मनेसार ज़मीन घोटाला अगली तारीख 10 अगस्त

चंडीगढ़। पंचकुला सी बी आई अदालत में आज मानेसर जमीन घोटाले  की सुनवाई हुई, जहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा पेश हुए। इस दौरान आरोपी पक्ष द्वारा  सीबी आई से जरूरी दस्तावेज की मांग की गई। हालांकि इस मामले में चार्जशीट की स्क्रूटनी जारी है। मामले की अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी। वहीं पेशी पर अदालत पहुंचे हुड्डा ने मीडिया से बातचीत न करते हुए तलख तेवर दिखाए।

 

ये है मामला…

सीबीआई द्वारा 15 अगस्त 2015 को पूर्व सीएम हुड्डा व अन्य के खिलाफ भादंसं की धारा 420, 465, 467, 471, 120 बी व पीसी अधिनियम 1998 के तहत मानेसर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। सीबीआइ की टीम जांच में जुटाए दस्तावेजों से भरी 2 अलमारियों के साथ पंचकूला अदालत में जिनमें करीब 80 हजार पेजों की चर्जशीट सीबीआई अदालत में जमा करवा चुकी है। इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था। ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सीबीआई की एफआइआर के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया था।  इस मामले में आरोप है कि अगस्‍त 2014 में निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर, गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी। उल्लेखनीय है कि मानेसर के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश यादव ने इस घोटाले के बारे में शिकायत की थी। बाद में राज्य सरकार की सिफारिश पर यह मामला सीबीआई को सौंपा गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक तत्कालीन सरकार के अफसरों और बिल्डरों के बीच गठजोड़ रहा है।

किस तरह ठीक अनाज की बरबादी करती आई हैं सरकारी संस्थाएं

सरेआम लूट की योजना बना रहे आज बारिश आई तो हैफेड मे जो अनाज के कटटे तिरपाल से ढके हुए थे
बारिश आते ही उनके ऊपर से तिरपाल हटा दिया गया ताकी ये अनाज भीगकर खराब हो गले सड़े फिर इसे शराब बनाने वाली कंपनीयो को बेच सके

जिस अनाज को सरकार 15 रूपये किलो खरीदती है अब इसी अनाज को शराब कंपनी को 1-2 रूपये किलो बेचा जाएगा तो अनुमान लगाईये किस तरह से जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाया जा रहा है
सरकार को चुना लगाया जा रहा है

घटना 13-07-18 की है

……. और कारवां गुज़र गया

 

 जन्म 04 जनवरी 1924
 निधन 19 जुलाई 2018
 उपनाम नीरज
 जन्म स्थान पुरावली, इटावा, उत्तर प्रदेश, भारत
 कुछ प्रमुख कृतियाँ
दर्द दिया है, प्राण गीत, आसावरीगीत जो गाए नहीं, बादर बरस गयो, दो गीत, नदी किनारे, नीरज की गीतीकाएँ, नीरज की पाती, लहर पुकारे, मुक्तकी, गीत-अगीत, विभावरी, संघर्ष, अंतरध्वनी,बादलों से सलाम लेता हूँकुछ दोहे नीरज के कारवां गुजर गया
 विविध
2007 में पद्म भूषण सहित अनेकप्रतिष्ठित सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित

प्रिंसिपलों क रिक्त पद जल्दी ही भरे जाएँगे

चंडीगढ़, 19 जुलाई:

हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति करने के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में सेवारत पी.जी.टी तथा हैडमास्टरों के केस 20 दिन के अंदर मांगे गए हैं। इस बारे में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, एस.सी.ई.आर.टी गुरूग्राम के निदेशक, डाईटस के प्रिंसिपलों तथा यू.टी के डी.पी.आई को निर्देश दिए गए हैं।

विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में स्कूल प्रिंसिपल के कुछ पद रिक्त हैं। इन स्कूलों की कार्य प्रणाली व प्रशासन के सुचारू रूप से संचालन के लिए सरकार ने प्रिंसिपलों के पद को तुरंत भरने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल 2017 के अनुसार तैयार की गई पी.जी.टी कैडर की सीनियरटी नंबर 1336 से 1800 तक तथा एक जून 2015 के अनुसार हैडमास्टरों की तैयार की गई सीनियरटी नंबर 874 से 1480 तक के अध्यापकों के केस मांगे गए हैं।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को उक्त अध्यापकों के केस भेजते समय पिछले 10 सालों की एसीआर समेत व्यक्तिगत फाइल साथ में होनी चाहिए। इसके अलावा कोई कंप्लेंट,कोर्ट केस,इंक्वायरी आदि भी अध्यापक के खिलाफ नहीं होनी चाहिए। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि रिटायर्ड पी.जी.टी व हैडमास्टर का केस पदोन्नति के लिए नहीं भेजना है।

6 Gold medals & setting Two New World Records Sidhu twins are back

 

Tricity’s Star Shooters Twin brothers Udhayveer Sidhu and Vijayveer Sidhu returning home today after Winning 13 Medals (including 6 Gold medals & setting Two New World Records) in Junior Shooting World Cup held at Shul , Germany.
They will land at Chandigarh Airport at 2.45PM
In ISSF Junior Shooting World Cup ,Suhl, Germany ( June 22 – 29,2018)
Udhayveer Sidhu :-
1. Individual Bronze in 25m sports pistol
2. Team Gold in 25m sports pistol with new world record of team score
3. Team Bronze in 10m air pistol

Vijayveer Sidhu:-
1. Team gold in 25m sports pistol with New World Record
2. Individual Gold in 25m standard pistol.
3. Team Gold in 25m standard pistol with New World Record
4. Silver medal in Mixed event in 25m standard pistol.
In World Cup total : both brothers:
Gold – 4
Silver- 1
Bronze- 2
= 7..

In 28th Meeting of the Shooting Hopes ,Czech Republic ,July 11-15,2018
Udhayveer Sidhu:-
1. Individual Bronze in 25m sports pistol
2. Team Gold in 25m sports pistol.
3. Team Silver in 10m Air pistol.

Vijayveer Sidhu:-
1. Individual Silver in 25m sports pistol.
2. Team Gold in 25m sports pistol
3. Individual Bronze in 50m free pistol.

Total both brothers :
Gold -2
Silver- 2
Bronze – 2
= 6

Grand Total –
Gold – 6
Silver – 3
Bronze – 4
= 13

एनएसयूआई हरियाणा ने दिया चेयरमेन को ज्ञापन,निष्पक्ष जांच की करी मांग


भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार-नकल से छात्रो का भविष्य खतरे में 
परीक्षाओं में नकल होना आम बात,भ्रष्टाचार ने पकड़ी जड़े


एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल ने बताया कि 8 जुलाई 2018 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में हुई धांधली,भ्रष्टाचार संबंधित दोषियों को सजा दिलवाने के लिए व छात्रो को इंसाफ दिलवाने के लिए एनएसयूआई हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिसमे प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपांशु बंसल,चंद्रमोहन शर्मा आदि ने चेयरमेन,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,नई दिल्ली के नाम क्षेत्रीय अधिकारी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,पंचकूला को ज्ञापन सौपा है।साथ ही इस ज्ञापन की एक प्रति केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री,भारत सरकार,नई दिल्ली को भी डाक के द्वारा भेजी है।भाजपा सरकार के शासन में हर वर्ग हर समुदाय सरकार की जनविरोधीनीतियों से तंग आ चुका है।चार वर्ष के शासन में अनेको बार अनेको परीक्षाओं में पेपर लीक हुई,अनेको बार नकल हुई और अनेको बार भ्रष्टाचार के किस्से सामने आए जबकि अब देश की सर्वोत्तम व नैक द्वारा अंकित प्रथम श्रेणी के कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ,हरियाणा जोकि एक संविधानिक शिक्षण संस्थान है ,वहाँ भ्रष्टाचार ने जड़े पकड़ ली है व खुलेआम धांधली हो रही है,जिससे छात्रो का भविष्य अंधकार में है और छात्र स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।8 जुलाई 2018 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय,हरियाणा स्थित महाविद्यालय में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा,2018 का परीक्षा केंद्र कोड नम्बर 23013 बना जिसमे सरेआम नकल हुई तथा सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त शासन की सरकारी प्राध्यपको-अध्यापकों व कर्मियों द्वारा सरेआम धज्जियां उड़ाई गई।इस दौरान छात्रो,अध्यापकों आदि ने कॉलेज सुप्रिडेंट को भी इस सम्बन्ध में शिकायत दी परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई।इससे पूर्व भी उक्त दोषियों ने 2013-2014,2017 में विभिन्न परीक्षाओं में भ्रष्टाचार कर धांधली करी थी जिस दौरान छात्रो ने विरोध करते हुए पुलिस स्टेशन आदि में भी रिपोर्ट आदि दर्ज करवाई थी।एनएसयूआई हरियाणा ने मांग करी है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , हरियाणा की अस्मिता को बचाने के लिए, छात्रो का प्रशासन-शासन में विश्वास कायम रखने के लिए, सविंधान को बचाने के लिए निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर बर्खास्त किया जाए अन्यथा एनएसयूआई हरियाणा पूरे प्रदेशभर में सरकार की इस छात्रविरोधी नीति के विरुद्ध रोष प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा कराने का काम करेगी।क्षेत्रीय अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में शीघ्र कार्यवाही करी जाएगी।

मुख्य मंत्री से अधिक दौड़े शिक्षामंत्री

चंडीगढ़ :

 सड़क पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल  से ज्यादा तेज दौड़ रहे हैं, हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो राम बिलास शर्मा। 14 महीनों में शिक्षा मंत्री की कार 3.40 लाख किलोमीटर दौड़ी तो मुख्यमंत्री की सिर्फ 1.10 लाख किलोमीटर , शिक्षा मंत्री की कार रोजाना चल रही 700 किलोमीटर यानि 10  घंटे कार में सफर का खुलासा आर टी आई से हुआ है।

हरियाणा के मंत्रियों की गाडिय़ां रोजाना औसतन 500 किलोमीटर तक दौड़ रही है। इसका खुलासा आरटीआई के जरिये मांगी जानकारी में हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता जगजीत ने एक बार फिर मंत्रियों की गाडिय़ों के सफर का ब्यौरा मांगा था जिसकी सूचना अब मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मंत्रियों में सबसे ज्यादा शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा गाड़ी चलाते हैं, वो रोजाना औसतन 709 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गाड़ी 215 किलोमीटर रोजाना चलती है।

आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी 2017 से लेकर अप्रैल 2018 तक की रिपोर्ट में रोजाना मंत्रियों की गाडिय़ां 500 किलोमीटर चल रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंत्री रोजाना 10 से लेकर 15 घंटे तक सफर करते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता जगजीत ने मंत्रियों की गाडिय़ों के चलने को लेकर जानकारी मांगी गई थी। इसके बाद मंत्री कार अनुभाग ने यह जबाव दिया है जिसमें मंत्री प्रदेश के मुखिया से भी ज्यादा गाड़ी दौड़ा रहे हैं।

आरटीआई से मांगी जानकारी में जहां मुख्यमंत्री की पांच गाडिय़ां औसतन महीने में 6450 किलोमीटर तक चलती है वहीं रामबिलास शर्मा की दो गाडिय़ां रोजाना 500 किलोमीटर चलती है। शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के पास दो गाडिय़ां हैं और इन दोनों गाडिय़ों ने जनवरी 2017 से लेकर अप्रैल 2018 तक 340328 किलोमीटर का सफर तय गिया है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षामंत्री की टोयोटा फॉच्र्यूनर और टोयोटा कोरोला दोनों गाडिय़ां मार्च 2018 में 21930 किलोमीटर और अप्रैल 2018 में दोनों गाडिय़ां 23296 किलोमीटर चली है। जबकि अप्रैल मे 776 किलोमीटर का सफर रोजाना तय किया गया है।

