सुनील चौहान को शिवसेना का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर 20 फरवरी :

शिवसेना दल की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बावा द्वारा की गई। इस दौरान यमुनानगर से सुनील चौहान को शिव सेना का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बावा ने यमुनानगर के जिलाध्यक्ष के पद पर कार्य करने हेतु नियुक्ति किया।

मुकेश बावा ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री माननीय एकनाथ सिंदे के नेतृत्व में हरियाणा मे हिन्दुत्व, राष्ट्रवादी सोच एवं विकास के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर सुनील चौहान ने जिलाध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी का प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। मुकेश बावा ने सुनील चौहान पर भरोसा जताया कि वह समाज के हित में पूर्ण समर्पित भाव से कार्य करेंगे और शिव सेना को यमुनानगर में विस्तार देंगे।

मुकेश ने कहा कि शिवसेना एकनाथ सिंदे के नेतृत्व में पूरे हरियाणा प्रदेश मे एक बड़ी पार्टी बनके उभरेगी। उन्होंने बताया कि सभी ने हिन्दू ह्रदय सम्राट श्री बाला साहब ठाकरे के हिन्दू राष्ट्र के सपने को पुरा करने के शिवसेना के अभियान को पूरा करने के लिए तन मन से कार्य करने का संकल्प लिया और हरियाणा प्रदेश में निरंतर मानव कल्याण के कार्यों के लिए शिवसेना पूर्णतः वचनबद्ध है।

इस अवसर पर शुभम राजपूत,अजीत,भरत,सुरजीत,सचिन,अभिषेक,सिमरन कौर, आशा, माया,मंजीत कौर,राजेन्द्र कौर,सुरेन्द्र कौर,जसविन्द्र कौर,अमर नाथ,गुरविंदर कौर आदि उपस्थित रहे। 

पन्ना प्रमुख तथा बूथ समिति से नियमित संवाद कायम रखें भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता : राजेश सपरा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर 20 फरवरी :

भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा मंडल छछरौली की बैठक का आयोजन सामुदायिक केंद्र भन छछरौली में किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने की,बैठक की भाजपा मंडल छछरौली की बैठक की शुरुआत भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके की गई ,इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम के गगनभेदी नारे भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने लगाए,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा पदाधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने भाजपा मंडल छछरौली के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित मंडल के सभी पदाधिकारी,शक्ति केन्द्र प्रमुख, बूथ प्रमूखो व पन्ना प्रमुखो से नियमित संवाद संपर्क बनाकर रखें ,बूथ समिति बैठक निरंतर अंतराल पर करते रहें ,सभी कार्यकर्ता 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम अवश्य सुने  और आसपास के लोगों को भी इकट्ठा कर कर अपने बूथ पर मन की बात कार्यक्रम सुनाएं,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि बूथ समिति के साथ-साथ शक्ति केंद्र प्रमुख ,मंडल पालक, शक्ति केन्द्र पालक,त्रिदेव सरंचना भी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का कार्यक्रम सुने व कार्यक्रम की फोटो ले व लिंक पर जरूर अपलोड करें,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सच्ची जनहितैषी पार्टी है,भाजपा स्वार्थ की राजनीति से दूर केवल जनता का काम करने में विश्वास रखती है ,प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में  वर्ष 2014 में स्थापित भाजपा की केंद्र सरकार का अनुसरण करते हुए हरियाणा की भाजपा मनोहर सरकार ने जनता में अटूट विश्वास बनाया है,वर्ष 2024 के आगामी चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां शुरू हो गई है,भाजपा को चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मजबूत होने के लिए आप अपने अपने बूथो को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें और हर बूथ के प्रत्येक मतदाता पेज पर पन्ना प्रमुख की नियुक्ति करें, वर्ष 2014, वर्ष 2019 व अब वर्ष 2024 में भाजपा हरियाणा व केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगी, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात अवश्य सुने ,सभी कार्यकर्ता नमो ऐप को डाउनलोड करें और प्रधानमंत्री से सीधे जोड़कर उनके द्वारा बताए गए मन की बात का अनुसरण करें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात के कार्यक्रम में देश के प्रत्येक राज्य के अलग-अलग विषय को छूते हैं जिसका पूरे विश्व में सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, आगामी अप्रैल माह में मन की बात के 100 एपिसोड पूरे हो जाएंगे जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सच्ची जन हितेषी संकल्पता को दर्शाता है, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मंडल पालक दाता राम ने कहा कि ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया बजट देश को आत्मनिर्भर तथा देश को विकसित देश बनाने वाला बजट है, सेना के बजट में 13 फ़ीसदी वृद्धि की गई है इससे सेना आत्मनिर्भर बनेगी ,बजट में महिला सम्मान बचत पत्र पर 7.5 प्रतिशत दर से ब्याज देने की घोषणा की गई है जिससे नारी सशक्तिकरण का नया आयाम मिला है, भारत जी-20 के देशों की अध्यक्षता कर रहा है यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बड़ी जीत है, सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के बजट के बारे में आमजन को बताएं, बैठक  में मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह ने सभी आए हुए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का बैठक में आने पर धन्यवाद किया व कहा कि  सभी कार्यकर्ता भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा द्वारा बताए गए कार्यों को पूरा करने में अभी से जुट जाएं, उन्होंने जिलाध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि भाजपा छछरौली मंडल की जिस कार्य के लिए ड्यूटी लगाई जाएगी वह कार्य तुरंत पूरा किया जाएगा, कार्यक्रम का मंच संचालन मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान ने किया

