हरियाणा के स्कूलों में 21 जनवरी तक बढ़ाई गई सर्दी की छुट्टियां

            पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी सर्दी कहर बरसा रही है। सुबह के समय कोहरा छाने से घर से बाहर निकलने वालों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। यही वजह है कि सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश सुनाया था। वहीं ठंड का कहर कम होता हुआ नहीं दिख रहा है, जिसके चलते अब 21 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 22 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के चलते भी स्कूल बंद रहेंगे और 23 जनवरी को एक बार फिर से स्कूल खोले जाएंगे।

Winter havoc UP School holidays increased Bareilly Etawah Bijnor and Badaun  know how long schools will remain closed - यूपी में सर्दी का कहर: पांच  जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, जानें
सरकार के आदेश के अनुसार अब हरियाणा में सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। दरअसल इससे पहले सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फरमान सुनाया था।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13 January :

            बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा में स्कूल की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सरकार के आदेश के अनुसार अब हरियाणा में सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। दरअसल इससे पहले सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फरमान सुनाया था। 22 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूल 23 जनवरी सोमवार को पूर्व की भांति खोले जाएंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

            हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं की भी घोषणा हो चुकी है। छुटि्टयों के कारण 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं की तैयारियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसलिए इन्हें स्कूल आना होगा। बोर्ड परीक्षार्थियों की सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कक्षाएं लगाई जाएंगी। साथ ही अवकाश के दौरान आने वाले शिक्षकों को बदले में अर्जित छुट्‌टी दी जाएंगी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने हिलक्स की बुकिंग शुरू की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल – 12 जनवरी :

            टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपनी लाइफस्टाइल यूटिलिटी वेहिकल द हिलक्स के लिए बुकिंग शुरू कर की। कहने की जरूरत नहीं है कि 2022 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने के बाद से, हिलक्स को ग्राहकों ने खूब पसंद किया और इसकी ड्राइविंग, स्टाइलिंग और आरामदायक ड्राइविंग के लिए सराहना की गई है।

Toyota Hilux Launched! | Price, Likes, Dislikes And More!

            हिलक्स की उच्च मांग और आपूर्ति को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों के कारण हिलक्स की बुकिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई थी। हालांकि, अब डीलर आउटलेट्स पर बहुप्रतीक्षित हिलक्स के लिए ऑर्डर शुरू हो गए हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी हो रही है।

            वैश्विक स्तर पर, हिलक्स की 2 करोड़ यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है और इसने 180 से अधिक देशों के ग्राहकों का दिल जीत लिया है। पांच दशकों और आठ पीढ़ियों से अधिक के दौरान, टोयोटा हिलक्स ने असाधारण अनुभव और उन लोगों के साथ एक अटूट बंधन बनाया है जो शानदार ड्राइव की इच्छा रखते हैं, चाहे वे व्यवसाय में हों या अपने परिवार के साथ।

            एक प्रभावशाली वेहिकल के रूप में हिलक्स की वैश्विक ख्याति का श्रेय इसके कठोर नवोन्मेषी बहुउद्देश्यीय वाहन (आईएमवी) प्लेटफॉर्म को जाता है। यह वही प्लेटफॉर्म है, जो फॉर्च्यूनर का आधार है, जो भारत और कई देशों में काफी सफल रहा है। 

2022 Toyota HiLux price and specs - Drive

            टोयोटा हिलक्स का लक्ष्य उन ग्राहकों की जरूरतें पूरी करनी है जो एक बेहतरीन लाइफस्टाइल यूटिलिटी व्हेकिल की तलाश में हैं, जो न केवल दुर्गम इलाकों में ऑफ-रोडिंग एडवेंचर ड्राइव के लिए, बल्कि रोजमर्रा के शहर के उपयोग के लिए भी उपयुक्त है। इसके अलावा, यह बहुमुखी मशीन, बहुउद्देश्यीय उपयोगों के लिए पूरी तरह से अनुकूल है जो नए उभरते व्यापार ग्राहकों को पूरा कर सकती है, चाहे वह कैंपर वैन, खेती, रक्षा, खनन, निर्माण, बचाव वैन आदि हो।

            टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बिक्री और मार्केटंग के वाइस प्रेसिडेंट अतुल सूद ने कहा, “हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने पीढ़ियों से दुनिया भर में स्वीकार किए जाने वाले प्रतिष्ठित वाहन, हिलक्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। हमारी इच्छा अपने ग्राहकों को अधिक गतिशीलता विकल्प प्रदान करके उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जीवन भर के अनुभवों के साथ उत्साहित करना है। हमें विश्वास है कि विश्व स्तर पर मशहूर हिलक्स भारतीय बाजार में बेजोड़ दृढ़ता और उत्कृष्टता के नए मानकों को स्थापित करना जारी रखेगी, जो व्यक्तिगत या व्यावसायिक जीवन शैली की विभिन्न उपयोगिता आवश्यकताओं के अनुरूप हो।

पंचायत प्रतिनिधि राजनैतिक भावना से हटकर विकास कार्यों में अपनी साकारात्मक भूमिका निभाए : शिक्षा मंत्री कंवरपाल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 जनवरी :

            हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने गांवों में चुने सरपंचों का आह्वान करते हुए कहा कि सरपंच ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित ग्राम पंचायत का सर्वोच्च प्रतिनिधि होता है,जिसकी जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को विकास के पथ पर ले जाने की होती है। इसलिए सभी पंचायत प्रतिनिधि राजनैतिक भावना से हटकर विकास कार्यों में अपनी साकारात्मक भूमिका निभाए। जनता पूरी उम्मीद के साथ जनप्रतिनिधियों का चयन करती है ताकि चुने गए जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ बिना किसी भेदभाव विकास कार्यों को करवाने को प्राथमिकता दें। 

            उन्होंने कहा कि सरपंच गांव का मुखिया होता है और गांवों में विकास कार्य करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी गांव के सरपंच पर होती है।हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने कहा कि सरकार के ऐतिहासिक निर्णय के कारण गांवों में पढ़े-लिखे जनप्रतिनिधियों को पंचायत के रूप में चुना गया है। भाजपा की केन्द्र एवं हरियाणा प्रदेश सरकार अधिक से अधिक विकास करवाने के लिए कृतसंकल्प है और सबका साथ-सबका विकास के आधार पर बिना किसी भेदभाव प्रदेश के सभी हलकों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

            उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देश को नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है जिनके नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों के कारण पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन हुआ है दूसरी ओर हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नेतृत्व में बनी पारदर्शी सरकार ने विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाया है।

            उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुने गए सभी जनप्रतिनिधियों को आपसी भेदभाव भुलाकर गांवों में भाईचारा कायम रखना है और अधिक से अधिक प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाने हैं। विकास कार्य करवाने के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है, और भाजपा की प्रदेश सरकार ने अपने आठ साल के शासनकाल में रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए है। शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि चुने गए पंचायत प्रतिनिधियों का यह दायित्व भी बनता है कि वे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाए ताकि इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिल सके।

            भाजपा सरकार ने हर वर्ग के हित को ध्यान में रखकर नीतियों एवं योजनाओं को बनाया है और इन योजनाओं एवं नीतियों की कार्यप्रणाली से जनता को बहुत लाभ पहुंचा है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज शहरी व ग्रामीण हर क्षेत्र में, जो गरीब लोग निवास करते हैं, उन्हें स्वयं की छत मिल रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पूरे देश में काम चल रहा है। इस योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में सरपंचों का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश एवं प्रदेश की अनमोल धरोहर है और हमें सबसे पहले युवाओं को नशे जैसी बुराईयों से बचाना है और उन्हें नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक करना होगा।

