अपने स्कूल टीचर्स को फिनलैंड भेजना चाहते हैं सिसोदिया

                        दिल्ली के तमाम मुद्दों को लेकर आज दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों व मंत्रियों के साथ विधानसभा से एलजी हाउस तक पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। इस दौरान मीडिया से खास बातचीत के दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने कहा LG दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश नहीं जाने दे रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के कई विभागों का फंड रोक रखा है, जिससे दिल्ली का विकास रुक रहा है। दिल्ली सरकार की सबसे प्रभावशाली योजना मोहल्ला क्लीनिक में फंड के अभाव के चलते वहां के डॉक्टरों और स्टाफ को वेतन नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से आम जनता परेशान हो रही है। हैरानी यह है की अमरीका को कभी फ़िनलैंड की खासियत नहीं पता चली।

delhi lg vs cm
  • दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने पर मचा है घमासान
  • एलजी ऑफिस की ओर से नहीं मिल रही मंजूरी, केजरीवाल ने साधा निशाना
  • फिनलैंड के एजुकेशन सिस्टम में क्या है अलग, क्या एलजी की मिलेगी मंजूरी

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नयी दिल्ली :

                        दिल्ली सरकार अपने सरकारी स्कूल के टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजना चाहती है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि इसके लिए पूरा रोडमैप तैयार कर लिया गया। सरकारी स्कूल से 30 टीचरों का चुनाव कर लिया गया है, जिन्हें ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने की तैयारी है। लेकिन जब प्रस्ताव को मंजूरी के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजा गया, तो उन्होंने इसे नामंजूर कर दिया। Delhi LG का कहना है कि उनकी ट्रेनिंग भारत में ही हो सकती है फिर Finland जाने की जरूरत क्यों? इसके बाद से सियासी तनातनी शुरू हो गई हैं।

                        स्मिथसोनियन की रिपोर्ट के अनुसार फिनलैंड में स्कूल सरकार द्वारा समर्थित हैं। फिनलैंड के स्‍कूलों में नंबरों के लिए कोई दबाव नहीं होता, इसलिए दुनिया के बेहतरीन स्कूलों में फिनलैंड का नाम सबसे आगे रहता है. यहां का एजूकेशनल सिस्‍टम अन्‍य किसी भी देश की तुलना में एकदम अलग है। फिनलैंड आज से ही नहीं बल्कि दशकों से इस मामले में बहुत आगे है। यहां स्‍टूडेंट्स को क्रिएटिविटी के लिए लगातार उत्साहित किया जाता है और उसे पूरी फ्रीडम मिलती है। छात्रों, स्कूलों या क्षेत्रों के बीच कोई रैंकिंग, कोई तुलना या प्रतिस्पर्धा नहीं है। स्मिथसोनियन रिपोर्ट में बताया गया है कि फिनलैंड में बच्‍चों चाहे वे ग्रामीण हों या शहरी, सभी को समान गुणवत्‍ता वाली शिक्षा प्राप्‍त करने का मौका मिलता है।

                        आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) के हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक, फिनलैंड में सबसे कमजोर और सबसे मजबूत छात्रों के बीच का अंतर दुनिया में सबसे कम है। स्मिथसोनियन को फ़िनलैंड के शक्तिशाली शिक्षक संघ के अध्यक्ष ओली लुककेनन ने बताया कि “फिनिश शिक्षा में, समानता सबसे महत्वपूर्ण शब्द है। इस पर, सभी राजनीतिक दल सहमत हैं।”

सरकार ने जनता को झूठे वायदों के अलावा कुछ नहीं दिया : रामनिवास राड़ा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 जनवरी :     

                        कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी रामनिवास राड़ा ने´ कहा की आज के मौजूदा हालात में हिसार के हालात बेहत खस्ता हो चुकी है।  शहर के डॉक्टर हड़ताल करने पर मजबूर है, दूरदर्शन के कर्मचारी अपने रोजगार बचाने के लिए धरना दे रहे हैं बेरोजगार युवा दर दर भटक रहा है परन्तु सत्ता पक्ष के मंत्री और मेयर को कोई सुध ही नहीं ले रहे हैं।

