Union Budget 2023-2024 : सात लाख से कम सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं

Union Budget 2023:   वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था।

Union Budget 2023 Date Time: आम बजट कितने बजे पेश होगा, लाइव प्रसारण कहां  देखें, Union Budget 2023-24, Date, time and where you can watch live speech  by FM Nirmala Sitharaman.

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

 –क्रेडिट गारंटी स्कीम एमएसएमई के लिए 9000 करोड़ एक अप्रैल

–प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे

— मेनहोल या सीवर की सफाई का काम इंसानों के द्वारा न किया जाए और इसे मशीनों के ज़रिए किया जाए, इसके लिए ये काम 100 फ़ीसदी मशीनों से हो, ये कोशिश की जाएगी.

डिजिटल लेनदेन के लिए पहचान के तौर पर आधार कार्ड को भी स्वीकार किया जाएगा,,

–आयत पर निर्भरता को काम के लिए 5 वर्ष के लिए अनुसंधान और विकास अनुदान दिए जाएंगे

मिशन कर्मयोगी के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल

5G के लिए 100 लैब डेवलप किए जाएंगे.

लैब में बने डायमंड…को बढ़ावा देने के लिए 5 साल के लिए आईआईटी को ग्रांट दिया जाएगा.

–केंद्र राज्य सरकारों को एक और साल तक 50 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देना जारी रखेगा.

टॉप एजुकेशनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जाएंगे.

–50 tourist destinations will be selected through challenge mode to be developed as a whole package for domestic and international tourism

— 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी

 रीन क्रेडिट प्रोग्राम को पर्यावरण सुरक्षा क़ानून के तहत लाया जाएगा.

पीएम प्रणाम नाम का नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसके तहत कृत्रिम खाद की इस्तेमाल को कम कर नैचुरल खाद के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा

–आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट दो साल के लिए जारी होगा। दो लाख तक महिलाएं जमा कर सकेंगी 7.5 फीसदी की दर पर दो साल के लिए

–सीनियर सिटीजन डिपाजिट की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख किया

— पुरानी प्रदूषण करने वाली गाड़ियों को हटाने के लिए और स्क्रैप करने के लिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा

पॉल्यूटिंग व्हीकल के स्क्रैपिंग पॉलिसी के लिए पुरानी गाड़ियों से छुटकारा पाने के लिए फंड एलोकेट किया गया

फ़र्टिलाइज़र के बैलेंस इस्तेमाल के लिए पीएम प्रणाम योजना

नगरपालिका बांड के लिए साख बढ़ाने के लिए शहरों को प्रोत्साहित किया जाएगा । व्यापार करने में आसानी बढ़ाने के लिए, 39,000 से अधिक अनुपालन कम कर दिए गए हैं, 3,400 से अधिक कानूनी प्रावधानों को कम कर दिया गया है।

— 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है। 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9% रहने का अनुमान है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

— एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे

इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे

बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी

खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे.

सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया.

बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा.

–छोटे कारोबारियों को बड़ी सौगात, ब्याज पर मिली 1% छूट

MSME (छोटे कारोबारियों) को ब्याज पर 1 फीसदी की छूट दी जाएगी.

महिला सम्मान आजादी का अमृत महोत्सव

महिला सम्मान सर्टिफिकेट 2025 तक जारी रहेगा, 2 लाख जमा करने पर 7.50 प्रतिशत ब्याज.

महिलाओं के लिए बहुत बड़ी घोषणा

महिला सेविंग सम्मान पत्र लाया जाएगा

7.5 प्रतिशत का फिक्सड ब्याज मिलेगा

— 47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड.

पीएम कौशल के तहत नौकरी के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा.

डेटा एंबेसी बनाया जाएगा.

बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा.

सेबी को एमपावर किया जाएगा जो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट देगी

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा.

MSME को क्रेडिट गारंटी दी जाएगी. इसके लिए 9000 कोर्प्स तैयार किया जाएगा.

