो गए

फोटो केवल संदर्भ के लिए


हैदराबाद
हैदराबाद में इंडियन पुलिस सर्विस में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए जरूरी इम्तिहान देने पहुंचे 122 ऑफिसरों में से 119 जरूरी परीक्षा में फेल हो गए। यहां सरदार वल्लभभाई पटेल नैशनल पुलिस अकैडमी से ग्रैजुएशन के लिए इन भावी अफसरों के लिए इस परीक्षा में पास होना जरूरी होता है। उन्हें पास होने के लिए तीन मौके और दिए जाएंगे। हालांकि, इन नतीजों से सभी हैरान हैं।


हालांकि, फेल होने के बाद भी फिलहाल इन्हें ग्रैजुएट घोषित कर दिया गया है और अलग-अलग काडरों में प्रोबेशनर बना दिया गया है लेकिन तीन प्रयासों में हर सब्जेक्ट पास न कर पाने की स्थिति में उन्हें सेवा से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले साल 2016 में केवल दो आईपीएस अफसर अकैडमी से पास नहीं हो सके थे। इस साल फॉरन पुलिस फोर्स के मिला के कुल 136 आईपीएस अफसरों में से 133 एक या एक से ज्यादा विषयों में फेल हुए हैं। इनमें इंडियन पीनल कोड और क्रिमिनल प्रसीजर कोड शामिल हैं। 

अकैडमी के इतिहास में पहली बार ऐसे नतीजे
हैरान करने वाली बात यह है कि फेल होने वाले अफसरों में वे अफसर भी शामिल हैं जिन्हें अक्टूबर में हुई पासिंग आउट परेड में मेडल और ट्रोफी मिले थे। उधर, फॉरन पुलिस फोर्स के सभी अफसर फेल हो गए हैं। एक प्रॉबेशनर ने बताया कि अफसर एक बार फिर परीक्षा में बैठेंगे। उन्होंने बताया कि अकैडमी के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है। लोग परीक्षा में फेल होते हैं लेकिन इस तरस से लगभग सभी का फेल होना बड़ी बात है।

प्रॉबेशनर ने बताया कि ट्रेनिंग में मिले मार्क्स सीनियॉरिटी में जुड़ते हैं। फेल होने से सीनियॉरिटी कम हो जाती है। अकैडमी के एक अधिकारी ने बताया कि ऑफिसरों के फेल होने के बाद भी उन्हें ग्रैजुएट होने या फील्ड पर पोस्टिंग मिलने से रोका नहीं जा सकता।

आम चुनाव से पहले कांग्रेस के संगठन को हर घर में पहुंचा दिया जाए :राहुल


अमेठी में राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दिया है. बीजेपी से मुकाबले के लिए पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन में फेरबदल किया गया है


राहुल गांधी अपने 2 दिन के अमेठी दौरे के बाद दिल्ली वापस आ गए हैं. दिल्ली में राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल के नेताओं से मुलाकात की है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से भी वो मिले हैं. अमेठी में राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दिया है. जिसमें सभी फ्रंटल संगठन में फेरबदल किया गया है. किसान कांग्रेस को भी मजबूती से खड़ा करने की हिदायत दी है. यही नहीं यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई में धार लाने के लिए भी संगठनात्मक बदलाव किया गया है. राहुल गांधी चाहते है कि आम चुनाव से पहले कांग्रेस के संगठन को हर घर में पहुंचा दिया जाए. जिससे चुनाव के वक्त राहुल गांधी को अमेठी में ज्यादा वक्त देने की जरूरत ना पड़े.

