एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने गृह मंत्री अनिल विज सहित मुख्य सचिव और डीजीपी को लिखा पत्र : पुलिस अधीक्षकों के अधिकारों को वापस न लिया तो प्रदेश में फैल जाएगा जंगल राज
वीरेश शांडिल्य ने कहा : हाईकोर्ट के फैसले के विरूद्ध सरकार सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करें
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अंबाला – 18 जनवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जो अम्बाला के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने निरंजन नाम के पुलिसकर्मी को नशा तस्करी के आरोप में तुरंत बर्खास्त किया, वह उस फैसले के साथ है। लेकिन दुख की बात है कि अम्बाला के एडीजीपी रेंज ने हाईकोर्ट के फैसले व मुख्य सचिव के आदेश के आधार पर पुलिसकर्मी को इस आधार पर बहाल कर दिया कि उसके आरोप की विभागीय जांच नहीं हुई थी। शांडिल्य ने कहा कि हाईकोर्ट ने जसवंत सिंह बनाम पंजाब सरकार व सुदेश बनाम हरियाणा सरकार में फैसला दिया है कि किसी भी कर्मी को विभागीय जांच के बिना बर्खास्त नहीं किया जा सकता। इसी आधार पर नशा तस्करी के आरोप में अम्बाला के एसपी द्वारा बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मी निरंजन को एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने बहाल कर दिया। इसमें एडीजीपी का भी कोई कसूर नहीं है। क्योंकि हाईकोर्ट की जजमेंट के आधार पर मुख्य सचिव हरियाणा ने पत्र जारी किया हुआ है कि बिना विभागीय जांच के पुलिसकर्मियों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा। शांडिल्य ने इस फैसले को हरियाणा के हित के लिए व हरियाणा की कानून व्यवस्था के लिए खतरनाक बताते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज सहित मुख्य सचिव संजीव कौशल व डीजीपी पीके अग्रवाल को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से पत्र लिखा और कहा कि यदि पुलिस विभाग में काली भेड़ों को नशा तस्करी करने के लिए छोड़ दिया जाएं, अपराध करने के लिए छोड़ दिया जाएं, कानून व संविधान को हाथ में लेने के लिए छोड़ दिया जाए तो हरियाणा में जंगल राज हो जाएगा तथा जो पुलिसकर्मी अनुशासन, कानून व संविधान के दायरे में रहकर जनता की सेवा कर रहे हें, उनका भी इस फैसले से मनोबल टूटा है।
वहीं अनिल विज को लिखे पत्र में वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों के पास पुलिस विभाग में उन काली भेड़ों को तुरंत बर्खास्त करने का अधिकार नहीं होगा तो अनिल विज के हरियाणा में नशा तस्करी, गुंडागर्दी, गैंगस्टर, अपराधी फिर पनपेंगे। क्योंकि विभाग की कुछ काली भेड़ें अपराधियों के साथ है।
जिस हरियाणा को तीन साल में गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस के साथ मिलकर अपने खून से सींचा और प्रदेश में गुंडाराज खत्म किया, गैंगस्टर कल्चर खत्म किया। यही नहीं, तस्करों के भव्य मकान गिरा दिए, उस हरियाणा में यदि पुलिस अधीक्षकों के पास संगीन अपराध में पकड़े पुलिस कर्मियों को तुरंत बर्खास्त का अधिकार नहीं होगा तो यह हरियाणा के लिए खतरे की घंटी है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अनिल विज को लिखे पत्र में मांग की है कि सुदेश कुमार बनाम हरियाणा सरकार में एडवोकेट जनरल को गृह मंत्री आदेश दे कि वह सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करें और तब तक पुलिस अधीक्षकों के आदेशों को बरकरार रखा जाएं। इसके लिए यदि गृह मंत्री अनिल विज को अपनी पुलिस को हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों की रक्षा के लिए संरक्षण देना पड़े तो देना चाहिए और हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव लाकर हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई जाए क्योंकि यदि पुलिस अधीक्षकों को अपराध करने वाले अपने पुलिस कर्मियों को टर्मिनेट करने का अधिकार नहीं होगा तो अपराध बढ़ेगा। और इस बात की भी अनिल विज जांच करवाए कि आज तक सुदेश कुमार बनाम हरियाणा सरकार पर आए हाईकोर्ट के फैसले को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्यों नहीं दी क्योंकि कानून व्यवस्था का जिम्मा अनिल विज का है और अनिल विज ने तीन साल में हरियाणा को अमन दिया है और पुलिस की छवि जनता में बढ़ाई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-18-at-18.23.27.jpeg626952Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-18 16:30:452023-01-18 16:30:59प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों से खाकी पहनने वाली काली भेड़ों को तुरंत बर्खास्त करने का अधिकार होना चाहिए : शांडिल्य
करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्रीगंगानगर – 18 जनवरी :