–: यूथ को स्किल ट्रेनिंग के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा. AI, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी.

स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेट अप किया जाएगा.

BUDGET 2023-24, HIGHLIGHTS👇

👉 Income टैक्स लिमिट 7 लाख हुई।

📍3-6 लाख 5%, 6-9 lakh 10%, 9-12 लाख 15%, 12-15 लाख 20% और 15 लाख से ऊपर 30% टैक्स slab

👉 5G रिसर्च के लिए 100 नए लैब बनेंगे

👉पर्यटन पर विशेष फोकस होगा

👉 नगर निगम अपने बांड ला सकेंगे।

👉 50 नए एयरपोर्ट बनेंगे

👉MSME के लिए 9000 करोड़

👉 PAN कार्ड पहचान पत्र के लिए मान्य होगा

👉  ट्रांसपोर्ट इंफ़्रा हेतू 75000 करोड़

👉 10 हज़ार करोड़ अर्बन डेवलपमेंट पर खर्च होंगे

👉 2.4 लाख करोड़ रेलवे पर होंगे खर्च

👉 157 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, इनमें से 140 नर्सिंग कॉलेज।

👉 बजुर्गों की सेविंग लिमिट 30 लाख की गई

👉 महिलाओ को दो वर्ष की 2 लाख की सेविंग पर 7.5 प्रतिशत ब्याज

👉 मासिक आय खाता की लिमिट 4.5 लाख से बढ़ कर 9 लाख हुई

👉 टीवी, मोबाइल, e- car TOY और साइकिल सस्ते होंगे

👉 IA के 3 नए सेंटर बनेंगे।

👉 गोल्ड, platinum,चांदी, सिगरेट, किचन चिमनी महंगे होंगे।

* महिलाओं एवं बच्चों के लिए दो लाख तक की बचत पर ब्याज बढ़ा

* महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान किया गया * वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 से 30 लाख हुई

* पीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का ऐलान

*

* बिजली से चलने वाले वाहन सस्ते होंगे

* मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे

* बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी

* LED टीवी भी सस्ते होंगे * * रसोईघर की चिमनी महंगी होगी

* सोने चांदी से बने गहने सस्ते होंगे

* सिगरेट महंगी होगी

* इलेक्ट्रिक खिलौने व  साइकल सस्ती होंगी

* 3 करोड तक के टर्न ओवर वाले MSME को टैक्स में राहत

* रिटर्न के लिए नया आयकर फार्म जारी किया जाएगा

नई कर व्यवस्था का ऐलान

अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं

नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत…नए टैक्स स्लैब में छूट सीमा 7 लाख की गई

वेतन भोगियों को आयकर में छूट…. 7 लाख तक की कमाई तक टैक्स नहीं…. आयकर छूट सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख

नया टैक्स स्लैब

पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म की गई

0-3 लाख तक NIL

3-6 लाख तक 5%

6-9 लाख तक 10%

9-12 लाख तक 15%

सरचार्ज 37% से घटाकर 25% किया गया

नई टैक्स व्यवस्था देश की मूल टैक्स व्यवस्था होगी

12-15 लाख तक 20%

15  लाख से ऊपर 30%

पंजाब में चर्च प्रोफेट के घरों पर ED रेड

                        पादरी बजिंदर का विवादों से पुराना नाता है। आरोपी को एक महिला को विदेश ले जाने के नाम पर दुष्कर्म करने और नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। इनके खिलाफ विदेशों या संस्थाओं से पैसों के लेन-देन की शिकायतें लगातार आ रही थीं। आज पंजाब में चर्च प्रोफेट के घरों पर ED रेड:जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, मोहाली में छापामारी; धर्म-परिवर्तन मामलों में पैसों के लेन-देन की जांच पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने चर्चों को निशाने पर लिया है।चर्चों के प्रोफेटों (भविष्य वक्ता) के घरों और ठिकानों पर टीमें छापामारी कर रही है

