बाहगा की पुस्तक भारतीय वास्तुकला का सार दर्शाती है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 12 जनवरी

आर्किटेक्चर (वास्तुकला) में 40 वर्षों के अनुभव के बाद, प्रख्यात आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा अपनी पुस्तक, ’फॉर्म फॉलोज रूट्स – आर्किटेक्चर फॉर इंडिया 1985 – 2021’ लेकर आए हैं। तुर्की स्थित आर्किटेक्चुअल हिस्ट्रोरियन डॉ. इबरु ओजेकेटोकमेसी द्वारा संपादित, यह पुस्तक 1985 से 2021 तक भारत की समकालीन वास्तुकला की एक अंतर्दृष्टि है, जिसमें बाहगा का अपना काम भी शामिल है।

पुस्तक, जिस पर आर्किटेक्ट बाहगा ने 23 वर्षों तक काम किया है, का विमोचन आज यहां चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट एसडी शर्मा द्वारा चंडीगढ़ के कई प्रतिष्ठित आर्किटेक्टस, लेखकों और अन्य प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति में किया गया।

पुस्तक का प्रकाशन व्हाइट फाल्कन पब्लिशिंग ने किया है जबकि प्राक्कथन लंदन के जाने-माने लेखक प्रोफेसर रॉबर्ट हार्बिसन ने लिखा है। यह पुस्तक इंडियन आर्किटेक्चर काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा समर्थित है और देश के सभी आर्किटेक्चर काॅलेजों में पहले से ही अनुशंसित है।

बाहगा ने पुस्तक के बारे में बोलते हुए कहा, ’भारत की स्वतंत्रता के बाद की आधुनिक वास्तुकला को 1985 तक विभिन्न पुस्तकों में अच्छी तरह से दस्तावेजित किया गया है, जो मुख्य रूप से भारतीय मध्यम वर्ग और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का वास्तविक प्रतिनिधित्व नहीं करने वाले कुलीन वर्ग के कार्यों पर केंद्रित है’।

उन्होंने आगे कहा, “यह प्रकाशन छोटे शहरों, कस्बों और गांवों के उन कार्यों को कवर करने का एक प्रयास है, जिन्हें पूरी तरह से अलग तरह से निपटने की आवश्यकता होती है, क्योंकि ऐसे स्थानों पर कुशल जनशक्ति और मशीनरी आसानी से उपलब्ध नहीं होती हैं। कार्य का मुख्य भाग प्रतिष्ठित परियोजनाओं के कुछ अपवादों को छोड़कर, निम्न और मध्यम आय समूहों को पूरा करने वाली परियोजनाओं पर प्रकाश डालता है। वास्तुकला के क्षेत्र से वर्तमान मुद्दों को व्यावहारिक उदाहरणों का हवाला देकर पुस्तक में संबोधित किया गया है।

लेखक के बारे मेंः
आर्किटेक्ट सुरिंदर बाहगा चंडीगढ़ में आर्किटेक्चुअल आर्गेनाईजेशन ’साकार फाउंडेशन’ का नेतृत्व कर रहे हैं। श्री बाहगा को एनर्जी एफिशियेंट डिजाइन के लिए एचयूडीसीओ द्वारा 1995 में सर एम. विश्वेश्वरैया अवाॅर्ड दिया गया था। चंडीगढ़ में उनके बैपटिस्ट चर्च को मिनिस्ट्री ऑफ नाॅन-कन्वेंशनल एनर्जी सोर्स और टीईआरआई द्वारा भारत में सर्वश्रेष्ठ 41 एनर्जी एफिशियेंट बिल्डिंग्ज में से एक के रूप में चुना गया था। वे आर्किटेक्चरल एसोसिएशन, लंदन से माइकल वेंट्रिस अवाॅर्ड प्राप्तकर्ता हैं।

पुस्तक में चंडीगढ़ कैपिटल कॉम्प्लेक्स के पीछे टाटा टावर्स के विवादों और चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ विलय पर भी चर्चा की गई है। इसमें भारतीय इमारतों में कांच के अत्यधिक उपयोग के नकारात्मक प्रभाव और गलत प्रवृत्ति पर चर्चा की गई है और स्थानीय जलवायु और संस्कृति के अनुरूप इमारतों को डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के मैंमबर्स ऑफ बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर्स और नगर निगम में पार्षद के रूप में बाहगा का काम भी छुआ गया है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स के प्रेसिडेंट, आर्किटेक्ट विलास अवचट ने कहा, यह व्यापक कार्य हमारे देश की समृद्ध वास्तुशिल्प विरासत को गहराई से उजागर करता है, जिसमें छोटे कस्बों, शहरों और गांवों की अद्भुत परियोजनाओं का सार शामिल है।’

