गैंगवार में युवक की मौत हुई : पुलिस

कालका-खेड़ावाली रोड पर स्थित गांव पपलोहा माजरा  में बृहस्पतिवार शाम लगभग 4 बजे लगभग ढाई दर्जन हथियारबंद युवकों ने जन्मदिन मना रहे 6 युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी और सकार्पियो और अाल्टो गाड़ी के शीशे तोड़ दिये। फायरिंग में विक्रम विक्की (22) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य युवक घायल हो गए 2 युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। गोली लगने से मृतक विक्की के सिर के टुकड़े हो गये। गुस्साये ग्रामीणों ने रोड पर कई जगह ट्रैक्टर और पत्थर लगाकर ट्रैफिक जाम कर दिया। पीड़ितों के परिजन और भाजपा कालका मंडल पूर्व प्रधान सुच्चा सिंह माजरा सहित सैकड़ों महिलाओं सहित युवकों ने पुलिस और विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें शीघ्र पकड़ने की मांग की। बाद में देर रात पुिलस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया और ग्रामीणों ने जाम हटा दिया।

रात को पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी, निगम पार्षद सतिंदर टोनी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बीच-बचाव करते हुए कुछ लोगों को शव उठाने के लिए मना लिया लेकिन रोती-बिलखती महिलाओं ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस हत्यारों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह छापेमारी करने लगी। देर रात खबर लिखे जाने तक लगभग 11 बजे तक प्रदीप चौधरी, ग्रामीण सड़क पर बैठे रहे थे। पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी कहा कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है। गुंडे, अपराधी बेखौफ सरेआम गोलियां चलाकर फरार हो जाते हैं। थाना प्रभारी ने फरार होने की आशंका के मद्देनजर हत्यारों के नाम बताने से मना कर दिया। पुलिस इसे दो गुटों की आपसी रंजिश का मामला बता रही है।

Bhagwan Jagannath give darshan to general public out in the open

Lakhs of devotees thronged the holy town here to witness the annual ritualistic ceremonial bath of the Lord Balabhadra, Lord Jagannath and Goddess Subhadra at the Snan Mandap on Thursday.

The deities were bathed with 108 pitchers of aromatic water by servitors and• this was followed by the splendid “Hati Besha” or “Gajanana Besa” of the deities as frenzied devotees danced with joy to traditional devotional songs.

Early morning, the servitors escorted the deities to the Snana Mandap inside the premises of Srimandir facing the Grand Road where devotees gathered in large numbers to witness the ritual.

After the• ritualistic bath, Hati Besha and public darshan, the dieties are to be taken to Anasara Ghara. Legend is that the deities catch cold and fall sick. They are treated by traditional methods with herbs for a fortnight and during this entire period they are out of bounds for devotees.

The rejuvenated dieties come out of Anasara a day before the famous Rath Yatra which is scheduled on 14 July this year. A total of 42 platoons of police force has been deployed for the smooth conduct of the Snana Purnima rituals on Thursday.

Snana Yatra is the first festival at the 12th-century shrine in the Hindu calendar every year when the Lords give darshan to general public out in the open. The occasion marks a prelude to the annual Rath Yatra celebrations.

LeT behind Bukhari’s Murder : J&K Police

 

Four pictures of the accused were released.

The Lashkar-e-Taiba (LeT) hatched the conspiracy to kill the Valley-based senior journalist Shujaat Bukhari, and it was executed by four militants, including a foreigner, the Jammu and Kashmir police said on Thursday.

“Tangible evidence suggests that the LeT hatched the conspiracy in Pakistan,” Inspector-General of Police, Kashmir, S.P. Pani said in Srinagar.

He refused to name the LeT handlers at this juncture. The police released the pictures of four militants “directly involved” in the killing. They were identified as Muzaffar Ahmad alias Talha from south Kashmir’s Qazigund area; Azad Ahmad Malik alias Dada alias Zaid from Bijbehara; Naveed Jatt alias Hanzulla from Pakistan; and Sheikh Sajjad Gul from Srinagar. Describing them as “important LeT operatives,” the police said Talha was active as a militant since January 2018 and Malik since December 2016. Jatt, a resident of Multan’s Borivali in Pakistan, escaped from Srinagar’s Shri Maharaja Hari Singh hospital on February 6 when he was being shifted from Central Jail, Srinagar.

