पंजाब के टैक्सी ऑप्रेटरों को प्राईवेट बस ऑप्रेटरों के समान टैक्स माफी देना विचाराधीन : लालजीत सिंह भुल्लर


परिवहन मंत्री द्वारा टैक्सी ऑप्रेटरों की सभी जायज माँगों पर विचार करने का भरोसा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

सरकार राज्य के टैक्सी ऑप्रेटरों को बड़ी राहत देने पर विचार कर रही है जिसके अंतर्गत टैक्सी ऑप्रेटरों को भी प्राईवेट बस ऑप्रेटरों की तरह कोरोना काल के दौरान दी गयी टैक्स माफी के समान टैक्स माफी दिए जाने का मामला विचाराधीन है।

परिवहन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने आज पंजाब टैक्सी ऑप्रेटरज़ यूनियन के प्रतिनिधियों की माँगों को ध्यान से सुनते हुये यह जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना काल के समय के दौरान सभी काम-काज ठप होने के कारण कंट्रैक्ट और स्टेज़ कैरिज़ प्राईवेट बस ऑप्रेटरों को टैक्स माफी दी गई थी। अब टैक्सी ऑप्रेटरों को भी उसी समय-सीमा के लिए टैक्स माफी देने के लिए सरकार विचार कर रही है।

मंत्री ने टैक्सी ऑप्रेटरों को भरोसा दिलाया कि उन्हें आर.टी.ए. कार्यालयों में परेशानी नहीं होने दी जायेगी। स. भुल्लर ने अधिकारियों को हिदायत दी है सरकारी कार्यालयों में एजेंटों की आमद पर पूर्ण पाबंदी यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ज़्यादातर सेवाओं को ऑनलाइन किया गया है जिससे टैक्सी ऑप्रेटरों को सरकारी कार्यालयों में परेशान ना होना पड़े। उन्होंने कहा कि विभाग में अभी भी कुछ मंजूरियां मैनुअल हैं, जिनको जल्द ही ऑनलाइन कर दिया जायेगा।

परिवहन मंत्री ने टैक्सी ऑप्रेटरों की माँग कि लोकल पंजाब पर्मिट गाड़ीयों को पड़ोसी राज्यों में जाने के लिए ऑनलाइन मंज़ूरी देने की व्यवस्था की जाये, के बारे में विभाग के अधिकारियों को विचार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा टैक्सी ऑप्रेटरों की मुश्किलों के हल के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बारे भी विचार किया जायेगा।

स. भुल्लर ने टैक्सी ऑप्रेटरों को भी अपील की कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार वर्दी पहने और अपने वाहनों में सुरक्षा यंत्र रखना यकीनी बनाएं।

पंजाब सरकार द्वारा आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 20 करोड़ रुपये की राशि जारी

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग, पंजाब के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा के दिशा-निर्देशों के अनुसारआयुष्मान भारत मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आज निजी और सरकारी अस्पतालों को 20 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत गत 3 वर्षों से लगभग 44.04 लाख लाभार्थी परिवारों को 5 लाख रुपए तक की कैशलैस स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान दी जा रही हैं। अब तक 1609 करोड़ रुपए से अधिक लागत के लगभग 13.50 लाख इलाज करवाया जा चुका है और लगभग 80 लाख स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

              इस वर्ष सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों को कुल 200 करोड़ रुपए वितरित किए गए हैं। पंजाब सरकार पात्र लाभार्थी परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और क्लेम का समय पर भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है। योग्य लाभार्थी अपना कार्ड प्राप्त करने के लिए निकटतम सूचीबद्ध / सरकारी अस्पताल, सीएससी केंद्र या सेवा केंद्र तक पहुंच सकते हैं। और अपनी पात्रता की जांच करने के लिए विभाग की वेबसाइट www.sha.punjab.gov.in पर पहुंचें।

पंजाब सरकार ने अब तक किसान संघर्ष के दौरान शहीद हुए 634 किसानों के वारिसों को 31 करोड़ 70 लाख रुपए जारी किये : कुलदीप सिंह धालीवाल