इंडियन आर्किटेक्चर काउंसिल के प्रेसिडेंट, आर्किटेक्ट अभय पुरोहित ने कहा, पुस्तक आर्किटेक्चर पर साहित्य में एक मूल्यवान वृद्धि होगी, इसलिए आर्किटेक्चर काउंसिल ने भारतीय विश्वविद्यालयों में इसके प्रसार को मंजूरी दे दी है।

सीओए के पूर्व प्रेसिडेंट आर्किटेक्ट हबीब खान ने कहा कि ’यह पुस्तक न केवल समकालीन भारतीय वास्तुकला परिदृश्य को प्रदर्शित करती है बल्कि वास्तुकला के छात्रों के लिए एक भंडार बन जाएगी।’


उन्होंने आर्किटेक्चर पर तीन पुस्तकों का सह-लेखन किया है। उन्होंने आईआईए, चंडीगढ़-पंजाब चैप्टर के प्रेसिडेंट के रूप में काम किया। उन्होंने आईआईए पब्लिकेशन बोर्ड के चेयरमेन और जर्नल ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स के एडिटर के रूप में काम किया। उन्हें 2012-16 के कार्यकाल के लिए चंडीगढ़ नगर निगम में पार्षद के रूप में नामित किया गया था। वर्तमान में, वह केंद्र शासित प्रदेशों पर भारत के गृह मंत्री के एडवाइजरी कमेटी के सदस्य हैं। उन्हें 2021 से 2024 की अवधि के लिए चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के सदस्य और एफएसएआई के चंडीगढ़ चैप्टर के प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।

गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है : डा. सुयशा जी महाराज

  • गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है व जीवन जीने का सही रास्ता बताता है : डा. सुयशा जी महाराज

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 11जनवरी

डॉ.साध्वी श्री सुयशा जी महाराज ने बताया कि गुरु का हमारे जीवन में क्या महत्व है गुरु का महत्व गुरु का जीवन में होना विशेष मायने रखता है । गुरु हमारे दुर्गुणों को हटाता है । गुरु के बिना हमारा जीवन अंधकारमय होता है । अँधेरे में जैसे हम कोई चीज टटोलते हैं, नहीं मिलती है वैसे गुरु के बिना जहाँ कुछ भी मिलने वाला नहीं है । जिस व्यक्ति के जीवन में गुरु नहीं मिला उसके जीवन में दुःख ही दुःख रहा । वह एक सहजयुक्त जीवन नहीं जी सका | गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है । हमें जीवन जीने का सहीं रास्ता बताता है जिस रास्ते पर चलकर जीवन को संवारा जा सकता है । एक नई ऊँचाई को छुआ जा सकता है इसलिये गुरू हमारे लिये किसी मूल्यवान वस्तु से कम नहीं । माता पिता तो हर किसी को होते हैं लेकिन गुरू का होना जीवन का मार्ग बदलने की तरह होता है।हमारी अज्ञानता की गहराई खंगाल लेते हैं।हमारी नादानियों को समझ नई चाल देते हैं।लाख चाहे कोई उपकार चुका नही सकता।मन मे ज्ञान का दीपक जलाकर डाल देते हैं।दूसरों का जीवन सरल बना देते हैं जो खुश रहे,भगवान उन्हें ही गुरु की काया में ढाल देते हैं।बचपन में माँ बाप और बड़े होकर शिक्षक।बस यही हैं जो नेकी कर दरिया में डाल देते हैं।गुरु का महत्व कभी होगा ना कम, भले कर ले कितनी भी उन्नति हम, वैसे तो है इन्टरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान, पर अच्छे बुरे की नहीं उसे पहचान, जो अच्छे बुरे का फर्क समझाए, बही असल गुरु कहलाए।आज स्वर्ण सुधा समता सुयशा जैन साधना केंद्र जैतो RV कॉलोनी में, स्वर्ण संघ प्रभाविका, वीरशिरोमणि श्री प्रगति जी म. का जन्म दिन के उपलक्ष्य में जैन मंत्र,नवकार महामंत्र का जाप करवाया गया, साथ ही मंगलकामनायें भी की गयीं,डॉ साध्वी श्री सुयशा जी म. ने वधाई गीतों के द्वारा श्री प्रगति जी म. के लिए दीर्घायु, स्वस्थ जीवन, की मंगल कामना की! इस अवसर पर जैन युवती मंडल व सभी भक्तों ने आकर खूब रौनक लगाई! मंगतराय सुभाषचंद बंसल जैतो वालों की और से प्रभावना बाँटी गई।

