UP के कुछ स्कूलों का इस्लामीकरण जारी.. हरदोई के स्कूल में नमस्ते कहने पर पाबंदी, सलाम वालेकुम बोलने का फरमान

साभार सुदर्शन news

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के स्कूलों का नाम बदलकर स्कूलों के इस्लामीकरण की जो साजिश सामने आई थी, अंदरखाने वह अभी भी जारी है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का है जहाँ के एक सरकारी स्कूल में उर्दू शिक्षक की ओर से बच्चों को ‘नमस्ते’ की जगह ‘सलाम वालेकुम’ बोलने का फरमान सुना दिया गया है. उर्दू शिक्षक के इस तुगलकी फरमान से गुस्साए छात्रों के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा तथा आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की. परिजनों की मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भेज दिया है.

मीडिया सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सण्डीला विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर में उर्दू शिक्षक मोहम्मद इश्तियाक ने बच्चों ‘नमस्ते’ न करके ‘सलाम वालेकुम’ करने का दबाव बनाया. वहीं शिक्षक द्वारा सिखाये गए ‘सलाम वालेकुम’ को जब बच्चों ने अपने घर में भी किया तो परिजन हैरत में पड़ गए और विद्यालय के दूसरे बच्चों से पूछा तो पता चला कि यह सब  मोहम्मद इश्तियाक का सिखाया हुआ है. आक्रोशित परिजनों ने विद्यालय पहुंचकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस विरोध प्रदर्शन में उन्हें बजरंग दल के लोगों का साथ भी मिला.

मामला बढ़ता देख विद्यालय में हंगामा कर रहे परिजनों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं को प्रभारी प्रिंसिपल अनीता ने किसी तरह समझा बुझाकर उर्दू शिक्षक से माफी मंगवाने के साथ ही आगे से ऐसा न करने की हिदायत देकर मामला शांत कराया.  इस मामले पर बीएसए हेमंत राव का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है. उर्दू शिक्षक को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है, साथ ही विभागीय कार्रवाई भी कराई जा रही है. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

जिला वालीबाल संघ द्वारा आयोजित वालीबॉल टूर्नामेंट संपन्न सीनियर स्टेट अयोध्या जाने हेतु मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीम की घोषणा

सिटिज़न रिपोर्टर अनुराग चौधरी, मुजफ्फरनगर 2 दिसंबर :

प्राप्त समाचार के अनुसार आज स्थानीय इस्लामिया इंटर कॉलेज क्रीड़ांगन में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की ओर से जनपद मुजफ्फरनगर का भव्य वालीबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर जनपद के प्रमुख युवा समाजसेवी एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक मोहम्मद तारिक कुरेशी ने वालीबाल ग्राउंड में पहुंचकर वालीबाल की सर्विस देकर मुजफ्फरनगर जनपद के महिला एवं पुरुष वालीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाज सेवी  दिलशाद पहलवान एवं  मोहम्मद फैजान अंसारी एवं पचेंडा के इंटरनेशनल वालीबॉल खिलाड़ी अनुष्ठा सिंह के पिता चौधरी उपेंद्र सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार  पवन अग्रवाल एवं सचिन जोहरी और अनुराग चौधरी मनीष एवं विवेक अग्रवाल और तबरेज खान अंजुमन इस्लामिया और इस्लाम इंटर कॉलेज प्रबंध समिति के प्रबंधक सईद अनवर एवं अब्दुल रहमान युवा नेता मौजूद रहे।

वालीबाल का जिला टूर्नामेंट सवेरे 7:00 बजे शुरू हो गया था दोपहर 12:00 बजे तक महिला वॉलीबॉल खिलाड़ियों के मैच चले एवं उसके पश्चात पुरुष वालीबाल खिलाड़ियों ने पूरी ताकत लगाकर खेल प्रदर्शन किया लगभग 75 महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे एवं 200 पुरुष वालीबाल खिलाड़ियों ने खेल प्रदर्शन किया यहां पर कुछ ऐसे खिलाड़ी भी आ गए थे जो वालीबाल के सबसे बड़े दुश्मन कानपुर निवासी सीपी सिंह का सहयोग करते हैं और नकली वालीबॉल एसोसिएशन चलाते हैं जैसे ही इन खिलाड़ियों का पता चला तो जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने ऐसे खिलाड़ियों को अनुशासनहीनता में बाहर का रास्ता दिखा दिया और कहा कि वालीबाल के दुश्मन नंबर एक खेल माफिया ठग सीपी सिंह जैसे नालायक का सहयोग करने वाले खिलाड़ियों का असली वालीबाल एसोसिएशन मैं कोई काम नहीं है।

