वीरेश शांडिल्य पर भिंडरावाला समर्थक की शिकायत पर 506 का केस दर्ज करना पुलिस द्वारा खालिस्तानियों का समर्थन है : शिवसेना हिन्दुस्तान

  • गृह मंत्री अनिल विज व डीजीपी हरियाणा इस बात को गंभीर लें कि खालिस्तानी क्यों करवाना चाहते हैं शांडल्य की सुरक्षा वापस : पवन गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला – 09 जनवरी :   

            शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता वीरेश शांडिल्य पर दर्ज फर्जी मामले पर उनके समर्थन में उतरे और उन्होंने कहा कि अम्बाला सदर पुलिस ने जो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य पर खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक मन्नी बिंद्रा नाम के व्यक्ति की शिकायत पर एफआईआर 340/22 धारा 506 के तहत दर्ज की, उसका वह विरोध करते हैं। शिवसेना हिन्दुस्तान प्रमुख पवन गुप्ता आज वीरेश शांडिल्य के जेल लैंड निवास पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।

धारा 506 आईपीसी – धमकाना ( IPC Section 506. Punishment for criminal intimidation ) जो कोई भी आपराधिक धमकी का अपराध करता है, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे दो साल तक बढ़ाया जा सकता है या आर्थिक दंड या दोनों के साथ दंडित किया जा सकता है।

            उन्होंने इस मौके पर पत्रकारों से भी बात की और कहा कि जो अम्बाला पुलिस ने खालिस्तानियों को हवा दी है, इससे देश का संविधान, तिरंगा व सुरक्षा खतरे में पड़ी है। पवन गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मांग करते हैं कि सदर पुलिस के एसएचओ के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। शिवसेना ने कहा कि वीरेश शांडिल्य खुलेआम जमीनी स्तर से लेकर खालिस्तानियों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर मुहिम चला रहा है।

            वीरेश शांडिल्य पर शादी समारोह में पहले खालिस्तानियों ने हमला करने की साजिश रची और बाद में उन्हीं खालिस्तानियों के साथ मिलकर पुलिस ने वीरेश शांडिल्य पर 506 की धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज कर दिया। जबकि यह मुकद्दमा वीरेश शांडिल्य के मुकद्दमे के 10 दिनों बाद खालिस्तानी समर्थक की शिकायत पर दर्ज हुआ, जो सदर पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों को संरक्षण दिया है।

            पवन गुप्ता ने कहा कि जिस खालिस्तानी व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक मन्नी बिंद्रा नाम के व्यक्ति ने वीरेश शांडिल्य पर 506  के तहत मुकद्दमा दर्ज करवाया, उस व्यक्ति ने 2018 में भी जरनैल सिंह भिंडरावाला के बैनर उठाकर खालिस्तानी समर्थकों के साथ मिलकर वीरेश शांडिल्य का दफ्तर जलाया था।

            शिवसेना हिन्दुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि इस मुकद्दमे को लेकर सीएम हरियाणा व गृह मंत्री को भी मिला जाएगा। साथ ही पवन गुप्ता ने कहा कि खालिस्तानी समर्थक वीरेश शांडिल्य की सुरक्षा वापस करवाने की साजिश रच रहे हैं ताकि वीरेश शांडिल्य की हत्या आराम से की जा सके। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज व डीजीपी को इस पर गंभीर चिंतन करना चाहिए और वीरेश शांडिल्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर जो खालिस्तानी प्रचार कर रहे हैं, उनके खिलाफ अम्बाला के एसपी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

            वहीं पवन गुप्ता ने कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व शिवसेना हिन्दुस्तान राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ एक है औ जो वीरेश शांडिल्य के खिलाफ साजिश रची गईउसे बेनकाब पुलिस को करना चाहिए। जब वीरेश शांडिल्य ने उन पर हुए हमले की शिकायत सदर पुलिस को 4 दिसम्बर 2022 को दे दी और 16 दिसम्बर को खालिस्तानी समर्थक मन्नी बिंद्रा पर एफआईआर 331/22 दर्ज हो गई तो फिर 27 दिसम्बर को पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक व जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थक को हवा देते हुए वीरेश शांडिल्य के खिलाफ माहौल बनाने की साजिश क्यों रची, इसकी गृह मंत्री उच्च स्तरीय जांच करवाएं। इस मौके पर कुलवंत सिंह मानकपुर, जसमीत सिंह जस्सी, लखविंद्र सिंह साधापुर, कश्यप शर्मा आदि मौजूद थे। वीरेश शांडिल्य ने इस अवसर पर पवन गुप्ता को दोशाला देकर सम्मानित किया।

