कर नाटक में विधायकों की अनुपस्थिति

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को दूसरे दिन बीजेपी विधायकों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई. बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के पास बहुमत नहीं है. बुधवार को सदन की कार्यवाही में अनुपस्थित रहने वाले कांग्रेस के नौ विधायक गुरुवार को भी सदन में मौजूद नहीं रहे. अध्यक्ष केआर रमेश कुमार के सदन में प्रवेश करते ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया.

कुमार के सीट पर बैठने और कार्यवाही शुरू करने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने ‘सीएम वापस जाओ, सीएम वापस जाओ’, ‘सीएम इस्तीफा दो, सीएम इस्तीफा दो’, ‘बिना बहुमत की सरकार जाओ’, और ‘एकता नहीं, बहुमत नहीं’ के नारे लगाए. प्रदर्शनरत विधायकों ने अध्यक्ष के अनुरोध को नहीं माना जिसके कारण उन्होंने दस मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.

जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू हुई तो बीजेपी विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा जिससे कारण अध्यक्ष ने शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की सरकार 2019-2020 बजट पेश करेगी. कर्नाटक विधान परिषद में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली जहां बीजेपी सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और उन्होंने यह कहते हुए नारेबाजी की कि सरकार के पास बहुमत नहीं है. 
असंतुष्ट कांग्रेस विधायक उमेश जाधव, महेश कुमातल्ली, रमेश जारकीहोली और बी नागेंद्र दूसरे दिन भी सदन से अनुपस्थित रहे और उनसे संपर्क नहीं हुआ. ऐसी खबर है कि ये विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. फरार कांग्रेस विधायक जे एन गणेश भी सदन से अनुपस्थित रहे. पुलिस साथी विधायक आनंद सिंह से कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के मामले में गणेश की तलाश कर रही है. 

PU results

Chandigarh February 6, 2019
PU Results
          It is for the information of the general public and students of Panjab 
University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-
1.      M.A.( Governance & Leadership), 3rd Sem., Dec. 2018
2.      M.A.(Gandhian & Peace Studies), 1st Sem., Dec. 2018
3.      M.A. (Indian Classical Dance), 3rd Sem., Dec. 2018
4.      M.A. Fine Arts, 1st Sem., Dec. 2018
5.      M.A. Philosophy, 1st Sem., Dec. 2018

 The students are advised to see their results in their respective  Departments/ Colleges/ University website.

आज का पांचांग

पंचांग 06 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940,

मासः माघ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः द्वितीया (तिथि की वृद्धि है जो वृहस्पतिवार को प्रातः 07.53 तक है), 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा, प्रातः 09.08 तक, 

योगः वरीयान प्रातः 09.54 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.11, 

सूर्यास्तः 06.00 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

गिरिराज सिंह ने किया कांग्रेस के बयान का समर्थन, कहा- पहली बार ऐसा कर रहा हूं

शंदिल्या गिरिराज सिंह: फ़ाइल फोटो

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करते हुए दिखाई दिए.

नई दिल्ली: अपनी बयानीबाजी के लिए चर्चित और विपक्षी दल कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहली बार उसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का समर्थन करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने पश्चिम बंगाल के चिटफंड घोटाले को लेकर दिए गए कांग्रेस के बयान पर अपना समर्थन जताया.

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी के बयान के अंश को ट्वीट किया था, जिसमें लिखा, ”पश्चिम बंगाल के चिट फंड घोटाले में 20 लाख लोग अपना पैसा गंवा चुके हैं.” इसको केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम राज्यमंत्री सिंह ने रिट्वीट किया. साथ मंत्री ने लिखा, ”पहली बार कांग्रेस के ट्वीट को रिट्वीट कर रहा हूं.” दरअसल, कांग्रेस ने यह ट्वीट 8 मई 2014 में किया था, जो कि इन दिनों पश्चिम बंगाल में चल रहे राजनीतिक ड्रामे के बीच एक बार फिर वायरल हो रहा है.

बता दें कि नरेंद्र मोदी-नीत केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल सरकार में एक अभूतपूर्व टकराव के तहत, सीबीआई और राज्य पुलिस के आमने-सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गईं कि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उनके राज्य को अस्थिर कर तख्तापलट का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने साथ ही कहा कि यह ‘संवैधानिक ढांचा नष्ट’ करने का प्रयास है.

