पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला में मासिक परिवार मिलन का आयोजन किया

पंजाबी समाज सभ्याचारिक मंच पंचकुला ने गत रविवार दिनांक 08-09-2024 को सायं 4 बजे सेक्टर 8 में मासिक परिवार मिलन का आयोजन किया। प्रोग्राम का शुभारंभ बलिंदर कौर के एक शब्द से हुआ। तदुपरांत मंच के अध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने पिछले माह आयोजित हुए मंच द्वारा  विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के सफल आयोजन की सदस्यों को वधाई दी। उन्होंने उस कार्यक्रम के सहयोगी हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें इस मंच से समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हुए पंजाबी बोली और सभ्याचार को भी उंचाईओं तक लेकर जाना है। पंकचुएलिटी ड्रा में अशोक भंडारी व डाॅ गुरशरण सिंह को इनाम मिले। कार्यक्रम में विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस में भाग लेने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। 

इसके बाद सदस्यों ने तंबोले के दो राउंड का आनंद लिया जिसका संचालन रेखा साहनी ने किया। मंच के साथ हाल ही में जुड़े नए सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। मंच के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी विजय सचदेवा ने प्रोग्राम का संचालन करते हुए सदस्यों को मंच पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया। इसमें डांस गीत ड्यूट व कविताएं प्रस्तुत की गईं। जिसे आर पी मल्होत्रा अशोक भंडारी विजय व मोहिनी सचदेवा, अनीता व अविनाश मेहता, सुरेखा व डाॅ गुरशरण, डाॅ पुनीत बेदी, मनील ग्रोवर, वीना व सुनील कपूर, वीना व सुरेंद्र अरोरा, बलिंदर कौर, दविंदर कौर सोढी, वीना सोफट, सतीश वर्मा, रेणु अब्बी आदि ने प्रस्तुत किया। परिवार मिलन चाए नाश्ते के साथ सम्पन्न हुआ। विजय सचदेवा ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।

विनोद अग्रवाल श्री श्याम परिवार संघ पंजाब के प्रधान

विनोद अग्रवाल श्री श्याम परिवार संघ पंजाब के पुनः प्रधान व बबली शर्मा महासचिव चुने गए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 09      सितंबर :

श्री श्याम परिवार संघ पंजाब( रजि )की आज वार्षिक बैठक बठिण्डा में ड्यून्स क्लब में सम्पन्न हुई। जिसमें पंजाब भर से विभिन्न शहरों व मंडियों के  अनेक मंडलो ने हिस्सा लिया। बैठक में मार्च 2024 को खाटू धाम में सम्पन्न हुए 25वें विशाल भंडारा का लेखा-जोखा पेश किया गया। यह जानकारी श्री श्याम चैरीटेबल ट्रस्ट जैतो के अध्यक्ष टीनू शर्मा, सरपरस्त विनोद शर्मा, वरिष्ठ सदस्य राम अवतार वर्मा व नरेश मित्तल ने संयुक्त रूप से जैतो में दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में आगामी साल 2025 में खाटू धाम में होने वाले 26वें भण्डारे की योजना पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से श्री श्याम परिवार संघ पंजाब( रजि) का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें  सर्वसम्मति से पुनः श्री विनोद अग्रवाल  ( लुधियाना ) को अध्यक्ष, श्री दिनेश गुप्ता (मोगा ) को चेयरमैन, श्री बबली शर्मा (बठिंडा) को महामंत्री व श्री रमन गर्ग (मुक्तसर) को कोषाध्यक्ष चुना गया।

कांग्रेस और आआपा का गठ्बंधन टूटा ?

हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आआपा) के बीच सीटों को लेकर तालमेल नहीं बन पाया है और इसी का नतीजा है कि आज आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारो की पहली लिस्ट जारी कर दी। हरियाणा में 12 सितंबर तक तक नामांकन होना है और इसमें अभी तीन दिन बचे हैं।

  • ‘आआपा’ ने जारी कर दी 20 कैंडिडेट की पहली लिस्ट
  • लिस्ट में 11 वो सीटें वह हैं, जहां कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार उतार चुकी है

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 09      सितंबर :

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की बात चल रही है। सुबह ही आआपा के नेताओं ने साफ किया था कि अगर कांग्रेस की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आता वे सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। आआपा ने राज्य की 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कुछ देर पहले तक यह रिपोर्ट आ रही थी कि कांग्रेस और आआपा के बीच करीब-करीब गठबंधन फाइनल हो गया है। कांग्रेस पार्टी आआपा को पांच सीटें देने के लिए राजी हो गई है। लेकिन, आआपा के 20 उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद सारे कयास खत्म हो गए।

आआपा ने नारायणगढ़ से गुरपाल सिंह, कलायत से अनुराग ढांढा, पुंडरी से नरेंद्र शर्मा, घरौंदा से जयपाल शर्मा, असंध से अमनदीप जुंडला, समलखा से बिट्टू पहलवान, उचाना कलां से पवन फौजी, डबवाली से कुलदीप गदराना, रनिया से हैप्पी रनिया, भिवानी से इंदू शर्मा, मेहम से विकास नेहरा और रोहतक से विजेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है।

Rashifal

राशिफल, 09 सितम्बर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 09 सितम्बर 2024

aries
मेष/Aries

09 सितम्बर:

आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी। भाई बहनों की मदद से आज आपको आर्थिक लाभ मिल पाएगा। अपने भाई बहनों की सलाह लें। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

09 सितम्बर:

ज़िंदगी की ओर एक उदार रवैया अपनाएँ। अपने हालात की शिकायत करने और उसे लेकर दुःखी होने से कुछ हासिल नहीं होने वाला। यह ज़्यादा मांगने वाली सोच जीवन की सुगंध को ख़त्म कर देती है और संतोषी जीवन की आशा का गला घोंट देती है। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। बच्चों की उनसे जुड़े मामलों में मदद करना आवश्यक है। बेवजह का शक रिश्तों को खराब करने का काम करता है। आपको भी अपने प्रेमी पर शक नहीं करना चाहिए। यदि किसी बात को लेकर आपके मन में उनके प्रति संशय है तो उनके साथ बैठकर हल निकालने की कोशिश करें। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आज आप नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे और आप जिन कामों को करने के लिए चुनेंगे, वे आपको उम्मीद से ज़्यादा फ़ायदा देंगे। आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है। अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएँ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 सितम्बर:

मिथुन/Gemini

अपनी भावनाओं पर, ख़ास तौर पर ग़ुस्से पर, क़ाबू रखें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. किसी बुज़ुर्ग रिश्तेदार की निजी समस्याओं में मदद करके आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। आपका आकर्षक और चुम्बकीय व्यक्तित्व सभी के दिलों को अपनी तरफ़ खींचेगा। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

09 सितम्बर:

आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आज आप एक ऐसी परियोजना पूरी कर राहत की सांस लेंगे, जिसे आपके बहुत पहले शुरू किया था। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। कहते हैं कि स्त्रियाँ शुक्र और परुष मंगल ग्रह के रहने वाले हैं, लेकिन आज के दिन विवाहित शुक्र और मंगल एक-दूसरे में घुल जाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

09 सितम्बर:

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। अपनी मांसपेशियों को आराम देने के लिए तैल से मालिश करें। ग्रह नक्षत्रों की चाल आपके लिए आज अच्छी नहीं है, आज के दिन आपको अपने धन को बहुत सुरक्षित रखना चाहिए। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। आप महसूस करेंगे कि आपकी रचनात्मकता कहीं खो गयी है और फ़ैसले करने में आपको ख़ासी दिक़्क़त का सामना करना पड़ेगा। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। वैवाहिक जीवन के दृष्टिकोण से देखें तो चीज़ें आपके पक्ष में जाती हुई नज़र आ रही हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