धर्म परिवर्तन के आरोपों के बीच जालंधर के Prophet Bajinder Singh के ठिकानों पर IT की रेड

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 31 जनवरी :

                        पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ने चर्चों के प्रोफेट (भविष्य वक्ता) के घरों और ठिकानों पर छापा मारा है. जालंधर, कपूरथला, अमृतसर और मोहाली में छापेमारी जारी है। छापामारी के कारण चर्च से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। सभी जगहें पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है। किसी को अंदर-बाहर जाने-आने की इजाजत नहीं है।

                        मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के ताजपुर स्थित प्रोफेट बजिंदर सिंह और प्रोफेट हरप्रीत सिंह खोजेवाला कपूरथला के घर ED द्वारा छापामारी की जा रही है। वहीं मोहाली में बजिंदर के घर और अमृतसर में भी चर्च के प्रोफेट के घर पर रेड हुई है। किसी को अंदर-बाहर नहीं आने दिया जा रहा। बाहर पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है।

                        जालंधर के अलावा पंजाब के अमृतसर में भी ED की रेड जारी है। ED की दो गाड़ियां अमृतसर के कोट खालसा में पहुंची। यह घर पादरी अवतार सिंह का है। घर के अंदर इस समय पैरा-मिलिट्री फोर्स तैनात हैं। किसी को अंदर आने नहीं दिया जा रहा।

                        पास्टर बजिंदर सिंह के न्यू चंडीगढ़ स्थित घर, जीरकपुर और माजरी के पास पड़ते चर्च पर भी ED की टीमें पहुंची हैं। यहां भी टीमें सुबह से ही ठिकानों में हैं और जांच कर रही हैं। सभी ठिकानों पर पैरामिलिट्री फौर्स तैनात किया गया है।

धर्म परिवर्तन मामले में चल रही जांच

                        सूचना है कि यह पूरी रेड धर्म परिवर्तन के बढ़ रहे मामलों की जांच को लेकर है। पंजाब में बढ़ रहे मामलों के बाद केंद्र का ध्यान इस पर था। पूरे पंजाब में एक साथ जांच को शुरू किया गया है। जांच की जा रही है कि धर्म परिवर्तन मामलों में कहीं पैसों का लेनदेन तो नहीं है।

                        विदेशों या अन्य किसी संस्था से पैसों के लेन-देन के कनेक्शन की रिपोर्ट्स ED के पास पहुंची थी। जिसके बाद ED ने कुछ इनपुट्स के बाद पूरे पंजाब में कुछ पादरियों के ठिकानों पर एक साथ रेड की है। आने वाले दिनों में यह रेड कुछ और ठिकानों पर भी हो सकती है।

विदेशी फंडिंग की आशंका

                        ED जालंधर और कपूरथला के भविष्य वक्ताओं को ठिकानों पर विदेश से धन शोधन मामले को लेकर पहुंची है। पता चला है कि ED के हाथ कुछ ऐसे सबूत लगे हैं कि जो कि यह साबित करते हैं कि पंजाब में धर्म परिवर्तन करवाने से लिए विदेश से दोनों प्रोफेट को फंडिंग हुई है। इसके अलावा भी अन्य मामलों को लेकर दोनों के घरों पर छापेमारी की गई है।

मुख्यमंत्री तय करेंगे कि उन्हें संदीप सिंह को छोडऩा है या अपनी पीठ पर लादकर डूबना है : सोनिया दूहन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़31 जनवरी :

                   राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया दूहन ने हरियाणा के राज्य मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि संदीप सिंह अगर हिसार, कैथल, जींद व भिवानी जिलों में आएंगे तो उनका विरोध किया जाएगा। 

                   आज चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में सोनिया दूहन ने कहा कि मीडिया के दबाव में चंडीगढ़ पुलिस ने 31 दिसंबर की रात संदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज इस घटनाक्रम को एक माह बीत चुका है लेकिन पुलिस ने संदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं किया है। सोनिया दूहन ने कहा कि पीडि़त महिला कोच को एक माह बाद भी इंसाफ नहीं मिला है। 

