संत स्वामी श्यामानन्द एवं प्रदीप शर्मा ने अंग्रेजी नववर्ष और सनातनी नववर्ष का अंतर समझाया
डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10अप्रैल :
विश्व हिन्दू परिषद्, चण्डीगढ़ ने प्रणामी आश्रम, सेक्टर 39 में प्रणामी अनुयायियों के साथ विक्रमी संवत 2081 बड़ी धूमधाम से मनाया। विहिप अध्यक्ष सुरेश राणा ने ध्वजारोहण करके वहां उपस्थित सभी लोगों को चैत्र नवरात्रि एवम् हिन्दू नव वर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पंजाब प्रांत मार्ग दर्शक मंडल के सह संयोजक एवं प्रणामी आश्रम के संत स्वामी श्यामानन्द एवं विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा ने कार्यकर्ताओं को अंग्रेजी नववर्ष और सनातनी नववर्ष का अंतर बताया और अपने विक्रमी संवत नववर्ष की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विहिप मंत्री अंकुश गुप्ता, उपाध्यक्ष मनीष बक्शी, उपाध्यक्ष रेनू रोहिल्ला, कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी, गौ रक्षा प्रांत सह मंत्री अनुज सहगल, गौरक्षा चंडीगढ़ प्रमुख जितेंद्र कलर, सह प्रमुख संदीप शर्मा, बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल ,सुनील बागड़ी, सतिंदर आदि सैंकड़ों कार्यकर्ता एवं प्रणामी आश्रम के अनुयाई विशेष रूप से उपस्थित रहे।