                        राड़ा ने कहा कि शहर के हर गली मौहल्लों की सडक़ों की हालत खस्ता है, सीरवेज जाम है और सरकार विकास ढिंढोरा पीट रही है। कांग्रेसी नेता ने कहा कि आम आदमी परिवार पहचान पत्र को लेकर भटक रहा। बुुजुर्गों की पैंशन काटी जा रही है, पीले राशन कार्ड काटे जा रहे हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।

                        राड़ा ने कहा कि सरकार के नुमाइंदों ने झूठे वादों के अलावा शहर की जनता को कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज जनता इस सरकार से इतनी दुखी है कि कांग्रेस सरकार के समय को याद कर रही है।

भाजपा सोशल मीडिया विभाग के जिला प्रमुख बने विपिन साहनी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 जनवरी :

                        भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा संगठन द्वारा विपिन साहनी को यमुनानगर जिला के सोशल मीडिया प्रमुख की जिम्मेवारी सौंपी गई है,भाजपा में हर कार्यकर्ता के लिए कोई ना कोई जिम्मेदारी दी जाती है,भाजपा कार्यकर्ताओं का संगठन है।

                        भाजपा में मेहनत करके कोई भी व्यक्ति उच्च पद तक पहुंच सकता है, विपिन साहनी ने अपनी इस नियुक्ति पर अपने सभी वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारीयो का एवं भाजपा संगठन का धन्यवाद किया।

                        विपिन साहनी ने बताया कि सभी मंडल स्तर तक दायरा बढ़ाया जाएगा, दिया जाएगा, भाजपा डिजीटलाईजेशन की और बढ़ रही है,नई तकनीक जरूरी व आवश्यक है।

                        इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर युवराज हुआ घायल

                        10 जनवरी को पुलिस 4 बदमाशों का पीछा कर रही थी, उसी दौरान हवलदार कुलदीप शहीद हुए थे। DGP पंजाब पुलिस ने बताया, युवराज सिंह उर्फ जोरा को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।  AGTF (anti gangster task force) टीम को युवराज सिंह के जीरकपुर स्थित होटल में होने की सूचना मिली थी।

गैंगस्टर युवराज सिंह जोरा, गैंगस्टर को 2 गोलियां लगी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 14 जनवरी :

                        पंजाब के जीरकपुर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा को जख्मी कर दिया। जोरा कुछ दिन पहले फगवाड़ा में मारे गए पुलिस कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के कत्ल में शामिल था। पुलिस को उसके यहां छुपे होने की जानकारी मिली थी। इससे पहले फगवाड़ा में बीते शुक्रवार पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।

गैंगस्टर को 2 गोलियां लगी

                        जानकारी के मुताबिक ढकोली के एक होटल में गैंगस्टर के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) मौके पर पहुंची। आपसी मुकाबले में गैंगस्टर जोरा को 2 गोलियां लगी।

                        जीरकपुर में पुलिस-गैंगस्टर की मुठभेड़:कॉन्स्टेबल के कत्ल में शामिल गैंगस्टर जोरा को 2 गोलियां लगी, AIG बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बचे

चंडीगढ़2 घंटे पहले

                        पंजाब के जीरकपुर में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुकाबला ढकोली में हुआ। इस मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर युवराज सिंह उर्फ जोरा को जख्मी कर दिया। जोरा कुछ दिन पहले फगवाड़ा में मारे गए पुलिस कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा के कत्ल में शामिल था। पुलिस को उसके यहां छुपे होने की जानकारी मिली थी। इससे पहले फगवाड़ा में बीते शुक्रवार पुलिस की मुठभेड़ हुई थी।

                        जानकारी के मुताबिक ढकोली के एक होटल में गैंगस्टर के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) मौके पर पहुंची। आपसी मुकाबले में गैंगस्टर जोरा को 2 गोलियां लगी।