वालीबाल की चयनित महिला टीम के आने जाने का किराया एवं वॉलीबॉल किट भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता श्री अशोक बालियान द्वारा उपलब्ध कराई गई है जबकि चयनित पुरुष वालीबाल टीम आने जाने का किराया एवं नाश्ता इत्यादि प्रमुख समाज सेवी एवं यूनिक कार बाजार के प्रबंध निदेशक हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा प्रदान किया गया अशोक बालियान एवं हाजी तारिक कुरेशी की सभी खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर प्रशंसा की 3 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे पुलिस अधीक्षक यातायात बजरंगबली चौरसिया एवं हाजी मोहम्मद तारिक कुरेशी द्वारा यातायात पुलिस कार्यालय से महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों को सम्मान पूर्वक हरी झंडी दिखाकर जनपद अयोध्या के गोसाईगंज के लिए मुजफ्फरनगर से रवाना किया जाएगा चयनित महिला वालीबाल में कुमारी अनू एवं कुमारी आरती और ज्योति एवं दीपिका और मीनाक्षी एवं मानसी और स्वाति एवं मोनिका और प्रियंका एवं प्रियंका पाल तथा पूजा रानी एवं कुमारी अंजली को सम्मिलित किया गया है जबकि पुरुष टीम में सिद्धांत चौधरी पुर बालियान एवं हर्ष चौधरी पचेंडा और अभिजीत बालियान गोयला एवं मुस्कान तावली और सिद्धार्थ चौधरी पुर बालियान एवं आशीष कुमार कोटबा एवं शिवम बालियान कोटबा और निखिल बालियान कोटबा एवं सूरज कुमार मुजफ्फरनगर और विकुल कुमार नगला मंडोर एवं अभय मलिक सनी नगला और मोहित चौधरी बेड़ा आसा को सम्मिलित किया गया है अंत में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं जिला सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया जिला टूर्नामेंट ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ सैयद मुजम्मिल हुसैन सचिव जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर

योगी राज में बेगुनाह पर जोर रौब दिखाने का मामला थम नहीं रहा

 Jitendra Kumar Sharma Citizen Reporter

 

थाना हसनगंज उन्नाव……. बेगुनाह पर जोर रौब दिखाने का मामला थम नहीं रहा……..ब्रेकिंग … अपने रसूख और सांठगांठ के दम पर लगभग 20 वर्षों से तैनात लखनऊ जिले सांठगांठ का मामला थम नहीं रहा जैसा कि मानवाधिकार ऑफिस डीजीपी मुख्यालय में तैनात सिपाही रामकुमार लगभग 20 वर्षों से नियुक्त हैं.. दिनांक ..27.11 .2018. को जितेन कुमार शर्मा सन ऑफ राम नरेश शर्मा जिससे कि अपने घर पर फर्नीचर में काम करवाया और मारा पीटा उल्टे मानवाधिकार की धमकी देकर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं पीड़ित दर दर की ठोकरें खा रहा है.. प्रतिलिपि कॉपी… कि उच्चाधिकारियों तक न्याय अन्याय की लड़ाई में साथ दीजिए पीड़ित का मोबाइल नंबर एप्लीकेशन में दर्ज है बात करिए .सभी पत्रकार भाई बंधुओं से अनुरोध है ज्यादा से ज्यादा शेयर करें संजय यादव ब्यूरो चीफ आज इंडिया लखनऊ

लोगों ने प्रशासन की अनदेखी के चलते कच्ची सड़क का निर्माण स्वयं कर लिया

Citizen Reporter Shubham Tiwari Dariyabad

योगी सरकार ने अभी तक नहीं बनावाया रास्ता बसंतपुर से सेमरी व उमरहा को जाने के लिए नही था रास्ता करीब दो साल हो गये लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जहा गांव के लोग पस्त है वही अधिकारी लोग मस्त है कोई बार सूचना देने पर अधिकारियों ना जांच की ना देखने आये वहीं गांव के लोगों ने तंग होकर आने जाने के लिए रास्ता बनाया जहां मौके पर प्रगतिशील समाजवादी के जिला उपाध्यक्ष शिवम तिवारी, मुकेश कुमार, राजकुमार, मनीष, राम बरन, सुरेश, बृजेश सिंह, शिवाजीत,राम बरन, अवधेश,  रामबरन, राम बोध, शिवकिशोर, और लोग मौजूद थे गांव के लोगो द्वारा आने जाने के लिए रास्ता बनाया गया।