सेवादल को मिला है अहम काम

कांग्रेस सेवादल की अमेठी में ट्रेनिंग चल रही है. इस बार खास तरह की वर्कशॉप चलाई जा रही है. सेवादल के लोग हर गांव में जाकर राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे दुष्प्रचार का जवाब देंगे. खास कर सोशल मीडिया कांग्रेस के विरोध में बताई जा रही बात को कैसे तथ्यों के जरिए गलत साबित किया जाए, इस पर खास ध्यान दिया जा रहा है. यह लोग ट्रेनिंग के बाद गांव में चौपाल लगा कर मोदी सरकार और राज्य की सरकार की नाकामी को जनता के सामने रखेंगें. कांग्रेस का प्रयोग नया होगा जिसमें सोशल मीडिया का जवाब परपरांगत तरीके से दिया जाएगा. हालांकि इसका यह मतलब नहीं है कि सोशल मीडिया को तरजीह नहीं दी जा रही है. बकायदा सोशल मीडिया की टीम बनाई जा रही है

हर बूथ, दस यूथ की रणनीति

अमेठी संसदीय क्षेत्र में तकरीबन 1522 बूथ हैं. राहुल गांधी की रणनीति है कि एक बूथ पर दस यूथ को जोड़ा जाए, इस योजना में फ्रंटल संगठनों का एक सदस्य इन बूथ कमेटियों का सदस्य बनाया जाएगा. इस काम से तकरीबन 15 हजार कार्यकर्ताओं की फौज तैयार हो जाएगी. जिससे इलेक्शन में कार्यकर्ताओं को खोजना नहीं पड़ेगा. सबकी फेहरिस्त राहुल गांधी के कार्यालय के पास मौजूद रहेगी.

EDS PLS TAKE NOTE OF THIS PTI PICK OF THE DAY:::::::: New Delhi: Congress President Rahul Gandhi during the Seva Dal meeting, at AICC Headquarter in New Delhi on Monday, June 11, 2018 (PTI Photo/Ravi Choudhary)(PTI6_11_2018_000134B)(PTI6_11_2018_000212B)

2019 चुनाव से पहले कांग्रेस की योजना सेवादल को मजबूत बनाने की है (फोटो: पीटीआई)

हर बूथ पर सोशल मीडिया का यूथ

राहुल गांधी ने 2 दिन के इस दौरे में गौरीगंज में सोशल मीडिया की टीम से मुलाकात की. जिनकी तादाद तकरीबन 150 की थी. इन सभी को लीडरशिप और सोशल मीडिया की ट्रेनिंग दी जा रही है. राहुल गांधी चाहते हैं कि यह तादाद 1500 पहुंच जाए. जिसका मतलब हर बूथ पर सोशल मीडिया का एक आदमी तैनात हो जाए. जिसके स्मार्टफोन में उस बूथ की वोटर लिस्ट की सॉफ्ट कॉपी मौजूद रहे. वोटर का पूरा ब्योरा भी रखने के लिए कहा जा रहा है. ताकि हर वोट पर कांग्रेस की नजर रहे. यह सोशल मीडिया वर्कर बूथ की राजनीतिक हलचल से बड़े नेताओं को आगाह करता रहेगा. जिसके लिए अलग से वाट्सएप ग्रुप भी बनाया जा रहा है.

शक्ति एप लॉच

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का डाटाबेस तैयार करने के लिए शक्ति एप दिल्ली में लॉन्च किया गया था. जिसको अब अमेठी में शुरू कर दिया गया है. इसके जरिए कार्यकर्ता सीधे राहुल गांधी से जुड़ सकता है. पार्टी के भीतर संवाद करने के लिए यह बेहतरीन तरीका हो सकता है. हालांकि दिल्ली में अमेठी के लोगों और कार्यकर्ता के लिए अलग से ऑफिस बना है. जिसमें अमेठी के लोगों के कामकाज के लिए सुविधा है.

बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस का गढ़

अमेठी का किला ढहाने के लिए बीजेपी भी लगातार कोशिशें कर रही है. अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस पर विशेष ध्यान है. अमित शाह लगातार अमेठी और रायबरेली पर निगाह रखे हुए हैं. बीजेपी ने रायबरेली से एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह को अपने पाले में कर लिया है. उनके विधायक भाई बीजेपी के साथ हैं. लेकिन सदस्यता जाने के खतरे से औपचारिक तौर पर बीजेपी के साथ नहीं हैं. बीजेपी की तरफ से कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी राहुल के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रहीं हैं.