मेरे परिवार को मारने की साजिश केवल  भूपिंदर सिंह हुड्डा व उनकी टीम ने की थी: कैप्टन अभिमन्यु

चंडीगढ़ :

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में सामने आया है कि फरवरी 2016 में जो तांडव हुया यह पूर्वनियोजित षड्यंत्र था और यह हुड्डा द्वारा रचा गया था।

उन्होंने ये बात एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। साथ ही कहा कि जाट आंदोलनकारियों ने उनके घर पर कोई भी हिंसा नही की थी। यह राजनैतिक षड्यंत्र, हिंसा तांडव व मेरे परिवार को मारने की साजिश केवल  भूपिंदर सिंह हुड्डा व उनकी टीम ने की थी। साथ ही कहा कि ये सब कुर्सी छीनने के लिए किया गया है।

साथ ही कहा कि वो अपने परिवार को नुकसान पहुंचाने वाले को माफ नहीं करेंगे। अपने राजनैतिक विरोधियों को वह सबक सिखाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उस षड्यंत्र में 32 निर्दोष लोगों और मेरे परिवार को मारने की कोशिश की गई। यह बहुत पीड़ादायक बात है।

अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने किस कद्र ओछी मानसिकता दिखाई यह आम जनता समझती है। यह केवल जाती धर्म की बात या मांग नही हुड्डा पूर्णतया दोषी है। जिन लोगों को सुरक्षा प्रदान करनी थी, उन्होंने मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने में भारी चूक की, जिसपर गृह विभाग संज्ञान लेगा।

हरियाणा में 2 आईएएस ओर 1 एचसीएस अधिकारी का तबादला हुआ

चंडीगढ: हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। अनुराग अग्रवाल, महानिदेशक और सचिव, उच्चत्तर शिक्षा विभाग को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

उतम सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), महेन्द्रगढ़ को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), कोसली लगाया गया है। रूचि सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), आयुष को आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

आतंकवाद के ब्यान पर अंबाला कोर्ट में महबूबा मुफ़्ती के खिलाफ याचिका दायर

चंडीगढ़:

 हरियाणा के अम्बाला में सोमवार को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए अम्बाला की सत्र न्यायालय में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है। अदालत में दिए गए शिकायत पत्र में कहा गया कि 14 जुलाई को दिए ब्यान में पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि अगर उनकी पार्टी पीडीपी को तोडऩे की साजिश हुई तो कश्मीर में आतंकी सलाऊद्दीन पैदा होंगे, जिस बयान से महबूबा मुफ़्ती ने आतंकवाद को पनाह देते हुए अन्य पार्टियों व देशवासियों को डराने की कोशिश की है।

एटीएफआई सुप्रीमो शांडिल्य ने अदालत में महबूबा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए एडवोकेट सुमित शर्मा के माध्यम से याचिका दायर की। अदालत ने इस याचिका को मंजूर किया व 17 जुलाई को पूजा सिंगला की अदालत में इस मामले में सुनवाई होगी। शांडिल्य ने याचिका में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती पर आरोप लगाया की वह जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब कर रही हैं और आतंकवादियों को संरक्षण देकर महबूबा मुफ़्ती कश्मीर का माहौल खराब करना चाहती हैं, जिसे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख़्त बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।

श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य द्वारा अदालत में दायर याचिका में यह भी कहा गया कि महबूबा मुफ़्ती के राष्ट्रविरोधी बयान पर गंभीरता से संज्ञान लिया जाना जरूरी है और यह भी मांग की गयी कि उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डाला जाए जिससे कोई दूसरा राजनेता भविष्य में ऐसा कोई बयान देने की हिमाकत न करे। शांडिल्य ने मुफ्ती के बयान को ‘शर्मनाक’ बताते हुए कहा कि ऐसे बयानों से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है और महबूबा मुफ़्ती जानबूझकर ऐसे बयान देकर कश्मीर का माहौल खराब करने की साजिश हर बार रचती हैं।