10 महीनों में 26 हज़ार से अधिक नौकरियाँ दीं, जो पिछली सरकारें नहीं कर सकीं-भगवंत मान

हमने वादे नहीं किए थे, गारंटियाँ दीं थीं जो पूरी कर रहे हैं-मुख्यमंत्री


लोक निर्माण विभाग के 188 नव-नियुक्त जूनियर इंजीनियर्स को दिए नियुक्ति पत्र


आम आदमी क्लीनिक का विरोध करने वालों को दिया करारा जवाब


विरोध के लिए विरोध न करो, हम लोक हित में कर रहे हैं काम-मुख्यमंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य ने पूरी तरह मेरिट के आधार पर 26,074 योग्य नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ देकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है।  
यहाँ म्यूनिसिपल भवन में लोक निर्माण विभाग के 188 जूनियर इंजीनियरों को नियुक्ति पत्र बाँटने के लिए करवाए समारोह के दौरान संबोधन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य एक नई क्रांति का गवाह बन रहा है, जहाँ नौजवानों को सरकारी नौकरियों के द्वारा आर्थिक पक्ष से मज़बूत बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल 10 महीनों के कार्यकाल के दौरान 26,074 नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ दी गई हैं। भगवंत मान ने कहा कि और नौकरियाँ देने की कार्यवाही भी चल रही है और यह प्रक्रिया आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियाँ पर भर्ती के लिए सिफऱ् और सिफऱ् मैरिट ही एकमात्र आधार है। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में पूरी तरह पारदर्शी पहुँच सुनिश्चित बनाई जा रही है, जिससे होनहार नौजवान राज्य सरकार के साथ जुड़ें। भगवंत मान ने आशा अभिव्यक्त की कि इससे नौजवानों की अथाह शक्ति को रचनात्मक तरीके से इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने कार्यकाल के दस महीनों के दौरान राज्य सरकार ने कई बेमिसाल फ़ैसले लिए हैं, जबकि दूसरी पार्टियाँ मतदान की तैयारियों के दौरान लोगों के साथ वादे करती थीं परन्तु उन्होंने वादे नहीं, लोगों को गारंटियाँ दीं। भगवंत मान ने कहा कि एक-एक करके सभी गारंटियाँ पूरी की जा रही हैं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली जुलाई से हरेक महीने 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की गारंटी पूरी की और यह गर्व एवं स्ंतुष्टी की बात है कि नवंबर-दिसंबर 2022 महीनों में राज्य के 87 प्रतिशत घरों का बिजली बिल ज़ीरो आया। भगवंत मान ने कहा कि वह एक आम परिवार से सम्बन्धित हैं और आम आदमी को पेश समस्याओं संबंधी भली-भाँति अवगत हैं।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने एक और गारंटी पूरी करते हुए पंजाब भर में 500 आम आदमी क्लीनिक खोल दिए हैं, जहाँ आने वाले हरेक मरीज़ का ऑनलाइन डेटा रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में घातक बीमारियों से निपटने के लिए रणनीति बनाने में यह डेटा काफ़ी मददगार साबित होगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य निवासियों के इलाज और रोगों की पहचान में यह प्रभावशाली साबित होगा।  
विरोधी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कितनी शर्मनाक बात है कि विरोधी पार्टियों के नेता लोक-हितैषी फ़ैसलों की भी आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल विरोध के लिए ही विरोध करना पूरी तरह अनावश्यक है। भगवंत मान ने कहा कि यह नेता राज्य की तरक्की एवं ख़ुशहाली से जलते हैं, जिस कारण इन पहलों का विरोध कर रहे हैं।  
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी विरोध उनको राज्य की तरक्की के लिए काम करने से रोक नहीं सकेगा और वह लोगों के कल्याण के लिए सख़्त मेहनत जारी रखेंगे। भगवंत मान ने कहा कि वह अच्छी तरह से जानते हैं कि लोगों के कल्याण के लिए काम कैसे करना है और इस महान कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों का भरोसा ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और इस भरोसे को वह हर हाल में बरकरार रखेंगे।  
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने पंजाब में स्कूल ऑफ ऐमिनेंस की शुरुआत की है। यह स्कूल, सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थियों के समग्र विकास को सुनिश्चित बनाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि विद्यार्थियों की रुचियों के मुताबिक ही उनका विकास सुनिश्चित बनेगा और यह स्कूल भविष्य के लिए विशेषज्ञों की एक बड़ी फ़ौज तैयार करेंगे।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने पंजाब की दौलत को लूटा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि इस घृणित जुर्म के दोषियों को सलाखों के पीछे पहुँचाया जाए। भगवंत मान ने कहा कि राज्य के जिन लोगों के खजाने को लूटा उनको सज़ा दिलाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की अथक कोशिशों से उद्यमियों ने राज्य में निवेश के लिए उत्साह दिखाया है। उन्होंने कहा कि अब तक पंजाब में 27 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, जिससे नौजवानों के लिए नौकरियों के लाखों अवसर पैदा हो रहे हैं। भगवंत मान ने ऐलान किया कि राज्य सरकार ने एक और बेमिसाल फ़ैसले के अंतर्गत लाभार्थियों को बुढापा पेंशन उनके घरों में ही पहुँचाने का फ़ैसला किया है।  
इससे पहले लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने मुख्यमंत्री और अन्य मेहमानों का स्वागत किया।