भम्बोल में यमुना ग्रुप द्वारा लगाया गया दंत जांच शिविर

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 जनवरी :

            गांव भम्बोल में यमुना इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत विभव के तहत एक मुफ्त दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया। दंत जांच शिविर में 83 लोगों के दांतों की जांच की गई। जिसमें मरीजों को दांत भरवाना दांत निकलवाने और दातों की सफाई के अलावा दांतों के विभिन्न उपचारों के बारे में सलाह दी गई।

            गांव की सरपंच कमलेश रानी ने दंत जांच शिविर में विशेष सहयोग दीया और दांत जांच शिविर  लगाने वाले टीम की सराहना की। इस मौके पर यमुना इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डॉ सुशांत गर्ग ने मरीजों को सलाह देते हुए कहा कि दांत हमारे शरीर का जरूरी अंग होने के अलावा चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का कार्य करता है। इसलिए हमें दातों के साफ-सफाई व रखरखाव का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जब भी खाना या कोई मीठी चीज खाए तो उसके तुरंत बाद ब्रश करें।

            उन्होंने बताया कि आजकल बाजारों में तरह-तरह के बेस्ट उपलब्ध है जिनमें केमिकल्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है। इसलिए हमें दंत चिकित्सक द्वारा सुझाए गए मेडिकली टूथपेस्ट का ही इस्तेमाल करना चाहिए। दांत जांच शिविर का संचालन डॉक्टर मोहित कपूर विभाग प्रमुख ने किया और डॉ सिमरन कौर ने बच्चों को कम चिपचिपा खाना खाने और दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह दी गई। दांत जांच शिविर में डॉ अनमोल, डॉ प्रीति, मधु, ममता, मोनिया और नीलेश ने अपनी सेवाएं दी।

हल्के में चहुंमुखी विकास कर शिक्षा मंत्री कंवरपाल बने विकास पुरुष : कर्म सिंह 

कोशिक खान डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली  –  06 जनवरी :

            भारतीय जनता पार्टी के मंडल छछरौली मीडिया प्रभारी  व ठेकेदार एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्म सिंह नरवाल  ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की शिक्षा मंत्री चौ० कँवरपाल हरियाणा की आनबान शान एकमात्र ऐसा चेहरा है। जिन्होंने हरियाणा प्रदेश ओर ज़िला यमुनानगर को  एक नयी दिशा प्रदान की है।

            उनके प्रयासों से ज़िले में मेडिकल कोलेज के लिए सरकार से मंजूरी लेना, सरकारी अस्पतालों की बिल्डिंग बनवाना , प्रतापनगर ओर छछरौली में आईटीआई बनवाना ,घाड़ क्षेत्र में लड़कियों का कोलेज बनवाना ,प्रतापनगर में बस स्टैंड बनवाना, गाँवों में अनेक बारात घर बनवाना,छछरौली से लेकर शाहपुरा तक सड़क व पुल का का निर्माण करवाना,अनेक गाँवों के रास्ते पक्के करवाना,सड़कें बनवाना, गली ओर नालियाँ बनवाना, गाँवों में पानी के लिए ट्यूबल लगवाना,खेतों के रास्ते पक्के करवाना,छछरौली में तहसील को नई लुक देना, कोलेज की बिल्डिंग को दुगना करना,धर्मशालाएँ बनवाना,संस्कृत माडल स्कूल बनवाना, स्कूलो की दशा सुधारना आदि अनेकों कार्य माननीय शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने हल्के में करवाए है l