पंजाब पुलिस के AIG बाल-बाल बचे

                        गैंगस्टर्स की गोली में पंजाब पुलिस के AIG संदीप गोयल बाल-बाल बचे। उनकी बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। इससे उनकी जान बच गई। गोयल इस ऑपरेशन को लीड कर रहे थे। वहीं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP बिक्रम सिंह बराड़ भी टीम का हिस्सा थे।

SHO के गनमैन को मारी थी गोली

                        बता दें कि पंजाब के फगवाड़ा में कुछ दिन पहले ही गैंगस्टर्स ने कॉन्स्टेबल कमल बाजवा की गोलियां मार हत्या कर दी थी। बाजवा SHO का गनमैन था और क्रेटा गाड़ी लूट कर भाग रहे अपराधियों का पीछा कर रहा था। इसी दौरान उसे गोलियों से मार दिया गया था। इसमें गैंगस्टर जोरा का नाम भी आ रहा है।

रमजान मलिक के नाम पर फर्जी ID से ठहरा

                        रोपड़ रेंज के DIG गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जोरा ढकोली के एक होटल में रुम नंबर 105 में ठहरा हुआ था। पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी। रमजान मलिक के नाम से उसने फर्जी ID बनाई हुई थी। उसे सरेंडर करने के लिए चेतावनी दी गई। उसने सरेंडर करने के बजाय पुलिस पार्टी पर 3 राउंड फायर किए। AIG संदीप गोयल ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी।

मुठभेड़ की जानकारी देते DIG गुरप्रीत सिंह भुल्लर। जालंधर में भी एक केस दर्ज

                        पुलिस ने बताया कि जोरा पहले पहले भी जालंधर(रुरल) में एक हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। यह जालंधर का ही रहने वाला है। जोरा की उम्र 21 वर्ष बताई गई है। इसके कब्जे से .32 बोर के दो हथियार मिले हैं। वहीं चले हुए और जिंदा कारतूस मिले हैं।

हथियारों को लेकर पूछताछ होगी

                        पुलिस जोरा से इन हथियारों को लेकर पूछताछ करेगी। वहीं गैंगस्टर का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भिजवा दिया गया है। DIG के मुताबिक पहले गैंगस्टर को इलाज के लिए ढकोली के हॉस्पिटल में ले जाया गया था। वहां से आगे रेफर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर के पैर पर दो गोलियां लगी हैं।

                        पंजाब में देर रात जालंधर-लुधियाना के बीच फगवाड़ा शहर में गैंगस्टर्स ने एक पुलिस के कॉन्स्टेबल की गोलियां मार कर हत्या कर दी। वारदात के वक्त पुलिस थाना सिटी के SHO अमनदीप नाहर का गनमैन कमल बाजवा क्रेटा गाड़ी लूट कर भाग रहे गैंगस्टर्स का पीछा कर रहा था। गैंगस्टर्स ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसां दी, जिसकी वजह से कमल बाजवा की मौत हो गई

फिल्लौर में हुई मुठभेड़

                        इस घटना के बाद फगवाड़ा पुलिस ने इसकी सूचना आगे फिल्लौर पुलिस को दी। फिल्लौर में नाका लगाकर बैठी पुलिस की गैंगस्टर्स के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में तीन गैंगस्टर्स को गोलियां लगी हैं। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि इनका एक अन्य साथी के मौके से अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया।

रामचरितमानस विवाद पर बदली-बदली दिख रही बिहार की राजनीति

                        पत्रकारों से बात करते हुए जगदानंद सिंह ने एक बार फिर से चंद्रशेखर के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सभी समाजवादी आपके साथ हैं। उन्होंने राममनोहर लोहिया के हवाले से कहा कि रामचरितमानस में हीरा-मोती भी है और कूड़ा-कचरा भी है, इसलिए हम कूड़ा साफ करेंगे और हीरा-मोती को रखेंगे। इसके पहले उन्होंने चंद्रशेखर के विवादित बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि पूरी राजद उनके साथ खड़ी है। जगदानंद सिंह ने कहा था कि ‘राष्ट्रीय जनता दल’ कमंडल के आगे कभी मंडल को हारने नहीं देगा। लेकिन जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने साफ कहा है कि जदयू के लिए सभी धर्म एक समान है और वह राजद के राम या रामचरितमानस पर दिए बयान के साथ नहीं है। जदयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के इस स्टैंड का फायदा भाजपा को मिलेगा।