रद्दी से शिक्षा अभियान के लिए पुरानी किताबें दान कीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- दिसम्बर  :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 के कर्मचारियों और छात्रों ने प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन के सक्षम मार्गदर्शन में एनजीओ ओपन आइज़ फाउंडेशन को रद्दी से शिक्षा अभियान के लिए पुरानी किताबें दान कीं। प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने इस नेक काम के लिए अर्थशास्त्र विभाग के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर डॉ. पूजा गर्ग, डॉ. देसराज, डॉ.ज्योति और डॉ. सुगंधा भी मौजूद रहे। अर्थशास्त्र विभाग की प्रमुख सुश्री वंदना ने कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया।

यूटी मुलाजिमों की कन्वेंशन मे आउट सोर्स्ड वर्करों को समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग उठी

  • मांगो के हल के लिए माननीय प्रशासक के दखल की मांग की
  • प्रशासन पर लगाया वायदा खिलाफी का दोष

विनोद कुमार/परमजीत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  –                        20  दिसम्बर  :

.2 जनवरी से   सभी यूनीयने अपने अपने विभागो में विरोध प्रदर्शन करेगी.. 22 फरवरी को चंडीगढ़ सेक्रेटरीएट करेगे घेराव ..*

आज  चंडीगढ़ प्रशासन तथा नगर निगम  मुलाजिमों तथा वर्करों के केद्रीय सगठन कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़( रजिस्टर्ड) द्वारा  इलेक्ट्रिकल स्टोर सैक्टर 25 मे लीडरशिप कन्वेंशन का आयोजन किया गया।

  कन्वेंशन में  चंडीगढ़ प्रशासन   के मुलाजिम मांगो प्रति टालमटोल रविए पर चिंता जाहर की गई। कन्वेंशन में इस मुद्दे को जोर से उठाया गया कि माननीय सेक्रेटरी पर्सनल के अशुवाषन के बाद 11 अगस्त को होने वाले यूटी सेक्रेटरीऐट के घेराव को साथागित कर दिया था किंतु उसके बाद प्रशासन ने कोई मीटिंग नहीं बुलाई। 

इस संबंध मे चंडीगढ़ के माननीय प्रशासक  को भी बार बार दखल देने का अनुरोध किया गया    किन्तु प्रशाशन ने मांगो के सार्थक हल के लिए मीटिंग नहीं  बुलाई। कन्वेंशन के माध्यम से माननीय प्रशासक  बनवारी लाल प्रोहत से फिर दखल देने का अनुरोध किया गया ता जो मुलाजिमों  की प्रमुख मांगो का सार्थक समाधान हो सके।

नेताओ ने यह बात भी कही  की निसंदेह प्रशासन   ने मुलाजिमों के कुछ मुद्दे हल किए हैं किंतु प्रमुख मुद्दों पर  फैसले लेने में हो रही देरी से कर्मचारियों में रोष बड़ रहा है ।  कन्वेंशन में उपस्थित सभी यूनीयनो की लीडरशिप को संबोधन करते हुए  कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, पैटर्न सुरेश कुमार, महासचिव राकेश कुमार,चेयरमैन अनिल कुमार, वाइस प्रेसिडेंट राजिंदर कुमार,चीफ पेट्रोन श्याम लाल घावरी, कोऑर्डिनेटर गुरचरन सिंह  तथा यू एफ एम ओ के कनवीनर शीशपाल ने  संबोधन करते  हुए,