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत प्रभावी माॅनिटरिग एंव औचक निरीक्षण के जरिये जिले के 67 अधिकारियों/कर्मचारियों ने मौके पर जाकर नरेगा कार्यस्थल को जांचा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने आदेश जारी कर जिला स्तर के 8 एंव पंचायत समिति स्तर के 59 कार्मिकोें को मनरेगा कार्यस्थल पर पर जाकर मौका निरीक्षण के आदेश दिए।
मनरेगा कार्यस्थल पर जाकर श्रम नियोजन आकलन को गम्भीरता से लेकर जांचने पर मौके पर अनेक कमियां मिली।
अनूपगढ़ श्री जुनेैद ने बताया कि पंचायत समिति अनूपगढ़ क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान 59 जीबी में केवल 4 श्रमिकों के श्रम नियोजन पर लगे होने को लेकर संम्बधित ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, को नोटिस देने के निर्देश दिये।
पदमपुर पंचायत समिति पदमपुर की ग्राम पंचायत 1 पीएस में ग्राम सेवक व कनिष्ठ सहायक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये। कनिष्ठ सहायक द्वारा 15 श्रमिकों के नियोजन बाबत मस्टरोल जारी करवाकर भौतिक रूप से पंचायत समिति कार्यालय से जारी नहीं करवाया जाना पाया गया। इस पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निदेश जारी किये गये। पंचायत समिति स्तर से समय-समय पर निरीक्षण का अभाव पाया गया।
श्री बिजयनगर पंचायत समिति श्री बिजयनगर की ग्राम पंचायत 8 एएस में 30 श्रमिकों के नियोजन के बावजूद मौके पर समस्त अनुपस्थित पाये गये।
घड़साना पंचायत समिति घडसाना की 2 एसटीआर में श्रमिकों को ग्रुपवार नियोजन ना करने की कमी पायी गयी।
सूरतगढ़ पंचायत समिति सूरतगढ की ग्राम पचायत रामसरा जाखडान में 17-18 के 14 कार्य स्वीकृत होने के बावजूद निरीक्षण के दौरान समस्त कार्य बन्द पाये गये।
रायसिंहनगर पंचायत समिति रायसिहनगर में एसीईओ श्री वैभव अरोडा द्वारा निरीक्षण के दौरान 5 टीके में 63 श्रमिकों का मस्टरोल जारी होने के बावजूद भी एक भी श्रमिक कार्यस्थल पर उपस्थित ना होने व कार्य प्रगतिरत ना होना पाया गया।
श्रीकरणपुर पंचायत समिति श्रीकरणपुर में निरीक्षण के दौरान श्रमिकों के पास जाॅबकार्ड नहीं पाये गये। श्री जुनैद द्वारा समस्त विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर निरीक्षण के दौरान पायी कर्मियों के सम्बध में स्पष्टीकरण तीन दिवस में मांगा है।
निरीक्षण के दौरान अधिकांशत: ग्राम पचायतों में मौके पर मेडिकल किट, कार्यस्थल सुविधा का अभाव ग्रुपवार भुगतान व्यवस्था का अभाव के साथ-साथ मेटों द्वारा कार्यस्थल पर मस्टरोल में नाप अकंन ना करने जेैसी कमियां अधिकांशत: निरीक्षण स्थल पर पायी गयी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/orig_51_1616706560.jpg9001200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-18 16:08:082023-01-18 16:09:51श्रीगंगानगर जिला : मनरेगा के निरीक्षण में गड़बड़ियां : विकास अधिकारियों को नोटिस
पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने चंडीगढ़ की महापौर सर्बजीत कौर को उनके कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी और नए महापौर अनूप गुप्ता को शुभकामनाएं दी।
कुलभूषण गोयल ने कहा कि सर्बजीत कौर ने अपने कार्यकाल में चंडीगढ़ को आगे ले जाने का प्रयास किया, स्वच्छ सर्वेक्षण में भी अच्छी रेंकिंग हासिल की। साथ ही अन्य विकास कार्यों में भी उनकी अहम भूमिका रही। उन्होंने उम्मीद जताई कि अनूप गुप्ता के कार्यकाल में चंडीगढ़ पहले से अधिक सुंदर और विकास करेगा। साथ ही चंडीगढ़ में एक बार फिर मेयर सहित तीनों पदों पर भाजपा के परचम लहराने पर कार्यकर्ताओं एवं जनता का आभार व्यक्त किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/c19d1569-6468-4509-be6e-493dc8b2c357.jpg576636Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-18 15:28:012023-01-18 15:28:41कुलभूषण गोयल ने सर्बजीत कौर और अनूप गुप्ता को दी शुभकामनाएं
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 जनवरी :
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन भाजपा जिला कार्यालय जगाधरी में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने शिरकत की, बैठक की शुरूआत में सभी ने भारत माता के चित्र, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके किया।