 

आतंकी मसूद अजहर ने दी धमकी, कहा- राम मंदिर बना तो दिल्ली से काबुल तक मचेगी जबरदस्त तबाही


भारत को धमकी देते हुए मसूद अजहर ने बाबरी मस्जिद को लेकर 9 मिनट का ऑडियो जारी किया है, मसूद ने धमकी देते हुए कहा, अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराकर मंदिर बनाया गया है, वहीं हिंदू त्रिशूल लेकर इकठ्ठा हो रहे हैं। करतारपुर कॉरीडोर पर अपनी पीठ थपथपने के बाद पाकिस्तान पोषित आतंकी मसूद का यह ब्यान अपने आप में भारत के प्रति पाकिस्तान के दोगले रवैये को दर्शाता है।


भारत में राम मंदिर मुद्दे पर बहस और सियासी बयानबाजी तेजी से जारी है. इस बीच आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने एक ऑडियो जारी कर भारत को धमकी दी है. मसूद अजहर ने कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर बना तो दिल्ली से लेकर काबुल तक तबाही मच जाएगी. वहीं, मसूद की इस धमकी के बाद खुफिया सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

बाबरी मस्जिद को लेकर 9 मिनट का ऑडियो जारी किया है

खबर है कि भारत को धमकी देते हुए मसूद अजहर ने बाबरी मस्जिद को लेकर 9 मिनट का ऑडियो जारी किया है. मसूद ने धमकी देते हुए कहा, अयोध्या में बाबरी मस्जिद को गिराकर मंदिर बनाया गया है. वहीं हिंदू त्रिशूल लेकर इकठ्ठा हो रहे हैं. मुसलमानों को डराया जा रहा है. ऐसे में हमें आगे आना होगा. ऑडियो में जैश सरगना मसूद अजहर कह रहा है, अगर बाबरी मस्जिद वाले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, तो मेरे लड़ाके दिल्ली से लेकर काबुल तक धमाके से तबाही मचा देंगे.

जम्मू कश्मीर में जैश ए मोहम्मद लगातार आतंकियों को भेजता रहता है 

मसूद अजहर ने इस ऑडियो में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी कई बातें कही हैं. उसने कहा कि ये सब मोदी चुनाव के लिए कर रहा है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में जैश ए मोहम्मद लगातार आतंकियों को भेजता रहता है ताकि वह भारत में अपने खौफनाक मंसूबों को अंजाम दे सकें लेकिन भारत के सुरक्षाकर्मी उन्हें उनके ढेर कर जहन्नुम भेजते रहते हैं.

नगरोटा में एक आर्मी कैंप में नवंबर 2016 में हमला हुआ था

एनआईए ने नगरोटा में सेना के शिविर पर हमला मामले में मौलाना मसूद अजहर के भाई और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना अब्दुल रऊफ असगर समेत 13 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. दरअसल जम्मू कश्मीर के नगरोटा में एक आर्मी कैंप में नवंबर 2016 में हमला हुआ था. एनआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दंड संहिता, गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है.

एनआईए ने कहा है कि असगर नगरोटा हमले का सरगना था

प्रवक्ता ने बताया कि जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि इन लोगों ने भारी मात्रा में हथियारों से लैस तीन लोगों के एक समूह को सांबा-कठुआ से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा से जम्मू के होटल जगदंबा तक और फिर नगरोटा तक अपने वाहन में पहुंचाया था. बता दें कि पाकिस्तानी जैश-ए-मोहम्मद के तीन सदस्यों ने सेना के शिविर पर यह हमला किया था, जिसमें 7 सैनिक शहीद हो गए थे, जबकि 3 अन्य घायल हो गए थे. इस हमले के दौरान तीनों आतंकवादी भी मारे गए थे. एनआईए ने कहा है कि असगर नगरोटा हमले का सरगना था.

राजनाथ सिंह बोले- आंध्र प्रदेश से अलग करके ‘तेलंगाना’ में कितना विकास हुआ?