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य  मंडल पालक दाताराम,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, मंडल महामंत्री शिवकुमार लेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल शाहजहांपुर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ,भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता शर्मा ,बैंक डायरेक्टर रामजतन डमौली,भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष सुलेख चंद कश्यप ,ओबीसी जिला महामंत्री संजीव सैनी ,शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेड़ी,किसान मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी सचिन गुर्जर, युवा नेता विकास संखेड़ा,भाजपा नेता कर्मसिंह नरवाल,ब्लाक समिति सदस्य दया रानी, ब्लाक समिति वाईस चेयरमैन सुभाष चंद, किसान मोर्चा जिला महामंत्री प्रवीण खदरी,संजीव फेरुवाला,मैहमा सिंह, कालाराम सलेमपुर, चेयरमैन मंगतराम भिलपुरा,योगी जयकुमार,मालांगीर मानीपुर,राजकुमार तुगलपुर,कुलबीर खदरी,राजेश भारद्वाज, बाबूराम धीमान,रामपाल शर्मा, जंगशेर गनौली,रमेश दमोपूरा, आदि साथ रहे।

छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री का इस्तीफा लें मुख्यमंत्री या नैतिकता के आधार पर खुद इस्तीफा दें मंत्री – हुड्डा

  • अभिभाषण में सरकार ने की अपनी नाकामियों को उपलब्धि साबित करने की कोशिश- हुड्डा
  • कानून व्यवस्था पर शर्मसार होने की बजाय अपनी पीठ थपथपा रही है सरकार- हुड्डा
  • भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की बजाय गठबंधन ने हमेशा भ्रष्टाचारियों को दिया सरंक्षण- हुड्डा
  • युवाओं को रोजगार देने की बजाय सरकार ने पक्की नौकरियों को किया खत्म- हुड्डा
  • गठबंधन ने नये स्कूल खोलने की बजाय पहले से बने स्कूलों को किया बंद- हुड्डा
  • सवा 8 साल में किसानों को नहीं मिली एमएसपी, वक्त पर खाद और फसलों का मुआवजा- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़20 फरवरी :   