 कहा कि एक तरफ प्रशाशन मजदूरों मुलाजिमों की प्रमुख मांगो का कोई हल नहीं कर रहा है और दूसरी तरफ  उन मांगो पर बात भी करने  को तैयार नही है।इस लिए जब तक  चंडीगढ़  प्रशासन मांगो  के हल के लिए सार्थक प्रयास नहीं करता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्हों ने मांग की कि आउट सोर्स्ड वर्करों को सेम वर्क के बदले सेम वेतन दिया जाए  तथा पेमेंट ऑफ बोनस एक्ट अनुसार सभी    कर्मचारियों को बोनस  का भुगतान किया जाए,आउट सोर्सेड वर्करों के लिए  सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए, निकले गए वर्करों को काम पर वापिस लिया जाए। डीसी रेट्स में रही विसंगतियों को दूर  किया जाए तथा डीसी रेट्स रिवीजन को ग्रेड पे से डिलिंक  किया जाए,रिटायर्ड र्कमचारीयों को उनके बनते पेंशनरी लाभ जल्द दिए जाए, 31.12.96 के बाद भरती किए गए डेली वेज वर्करों को 13.3.15 की पॉलिसी में बदलाव करके रैगुलर  किया जाए तथा सभी लाभ  दिए  जाए, डेलीवेज/वर्क चार्ज वर्करों को फैसले अनुसार 6 वे पे कमीशन का लाभ जल्द दिया जाए ,खाली पड़ी पोस्टों पर  डेली वेज वर्करों को रेगुलर  किया जाए,  ई एस आई मॉडल हॉस्पिटल मे तथा वूमेन आई टी आई मे काम कर रहे आउट सोर्सेड वर्करों को तथा एमओएच के आउट सोर्सेड ड्राइवर्स को जेम पोर्टल के एग्रीमेंट के अनुसार 15 छुट्टी दी जाए,सेल्फ फाइनेंस हाउसिंग स्कीम के लाभ पात्रों को पुराने रेट पर मकान अलाट किए  जाए, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के र्कमचारियों  और 2004 के बाद भर्ती रैगुलर र्कमचारियों के लिए  पैंशन योजना लागू  की जाए, ऐ एम यू के अंतर्गत टॉयलेटो पर काम कर रहे वर्करों को डीसी रेट्स अनुसार वेतन दिया जाए।

आउट सोर्स्ड वर्करों के हो रहे आर्थिक शोषण को  रोका जाए,सीटीयू में 417 बसों का फ्लीट पुरा किया जाए,खाली पढी पोस्टों को   जल्द भरा जाए,

  डीसी रेट्स पर काम कर रहे स्वीपरो को बेसिक प्लस डीए  दिया जाए, मृतक के आश्रित को नौकरी  दी जाए, प्रोबेशन पीरियड  सेंटर रुलो अनुसार तह किया जाए,रिटायर्ड मुलाजिमों की खजल खुवारी बंद की जाए, पेंशन अदालत की सार्थकता सिद्ध करने के लिए सख्ती बरती जाए तथा जल्द पैंशन अदालत का आयोजन किया जाए।

  कन्वेंशन में यह भी घोषणा  की गई  कि अगर प्रशाशन मुलाजिमों की  प्रमुख मांगो पर बात  नहीं सुनता  तो  2 जनवरी  से कोऑर्डिनेशन कमेटी  से संबंधत सभी यूनीयने अपने अपने विभाग में गेट रैलीऐ कर विरोध प्रदर्शन करेंगी तथा 22  फरवरी  को  चंडीगढ़ सेक्रेटरीऐट का घेराव किया जाएगा जिस की पूरी जिमेवारी  चंडीगढ़ प्रशाशन  की होगी। कन्वेंशन को