            उन्होंने सभी चुने गए जनप्रतिनिधियों का आह्वïान किया कि वे गांवों में होने वाले विकास कार्यों के अलावा गांव के विकास कार्यों से संबंधित समस्याएं भी उनके समक्ष रख सकते हैं। पंचायत स्थानीय शासन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। पंचायती राज ग्रामीण स्तर पर सरकार है जो ग्रामीणों की सभी आवश्यकताओं का ध्यान रखती है। पंचायती राज व्यवस्था सामुहिक निर्णय की अवधारणा पर आधारित होती है।

            इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

देश की स्वाभिमानी जनता राहुल गांधी को नकार चुकी है : रत्नलाल कटारिया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 जनवरी :

            पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबाला लोकसभा सांसद  रतन लाल कटारिया ने बताया कि राहुल गांधी भारत जोड़ो नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा पर निकले हैं। वह देश में अशांति और उन्माद फैलाना चाहते हैं। वह खुद तो कभी लोगों के बीच रहे नहीं हैं और अब इस यात्रा के माध्यम से जनता में भ्रांतियां फैलाकर कांग्रेस की डूबती नैया को पार लगाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं। आज राहुल गांधी हरियाणा की सड़कें टूटी होने की अर्नगल बाते मीडिया में कर रहे हैं, उनको ध्यान नहीं है क्या कि 2014 से पहले दिल्ली से लेकर अमृतसर तक राष्ट्रीय राजमार्ग अधूरे पड़े कामों और अपनी बदहाली के लिए जाना जाता था और भाजपा की सरकार आने के बाद इस राजमार्ग पर सभी अधूरे कामों को पूरा किया गया । 2014 से पहले अंबाला की तमाम सड़कें गड्ढों में बदली हुई थी और चारों तरफ पानी की निकासी ना होने के कारण जल भराव रहता था जबकि आज अंबाला की स्वाभिमानी जनता चारों तरफ विकास के नये मॉडल देख रही हैं।

            कटारिया ने कहा कि कुछ महीनों पहले कांग्रेस के एक नेता ने महाभारत की तुलना जिहाद से की थी और आज अंबाला की धरा पर पहुंचकर राहुल गांधी कौरवों की तुलना आरएसएस से कर रहे हैं जो उनकी अज्ञानता को दर्शाता है। मैं उन्हें सुझाव देता हूं कि वह पहले संघ की शाखा में जाकर के देखें, उसके बाद ही कोई विचार प्रकट करें। संघ, शक्ति का ऐसा केन्द्र है, जहां पर देश भक्ति से प्रेरित कार्यकर्ताओ का निर्माण किया जाता है, जो समाज के विभिन्न हिस्सों में पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हैं।

            संघ एक ऐसा संगठन है जो हमेशा देश की अखंडता को बनाए रखने में सहयोगी रहा है, चाहे वह विभाजन का समय रहा हो या उसके बाद देश के सभी राज्यों को संविधान के अंतर्गत शामिल करने का विषय रहा हो। संघ ने हमेशा ही राष्ट्रहित में कार्य किया है और राहुल गांधी को अपने अज्ञान को दूर करने की आवश्यकता है।

            कटारिया ने कहा कि राहुल गांधी की नाकामियों की लिस्ट इतनी लंबी है कि सोनिया गांधी अपने लाड़ले को बार बार जनता के बीच में प्रोजेक्ट कर रही हैं जबकि देश की स्वाभिमानी जनता उसे नकार चुकी है।

इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

क्या भारत जोड़ों यात्रा में जाना गुनाह है – चन्द्रमोहन 

क्या भारत जोड़ों यात्रा में जाना गुनाह है भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर झुठे आरोप में रात को कांग्रेस नेता को  उठा कर पुलिस ने पीटने का काम शुरु कर दिया है -चन्द्रमोहन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने डी सी पी पर फ़ोन पर बात की ओर कहा पुलिस झुठे आरोपो में कांग्रेस नेताओं को रात को उठा कर थाने में मारपीट कर रही है हमारे कांग्रेस नेता सोमपाल प्रधान को रात को पुलिस ने थाने पर ले जाकर मारपीट की जिस भी पुलिस अधिकारी ने गलती की है उस पर तुरंत कार्रवाइ की जाए ओर दोषी अधिकारी को सस्पेंड किया जाए।  