भाजपा प्रदेश महामंत्री पूर्व विधायक डॉक्टर पवन सैनी ने भाजपा जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें और जिस कार्यकर्ता व नेता के लिए जिस कार्य के लिए ड्यूटी लगती है वह कार्य करने के लिए पूरी जी जान से जुट जाएं, हमें पार्टी का संगठन जिला स्तर,मंडल , शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख स्तर ,पन्ना प्रमुख के साथ-साथ पन्ना प्रमुख समिति तक लेकर जाना है,हमें हर घर में भाजपा सरकार व भाजपा संगठन की नीतियों को लेकर जाना है,डॉ पवन सैनी ने भाजपा जिला पदाधिकारियों, मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्षों से उनके द्वारा किए गए पिछले कुछ समय से किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली ,प्रदेश महामंत्री डाक्टर पवन सैनी ने सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता पूरी मेहनत से कार्य करें ,भाजपा संगठन हरियाणा में मजबूती से कार्य कर रहा है ,हरियाणा भाजपा लगातार तीसरी बार कार्यकर्ताओं की मदद से सरकार बनाएगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने बताया कि जिला यमुनानगर में भाजपा संगठन पूरी तरह से सक्रिय है ,भाजपा संगठन की ओर से जिस भी कार्य की डयूटी लगाई वह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ,जिला यमुनानगर में भाजपा का पन्ना प्रमुख का जगाधरी विधानसभा सम्मेलन हो चुका है और जल्दी सढौरा में भी पन्ना प्रमुख सम्मेलन भाजपा आयोजित कर रही है।
इस दौरान चेयरमैन रोजी मलिक आनंद ,चेयरमैन रामनिवास गर्ग,प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल,जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,जिला उपाध्यक्ष नितिन कपूर, भाजपा नेता ,अशोक मेंहदीरत्ता ,महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता शर्मा ,पुनित बिंदल, धर्मसिंह मट्टू, सुलेखचंद कश्यप,कल्याण सिंह, विपूल गर्ग,प्रवीण अग्रवाल ,जगदीश धीमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG-20230118-WA0019.jpg5201160Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-18 13:59:142023-01-18 13:59:25यमुनानगर जिला भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक, संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा
किसानों को बार-बार आंदोलन के लिए मजबूर कर रही है बीजेपी-जेजेपी- हुड्डा
कांग्रेस ने गन्ने के रेट में 165% तो बीजेपी ने सिर्फ 17% की बढ़ोत्तरी- हुड्डा
ई-टेंडरिंग के जरिए गांव को विकास से वंचित और भ्रष्टाचार का केंद्रीकरण करना चाहती है सरकार- हुड्डा
सरपंचों को नसीहत ना दे सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी BJP-JJPसरकार- हुड्डा
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 18 जनवरी :
गन्ने का भाव बढ़ाने को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की मांग पूरी तरह जायज है। सरकार को बिना देरी किए रेट में बढ़ोतरी करनी चाहिए। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। आज किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल हुड्डा से मिलने पहुंचा था। इस मौके पर बयान जारी करते हुए, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ किसानों के हर संघर्ष में साथ खड़ी है। पार्टी ने गन्ना किसानों की मांग को विधानसभा में भी उठाया गया था। क्योंकि गन्ने का सीजन खत्म होने को आ रहा है। लेकिन अब तक सरकार द्वारा रेट में एक भी पैसे की बढ़ोतरी नहीं की गई।
आंकड़ों का हवाला देते हुए हुड्डा ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार के सवा 8 साल के दौरान गन्ने के रेट में हुई बढ़ोतरी न के बराबर है। क्योंकि, प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने साढ़े 9 साल के दौरान गन्ने के भाव में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी करते हुए इसे 117 से 310 रुपये तक पहुंचाया था। यानी कांग्रेस कार्यकाल में गन्ने के रेट में 165% बढ़ोतरी हुई। लेकिन BJP ने सवा 8 साल में मात्र 17% वृद्धि की। इतनी बढ़ोत्तरी तो कांग्रेस हर साल कर देती थी। हैरानी की बात तो यह है कि इस साल तो सरकार ने गन्ने के रेट में एक नये पैसे की बढ़ोतरी नहीं की। सरकार की इन्हीं ज्यादतियों की वजह से किसानों को बार-बार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ता है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ई-टेंडरिंग के खिलाफ आंदोलनरत सरपंचों का भी समर्थन किया है। उनका कहना है कि चुने हुए सरपंचों से गांव के विकास कार्य करवाने का अधिकार छीनकर सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार-तार कर रही है। ई-टेंडरिंग व्यवस्था गांव को विकास से वंचित करने और भ्रष्टाचार के केंद्रीकरण का जरिया है। सरकार की यह बात किसी के गले नहीं उतरती कि ई-टेंडरिंग से भ्रष्टाचार कम होगा। नगर निगम, नगर पालिकाएं, बी एंड आर, खनन आदि और सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार इस समय चरम पर है। जो BJP-JJP सरकार खुद सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी है, उसे पहले खुद में सुधार करना चाहिए, बाद में सरपंचों को नसीहत देनी चाहिए।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/06/bhupinder-singh-hooda_6.jpg533948Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-18 13:40:442023-01-18 13:41:25भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया गन्ना किसानों की मांग का समर्थन