                   महिला कोच इंसाफ के लिए भटक रही है। बीती 26 जनवरी को उन्होंने पिहोवा में जाकर जब संदीप सिंह के झंडा फहराने का विरोध किया तो संदीप सिंह के समर्थकों ने उनके साथ भी अभद्रता की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ठंडे बस्ते में चली गई है। यह कमेटी संदीप सिंह को बचाने और महिला कोच को फंसाने के लिए बनाई गई है। इसलिए इस एसआईटी को तुरंत प्रभाव से भंग किया जाए।
                   सोनिया दूहन ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री अपने मंत्री को बचाते हैं तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई को प्रत्येक हरियाणवी लडक़ी और प्रत्येक लडक़ी के माता-पिता के अपमान के रूप में देखा जाएगा। मुख्यमंत्री को इस दुस्साहस का परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।  


                   इस अवसर पर बोलते हुए सतरोल खाप के प्रवक्ता धर्मपाल बडाला, सूबे सिंह विर्क, किसान नेता रामफल चाहल, जाट संघर्ष समिति की युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष फौजदार व जगीर मोर ने कहा कि वह मुख्यमंत्री मनोहर लाल को 15 दिन का समय देते हैं। इस बीच अगर संदीप सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया गया तो समूचे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। जिसमें खाप पंचायतें, किसान संगठन तथा महिला संगठन भाग लेंगे।

                   यह हरियाणा की बेटियों की मान-मर्यादा और इज्जत की लड़ाई है। अब यह मुख्यमंत्री तय करेंगे कि उन्हें संदीप सिंह को छोडऩा है या अपनी पीठ पर लादकर डूबना है। सोनिया दूहन व खाप नेताओं ने कहा कि जल्द ही संदीप सिंह और इसे बचाने वाले मुख्यमंत्री के खिलाफ हिसार, जींद, भिवानी तथा कैथल में पंचायतों का आयोजन किया जाएगा।

छात्राएँ स्वावलंबी होने लिए  अपने कौशल विकास पर ध्यान दें  :  प्रियंका पुनिया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 31 जनवरी :

                        आज  राजकीय महिला महाविधालय पंचकुला में महिला विकास एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा पाई अकैडमी के सहयोग से पाँच दिवसीय स्किल डेवलप्मेंट कार्यशाला का आगाज किया गया । जिसमें छात्राओं को बेकिंग , पॉट डिकोरेशन तथा ज्यूलरी मेकिंग की कला सिखायी जाएगी । पाई अकैडमी की संस्थापक श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया कि आज के समय में कौशल विकास का बहुत महत्व है ।

                        आज के समय में ज़रूरत है कि छात्राओं से आह्वान किया कि नौकरी की तलाश की बजाय ऊधमी बनकर नौकरी उपलब्ध करवायें । उन्होंने आज के समय में छात्राओं को स्वावलंबी होने की आवश्यकता है पर ज़ोर दिया।विधालय की प्राचार्या डॉक्टर ऋचा सेतिया ने कार्यशाला में भाग लेने के लिये छात्राओं को प्रोत्साहित किया । महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी में पाई अकैडमी की टीम से अवगत करवाया । उन्होंने छात्राओं तथा स्टाफ को पाँच दिवसीय कार्यशाला में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया ।

                        उनके अनुसार इन कौशल के द्वारा वो स्वावलंबी बन सकती है । कार्यशाला को कार्यान्वित  किया सिया सेठी तथा श्रीमती शालिनी सेठी ने । 16 वर्षीय युवा ऊधमी सिया सेठी अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कम समय में  अपनी ख़ुद की विनायक बेकरी स्थापित की । उन्होंने छात्राओं को बैकिंग  के क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पर प्रकाश डाला ।आज की कार्यशाला में लगभग 65 छात्राओं ने भाग लिया ।