09 सितम्बर:

अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें, नहीं तो वे आपसे नाख़ुश और नाराज़ हो सकते हैं। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। दिन वाक़ई रोमानी है। बढ़िया खाने, महक और ख़ुशी के साथ आप अपने हमदम के साथ बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

09 सितम्बर:

हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। आपके पास आज पैसा भी पर्याप्त मात्रा में होगा और इसके साथ ही मन में शांति भी होगी। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। अगर आप कोई नया व्यवसाय या योजना शुरू करने की सोच रहे हैं तो जल्दी ही फ़ैसला करें, क्योंकि आपके सितारे महरबान हैं। जो आप करना चाहते हैं, उस ओर क़दम बढ़ाने में घबराएँ नहीं। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

09 सितम्बर:

यह हँसी की चमक से उजला दिन है, जब ज़्यादातर चीज़ें आपके मन के मुताबिक़ होंगी। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। बदलते समय के साथ क़दमताल करने के लिए नई तकनीक से तालमेल बैठाना महत्वपूर्ण रहेगा। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 सितम्बर:

धनु/Sagittarius

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए, जो आने वाले वक़्त में आप फिर पा सकें। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 सितम्बर:

मकर/Capricorn

अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। आज अगर आप दूसरों की बात मानकर निवेश करेंगे, तो आर्थिक नुक़सान तक़रीबन पक्का है। आपका मज़ाकिया स्वभाव आपके चारों ओर के वातावरण को ख़ुशनुमा बना देगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। आपको अपने भागीदार को आपकी योजना से जुड़े रहने के लिए मनाने में दिक़्क़त होगी। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 सितम्बर:

कुम्भ/Aquarius

गर्दन/कमर में लगातार दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

09 सितम्बर:

मीन/Pisces

आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। आज आपके पास लोगों से मिलने-जुलने का और अपने शौक़ पूरे करने का पर्याप्त खाली वक़्त है। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 09 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09 सितम्बर 2024

नोटः आज सूर्य षष्ठी व्रत है। सूर्य षष्ठी व्रत में 3 दिन के कठोर उपवास का विधान है। व्रत को करने वाले व्रति पंचमी के दिन सिर्फ एक बार नमक रहित भोजन करती हैं और षष्ठी को निर्जला अर्थात बिना जल के रहते हैं। धार्मिक मान्यता है कि सूर्य षष्ठी को अस्त होते सूर्य को विधि पूर्वक पूजा करके अर्घ्य दिया जाता है। इस व्रत को करने से संतान की प्राप्ति होती है और संतान को दीर्घायु और आरोग्य की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से पूरे परिवार को धन-धान्य, सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस व्रत को करने से मृत्यु के बाद परम सत्य की प्राप्ति होती है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  भाद्रपद़ 

पक्षः  शुक्ल, 

तिथिः  षष्ठी रात्रि काल 09.54 तक है, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः  विशाखा सांय काल 06.04 तक है, योग वैधृति रात्रि काल 12.32 तक है, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः तुला, 

राहू कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.07, सूर्यास्तः 06.29 बजे।

Police Files, Panchkula – 07 September, 2024

पर्पल फरोग पर पुलिस की रेड, हुक्का बार मामला दर्ज, मौका से 2 संचालक गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07  सितंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में अवैध हुक्का बार को लेकर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए हुए है जिन निर्देशो के तहत थाना सेक्टर 05 प्रभारी रुपेश चौधरी के अगुवाई में पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज पीएसआई गुरपाल सिंह नें बार में छापामारी करते हुए चल रहे अवैध हुक्का को लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और मौका से अवैध हुक्का बरामद किए गए ।

पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज गुरपाल सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर पर्पल फरोग में अवैध हुक्का चल रहा है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस चौकी इन्चार्ज में अपनी टीम सहित मौका पर जाकर रेड की गई । पुलिस की रेड के दौरान मौका पर एक व्यक्ति सुरेश पुत्र चुन्नीलाल वासी बलटाना पंजाब हुक्का परोसते हुए दिखाई दिया । जिसके पास से 2 हुक्के, 2 चिल्म, 1 पाईप बरामद की गई । इसके अलावा मौका पर दुसरा व्यक्ति मुकेश कुमार पुत्र राम खिलावन वासी बलटाना पंजाब को काबू किया । जो पर्पल फरोग में अवैध हुक्का परोस रहे थे । पीएसआई गुरपाल सिंह नें मौका पर छापामारी करते हुए हरियाणा सरकार के आदेशो की उल्लंघना करनें पर मामला दर्ज करके मौका से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

किसान नेता जोगेंद्र मैय्यड़ ने बरवाला हलके से कांग्रेस की टिकट के लिए ठोकी ताल

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07      सितंबर :

 किसान नेता जोगेंद्र मैय्यड़ ने राजनीति में हिस्सेदारी करते हुए बरवाला हलके से कांग्रेस पार्टी की टिकट के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि राजनीति में किसानों व मजदूरों की भागीदारी हो। इसलिए उन्होंने सर छोटूराम व बाबा भीमराव अम्बेडकर के दिखाए रास्ते पर चलते हुए राजनीति में आने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यदि मैं विधानसभा में पहुंच गया तो चंडीगढ़ में किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, युवाओं, सरपंचों और नंबरदारों सहित सभी वर्गोंं की आवाज बनने का काम करेंगे।

किसान नेता जोगेंद्र मैय्यड़ ने बताया कि बीजेपी सरकार ने प्रजातंत्र की सारी हदें पार कर दी है क्योंकि पहले किसानों पर लाठियां चलवाई। फिर मजदूरों और ओपीएस मांगने गए कर्मचारियों, आंगनबाड़ी की बहनों पर लाठियां बरसाने का काम किया। सरकार ने सरपंचों और रोजगार मांग रहे युवाओं पर भी लाठियां बरसाने का काम किया। शोषण के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला खिलाडिय़ो को बाल पडक़र सडक़ों पर घसीटा गया। इसलिए इस बीजेपी सरकार को चलता करने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि यदि वो बरवाला हलका से विधायक बन गए तो हलका के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। हर गांव में लाखों करोड़ों की ग्रांट दिलवाने का काम करूंगा जिससे गांव का विकास होगा। बरवाला शहर में जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए साइफन सिस्टम लगवाया जाएगा। बरवाला में फैक्ट्री जोन बनवाने का काम करूंगा जिससे हलका के युवाओं को रोजगार मिले। कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों खासकर बेटियों की समस्या को देखते हुए बसों बसों की व्यवस्था करवाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए मनरेगा में लगातार काम दिलाने के लिए काम करेंगे। बरवाला शहर से आवारा पशुओं की समस्या का स्थाई समाधान करवाने का काम करेंगे।

आर०डी०एम० के नौनिहालों ने  मनाया गणेशोत्सव 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07      सितंबर :

आर०डी०एम० सरस्वती के कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया।  गणेश महोत्सव के पावन अवसर पर नर्सरी से दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने मौली , रंग-बिरंगे कागजों और विभिन्न रंगों से गणेश जी की सुंदर-सुंदर आकृतियां बनाई ।  विद्यार्थियों ने विभिन्न आकृतियाँ बनाकर तथा थाली सजाकर गणेश जी की पूजा की और पारंपरिक संस्कृति के बारे में ज्ञान प्राप्त किया । कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों को अध्यापकवृंद ने प्रथम देव , विघ्नहर्ता श्री गणेश जी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।

इस अवसर पर आर०डी०एम० सरस्वती स्कूल की जूनियर शाखा के अध्यापक सुनीता देवी , मुकेश रानी, मनीषा, डाली, काजल , रितु , श्रुति, व पूनम देवी  मौजूद रहे।