            सभी कार्यों को देखते हुए हल्के की जनता ने उनको विकासपुरुष का नाम दिया है।

जम्मू – कश्मीर के 17 नेता कांग्रेस में लौटे

            वेणुगोपाल ने नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले ये नेता अपने घर लौट आए हैं। यह पार्टी के लिए खुशी की बात है। भारत जोड़ो यात्रा देश में बड़ा आंदोलन बन गई है। इसीलिए इन सभी नेताओं ने कांग्रेस में वापस आने का फैसला किया है। वेणुगोपाल ने कहा कि यह केवल शुरुआत है। जब यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर रही है, तो कांग्रेस की विचारधारा वाले और अखंड भारत चाहने वाले सभी लोग पार्टी में शामिल होंगे। कांग्रेस में शामिल होने वाले 17 नेताओं के बारे में कहा कि वे दो महीने की छुट्टी पर गए थे।

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/जम्मू :

            जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं समेत 17 उनकी पार्टी छोड़कर वापस कांग्रेस में लौट आए। इन नेताओं में कश्मीर के पूर्व उप मुख्यमंत्री ताराचंद भी शामिल हैं। सभी की घर वापसी नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष विकार रसूल वानी घर वापसी समारोह के दौरान मौजूद रहे। आजाद ने अपनी पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) बनाई है और जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों में भाग लेने के अपने फैसले की घोषणा की है। उनकी पार्टी बनने के कुछ ही समय के बाद बिखरने लगी है। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर वह अपनी पार्टी के नेताओं को रोकने में कामयाब नहीं हुए तो तो जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक नया विकल्प देने का उनका सपना टूट जाएगा।

            कांग्रेस नेता ने कहा कि यह केवल शुरुआत है और जब यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर रही है, तो कांग्रेस की विचारधारा वाले और अखंड भारत चाहने वाले सभी लोग पार्टी में शामिल होंगे। मुझे लगता है कि वे दो महीने की छुट्टी पर गए थे। यह पूछे जाने पर कि क्या DAP प्रमुख गुलाम नबी आजाद के साथ कांग्रेस में लौटने के लिए कोई बातचीत चल रही है, इस पर वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने खुद ऐसी किसी भी बातचीत से इनकार किया है।

            पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि कुल 19 नेताओं को शुक्रवार को कांग्रेस जॉइन करना था, लेकिन 17 नेता ही दिल्ली आकर जॉइन कर पाए। यह पहला चरण है और अन्य भी जल्द ही जॉइन करेंगे। इन नेताओं के कांग्रेस छोड़ने की वजह पूछे जाने पर तारा चंद ने कहा- हम भावनाओं और दोस्ती में बह गए थे और जल्दबाजी में पार्टी छोड़ दी।

            यह पूछे जाने पर कि वे फिर से कांग्रेस में क्यों शामिल हुए, उन्होंने कहा- मुझ जैसे गरीब आदमी को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया, विधायक बनाया, CLP लीडर बनाया। हम कांग्रेस पार्टी में वापस आए हैं। वहीं, पीरजादा ने कहा कि मैं 50 साल कांग्रेस में रहा हूं, विभिन्न पदों पर काम किया, 4 बार मंत्री रहा हूं। मुझसे भूल हुई थी, मैं जज्बात में आ गया था और तकरीबन दो महीने मुझे नींद नहीं आई थी।

            यह पूछे जाने पर कि क्या आजाद को यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है। इस पर वेणुगोपाल ने कहा कि जो लोग कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करते हैं, उनका भारत जोड़ो यात्रा में स्वागत है। हमने समान विचारधारा वाले सभी दलों को यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती यात्रा में शामिल होंगे और श्रीनगर में राहुल गांधी के साथ चलेंगे।

गुगल से देखा, सूरतगढ़ वार्ड 10 में भूमाफिया के बड़े बड़े अतिक्रमण ध्वस्त

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 6 जनवरी :

                        नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा एवं अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह के आदेशों की पालना में आज प्रातः 9 बजे पालिका के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा वार्ड नंबर 10 नया  मे  भू माफिया तथा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहा । 