यह टकराव तब शुरू हुआ, जब सीबीआई कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के आवास के पास पहुंची. कुमार चिट फंड घोटाला मामले में पहले से ही एजेंसी की नजर में हैं.

यह घोटाला कुल 20 हजार करोड़ रुपये का है. इस पूरे मामले में दो बड़े घोटालों का आरोप है. पहला मामला शारदा चिटफंड का है जिसमें करीब 2500 करोड़ रुपये के हेराफेरी का आरोप है. दूसरा मामला रोज वैली से जुड़ा है. यह करीब 17000 करोड़ रुपये का घोटाला है. मामले की जांच रहे अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आरोपियों को सपोर्ट किया था. दोनों मामलों की जांच फिलहाल CBI कर रही है.

क्या है पूरा मामला?
2008 में शारदा कंपनी की शुरुआत हुई थी. फर्जी वादे कर कंपनी ने लाखों निवेशकों से निवेश करवाया और बाद में पैसे देने से मना कर दिया. 2013 में इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ था. जांच के लिए SIT का गठन किया गया, जिसके चीफ राजीव कुमार बनाए गए थे. 2014 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच CBI को सौंप दी गई. सीबीआई का कहना है कि राजीव कुमार ने कई अहम सबूत पुलिस को नहीं सौंपे. सीबीआई की टीम इसी सिलसिले में पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची थी. सीबीआई का कहना है कि पहले उन्हें कई बार समन जारी किया गया. जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, तब हमने उनके घर पहुंच कर पूछताछ करने का फैसला किया.

आज का राशिफल

Aries

03 फरवरी 2019: आज अपने काम-काजी जीवन में अपने प्रभाव को बढ़ाने में तत्पर होगे। यह आपकी कुशलता व क्षमता की एक बानगी मात्र होगी। हालांकि आप आज अपने घर परिवार के लोगों से प्रसन्न होगे। माता-पिता को किसी धर्म लाभ के कामों के लिए तैयार करेंगे। स्वास्थ्य आम तौर पर ठीक होगा। निजी संबंध अनुकूल होगे।

Taurus

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने रूक रहे बाहर के कामों को पुनः गति देने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज समाजिक जीवन में आपकी साख लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज हालांकि स्वास्थ्य को सुखद रखने में कुछ परेशानियों की स्थिति होगी। जिससे आपको आज दवा खानी होगी।

Gemini

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने बीते हुए कल से सीख लेते हुए कुछ ऐसे कामों को महत्व देगे। जिससे आने वाले समय में कुछ धन के स्रोत निर्मित हो। हालांकि सेहत को लेकर आपको कुछ परेशानी हेागी। जिससे आपको दवा खानी होगी। आप किसी धर्म कार्य के आयोजनों को पूरा करने में लगे होगे। निजी संबंधों में मधुरता होगी। 

Cancer

03 फरवरी 2019:  आप आज अपने आजीविका के कामों को पहले की तरह ही संचालित करने में व्यस्त होगे। हालांकि आप किसी योजना को पूरा करने के लिए संबंधित व्यक्ति को कुछ पुरूस्कार देने में मूड़ होगे। आज आपका स्वास्थ्य सुखद व सुन्दर बना होगा। निजी संबंधों में आज मधुर संवादों की स्थिति पहले से अधिक होगी।

Leo

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने किसी समकक्ष के साथ कामी-काजी संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों को करने के मूड़ में होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन आपके लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण हैं। किन्तु धन के मामलों में व्यय की स्थिति होगी। निजी रिश्तों में आज साथी को बातों ही बातों में उन्हें कुछ कह देंगे।

Virgo

03 फरवरी 2019: आज आप अपने धन को और विस्तारित करने के लिए पूरे मन से लगे होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयास आज धन लाभ में बदल रहे हैं। यदि आप खिलाड़ी या विद्यार्थी हैं, तो आपको आज कोई बड़ी कामयबी हासिल होने की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। आप तकनीक के क्षेत्रों में आगे होगे।