खालिस्तान बनाने की मुहिम चलाने वाले दस सिख गुरुओं की सोच के खिलाफ, रथ पर होंगे राष्ट्रीय ध्वज व शहीदों के चित्र : शांडिल्य
डेमोक्रेटिक फ़्रोंतसमवाददाता, रोहतक – 17 जनवरी :
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा 1 अगस्त 2023 को दिल्ली संसद भवन से अमृतसर जलियांवाला बाग तक खालिस्तानी मुहिम के विरोध में रथयात्रा निकाली जाएगी। शांडिल्य आज रोहतक के कृष्णा रेसीडेंसी फ्रंट की एक बैठक में भाग लेने आये हुए थे जहां फ्रंट के जिला अध्य्क्ष लवली शर्मा, सहित समाजसेवी गुलशन शर्मा ने उनका जोरदार स्वागत किया व शांडिल्य को दोशाला पहनाई।
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इससे पहले भी उनका फ्रंट 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाल चुका है। और उस वक़्त भी फ्रंट के हजारों सदस्यों ने पाकिस्तानी आतकवाद को कड़ी चुनौती दी थी और दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक पाकिस्तान के झंडे जिला मुख्यालयों पर जलाए थे। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्य्क्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया कि उन्हें आतंकवाद के खिलाफ बोलने व देश मे शांति बनाने को लेकर हरियाणा सरकार सम्मानित कर चुकी है। शांडिल्य ने फ्रंट के सदस्यों को कहा कि रोहतक में भी खलिस्तानी विरोधी रथयात्रा आएगी और उसको लेकर बाकायदा प्रोग्राम तय होंगे । उन्होंने कहा खलिस्तानी समर्थक पंजाब व देश का माहौल खराब कर रहे हैं और खलिस्तानी समर्थक न केवल हिन्दू सिख भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं बलिक भारतीय तिरंगे व संविधान को भी खालिस्तानी ललकार रहे हैं जो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सहन नही करेगी उन्होंने कहा पंजाब पूरे देश को अन्न देता है और पाकिस्तान की आई एस आई व पाकिस्तानी आतंकवादियो मुगलों के साथ मिलकर जो पंजाब को खलिस्तानी मुहिम चला कर फिर पंजाब की सड़कों को खून से लाल देखना चाहते हैं अगस्त में चलने वाली खलिस्तान विरोधी रथ यात्रा उनके मुंह पर तमाचा होगी। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया सुप्रीमो वीरेश शांडिल्य ने फ्रंट के सदस्यों को कहा कि अपने जिलों में टीमें मजबूत करें अब इस पंजाब से खालिस्तानियों को बेनकाब करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब को खालिस्तान बनाने की मुहिम छेड़ने वाले सिख गुरुओं के भी विरोधी हैं और उन शहीदों के भी विरोधी हैं जिन्होंने इस राष्ट्र की आजादी व तिरंगे के लिए फांसी के फंदे चूमे हैं।
शांडिल्य ने कहा कि वह 1 अगस्त से पहले हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ ,दिल्ली में फ्रंट को जमीनी स्तर पर बदलाव कर यवाओं को फ्रंट से जोड़ेंगे जो भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, उधम सिंह, असफाक उल्ला खान , मदन लाल ढींगरा, खुदी राम बोस की तरफ फांसी के फंदे चूमे। शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान विरोधी रथ पर भारतीय तिरंगे व शहीदों के चित्र होंगे और दिल्ली में यात्रा संसद में उन शहीदों को नमन कर श्रद्धाजंलि देगा जिन्होंने संसद की रक्षा करते वीरगति पा गए। यात्रा इंडिया गेट पर आजाद हिंद फौज के संस्थापक व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा देने वाले सुभाष चंद्र बोस को भी श्रद्धाजंलि अर्पित कर आगे बढ़ेगा और रथ में शामिल फ्रंट के सदस्यों के हाथ मे भारतीय ध्वज व सनातन की रक्षा करने वाले हिंदुओ की रक्षा करने वाले ब्राह्मणों के तिलक व जनेऊ की रक्षा करने वाले 9वे गुरु तेग बहादुर व 10 वे गुरु गोबिंद सिंह के चित्र उठा आगे बढ़ेंगे।
इस यात्रा का उद्देश्य हिन्दू सिख भाईचारे को मजबूत व पंजाब की सड़कों को फिर खून से लाल नही होने देना होगा। यात्रा में देश भक्ति के गीत भी लगातार चलेंगे। इस यात्रा को हरी झंडी कौन देगा इसको लेकर 28 जनवरी को बैठक है। यात्रा 6 दिन की होगी और इसमें कई पड़ाव होंगे। इस मौके पर पवन शर्मा ,गुलशन शर्मा , हन्नी शर्मा, दीपक सेठी, रवि मक्कड़, सतीश सिंधवानी, केशव ,नवीन, सागर शर्मा, मोंटी शर्मा,नीलकंठ शर्मा,दीपक शर्मा,रवि, नारायण शर्मा, हरीश पांडू, रजत शर्मा, शंटी शर्मा, सहित भारी तादाद में माजूद थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-17-at-18.57.53.jpeg7481280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-17 14:49:092023-01-17 14:49:35संसद भवन से जलियांवाला बाग तक निकालेंगे खालिस्तान विरोधी रथयात्रा : वीरेश शांडिल्य