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा में छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री के इस्तीफे की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच होने तक मुख्यमंत्री को मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए या नैतिकता के आधार पर खुद मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। लेकिन छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री को बचाने के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार सार्वजनिक जीवन की नैतिकता और मूल्यों को तार-तार कर रही है। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के प्रति सरकार के इस रवैये की वजह से आज महिला सुरक्षा के मामले में हरियाणा तमाम राज्यों से पिछड़ गया है। हुड्डा आज विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायकों ने आरोपी मंत्री के इस्तीफे की मांग को सदन में उठाया। लेकिन सरकार अपना अड़ियल रुख छोड़ने को तैयार नहीं हुई। इसके विरोध में पार्टी विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया।

राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभिभाषण में सरकार के दावों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्यपाल से गलत दावे करवाए, जो जमीन पर कहीं नजर नहीं आते। अभिभाषण में सरकार ने अपनी नाकामियों को उपलब्धियों की तरह पेश करने की कोशिश की। हकीकत यह है कि पिछले 8 साल में मौजूदा सरकार ने हरियाणा को हर मोर्चे पर पीछे धकेलने का काम किया। कानून व्यवस्था की जिस स्थिति पर सरकार को शर्मसार होना चाहिए, उसपर भी वह अपनी पीठ थपथपा रही है। जबकि, खुद केंद्र की सामाजिक प्रगति रिपोर्ट कहती है कि नागरिक सुरक्षा के मामले में हरियाणा सबसे निचले पायदान पर है।

इसी तरह पूरे कार्यकाल में इस सरकार ने भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की बजाए भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया। इसके लिए घोटालों की जांच रिपोर्ट को दबाया गया उन पर लीपा-पोती की गई। युवाओं को रोजगार देने के बजाय सरकार ने सरकारी महकमों में पदों को खत्म करने का काम किया। आज प्रदेश में लगभग 2 लाख पद खाली पड़े हुए हैं। भर्तियों के नाम पर ताबड़तोड़ घोटाले किए गए गए। परचून की दुकान पर सामान की तरह नौकरियों को बेचा गया। कौशल निगम के जरिए कम वेतन में बिना किसी सामाजिक सुरक्षा के पढ़े-लिखे युवाओं का शोषण किया जा रहा है।

बीजेपी-जेजेपी सरकार में नये स्कूल बनाने की बजाए पहले से स्थापित स्कूलों को ताले जड़े जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र की आड़ में बुजुर्गों को पेंशन देने की बजाए उसपर कैंची चलाई जा रही है। गरीबों को राहत देने की बजाए उनके राशन काटे जा रहे हैं। पीपीपी के जरिए इस सरकार ने पिछड़ों को आरक्षण और गरीबों को लाभकारी योजनाओं से वंचित कर दिया। छोटे-छोटे व गरीबों की लाखों रुपए सालाना आय दिखाकर हजारों परिवारों को हाशिए पर धकेल दिया।

हुड्डा ने कहा कि अभिभाषण में किसानों को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए। लेकिन सच्चाई यह है कि गठबंधन सरकार के दौरान सबसे ज्यादा ज्यादती किसानों के साथ हुई। उन्हें ना फसलों का एमएसपी मिला, ना समय पर खाद मिली और ना ही खराबे का मुआवजा दिया गया। ऊपर से सरकार ने किसानों को ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल जंजाल में उलझाकर रख दिया।

अभिभाषण में पंचायती राज को लेकर भी सरकार की तारीफ हुई। लेकिन हकीकत यह है कि आज पंचायतों के चुने हुए मुखिया ई-टेंडरिंग के खिलाफ आंदोलनरत हैं। सरकार ने पंचायतों को शक्तिविहीन कर दिया है। वह चाहकर भी अपने गांवों में विकास कार्य नहीं करवा सकते।

कर्मचारियों का जिक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि पंचकूला में पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर जुटे प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाकर सरकार ने खुद के कर्मचारी विरोधी होने का प्रमाण दे दिया। जबकि, सरकार को कांग्रेस शासित प्रदेशों की तरह फौरन ओपीएस लागू करनी चाहिए। लेकिन बीजेपी-जेजेपी ने ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में ओपीएस पर मुहर लगाई जाएगी।