सीवर्ज एंप्लॉयस यूनियन के प्रधान तथा कोऑर्डिनेशन कमेटी के पेट्रोंन  सुरेश कुमार , महासचिव नरेश कुमार तथा राहुल वैध,कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के चेयरमैन  और सीएमसी हॉर्टिकल्चर एंप्लॉयज यूनियन के प्रधान अनिल कुमार, द वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार, महासचिव जगमोहन सिंह, चेयरमैन निर्मल सिंह तथा पेट्रोन सुरिंदर शर्मा,इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल तथा वरिंदर बिष्ट, जीएमसीएच  सैक्टर 32 एंप्लॉयज ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखबीर सिंह तथा महासचिव       ,इलेक्ट्रिसिटी स्ट्रीट लाइट  एंप्लॉयज एंड वर्कर्स  यूनियन के महासचिव दलजीत सिंह,सीटीयू कंडक्टर यूनियन के प्रधान दविंदर सिंह ,एम ओ एच सफाई कर्मचारी यूनियन से रामवीर  शोदाई,विक्रम,तथा मूर्गेशन,पैक एंप्लॉयस यूनियन के प्रधान तेजिंदर सिंह , जसविंदर सिंह, मैकेनिकल वरकरज युनीयन  के प्रधान माइकल, चंडीगढ़ रिटायर्ड एंप्लॉयस फ्रंट के प्रधान गुरदेव सिंह तथा रामफल, यूटी रोड वर्कर्स यूनियन से रोहित कुमार, राजू, टॉयलेट्स वर्कर्स यूनियन से अशोक बेनीवाल तथा सुरेश कुमार, सीएचबी सुपरवाइजर्स यूनियन के प्रधान नवीन कुमार तथा मलकियत सिंह,आल चंडीगढ़ आउट सोर्सेड एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन से भूपिंदर सिंह , ईएसआई हॉस्पिटल वर्कर्स यूनियन से बालिक राम,जीएमएसएच सैक्टर 16 से  उषा रानी, मदन कुमार और सोनू खोसला,यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हेल्थ एंप्लॉयरस यूनियन से चरणजीत सिंह, सीतल सिंह तथा , फॉरेस्ट  विभाग से छोटे लाल, स्पोर्ट्स विभाग से मामराज, लाल सिंह तथा आरके तिवारी   फायर विभाग से संजीव शर्मा तथा मनदीप सिंह , चंडीगढ़ इंजीनियरिं डिपार्टमेंट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन के प्रधान वीर सिंह, एमसी रोड वर्कर्स यूनियन से संतोष सिंह तथा रवि चंदर, सिट्को प्रोग्रेसिव वर्कर्स यूनियन से प्रेम लाल तथा रूपेश मेहता,स्पोर्ट्स लेक क्लब वर्कर्स यूनियन के प्रधान अजेब सिंह तथा गुरमीत सिंहआदि  ने संबोधन  करते  हुए चंडीगढ़ प्रशासन  की कर्मचारियों की मांगो के प्रति गैर संजीदा पहुंच की सख्त निंदा की तथा मांग की  कि प्रशासन जल्द मांगो का हल निकाले।

गीता जयंती महोत्सव के दौरान श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20 दिसम्बर  :

स्थित बी.के.एम .विश्वास स्कूल,सेक्टर- 9 पंचकूला में आज सातवीं व आठवीं कक्षा के  विद्यार्थियों के लिए श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने दो-दो श्लोक सुनाएं और श्लोको के अर्थ की व्याख्या भी की  और भाषण के जरिए गीता का महत्व बताया। छात्र व छात्राओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा श्लोक उच्चारण के प्रयासों को सराहा गया।

साथ ही किंडर गार्टन सैक्शन के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने भी  गीता श्लोक, गीता सार, व गीता पर कुछ पंक्तियां सुनाई । कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु उन्हे वैज दिए गए ।इस गतिविधि का यही उद्देश्य है कि हमें गीता के पठन -पाठन  मनन व उपदेशों को अपने जीवन में डालने का प्रयास करना चाहिए । गीता केवल ग्रंथ ही नहीं अपितु अपार सुख , सफलता का भंडार है।

ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को पेश होने को कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आआपा) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। ईडी ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था, लेकिन  उन्होंने नोटिस को गैरकानूनी बताकर इसे वापिस लेने की मांग की थी। केजरीवाल इसी दिन मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर रोड शो में शामिल हुए थे। 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली – 18 दिसम्बर  :

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन (मनीलॉन्ड्रिंग) मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 दिसंबर को तलब किया है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से नोटिस भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए 2 नवंबर को नोटिस भेजा था। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने नोटिस को गैरकानूनी बताकर नोटिस वापिस लेने की मांग की थी। 

दरअसल, ईडी ने अपनी चार्जशीट में कई बार अरविंद केजरीवाल के नाम का जिक्र किया है। अदालत में दायर आरोप पत्र में ईडी ने बताया कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 आप के शीर्ष नेताओं द्वारा बनाई गई थी, ताकि लगातार अवैध धन कमा कर और उसे अपने पास लाया जा सके। ईडी ने दावा किया कि यह नीति अवैध और आपराधिक गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए जानबूझकर कमियों के साथ बनाई गई थी। एजेंसी ने आरोप पत्र में आरोपियों के साथ सीएम के घर पर बैठक से लेकर वीडियो कॉल तक की घटनाओं का उल्लेख किया है।

ईडी के समन को नजरअंदाज करने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को एक जवाबी खत लिखा। इस पत्र में केजरीवाल ने कहा कि समन का नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है। नोटिस भाजपा के इशारे पर भेजा गया है। सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि नोटिस यह सुनिश्चित करने के लिए भेजा गया है कि मैं चार राज्यों में चुनाव प्रचार के लिए जाने में असमर्थ रहूं। ईडी को तुरंत नोटिस वापस लेना चाहिए।