Yogi Adityanath meets Amit Shah

राहुल गांधी को 2019 में अमेठी में पटखनी देने की योजना पर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ मिलकर काम कर रहे हैं

2014 में घट गई थी राहुल की मार्जिन

अमेठी से लगातार 3 चुनाव जीत चुके राहुल गांधी के जीत का अंतर 2014 के चुनाव में काफी कम हो गया था. राहुल के खिलाफ मुकाबले में स्मृति ईरानी बीजेपी से और कुमार विश्वास आप से चुनाव लड़े थे. कांग्रेस का गढ़ होने के बाद भी प्रियंका गांधी को इस सीट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. 2014 में राहुल गांधी ने बीजेपी की स्मृति ईरानी को 1 लाख 7 हजार वोटों से हराया था. जबकि 2009 में राहुल गांधी इस सीट से तकरीबन 3 लाख 70 हजार वोटों के अंतर से जीते थे.

पहली बार अमेठी से साल 2004 में चुनाव लड़ने गए राहुल गांधी 2 लाख 90 हजार वोटों से जीते थे. जिस तरह बीजेपी अमेठी की बदहाली का प्रचार कर रही है. उसकी काट के लिए कांग्रेस लगातार कोशिशें कर रही है. बीजेपी के गिरते ग्राफ से कांग्रेसी उत्साहित है. अमेठी से एमएलसी और गांधी परिवार के करीबी दीपक सिंह का कहना है कि इस बार विपक्ष हवा हो जाएगा. क्योंकि 2019 में अमेठी की जनता सासंद के साथ प्रधानमंत्री भी चुनने वाली है. इसलिए राहुल गांधी के जीत का अंतर काफी ज्यादा होगा. अमेठी के कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर भले ही देखते हों लेकिन देश के राजनीतिक हालात अभी कांग्रेस के लिए मुफीद नहीं है.

अमेठी छोड़ने की अटकलें सिर्फ अफवाह

कांग्रेस से जुड़े लोगों का कहना है कि यह सिर्फ विपक्ष की साजिश है. जिसमें कहा जा रहा कि राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. इस बात को विराम लगाने के लिए राहुल गांधी रायबरेली की निगरानी समिति की बैठक में नहीं गए थे. जिसकी अध्यक्षता सोनिया गांधी ने की थी. राहुल गांधी के करीबी लोगों का कहना है कि वो 2019 में भी अमेठी से ही चुनाव लड़ेगे. इसलिए संगठन को चुस्त और दुरूस्त किया जा रहा है.

Rahul Gandhi In Amethi

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में लोगों से मिलते हुए राहुल गांधी (फोटो: ट्विटर से साभार)

क्या है अमेठी लोकसभा का इतिहास

अमेठी संसदीय क्षेत्र 1967 में बना था. इसके पहले सांसद कांग्रेस के विद्याधर वाजपेयी बने थे. तब से लेकर आज तक कांग्रेस यहां सिर्फ 2 बार चुनाव हारी है. 1977 में संजय गांधी जनता पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र सिंह से चुनाव हार गए थे. उसके बाद 1998 में तब बीजेपी उम्मीदवार संजय सिह ने सतीश शर्मा को हराया था.

संजय गांधी के निधन के बाद 1981 में राजीव गांधी यहां से सांसद निर्वाचित हुए थे. इस सीट पर बीजेपी सिर्फ 1998 में चुनाव जीत पाई है. लेकिन तब के बीजेपी सांसद काफी पहले घर वापसी कर चुके हैं. संजय सिंह इस वक्त कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य हैं.

‘कांग्रेस को आज कल कुछ लोग ‘बेल-गाड़ी’ बोलने लगे हैं : मोदी


किसानों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. किसानों को इस सरकार ने सॉयल हेल्थ कार्ड दिया. कई सालों बाद देश में बंपर पैदावार हुई.’


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के लिए शनिवार को जयपुर पहुंचे.

वायुसेना के विशेष विमान से उनके सांगानेर हवाई अड्डे पहुंचने पर राजस्थान के राज्यपाल कल्याणसिंह और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी अगवानी की.