खेल और खिलाड़ियों के बारे में अभिभाषण में कही गई बातें भी खोखली मालूम पड़ती हैं। क्योंकि कांग्रेस सरकार द्वारा बनाई गई पदक लाओ, पद पाओ नीति का मौजूदा सरकार ने बंटाधार कर दिया। पहले खिलाड़ियों से डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति की अधिकार छीना गया और फिर उनसे नौकरियों में 3 प्रतिशत खेल कोटा छीना। यहां तक कि जब हमारे पहलवान कुश्ती संघ के खिलाफ दिल्ली में धरने पर बैठे थे तो उस वक्त भी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं निभाई। इस सरकार ने हर बार खिलाड़ियों का मनोबल तोड़ने का काम किया है।

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मिली अहम जुम्मेवरी, एआईसीसी के निर्वाचित सदस्य बने

पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कुमारी सैलजा का जताया आभार

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 20 फरवरी :

हरियाणा विधानसभा में चार बार विधायक और प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता चंद्रमोहन को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्वाचित सदस्य बनाकर अहम जुम्मेवरी दी गई है। एआईसीसी का बतौर निर्वाचित सदस्य बनने पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा का आभार जताया है।चंद्रमोहन हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री भजनलाल के बड़े बेटे है,जिनका पूरे हरियाणा में काफी प्रभाव है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी 2005 में कांग्रेस पार्टी की सरकार लाने में और 67 विधायक निर्वाचित करवाने में चंद्रमोहन की मेहनत किसी से छुपी नहीं है।पूरे हरियाणा में चंद्रमोहन द्वारा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाता रहा है।जहां चंद्रमोहन भजनलाल की राजनीतिक विरासत के उतराधिकारी है तो वही एक मेहनती और संघर्ष शील नेता है जिन्होंने यूथ कांग्रेस में भी बतौर महासचिव काम किया है,ऐसे में उन्हें संगठन का भी पूरा ज्ञान है।

देर रात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्वाचित एवम को ऑप्टेड सदस्यों की सूची जारी की गई है जिसमे चंद्रमोहन को बतौर निर्वाचित सदस्य बनाया गया है।उक्त लिस्ट में कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को ही स्थान दिया गया है,अब चंद्रमोहन को बतौर निर्वाचित सदस्य बनाए जाने से चंद्रमोहन के समर्थको समेत पूरे हरियाणा के कांग्रेसजनों में खुशी की लहर है।

हुड्डा ने कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन को लेकर गठित ‘किसान एंव कृषि’ समूह की ली बैठक

कृषि को लाभकारी बनाना और किसानों की स्थिति सुधारना कांग्रेस का मकसद- हुड्डा

विधानसभा के बजट सत्र में जनता के मुद्दे उठाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार- हुड्डा

लोहारू में दो शव मिलने के मामले में निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई करे सरकार- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 17 फरवरी :

बीजेपी की नीतियों ने कृषि को घाटे का सौदा बना दिया है। इसलिए कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने और किसानों की स्थिति सुधारने के लिए कांग्रेस एक मसौदा तैयार कर रही है। यह जानकारी दी है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने। हुड्डा को 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें प्लेनरी अधिवेशन के लिए ‘किसान एवं कृषि’ विषय पर गठित समूह का प्रमुख बनाया गया है। हुड्डा ने आज दिल्ली स्थित कांग्रेस वार रूम में इस समूह के सदस्यों की बैठक ली। बैठक के दौरान सभी सदस्यों से अधिवेशन में ‘किसान एवं कृषि’ विषय पर प्रस्तुत होने वाले मसौदे पर सुझाव मांगे गए और उन पर विस्तार से चर्चा हुई।