कोरोना से सिर्फ हाई रिस्क लोगों को एहतियात की आवश्यकता है : डॉ. गोडसे

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 26 दिसंबर:

            पिछले 3 वर्षों से कोविड पर सटीक जानकारी भारतवासियों तक पहुंचा रहे यूएसए से इंटरनल  मेडिसन के एक्सपर्ट डॉ. रवि गोडसे  ने  चण्डीगढ़ के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. एचके खरबंदा के साथ ऑनलाइन सेशन में बताया कि भारत में अभी कोरोना का खतरा ना के बराबर है। सिर्फ हाई रिस्क लोगों के लिए एहतियात की आवश्यकता है। आम जनता को पैनिक नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि बी 4 सेवेन  ओमिक्रोन का वैरीअंट फैलता तो बहुत जल्दी है, लेकिन वायरल लोड कम है।


            भारत की 90% से अधिक जनता को हर्ड इम्युनिटी के चलते विश्व के कई देशों में फैले कोविड-19 से डरने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज्ड लोगों में एहतियात बरतने की जरूरत जरूर है। डॉ. रवि गोडसे ने बताया कि विश्व भर में कोविड कई नई दवाइयां आ चुकी हैं जिन्हें अभी भारत सरकार ने मान्यता नहीं दी है। इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड कंडीशन में ये दवाइयां काम करती हैं। भारत सरकार को बिना देरी किए हाई रिस्क मरीजों को बचाने के लिए इन नई दवाओं पर पॉलिसी बनाने की आवश्यकता है।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला  सम्मेलन सृजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ दिसम्बर 21, 2022

            अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला  सम्मेलन सृजन,शाखा चंडीगढ़  द्वारा अंगदान जागरूकता रैली चण्डीगढ़  लेक पर निकाली गई रैली रॉक गार्डन से शुरू होकर लेक पर समाप्त हुई। रैली के कार्यक्रम को मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सदस्यों ने सफल बनाने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

            अंगदान महादान के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा वक्ताओं ने बताया कि अंगदान से किसी को नया जीवन दिया जा सकता है। अध्यक्षा प्रेमलता शाह सचिव मधु रावत व अंगदान प्रमुख स्वीटी खंडेलवाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं और अन्य वाहनों द्वारा प्रतिदिन हजारों मृत्यु होती है यदि उनके अंग जरूरतमंदों को मिल जाए तो उन्हें नया जीवन मिल सकता है हजारों लोग अंग ना मिलने के कारण मृत्यु को गले लगाने को विवश हो जाते हैं।