 इस अभियान के तहत आज करीब एक दर्जन से भी अधिक अवैध अतिक्रमण जिसमे चार दिवारी ,खाली मकान जेसीबी की सहायता से हटाए गए।

  • इस दौरान कालूराम सेन एआरआई, मनिंदर कुमार, पूर्णराम, जगदीश प्रशाद,हरिराम, भंवर ,जमादार व अन्य सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
  • हमारे पास सबसे अलग यह सूचना है कि खाली पड़े नोहरों का निरीक्षण गुगल सर्च से भी किया गया। यह नयी तकनीक पहली बार इस्तेमाल होने की जानकारी मिली है।
  • अतिक्रमण हटाने का अभियान अभी चलता रहेगा

दूरदर्शन हिसार बचाओ संघर्ष समिति का धरना दूसरे दिन भी जारी

धरनारत बोले, बेरोजगार हो जाएंगे 40 के करीब कर्मचारी

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  06 जनवरी :

             हिसार दूरदर्शन केंद्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के खिलाफ बेरोजगार हो रहे कर्मचारियों, एंकर व अन्य कर्मचारियों ने दूरदर्शन हिसार बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शुक्रवार को दूसरे दिन भी अपना धरना जारी रखा। शुक्रवार के धरने को आप आदमी पार्टी के नेता दलबीर किरमारा के अलावा नरेंद्र कौशिक धरती पकड़, सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय, सावित्री बुगालिया आदि ने समर्थन दिया।

                        धरने पर बैठे प्रभावित कर्मचारी शक्ति शर्मा, मंजू सिंधु, कामिनी मलिक, ललिता, विवेक आदि ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से संपर्क किया लेकिन आज तक उनका कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने बताया कि दूरदर्शन केंद्रों को अपग्रेड करने के लिए केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का बजट जारी किया है लेकिन हिसार दूरदर्शन केंद्र को अपग्रेड करने की बजाय बंद किया जा रहा है।

                        उन्होंने बताया कि हिसार दूरदर्शन केंद्र को चंडीगढ़ स्थानांतरित करने के बाद 40 के करीब अस्थाई एंकर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सुरक्षाकर्मियों, वीडियो एडिटर आदि बेरोजगार हो जाएंगे। इसके अलावा इस केंद्र से हिसार व आसपास के जिलों के काफी कलाकार भी जुड़े हुए हैं और उनकी भी आमदनी होती है। इस केंद्र के माध्यम से हरियाणवीं संस्कृति, लोकगीत, रागनियों के काफी कार्यक्रम ग्रामीण अंचल में प्रसारित किए जाते हैं।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ केंद्र में हरियाणवीं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का प्रोडक्शन व प्रसारण संभव ही नहीं है। इस केंद्र के अलावा हरियाणा में दूसरा कोई केंद्र भी नहीं है, इसलिए इसको स्थानांतरित करने का आदेश शीघ्र वापस लेना चाहिए। यहां बता दें कि हिसार दूरदर्शन केंद्र का उद्घाटन तत्कालीन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज ने 26 सितंबर, 2001 को किया था।

उकलाना में भाजपा के रविन्द्र मलिक चुने गए पंचायत समिति चैयरमेन

जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र व अन्य नेताओं ने दी मलिक को बधाई
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार –  06 जनवरी :

            भारतीय जनता पार्टी को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उकलाना पंचायत समिति चुनाव में उसके उम्मीदवार विजयी हुए। यहां पर टॉस से फैसला हुआ और रविन्द्र मलिक चैयरमेन चुने गए।

            भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर हुए पंचायत समिति चुनावों में चुने गए सदस्य केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों में आस्था जता रहे हैं। यही कारण है कि अधिकतर चैयरमेन भाजपा के चुने गए हैं या फिर भाजपा समर्थित चुने गए हैं। उन्होंने बताया कि उकलाना पंचायत समिति चुनाव आज होना था, जिसके लिए सभी सदस्य चुनाव स्थल तक पहुंचे। यहां पर बराबर—बराबर वोट आने पर टॉस किया गया, जिसमें भाजपा समर्थित रविन्द्र मलिक चैयरमेन चुने गए।

            इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र के अलावा वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल, जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, पूर्व विधायक वेद नारंग, सीमा गैबीपुर, आशा खेदड़, नरेश नैन, संदीप गोयल व संदीप धमीजा सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित चैयरमेन को बधाई दी और कहा कि वे जनता की आशानुरूप सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के तहत कार्य करें और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा दें।

MCD में AAP और BJP पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की

                        बीजेपी सांसद तिवारी ने कहा कि यह एमसीडी के इतिहास का काला दिन है। आम आदमी पार्टी के गुंडों ने इसे काला दिन बना दिया। तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कुछ पार्षद शायद सदन में शराब पीकर आए थे। उन्होंने कहा कि आप पार्षद पूरी तरह से तैयारी के साथ आए थे। मनोज तिवारी ने कहा कि आप के कुछ पार्षदों के पास ब्लेड भी थी। मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी नैतिक और मानसिक रूप से हार चुकी है। तिवारी ने कहा कि आप पार्षदों ने निगम के सदन को अखाड़ा बना दिया। लगातार गुंडागर्दी और धक्कामुक्की की गई। उन्होंने कहा कि जो पार्टी सत्ता में हैं और उनके पास संख्या बल है उसके बाद भी सदन की गरिमा को गिराना, ये बिल्कुल आश्चर्य का विषय है।

मेयर चुनाव के दौरान दिल्ली नगर निगम की बैठक में आप औप भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए. (पीटीआई)
मेयर चुनाव के दौरान दिल्ली नगर निगम की बैठक में आप औप भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/ नयी दिल्ली :

            उपराज्यपाल वी के सक्सेना द्वारा नियुक्त 10 एल्डरमैन’ (मनोनीत पार्षद) को पहले शपथ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आ॰आ॰पा॰) के पार्षदों के तीखे विरोध के बीच नवनिर्वाचित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली बैठक रविवार को महापौर और उप महापौर के चुनाव के बिना ही स्थगित कर दी गई। महापौर और उप महापौर चुनाव के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पार्षद सत्या शर्मा ने कहा, “एमसीडी सदन की बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई है। अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।”

            एमसीडी सदन में 10 ‘एल्डरमैन’ को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू किए जाने के साथ ही हंगामा होने लगा। ‘आ॰आ॰पा’ और भाजपा के पार्षद आपस में भिड़ गए। ‘आ॰आ॰पा’ के कई विधायक और पार्षद पार्षद नारे लगाते हुए आसन के करीब पहुंच गए। उन्होंने निर्वाचित पार्षदों के बजाय ‘एल्डरमैन’ को पहले शपथ दिलाने का विरोध किया। जवाब में भाजपा पार्षदों ने ‘आ॰आ॰पा’ और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी ‍शुरू कर दी। हंगामे के बीच दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सदस्यों पर हाथापाई का आरोप भी लगाया।

            वहीं, स्टोरी लिखे जाने तक सदन में मारपीट और हंगामे को लेकर सदन स्थगित किए जाने की खबर है। आगे की कार्रवाई के लिए पीठासीन अधिकारी निर्णय लेंगी। कहा जा रहा है कि इसके बाद भी अगर सदन में हंगामा जारी रहता है तो बैठक अगले दिन यानी शनिवार (7 जनवरी 2023) को भी बुलाई जा सकती है। 

            बता दें कि दिल्ली के सिविक सेंटर में मेयर का चुनाव हो रहा है। चुनाव की प्रक्रिया से पहले सभी नव-निर्वाचित पार्षदों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होना है। इन पार्षदों में वे पार्षद भी शामिल हैं, जिन्हें उप-राज्यपाल ने मनोनीत किया है। आ॰आ॰पा के पार्षदों ने इन मनोनीत पार्षदों के शपथ ग्रहण का विरोध किया है।

            मेयर चुनाव के लिए दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने भाजपा की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया। आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने इसका भी विरोध किया। आ॰आ॰पा पार्षदों ने उप-राज्यपाल पर भाजपा का पक्ष लेने का आरोप लगाया। उधर, कॉन्ग्रेस ने मेयर की वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

            आ॰आ॰पा के पार्षद प्रवीण राणा ने भाजपा पार्षदों पर सदन में मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्रवीण राणा ने कहा कि उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई। उनका गला दबाया गया। इस पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोला है।

मनीष सिसोदिया ने कहा, “MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की गैरकानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की गैरकानूनी नियुक्ति और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना। अगर जनता के फैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?”

हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली के नगर निगम चुनावों में आ॰आ॰पा को बहुमत मिला है। इसके बाद भी भाजपा ने मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारा है। भाजपा ने मेयर चुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है। रेखा गुप्ता तीसरी बार पार्षद चुनी गई हैं। वहीं, आ॰आ॰पा ने पार्षद शैली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी बनाया है।

इस चुनाव में कुछ विधायक और सांसद भी वोट डालेंगे। दिल्ली विधानसभा में संख्या बल के आधार पर 14 में से 13 नामित विधायक आ॰आ॰पा के हैं। ये मेयर चुनाव में वोट डालेंगे। वहीं, 10 सांसदों को भी वोटिंग अधिकार है। इनमें से 7 भाजपा के हैं और 3 आ॰आ॰पा के राज्यसभा सांसद हैं।

इसी तरह नगर निगम में 274 चुने हुए पार्षदों को वोटिंग का अधिकार है। इनमें से 150 पार्षद आ॰आ॰पा के हैं, जबकि भाजपा के 113 पार्षद हैं। ऐसे में मेयर का चुनाव महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि एमसीडी में दल-बदल कानून लागू नहीं होता है। इसमें व्हिप भी काम नहीं करता है।

सकल जैन समाज ने निकाला शांतिपूर्ण रोष मार्च, झारखंड सरकार का किया विरोध

जैन तीर्थों पर हमले के विरोध में उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 जनवरी :

            जिला सकल जैन समाज ने महासाध्वी श्री मंजूशा जी महाराज के सानिध्य में सामूहिक रूप से रोष मार्च निकालकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, ग्रहमंत्री, पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री हरियाणा व मुख्यमंत्री झारखंड के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा। दिगम्बर समाज यमुनानगर के प्रधान अजय जैन, श्वेताम्बर समाज यमुनानगर के प्रधान विनोद जैन, स्थानक समाज के प्रधान राकेश जैन तथा तेरापंथ समाज से बिमल चोपड़ा जैन, जगाधरी दिगम्बर समाज के प्रधान नरेन्द्र जैन, बूडिय़ा दिगम्बर जैन समाज के प्रधान भूषण जैन, सढौरा दिगम्बर समाज के प्रधान रोबिन जैन, श्वेताम्बर समाज जगाधरी के महामंत्री आशीष जैन व जिला जैन मिलन प्रधान महेश जैन ने समूहिक रूप से जानकारी देते हुये बताया कि झारखंड के गिरिडीह जिले में स्थित सम्मेद शिखर जी, जिसे पारसनाथ के नाम से भी जाना जाता है, और यह क्षेत्र जैन धर्म का अनादि निधन, सबसे बड़ा तीर्थ क्षेत्र है, जहां से 24 में से 20 जैन तीर्थंकर सिद्धालय गये है।

            माना जाता है कि इस तीर्थ क्षेत्र का कण-कण इतना पवित्र है कि यदि कोई व्यक्ति निर्मल भावों से एक बार वंदना कर लेता है उसको कभी नरक तिर्यंचगति का बंध नहीं होता है। ऐसे पावन तीर्थ क्षेत्र पर कुछ समय से अप्रिय घटनाएं हो रही है, जो कि निन्दनीय है। तीर्थ क्षेत्र की स्वतंत्र पहचान, पवित्रता और संरक्षण हेतू सम्मेद शिखर जी बचाओं आंदोलन चलाया जा रहा है। इसके समर्थन में पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सम्मपूर्ण भारत वर्ष से सभी समाजों के द्वारा स्थानीय प्रसाशन के माध्यम से भारत सरकार को भेजा जा रहा है।