  • किसानों के 326 वारिसों को सरकारी नौकरी दी, 98 नौकरियों के लिए वैरीफिकेशन मुकम्मल और 210 प्रक्रिया अधीन
  • पंजाब सरकार केंद्र सरकार को किसान संघर्ष के दौरान स्वीकृत की माँगों को जल्दी व्यवहारिक रूप देने के लिए पत्र लिखेगी
  • कृषि मंत्री ने किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के साथ की मीटिंग, किसानों को अपने संघर्ष वापिस लेने की भी की अपील



राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

            पंजाब सरकार ने अब तक किसान संघर्ष के दौरान शहीद हुए 634 किसानों के वारिसों को 5 लाख रुपए के हिसाब से कुल 31 करोड़ 70 लाख रुपए जारी किये हैं। इसी तरह किसानों के 326 वारिसों को अलग-अलग विभागों में सरकारी नौकरी दी जा चुकी हैं, 98 को नौकरी देने के लिए वैरीफिकेशन मुकम्मल हो गई है जबकि 210 अन्यों को सरकारी नौकरी देने के लिए प्रक्रिया मुकम्मल की जा रही है।

            पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज यहाँ पंजाब भवन में किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के राज्य प्रधान सतनाम सिंह पन्नू और राज्य जनरल सचिव सरवण सिंह पंधेर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने किसानों की माँग के साथ सहमति प्रकट करते हुये कहा कि पंजाब सरकार केंद्र को किसान संघर्ष के दौरान स्वीकृत की माँगों को जल्द व्यवहारिक रूप देने सम्बन्धी पत्र लिखेगी।

            स. धालीवाल ने भारत माला योजना के अंतर्गत बनाऐ जा रहे हाईवेज में किसानों की आ रही ज़मीनों सम्बन्धी मौके पर मौजूद हाईवे से सम्बन्धित अधिकारी को कहा कि ज़मीनों के रेट निर्धारित करने सम्बन्धी समानता वाली नीति अपनाई जाये। उन्होंने किसानों से हाईवे के लिए ली जा रही ज़मीनों से सम्बन्धित डिविजऩल कमिश्नों के पास पड़े मामलों और अपीलों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर हल कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

            कृषि मंत्री ने किसानों की तरफ से उठाये गन्ने के भाव, रैड ऐंट्रियों, किसानों पर हुये केस वापिस लेने, सहकारी और निजी मिलों के बकाए, बाढ़ों और अन्य कुदरती आपदाओं के कारण फसलों के नुकसान के मुआवज़े सहित अन्य माँगों सम्बन्धी मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली और किसानों के साथ सांझा की। उन्होंने किसानों को बताया कि जल्द ही पंजाब की कृषि नीति तैयार कर ली जायेगी और ज़्यादातर मसले नयी नीति अमल में आने से हल हो जाएंगे।

            स. धालीवाल ने किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी के सदस्यों को अपना संघर्ष वापिस लेने की अपील करते हुये कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार उनकी अपनी सरकार है और किसानों के मसले हल करने के लिए लगातार यत्नशील है।

            इस मौके पर ए. डी. जी. पी. कानून-व्यवस्था अर्पित शुक्ला, प्रमुख सचिव कृषि डी. के. तिवारी, प्रमुख सचिव पशु पालन विकास प्रताप, सचिव कृषि स. अरशदीप सिंह थिंद, डिप्टी कमिश्नर तरन तारन ऋृषिपाल, कमिश्नर पुलिस अमृतसर स. जसकरन सिंह और डायरैक्टर कृषि स. गुरविन्दर सिंह के इलावा पंजाब के अलग- अलग विभागों से सम्बन्धित सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।

दिल्ली नगर निगम चुनाव में भारी जीत पर आम आदमी पार्टी नेता ने दी बधाई

दिल्ली नगर निगम की जीत सरकार के कामकाज पर मुहर : योगेश्वर शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 7 दिसंबर :  

            आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भारी जीत पर पार्टी के उत्तरी जोन हरियाणा के सचिव योगेश्वर शर्मा ने दिल्ली के मतदाताओं को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल,उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं अन्य पार्टी नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव परिणाम से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र सरकार चाहे जितना जोर लगा ले और अपने एजेंसियों का दुरुपयोग कर आप नेताओं की गिरफ्तारियां करवा ले या उन्हें डराने धमकाने का काम करें, दिल्ली की जनता पार्टी के साथ है और आम आदमी पार्टी को भाजपा और कांग्रेस का विकल्प मानती है। यही वजह है कि आज दिल्ली नगर निगम में भी आम आदमी पार्टी का पूर्ण बहुमत हो गया है।

            यहां जारी एक बयान में उन्होंने  कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी की जीत भाजपा सरकार द्वारा देश में बढती महंगाई, बेरोजगारी तथा बढ़ते अपराध के प्रति लोगों का गुस्सा है। उन्होंने कहा कि आप निकट भविष्य में भी अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों में अपना जोरदार प्रदर्शन करेगी तथा भाजपा और कांग्रेस का विकल्प बनेगी।

जीत के बाद केजरीवाल बोले – सब मिलकर दिल्ली को ठीक करेंगे

            बीजेपी पिछले 15 सालों से दिल्ली एमसीडी की सत्ता पर काबिज थी। लेकिन कभी सफाई तो कभी भ्रष्टाचार की वजह से वह लगातार विवादों में रही। पार्टी के बड़े नेताओं ने एमसीडी पर गंभीरता से ध्यान देने के बजाय उसे स्थानीय नेताओं के भरोसे छोड़ दिया। वे स्थानीय नेता आम जनता के मुद्दों का समाधान कराने के बजाय हर वक्त केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को कोसने में लगे रहे, जिससे मतदाताओं में बीजेपी के प्रति नाराजगी बढ़ती चली गई और उन्होंने मतोंके जरिए उसे सबक सिखा दिया।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छनदिग्रह/ नयी दिल्ली :

            दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए जारी मतगणना पूरी हो गई है। आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। आप के 134 उम्मीदवारों ने अब तक जीत दर्ज कर ली है। 104 सीटों पर भाजपा जीती है। कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। बता दें कि इस बार चुनावी मैदान में कुल 1349 उम्मीदवार थे।

            जीत के बाद बधाई देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं। इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं। मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं। 

            वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान  ने ट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 15 वर्ष लंबे कांग्रेस शासन और अब एमसीडी में 15 वर्ष लंबे (भाजपा) शासन को उखाड़ फेंका। इससे पता चलता है कि दिल्ली के लोगों को नफरत की राजनीति पसंद नहीं है, वे स्कूलों, अस्पतालों, बिजली, सफाई और बुनियादी ढांचे के लिए वोट करते हैं।’

दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल  की नीतियों पर लगाई मोहर : कर्मवीर सिंह बुटर     

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 दिसंबर :


            पंजाब और दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी अपनी जीत का बिगुल बजा दिया है। पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव एडवोकेट कर्मवीर सिंह बुटर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है।

            उन्होंने कहा कि यह चुनाव जीतने के बाद दिल्ली सीएम एवं पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का सियासी कद और बड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत पर हल्का रादौर के सभी कार्यकर्ताओं ने डोल बजा कर व लड्डू बांट कर खुशी मनाई गई। पार्टी के कार्यकारी जिला सचिव एडवोकेट कर्मवीर बुटर ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल की नीतियों व उनके द्वारा शिक्षा, चिकित्सा व दिल्ली के विकास के लिए किए गए अतुलनीय कार्यों पर अपनी मोहर लगाई है ।