इससे पहले राजस्थान में हुए कांग्रेस के नव-संकल्प शिविर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी द्वारा प्रस्तुत मसौदे में कई सुझाव दिए गए थे। इसमें किसानों को एमएसपी की गारंटी देना, सी2 फार्मूले के तहत एमएसपी का निर्धारण करना, किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाना और कृषि को इंडस्ट्री की तरह बैंकिंग रियायतें देने जैसे प्रस्ताव शामिल थे। मसौदे को तैयार करने के लिए तमाम किसान नेताओं और कृषि विशेषज्ञों से विस्तृत चर्चा की गई थी।

आज बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन में जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सरकार से उनपर जवाब मांगा जाएगा। इससे पहले 19 तारीख को कांग्रेस विधायक दल की एक बार फिर बैठक होगी।

भिवानी के लोहारू में जली अवस्था में 2 लोगों के शव मिलने के मामले को हुड्डा ने बेहद गंभीर करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना से एक बार फिर स्पष्ट हो गया है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं है। सरकार को मामले का संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए।

जिला परिषद का पूरा फण्ड ग्राम पंचायत के माध्यम से लगाया जाए : भानू बतरा           

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 17 फरवरी :    

जिला सचिवालय के कमरा नं 203 में जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गयी जिसमे विपक्ष के वार्ड नं 7 से जिला परिषद सदस्य श्रीमती भानू बतरा धर्मपत्नी आकाश बतरा ने कहा कि जिला परिषद के अंतर्गत किए जाने वाले सभी विकास कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाये जाएं तभी पंचायती राज को मजबूती प्रदान की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी के विचारों को आगे बढ़ाकर तभी देश मजबूत होगा जब पंचायती राज सशक्त होगा ।

उन्होंने कहा राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने भी ग्राम पंचायत को ज्यादा अधिकार देने की सरपंचों की बात का समर्थन किया है भानू बतरा की इस बात का विपक्ष के सभी सदस्यों ने समर्थन किया और कहा जिला परिषद के विकास कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाये जाएं । इस मौके पर बोलते हुए पूर्व जिला परिषद चेयरमैन धर्मपाल तिगरा ने हमीदा हैड से लेकर पाँजुपुर तक नहर विभाग की सड़क की चौड़ाई कम होने से व बरम खराब होने से हो रही दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाया । जिला परिषद सदस्य शमीम खान व नरवैल सिंह लोपयों ने घाड़ क्षेत्र में नलके लगाकर पीने के पानी की व्यवस्था करने के लिए बात रखी । नरवैल सिंह ने कहा सभी वार्डों में ग्रान्ट का वितरण समान रूप से किया जाए और नगली से वाया बिलासपुर बस चलाये जाने की बात रखी।

जिला परिषद सदस्य वार्ड नं 4 से  गुरजीत कौर ने बिलासपुर गाँव मे खेल स्टेडियम बनाने की बात रखी । निशा सन्धु वार्ड नं 2 से सदस्य ने आवारा पशुओं से किसानों को हो रहे नुकसान और उनके पकड़ने और प्रबन्ध करने की बात रखी । दलीप ज़ुडडा ने अपने गांव की गलियों और निकासी का मुद्दा उठाया । भानू बतरा ने साथ ही परिवार पहचान पत्र की वजह से कटे बी पी एल कार्ड और पेंशन का मुद्दा उठाया और लोगों को दर दर भटकना न  पड़े इसका प्रबन्ध करने की  बात रखी ।इस मौके पर सी ई ओ जिला परिषद नवीन आहूजा , जिला परिषद चेयरमैन  व वाइस चेयरमैन , सभी जिला परिषद सदस्य व सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 सुरक्षित आजादी के वाहक थे कर्पूरी ठाकुर – विजेंद्र कपूर

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 17 फरवरी :