                                    छात्राओं ने आज पहले दिन  गैस स्टोव पर घर पर पाये जाने वाली सामग्री से वनीला तथा चॉकलेट केक बनाना सीखा । छात्राएँ कार्यशाला के लिए काफ़ी उत्साहित दिखीं । प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती अंजलि सिवाच ने पाई अकैडमी का धन्यवाद कीया ।

भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने 3 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती समारोह को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 31 जनवरी :

                        भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार 3 फरवरी को जगाधरी अनाज मंडी में राज्यस्तरीय श्री संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मना रही है, जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारियों व 13 मंडलों के मंडल अध्यक्षो को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।

                        भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि 3 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए भाजपा संगठन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं हर मंडल से ज्यादा से ज्यादा लोग रैली में पहुंचे इसकी इसके लिए भाजपा के जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष पूरी मेहनत से लगे हुए हैं,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज की जयंती समारोह में कई वरिष्ठ नेता गण व संत शिरकत करेंगे 

                        इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

गन्ना किसानों को समय पर भुगतान करना व वोकेशन टीचर्स का वेतन बढ़ाना स्वागत योग्य : कैप्टन भूपेन्द्र

जिला अध्यक्ष बोले, हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही सरकार

पंजाब तक इस साल अब तक की 230 करोड़ की पेमेंट, हरियाणा ने की 620 करोड़ पेमेंट—

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार,31 जनवरी : 

                        भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा है कि हरियाणा सरकार हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के नारे के साथ आगे बढ़कर हर वर्ग का विश्वास जीत रही है। उन्होंने प्रदेश में वोकेशनल टीचरों के मानदेय में बढ़ोतरी किए जाने व गन्ना किसानों को 620 करोड़ का भुगतान किए जाने का स्वागत किया है।

                        भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने गन्ने के रेट में 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी करने के साथ—साथ यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को उनकी राशि के भुगतान में अनावश्यक देरी न हो। मूल्य बढ़ोतरी के बाद हरियाणा के किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है वहीं हरियाणा में किसानों की फसलों का समय पर भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस साल में अब तक केवल 230 करोड़ की पेमेंट किसानों को कर पाई है जबकि हरियाणा सरकार ने किसान हितों को सर्वोपरि रखते हुए किसानों को 620 करोड़ की पेमेंट की है जो स्वागत योग्य है।

                        कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने हरियाणा सरकार द्वारा वोकेशनल टीचरों का मानदेय बढ़ाने का भी स्वागत किया और कहा कि इससे इन टीचरों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने वोकेशनल टीचरों का वेतन बढ़ाकर 32 हजार से ज्यादा कर दिया है जबकि पहले इन्हें केवल 30 हजार 500 रुपये मिलते थे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव भेजे जाने के बाद इसे मंजूरी देते हुए सरकार ने इनके मानदेय में पांच प्रतिशत बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकारें हर वर्ग के हित में काम करते हुए आगे बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री की सदबुद्धि के लिए किया हवन

हिसार/पवन सैनी
राइट टू रिकॉल व ई—टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने खंड विकास कार्यालय में धरनास्थल पर सरकार की सदबुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया। हवन के दौरान सरपंचों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल  व पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली की सदबुद्धि की प्रार्थना की। सरपंचों व समर्थन देने आए संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके अपना रोष जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन हिसार के कोषाध्यक्ष आजाद सिंह हिन्दुस्तानी एवं गंगवा सरपंच भगवान दास ने की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया, सतबीर रुहिल, रणधीर सिंह बामल, सज्जन कुमार, बलराज, पृथ्वी सिंह पूनिया, संदीप धीरनवास, बलराज मलिक, नरेंद्र मलिक, बीडीसी प्रदीप बेनीवाल व सुरेंद्र मान सहित किसान सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सदबुद्धि हवन में आहुति डाली और सरकार से मांग की कि वह आंदोलन को लंबा खींचने की बजाय सरपंचों की मांग पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती, आंदोलन जारी रहेगा और इस दौरान गांवों के विकास का जो नुकसान हो रहा है, उसके लिए मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री सीधे रूप से जिम्मेवार है।