हवाई अड्डे पर कुछ देर रुकने के बाद प्रधानमंत्री वहां से सेना के एक हेलीकॉप्टर से सवाई मान सिंह स्टेडियम रवाना हो गए जहां से वह सड़क मार्ग से कई योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने सभा स्थल अमरूदों के बाग पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक दिवसीय यात्रा के दौरान राजस्थान को 2100 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का तोहफा दिया. पीएम ने रिमोट का बटन दबाकर 13 शहरी परियोजनाओं के शिलान्यास की पटि्टका का अनावरण किया.

इस अवसर पीएम मोदी एक विशाल जनसभा में भारत सरकार और राजस्थान सरकार की 12 प्रमुख योजनाओं के लाभार्थियों की ओर से साझा किए गए अनुभवों का ऑडियो विजुअल प्रजेंटेंशन देखा. इसका संचालन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया.

पीएम ने कहा, राजस्थान में नेताओं के नाम पर पत्थर लगाने की होड़ थी. अब न चीजें लटकती हैं और न अटकती हैं. प्रकृति की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से लोहा लेते हुए, अन्न उत्पादन हो या फिर राष्ट्र रक्षा की चुनौती, राजस्थान सदियों से देश को प्रेरणा देता रहा है.

पीएम ने कहा ‘कांग्रेस को आज कल कुछ लोग ‘बेल-गाड़ी’ बोलने लगे हैं. कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री आजकल बेल पर हैं.’

किसानों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे. किसानों को इस सरकार ने सॉयल हेल्थ कार्ड दिया. कई सालों बाद देश में बंपर पैदावार हुई.’

उन्होंने कहा ‘सरकारी मशीनरी पर जनता जनार्दन का दबाव होता है. पिछली सरकार ने खजाना खाली दिया था.’

पीएम ने कहा ‘चाहे केंद्र की सरकार हो या राज्य की हमारा एक मात्र एजेंडा रहा है, विकास, विकास और विकास. देश के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को अधिक से अधिक सरल, सुरक्षित और सुगम बनाने का काम एक के बाद एक योजनाओं के द्वारा हम करते जा रहें है.’

किसी के साथ भी काम करने में तब तक कोई समस्या नहीं, राहुल गांधी काफी जूनियर: ममता बनर्जी


ममता बनर्जी ने कहा कि उनके पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बहुत अच्छे संबंध हैं लेकिन राहुल गांधी के साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया.


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह केंद्रीय सत्ता से बीजेपी को बाहर करने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने के खिलाफ नहीं हैं, उनके पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बहुत अच्छे संबंध हैं लेकिन राहुल गांधी के साथ उन्होंने कभी काम नहीं किया. ममता ने कहा कि राहुल अभी बहुत जूनियर हैं.

ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार सौ हिटलर की तरह बर्ताव कर रही है. पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी ऐसी कोई इच्छा नहीं है. लेकिन उन्हें किसी के साथ भी काम करने में तब तक कोई समस्या नहीं है जब तक कि सामने वाली की मंशा साफ हो.

ममता ने कहा कि कुछ पार्टियां कांग्रेस का समर्थन नहीं करती हैं क्योंकि उनकी अपनी मजबूरियां हैं लेकिन वह बीजेपी के खिलाफ काम करने के पक्ष में हैं. बता दें कि राहुल गांधी ने दिल्ली में पश्चिम बंगाल के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की थी.

कांग्रेस नेताओं के एक हिस्से ने तृणमूल कांग्रेस के साथ गठजोड़ के लिए अपना झुकाव दिखाया है. वहीं पीसीसी प्रमुख अधीर रंजन चौधरी तृणमूल के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं. हालांकि तृणमूल प्रमुख का मानना है कि विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन हो जाएगा. वह खुद बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का गठबंधन तैयार करने के लिए कई प्रभावशाली नेताओं से मिल रही हैं.