            उन्होंने आगे बताया कि समाज द्वारा पांच सूत्रीय मांगें रखी गई है जिसमें पारसनाथ पर्वतराज को वन्यजीव अभ्यारण्य, पर्यावरण पर्यटन के लिये घोषित मास्टर प्लान में धार्मिक पर्यटन सूची से बाहर किया जाये, तीर्थक्षेत्र को बिना जैन समाज की सहमती के वन्यजीव अभ्यारण्य का एक भाग व तीर्थ माना जाता है, इसको नष्ठ करने वाली झारखंड सरकार द्वारा जारी अधिसूचना को अविलम्भ रद्द किया जाये, इस तीर्थक्षेत्र और मधुबन को मांस-मदिरा बिक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित किया जाये। पर्वतराज की वन्दना मार्ग को अतिक्रमण, वाहन संचालन व अभक्ष्य समग्री बिक्री मुक्त कर यात्री पंजीकरण, समान जांच हेतु  सी. आर. पी. एफ. व स्कैनर, सी. सी. टी. वी. कैमरे सहित दो चेक पोस्ट चिकित्सा सुविधा सहित बनाये जाएं।

            पर्वतराज से पेड़ों का अवैध कटान, पत्थरों का अवैध खनन और महुआ के लिये आग लगाना प्रतिबंधित हो। जैन समाज ने आह्वाहन करते हुये कहा कि श्री सम्मेद शिखर जी पर्यटन के रूप में समाज को बिलकुल भी स्वीकारिय नहीं है। जैन समाज नहीं चाहता है कि यहां पर पर्यटन रूपी सुविधाओं की शुरुआत की जाये। अतीत में कई बार पर्यटकों टोंकों पर जूते-चप्पल लेजाकर उसकी पवित्रता को भंग करते है, वहीं कुछ अन्य यात्री यहां आकर मांस-मदिरा का प्रयोग करते है जो कि इस तीर्थक्षेत्र की पवित्रता को तार-तार करता है। जैन समाज इस प्रकार के कार्यों का घोर विरोध करता है और इसको पवित्र धार्मिक जैन तीर्थ घोषित करने की अपील करता है।

            जैन समाज यहां की बुनियादी सुविधाओं के बदले इसकों पर्यटन क्षेत्र में बदलना कभी स्वीकार नहीं करता है। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं, बच्चे तथा पुरुष व समस्थ जैन समाज के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

देश की जनता को चीते नहीं रोजगार चाहिए : एडवोकेट खोवाल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 04 जनवरी : 

            हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने केंद्र सरकार द्वारा दक्षिण अफ्रीका से मंगाए जा रहे चीतों पर सवालिया निशान खड़े किए है। डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट खोवाल ने कहा कि मोदी सरकार का पूरा ध्यान चीतों को मंगाने पर केंद्रीत है। अभी पिछले दिनों सितंबर में आठ चीतें मंगाए गए थे और अब एक बार फिर करोड़ों रूपए खर्च कर 12 चीतें और मंगाए जा रहे है, जबकि देश की जनता चीतों की बजाए रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों की मांग कर रही है।

            एडवोकेट खोवाल ने कहा कि देश का युवा देख रहा है कि उन्हें कब रोजगार मिलेगा। सरकारी नौकरी के लिए लाखों रूपए खर्च कर परीक्षा की तैयारी करने के बाद कभी कभार अगर परीक्षा हो भी जाती है तो उसका रिजल्ट रोक लिया जाता है। हरियाणा में सीटेट का परीक्षा परिणाम इसका जीता जागता उदाहरण है, जो युवाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ का पर्याय बनकर रह गया है। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य का बुरा हाल है।

            सरकार की गलत नीतियों के चलते आम आदमी को जरूरत की दवाइयां तक उपलब्ध नहीं हो रही और अब फिर कोरोना के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है। यही हालात देश के किसानों के साथ बने हैं। किसानों को न तो समय पर खाद पानी मिल पा रहा है और जी तोड़ मेहनत के बाद जब फसल आती है तो उसके भाव नहीं मिल रहे।