            रैली को सफल बनाने में सभी मारवाड़ी महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा जिस में लता खंडेलवाल, अनीता, सीमा, सुनीता, ज्योति, प्रभा, लता अग्रवाल, वंदना, अंजू, गीता, संतोष गुप्ता, संतोष रावत, शांति, सुशीला गुप्ता, बीना रावत, जय श्री, कांता, रश्मि व श्वेता इत्यादि सम्मिलित हूई।

संत-महापुरुष एवं विचार प्रसार योजना के तहत होगा राज्य स्तरीय महाराजा शूरसेन सैनी जयंती समारोह : डीसी

  • उपायुक्त उत्तम सिंह ने समारोह स्थल का दौरा कर प्रबंधों की समीक्षा की
  • बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि महाराजा शूरसेन सैनी जयंती के अवसर पर 20 दिसंबर को हिसार में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन राज्य सरकार की संत महापुरुष एवं विचार प्रसार योजना के तहत होगा। उन्होंने समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए वीरवार को सैनियान मोहल्ला स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा किया।

            इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, भाजपा जिलाध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठï नेता जवाहर सैनी भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने राज्य स्तरीय समारोह में विभिन्न प्रबंधों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक भी ली। बैठक में यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल, सुरक्षा प्रबंध सहित समारोह के लिए अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। सैनियान मोहल्ला स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित कई कैबिनेट मंत्री व सांसद गण शिरकत करेंगे। समारोह में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में समाज के नागरिक हिस्सा लेंगे।

            भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र सिंह व वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी ने कहा कि महाराजा शूरसेन जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। पहली बार हरियाणा बनने के बाद महापुरुषों की जयंती मनाने का प्रचलन शुरू किया गया है ताकि युवा वर्ग ऐसे महापुरुषों के तरफ से प्रेरणा ले सके।

बैठक में ये रहे मौजूद

                        बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी, एसडीएम जयबीर यादव, संयुक्त आयुक्त बैलिना लोहान, कार्यकारी अभियंता बिजेंदर लांबा, रजनीश गर्ग, सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश राड़ा, महामंत्री प्रवीन पोपली, रामचंद्र गुप्ता, धर्मवीर रतेरिया, अशोक गर्ग, कृष्ण बिश्नोई, अनिल कैरो, सुरेंद्र सैनी, सुभाष ढींगड़ा सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दिव्यांग बच्चों की संगीतक कला से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

  • संगीत इंसानी जिंदगी के मानसिक स्तर को करती है प्रोत्साहित : पूर्व डीजीपी चंद्रशेखर
  • खुशी के साथ-साथ तंदुरुस्ती भी देता है संगीत : साजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 नवंबर:

            सेक्टर 16 पंजाब कला भवन में सतयुग दर्शन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 7वें इंटर स्कूल डांस म्यूजिक एवं आर्ट कंपटीशन में वाटिका स्पेशल स्कूल तथा इंस्टिट्यूट ऑफ ब्लाइंड्स, मूक बधिर विद्यार्थियों ने संगीत में अपनी शानदार प्रस्तुति से वहां मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉक्टर चंद्रशेखर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे, जबकि प्रोग्राम की अध्यक्षता ट्रस्ट के पथ प्रदर्शक साजन ने की।

     
            इस अवसर पर अपने संबोधन में पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि संगीत इंसानी जिंदगी के मानसिक स्तर को प्रोत्साहित करती है तथा संगीत इंसान को ऐसी लैह में बांध देता है जिससे वह इंसान अपने आसपास की परिस्थितियों या अपनी जिंदगी के दर्दों को भूल जाता है।