तेलंगाना में विधानसभा चुनाव सात दिसंबर को होने वाले हैं और मतगणना 11 दिसंबर को होगी

‘अटलजी ने जिन 3 राज्यों को बनाया वो आज विकसित राज्यों की श्रेणी में हैं लेकिन क्या तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अलगाव के बाद कोई विकास हुआ है?’


गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आंध्र प्रदेश से अलग करके बनाए गए राज्य तेलंगाना पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने तेलंगाना के आसिफाबाद में कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 नए राज्य बनाए थे. उन्होंने मध्य प्रदेश से अलग करके छत्तीसगढ़ बनाया था, बिहार से अलग करके झारखंड बनाया था और उत्तर प्रदेश से अलग करके उत्तराखंड बनाया था.’

राजनाथ ने कहा, ‘अटलजी ने जिन 3 राज्यों को बनाया वो आज विकसित राज्यों की श्रेणी में हैं लेकिन क्या तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अलगाव के बाद कोई विकास हुआ है?’

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव सात दिसंबर को होने वाले हैं और मतगणना 11 दिसंबर को होगी. चुनावों को देखते हुए सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं और एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं.

गौरतलब है कि तेलंगाना आंध्र प्रदेश से अलग होकर भारत का 29वां राज्य बना था. इसके लिए यह व्यवस्था की गई थी कि हैदराबाद को 10 साल के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की संयुक्त राजधानी बनाई जाएगी.

इस नए राज्य के लिए ड्राफ्ट बिल को 5 दिसम्बर 2013 को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी और यह बिल 18 फरवरी 2014 को लोक सभा से पास हो गया था. दो दिनों के बाद इसे राज्यसभा में भी मंजूरी मिल गई थी.

09 दिसंबर को राम मंदिर निर्माण के लिए हुंकार भरेंगे लाखों रामभक्त

09 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित धर्म सभा में भगवा पताका के साथ लाखों कार्यकर्ताओं के पहुुंचने का लक्ष्य बना है। 1528 से लेकर 2018 तक 77 बार हिंदू समाज मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष कर चुका है। इस दिशा में रामलीला मैदान में लाखों कार्यकर्ता अपनी भावनाओं का प्रदर्शन करेंगे। किसी पार्टी का झंडा नहीं होगा। इस रैली को सफल बनाने के लिए संत समाज के साथ पूरा संघ परिवार तैयारी में जुटा हुआ है। इस रामभक्त महासम्मेलन में लाखों रामभक्त 09 दिसंबर को रामलीला मैदान पहुँचकर राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेंगे। सिर्फ भारत माता, भारत माता की जय एवं जय श्रीराम के जयकारे सुनाई देंगे।

उप निरीक्षिक मुकेश रानी और उनके दल ने एक और बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया

कमल कलसी पंचकूला:

हरियाणा पुलिस अपराध शाखा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने लगभग 2 महीने से उतरप्रदेष के फर्रुखाबाद से लापता 11 वर्षीय बच्चे का पूरा पता निकलवाकर लाडवा, कुरुक्षेत्र में उसके परिजनों से मिलवाया।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एएचटीयू की टीम द्वारा आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बाल कल्याण समिति कुरुक्षेत्र द्वारा बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया गया। यह बच्चा लगभग डेढ महीने से बाल आश्रम, लाडवा में रह रहा था।

उप-निरीक्षक मुकेश रानी, हेड कांस्टेबल करमचंद और महिला कॉन्स्टेबल कविता सहित एएचटीयू की टीम को जानकारी मिली थी कि लाडवा के बाल आश्रम में एक 11 वर्षीय लडका पिछले डेढ माह से रह रहा है। टीम के सदस्यों ने जब बच्चे से सम्पर्क किया तो बच्चे ने पहले तो कोई सहयोग नही किया, परन्तु जब बार-बार बातचीत की गई तो उसने अपना पता गांव भरेयपुर जिला फर्रुखाबाद, उत्तरप्रदेष बताया। जिस पर विस्तृत छानबीन कर फर्रुखाबाद पुलिस से बातचीत कर बच्चे के परिजनों से सम्पर्क किया गया।

इस प्रकार, एएचटीयू की टीम ने जिला फर्रुखाबाद, उत्तरप्रदेष के रहने वाले 11 वर्षीय बच्चे को लाडवा में उसके पिता परिजनों से मिलवाया।