03 फरवरी 2019: आज का दिन आपके स्वास्थ्य को सुमुन्त करने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप अपने पिछड़ रहे कामों को जहाँ निपटाने में लगे होगे। वहीं कुछ नए कामों को जोड़ने के लिए सक्रियता से लगे होगे। आज दिन आपके निजी संबंधों को मधुरता देने वाला होगा। भवन निर्माण में प्रगति होगी।

Scorpio

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने बल और पौरूष के साथ तेजी से समाजिक जीवन में अपनी पकड़ हासिल करने में लगे होगे। आज आपकी एक पुकार में कई सहयोगी खडे़ होगे। आप अपने को एक प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित करने में लगे होगे। स्वास्थ्य में सांस व रक्त विकार जैसी स्थिति होगी। प्रेम संबंध ज्यादा ठीक नहीं होगे। 

Sagittarius

03 फरवरी 2019: आज आप अपने तकनीक ज्ञान को उन्नत करने में लगे होगें। आप देखेंगे कि कुछ बातें ऐसी है। जिन्हें पूरा करना कुछ कठिन सा बना हुआ है। जिससे आप परेशान होगे। हालांकि आप व्यवसाय के मामलों को हल करने में पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज आपका स्वास्थ्य समान्य तौर पर अच्छा होगा।

Capricorn

03 फरवरी 2019:  आज अपने कामों को और अच्छी तरह से करने में संलग्न होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आज ज्यादा सहूलियत बनी हुई है। जिससे आप उत्साहित होगे। आप पत्नी व बच्चों को कुछ और समय देने के मूड़ में होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आज बेहतर स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। 

Aquarius

03 फरवरी 2019:  आज आप यह तय करने में लगे होगे। कि योजनाओं को किस आधार पर अंतिम रूप दिया जा सकता है। ऐसे कौन से पहलू हैं, जो कामों में बाधक बने हुए है। हालांकि आपको आज धन व विदेश के मामलों में चिंताएं होगी। जिससे आप परेशान होगे। आज आपका स्वास्थ्य ज्यादा बेहतर नहीं होगा। जिससे आपको कुछ दवा खानी होगी।

Pisces

03 फरवरी 2019: आज आप स्थानीय बाजार में आपनी साख को स्थापित करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन आपके ज्ञान को बढ़ाने वाला तथा कुछ नए व्यापारिक सम्पर्कों के लिए अनुकूल बना हुआ है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज निजी संबंधों में पहले के मुकाबले अधिक मधुरता होगी। आज आपकी आय अच्छी होगी।

ऋषि कुमार शुक्ला, जानिए मुख्य बातें

सीबीआई को आखिरकार अपना नया निदेशक मिल गया है. मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी रहे ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया निदेशक बनाया गया है. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को दो साल के लिए सीबीआई प्रमुख के पद पर नियुक्त किया है. वह तत्काल प्रभार से इस पद की जिम्मेदार संभालेंगे.

-शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी है.

-ऋषि कुमार शुक्ला, मध्य प्रदेश पुलिस के प्रमुख थे. जब कांग्रेस ने राज्य में सरकार की कमान संभाली तो उन्हें उनके पद से हटा दिया गया था.

-ऋषि कुमार शुक्ला वर्तमान में पुलिस आवास निगम के महानिदेशक के रूप में सेवारत हैं.

-शुक्ला ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी काम किया है.

-ऋषि कुमार शुक्ला आतंकवाद के खिलाफ अपने काम के लिए भी जाने जाते हैं.

यह भ पढ़ें: ऋषि कुमार शुक्ला नए सीबीआई चीफ

दरअसल, पिछले दिनों सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना के बीच विवाद के बाद दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया था. इसके बाद सरकार के इस फैसले को आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कोर्ट ने सरकार के फैसले को पलटते हुए वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया था. वर्मा की नियुक्ति के चंद घंटों के भीतर उनका ट्रांसफर कर दिया गया. इस फैसले से नाराज वर्मा ने इस्तीफा दे दिया था. तभी से सीबीआई प्रमुख का यह पद खाली पड़ा था.

