Health Camp & Health Awareness Talk at Fortis

 

Chandigarh, June 9, 2018:

Fortis Hospital, Mohali organized a free Multispecialty Health Camp & Health Awareness Talk in association with Pushpac Society, Sector 49-B, Chandigarh. Over 200 people attended the camp who got their health check-up for sugar, Bone Mineral Density (BMD), Electrocardiogram (ECG), and blood pressure.

The camp was inaugurated by Chandigarh MP, Kirron Kher. “I truly applaud the kind intentions of Fortis Hospital, Mohali for contributing towards the health & wellness of the society by organizing such camps,” she said.

Dr. RK Jaswal, Director of Cardiology Department at Fortis Hospital, Mohali gave an informative talk on ‘healthy lifestyle to prevent coronary heart disease.’

The talk was followed by an interactive session with other experts from Fortis, including Dr. Gagandeep Kaur, Gynaecologist and Dr. Gurmeet Bakshi, Orthopedician. The camp concluded with positive thoughts on maintaining good health. The doctors gave relevant tips for the same.

कपिल देव को राज्यसभा भेजने की तैयारी

 

1983 में भारत को पहली बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल जल्द ही नई पारी शुरू कर सकते हैं. दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक माने जाने वाले कपिल देव की यह नई पारी, राजनीतिक पारी होगी और इसकी शुरुआत उनकी राज्यसभा में उनकी एंट्री के साथ हो सकती है.

हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की कपिल देव के साथ हुई मुलाकात के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल देव को जल्द ही राज्यसभा के लिए मनोनोत किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक चूंकि इस तरह का मनोनयन राजनीति फैसला होते हुए भी राजनैतिक नहीं माना जाता है लिहाजा कपिल देव इस ऑफर को कबूल कर सकते हैं.

इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में कपिल देव को बीजेपी और उनके गृह राज्य पंजाब की पार्टी शिरोमणि अकाली दल की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था लेकिन कपिल देव ने उसे कबूल नहीं किया था.

राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा कुल 12 सदस्यों को नामांकित किया जाता है और इनमे से सचिन तेंदुलकर, रेखा और अनु आगा की तीन सीटें इस वक्त खाली हो चुकी हैं.

केन्द्र सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति इन सीटों पर उन लोगों को नामांकित करते हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र समाज के लिए उल्लखनीय योगदान किया हो. ओलंपिक मेडल जीतने वाली महिला बॉक्सर एमसी मेरीकॉम भी राज्यसभा की नामांकित सदस्य हैं.

अग्रसेन चौंक पर छोले-कुलचे और ठंडी मीठी लस्सी की छबील

 

पंचकूला, 09 जून :

अग्रक्रांति मंच पंचकूला द्वारा नगर के महाराजा अग्रसेन चौंक पर छोले-कुलचे और ठंडी मीठी लस्सी की छबील लगाई गई, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पंचकूला के विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता और विशेष अतिथि तेज पाल गुप्ता द्वारा किया गया। यह जानकारी देते हुए अग्रक्रांति मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल व चेयरमैन भगवान दास मित्तल ने बताया कि सर्वप्रथम भंडारे का प्रसाद महाराजा अग्रसेन को भोग लगाकर बाद में इसका वितरण आरंभ कर दिया गया।  इस मौके पर कांग्रेस की प्रवक्ता रंजीता मेहता भी पहुंची।जानकारी के मुताबिक सैकड़ों लोगों ने बड़े इतमिनान से छोले-कुलचे का प्रसाद ग्रहण किया और ठंडी मीठी-लस्सी का लुत्फ उठाया। इस भंडारे में साउंड की व्यवस्था मोनी द्वारा नि:शुल्क दी गई। इस मौके पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में जगह-जगह पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा ऐसे भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21 जून को निर्जला एकादशी के पावन पर्व तक प्र्रतिदिन ठंडे-मीठे जल की छबीलें लगाई जाने की सूचना है। इस मौके पर उक्त मंच के कोषाध्यक्ष अजय जैन, महासचिव सुनीत सिंगल,प्रेस सचिव सौरव गर्ग, उप-प्रधान यश गर्ग के अलावा कृष्ण गोयल, नरेद्र जैन, राजीव गुप्ता,विकास जैन,अरिहंत जैन,मोहन लाल, प्रमोद जिंदल,पवन गुप्ता, गणमान्य  सदस्य मौजूद रहे।

Delhi faces 70 kmph winds

 

A dust storm, with winds gusting up to 70 kmph, hit Delhi on Saturday evening, bringing some relief from the searing heat.

The weatherman said light rain was witnessed in many areas.

Flight operations from the Indira Gandhi International Airport were suspended and 18 planes diverted.

The dust storm pushed the temperature down by a few notches on what was a sultry day. The city recorded a high of 40.5 degrees Celsius and a low of 30 degrees Celsius, according to the Met Department.

The humidity levels were recorded at 71%.

Closing Ceremony of 10th Senior National Drop Roball on 10th Nov.