            बुटर ने बताया की दिल्ली में उनको प्रचार के दौरान लोगों में केजरीवाल के प्रति जो प्यार व सत्कार देखने को मिल रहा था उससे निश्चित ही था कि अब परिवर्तन होगा। बुटर ने कहा कि दिल्ली में विकास की रफ्तार और तेज होगी,जिस भावना से दिल्ली की जनता ने वोट किया है आम आदमी पार्टी की सरकार उन भावनाओं व अपेक्षाओं पर निश्चित तौर पर खरा उतरेगी। उनका कहना है कि जैसे पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस साफ हो गई है वैसे ही दिल्ली के तीनों नगर निगमों से बीजेपी का सूपड़ा साफ कर दिया गया है।

            उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में तीनों नगर निगमों को बर्बाद कर दिया था, स्थानीय जनता परेशान थी, ऐसे में दिल्ली की जनता एमसीडी में आम आदमी पार्टी को स्थापित करके सत्य की जीत का प्रमाण दिया है। एमसीडी के चुनाव में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव कर्मवीर सिंह पुत्र ने बधाई देते हुए कहां के आम आदमी पार्टी अपनी जनकल्याणकारी नीतियों पर पर नित नए आयाम स्थापित कर रही है। और अब वह दिन दूर नहीं जब आम आदमी पार्टी भारी बहुमत हासिल करके देश में सुशासन स्थापित करेगी।

            कर्मवीर सिंह ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब की कार्यशैली को देखते हुए जनता एक तरफा मन बना चुकी है और भविष्य में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार होगी।

            मौके पर रणधीर चौधरी ,शिवकुमार शास्त्री ,रूपेश पलाका,डा तोशकुमार , सुमित जिवहरहेडी ,जियालाल क्रेडा और जगमाल खूबबड, शमशेर बुबका, अभिशेक मनसुरपुर, धर्मपाल घिलौर मौजूद रहे।

देश में भारतीय जनता पार्टी का सुपड़ा साफ करेगी आम आदमी पार्टी : रघुबीर सिंह छिंदा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 07 दिसंबर :

            आज दिल्ली के एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर युवा जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला यमुनानगर रघुवीर सिंह छिंदा द्वारा कमानी चौक यमुनानगर में युवा साथियों द्वारा पार्टी की जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर लड्डू बांटकर सबका मुंह मीठा भी करवाया गया।

            मौके पर उनके साथ सभी युवा पदाधिकारी व युवा सदस्य उपस्थित रहे। रघुवीर सिंह ने कहा कि पार्टी की जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि इस देश की जनता आम आदमी पार्टी के पक्ष में अपना मन बना चुकी है और आने वाले सभी चुनावों में पूर्ण बहुमत से आम आदमी पार्टी हर जगह अपनी सरकार बनाएगी। छिंदा ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी देश में एकमात्र विकल्प के रूप में खड़ी हो चुकी है और अन्य राजनीतिक दलों का वर्चस्व समाप्त हो रहा है।

            छिंदा ने बताया कि देश में भाजपा के कुशासन से हर वर्ग प्रताड़ित हो चुका है, भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते जनता हरियाणा में आम आदमी पार्टी को सत्ता में देखने का मन बना चुकी है।

            मौके पर सुमित राणा राकेश कुमार सुखदेव मोनू चुना भट्टी रोशन सोधे सचिन मसीह आदि सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पंजाब सरकार राज्य के लोगों की समस्याओं और शिकायतों का हल करने के लिए हर समय तैयार: कुलदीप सिंह धालीवाल

  • कैबिनेट मंत्री ने ‘जनता दरबार’ लगा कर कृषि, ग्रामीण विकास एवं पंचायत और प्रवासी भारतीय मामले विभागों से सम्बन्धित राज्य निवासियों की शिकायतें सुनी
  • विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का हल करने के निर्देश दिए
  • हर मंगलवार ‘जनता दरबार’ लगाने का किया ऐलान

    राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार राज्य निवासियों की समस्याओं और शिकायतों का हल करने के लिए हर समय तैयार है और यह हल निर्धारित समय-सीमा में किये जाने यकीनी बनाऐ जाएंगे।

            पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास एवं पंचायत और प्रवासी भारतीय मामलों से सम्बन्धित मंत्री स. कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज ‘जनता दरबार’ लगा कर अपने विभागों से सम्बन्धित पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में से आए लोगों की समस्याएँ सुनी और मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को शिकायतों का हल करने के आदेश भी दिए।

            जि़क्रयोग्य है कि स. धालीवाल ने विकास भवन एस. ए. एस. नगर (मोहाली) में लगाऐ ‘जनता दरबार’ में 100 से अधिक शिकायतें सुनी और इनके समाधान के लिए जि़ला और राज्य अधिकारियों को आदेश भी दिए। उन्होंने जि़ले से सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बन्धित शिकायतों से संबंध फ़ोन करके हल करने के आदेश भी दिए।

            स. धालीवाल ने हर मंगलवार प्रात:काल 10.30 से शाम 4.30 बजे तक विकास भवन एस. ए. एस. नगर (मोहाली) में ‘जनता दरबार’ लगाने का ऐलान भी किया।

पंचायत सचिवों की जायज माँगों का जल्द हल करेंगे – कुलदीप सिंह धालीवाल

माँगों सम्बन्धी विशेष कमेटी का किया गठन


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पंजाब सरकार पंचायत सचिवों की जायज माँगों का जल्द हल करेगी और इस सम्बन्धी एक विशेष कमेटी का गठन किया गया है।

            आज यहाँ पंचायत सचिवों की जत्थेबंदियों के सदस्यों के साथ मुलाकात करने के बाद पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि जत्थेबंदी के सदस्यों ने उनके ध्यान में लाया है कि पंचायत सचिवों को अपने विभाग के इलावा दूसरे विभागों के काम भी सौंपे जाते हैं, जिस कारण पंचायत विभाग का काम प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों को, ग्राम सेवकों की तजऱ् पर वेतन देने और एक ही काडर बनाने के लिए सेवा नियमों में संशोधन करने समेत अन्य सभी मुद्दों को अन्य राज्यों की तजऱ् पर विचारा जायेगा।

            धालीवाल ने कहा कि डायरैक्टर ग्रामीण विकास एवं पंचायत गुरप्रीत सिंह खैहरा के नेतृत्व में डिप्टी सचिव स. हरकंवलजीत सिंह, डिप्टी डायरैक्टर स. जोगिन्दरजीत सिंह, डी. डी. पी. ओ. स. हरमनदीप सिंह, लॉ अफ़सर  कंवलजीत सिंह, डी. सी. एफ. ए. स. पलमिन्दर सिंह गिल और पंचायत सचिव स. मंगल सिंह,  भुपिन्दर सिंह,  कुलवंत सिंह,  वरिन्दर कुमार और  गुरप्रीत सिंह आदि विशेष कमेटी का गठन किया गया है जोकि पंचायत सचिवों के सर्विस रूलों से सम्बन्धित माँगों को विचारेगी और उनका हल तलाशेगी।

            वर्णनयोग्य है कि पंचायत सचिव जत्थेबंदी के सदस्यों ने पंचायत मंत्री का धन्यवाद करते हुये अपनी हड़ताल ख़त्म कर दी है और ग्राम सभाओं में पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिया है।

            इस मौके पर जत्थेबंदी के प्रतिनिधि जगमोहण सिंह कंग, जसपाल सिंह बाठ, निशान सिंह, जतिन्दर सिंह आदि भी उपस्थित थे

राज्य में 20 समर्पित ग्रामीण औद्योगिक हब स्थापित किए जाएंगे: मुख्यमंत्री

  • राज्य में औद्योगिक विकास एवं रोजग़ार को अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया कदम
  • विभिन्न जिलों की ख़ास वस्तुओं के उत्पादन को यकीनी बनाने के लिए ‘एक जि़ला, एक उत्पाद का विचार किया पेश
  • निवेशकों की सुविधा के लिए राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम को और मज़बूत करने का ऐलान