पर्यटन मंत्रालय अप्रैल में वैश्विक पर्यटन शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा
डेमोक्रेटिक फ्रंट, संवाददाता, चंडीगढ़, 17 जनवरी :
भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय 10-12 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली में देश का पहला वैश्विक पर्यटन शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा जिसमें जी-20 के सभी सदस्य देश भाग लेंगे। सीआईआई इस आयोजन का उद्योग भागीदार है।
सीआईआई उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय, चंडीगढ़ में शिखर सम्मेलन से पहले आयोजित एक रोड शो में विभिन्न उत्तरी क्षेत्र के राज्यों के पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने जोर दिया कि कैसे जी20 2023 में अपने साल भर के नेतृत्व के दौरान देश को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय का मुख्य क्षेत्र होगा।
अरुण श्रीवास्तव, उप महानिदेशक-प्रचार, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने साझा किया कि शिखर सम्मेलन का आयोजन इस क्षेत्र में, विशेष रूप से आतिथ्य क्षेत्र में निवेश और व्यापार के विभिन्न अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए किया जा रहा है। यह वैश्विक आगंतुकों को भारतीय पर्यटन उत्पादों और सेवाओं का पता लगाने की अनुमति देगा जो स्थानीय विशेषज्ञों को वैश्विक मांग को पूरा करने और इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करेगा।
2030 के लिए सरकार के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए, श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड से पहले, भारत में विदेशी पर्यटकों का आगमन 11 मिलियन तक पहुंच गया था और उत्पन्न विदेशी मुद्रा 2 लाख करोड़ रुपये थी, जो देश में 13 प्रतिशत से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करती थी। 2030 तक, हम 56 बिलियन अमरीकी डालर के जीडीपी में विदेशी मुद्रा योगदान का लक्ष्य बना रहे हैं, जिससे 140 मिलियन रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
सुमीत सिहाग, निदेशक, उद्योग, चंडीगढ़ प्रशासन ने साझा किया कि विकास के उद्देश्यों को पर्यटन के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें रोजगार सृजन, निजी निवेश को आकर्षित करना, विरासत और परंपरा को संरक्षित करना, पर्यावरण को संरक्षित करना, पर्यटन उत्पादों को खेल, मनोरंजन और अवकाश गतिविधियों में शामिल करना, आतिथ्य के लिए संसाधन विकसित करना आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में धार्मिक पर्यटन, ईको-टूरिज्म और आईटी और शिक्षा क्षेत्र द्वारा संचालित पर्यटन में महत्वपूर्ण संभावनाएं हैं।
पंजाब सरकार द्वारा प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं के बारे में बात करते हुए पंजाब सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के सचिव श्री गुरकीरत कृपाल सिंह ने कहा कि मध्य एशिया के लिए राष्ट्र के प्रवेश द्वार के रूप में, पंजाब में बहुत सारे सांस्कृतिक आदान-प्रदान हुए हैं जहां महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मूल्य की बहुत सी घटनाएँ घटित हुई हैं। पंजाब सरकार पंजाब के दृष्टिकोण से लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए नई पहलों की एक श्रृंखला शुरू कर रही है। पंजाब की आगामी पहलों में, एडवेंचर टूरिज्म, जल पर्यटन और कारवां पर्यटन सूची में सबसे ऊपर है।
सिटी ब्यूटीफुल के संदर्भ में सीआईआई चंडीगढ़ के चेयरमैन और कैला इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राजीव कैला ने कहा कि चंडीगढ़ को एकीकृत पर्यटन सर्किट बनाने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ सहयोग का पता लगाना चाहिए जो दोनों राज्यों में पर्यटन विकास को पारस्परिक रूप से लाभान्वित करेगा। समानांतर में, नए पर्यटन उत्पाद बनाने पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी जो जीवन शैली पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्मुख हों ताकि इसे सभी क्षेत्रों के लिए आकर्षक बनाया जा सके।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/CII_1.jpeg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-17 14:02:212023-01-17 14:02:55जी-20 : भारतीय पर्यटन क्षेत्र सकल घरेलू उत्पाद में 56 बिलियन यूएसडी विदेशी मुद्रा का योगदान करेगा