मोदी और वसुन्धरा का नाम सुनते ही कुछ लोगों को चढ़ जाता है बुखार – प्रधानमंत्री

 

अमरूदों के बाग में विपक्ष पर जमकर बरसे मोदी
अमरूदों के बाग में योजनाओं के लाभार्थियों से जन संवाद के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा कि भाजपा का नाम सुनते ही एक वर्ग की तो नींद उड़ जाती है। देश और राजस्थान में जिस गति से पिछले कुछ सालों में विकास हुआ है इस वर्ग के लोगों को वह हजम नहीं हो रहा है। उन्हें मोदी और वसुन्धरा का नाम सुनते ही बुखार चढ़ जाता है।

कांग्रेस की स्थिति आज ’बेल’गाड़ी जैसी
श्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति आजकल ’बेल’गाड़ी जैसी हो गई है। आखिरकार उनके दिग्गज कहे जाने वाले अधिकांश नेता और पूर्व मंत्री बेल (जमानत) पर जो चल रहे हैं।

चार साल में वसुन्धरा जी ने प्रदेश को दी नई ऊंचाई
प्रधानमंत्री ने राजस्थान के लोगों का आहवान करते हुए कहा कि प्रदेश के लोग चार वर्ष पहले की स्थिति नहीं भूले हैं। सभी जानते हैं कि चार साल पहले वसुन्धरा जी ने किस हालात में प्रदेश संभाला और आज प्रदेश को किस ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में विकास के नाम पर नेता पत्थर लगाने की होड में लगे हुए थे। बाड़मेर रिफाइनरी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के काम करने का तरीका अलग है। आज रिफाइनरी लगाने का काम तेज गति से हो रहा है।

श्री मोदी ने लाभार्थियों से संवाद के इस कार्यक्रम पर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में लाभार्थी जब योजनाओं से मिले लाभ के बारे में बताते हैं तो इससे आमजन में जागरूकता पैदा होती है और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वालों का दायरा भी बढ़ता है। इसके अलावा सरकारी मशीनरी पर इस बात का दबाव पड़ता है कि वे योजनाओं का लाभ सही तरीके से आमजन तक पहुंचाएं।

कांग्रेस ने गरीबों को सत्ता सुख का जरिया बनाया – मुख्यमंत्री
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भी विपक्ष पर करारे प्रहार किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह हमारा लक्ष्य सिर्फ योजनाएं शुरू करना नहीं है। उन्होंने इन्दिरा आवास योजना शुरू की जिसमें पहले 10 हजार, फिर 25 हजार, फिर 50 हजार और चुनाव से ठीक पहले 70 हजार रूपये मकान के नाम पर दिए, लेकिन गरीबों को फिर भी छत नहीं मिल पाई।

श्रीमती राजे ने कहा कि एक प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रूपये में से 15 पैसे ही गांव तक पहुंचते हैं पर उन्हीं की पार्टी ने 70 साल राज करने के बाद भी गरीबी मिटाने का कोई काम नहीं किया। गरीबी हटाने का नारा जरूर दिया। कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ सत्ता का, सुख और अपनी तरक्की का जरिया बनाया। जबकि हमने साढे़ चार साल में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सिर्फ साफ नीयत-सही विकास के लक्ष्य से काम किया है। हमारी सरकारों ने जो योजनाएं बनाई उन्हें हमने पूरी तरह जमीन पर लाने का काम किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की योजनाओं के लाभार्थी सिर्फ उनके परिवार के लोग थे। जबकि हमने 36 की 36 कौम को अपना परिवार मानकर अपनी योजनाएं जनता जनार्दन को समर्पित की।

फाइल गुम करने पर स्टेट ऑफिस के 3 कर्मचारियों पर FIR दर्ज

चंडीगढ़। स्टेट ऑफिस के तीन कर्मचारियों के खिलाफ काम में लापरवाही बरतने के आरोप में सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। स्टेट ऑफिस के सेक्शन ऑफिसर नरेश कुमार ने अपने तीन कर्मचारियों एनफोर्समेंट विंग के सब इंस्पेक्टर राकेश मोहन और सीनियर असिस्टेंट नीलम गुप्ता व हरि मोहन के खिलाफ एक प्रॉपर्टी, प्लॉट नंबर- 560, सेक्टर-33बी से संबंधित फाइल गुम करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा  409 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।