The police said Bukhari’s killing was preceded by an online smear and hate campaign with intimidating content.

“Gul ran ‘Kashmirfight’ blog, ‘Kadwasach Kashmir’ page on Facebook and ‘Ahmad Khalid’ Twitter handle from Pakistan. The service- providers have enough evidence of this. A resident of Srinagar, Gul went to Pakistan in March 2017 on a fraudulently obtained passport,” said Mr. Pani.

The police said it will issue an Interpol notice to Pakistan, under a treaty between the two countries, “to hand over Gul,” who was first arrested in Delhi in 2002 in a Hawala case and again in 2016 in a terror case.

On the motives behind the assassination, Mr. Pani said the identity of the executioners had now been established. “The investigating team will now focus on the chargesheet that will contain the motive too.”

The police said a fifth suspect, who was seen picking up a service pistol from an injured policeman at the encounter site, is “still being questioned about his role.”

Bukhari, 50, editor of the local daily Rising Kashmir, was killed along with two guards on June 14 in Lal Chowk’s Press Enclave by three motorbike-borne men carrying automatic weapons. The image of the gunmen was captured by many CCTV cameras in the area.

Independent probe

Both the LeT and militant conglomerate United Jehad Council (UJC) denied their involvement in the killing.

“If the Indian forces are truly convinced that this heinous crime was committed by militants, then they should have no objection to an independent investigation by a neutral country like China or Russia,” said LeT chief Mehmood Shah on Wednesday.

“We will fully cooperate in the probe and will accept the findings of the investigating agency,” he said.

Release of NRC draft delayed by floods

The final draft of Assam’s National Register of Citizens (NRC) will not be released on June 30 as scheduled, owing to the heavy floods in the Barak Valley, NRC State coordinator Prateek Hajela said here on Thursday.

He added that a petition was filed in the Supreme Court last week, seeking more time to prepare the draft. The apex court has fixed the date of hearing on July 2. The NRC is being updated under the Supreme Court supervision to weed out illegal immigrants.

Meanwhile, security across the State has been stepped up ahead of the publication of the draft to prevent any untoward incident. Chief Minister Sarbananda Sonowal said the names of all “genuine Indians” would be incorporated in the list.

The first NRC draft was released on January 1, in which the names of 1.9 crore of the 3.29 crore applicants were included.

Assam, which faced an influx of people from Bangladesh since the early 20th century, is the only State with an NRC, which was first prepared in 1951.

फरीदाबाद में मानव रचना एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन

 

 

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया फरीदाबाद में मानव रचना एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय रोजगार मेले का उद्घाटन

 

इस रोजगार मेले में लगभग 100 कंपनियां शिरकत कर रही है और 14500 से ज्यादा वैकेंसी उपलब्ध है

सभी तरह की शैक्षणिक योग्यता के अनुसार उम्मीदवार तीन कंपनियां चुनकर इंटरव्यू दे सकते हैं।

कैप्टन ने डी.एस.पी. के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई किये जाने को यकीनी बनाने के लिए कहा