जगदानंद सिंह, चंद्रशेखर यादव
रामचरितमानस पर राजद में दो फाड़, प्रदेश अध्यक्ष ने फिर किया अपमान
  • शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर राजद में भी एकमत नहीं
  • जगदानंद सिंह ने किया समर्थन तो शिवानंद तिवारी विरोध में खड़े हुए
  • जदयू और राजद के बीच भी रामचरितानस विवाद पर अलग-अलग सुर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पटना ब्यूरो – 14 जनवरी :

                        बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस  पर दिए गए ‘ज्ञान’ ने देश में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। चंद्रशेखर के विवादित बयान से लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बुरी तरह फंस गई है। विरोधी दलों के अलावा बिहार की सत्ता में सहयोगी पार्टी जनता दल युनाइटेड भी चंद्रशेखर के बयान की निंदा कर रही है। इतना ही नहीं, अब राजद के अंदर भी शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर  को लेकर दो फाड़ हो गई है। कुछ नेता चंद्रशेखर के साथ खड़े हो गए हैं तो कुछ वरिष्ठ नेताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अब राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने भी चंद्रशेखर के बयान पर आपत्ति जताई है।

                        रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि ‘चंद्रशेखर ने जो कुछ कहा है, उससे हम सहमति नहीं रखते हैं। हमने उन्होंने कहा भी कि आपको वहां रामचरितमानस पर बोलने की क्या जरूरत थी। आप जिस वैचारिक धरातल तक खड़े हैं, उससे आप अलग होना चाह रहे हैं। राजद हो या जदयू हो, इन दोनों की एक ही वैचारिक धारा है।’

                        इसी बीच चंद्रशेखर को जगदानंद सिंह के समर्थन पर भी शिवानंद तिवारी ने करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं जगदानंद सिंह के बयान से असहमत हूं कि पार्टी चंद्रशेखर के बयान के साथ खड़ी है। प्रदेश अध्यक्ष ऐसा फैसला कैसे ले सकते हैं। मैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हूं। मैं इस पर तेजस्वी यादव से बात करूंगा कि चंद्रशेखर द्वारा दिया गया बयान पार्टी के हित में नहीं है। मैं उस बैठक का हिस्सा नहीं था, जिसमें रामचरित मानस पर चंद्रशेखर के बयान का समर्थन करने का फैसला लिया गया था।’ शिवानंद तिवारी ने आगे कहा, 

“जगदानंद सिंह ने शायद यह बयान इसलिए दिया है क्योंकि वह अपने बेटे को नीतीश कैबिनेट से बाहर किए जाने से नाराज हैं।”, शिवानंद तिवारी

                        उल्लेखनीय है कि बीते दिन बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने चंद्रशेखर के विवादित बयान का समर्थन करते हुए कहा था कि पूरी राजद उनके साथ खड़ी है। जगदानंद सिंह ने कहा था कि ‘राष्ट्रीय जनता दल कमंडल के आगे कभी मंडल को हारने नहीं देगा, जो हमारी सामजिक न्याय और समाजवाद की धारा है, जो डॉ. राममनोहर लोहिया से सीख हमको मिली है, उसके लिए कर्पूरी ठाकुर मृत्यु तक लड़ते रहे।’ उन्होंने आगे कहा था, 

जो राह समाजवादियों ने हमें बताई है उस पर आज भी चलने का ये (चंद्रशेखर) काम कर रहे हैं। मैं इस विषय पर ज्यादा नहीं कहना चाहता पर एक बात जरूर कहूंगा कि चंद्रशेखर आप आश्वस्त रहिए, पूरी राष्ट्रीय जनता दल आपके साथ और कमंडलवादियों के खिलाफ आपके साथ खड़ी है।