            डी सी पी ने चन्द्रमोहन जी को आश्वासन दिया ओर कहा में इस केस की तह तक जाउगा जो भी अधिकारी इस में दोषी पाया जाएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। आज सुबह चन्द्रमोहन जी के आवास पर कांग्रेस नेता सोमपाल ने अपनी आप बीती चन्द्रमोहन जी को सुनाई। दो दिन पहले सोमपाल एक बस भर कर भारत जोड़ों यात्रा में ले कर गया था अम्बाला में। 

            पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी के समर्थक कांग्रेस नेता मनसा देवी गांधी कालोनी के प्रधान सोमपाल प्रधान रात को अपने घर कालोनी में सो रहे थे ओर रात को 11 बजे तिन पुलिस वालों ने सोमपाल को उठाया ओर कहा हमारे साथ थाने चलो ओर 10 मिनट बाद छोड देगै पुलिस वालो को सोमपाल चिल्लाता रहा ओर कहा मेरा क़सूर  तो बताओ क्या है सोमपाल की एक न सुनी ओर पुलिस वालो ने सोमपाल को अपनी गाड़ी में बिठाया ओर माता मनसा देवी थाने में ले गये थाने में सोमपाल ने पुलिस वालो को कहा न तो मेरा किसी से कोई झगड़ा है न ही मेरा  किसी से कोई रंजिश है फिर क्या था रात को पुलिस वालो ने ही सोमपाल को थाने में लम्बा लेटा दिया ओर ओर डंडों से मारना शुरु कर दिया सभी पुलिस वाले एक के बाद मारते चले गये पुलिस वालो ने फिर सोमपाल को कहा उठ खड़ा हो जा ओर थाने में मेरी दौड़  लगवाई फिर मुझे दौड़ा-दौड़ा कर मारा उसके बाद पुलिस वालो ने मेरे से कोरे काग़ज़ पर साइन  करवाये ओर कहा तेरे को अच्छा नेता बनाएगै ओर रात को 12 बजे पुलिस ने सोमपाल को छोड़ा 

            पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चेतावनी दि अगर जल्द ही इस पर कार्रवाई न हुई तो आंदोलन किया जाएगा 

चन्द्रमोहन जी ने कहा इंद्रा कालोनी में कांग्रेस नेता पर कल रात  इस तरह की घटना हुई

बेटियों के साथ मनाया लोहड़ी और मकर सक्रांति का पावन पर्व

बेटियों के साथ मनाएं खुशियां : अमनीत पी कुमार 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 13 जनवरी :

            महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से खंड रायपुर रानी पंचकूला में लोहड़ी और मकर सक्रांति के अवसर पर पवित्र अग्नि में तिल मूंगफली की आहुति ददेकर सभी के लिए मंगल कामना की और शुभकामनायें दी।

            कार्यक्रम में आयुक्त एवं सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा अमनीत पी कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पंचकूला बलजीत कौर ने बताया की लोहड़ी और मकर सक्रांति उतर भारत का सबसे शुभ त्यौहार माना जाता है महिला एवं बाल विकास विभाग की और से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों की विशेष लोहड़ी मनाई गयी।

            मुख्यातिथि अमनीत पी कुमार और संयुक्त निदेशक राज बाला कटारिया ने लोहड़ी की अगनी में आहुति दी और कार्यक्रम की शुरुआत की गयी इस दौरन महिलाओं ने पारम्परिक और बेटीयों घर की खुशियां, बोलियां डाल गिद्दा प्रस्तुति दी गयी बेटियों को इस अवसर पर उपहार दिए और बेटियों के साथ ख़ुशी मनाये जाने का सन्देश दिया।