चंडीगढ़।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के निर्देशों पर कार्यवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने लुधियाना की एक लडक़ी को नशों में धकेलने के विवाद के केंद्र में घिरे हुए डी.एस.पी. को मुअत्तल कर दिया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता के अनुसार दोषों की जांच के लिए एक सीनियर महिला आई.पी.एस. अधिकारी को जि़म्मेदारी सौंपी गई है। इन दोषों पर गंभीर नोटिस लेते हुए मुख्यमंत्री ने डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा को इस मामले की उचित जांच यकीनी बनाने और दोष साबित होने पर डी.एस.पी. के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई किये जाने को यकीनी बनाने के लिए कहा है।
प्रवक्ता के अनुसार अनीता पुंज, आई.पी.एस, डायरैक्टर पी.पी.ए. फिलौर को इस मामले की प्राथमिक जांच करने के लिए कहा है और इस संबंधी रिपोर्ट एक सप्ताह में पेश करने के निर्देश दिए हैं। लुधियाना की इस लडक़ी ने डी.एस.पी. फिऱोज़पुर दलजीत सिंह के विरुद्ध ए.डी.सी.पी. 3 लुधियाना के पास दोष लगाऐ हैं। दलजीत सिंह के मुअत्तली के अलावा लुधियाना के सी.पी. ने सिफारिश की है कि इस मामले की जांच सीनियर महिला आई.पी.एस. अधिकारी के पास से करवाई जाये।
इससे पहले आज मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि इन दोषों की जांच की जायेगी और डी.एस.पी. पर दोष सिद्ध होने पर उसके विरुद्ध कानून के अनुसार सख्त कार्यवाई की जायेगी। नशों के मामले में रत्ती भर भी ढील न सहन करने की वचनबद्धता को दोहरतो हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि नशों को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा और उसके विरुद्ध कानून के तहत सख्त कार्यवाई की जायेगी।

हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान बेकार नहीं जाएगा : शाह


पश्चिम बंगाल: जानिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या समेत किन मुद्दों पर बोले अमित शाह


दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पश्चिम बंगाल की जनता के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए लाभों के बारे में भी बताया. राज्य में हो रही बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर भी उन्होंने आज खुलकर बात की. जानिए शाह के पश्चिम बंगाल दौरे की प्रमुख बातें.

 संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पुरुलिया के लागदा गांव पहुंचे, उनके स्वागत के लिए भीड़ में काफी उत्साह दिखा.

 भाषण देने से पहले अमित शाह ने तारापीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

 शाह के रैली में पहुंचते ही बंगाल में बदलाव और परिवर्तन का नारा लगा.

 शाह ने कहा कि अगर तृणमूल कांग्रेस को लगता है कि हिंसा के जरिए वह सत्ता में बने रहे सकते हैं तो मैं उनको चुनौती देता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान बेकार नहीं जाएगा और तृणमूल कांग्रेस की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी.

 शाह ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यूपीए सरकार में 13वें फाइनेंस कमीशन के जरिए पश्चिम बंगाल को केवल 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपए दिए गए वहीं 14वें फाइनेंस कमीशन में बीजेपी की सरकार ने राज्य के विकास के लिए 3 लाख 60 हजार रुपए दिए.

 शाह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाएं तृणमूल कांग्रेस की सरकार की वजह से पश्चिम बंगाल की जनता तक नहीं पहुंच रही हैं.

 शाह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल का विकास नहीं हुआ लेकिन टीएमसी के गुंडों का विकास हो गया है. हालात यह हैं कि सभी फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया है केवल बम बनाने वाली फैक्ट्री चलाई जा रही हैं.

 पुरुलिया में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल कुमार के पिता महावीर कुमार ने कहा कि ममता सरकार कुछ नहीं कर रही है, बीजेपी की तरफ से हमें 5 लाख की मदद मिली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग हमारे घर आए थे. वहीं महावीर की पत्नी ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि उन्हें राज्य सरकार की जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है.

 मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल की बेटी ने कहा कि वह बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहती हैं और अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती हैं.

हुडा ने प्रदेश के कर्मचारियों के भविष्य का नाश किया : विज

फाइल फोटो


 

अम्बाला|

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर प्रदेश के कर्मचारियों का नाश करने के आरोप लगाए हैं। विज ने कर्मचारियों के हितों के लिए सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कर्मचारियों की पैरवी की बात कही है। साथ ही विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल के विधायक सुरजेवाला पर चुटकी लेते हुए उन्हें भविष्यवाणी करने वाले सियासी तोते पालने का शौकीन करार दिया। विज ने भजनलाल परिवार पर भी सियासी हमले करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बचाव किया है। अम्बाला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अनिल विज ने पूर्व की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर प्रदेश के कर्मचारियों को बर्बाद करने के आरोप लगाए हैं।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूल वाहनों की चैकिंग की जाएगी : संधू