            उन्होंने कहा कि आज इन बच्चों द्वारा पेश की गई शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया है तथा इनकी संगीतक बुद्धि को सजदा करने के लिए मजबूर हूं। उन्होंने कहा कि इन बच्चों के ज्ञान ने साबित कर दिया है कि जब कुछ सीखने की इच्छा मन में हो तो इंसान किसी भी हालत में उस मंजिल को हासिल कर लेता है।

            इस अवसर पर बोलते हुए ट्रस्ट के प्रमुख श्री साजन ने पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉक्टर चंद्रशेखर का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति से इन बच्चों के की हौसला अफजाई हुई है, जिसकी बदौलत यह बच्चे भविष्य में कुछ और बढ़िया करने के योग्य होंगे। इन बच्चों की रुचि ने साबित कर दिया है कि संगीत खुशी के साथ साथ तंदुरुस्ती भी प्रदान करता है।

            अंत में पंजाब के पूर्व डीजीपी डॉ चंद्रशेखर द्वारा इस डांस म्यूजिक एवं आर्ट कंपटीशन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें ग्रुप डांस फोलक में जीएमएसएसएस सेक्टर 47 की टीम ने पहला, मोती राम आर्य स्कूल सेक्टर 27 ने दूसरा एवं  इंस्टीट्यूट्स फॉर द ब्लाइंड सेक्टर 26 की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य विजेताओं संबंधी जानकारी देते हुए चंडीगढ़ की सेंटर इंचार्ज अनीता कपूर ने बताया कि लोकल सोलो क्लासिकल में कार्मल कान्वेंट स्कूल सेक्टर 9 की टीम ने पहला, इंस्टीट्यूट फॉर द ब्लाइंड सेक्टर 26 की टीम ने दूसरा तथा जी एम एस एस एस सेक्टर 16 की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया।

            इसके अलावा 16 फोल्क सॉन्ग में जीएमएसएसएस सेक्टर 16 के दीपक ने पहला, कार्मल कान्वेंट सेक्टर 9 के भव्या ने दूसरा, एवं इंस्टिट्यूट फॉर द ब्लाइंड सेक्टर 26 के गगनजोत ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह ग्रुप सॉन्ग में सतलुज पब्लिक स्कूल पंचकूला ने पहला, कार्मेल कान्वेंट सेक्टर 9 ने दूसरा कथा मोती राम आर्य सेक्टर 27 स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया। आर्ट सोलो जूनियर में पंचकूला के सतलुज पब्लिक स्कूल के पारस राणा ने पहला, भवन विद्यालय सेक्टर 27 के अयान ने दूसरा व कार्मेल कान्वेंट सेक्टर 9 की अंशिता शर्मा तथा शिवासी ने तीसरा स्थान हासिल किया। आर्ट सोलो सीनियर में लर्निंग पथ स्कूल मोहाली ने पहला, पंचकूला के सतलुज पब्लिक स्कूल संगिनी शेखर नहीं दूसरा तथा कार्मेल कान्वेंट सेक्टर 9 कि गुरुमंत् कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रशमा गांधी भी विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने सीखी बर्तन बनाने की कला

आर्य कन्या शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंटहिसार – 21 नवंबर :

            उकलाना के आर्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल व आर्य कन्या महाविद्यालय, उकलाना की छात्राओं ने झज्जर जिले में स्थित जॉय गाँव का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य उन्हें ग्रामीण संस्कृति से परिचित करवाने के साथ ही एडवेंचर स्पोर्ट्स का अनुभव करवाना था।

            छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक क्रियाकलाप जैसे लोक संगीत, कठपुतली नृत्य, जादूगर, मिट्टी के बर्तन बनाने की कला, मूर्तिकला के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ छात्राओं ने पारंपरिक तथा आधुनिक दोनों प्रकार के व्यंजनों का आनंद लिया। 