मैं अमर सिंह को राखी भी बांध दूं तब भी लोग बातें बनाना बंद नही करेंगे :जयाप्रदा

हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री से नेता बनीं जयाप्रदा ने कहा है कि वह अमर सिंह को अपना ‘गॉडफादर’ मानती हैं लेकिन अगर वह उन्हें राखी भी बांध दें, तब भी लोग उनके बारे में बातें बनाना बंद नही करेंगे.

साथ ही, जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि खान ने उन पर तेजाब हमला कराने की कोशिश की थी.

उत्तर प्रदेश के रामपुर से लोकसभा की पूर्व सदस्य ने एसपी से निकाले जाने के बाद अमर सिंह के साथ राष्ट्रीय लोक मंच बनाया था.

जयाप्रदा ने अमर सिंह के साथ अपने संबंधों के बारे में नकारात्मक बातें किए जाने पर कहा, ‘मेरे जीवन में कई लोगों ने मेरी मदद की है और अमर सिंह जी मेरे गॉडफादर हैं.’ जया प्रदा ने मुंबई के क्वींसलाइन लिटरेचर फेस्टिवल में बातचीत के दौरान ये बातें कहीं.

जयाप्रदा ने दावा किया, ‘जिस परिस्थिति में मैं एक महिला के तौर पर आजम खान के साथ चुनाव लड़ रही थी, उस समय मुझ पर तेजाब हमला और मेरी जान को खतरा था…जब कभी मैं घर से बाहर जाती मैं अपनी मां को यह भी नहीं बता सकती थी कि मैं जिंदा लौटूंगी या नहीं.’

उन्होंने कहा कि उनका समर्थन करने को कोई नेता सामने नहीं आया. उन्होंने कहा, ‘मुलायम सिंह जी ने मुझे एक बार भी फोन नहीं किया.’ उन्होंने कहा कि जब उनकी तस्वीरों में बुरी भावना के साथ बदलाव कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, तब उन्होंने आत्महत्या करने तक की सोची थी.

जयाप्रदा ने कहा, ‘अमर सिंह डायलिसिस पर थे और मेरी तस्वीरों में नकारात्मक बदलाव कर उसे फैलाया जा रहा था. मैं रो रही थी और कह रही थी कि अब मुझे और नहीं जीना है, मैं आत्महत्या करना चाहती हूं. मैं सदमे में थी और किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया.’

उन्होंने बताया, ‘डायलिसिस से आने पर सिर्फ अमर सिंह जी मेरे साथ खड़े हुए, मेरा समर्थन किया. आप उनके बारे में क्या सोचते हैं? गॉडफादर या फिर कोई और? यदि मैं उन्हें राखी भी बांध दूं तब क्या लोग बातें करना बंद कर देंगे? लोग क्या कहते हैं मुझे परवाह नहीं.’

उन्होंने कहा कि पुरूष प्रधान इस व्यवस्था में किसी महिला के लिए नेता बनना असली चुनौती है. जयाप्रदा ने कहा, ‘एक पार्टी से सांसद रहने के दौरान भी मुझे नहीं बख्शा गया. आजम खान ने मुझे प्रताड़ित किया. उन्होंने मुझ पर तेजाब से हमला कराने की कोशिश की. मुझे नहीं पता था कि मैं अगले दिन जिंदा भी रहूंगी या नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘मणिकर्णिका फिल्म में वे जो कुछ भी दिखा रहे हैं, मैं उस जैसा महसूस कर रही हूं. एक महिला दुर्गा का अवतार भी ले सकती है.’

एक घंटे की क्लास नहीं बल्कि 23 घंटे का रियाज़ काम आता है: प्रोफ॰ अरविंद शर्मा

फोटो और कवरेज राकेश शाह

संगीत के महत्व और उसकी अलग अलग विधाओं के बारे में बताया. संगीतमय परिवार में जन्मे, उनके पिताजी ने लाहौर 1901 में गंधर्व महाविद्यालय की स्थापना की और बहुत से दिग्गज़ों को संगीत के गुर सिखाए . विभाजन तक उनके पिताजी वहीं रहे.

संगीत को नाद ब्रह्म मानने वाले अरविंद जी ने वर्तमान दौर के संगीत के बाज़ारीकरण और बिना रागों पर बनाये जा रहे संगीत पर चिन्ता जताई. संगीत तीसरी पीढ़ी तक पहुंच गया है और खुद के दोनों पुत्र भी संगीत भी है .