            कार्यक्रम में विभाग की और से सांकेतिक रंगोली और कम लागत की पौष्टिक वयंजनो की प्रदर्शनी भी लगाई गयी जो सब के आकर्षण का केंद बनी रही ये त्यौहार हमें अपनी संस्कृति से जोड़े रखते है बेटियों को बेटों के समान समझा जाये और उनको भी सम्मान दिया जाये विभाग की और से बेटियों की लोहड़ी भी मनाई जाती है विभाग की और से समाज को एक सन्देश है बेटियां परिवार के लिए गर्व का प्रतीक है।

अध्यक्ष कालवा की नीतियों से पालिका का बंटाधार : मील को भ्रमित किये रखा

करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ :

नगर पालिका सूरतगढ़ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा ने यह मान लिया है कि उनके कहने पर नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी काम नहीं करते। यह मौखिक नहीं माना गया बल्कि लिखित में माना है।

अध्यक्ष ने अर्जेंट ऑफिस नोट जारी किए हैं उनमें यह लिखा हुआ है जो शहर में चर्चा बने हुए हैं।

  ऑफिस नोट में हवाला दिया गया है कि पट्टे की फाइलें नामांतरण की फाइलें आदि पेंडिंग पड़ी है और शहर में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। निर्माण कार्यों के टेंडर आदि नहीं हो रहे। लोगों में आक्रोश है।

  अध्यक्ष को 3 साल का कार्यकाल पूरा होने के 1 महीने और ऊपर होने के बाद यह मालूम हुआ कि नगर में सफाई व्यवस्था चौपट है।  पट्टों की और नामांतरण की फाइलें पेंडिंग पड़ी है।

  यह सारा दोष अधिशासी अधिकारी और स्टाफ को देना चाहते हैं। 

  अर्जेंट ऑफिस नोट से यह तो साबित हो ही गया है कि नगर पालिका में चेयरमैन बेबस है लाचार हैं उसके कहने से काम नहीं हो रहे।

  सच्चाई यह है कि जब जनता की नजरों से कोई उतर जाए तब वह कितनी ही सफाई दे जनता उसे स्वीकार नहीं करती बल्कि यह पक्का मान लेती है कि कोई नया व्यक्ति आएगा तो काम हो सकता है, वर्तमान से संभव नहीं है। यह सर्वमान्य बात है और चुने हुए सभी जनप्रतिनिधियों पर मान्य होती है।

   अध्यक्ष के कहने से कोई काम ही नहीं करता। यह स्थिति स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष ने की है जिसके कारण वे जनता की नजरों में अब स्थापित नहीं रह सकते। 

  जनता को याद है की आज अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी और सफाई निरीक्षक को साथ लेकर करीब साल पहले कुछ वार्डों घूमे और कुछ सफाई स्टाफ पर कार्यवाही भी हुई थी।

  यह घोषणाएं हुई थी कि अब यह लगातार निरीक्षण हर वार्ड में जारी रहेगा।  नगरपालिका से इनके प्रेसनोट भी जारी हुए थे। ये सचित्र समाचार भी छपे थे। यह घोषणा बाद में लुप्त हो गई। चार पांच वार्डों में निरीक्षण के बाद में चेयरमैन साहब को फुर्सत ही नहीं थी कि वे इस कार्यक्रम को आगे चलाते। अब चाहे स्टाफ को दोष देते रहे नोट डालते रहें लेकिन असलियत यह है कि उन्होंने खुद ने यह निरीक्षण बंद कर दिया।

  अब बात आती है पट्टोकी 9 जनवरी 2023 को करणी प्रेस इंडिया पर एक बहुत बड़ा समाचार लगा कि खुद चेयरमैन साहब के वार्ड नंबर 26 के पट्टे नहीं बने।  यह समाचार निश्चित रूप से विचलित करने वाला हो सकता है। सीधा चेयरमैन पर सवाल उठाया गया था कि जब आपके खुद के वार्ड के पट्टे नहीं बन रहे तो शहर का क्या हाल हो सकता है। चेयरमैन को  खुद के वार्ड के लिए ही समय नहीं हैं। 