 उकलाना 17-2- 2023 उकलाना कांग्रेस सेवा दल के कार्यालय में काग्रेस सेवादल के अध्यक्ष विजेंद्र कपूर के आह्वान पर क्षेत्र के गणमान्य एवं कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी स्मृति दिवस पर अपनी उपस्थिति आयोजन में बताया कि कर्पूरी ठाकुर ही सुरक्षित आजादी के संवाहक थे जिन्होंने हर गरीब वर्ग ,नारी ,शिक्षा ,छोटे वाहनों को करो से मुक्ति, शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना एवं गरीबों पर अत्याचारों से मुक्ति एवं विजिट नेता कर्पूरी ठाकुर ही गरीब मसीहा थे।

 कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस सेवादल जिला हिसार के सचिव सतबीर मुवाल ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर के पास ही गरीब विकास की कुंजी थी। वहीं कांग्रेस सेवादल जिला हिसार के उपाध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि आजादी के देवदूत भीमराव अंबेडकर व कर्पूरी ठाकुर ही थे जिन्होंने  सर्वागीण सोच से कर्पूरी फार्मूला लागू किया व जिला कार्यालय सचिव राहुल पांचाल व पूर्व जिला पार्षद बलजीत ने भी कर्पूरी को अपने जोशीले शब्दों से स्मरण किया। विजेंद्र कपूर ने बताया कि काश भारत माता देश को दो-चार कर्पूरी और देती व  दीर्घायु प्रदान करती जिससे भारत पुनः विश्व गुरु व सोने की चिड़िया बनकर विश्व को प्रेरणा देता।

  इस मौके पर –  कांग्रेस सेवादल जिला हिसार के पूर्व अध्यक्ष संदीप पातड, जिले सिंह सेलवाल। कलीराम कपूर। जगबीर कपूर। सरपंच राजेश कैत। महेंद्र इंदौरा। प्रदीप शर्मा। राम कैलाश शर्मा। संतोष देवी। प्रदीप धतरवाल। गौरव जांगड़ा। मांगेराम बिश्नोई। रविंद्र खोवाल। रामविलास खोवाल। अभिषेक जोगी। तरसेम जांगड़ा मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

अर्धसैनिक बलों का देश की सुरक्षा में महत्त्वपूर्ण योगदान है इन्हें तुरंत OPS का लाभ दे सरकार  :  दीपेन्द्र हुड्डा

  •          हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील में सुप्रीम कोर्ट जाकर अर्धसैनिक बलों का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा
  •          पैरामिलिट्री फोर्सेस CRPF, BSF, CISF, ITBP, NSG, SSB, AR के लाखों जवानों को OPS से अलग रखना अन्याय है– दीपेन्द्र हुड्डा
  •          हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर प्रदेश के सभी कर्मचारियों को देंगे पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ – दीपेन्द्र हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट – चंडीगढ़14 फरवरी :            

                   सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश के सशस्त्र बलों CRPF, BSF, CISF, ITBP, NSG, SSB, AR के लाखों जवानों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ देने की मांग करते हुए कहा कि ये अर्धसैनिक नहीं पूर्ण सैनिक हैं और देश की सुरक्षा में इनका महत्त्वपूर्ण योगदान है। इन्हें तुरंत सेना की तर्ज़ पर पुरानी पेन्शन योजना (OPS) का लाभ दिया जाए। सरकार दिल्ली हाई कोर्ट के 11 जनवरी, 2023 के आदेश को तुरंत लागू करे। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील में सुप्रीम कोर्ट जाकर अर्धसैनिक बलों का मनोबल तोड़ने का काम कर रही है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि सरकार हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील में जाने की बजाय हाई कोर्ट के फैसले की भावना समझते हुए अर्धसैनिक बलों को OPS के दायरे में लाए।

                        दीपेन्द्र हुड्डा लगातार सड़क से संसद तक अर्धसैनिक बलों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली की मांग उठाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला बहुत बड़े आंदोलन और संघर्ष का परिणाम था। आर्म फोर्सेस देश की सुरक्षा करते हैं और उनके भविष्य की सुरक्षा करना सरकार का काम है। पैरामिलिट्री फोर्सेस CRPF, BSF, CISF, ITBP, NSG, SSB, AR के लाखों जवानों को इससे अलग रखना अन्याय है।