वर्तमान सेंगीत शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि संगीत कालांतर के साथ dilute होता जा रहा है जिसका उद्देश्य केवल डिग्री पाना ही हो गया है. एक ही तरह का संगीत सुनाई दे रहा है.

संगीत की पढ़ाई को पढ़ाई नहीं माना जाता. ज्यादा मेहनत के कारण शास्त्रीय संगीत को कम दर्शकों का साथ मिलता है जिसका कारण हम सब भी है.

रागों पर बोलते हुए कहा कि संगीत लोक परंपरा से दूर होते जा रहे है . हमारे पुराने गाने राग पर आधारित होते थे. पुराने गाने इसलिए चलते थे क्योंकि वे परंपरा से जुड़े होते थे. हम उन्हें भूल कर बिना सोचे समझे ग्लोबलाइज़ेशन की ओर जा रहे है जिससे हम अपनी संस्कृति से दूर होती का रहे है.

भरत के नाट्यशास्त्र की अहमियत बताते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे अनमोल ग्रंथ भारत में ही मौजूद है. हमारा देश का संगीत मैलोडी पर आधारित है पर पाश्चात्य संगीत हार्मोनी पर.  बिना सोचे समझे नकल करने के कारण पारंपरिक संगीत प्रभावित हो रहा है.

लोगों में संयम व धैर्य की कमी और चैनलों की भेड चाल ने मौजूदा संगीत को प्रभावित किया है. विद्या को दान के रूप में ग्रहण किया जाता था लेकिन अब बाज़ारीकरण हो गया है. साथ ही टोकने वाले ज़हीन लोग भी कम हो रहे है.

सुर की पीड़ को तीर की पीड़ से बड़ा बताते हुए कहा कि संगीत में भाव, स्वर और राग का समन्वय आवश्यक है तभी यादगार संगीत बनता है. युवाओं से आवाहन किया कि इस परंपरा को वही बचा सकती है.

फ्यूज़न को ऐतिहासिक परंपरा बताते हुए कहा कि सबका स्वागत करना हिंदुस्तान की परंपरा रही है.

हर गीत के पीछे भाव होता है और उस भाव के लिए खुद की समझ को बढ़ाना और भावनाओं से ओत प्रोत होना भी आवश्यक है.मौके पर उन्होंने अलग अलग रागों को गाकर उनपर आधारित गानों का भी विवरण दिया.

संगीत सीखा रहे गुरुओं से गुज़ारिश की अपने प्रोफेशन के प्रति ईमानदार रहे और पूरे अनुशासन और बिना पक्षपात किये अपने छात्रों को पढ़ाये फिर चाहें उसे डाँटना ही क्यों न पड़े. शिक्षा की असली शुरुआत कक्षा के बाहर होती है. ज़रूरी ये नहीं की एक घंटे क्लास में क्या किया पर आवश्यक यह है की बाद के 23 घंटे क्या किया.   

अंतरिम बजट 2019, कर राहत 2.5 लाख से बढ़ा कर 5 लाख की गयी

नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले पांच साल के कार्यकाल का अंतिम बजट आज संसद में पेश किया. वित्त मंत्री पीयूष गोयल सुबह वित्त मंत्रालय पहुंचे और इसके बाद बजट डॉक्यूमेंट अंतरिम बजट 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की औपचारिक मंजूरी के लिए ले गए. इस दौरान वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल और पोन राधाकृष्ण भी उनके साथ थे. इसके बाद वित्त मंत्री संसद पहुंचे. संसद में उन्होंने बजट भाषण के अंत में वह घोषणा की जिसका मिडिल क्लास को इंतजार था. वित्त मंत्री ने जैसे ही इनकम टैक्स स्लैब में टैक्स रहित आय को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किए जाने का ऐलान किया. पूरे सदन में मोदी-मोदी के नारे लगे.

LIVE अपडेट

– दो घर होने पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा

– अफॉर्डेबल हाउसिंग को प्रोत्साहन देने के लिए इनकम टैक्स में छूट दी गई है

– मकान के किराए पर लगने वाला टीडीएस की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2.5 कर दी गई है

– 40 हजार तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं लगेगा,  

– स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया. 