इसके बाद में अर्जेंट ऑफिस नोट जारी करते हैं के पट्टे की फाइलें पेंडिंग पड़ी है। 

  अध्यक्ष को यह मालूम होना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी के ही पार्षद बसंत कुमार बोहरा ने कनस्तर बजाकर के आपको जगाने की कोशिश की थी। पट्टे बनाओ की मांग की थी। आपने उस पर ध्यान नहीं दिया।अब कह रहे हैं कि पट्टे बन नहीं रहे हैं फाइलें पेंडिंग पड़ी है। बसंत कुमार ने दो दफा कनस्तर बजाया और पता नहीं कितने ही पत्र लिख लिख कर के दिए।आप तो उस पार्षद का तिरस्कार कर नीचा दिखा रहे थे। क्योंकि उसने कनस्तर आपके सामने बजाया था।

पूर्व विधायक गंगाजल मील भी एक पट्टा वितरण कार्यक्रम में मौजूद थे तब भी कनस्तर बजाया गया था। गंगाजल मील को भी भ्रमित किया जाता रहा।

  कनस्तर बजाए गए उस समय कहते कि पट्टे तुरंत बनाए जाएं लेकिन एक बार भी नहीं कहा।

   बसंत कुमार के वार्ड के पट्टे जिनमें विधवाओं और वृद्धों के पट्टे थे जिनके लिए मुझे ( करणीदानसिंह राजपूत ) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखना पड़ा और वहां से कार्यवाही होने के बाद में उन विधवाओं और वृद्धों को पट्टे दिए गए।

  अध्यक्ष को जगाने के लिए समाचार पत्रों में लगातार जनता की पीड़ाएं छपती रही लेकिन कोई गौर नहीं किया गया।

  अब बात आती है नामांतरण की फाइलें पेंडिंग पड़ी होने की। कांग्रेस पार्टी के नेता गुरदर्शन सिंह सोढ़ी को नामांतरण के लिए कई चक्कर कटवाए गए। उन्होंने नगर पालिका कार्यालय में धरना दिया तब उनके नामांतरण का कार्य पूरा किया गया।यह प्रदर्शन कई महीने पहले हुआ था। उस समय भी पता नहीं लगा नहीं की फाइलें पेंडिंग चल रही है। 

  अब इतने महीने बाद में 3 साल के बाद में काम नहीं होने का दोष नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और कर्मचारियों पर डालना चाहते हैं,लेकिन जनता को मालूम है की असलियत क्या है? 

  नगर पालिका प्रशासन जिसमें अधिशासी अधिकारी के साथ में अन्य कर्मचारी और अधिकारी हैं, उन्होंने नगरपालिका की करोड़ों रुपए की जमीन अतिक्रमण हटाकर भू माफिया से मुक्त करवाई हैं और यह कार्य अभी रोजाना भयानक सर्दी में भी चल रहा है,उसके लिए कहीं भी सराहना नहीं की गई। 

  जब-जब अतिक्रमण हटाए गए तब तब स्टाफ को धन्यवाद दिया जाता।  चैयरमैन खुद मुक्त हो गई जमीनें देखने जाते।जब नगरपालिका का स्टाफ भू माफिया के अतिक्रमण हटवा रहा था तो कभी भी मौके पर हौसला बढाने नहीं गए। 

भू माफिया नगरपालिका के अंदर आते जाते रहे हैं 

  अध्यक्ष की तरफ से सराहना नहीं हुई। आप किन कारणों  विचलित रहे कि स्टाफ की सराहना करना भी आवश्यक नहीं समझा। असल में अतिक्रमण हटाने की सूचना अध्यक्ष को नहीं देकर अतिक्रमण हटाए गए और सरकार की जमीनें मुक्त हो गई। अतिक्रमण हटाने की मांगे जब पार्षदों की तरफ से हुई तब महीनों तक कार्यवाही ही नहीं हुई।