                        दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां उन्होंने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था। चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को ‘नफरती ग्रंथ’ बताया था। इसके बाद रिपब्लिक भारत से खास बातचीत में भी शिक्षामंत्री चंद्रशेखर ने अपने बयान को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘उस ग्रंथ में नफरत का अंश है। मैं सीधी बात कहता हूं कि रामचरितमानस हो या मनुस्मृति हो इसमे जातियों के लेकर जो विषमता दिखाई गई है उसे हटाना चाहिए।’

                   इस मामले के तूल पकड़ने के बावजूद चंद्रशेखर गलती मानने की बजाय अपने बयान पर आज भी कायम हैं। ऐसे में उनको विपक्ष की आलोचना के साथ अपने सहयोगी दलों, यहां तक की अपनी ही पार्टी के नेताओं का विरोध झेलना पड़ रहा है। चंद्रशेखर के विवादित बयान से महागठबंधन सरकार में साथी कांग्रेस और जेडीयू किनारा कर गए हैं।

राधी देवी अमरावती पोलिक्लिनिक में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैंकड़ों लोगों ने करवाई जांच


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 14 जनवरी :  

                        राधी देवी अमरावती पोलीक्लिनिक की 17वीं वर्षगांठ पर आयोजित निशुल्क आंख और मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर में सैंकड़ों लोग पहुंचे। इस दौरान लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए दादी राधी देवी और पिता लाला अमरनाथ अग्रवाल के आदर्शों पर चलते हुए कुलभूषण गोयल एवं उनके परिवार का आभार व्यक्त किया। लोगों ने कहा कि पिछले 17 वर्षों में चेरीटेबल दरों पर यहां पर टेस्ट, दवाइयां एवं उपचार मिल रहा है। प्रसिद्ध विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच के बाद उन्हें सही इलाज एवं सलाह दी जा रही है।

                        महापौर कुलभूषण गोयल ने निशुल्क आंख और मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान 250 से अधिक लोगों ने अपना चेकअप किया। गोयल ने सभी डॉक्टरों एवं आए हुए मरीजों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। शिविर में लोगों की अलग-अलग बीमारियों की जांच की गई। यह आयोजन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक चला। अस्पताल के प्रबंध निदेशक एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि सुबह हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद मेडिकल जांच की।

                        मेडिसिन के डा. रमेश चंद्र, आंखों के विशेषज्ञ डा. बख्शी गुप्ता, सर्जरी विशेषज्ञ डा. सुभाष शर्मा, ऑर्थोपेडिशियन डा. विवेक भाटिया, स्किन विशेषज्ञ डा. रजत मेहता, फिजियोथैरपी डा. किरण, डा. दीपक, पीडियाट्रिक्स डा. डेजी, बंसल गायनेकोलॉजिस्ट डा. सुरभि गुप्ता, दंत चिकित्सक डा. अमृता अहूजा डा. शीनीला आर शंकर मरीजों की जांच की। अल्ट्रासाउंड एवं एक्स-रे जांच डा. लवकेश मित्तल ने की।

                        ऑर्थोपेडिशियन डा. विवेक भाटिया ने बताया कि अस्पताल में रोजाना 40 से 50 मरीजों की ओपीडी रहती है और उन्हें स्टीक इलाज दिया जा रहा है। इसी तरह आंखों के विशेषज्ञ डा. बख्शी गुप्ता के पास इतनी ही ओपीडी रहती है। सबसे सस्ते दामों पर लोगों को विभिन्न टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पर आयुष्मान भारत योजना के तहत भी लोगों को सुविधाएं दिए जा रहे हैं।

                        इस अवसर पर रामनाथ अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, जनक राज अग्रवाल, जीवन अग्रवाल, हरगोबिंद गोयल, मयंक गोयल, अंजू गोयल, मीना गोयल और लता अग्रवाल मौजूद रहे। 