राम मंदिर मुद्दे का पेटेंट बीजेपी के पास नहीं है: उमा भारती


अयोध्या की अपनी यात्रा के दौरान, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं किया गया तो केंद्र सरकार को फिर कोई नहीं बचा सकता


केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि राम मंदिर मुद्दे का पेटेंट बीजेपी के पास नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘मैं उद्धव ठाकरे के प्रयास की सराहना करती हूं. राम मंदिर पर बीजेपी का पेटेंट नहीं है. भगवान राम सभी के हैं. मैं एसपी, बसपा, अकाली दल, ओवैसी, आज़म खान सहित सभी से अपील करती हूं की वो आगे आएं और मंदिर के निर्माण का समर्थन करें.’

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले प्रमुख बीजेपी नेताओं में से एक थीं. भारती का बयान इस कारण से महत्त्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई बीजेपी नेताओं ने राम मंदिर के निर्माण के लिए शिवसेना द्वारा किए जा रहे प्रयास को अस्वीकार कर दिया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि मंदिर आंदोलन में पार्टी की कोई भूमिका नहीं थी.

मौर्य ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे द्वारा राम लल्ला के दर्शन करने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन, अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते, तो उद्धव जो भी कर रहे हैं वो उन्हें करने से रोक देते.’

मीडिया के मुताबिक अयोध्या की अपनी यात्रा के दौरान, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं किया गया तो केंद्र सरकार को फिर कोई नहीं बचा सकता. साथ ही उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे पर विधेयक लाने के लिए भी कहा. यह भी चेतावनी दी कि हिंदुओं के भावनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

शिवसेना प्रमुख ने राम लल्ला मंदिर में प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘दिन, साल और पीढ़ियां गुजर रही हैं, लेकिन मंदिर का निर्माण नहीं हुआ है.’ लोकसभा चुनाव होने में अब बहुत समय नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले सिर्फ एक और संसद सत्र होना है. ऐसे में उद्धव ने राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से अध्यादेश लाने की मांग की.

उन्होंने कहा, ‘शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर उनका समर्थन कर रही है और ऐसा करना जारी रखेगी. चाहे अध्यादेश लाओ या फिर कानून. लेकिन मंदिर बनाओ. हिंदुओं की भावनाओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.’ सेना प्रमुख ने कहा कि अगर मंदिर नहीं बना, तो शायद यह सरकार भी नहीं टिकेगी. लेकिन मंदिर निश्चित रूप से बनाया जाएगा. ‘चुनाव प्रचार के दौरन मुद्दे का इस्तेमल ना करें. हिंदुओं की भावना से खिलवाड़ ना करें.’

Yogi Govt approves 221 mts. tall Lord Ram statue on banks of Saryu

After shortlisting five statues, Chief Minister Yogi Adityanath has approved one, made of bronze.

While ashow of strength is on in Ayodhya Ji, by the VHP for the Ram Mandir, the BJP government in Uttar Pradesh has cleared a 221-metre-tall statue of Lord Ram, to come up on the banks of the Saryu in the temple town.

While the government did not reveal the details of cost, funding, or exact location, it announced the expected size of the statue, which seems to outdo the 182-metre Sardar Patel statue in Gujarat.

The Lord Ram statue would consist of a 151-metre statue, a 20-metre umbrella overhead, and a 50-metre pedestal; the total being 221 metre, a government spokesperson said.

The pedestal would hold a “grand and ultra-modern museum” showcasing history of Ayodhya, legendary Ishvaku dynasty and Raja Manu, and the Ram Janmabhooomi.

After shortlisting five statues, Chief Minister Yogi Adityanath approved one, made of bronze.

The Yogi Adityanath government had last year announced that it would construct a Ram statue in Ayodhya as part of the “Navya Ayodhya” scheme of the UP Tourism Department to develop the town as a tourist hub.

This is not the only Ram statue the BJP government is planning in UP. The government has also announced that it would build a statue of Lord Ram at Shringverpur, a site near Allahabad revered by Nishads. They are a riverine Most-Backward Caste.

Next to that Lord Ram statue would come up a statue of Nishadraj, the caste icon and boatman who, as per Hindu beliefs, helped Lord Ram along with his wife and brother cross the Ganga during exile. Mr. Adityanath had in September said ₹ 34 crore would be allocated for the project.