Closing Ceremony of 10th Senior National Drop Roball Championship will take place on 10th June 2018, at 3pm, Mr Varun Sharma IPS SP Batala will be the Chief Guest at Gymnasium Hall PU

Semifinal and Final matches Drop ROBALL ( 10th Senior National Drop Roball Championship 2018) at Punjab University Gymnasium Hall and Basket Ball Ground 8 :00 am onwards.

भाजयुमो की बाईक रैली कल

चंडीगढ़

9 जून, 2018

भाजयुमो की बाईक रैली 10 जून दिन रविवार को एक विशाल बाइक रैली शाम 5:00 बजे सेक्टर 33 स्थित पार्टी कार्यालय कमलम से प्रारंभ होगी व सेक्टर 34-35 की मार्किट से किसान भवन चौक से होते हुए से. 22 मार्किट को व वहां से अरोमा लाइट प्वाईंट सेक्टर-22 से होती हुई सेक्टर 17-18 लाइट प्वाईट से होकर सेक्टर 17 में समाप्त होगी।

ऑनलाइन होगी वाहन पोल्यूशन सर्टिफिकेट की प्रक्रिया

 

चंडीगढ़, 9 जून, 2018:

शहर में बढ़ रहे पॉल्यूशन पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की अवधि समाप्त होने पर ऑनलाइन चालान करने की प्रक्रिया पर काम शुरू करने जा रही है। इस संबंध में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी एक ऐसा एप तैया करवाएगी जो वाहन चालकों को अपडेट करेगा।

बताया जाता है कि स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी यह काम किसी कंपनी को देने जा रही है। इस पर कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगे जा रहे हैं। चंडीगढ़ में पेट्रोल पंपों पर 30 पॉल्यूशन चेक सेंटर हैं। ऑनलाइन होने के साथ ही सभी पॉल्यूशन चेक सेंटर हाईटेक होंगे। सेंटर पर सीसीटीवी भी लगाने होंगे। मेनुअल प्रक्रिया में अभी वाहनों को रोककर सर्टिफिकेट देखा जाता है। ऑनलाइन होने के बाद पॉल्यूशन रिपोर्ट भी ऑनलाइन मिलने लगेगी। जिससे कोई वाहन छूट नहीं सकेगा। यह ऑनलाइन सिस्टम निजी और कमर्शियल दोनों तरह के वाहनों के लिए होगा।

सभी पॉल्यूशन चेक सेंटर वाहन सॉफ्टवेयर से लिंक होंगे। जिससे पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की सीधी जानकारी रजिस्टिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) को चली जाएगी। पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की वैधता 6 महीने की होती है। जैसे ही छह महीने पूरे होने के बाद सर्टिफिकेट एक्सपायर होगा, आरएलए को पता चल जाएगा। जिसके बाद आरएलए कंट्रोलिंग अथॉरिटी ट्रैफिक पुलिस या एसटीए को इसकी जानकारी देगा।

ट्रैफिक पुलिस या एसटीए ऐसे वाहनों के ऑनलाइन चालान जेनरेट कर वाहन चालक को भेज देगी। साथ ही यह भी पता चलता रहेगा कि कौन सा वाहन कितना पॉल्यूशन फैला रहा है। ज्ञात रहे पिछले 10 साल में कारें 64 प्रतिशत और टू व्हीलर 40 प्रतिशत तक बढ़े हैं। हर ढाई महीने में 10 हजार निजी वाहन रजिस्टर्ड होते हैं। जिस कारण पॉल्यूशन का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। इस साल 460 वाहनों के चालान ट्रैफिक पुलिस ने 2017 में 2392 पॉल्यूशन नोटिस जारी कर 223 चालान किए थे। 2018 में 1024 नोटिस जारी कर 127 चालान किए गए। वहीं, एसटीए ने इस साल 460 वाहनों के चालान किए हैं।

Police File

DATED

09.06.2018

 

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 04 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17 = 2 cases, PS-49 = 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Akashdip R/o # 700/19, Wakil Colony, Hansi Sadar, Distt. Hisar Haryana (HR) atslip road near Lake Sector-42, Chandigarh and recovered 8 gram of Heroine from his possession. A case FIR No. 220, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rioting

A case FIR No. 171, U/S 147, 149, 323, 452, 506 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of Mohit R/o # 1459/3, Sector-29/B, Chandigarh who alleged that Rohit, Manna, Manoj, Lalu, and Mohit beaten/threatened complainant at his residence on 07.06.2018. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