  आपने कभी भी नगर पालिका स्टाफ को अच्छे कार्य के लिए बधाई नहीं दी। करोड़ों रुपए की जमीन भू माफिया से मुक्त हुई उसके लिए आपने कभी मीडिया को भी आमंत्रित करके बताने की कोशिश नहीं की।

  कुछ महीनों पहले आपने अध्यक्ष ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व विधायक गंगाजल मील की मौजूदगी में 30 सूत्री कार्यक्रम घोषित किया कि शहर में बहुत बड़ा विकास कार्य किया जाएगा। आपने पूर्व विधायक को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रखा और भ्रमित किया। मील को भी उस समय अंदाजा नहीं था कि यह सब झूठी फिल्म की घोषणा हो रही है।** उसमें से कितने काम करवाएं यह अच्छे तरीके से जानते हैं। 30 सूत्री कार्यक्रम घोषणाएं चौपट हो करके रह गई। पीसीसी सदस्य हनुमान मील और गंगाजल मील की समझ में अब आया कि जनता के साथ क्या हो रहा है और नगरपालिका में अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा क्या कर रहे हैं? नगरपालिका में बहुमत का बोर्ड है और अध्यक्ष भी कांग्रेस का है जिसकी कार्य नीति ने यहां इस पार्टी को गड्ढे में धकेल दिया है।

  अब जनता के बीच में बताना कि कर्मचारी काम नहीं करते उनका कहना चल नहीं रहा है। जनता इसे चेयरमैन की कमजोरी समझती है।  जब स्टाफ ही चैयरमैन के कहने से काम नहीं करता तो उस चेयरमैन को काम के लिए जनता कहे भी कैसे। 

  वैसे आज सारा काम कंप्यूटराइज्ड है। चेयरमैन नगर पालिका में एक एक फाइल सिग्गे से मतलब संबंधित शाखा से मंगा कर के खुद तुरंत देख सकते हैं गिन सकते हैं कि कितनी फाइलें पेंडिंग पड़ी है। कितनी में काम पूरा हो चुका है? 

  यह प्रतिदिन की प्रक्रिया है और चैयरमेन  करते रहे हैं। चैयरमैन के पास में काम करने के लिए समय होना चाहिए जो कक्ष में गप्पों में व्यस्त होता है। 

  यदि चेयरमैन अपनी सीट पर बैठकर रिकॉर्ड मंगाए तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि चेयरमैन मंगाए और स्टाफ वह सामने पुट नहीं करें।

  सच्चाई यह है कि जब पिछले कुछ दिनों से मीडिया में सोशल मीडिया में जो आलोचना हो रही है। वे विचलित कर रही है। इसलिए अपनी हालत साफ करने के लिए कह रहे हैं। सही स्थिति यह होती कि अर्जेट नोट के बजाय काम करवाते लेकिन इससे उल्टा हो गया।

  स्टाफ मेरे कहने से काम नहीं कर रहा। 

  श्रीमान जी जब जनता का काम आपके अध्यक्ष के कहने से नहीं हो रहा है तो आप इस पद पर क्यों बैठे हैं? कुर्सी खाली करें ताकि कोई नया चैयरमैन बने और जनता के काम हो सकें। 

जनता से अपील. चलते चलते।

  किसी ने भी किसी को, बिचौलियों को दलालों को हजारों लाखों काम कराने के लिए दिए हैं तो वापस मांग लें। काम हो गया है तो भी हिम्मत कर मांग लें। दलालों को भी नेक सलाह है कि आफत आए उससे पहले दो चार दिनों में रूपये लौटा दें।

आम आदमी पार्टी ने भरे  मेयर सीनियर डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर के नामांकन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 जनवरी :

            आम आदमी पार्टी  के जसबीर सिंह लड्डी ने  मेयर पद के लिए तरुणा मेहता  ने सीनियर डिप्टी मेयर सुमन अमित शर्मा डिप्टी मेयर के लिए नामांकन भरा । इस मौके पर चंडीगढ़ के प्रभारी  जरनैल सिंह व सह प्रभारी  प्रदीप छाबड़ा सहित प्रदेश अध्यक्ष प्रेम गर्ग  व सभी 14 पार्षद उपस्थित रहे ।