 

चण्डीगढ़, 28 जून- हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य में स्कूलों के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूल वाहनों की चैकिंग की जाएगी, जिसमें उसके कागजात से लेकर उसमें दी जाने वाली सुविधाओं की भी पूरी परख की जाएगी ताकि बच्चों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। इसमें किसी भी स्तर पर कोई भी कौताही नहीं बरती जाएगी।

हरियाणा पुलिस के महानिदेशक श्री बी.एस संधू ने सडक़ सुरक्षा बैठक में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान स्कूल वाहनों की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान बसों में सीसीटीवी कैमरा, प्रथम चिकित्सा बॉक्स व अन्य उपकरणों की उपलब्धता को सुनिश्चित किया जाएगा। वाहन चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस और गाड़ी के अन्य दस्तावेज भी चैक किए जांएगे।

उन्होंने कहा कि यह अभियान सुबह स्कूल समय के बाद चलाया जाएगा और एक-एक स्कूल को कवर किया जाएगा। स्कूल की छुट्टी होने तक सभी वाहनों की चैकिंग की जाएगी। एक दिन में एक स्कूल कवर होगा। स्कूल के समय से पहले और बाद मेें चैकिंग नहीं की जाएगी ताकि बच्चों व अभिभावकों को परेशानी न हो।

आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र गांव पहाड़ी के समुचित विकास में अपना योगदान देंगे

 

 

चंडीगढ़ 28 जून-

आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र गुरुग्राम जिला के हेलीमण्डी के निकट स्थित गांव पहाड़ी के समुचित विकास में अपना योगदान देंगे। इसके लिए रविवार 1 जुलाई को गांव पहाड़ी में प्रात: 9:30 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। यह गांव आईआईटी दिल्ली की एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा गोद लिया जा रहा है, जिसके साक्षी प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बनेंगे। बताया गया है कि आईआईटी दिल्ली की एलुमनाई एसोसिएशन ने देश के 100 गांवों को सही ढंग से विकसित करने का बीड़ा उठाया है, जिसमें गुरुग्राम जिला का गांव पहाड़ी भी शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल शनिवार व रविवार को गुरुग्राम पधार रहे हैं। वे शनिवार 30 जून को गुरुग्राम के स्वर्ण जयंती लोक निर्माण विश्राम गृह में मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगियों के विदाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी एक वर्ष के अंतराल के लिए लगाए जाते हैं और उनकी यह अवधि इस वर्ष 30 जून को पूरी हो रही है। मुख्यमंत्री प्रात: 8 बजे से ही इस विदाई कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम लगभग 3 घंटे तक चलेगा। इन सुशासन सहयोगियों की नियुक्ति एक वर्ष के लिए की जाती है। देश के विभिन्न उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों से आईआईटी और आईआईएम के पास आउट युवा को सुशासन सहयोगियों के तौर पर रखा जाता है। एक जिला में एक या दो सुशासन सहयोगी नियुक्त होते हैं जो जिला प्रशासन और सरकार को आम जनता को सरकार की ओर से बेहत्तर सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में काम करते हैं, उसके लिए आवश्यक हो तो सॉफटवेयर भी तैयार करते हैं। ये सुशासन सहयोगी जिला में विभिन्न विषयों का अध्ययन करके जिला प्रशासन व सरकार को सुझाव देते हैं ताकि शासन की ओर से आम जनता को जो सुविधाएं दी जानी है वे सरलता से उन तक पहुंचे। साथ ही जो कठिनाइयां आ रही हैं उनका समाधान कैसे हो सकता है, उसके लिए भी सुशासन सहयोगी अपने सुझाव देते हैं। इन सहयोगियों की हर महीने मुख्यमंत्री के साथ लंबी बैठक होती है जिसमें वे अपने अध्ययन के विषय के साथ प्रैजेन्टेशन देते हैं, साथ ही समस्याओं को उजागर करते हुए उनके समाधान के सुझाव भी देते हैं।

सुशासन सहयोगियों के विदाई कार्यक्रम के बाद लोक निर्माण विश्राम