शहर में सार्वजनिक स्थान/ सडक किनारों पर वाहनो पार्क ना करें : एसीपी ट्रैफिक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में शहर में अवैध स्थानों पर वाहनो की पार्किंग तथा सड़क किनारो पर वाहनों की पार्किंग को लेकर ट्रैफिक जाम की समस्या से समाधान हेतु आज मंगलवार ट्रैफिक सहायक कार्यालय पुलिस आयुक्त में ट्रक युनियन के साथ मीटींग का आयोजन किया गया । मीटिंग के दौरान एसीपी ट्रैफिक नें ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गये । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें कहा कि सडक किनारे या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोग वाहनों को खडा करते है जो गलत जगह पर एक वाहन के खडा होनें से ट्रैफिक में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है जिसकी वजह से आमजन को समस्य़ा का सामना करना पडता है जिस सबंध में एसीपी ट्रैफिक नें कहा शहर में ट्रैफिक पुलिस तैनात जो नाकांबदी या गस्त करते हुए अगर कोई वाहन अवैध स्थान पर वाहन खडा पाया गया तो तुरन्त मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक चाहे दो पहिया हो या चाहे चार पहिया अपनें विवेक से वाहन को सही जगह पर वाहन का पार्क करें । ताकि आमजन को किसी प्रकार की समस्या ना झेलनी पडे । इसके अलावा कहा कि अगर आमजन आपसी सहयोग औऱ विवेक से चलें तो कुछ हद तक ट्रैफिक जाम की स्थिति को सुधारा जा सकता है ।
इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें कहा ट्रक यूनियन के अधिकारियो को कहा कि हाईवे पर एक लाईन में वाहन को चलाएं और सर्दी के मौसम में वाहनों पर रेडियम टेप का इस्तेमाल करें । और ट्रैफिक नियमों की पालना करें और वाहनों को अवैध जगहों पर पार्क ना करें ना ही वाहन चलाते समय नशे इत्यादि का सेवन करें ।मीटिंग के दौरान शहरी इन्सपेक्टर ट्रैफिक श्री जगपाल सिंह, ट्रक युनियन के प्रैजिडेंट हरभजन सिंह, वाइस प्रैजिडेंट प्रदीप कुमार, प्रेम सिंह, पुरण लाल ,राजकुमार, सेन्टर यूनियन प्रैजिडेंट अमनप्रीत सिंह, सजन सिंह, हरिन्द्र सिंह, गुरजेंट, सतविन्द्र सिंह, सतीश कुमार तथा रोहित कुमार उपस्थित रहे ।
अवैध शराब सहित 1 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज सतिन्द्र नरवाल के नेतृत्व में अवैध शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रोशन सिंह पुत्र बाबू राम वासी देवी नगर सेक्टर 3 पंचकूला के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध शराब अग्रेजी की 6 बोतल बरामद की गई औऱ आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
एसआईटी नें अवैध वसूली मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, अवैध वसूली के मामलें में गठित एसआईटी इन्चार्ज एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया . गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लखविन्द्र सिंह उर्फ लक्की पुत्र शमेशर सिंह वासी गोविन्दपुर मनीमाजर चण्डीगढ के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता वासी गुरु नानक इन्कलेव ढकौली मौहाली नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पेट्रोल पंप का बिजनेस है औऱ माह जून 2020 में वह एक व्यकित शिवसूद व्यकित से मिले औऱ कहा कि आपका पेट्रोल पंप का काम अधुरा पडा है जिसको पुरा करवानें हेतु वह आपके वाजीब रेट पर ट्राईसिटी के टॉप के फाइंसर से ब्याज पर पैसे उधार पर पैसे दिलवा देगा । फिर उसके बाद उसनें शिकायतकर्ता व उसके पति को नरेन्द्र खिलन, अनिल भल्ला, आकाश भल्ला व साहिल भल्ला से मिलवानें हेतु पंचकूला बुलाया और शिकायतकर्ता नें 10-15 लाख रुपये लेनें हेतु कहा फिर उन्होनें शिकायतकर्ता के पास से खाली चैक खाली कागजो पर हस्ताक्षर करवाये फिर और कहा अनिल भल्ला नें 2 तथा नरेन्द्र खिलन नें 2 लाख रुपये नकद दिए । उसके बाद अनिल भल्ला नें कहा कि हम 2 महीनें में आपको बैंक से 50 लाख रुपये तक का लॉन करा देगें और फिर उसके बाद 2 महीने बाद हमने पूछा कि बैंक लोन का क्या हुआ तो साहिल भल्ला ने अनिल भल्ला से मेरी बात कराई कि आप अपने फ्लैट की रजिस्ट्री की कापी भेज दो तो मैंने कोपी भेज दी । अगले दिन 10 लाख रुपये मुझे व मेरे पति को नरेन्द्र के घर पर अनिल व नरेन्द्र ने नकद दिए फिर आकाश के खाते से शिकायतकर्ता के खाते में 7 लाख रुपये ट्रांस्फर हुये । फिर करीब 3 महीने तक लोन नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता नें वापिस आकाश के खाते में 7 लाख रुपये ट्रांस्फर कर दिये । 