आम आदमी की गरिमा ने थामा “न्यू कांग्रेस पार्टी” का दामन

  • कांग्रेस पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है, अब इस में कोई सवार नहीं होना चाहता : गरिमा हंस
  • युवाओं से अपील बेहतर भविष्य के लिए “न्यू कांग्रेस पार्टी” का दामन थामें
  • आम आदमी पार्टी आर.एस.एस का एक हिस्सा : गरिमा हंस

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 14 जनवरी :

                        चंडीगढ़ प्रदेश वार्ड नं.33 गरिमा हंस ने डोर टू डोर प्रचार करते हुए न्यू कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की घोषणा की गरिमा ने कहा कि कांग्रेस व आम आदमी  पार्टी की हालत अब यह बन गई है। लोग इनको देख कर लोग अपने घर के दरवाजे बंद कर लेते हैं और लोग इनको मुँह तक नहीं लगा रहे। कांग्रेस व आम आदमी के बरसाती मेंढक इस बार चंडीगढ़ में डबल इंजन से मेयर बनाना चाहते हैं और जो पिछले नगर – निगम चुनाव से विकास रुका हुआ है  इस बार भी चंडीगढ़ नगर – निगम में कांग्रेस व आम आदमी  की हार निश्चित है |

                        लगातार युवाओं व शहर के वरिष्ठ नेताओं, अध्यापकों  का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना आगामी लोकसभा चुनावों की ओर संकेत करता है इससे चुनावी समीकरण जरूर बदलेंगे हाल ही में बसपा छोड़ “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल हुए अनिल मनचंदा के बाद प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा जो कि शहर के अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ावर्ग में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं जिन्होंने सिटी ब्यूटीफुल के 70 हज़ार से ज्यादा युवाओं को शिक्षित किया |प्रिंसिपल तीर्थ राम सल्होत्रा के बाद बजरंग दल के वरिष्ठ नेता गगन आंगरस का 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ चंडीगढ़ सैक्टर -32 में पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना और गगन आंगरस के बाद मोनिका मसीह का “न्यू कांग्रेस पार्टी” के माध्यम से राजनीतिक रणभूमि में उतरना उसके बाद आज वार्ड नं.33 से गरिमा हंस का “न्यू कांग्रेस पार्टी” में शामिल होना इस बात का संकेत है कि आगामी लोकसभा चुनाव में  कांग्रेस पार्टी की हार निश्चित है।

                        क्योंकि कांग्रेस की नीतियों से नाखुश कार्यकर्ता अलग – अलग राजनीतिक दलों के दामन थाम रहें हैं | पूरे शहर में इस समय सोशल मीडिया व अंदरूनी तौर पर “न्यू कांग्रेस पार्टी” की लहर है और चंडीगढ़ के लोगों को ” न्यू कांग्रेस पार्टी ” सुप्रीमो एडवोकेट विवेक हंस गरचा राजनीतिक नीतियों से खुश हो कर 2024 लोकसभा चुनावों में “न्यू कांग्रेस पार्टी” [NCP] को वोट देना चाहते हैं |

                        न्यू कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो प्रतेक जाति, वर्ग व समुदाय को साथ लेकर चलती है कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी के नेताओं को देश और चंडीगढ़ वासियों से कोई लगाव नहीं हैं, उनकी लालसा सत्ता की कुर्सी प्राप्ति की है। इन बातों को देखते हुए चंडीगढ़ की जनता इस बार कांग्रेस व आम आदमी पार्टी  का सूपड़ा साफ करके इनका बिस्तर गोल करके इन्हे घर भेज देगी।

हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए व्यायाम और संतुलित आहार जरूरी : डॉ मानित अरोड़ा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली – 14 जनवरी : 

                        ठंड का अधिक तापमान उन लोगों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है जो जोड़ों के दर्द या हड्डियों के दर्द से पीड़ित हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसके कई कारक हैं। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के आर्थोपेडिक्स और स्पोर्ट्स मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉ मानित अरोड़ा ने यहां एक एडवाइजरी के माध्यम से सर्दियों के दौरान हड्डियों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए निवारक उपायों के बारे में बताया।