संत गुरमीत राम रहीम की तुलना आतंकवादियों से करना पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश : शांडिल्य

शांडिल्य ने गुरमीत राम रहीम के सत्संग का विरोध करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए राज्यपाल,सीएम मान व डीजीपी को भेजा पत्र

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अम्बाला  – 29 जनवरी :

                        एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज पंजाब के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के डीजीपी को पत्र भेजा और मांग की कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल से पैरोल पर आयें है और उन्हें सरकार या देश की किसी अदालत ने सत्संग करने से नहीं रोका हुआ है लेकिन पंजाब में खालिस्तानी एवं कट्टरपंथी माहौल खराब करने के लिए पंजाब की अमन और शांति भंग करने के लिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के पंजाब में होने वाले सत्संग में विरोध करने वाले है जो बिलकुल गलत बात है और ऐसा कर कट्टरपंथी पंजाब में दहशत फैलाने की साजिश रच रहे है l

                        शांडिल्य ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को सेशन अदालत पंचकूला ने सजा दी हुई है लेकिन उनकी अपील पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है l वहीँ शांडिल्य ने कहा कि कट्टरपंथी यह कह रहे है कि बंदी सिखों को जेल में रखा हुआ है जबकि सिरसा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पैरोल दे दी गई उन्होंने कहा पैरोल राम रहीम का अधिकार है और राम रहीम का अपराध देशद्रोह नहीं है और संत गुरमीत राम रहीम ने ना ही किसी मुख्यमंत्री को मारा , ना ही सिविल सचिवालय में घुसकर किसी की हत्या की और ना ही डेरा प्रमुख पर बम रखने पर या जेल में सुरंग खोदने का आरोप है और बंदी सिखों की रिहाई का मामला कानून व पंजाब सरकार का है उस कारण संत गुरमीत राम रहीम के सत्संग का विरोध कट्टरपंथी क्यों और किसके इशारे पर कर रहे है यह उच्च स्तरीय जांच का विषय है l

                        शांडिल्य ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री पंजाब व डीजीपी पंजाब को भेजे पत्र में प्रार्थना की है कि पंजाब में खालिस्तानी समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाला की सोच का प्रचार करने वाले पंजाब का माहौल खराब कर रहे है पंजाब सरकार की छवि खराब कर रहे है और सुधीर सूरी और डेरा से जुड़े निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर कट्टरपंथियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की और इसलिए राज्यपाल व मुख्यमंत्री पंजाब की अमन और शांति के लिए ऐसे कट्टरपंथियों को सलाखों में पीछे डाले जो पंजाब की एकता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा है और पंजाब में माहौल खराब करने की सबसे बड़ी साजिश अमृतपाल सिंह कर रहा है जिसे समय रहते ना रोका गया तो नतीजे पंजाब व देश की शांति के लिए खतरनाक होंगे

चंडीगढ़ आम आदमी पार्टी का संगठन हुआ भंग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        नगर निगम चुनाव में पहली बार सबसे ज्यादा 14 पार्षद जीतकर इतिहास रचने वाली आम आदमी पार्टी (आ.आ.पा.)  की चंडीगढ़ इकाई के पूरे ढांचे को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। निगम चुनाव के बाद से लगातार दो बार मेयर पद के चुनाव हारने वाली आप में पिछले डेढ़ से दो वर्षो के भीतर गुटबाजी चरम पर पहुंच गई थी। इससे पहले कि पार्टी और उसके पार्षद टूटने की कगार पर पहुंचते आला कमान ने चंडीगढ़ यूनिट को भंग करने में जरा भी देर नहीं लगाई। ट्वीट के जरिए पार्टी के पंजाब-चंडीगढ़ मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह ने बकाया चंडीगढ़ इकाई को भंग किए जाने का मैसेज चला दिया। मैसेज जारी होते ही शहर की सियासत  गरमा गई। पार्टी के पार्षद-कार्यकर्ता स्थानीय नेताओं के खेमों में विभाजित बताए गए हैं। प्रभारी ने ट्वीट किया कि चंडीगढ़ इकाई को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया है, नई इकाई की घोषणा जल्द की जाएगी।