            छात्राओं ने पूरे दिन अनेक गतिविधियों जैसे ऊंट गाड़ी सवारी, ऊंट सवारी, मेहंदी लगाना, साहसिक खेल, पारंपरिक वेश-भूषा, झूला झूलना आदि का लुत्फ उठाया। छात्राओं ने बड़े मज़े से तीरंदाजी, निशानेबाजी, डार्ट, मटकी फोड़ आदि खेल खेले। इसके अलावा एडवेंचर्स स्पोर्ट्स का भी छात्राओं ने भरपूर मज़ा लिया। सभी ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।

            स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कृष्णा गोयल ने बताया कि हमें छात्राओं को विद्यालय तक ही सीमित न रखकर समय- समय पर शैक्षणिक भ्रमण भी करवाते रहने चाहिएँ, इससे बच्चों का व्यावहारिक ज्ञान बढ़ता है। इस अवसर पर सुमन कुमारी, शालू शर्मा, शिखा रानी, मनवीन कौर, सुमन रानी, ममता, सुमन, जिया आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष आईएसबीटीआई इन्स्टिच्यूशनल अवॉर्ड से सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला :

            इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एण्ड इम्यूनोहेमेटोलॉजी की  47वी वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन ट्रांसकोन-2022 बी का कार्यकम होटल रेडिसन ब्लू जम्मू में रखा गया। इसी कार्यक्रम में विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी को आईएसबीटीआई इन्स्टिच्यूशनल अवॉर्ड का स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर नवाज़ा गया। अवॉर्ड विश्वास फाउंडेशन की और से संस्था के पदाधिकारी साध्वी नीलिमा विश्वास, ऋषि सरल विश्वास, यशपाल अग्रवाल, रक्षा अग्रवाल, राजेन्द्र गुलाटी व मंजुला गुलाटी ने प्राप्त किया।


            ये अवॉर्ड आईएसबीटीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर युधबीर सिंह, महासचिव डॉक्टर संगीता पाठक, उपाध्यक्ष (प्रेरक) टी.आर रैना व उपाध्यक्ष एम सतीश कुमार (तकनीकी) ने मिलकर दिया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में पीजीआई ब्लड बैंक के प्रोफेसर एण्ड हेड डॉक्टर आर.आर.शर्मा, असोशीएट प्रोफेसर डॉक्टर सुचेत सचदेव व जीएमसीएच सेक्टर 32 की प्रोफेसर एण्ड हेड डॉक्टर रवनीत कौर भी मौजूद रहीं।


            विश्वास फाउंडेशन को यह अवॉर्ड लगातार रक्तदान शिविर लगाने की एवज में दिया गया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने सरकार की कड़े शब्दों में निंदा कि है

  • चंद्रमोहन झूरीवाला डपिंग ग्राउंड कमेटी के लोग शांति पूर्वक धरना दे रहै थे
  • सरकार ने रात को 1 बजे से लोगों पर पानी की बोछारे चलाई व उन पर धक्का मुक्की कर के ज़बर्दस्ती लोगों का उठाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :
                        आज सुबह चन्द्रमोहन जी  झूरीवाला डपिंग ग्राउंड पर सेक्टर वासीओं को हाल चाल जानने के लिए पहुँचे ख़ास तौर पार्षद संदीप सोही व पार्षद अकक्षदीप पूर्व चेयरमेन,सोहन लाल गुजर देवी नगर,कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै एडवोकेट नवीन बंसल जी व अन्य पर धक्का मुक्की हुई व पानी की बोछारे चलाई साथ मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय धीर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुलदीप गर्ग,पूर्व मिडीया प्रवक्ता प्रियंका हुड्डा  व ज़िला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सुषमा खन्ना, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला, कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहे योगेन्द्र कवातरा, बि डी एस मेंबर देवेंद्र शर्मा, कांग्रेस नेता जसी नाड़ा,कांग्रेस नेता  संदीप जलोली, बलजीत सिंह,पुष्पा सिंह,सबरीना चोपड़ा,दिपा, शालीका
अन्य सेक्टरों के लोगों पर पानी बोछारे व धक्का मुक्की व तम्बू भी उखाड़ फेंके   चाय के पतीले भी फेंक दिये