                        डॉ मानित अरोड़ा कहा कि तापमान गिरने पर ठंड के मौसम में संवेदनशीलता बढ़ जाती है। सर्दियों के मौसम में पेन रिसेप्टर्स अधिक संवेदनशील हो जाते हैं और ठंड के तापमान के लंबे समय तक संपर्क में रहने से हड्डियों की ताकत प्रभावित होती है और जोड़ों में दर्द होता है। इसलिए अच्छे ऊनी कपड़े पहनने चाहिए और चोट के जोखिम से हमें बचना चाहिए।


                        डॉ अरोड़ा ने हड्डियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए टिप्स देते हुए कहा कि रोजाना व्यायाम करें। सूरज से मिलने वाला विटामिन डी न केवल हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि हिलने-डुलने और व्यायाम करने से हड्डियों को मजबूत बनने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के महीनों में पानी की खपत कम हो जाती है और इसलिए हड्डियों की मजबूती के लिए कम पानी उपलब्ध होता है। चाय और कॉफी डिहाइड्रेटिंग फोर्स के रूप में कार्य करते हैं। सुनिश्चित करें कि शरीर में पानी की मात्रा अच्छी बनी रहे।


                        उन्होंने कहा कि हमें अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान करने के लिए बी 12 के साथ कैल्शियम और विटामिन सी, डी और ई से भरपूर संतुलित आहार का सेवन सुनिश्चित करें। एक मल्टी-विटामिन भी एक अच्छा विकल्प है।

 मनीष सिसोदिया का दावा – दफ्तर पर CBI ने डाली रेड, केंद्रीय एजेंसी ने कहा-हमने कोई छापा नहीं मारा

                   CBI ने कहा कि एजेंसी ने सिसोदिया के दफ्तर पर कोई छापा नहीं मारा है। अधिकारी वहां कुछ पेपर्स लेने पहुंचे थे। यह छापा नहीं था। वहीं मनीष सिसोदिया ने इसे छापेमारी कहा है। सीसोदिया ने आगे कहा,  “सीबीआई का दफ्तर में स्वागत है।”  उन्होंने आगे कहा, “सीबीआई उनके घर पर भी छापा मार चुकी है। उनके गांव भी पहुंच चुकी है।” मनीष सिसोदिया कहा,  “सीबीआई को उनके खिलाफ ना कुछ मिला है, ना कुछ मिलेगा।” मनीष सिसोदिया ने कहा “मैंने कुछ गलत नहीं किया है। उन्होंने ईमानदारी से बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।”

cbi refutes sisodia s allegations denies raids
आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है.

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली(ब्यूरो)  – 14 जनवरी :

                        दिल्ली के उप डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आरोपों पर सीबीआई ने खंडन किया है। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर किसी भी प्रकार की छापेमारी से इनकार किया है। इससे पहले शनिवार को डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर सीबीआई छापेमारी की जानकारी देते हुए कहा था कि उनका स्वागत है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है। उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली। मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।

                        अपने ऑफिस में सीबीआई की रेड को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि“आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है, उनका स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे खिलाफ न कुछ मिला हैं न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।”

                        बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कथित आबकारी घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। एजेंसी ने सिसोदिया समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने इस मामले के संबंध में AAP नेता से कई घंटे पूछताछ की थी और उनके आधिकारिक आवास पर छापे मारे थे।

                        हाल ही में हुए नगर निगम चुनाव में भी आबकारी घोटाले का मामला गूंजा था। इस दौरान भाजपा की ओर से कई मनीष सिसोदिया पर कई आरोप लगाए गए थे। मनीष सिसोदिया ने सबी आरोपों को सिरे से खारि किया था। भाजपा ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी हमला बोला था।