हालिया मेयर चुनाव में पार्षदों ने दिखाई थी एकजुटता, वर्तमान विवाद से हुई किरकिरी, अब विपक्षी दल लाभ लेने की रहेंगे फिराक में   


                        वहीं, हालिया मेयर चुनाव में आप के सभी 14 पार्षद एकजुट रहे। पार्टी भले ही चुनाव हार गई थी, इस एकजुटता का संदेश और प्रभाव काफी था।  विपक्षी दलों के बीच भी एक छाप पड़ी थी। ताजा घटनाक्रम से पार्टी की खासी किरकिरी हो गई है अब विपक्षी दल भाजपा से लेकर कांग्रेस तक इसका लाभ लेने की फिराक में रहेंगे।


                        विपक्षी इस कोशिश में रहेगा कि कैसे आप पार्षदों को तोड़कर निगम सदन में अपनी संख्या बढ़ाई जाएं। इसमें बीजेपी की भूमिका अधिक रह सकती है। जिसे मेयर चुनाव में 14-14 की बराबरी की लड़ाई में सांसद की महज एक वोट का लाभ मिल जाता है। हालांकि इतना कम अंतर किसी एक वोट के इधर-उधर होने की स्थिति में मेयर चुनाव में हार का कारण भी बन सकता है। बीजेपी इस स्थिति से निकलने की पूरी कोशिश में है।


नेता प्रतिपक्ष-पार्षद के चयन से बिगड़ी बात, बैठक में हुई बहस-बाजी 


                        वहीं, कहा जाता है कि इस वर्ष नेता प्रतिपक्ष पार्षद के चयन से बात ज्यादा बिगड़ गई। कहा जाता है कि इससे नाराज आठ पार्षदों ने दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री सहित प्रभारी तक पत्र लिखकर आपत्ति जताई थी। कहा जाता है कि मामलों को सुलझाने के लिए शनिवार को पार्षदों और नेताओं की बंद कमरे में आपस में बैठक भी हुई। एक पार्षदों का दल अपने पंसदीदा पार्षद को नेता प्रतिपक्ष बनने पर अड़ा हुआ था तो शेष आठ अन्य पार्षद अपने उम्मीदवार की पैरवी कर रहे थे। कहा जाता है कि इसे लेकर बहस भी हुई। स्थिति पर नजर रखते हुए हाईकमान ने मामला और बिगड़ने से पहले ही सम्भवतः डेमेज कंट्रोल का रास्ता निकालते हुए चंडीगढ़ यूनिट को भंग करना ही बेहतर समझा।


                        नेता प्रतिपक्ष को लेकर एक पार्षद का मैसेज सोशल साइट पर भी चल गया था, इसे लेकर भी पार्षदों में नाराजगी बढ़ गई थी। जिनका पत्र में कहना था कि सभी 14 पार्षदों को बिना विश्वास में लिए निर्णय लिया गया।


पिछले वर्ष मेयर चुनाव में सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर हुई थी एक वोट क्रास 


                        आ.आ.पा. में गुटबाजी की पहली फूट तक दिखाई पड़ी थी जब पिछले वर्ष निगम में मेयर चुनाव के बाद सीनियर डिप्टी मेयर पद के चुनाव में एक वोट क्रास हुई थी। इसके बाद कई मौकों पर आप पार्षद ही एकजुट नहीं दिखे। सदन में शहर के दक्षिण सैक्टरों की सफाई का ठेका को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कुछ आप पार्षद भाजपा पार्षदों का ही हाथ उठकर समर्थन करते दिखे। इस पर तब पार्टी की भंग हो चुकी इकाई के संयोजक ने उन सभी पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया था। हालांकि बाद में इसे पार्षदों ने गलती करार दिया था। जिसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।


सदन में किस माइंडसेट से जाएंगे आप पार्षद ? 