– तीन करोड़ से ज्यादा मध्यमवर्गीय को लाभ मिलेगा 

– 10 से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा

– पांच लाख से 10 लाख तक आय वालों को 20 प्रतिशत टैक्स देना होगा

 – साढ़े 6 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा, अगर इनवेस्टमेंट करते हैं तो

– जिनकी आय पांच लाख है उन्हें इनकम टैक्स में छूट दे दी गई है.

– हम महंगाई दर को 10 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत ले गएः वित्त मंत्री

– 2030 तक सभी नदियों को साफ किया जाएगाः वित्त मंत्री

– इलैक्ट्रोनिक और ऑटोमोबाइल में भारत दुनिया हब बनेगाः वित्त मंत्री

– हर महीने 97 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हो रहा हैः वित्त मंत्री

– भारत अगले पांच साल में 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगाः वित्त मंत्री

– जनवरी में जीएसटी 1 लाख 3 हजार करोड़ पहुंची

– 50 लाख तक कारोबार करने वालों को 6 प्रतिशत जीएसटी देना होगा

– जिसकी टोटल टर्नओवर 5 करोड़ से कम है उ्न्हें सिर्फ तीन महीने में एक बार रिटर्न भरना पड़ेगाः वित्त मंत्री

– जीएसटी में कटौती करके टैक्स में 80 हजार करोड़ की राहत

– जीएसटी की वजह से कई जरूरी सामानों पर टैक्स घटे हैंः वित्त मंत्री

– टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ हुआः वित्त मंत्री 

– पहली बार एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनकम टैक्स भरा

– टैक्स देने वालों की संख्या 80 प्रतिशत तक बढ़ गई हैः वित्त मंत्री

– लगातार इनकम टैक्स में लोगों को राहत देने के काम सरकार ने किए है

– 1 लाख डिजिटल गांव बनाना सरकार का लक्ष्य हैः वित्त मंत्री

– पशु पालकों और मछली पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण पर 2% की ब्याज सब्सिडी- वित्त मंत्री

– भारत ने ग्रामीण स्वच्छता कवरेज में 98% का आंकड़ा हासिल किया- वित्त मंत्री

– सरकार ने मौजूदा आरक्षण, जो कि एसटी/एससी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए है उसको पूर्ण रूप से बरकरार रखते हुए गरीबों के लिए भी शैक्षिण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10% का आरक्षण सुनिश्चित किया है : वित्त मंत्री 

– वर्ष 2014 तक देश में लगभग ढ़ाई करोड़ परिवार बिना बिजली के थे, सौभाग्य योजना से हमने लगभग हर घर को बिजली का मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराया- वित्त मंत्री

– अब देश में 100 एयरपोर्ट सक्रिय रूप से चल रहे हैः वित्त मंत्री

– भारतीय रेलवे के लिए ये साल सबसे सुरक्षित रहा है, देश में कहीं भी मानव रहित क्रॉसिंग नहीं हैः वित्त मंत्री

– पीएम कौशल विकास योजना से स्टार्टअप को मददः वित्त मंत्री

– उज्ज्वला योजना में 8 करोड़ गैस कनेक्शन का लक्ष्य हैः वित्त मंत्री

– असंगठित क्षेत्र के लिए  60 के बाद 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी. अगर 18 साल से इसे शुरू किया जाएगा तो माज्ञ 55 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. 

– प्रधानमंत्री श्रम धन मानव धन योजाना के तहत 29 साल की उम्र में कामगार को 60 साल तक 100 रुपये देने होंगे

– असगंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सरकार पेंशन योजना लेकर आई है. जिससे 10 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.

– पांच सालों में कामगारों का वेतन 42 प्रतिशत बढ़ा है

– ईएसआई की लिमिट को बढ़ाया गया है, बीमा की राशि को 2.5 लाख से 6 लाख किया गया है.

– सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम को आसान बनाया

– नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड के जरिए किसानों को मदद दी जाएगी

– आपदा की सूरत में फसल खराब होने पर ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट

– मनरेगा के लिए वर्ष 2019-20 में 60,000 करोड़ रु. का आवंटन: वित्त मंत्री 

– पशु पालन को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाया जाएगा

– कामधेनू आयोग का गठन किया जाएगा, गायों के सम्मान के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगीः वित्त मंत्री

–  किसानों को साल में 6 हजार रुपये, 2 हजार की तीन किश्तों में मिलेंगे

– छोटे सीमांत किसानों के खाते में हर साल आएंगे 6000 रुपये

– जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम की जमीन है उन्हें मासिक आय सरकार देगीः वित्त मंत्री

– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत कर रहे हैः वित्त मंत्री

– पहली बार 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 प्रतिशत से ज्यादा तय किया गया 

– देश में 115 पिछड़े जिले अब तेजी से प्रगति कर रहे हैं. वित्त मंत्री

– आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों भारतीयों को लाभ मिल रहा हैः वित्त मंत्री

–  लगभग 5.45 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए है- वित्त मंत्री

– पारदर्शिता के नए युग की शुरुआत, हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई:वित्त मंत्री

– सरकारी बैकों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ रु. का निवेश किया गया: वित्त मंत्री

– 2018-19 के संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटे को 3.4% तक लाया गया है: वित्त मंत्री

– दिसंबर 2018 में मुद्रास्फीति महज 2.1% थी: वित्त मंत्री

– गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2018-19 में 1,70,000 करोड़ रु. का व्यय किया गया – वित्त मंत्री 

– आर्थिक आरक्षण से मौजूदा आरक्षण की सीटें कम नहीं होंगीः वित्त मंत्री

– 2018-19 में वित्तीय घाटा 3.4%, बैंकिग सुधार में सरकार ने कई कदम उठाएः पीयूष गोयल

– चालू खाते का घाटा कंट्रोल किया, टैक्स और बैकिंग सेक्टर में सुधार कियाः पीयूष गोयल

– भारत दोबारा विकास की पटरी पर दौड रह, GST लागू करना बड़ा कदमः पीयूष गोयल

– हमने भ्रष्ट्राचार मुक्त सरकार चलाई,  3 बैंकों पर कर्ज देने पर लगी रोक हटा दी हैः पीयूष गोयल

– हमने बैंकिग व्यवस्था में सुधार का प्रोसेस शुरू किया हैः पीयूष गोयल

–  हम महंगाई दर 10 प्रतिशत से घटाकर 4.6 लाए हैः पीयूष गोयल

– भारत दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था बना है, 5 सालों में विदेशी निवेश बढ़ा हैः पीयूष गोयल

– सरकार की उपलब्धि रही है कि हमने सोच बदलने के अथक प्रयास किए हैः पीयूष गोयल

 -पीयूष गोयल, हमारी सरकार ने वित्तीय घाटा कम किया है.

–  पीयूष गोयल, हमने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी है

– 2022 तक सरकार सभी लोगों को घर देगी, 2022 तक नया भारत बनाएंगे.

– ‘भारत विकास की पटरी पर दौड़ रहा है, हमने महंगाई को कम किया है’

– केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा, ये बजट किसानों को समर्पित होगा.

– कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019 को दी मंजूरी 

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई

– केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद संसद भवन पहुंचे.

– अंतरिम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश किया जाएगा.

– रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार के बजट में रेलवे में निवेश बढ़ेगा.

– रेलवे में निवेश बढ़ाकर सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई आदि लगाए गए हैंः रेल राज्य मंत्री

– संसद भवन में कैबिनेट बैठक जारी है, बैठक के बाद बजट पेश किया जाएगा.

– वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद पहुंच चुके हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा.

 वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से बजट की औपचारिक मंजूरी ली.

– बजट की कापियां संसद सदस्‍यों और मीडिया को दी जाएंगी.

–  अंतरिम बजट की कापियां संसद भवन परिसर में पहुंच चुकी हैं.

– सुबह करीब 8.45 बजे वित्त मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय पहुंचे 

डॉ के पी सिंह, आईपीएस को हरियाणा डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार नियमित डीजीपी की नियुक्ति होने तक डॉ के पी सिंह, आईपीएस को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ हरियाणा पुलिस के डीजीपी का चार्ज दिया गया।