कैदी अपने जीवनसाथी के साथ एक घंटा रह सकेंगे ; 3 महीने में एक बार मिल सकेंगे

            सबसे पहले कैदी गुरजीत सिंह ने कहा, ”जेल तो जेल है. कोई भी जेल हो कैदी वहाँ अकेलापन महसूस करता है। अवसाद में रहता है।  लेकिन पिछले दिनों जब मेरी पत्नी मुझसे जेल में मिलने आई और हमें यहीं एकांत में कुछ घंटे बिताने दिए गए।  ये मेरे लिए बड़ी राहत की बात थी।” गुरदासपुर के रहने वाले गुरजीत इस सुविधा के लिए पंजाब सरकार के अहसानमंद हैं। दरअसल पंजाब जेल के अंदर एकांत में पति-पत्नी को मिलने की सुविधा देने वाला पहला राज्य बन गया है। पंजाब की जेलों में पति-पत्नी एक साथ अलग कमरे में समय गुजार सकेंगे। इसकी शुरुआत गोइंदवाल जेल से कर दी गई है। यहां अब तक 60 कैदी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। इसके लिए उन्हें अलग विशेष कक्ष उपलब्ध करवाया जाता है।

लुधियाना जेल में बनाया गया कंजुगल विजिट रूम
  • पंजाब जेल के अंदर एकांत में पति-पत्नी को मिलने की सुविधा देने वाला पहला राज्य बना
  • इससे पहले क़ैदियों को पति या पत्नी से शारीरिक संबंध की इजाज़त नहीं थी
  • पहले ही सप्ताह में क़ैदियों ने 385 अर्ज़ियां दीं
  • उसी कै़दी को मिलेगी सुविधा जिसका आचरण होगा अच्छा

नरेश शर्मा भारद्वाज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर/चंडीगढ़ – 12 अक्तूबर :

            पिछले दिनों पंजाब के क़ैदियों को एक ऐसी सुविधा दी गई , जिसकी ख़ासी चर्चा है. सरकार ने पंजाब की 17 जिलों में कैदियों को अपनी पत्नी के साथ अकेले में मिलने भेंट करने का मौका देने का निर्णय लिया है। सरकार का यह निर्णय इतना ही तरह की पहले ही हफ्ते में 385 कैदियों ने अपनी पत्नी के साथ अकेले में मिलने के लिए आवेदन पत्र दे डाला।

            जेल विभाग ने कैदियों के पारिवारिक दांपत्य को खुशहाल बनाने के लिए यह सुविधा शुरू की है। जेल विभाग के मुताबिक पंजाब पहला राज्य है जहां इस तरह की सुविधा शुरू हुई है।

            जेल प्रशासन की नई योजना के तहत बनवाए गए कंजुगल विजिट रूम कैदी अपने जीवनसाथी के साथ एक घंटा रह सकेंगे। जेल सुपरिंटेडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़ ने बताया कि यह सहूलियत उन्हीं कैदियों को दी जाएगी जो जेल में अच्छा आचरण रखेंगे। जो कैदी जेल के अनुशासन का पालन करेंगे, उन्हें इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

लुधियाना जेल में ‘Conjugal Room’ की शुरुआत करते सुपरिंटेंडेंट शिवराज सिंह नंदगढ़।

            जेल सुपरिंटेडेंट नंदगढ़ के अनुसार, अच्छे आचरण वाले कैदी तीन महीने में एक बार इस रूम में अपनी पत्नी के साथ एक घंटे रह सकेंगे। मंगलवार को पहले ही दिन जेल के चार कैदियों ने इस योजना का लाभ उठाया।