                        सबसे बड़ा सवाल यह है कि निगम सदन में अब आ.आ.पा.पार्षद किस माइंड सेट के साथ जाएंगे। ताजा घटनाक्रम अगले वर्ष 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारी की दिशा में शुभ संकेत नहीं माना जा सकता है। जनता के बीच विश्वास बनाकर ही आप पहली बार निगम सदन में पहुंची थी। अब वहीं दल टूट की कगार पर है। देखने वाली बात यह होगी कि नई इकाई का गठन कब तक होता है। स्थानीय स्तर के बड़े नेता कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।


मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस – भाजपा के पार्षद हाथ से फिसल गए


                        मेयर चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस और भाजपा के एक-एक पार्षद आते आते हाथ से फिसल गए। इस रणनीतिक और सियासी चूक को लेकर भी असंतोष फैला हुआ है। दावा यह भी किया जा रहा है कि यह चूक नहीं होती तो निगम इतिहास में पहली बार आप का मेयर बनता। पिछले वर्ष मेयर चुनाव में भी पार्टी एक अयोग्य वोट से चूक गई थी। पार्टी अदालत की कानूनी लड़ाई भी हार गई।


चंडीगढ़ यूनिट भंग होने के बाद भी नेताओं के पद पर बने रहने के दावे 


                        वहीं, चंडीगढ़ यूनिट भंग होने के साथ दावा किया जा रहा है कि आप चंडीगढ़ इकाई के नए ढांचे की घोषणा होने तक स्थानीय स्तर के नेता  पहले की तरह अपने पद पर बने रहेंगे। हालांकि इसे लेकर अस्पष्ट स्थिति है।  वहीं, दावा किया गया कि पार्टी के सांगठनिक ढांचे को बूथ से लेकर शीर्ष स्तर तक मजबूत और कारगर बनाने की से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही नई संरचना की घोषणा भी की जाएगी। इसमें सक्षम और मेहनती कार्यकतार्ओं और नेताओं की जिम्मेदारियों को बढ़ाया जाएगा और उनकी जिम्मेदारियों को भी आपस में बांटा जाएगा ताकि आम आदमी पार्टी एक मजबूत और संगठित टीम के रूप में उभार सके।

नगर निगम में मेयर  सीनियर डिप्टी मेयर व  डिप्टी मेयर पदों पर भाजपा की जीत

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अरुण सूद की पीठ थपथपाई

 राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी द्वारा नगर निगम में  मेयर,  सीनियर डिप्टी मेयर व  डिप्टी मेयर के पद पर जीत हासिल करने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की पीठ थपथपाई व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों  को शुभकामनाएं दी ।


                        उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने नवनिर्वाचित महापौर अनूप गुप्ता,  वरिष्ठ उपमहापौर कनवर जीत सिंह राणा  और उप महापौर हरजीत सिंह के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की तथा इन चुनावों में हुई जीत से अवगत कराया , जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुशी जाहिर की तथा नवनिर्वाचित मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर को
बधाई  दी व शहर के विकास को गति देने के लिए शुभकामनाएं दी।

                        उन्होंने इसके अलावा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भी  बधाई देते हुए इस जीत के लिए प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद की पीठ थपथपाई । उन्होंने सभी पदों पर युवा चेहरों को मौका देने व जीत दर्ज करवाने पर भी  खुशी जताई तथा आशा व्यक्त की कि इस  युवा नेतृत्व से शहर में तरक्की करेगा।