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            राज्य में ख़ास करके ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक विकास को अधिक बढ़ावा देने और नौजवानों के लिए रोजग़ार पैदा करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य भर में 20 समर्पित ग्रामीण औद्योगिक हब स्थापित करने का ऐलान किया है।

            औद्योगिक नीति के मसौदे के बारे विचार जानने के लिए यहाँ पंजाब सिवल सचिवालय में उद्योगपतियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम दो उद्देश्यों की पूर्ति करेगा क्योंकि यह एक तरफ़ जहाँ औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा, वहीं दूसरी तरफ़ ग्रामीण नौजवानों के लिए रोजग़ार के नये आयाम सृजित करेगा। उन्होंने कहा कि यह हब उद्योगपतियों को अपने यूनिट स्थापित करने में सुविधा देने के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ लैस होंगे। भगवंत मान ने इन औद्योगिक हबों में अपने यूनिट स्थापित करने के इच्छुक उद्योगपतियों को पूर्ण सहयोग और तालमेल का भरोसा दिलाया और कहा कि राज्य सरकार पंजाब में औद्योगिक विकास में तेज़ी लाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।

            मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने अलग-अलग जिलों की ख़ास वस्तुओं के उत्पादन को यकीनी बनाने के लिए ‘एक जि़ला, एक उत्पाद’ का विचार भी पेश किया। उन्होंने कहा कि इससे औद्योगिक वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ाने में मदद मिलेगी और उद्यमियों को एक जि़ले में से बढिय़ा गुणवत्ता वाले उत्पाद पैदा करने के योग्य बनाया जायेगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य भर के बहुत से जिलों में कई उत्पादों में महारत है और इसकी संभावना को ‘एक जि़ला, एक उत्पाद पर केंद्रित करके आगे बढ़ाया जा सकता है।

            एक अन्य एजंडे पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार निवेशकों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो प्रणाली को और मज़बूत करने के लिए सख़्त यत्न कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अनुप्रयुक्त नीतियों के साथ उद्योगों के लिए शांत माहौल और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा, राज्य में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल मुहैया करता है। भगवंत मान ने कहा कि इससे पहले सिंगल विंडो सेवा सिर्फ़ एक धोखा थी, जिसमें कोई सार्थक मकसद नहीं था, जिसने न सिर्फ़ संभावित निवेशकों का हौसला घटाया, बल्कि राज्य के औद्योगिक विकास को ठेस पहुंचायी।

            मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने यह यकीनी बनाया है कि सिंगल विंडो सिस्टम राज्य में निवेश करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए मानक सुविधा के तौर पर काम करे। उन्होंने कहा कि इसको और सुचारू बनाया जायेगा जिससे उद्योगपतियों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े। भगवंत मान ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि ज़मीनी प्रयोग में तबदीली ( सी. एल. यू.) से सम्बन्धित लम्बित मसलों को भी जल्दी हल कर लिया जायेगा और आने वाले दिनों में इस विधि को और सरल बनाया जायेगा।


            मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अमन-शांति के माहौल के कारण पंजाब दुनिया भर में निवेश के लिए सबसे पसन्दीदा स्थान है। उन्होंने कहा कि अमन-शांति को हर सूरत में बरकरार रखा जायेगा और किसी को भी किसी भी कीमत पर इस को भंग करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। भगवंत मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रोष-प्रदर्शन हर किसी का लोकतांत्रिक हक है परन्तु इसके बहाने राज्य की आर्थिक तरक्की को रास्ते से हटाने की किसी को भी इजाज़त नहीं दी जायेगी।

            इस दौरान उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री का नेतृत्व वाली राज्य सरकार की निवेशक समर्थकी नीतियों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि वह राज्य को विश्व भर में उद्योगों के केंद्र के तौर पर उभरने के लिए खुले दिल से योगदान डालेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वे राज्य की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में सक्रिय हिस्सेदार बनेंगे।