            आआपा के चंडीगढ़  प्रभारी जरनैल सिंह ने कहा कि 17 तारीख को आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ का मेयर बनाने जा रही है व  जितने भी विकास कार्य लंबित पड़े हुए हैं उन सभी पर तीव्र गति से कार्य किया जाएगा।

निश्चल चौधरी ने जगाधरी शहर के भारत सेवक नगर में लगभग 40 लाख रुपये से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 जनवरी : 

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल द्वारा दी गई ग्रांट से जगाधरी शहर के वार्ड नंबर 5 के भारत सेवक नगर में लगभग ₹40 लाख से होने जा रहे विकास कार्यों का उन्होंने मंडल अध्यक्ष विपूल गर्ग के साथ नारियल फोड़कर शुभारंभ किया।  

            भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल जगाधरी शहर के हर वार्ड में एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं ,जल्दी ही जगाधरी शहर के अन्य वार्डो में भी करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे, शिक्षा मंत्री कंवरपाल का प्रयास है कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में चल रही सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके और नई योजनाओं को शुरू किया जा सके।

            मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शहर वासियों को दी गई सौगात के लिए शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर चल रही है। स्थानीय लोगों ने भी इस सौगात के लिए शिक्षा मंत्री का धन्यवाद किया।

            इस दौरान शक्ति केंद्र प्रमुख राजपाल, तेजपाल, ललित कंबोज, रोबिन,अंकित शर्मा, स्वर्ण सिंह, भानु , करना, गुलशन, परमानंद धीमान, रमेश, सौरभ , अनिल धिमान, योगेंद्र वर्मन,हिमांशु धिमान, रणबीर गुर्जर, विक्रांत , प्रवीण, धर्मपाल ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

जींद में 15 जनवरी को होगी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  12 जनवरी : 

            भारतीय जनता पार्टी व्यापारी वर्ग  के हित में हर समय खड़ी है, व्यापारियों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करवाने के लियॆ दृढ़ संकल्प है। 

            इस उदेश्य को ले कर पार्टी ने प्रदेश स्तर पर व्यापार प्रकोष्ठ का गठन किया और और जिला स्तर तक इस प्रकोष्ठ के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो इस के लियॆ हर संभव प्रयास किये जाते हे और व्यापारियों को लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार की नीतियों से अवगत करवाया जाता है।

            यह जानकारी भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज मंगला ने दी।पंकज मंगला ने बताया की प्रकोष्ठ समय समय पर जिला व प्रदेश स्तरीय बैठको का आयोजन करता रहता हे इसी कर्म में आगामी 15जनवरी को जींद में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बेठक होने जा रही हे जिस में मुख्य अथिति भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौ. ओम प्रकाश धनकड़ ज़ी होंगे प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार श्रीमती कविता जैन विशेष तौर पर आमंत्रित रहेगी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण अग्रवाल कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। 

             इस बैठक को ले कर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पंकज मंगला ने पार्टी के यमुनानगर जिला अध्यक्ष राजेश सपारा  से विचार विमर्श किया और तय किया की प्रकोष्ठ की पूरी जिला स्तरीय टीम इस बेठक में भाग लेगी।

            मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारणी के दोनों सदस्य विनेश गर्ग , खरेती लाल बत्रा , जिला के दोनों  सह संयोजक सुशील बत्रा , नीरज तायल,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,जगाधरी मंडल संयोजक मुनीश गोएल व जिला कार्यकारणी के दर्पण गर्ग, कपिल गुप्ता, राहुल बंसल, गुलशन गौरी, विकास गोएल, अशोक कुमार, मुकेश गोएल, विपिन गोएल, मनोज कुमार, संजय मेहंदी रत्ता उपस्थित थे।