                        भाजपा के अलावा कांग्रेस की ओर से भी आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए गए थे। आबकारी नीति को लेकर दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में हलचल मची रही थी। चुनाव के बाद भी विपक्षी राजनीतिक दलों की ओर से इस मुद्दे पर आप के खिलाफ लगातार हमला बोला जा रहा है। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी

                         केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर ऑफिस में फोन कर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरा ये फोन कॉल उनके नागपुर कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर किया गया। जिसके बाद उनके दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नितिन गडकरी को पहला धमकी भरा कॉल 11.30 बजे, आया, दूसरा कॉल 11.35 पर आया और फिर तीसरा फोन कॉल दोपहर 12:32 आया। यह सभी धमकी भरे कॉल नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर किए गए। फोन करने वाले अज्ञात शख्स ने गडकरी को जान से मारने की धमकी देने के साथ कहा, “उनके कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा।”  वहीं खबरों के मुताबिक धमकी देने वाले शख्स ने दाऊद इब्राहिम गैंग का नाम लिया है। जिसके बाद नागपुर पुलिस के साथ महाराष्ट्र एटीएस भी मामले की जांच में जुट गई है।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/नागपुर – 14 January : 

                        केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है.। आज सुबह 11:30 बजे नागपुर के खामला चौक स्थित नितिन गडकरी के ऑफिस में उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाला फोन आया। किसी अज्ञात शख्स ने दो बार फोन कॉल किया. पहली कॉल 11:30 बजे आई, इसके 10 मिनट बाद 11:40 बजे दूसरी कॉल रिसीव हुई।  केंद्रीय मंत्री के कार्यालय की ओर से पुलिस को इसके बारे में सूचना दी गई।  नागपुर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। नितिन गडकरी के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  नितिन गडकरी के संसदीय कार्यालय से उनके आवास की दूरी सिर्फ 1 किमी है।

                        धमकी देने वाले ने 100 करोड़ रुपए की फिरौती की भी मांग की। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने जिस नंबर से कॉल की है उसे ट्रेस कर लिया है। कर्नाटक के किसी इलाके से यह थ्रेट कॉल की गई थी।आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं। 

                        नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने जानकारी दी है कि नितिन गडकरी के स्थानीय जनसंपर्क कार्यालय में तीन धमकी भरे फोन कॉल आए थे। फोन कॉल BSNL नंबर से कार्यालय के लैंडलाइन पर किए गए थे। पहला फोन सुबह 11.25 बजे किया गया इसके बाद 11.32 मिनट पर दोबारा धमकी भरा फोन आया तब तक पुलिस को इसकी जानकारी दे दी गई। दोपहर 12.32 बजे तीसरी कॉल आईं। नागपुर के डीसीपी मदाने का कहना है कि कॉल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। इस केस पर क्राइम ब्रांच कॉल डाटा रिकॉर्ड (CDR) के आधार पर जाँच कर रही है।

                        मीडिया रिपोर्ट्स में नागपुर पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के जनसंपर्क ऑफिस के लैंडलाइन नंबर पर ‘दाऊद गैंग’ के नाम से कॉल आया। धमकी देने वाले कॉलर ने 100 करोड़ रुपए न दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी। पत्रकारों का दावा है कि पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस कर लिया है, जिससे धमकी भरा कॉल किया गया था। बताया जा रहा है कि कॉल कर्नाटक के किसी स्थान से किया गया है।

                        आपको बता दें कि नागपुर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का संसदीय क्षेत्र है। उनकी गिनती मोदी सरकार के सबसे अच्छा काम करने वाले मंत्रियों में सबसे ऊपर होती है। देश के रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में नितिन गडकरी ने  8 सालों में बेहतरीन काम किया है।आने वाले दिनों में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे, दिल्ली अमृसर एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे, द्वारका एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे के रूप में देश को बुनियादी ढांचे की सौगात देने वाले हैं।

                        पुलिस धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री के नागपुर स्थित कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीम आसपास के हर एक मूवमेंट पर नजर बनाई हुई है। मामले की जाँच स्थानीय पुलिस के साथ-साथ महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी कर रही है।