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार की साजिश है। इसके लिए केंद्र कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सरकार किसी भी तरीके से फर्जी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल को बंद किया करना चाहती है और आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है।

लॉरेंस स्कूल मोहाली में एनुअल ‘स्पोर्ट्स डे’ आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 16 दिसम्बर  :

लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में शनिवार को एनुअल ‘स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी मोहाली जगजीत सिंह मुख्य अतिथि थे।

फ़्लैट रेस आकाशप्रीत सिंह ने जीती, अवनीर सिंह और गुनीत सिंह ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हेताश ने शटल रेस जीती, रानफतेह दूसरे स्थान पर और स्टालिनवीर तीसरे स्थान पर रहे।

चट्टी रेस में हरगुन कौर पहले स्थान पर रहीं और गुरनूर कौर व तमनजोत कौर क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं।

जोकर रेस फतेहबीर सिंह ने जीती। अविताज सिंह दूसरे और अगमवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

टग आफ वार  प्रतियोगिता में टीम लायन ने जीत हासिल की। पासिंग द बॉल रेस में गुरशानवीर, गुरजोत और बिररादित की टीम पहले स्थान पर रही, उसके बाद दूसरे स्थान पर भार्गव, वंश और जसनूर की टीम रही।

रिले रेस में अवनीत, क्रियांश, रभनूर टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।पिरामिड रेस में आर्यन ने जीत हासिल की जबकि मनप्रताप और रिपनजोत को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला।रिंग रेस में तनिष्का को पहला स्थान और सेरात और गुरबानी को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला।ड्रैग बॉल प्रतियोगिता सात्विक जोशी ने जीती। बिराज शर्मा और प्रत्यूष राणा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.हर्डल रेस में प्रभजस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फतेश सिंह और मोहनीश वर्मा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।फाइंड शू रेस रिपनजीत ने जीती, मनराज दूसरे स्थान पर और अभिनय तीसरे स्थान पर रहे।हरमिंदर सिंह ने म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता जीती, ऋषित शर्मा और कृष्णा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।इस अवसर पर बोलते हुए, स्कूल की प्रिंसिपल वीना मल्होत्रा ने खेल और पाठ्येतर गतिविधियों के माध्यम से समग्र विकास के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।फोटो कैप्शन: शनिवार को लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में वार्षिक खेल दिवस के दौरान प्रतिस्पर्धा करते छात्र।

मलमास लगने से 13 जनवरी तक नहीं बजेगी शहनाइयां, शादियों पर एक माह का विराम

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 16 दिसम्बर  :

आज 16 दिसम्बर को मलमास लग गया है।जो आगामी 13 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा जिस दौरान हिंदू शास्त्रों के मुताबिक कोई भी शुभ मंगलमय कार्य जैसे न‌ए गृह प्रवेश, भूमि पूजन, दुकान यक्षोपवीत ,मुंडन और विशेषकर सगाई व शादियां रचना वर्जित माना गया है जिससे अब 16 दिसम्बर से 13 जनवरी तक न होगी शादियां और न बजेंगी शहनाइयां। करीब एक माह तक लाखों कुंवारों को अपनी शादियों का इंतजार करना पड़ेगा। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्व. पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालयलंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा के अनुसार भारत के सनातन धर्मों के लोग मलमास लगने से अपने बच्चों की शादियां नहीं करते हैं क्योंकि वह अपने बच्चों की शादियां शुभ मुहूर्त में ही रचना पसंद करते हैं।इस मास में सभी प्रकार के शुभ कार्य करना शास्त्रानुसार निषेध माना गया हैं।

युवा समाजसेवी कपिल पंडित ने नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 दिसम्बर  :

ब्राह्मण समाज अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी कपिल पंडित यमुनानगर द्वारा नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत गाँव व शहरों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। कपिल पंडित ने बताया कि वर्तमान समय में समाज के लिए नशा एक महामारी की भांति फैल रहा है जिसके चलते छोटी उम्र के बच्चे से लेकर हर वर्ग में नशे का कुप्रभाव दिखाई देने लगा है। पंडित ने बताया कि नशे को जड़मूल से समाप्त करने के हमें आध्यात्मिक और सामाजिक रूप से मजबूत होना होगा और एकजुट होकर इस बुराई को खत्म करने के निष्ठा से कार्य करने की आवश्यकता है। कपिल पंडित ने कहा कि सरकार व समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नशे को समाप्त करने के लिए कार्य किया जा रहा है परंतु इसे पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए धरातल पर कार्य करने की आवश्यकता है। कपिल ने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी टीम द्वारा चलाई जाने वाली इस मुहिम में सभी उनका सहयोग करें और अपने आसपास नशे के कुप्रभावों को लेकर जागरूक करें। कपिल पंडित ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि हमे इस नशे के खिलाफ इस जंग में संगठित होकर लड़ना होगा। इसके लिए अपने बच्चों में संस्कारों का प्रवाह करना भी जरूरी है। 