            हार्डकोर क्रिमिनल, गैंगस्टर और हाई-प्रोफाइल अपराध में बंद कैदी इस सहूलियत का लाभ नहीं ले सकेंगे। अपने जीवनसाथी से मिलने के इच्छुक कैदियों को जेल प्रशासन की तरफ से फॉर्म भरवाना पड़ेगा। वेरीफिकेशन और एप्लीकेशन मंजूर होने के बाद मुलाकात का प्रबंध किया जाएगा।

            जीवनसाथी से मिलने के इच्छुक कैदियों का जेल के मेडिकल स्टाफ की ओर से HIV सहित दूसरे टेस्ट किए जाएंगे। यदि किसी के टेस्ट पॉजीटिव आते हैं तो उसकी मुलाकात नहीं कराई जाएगी।

            जेल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि इस योजना का मकसद अच्छे आचरण वाले कैदियों को समाज की मुख्य धारा में लाना है क्योंकि उनके आचरण और मानसिक तंदरुस्ती में परिवार की अहम भूमिका होती है।

Police Files, Panchkula – 11 October

सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 13788 वाहन चालकों के कटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11 अक्तूबर :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में शहर पंचकूला लगे सीसीटीवी कैमरो से निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों में लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालें वाहन चालको के खिलाफ चालान करके सीधा घर के पते पर भेजा जा रहा  । पुलिस द्वारा माह जनवरी 2022 से माह सितम्बर तक करीब 13788 वाहन चालको के चालान काटे गये है और इसी निरतंरता में लगातार ट्रैफिक नियमों की उल्लघना करनें वालों पर कडी कार्रवाई की जा रही है ।

एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी करके तथा शहर में लगे करीब 395 सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों बारें लापरवाही करनें वालें वाहन चालको के बिना हेल्मेट, बिना हेल्मेट पिछली सवारी, बिना सीट बेल्ट, बिना सीट बेल्ट साइड पैसेन्जर, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग तथा गल्त साइड में वाहन का चलानें इत्यादि ट्रैफिक नियमों बारें लापरवाही करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत जुर्माना करके सीधा घर पर भेजा जा रहा है । । इसके साथ ही कालका पिन्जोंर तथा रायपुररानी क्षेत्र में भी लगे सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी निगरानी की जा रही है इस संबध में एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना करनें से चालान के साथ -2 आपकी जिन्दगी की भी बचाव है इसलिए ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो की जिन्दगी को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।

स्कूलों में साइबर ‘एथिक्स’ वर्कशाप आयोजित –  साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11 अक्तूबर :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि एडीजीपी क्राईम ओपी  सिंह के निर्दशानुसार राज्य के सभी जिलों में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता अभियान चलाये गये है जिस अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 11 अक्तूबर 2022 को साइबर थाना प्रभारी श्री योगविन्द्र सिंह के अध्यक्षता में भवन विधालय सेक्टर 15 पंचकूला में स्कूल के विधार्थियो के साथ साइबर से जुडें मामलों पर आचार विचार हेतु वर्कशाप आयोजित की गई । इस सबंध में थाना प्रभारी नें कहा कि पुलिस उपायुक्त के मार्गदर्शन में शहर के स्कूलों में जाकर साइबर अपराधो से बचनें या इस विचार विर्मश हेतु साइबर एथिक्स पर वर्कशाप आयोजित करके विधार्थियो को साइबर से जुडे अपराधो से अवगत करवायेंगे और विधार्थियो की भी साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु राय लेकर साइबर अपराधो पर रोकथाम की जा सकेगी क्योकि स्कूल का विधार्थी एक परिवार का , समाज का और इस देश का आनें वाला भविष्य है जो कि आनें वालें समय को बदल देगा ।