एसडी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में मिस फ्रेशर 2024 का ताज

  • एसडी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल स्टूडेंट्स  की फ्रेशर्स नाईट में वंशिका को पहनाया गया मिस फ्रेशर 2024 का ताज
  • कॉलेज के ब्यॉज हॉस्टल में भी आयोजित हुई फ्रेशर्स नाईट, छात्रों ने संगीत और नृत्य के माध्यम से दिखाई अपनी प्रतिभा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल स्टूडेंट्स की ओर से नए रेजिडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स नाइट आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हॉस्टल में नए स्टूडेंट्स का स्वागत करना, मेलजोल बढ़ाना, नए दोस्त बनाना था। फ्रेशर्स नाईट की शुरुआत सीनियर स्टूडेंट्स की तरफ से हॉस्टल में आई नई छात्राओं के स्वागत के साथ हुई, जिन्होंने नई छात्राओं को कॉलेज की समृद्ध परंपराओं को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करके रात के जश्न का माहौल तैयार किया। हॉस्टल परिसर को खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे एक उत्सव जैसा माहौल बन गया था। वहीं, कॉलेज के ब्यॉज हॉस्टल में भी फ्रेशर्स नाईट आयोजित हुई।
गर्ल्स व ब्यॉज हॉस्टलों की फ्रेशर्स नाइट में हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने नृत्य, गायन सहित आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गर्ल्स हॉस्टल में मौज-मस्ती से भरे कार्यक्रम में कई आकर्षक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिसमें एक टैलेंट शो भी शामिल था, जिसमें नए छात्रों ने गायन, नृत्य और कविता में अपने विविध कौशल का प्रदर्शन किया। छात्राओं की ओर से दी गई को उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों रो तालियों से सराहा गया, जिसने नए बैच की रचनात्मकता को दर्शाया। सीनियर छात्राओं की ओर से भी विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य और इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए, जिससे न केवल मनोरंजन हुआ, बल्कि नए रेजिडेंट्स को एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने में भी मदद मिली।
मॉडलिंग राउंड फ्रेशर्स नाइट का मुख्य आकर्षण रहा। वंशिका वशिष्ठ को मिस फ्रेशर 2024 का ताज पहनाया गया जबकि  खुशी को पहला रनर-अप और सृजन को दूसरे रनर-अप के रूप में चुना गया। फ्रेशर्स नाइट का समापन डीजे पार्टी के साथ हुआ, जहां छात्राओं ने डांस करके घर की यादों को दूर किया तथा ऐसे बंधन बनाए जो निश्चित रूप से जीवन भर बने रहेंगे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने सभी हॉस्टल कर्मचारियों और सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और आयोजन समिति को अपनी शुभकामनाएं दीं। डॉ.शर्मा ने कहा कि फ्रेशर्स नाईट का उद्देश्य केवल नए छात्राओं का स्वागत करना नहीं है, बल्कि उन्हें हॉस्टल कम्युनिटी में एकीकृत करना है, तथा उन्हें इस नए वातावरण में अपना स्थान खोजने में मदद करना है। उन्होंने नए स्टूडेंट्स को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
वहीं, ब्यॉज हॉस्टल की फ्रेशर्स नाईट में चीफ वार्डन डॉ.संजीव कुमार ने नए छात्रों का स्वागत किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया तथा उन्हें शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में भाग लेकर कॉलेज में अपने समय का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। आर्ट्स फैकल्टी के डीन डॉ. आशुतोष शर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने कॉलेज के वर्षों के दौरान समग्र विकास के महत्व पर अपने विचार साझा किए। गर्ल्स हॉस्टल की चीफ वार्डन गगनप्रीत वालिया विशिष्ट अतिथियों में शामिल थीं, जिन्होंने एक सहयोगी और समावेशी परिसर वातावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। फ्रेशर्स नाईट में नए विद्यार्थियों ने संगीत, नृत्य और कविता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसके बाद डीजे नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र झूम उठे। कार्यक्रम का समापन चीफ वार्डन डॉ. वीरेंद्र सिंह द्वारा सभी उपस्थित लोगों और आयोजकों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Bhupinder ssingh hooda