2021 में इन्होने कहा कि बैंक लोन नही हो पाऐगा । फिर शिकायतकर्ता नें कहा कि हमनें आपको उधार ली हुई रकम से ज्यादा अदा कर चुके है और हमारे चैक तथा कागजात वापिस करो तो अनिल भल्ला वगैरा हमें धमकाने लगे कि हमारे बारे में पूछ लेना लोगों से कि हम क्या है अगर भविष्य में कागजात के बारे में मांग की तो जान से मार देंगे । दिनांक 02.04.2022 को अनिल भल्ला, साहिल भल्ला, और आकाश भल्ला नें शिकायतकर्ता व उसके पति को उनके पेट्रोल पंप पर गाली गलोच की औऱ धमकाया और कहा कि कि तुम लाइन पर आ जाओ वरना तुम्हारी 2/2 फाईले हमारे पास पड़ी है , इन कागजो से तुम्हारी जिन्दगी नरक बना देंगे । हमारे पेपर्स से फर्जी कागजात तैयार करके हमारे फ्लैट की बिक्री संबंधी कागज तैयार करके अनिल भल्ला व नरेन्द्र खिलन वगैरा ने जीरकपुर को शिकायतकर्ता के खिलाफ शिकायत दी औऱ दिनांक 08.04.2022 को शिकायतकर्ता के खाता का चेक 35 लाख रुपये का चेक गौरव पाहवा बैंक में लगवाया । फिर शिकायतकर्ता नें कहा कि हमनें अनिल भल्ला को करीब 57 लाख रुपये अदा कर चुके है और उसके बावजूद भी उन्होनें शिकायतकर्ता के पैसे वापिस नही किए । जिस बारे थाना में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 05 पंचकूला में भा.द.स. की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471, 384, 506, 406, के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश हेतु पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी द्वारा आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में सलिप्त आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 16 जनवरी को गिरफ्तार पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । जिस आरोपी नें शिकायतकर्ता के बैंक चैक नकोदर ब्रांच में लगाया था ।
नशा करके वाहन चालक सडक दुर्घटना मामलें में किया गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के नेतृत्व में नशा करके वाहन चलानें पर हुई सडक दुर्घटना के मामलें में चालक को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान रविकुमार पुत्र राम लक्खन वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नितिन रमेश कुमार वासी महादेव कालौनी सुरजपुर पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह ड्राईविंग का काम करता है और दिनांक 09.01.2023 को वह सवारी को लेकर सेक्टर 16 पंचकूला में रिहायसी क्षेत्र में गया था तभी उस दौरान एक पीछे से चालक लापरवाही व तेज रफ्तारी से पिक चलाता हुआ आया और सीधा टक्कर शिकायतकर्ता की वैगनार में मारी और उसकी गाडी अनयिन्त्रित होकर बिजली के खम्बे में लगी जिससे बिजली के खम्भा भी टुट गया उसके बाद शिकायतकर्ता व चालक को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया । जो पिकअप ड्राईवर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी जिसनें शराब पी रखी थी । जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में भा.द.स की धारा 279,337,427 तथा लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 तथा मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में आरोपी को कल दिनांक 16.01.2023 को गिरफ्तार किया गया ।
एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि नशे चाहे कोई भी हो नशा करके वाहन बिल्कूल भी ना चलाएं, क्योकि नशे करके आप खुद को और दुसरो की जिन्दगी के प्रति लापरवाह हो रहे हो । जिस कारण सडक दुर्घटनाएं में मौत होती है इसलिए ऐसी गल्ती कभी ना करें ।
पुलिस ने अवैध खनन मामले में ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 16 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता से जानकारी देते हुवे बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी अमरावती इन्चार्ज अकिंत ढांडा द्वारा बुर्जकोटिया की घग्गर नदी से अवैध खनन करते हुए अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकडा गया । जो मौके पर चालक ट्रैक्टर ट्राली को छोडकर फरार हो गया और मौका पर माइनिंग विभाग पंचकूला की टीम को बुलाकर मौका पर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त करके पुलिस कब्जा में लिया गया । इसके अलावा पुलिस चौकी अमरावती अकिंत ढाडा नें कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जायेगा और इस प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस की निगरानी लगातार जारी है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/12/drunk6.jpg12001600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-17 13:34:372023-01-17 13:48:48Police Files, Panchkula – 17 January, 2023
12 जनवरी को नॉमिनेशन भरने के बाद कांग्रेस समेत आ.आ.पा. और भाजपा अपने काउंसलर्स को दूसरी पार्टियों के संपर्क से बचाने के लिए टूर पर चली गई थी। इन्होंने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में डेरे लगाए थे। कांग्रेस अपने कुफरी टूर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दरबार तक ले गई थी। आ.आ.पा. के काउंसलर्स रोपड़ के एक रिसोर्ट में रुके थे। वहीं, भाजपा मोरनी से आगे हिमाचल के कुमारहटी में चली गई थी।
चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी के अनूप गुप्ता ने जीत हासिल की
नए मेयर बने भाजपा के अनूप गुप्ता को 15 वोट मिले
अनूप गुप्ता के प्रतिद्वंद्वी और आ.आ.पा. के प्रत्याशी जसबीर को 14 वोट मिले
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 17 जनवरी :
केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी के बहुमत वाले नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. चुनाव में बीजेपी के अनूप गुप्ता ने जीत दर्ज की। मेयर पद के लिए हुए इस चुनाव में बीजेपी और आ.आ.पा. के उम्मीदवार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, आखिर में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार ने आ.आ.पा. समर्थित उम्मीदवार को एक वोट से हरा दिया।
भाजपा के ही कंवरजीत सिंह सीनियर डिप्टी मेयर चुने गए हैं। कंवरजीत सिंह ने आ.आ.पा. की तरुणा मेहता को हराय। इस चुनाव का कांग्रेस और अकाली दल पहले ही बहिष्कार कर चुके थे।
पिछले साल भी बीजेपी ने चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर पद पर आ.आ.पा. को महज एक वोट से हराकर जीत हासिल की थी। दोनों पार्टियों को 14-14 वोट मिले थे। हालांकि, आ.आ.पा. उम्मीदवार अंजू कात्याल के एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया था। जिससे भाजपा की सरबजीत कौर के लिए निगम में शीर्ष कुर्सी पर कब्जा करने का मार्ग प्रशस्त हो गया था।
चंडीगढ़ के नए मेयर अनूप गुप्ता ने मेयर की कुर्सी संभालने के बाद कहा कि पिछले मेयर की तरह उनका भी कार्यकाल विकास की दिशा में चलेगा। पिछली मेयर के कामों और उपलब्धियों को आगे लेकर जाया जाएगा। चंडीगढ़ की स्वच्छता में और सुधार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। वहीं शहर की पार्किंग्स को स्मार्ट किया जाएगा और FASTag से जोड़ा जाएगा। पार्कों को और अधिक डेवलप और मेंटेन किया जाएगा। गांव की सड़कों और सीवरेज सिस्टम को मजबूत किया जाएगा। इसी साल में यह काम पूरा करने का उन्होंने आश्वासन दिया है।
कांग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की पहले ही साफ कर चुके हैं कि पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस मेयर चुनावों से वॉकआउट कर चुकी है। कांग्रेस ने साफ किया है कि वह विपक्ष में बैठ कर शहर की जनता के मुद्दों को उठाती रहेगी। पार्टी के सभी 6 काउंसलर्स अभी तक आउट ऑफ स्टेशन हैं।
12 जनवरी को नॉमिनेशन भरने के बाद कांग्रेस समेत आ.आ.पा. और भाजपा अपने काउंसलर्स को दूसरी पार्टियों के संपर्क से बचाने के लिए टूर पर चली गई थी। इन्होंने पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में डेरे लगाए थे। कांग्रेस अपने कुफरी टूर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दरबार तक ले गई थी। आ.आ.पा. के काउंसलर्स रोपड़ के एक रिसोर्ट में रुके थे। वहीं, भाजपा मोरनी से आगे हिमाचल के कुमारहटी में चली गई थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/Chandigarh-MCC-Results.jpeg450650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-17 13:24:512023-01-17 13:26:42सिर्फ 1 वोट से चंडीगढ़ मेयर सीट जीती BJP
करणी दान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 16 जनवरी
राजस्थान की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित जन आक्रोश रैली में राजस्थानी भाषा में लिखा हुआ बैनर और चाय विशेष रूप से चर्चा में रहे।
लोग वहां सर्दी के मौसम में चाय का सेवन कर रहे थे।
भाजपा नेता नरेंद्र घटाला की ओर से आमंत्रित लोगों के लिए चाय का प्रबंध था जहां राजस्थानी में बैनर लगाया हुआ था। राजस्थानी भाषा में लिखा यह बैनर बहुत लोकप्रिय हुआ। इस बैनर में चाय पीने के लिए आग्रह था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी का चित्र और वहीं आग्रह में नरेंद्र घिंटाला का चित्र छपा हुआ था। राजस्थानी भाषा में लिखे होने के कारण यह पोस्टर अत्यधिक लोकप्रिय रहा। नरेन्द्र घिंटाला अपने साथियों के साथ यहां चाय पीने का आग्रह कर रहे थे। राजस्थानी में आओ सा चाय पीओ सा. पधारो सा. लिखा था जिसकी सराहना हो रही थी।
राजस्थानी के प्रसिद्ध साहित्यकार केंद्रीय साहित्य अकादमी से सम्मानित मनोजकुमार स्वामी इस बैनर को देखने पहुंचे। स्वामी ने अपने पत्रकार साथियों के साथ वहां चाय का सेवन किया और नरेन्द्र घिंटाला को शुभकामनाएं दी।०0०
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230116_200924_resize_92.jpg493850Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2023-01-16 16:04:552023-01-16 16:05:19जनआक्रोश रैली: चाय हथाई वाले नरेन्द्र घिंटाला के बैनर व चाय चर्चित हुए
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.