A case FIR No. 158, U/S 341, 323, 506, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Ramesh R/o # 325, Village Mauli Jagran, Chandigarh who alleged that Nem Kumar R/o # 312, Charan Singh Colony, Mauli Jagran, Chandigarh and others beaten/threatened complainant at Park, Mauli Jagran, Chandigarh on 05.06.2018. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Sh. Pritam Singh R/o Village Siani Majra, Distt. Mohali (PB) & Gurvinder Singh R/o Village Padi, Distt Ropar (PB) alleged thatGurdeep Singh @ Jassi R/o Village Badwala Distt. Ropar (PB) cheated Rs. 4 lakh from complainants regarding providing job of driver in High Court. A case FIR No. 258, U/S 406, 420 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Hardeep Singh R/o # 142/23, Phase-11, Mohali (PB) reported that unknown person stolen away his Auto No. CH-78(T)-2289 while parked near dividing road, Sector 19/27, Chandigarh. A case FIR No. 176, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Ranjit Kumar R/o # 467, Vikas Nagar, Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away his Activa Scooter No. CH-01BB-4228 while parked near his residence. A case FIR No. 157, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Deepak R/o # 539, Sector-38/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away his Activa Scooter No. CH-01AD-8225 while parked near his residence. A case FIR No. 240, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कब बनेगा आर यू बी  : राणा

प्रताप राणा सबसे दायें

जीरकपुर 8 जून (पुरनूर )

रेलवे अंडर ब्रिज के लिए कब तैयार होगा प्रशासन ओर रेलवे मंडल? यह सवाल है श्री प्रताप राणा का जो की बलटाना रेजिडेंट वेलफेयर समिति के प्रधान हैं. चंडीगढ़ – बलटाना लिंकिंग रायपुर कलां रेलवे फाटक पर लगने वाला जाम शहर निवासियों के लिए सिर दर्द बन गया है. शहर की बढती जनसंख्या के चलते इस फाटक पर सुबह से शाम तक ट्रैफिक जाम लगा रहता है. कारण यहाँ से रोजाना गुजरने वाली 50 से अधिक रेल गाड़ियां हैं. ख़ास तौर पर सुबह ओर शाम यहाँ आवाजाही की बहुत दिक्कत है. पिछले कुछ महीनों से यहाँ डबल लें शुरू होने की वजह से समस्या ओर गम्भीर हो गई है.

इस समस्या से निजत आने के लिए शहर निवासी काफी लम्बे समय से संघर्ष रत हैं . इस मुद्दे को लेकर समिति ने 17 नवम्बर 2017 को एक बैठक की ओर कपनी लम्बित मांग से सम्बन्धित फाइल केंद्र को भी भेजी.

जॉइंट एक्शन कमेटी  बल्टाना रेसिडेंट्स वेलफेयर के प्रधान श्री प्रताप  राणा ने बताया कि समिति की  लम्बित मांग को देखते हुए अम्बाला रेल मंडल ने चंड़ीगढ़ प्रशासन को अंडर रेलवे ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भेजा था इस पर कार्यवाही हुए चंडीगढ़ प्रशासन  ने एक से अधिक बार जगह का निरीक्षण किया ओर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को भी प्रस्तावितकर दिया लेकिन बाद ने तयार रूप रेखा बदल दी. सूत्रों के अनुसार सम्बन्धित अधिकारी बार बार  रूपरेखा में फेर बदल इस लिए कर रहे हैं जिससे की अंडर रेलवे ब्रिज का निर्माण टाला जा सके. इस विषय पर टिप्पणी करने के लिए आर्किटेक्चर विभाग के अधिकारी उपलब्ध नहीं थे.

 

समिति के प्रधान श्री राणा ने बताया की इस मांग को लेकर  वह न केवल  प्रतिनिधिदल के साथ लगभग सभी सम्बन्धित अधिकारीयों से ओर राजनैतिक नेताओं से भी  सी समय पर मिले बल्कि अपनी बात सरकार तक पहुँचने के लिय रोष प्रदर्शन भी किया.

श्री राणा ने शहर बताय की फाटक पर लगने वाले जाम से काफी हद तक निजात मिल गई है. ट्रैफिक को रेगुलेट करने के लिए समिति के सदस्यों ने सयम सुबह शाम फाटक पर ड्यूटी दी ओर यातायात को सुचारू रूप से चलाने की चंड़ीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की मदद की. उन्होंने इस कार्य में ट्रैफिक पुलिस के तत्कालीन उपाधीक्षक यशपाल की सराहना की.

समिति सदस्यों ने शहरवासियों से अपील की की इस समस्या के समाधान के लिए किये जा रहे संघर्ष में साथ दें जिससे की सभी को इससे फायदा हो सके.

 

Police Launched Drive Against “JUGAD”

Chandigarh Traffic Police is conducting a special drive against rehri/rickshaw with unauthorized fitment of engine in the city. During this special drive from 30.5.2016 to 6.6.2018, 62 such illegal rehri/rickshaw have been impounded by Chandigarh Traffic Police.

In view of the fact that such illegal vehicles can cause accidents and being without registration number plates are almost difficult to trace out and the fact that the persons driving these illegal vehicles may not be possessing valid driving license and that such illegal vehicles cause air and noise pollution, therefore, Chandigarh Traffic Police is requesting the courts not to release such illegal vehicles without dismantling of the illegally fitted engine so that the same cannot ply again on the city roads.  Further, strict action shall be continued to be taken against such violations in the future.