बीजेपी राज में नशे की ओवरडोज से गई 400 से ज्यादा लोगों की जान : हुड्डा

  • बीजेपी राज में नशे की ओवरडोज से गई 400 से ज्यादा लोगों की जान, लाखों परिवार हुए बर्बाद : हुड्डा
  • नशे कीदलदल में फंसकर हर साल एक लाख युवा पहुंच रहे अस्पताल : हुड्डा
  • कांग्रेस ने बनाया था हंसता-खेलता, आगे बढ़ता हरियाणा, बीजेपी ने बनाया नशे में ‘उड़ता हरियाणा’ : हुड्डा
  • कांग्रेस ने युवाओं को बनाया खिलाड़ी, बीजपी युवाओं को बना रही है नशेड़ी : हुड्डा
  • बेरोजगारी से हताश युवा फंस रहे नशे और अपराध के चंगुल में : हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 सितंबर:

पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा ने प्रदेश के युवाओं को नशे के दलदल में धकेल दिया है। इसके चलते लाखों परिवार बर्बाद हो चुके हैं और हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कांग्रेस सरकार ने जिसे हंसता-खेलता व आगे बढ़ता हरियाणा बनाया था, उसे बीजेपी ने नशे में ‘उड़ता हरियाणा’ बना डाला है। कांग्रेस ने जिन युवाओं को खिलाड़ी बनाने की नीतियां तैयार की थीं, बीजेपी ने उन युवाओं को नशेड़ी बनाने की नीतिया लागू की हैं।

हुड्डा अपने आवास पर सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हुड्डा से कांग्रेस सरकार बनने पर नशे पर नकेल कसने की मांग की। उनसे बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा आए दिन नशे के चलते मौत का शिकार हो रहे हैं, लेकिन सरकार ना तो नशे पर रोक लगा रही है और ना ही तस्करों पर कोई कार्रवाई कर रही है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में हर वर्ष एक लाख से ज्यादा लोग नशे की वजह से अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। अकेले सिरसा में ही दो साल में 65 लोगों की मौत नशे की ओवरडोज से हो चुकी है। बीजेपी राज में 400 से ज्यादा लोग नशे की ओवर डोज से अपनी जान गंवा चुके हैं। दर्जनों लोगों की जहरीली शराब के चलते मौत हो चुकी है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रिपोर्ट में सामने आया है प्रदेश के 22 में से 13 जिले तो बुरी तरह नशे की चपेट में हैं। जबकि जमीनी हकीकत तो यह है कि बीजेपी सरकार ने गांव-गांव, गली-गली, हरेक मोहल्ले में नशा पहुंचा दिया है। हर जगह खुलेआम सिंथेटिक नशा बिक रहा है। लेकिन नशा कारोबारियों किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होती। इससे स्पष्ट है कि इस कारोबार को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि 2014 तक प्रदेश में नशे के चलते अस्पताल पहुंचने वालों की संख्या 1400 थी, जो अब बढ़कर अकेले सिरसा में 35 हजार से ज्यादा हो चुकी है। हर साल करीब एक लाख युवा नशे के चलते इलाज के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। कई युवा तो इलाज के लिए आते ही नहीं और अपनी पूरी जिंदगी बर्बाद कर देते हैं।  

हुड्डा ने कहा ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर नशा, अपराध और बेरोजगारी तीनों पर नकेल कसी जाएगी। क्योंकि बेरोजगारी ही नशे और अपराध की जननी है। आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में पूरे देश में नंबर वन है। इसीलिए प्रदेश नशे और अपराध के मामले में भी पहले पायदान पर पहुंच गया है। अब हरियाणा को इस बीमारी से निजात दिलाने का समय आ गया है।