                        साइबर से जुडे बढते क्राइम के मध्यनजर स्कूल के विधार्थियो के साथ साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह व उसकी टीम द्वारा आचार विचार किया । इस वर्कशाप के माध्यम से साइबर एक्सपर्ट सुखबीर सिंह नें बताया कि जैसे ही मार्किट में कोई नई टेक्नोलोजी आती है तो साइबर क्रिमनल उसी टेक्नोलोजी का झाँसा देकर लोगो को कॉल, एसएमएस, लिंक इत्यादि भेजकर लोगो के साथ ठगी को अन्जाम देते है । इसके साथ ही बताया कि आज के समय जैसे 5 जी नेटवर्क हेतु साइबर क्रिमनल लोगो को उनके फोन का नेटवर्क बंद होनें का झाँसा देकर उनसे उनके फोन मे प्राप्त ओटीपी इत्यादि शेयर ना करें क्योकि वह साइबर क्रिमनल है और आपके साथ ठगी को अन्जाम दे सकता है । इसके साथ ही कहा कि किसी अन्जान व्यकित के साथ अपनी निजी जानकारी शेयर ना करें और साइबर अपराधी आपको किसी ना किसी प्रकार का लालच देगा किसी जॉब संबधी, आपकी किसी प्रकार की सहायता हेतु, अन्य किसी प्रकार का झांसा देकर आपके अपनें जाल में फंसाकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में साइबर क्रिमनलों से सावधान रहें किसी प्रकार निजी जानकारी किसी अन्जान व्यकित के साथ शेयर ना करें ।

                        इसके साथ साइबर एक्सपर्ट नें विधार्थियो को सन्देश दिया कि आज के समय में हर स्कूल का विधार्थी आज की हर तकनीकी से वाकिफ है जैसें मोबाइल, कम्पयूटर इत्यादि ऐसे में आपको अपनें परिवार के सदस्यो को भी साइबर से जुडे अपराधो के प्रति जागरुक करना है क्योकि जागरुकता ही साइबर अपराध का बचाव है इसके साथ अगर कोई साइबर सबंधी घटना घट जाती है तभी आपके पता होना चाहिए अगर इस प्रकार का कोई अपराध घटित हो जाता है तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर अपनी सूचना दें ।

इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट नें कहा कि जैसे पुलिस सहायता हेतु हेल्पाईन नम्बर 100, आपातकालीन सेवा हेतु 112 ऐसे ही साइबर अपराधों से बचनें हेतु राष्ट्रीय हेल्पलाईन नम्बर 1930 पर कॉल करके मदद लें है ।

फोन नेटवर्क बंद करनें का डर दिखाकर, 5-जी नेटवर्क में स्थानातरिंत हेतु साइबर क्रिमनलों से रहे सावधान  :  डीसीपी पंचकूला

  • साइबर ठगी होने पर साइबर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल करें

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11 अक्तूबर :-  

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें साइबर जागरुकता अभियान के तहत जनता को जनता को आग्रह करते हुए कहा कि साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाया है जिसके तहत वे उपयोगकर्ताओं को 5G नेटवर्क में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर रहे हैं क्योंकि उनका मौजूदा नेटवर्क शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा इत्यादि का झाँसा देकर कॉल करके उपयोगकर्ताओं से ओटीपी प्राप्त करके या किसी मैसेज , किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करके साइबर अपराध को अन्जाम दे रहे है ऐसें में आमजन से अपील है कि वे 5 जी नेटवर्क में स्थानातरिंत हेतु किसी भी प्राप्त कॉल, एसएमएस या किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक ना करें । क्योकि साइबर क्रिमनल आपको  5G नेटवर्क में शिफ्ट करने का झाँसा देकर पीडित के मोबाइल में रिमोट एक्सेस एफ या स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करके मोबाइल को रिमोट पर लेकर उनके बैंक खातें से पैसो की ठगी करते है ऐसे में कि अन्जान व्यकित द्वारा 5 जी नेटवर्क सबंधी कॉल पर बातचीत ना करें ना ही किसी लिंक इत्यादि पर क्लिक करें अगर किसी व्यकित के साथ इस प्रकार की कोई घटना हो जाती है तो वह तुरन्त राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या www.Cybercrime.gov.in पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करे ।