हरियाणा में चल रही है थोथे प्रचार, झूठे समाचार व बेलगाम भ्रष्टाचार की सरकार : हुड्डा

  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, आरक्षण, पारदर्शिता और मेरिट की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां- हुड्डा
  • कौशल रोजगार निगम है युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार का अड्डा- हुड्डा
  • हरियाणा में चल रही है थोथे प्रचार, झूठे समाचार व बेलगाम भ्रष्टाचार की सरकार- हुड्डा
  • सब्जी और व्यापारियों पर बढ़ रही फीस के चलते आम जनता पर महंगाई की मार- हुड्डा
  • हरियाणा में रोज होती हैं 3 हत्याएं, 5 रेप व महिलाओं के साथ 46 वारदातें- हुड्डा
  • देश का सबसे असुरक्षित राज्य हरियाणा, यूपी-बिहार से भी ज्यादा दिन-दिहाड़े होती हैं वारदातें- हुड्डा
  • हरियाणा से लगती 34 में से 29 सीटों पर कांग्रेस जीती, हरियाणा में बीजेपी की हार तय- हुड्डा
  • 17 फरवरी को कांग्रेस हिसार में करेगी राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन- हुड्डा
  • 24 फरवरी को झज्जर में संत रविदास जयंती पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 दिसम्बर  :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार का अड्डा है। कौशल रोजगार के अंतर्गत लगे हुए कर्मचारियों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिल इस निगम में खामियों को लेकर ज्ञापन सौंपा। हुड्डा ने कहा कि इसमें सवैंधानिक नियम अनुसार न धरातल पर आरक्षण का प्रावधान है और न ही मैरिट है न ही योग्यता, और पारदर्शिता का तो मतलब ही नहीं है। युवाओं को पक्की नौकरी देने की बजाय सरकार खुद ठेकेदार बनकर कच्ची नौकरियां दे रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर खाली पड़े करीब 2 लाख पदों पर पक्की भर्ती कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में थोथे प्रचार, झूठे समाचार और बेलगाम भ्रष्टाचार वाली सरकार चल रही है। थोथे प्रचार के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है, जिसका ताजा उदाहरण विकसित भारत संकल्प यात्रा है। अपने राजनीतिक एजेंडा के लिए बीजेपी-जेजेपी स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल कर रही है। अध्यापकों समेत अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों को उनका काम छुड़वाकर राजनीतिक प्रचार में झोंक दिया गया है। जबकि प्रदेश सरकार के पास गिनवाने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है। अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर सरकार जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है। लेकिन सरकार की सच्चाई खुद सरकारी आंकड़ों में देखी जा सकती है।

हुड्डा अपने आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान व पूर्व मंत्री व विधायक गीता भुक्कल भी उनके साथ मौजूद थी। इस मौके पर हुड्डा ने एनसीआरबी द्वारा जारी 2022 के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी-जेजेपी राज में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। सिर्फ एक साल के भीतर महिलाओं के विरूद्ध अपराध के 16,743 मामले यानी रोज़ 46 मामले सामने आए हैं। एक साल में बलात्कार के 1,787 केस यानी रोज़ 5 बेटियों की अस्मत लूटने के मामले सामने आए। 2022 में ही प्रदेश से 2640 बच्चे लापता हो गए, जिनमें 1124 लड़के और 1516 लड़कियां हैं। जींद के बाद अब कैथल जिले में बच्चियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया। कांग्रेस ने ऐसे तमाम मामलों की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग उठाई है। साथ ही सुझाव दिया है कि स्कूलों में कंप्लेन बॉक्स होना चाहिए, जिसमें कोई भी अपनी शिकायत लिखकर डाल सके। लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार बेटियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। ‘बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली सरकार बेटियों को बचाने में नाकाम साबित हुई है।