                        उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार, हर राज्य में राज्य सरकार के कर्मचारी लंबे समय से नयी पेंशन योजना की बजाय पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकारों की तर्ज पर देश भर के कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। दीपेन्द्र हुड्डा ने यह भी जोड़ा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार आने पर प्रदेश के सभी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।

                        ज्ञात हो कि हाल ही में उच्च न्यायालय ने फैसला दिया था कि पैरामिलिट्री फोर्सेस भारत देश के सशस्त्र बल हैं। इनकी भी जिम्मेदारी सरकार की है और इन्हें भी OPS का लाभ दिया जाए। लेकिन, अब हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है।

नियमित व्यायाम कर शरीर को रखें स्वस्थ : अशोक चौधरी 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर – 14 फ़रवरी : 

                        पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में सी एच सी प्रताप नगर से साइकिल रैली को अशोक चौधरी ने झंडी देकर रवाना किया।

                        कार्यक्रम का आयोजन एसएमओ डॉक्टर जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे अशोक चौधरी बहादुरपुर और और संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सुमेर वालिया ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

                        कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एस एम ओ डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि देश में चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वस्थ मन, स्वस्थ घर अभियान की शुरुआत आज पूरे प्रदेश में की गई है। स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में मनुष्य अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह बनता जा रहा है। स्वास्थ्य के प्रति हमें हमेशा जागरूक रहना चाहिए। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही के भयानक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। हमें अपने मन और तन को स्वस्थ रखना चाहिए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अपनाकर संतुलित आहार और व्यायाम करना चाहिए।

                        उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है और पर्यावरण में फैल रहे प्रदूषण में कमी आती हैं। साइकिल चलाना व्यायाम के साथ-साथ यातायात का भी साधन है। जितना हो सके साइकिल का इस्तेमाल करना चाहिए।

कार्यक्रम में सीएससी प्रताप नगर से दंत चिकित्सक डॉक्टर जितेंद्र कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रताप नगर से अध्यापक जयकिशन मोहिल, हरीश धीमान, संस्था पढ़ो लिखो बढ़ो से दीपक बंसल, मनीष सलमानी,आदि उपस्थित रहे।

महिलाओं को सशक्त व् आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाए : बंतो कटारिया

  सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 फ़रवरी : 

                        भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंन्तो कटारिया ने कहा कि महिलाओं को राजनीतिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर जोर दिया जाए जी-20 महिलाओं को आर्थिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने पर पूरा फोकस करेगा ,बंन्तो कटारिया ने कहा कि अर्थव्यवस्था की पूंजी बनाने के लिए उन्हें तकनीकी रूप से साक्षर करने पर जोर रहेगा इसके लिए जल्द डिजिटल लर्निंग कार्यक्रम को तैयार किया जाएगा l  नए भारत का चमकता चेहरा ऐसी ही महिलाएं होंगी।

                        बन्तो कटारिया ने कहा कि यदि देश और दुनिया का भविष्य बेहतर बनाना है तो  महिलाओं के हितों को निर्णयों को महत्व देना होगा l महिलाओं को डिजिटल साक्षर बना नेतृत्व की भावना विकसित करनी होगी।

                        बंन्तो कटारिया ने कहा भारत वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर चलकर सभी की बेहतरी को वैश्विक भूमिका निभाने का इच्छुक है l वर्ल्ड फोरम में महिलाओं की स्थिति की बेहतरी को मोदी सरकार अत्यंत गंभीर है,बंन्तो कटारिया ने कहा महिला सशक्तिकरण के लिए होने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में देश में लैंगिक समानता पर आधारित न्याय की खोज, हर घर के लिए शौचालयों का निर्माण व् मासिक धर्म स्वच्छता प्रोटोकॉल शुरू करने की बात कही।इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।