जींद, 2 जून:
देश भर में स्वामीनाथन आयोग कि रिर्पोट को लागू करवाने की मांग को लेकर 1 जुन से लेकर 10 जून तक किसानों ने फल,सब्जी,दूध न देने का निर्णय लिया हुआ है,जिसका असर हरियाणा के जिला जींद में भी देखने को मिला। किसान आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार दोपहर किसान गांव ईक्कस में भारतीय किसान युनीयन कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला कि अगुवाई में इक्टठे हुए और सड़कों पर दुध, फल व सब्जीयां बिखेरकर अपना रोष जाहिर किया। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रामफल कंडेला ने सरकार पर किसानों की जायज मांगों पर विचार न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों के चलते देश भर के किसानों ने 1 जून से लेकर 10 जून तक किसान आंदोलन का निर्णय लिया है जिसके तहत किसान अपने उत्पादों को नही बेचेगा। उन्होंने बताया कि अगर दस तारीख तक उनकी मागों पर सरकार ने गौर नहीं किया तो वें फिर आगामी निर्णय लेगें।
उन्होने कहा कि स्वामी नाथन आयोग कि रिर्पोट को लागू करवाने की उनकी लंबे समय से मांग रही है लेकिन काफी समय बीत जाने के पश्चात भी इस रिर्पोट को लागू नही किया जा रहा है जिसका देश भर के किसान विरोध कर रहे है। उन्होंने कहा सरकार को चाहिए कि वें किसान हित को देखते हुए जल्द से जल्द इस रिर्पोट को लागू करें ताकि देश भर के किसान इसका लाभ उठा पाएं।
Calander
Visitor counter
Visits since 2018
Recent News
- टी सीरीज़ की ऑफिस के सामने जा कर मैं आत्महत्या कर लूंगा : लेखक अमित गुप्ता
- अनिल विज को हरियाणा कैबिनेट में दी जाएँ बड़ी ज़िम्मेवारी : वीरेश शांडिल्य
- छात्राओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर उन्हें स्वावलंबी बनाना जरूरी : डॉ मीनू जैन
- हनुमान जी लाएं संजीवनी बूटी
- डाॅ. रामनिवास ‘मानव’ को मिला अनूठा सम्मान
- Police Files, Pnchkula – 11 October, 2024
- राशिफल, 11 अक्टूबर 2024
- पंचांग, 11 अक्टूबर 2024
- सवाल तो पत्रकारिता की साख का है
- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन हुआ
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!