हुड्डा ने कहा कि गठबंधन सरकार ने हरियाणा को शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया है। 2022 में नशाखोरी के चलते हरियाणा में 73 लोगों ने आत्महत्या कर ली। जबकि पंजाब में यह आंकड़ा 54 और हिमाचल प्रदेश में 26 था। यानी दोनों पड़ोसी राज्यों के बराबर नशे की वजह से हरियाणा के लोग अपनी जान दे रहे हैं। कुल आत्महत्याओं की बात की जाए तो 2022 में हरियाणा में 3,783 आत्महत्याएं हुईं। आत्महत्या करने वाले 61 प्रतिशत लोग गरीब थे, जिनकी सालाना आय 1 लाख से कम थी। रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में रोज 3 हत्याएं होती हैं। 2022 में 1020 लोगों की हत्या कर दी गई। दिन-दिहाड़े वारदातों के मामले में हरियाणा ने यूपी-बिहार को भी पीछे छोड़ दिया है। महाराष्ट्र के बाद ऐसी वारदातों में दूसरा नंबर हरियाणा का आता है।

ज़हरीली शराब से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 3 साल के भीतर हरियाणा में सोनीपत, पानीपत, अंबाला और यमुनानगर जैसे कांड हुए हैं जिनमें ज़हरीली शराब से दर्जनों लोगों की मौत हुई। सरकारी संरक्षण के बिना यह संभव नहीं है। बड़ी-बड़ी घटनाओं के बावजूद सरकार ने किसी बड़े नशा कारोबारी पर कार्रवाई नहीं की।

हुड्डा ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच में चल रही खींचतान पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। पहले से ही प्रदेश का स्वास्थ्य तंत्र व कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। सरकार के भीतर खींचतान की वजह से यह और बिगड़ रही है। कांग्रेस इस मुद्दे को विधानसभा में जरूर उठेगी।

हुड्डा ने बताया कि सब्जी मंडी मार्केट कमेटी में काम करने वाले व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल उन्हें ज्ञापन देने पहुंचा था। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जिस मंडी फीस को खत्म कर दिया गया था, उसे बीजेपी-जेजेपी लगातार बढ़ा रही है। बिना उचित अध्ययन के ज्यादा फीस वसूली के लिए अनाप-शनाब स्लैब बना दिए गए हैं। हुड्डा ने कहा कि सब्जी और व्यापारियों पर बढ़ रही फीस के चलते आम जनता पर महंगाई की मार पड़ती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने इस मौके पर आढ़ती और मजदूरों के बकाया का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार आढ़ती और मजदूर का 487 करोड़ रुपए बकाया है। अब तक उनको मेहनताना नहीं दिया गया।  

पांच राज्यों के चुनावी नतीजे पर टिप्पणी करते हुए हुड्डा ने कहा कि पार्टी हार के कारणों की समीक्षा कर रही है। हालांकि अगर नतीजे को गहराई से देखा जाए तो कांग्रेस को चार राज्यों में बीजेपी के मुकाबले करीब 10 लाख वोट ज्यादा मिले हैं। हरियाणा के पड़ोसी राजस्थान में भी बीजेपी और कांग्रेस के वोट में सिर्फ दो प्रतिशत का अंतर रहा है। हरियाणा के साथ लगती 34 में से 29 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों का ब्यौरा पेश करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बताया कि 24 दिसंबर को पार्टी सिरसा में किसान-मजदूर जन आक्रोश रैली करने जा रही है। इसके बाद 25 दिसंबर को सफीदों, 31 दिसंबर को लाडवा में जन आक्रोश रैली होगी।  1 जनवरी को करनाल, 2 जनवरी को नूंह, 3 जनवरी को फरीदाबाद, 5 जनवरी को नारनौल, 6 जनवरी को गुरुग्राम में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इसके बाद 7 जनवरी को बरोदा में जन आक्रोश रैली होगी। 9 जनवरी को दादरी, 10 जनवरी को कुरुक्षेत्र में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। 21 जनवरी को मुलाना, 28 जनवरी को बादली, 4 फरवरी को तिगांव, 10 फरवरी को कलायत, 11 फरवरी को होडल में जन आक्रोश रैली की जाएगी। 17 फरवरी को हिसार में राज्य स्तरीय पिछड़ा वर्ग सम्मेलन होगा। 18 फरवरी को महेंद्रगढ़ में जन आक्रोश रैली होगी और 24 फरवरी को झज्जर में राज्य स्तरीय संत रविदास जयंती कार्यक्रम किया जाएगा।