The Union Cabinet on Friday approved the Gaganyaan project

Three-member crew to be in space for at least seven days.

The Union Cabinet on Friday approved the Gaganyaan project, under which a three-member crew would be in space for at least seven days, Union Minister Ravi Shankar Prasad said.

The project will cost ₹10,000 crore, he said at a press conference in New Delhi.

The Gaganyaan project was announced by Prime Minister Narendra Modi in his Independence Day speech this year. He had said the mission will be undertaken by 2022.

India has already inked agreements with Russia and France for assistance in this project.

All foreigners have to respect the Indian laws and those found in violation are liable to be punished: MEA

A Reuters journalist was denied entry into India for allegedly violating visa rules.

All foreigners have to respect the Indian laws and those found in violation are liable to be punished. However, that does not mean they are blacklisted forever, a Home Ministry official said on Friday after a Reuters journalist was denied entry into India for allegedly violating visa rules.

The action against Cathal McNaughton, chief photographer at the news agency’s Delhi office who was recently sent back from the airport on his arrival from an overseas trip, was not permanent and could be reviewed after six months or a year, the official said.

“Everybody has to follow law. For violation, the consequence is the same for everybody. Foreigners should respect Indian law. If any Indian visits abroad and violates the law of that country, he or she is also liable to be punished,” the official told media persons.

Mr. McNaughton, an Irish national who won the Pulitzer Prize in May 2018, allegedly travelled to restricted and protected areas in Jammu and Kashmir without permission. He also reported from the State without valid permission.

“He may be a winner of some awards, but that does not give him the licence to violate Indian laws. The Ministry of External Affairs [MEA] regularly informs foreign journalists about Indian rules and regulations. And in certain places, a foreigner is required to take permission. If you violate these rules and regulations, we are bound to take action,” the official warned.

MHA approval

Another official said foreign correspondents also require prior approval from the Ministry of Home Affaits (MHA) to film in the restricted and protected areas such as border districts, defence installations and other places of strategic importance, national parks and wildlife sanctuaries.

According to visa rules for foreign journalists, “A foreign journalist, TV cameraperson etc, including a foreign journalist already based in India, who desires to visit a restricted or protected area or Jammu and Kashmir or the North Eastern States, should apply for a special permit through the Ministry of External Affairs (External Publicity Division).”

Under normal circumstances, India grants foreign journalists visas for up to three months. In rare cases, a six-month journalist visa, with a single or double entry, can be issued.

The MHA and the MEA have also held discussions to review protocols on foreign journalists. In May this year, the MEA reminded foreign journalists based in India that they require permission to travel to areas protected under the Foreigners (Protected Areas) Order, 1958. The areas are: all of Arunachal Pradesh, parts of Himachal Pradesh, parts of Jammu and Kashmir, parts of Rajasthan, all of Sikkim and parts of Uttarakhand.

‘The Accidental Prime Minister’ is BJP’s propaganda against our party, say Congress leaders

It’s a ‘riveting tale of how a family held the country to ransom for 10 long years,’ says BJP

“The Accidental Prime Minister”, a film starring Anupam Kher as Manmohan Singh, is BJP’s propaganda against their party, Congress leaders said on Friday as the former Prime Minister evaded comment on the growing controversy over the film on him.

The trailer of the film, based on the book of the same name by Sanjay Baru who served as Mr. Singh’s media advisor from 2004 to 2008, was released in Mumbai on Thursday.

The trailer shows Mr. Singh as a victim of the Congress’ internal politics ahead of the 2014 general election.

“Riveting tale of how a family held the country to ransom for 10 long years. Was Dr Singh just a regent who was holding on to the PM’s chair till the time heir was ready? Watch the official trailer of ‘TheAccidentalPrimeMinister’, based on an insider’s account, releasing on 11 January,” the BJP said on Thursday night.

Congress chief spokesperson Randeep Surjewala said on Twitter that such fake propaganda by the party would not stop it from asking the Modi government questions on “rural distress, rampant unemployment, demonetisation disaster, flawed GST, failed Modinomics, all pervading corruption.”

Asked by journalists to comment on the film at the Congress’s foundation day function at the party headquarters on Friday, Dr. Singh walked away without saying anything.

Truth shall prevail, says Gehlot

Congress leader and Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot said propaganda against the Congress and its leaders would not work and the truth shall prevail.

Mr. Gehlot’s party colleague PL Punia accused the BJP of evading answers on its ”misgovernance” after having ”failed” on all fronts.

“This is the handiwork of the BJP. They know that time has come to give answers after completion of five years and they are now trying to divert attention by raising such issues and evade answering to the public after its government failed on all fronts,” he said.

National Conference leader Omar Abdullah tweeted, saying, “Can’t wait for when they make The Insensitive Prime Minister. So much worse than being the accidental one.”

आज का पांचांग

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः पौष़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 03.50 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी प्रातः 10.07 तक, 

योगः आयुष्मान प्रातः 11.49 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः धनु, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः07.17, 

सूर्यास्तः 05.29 बजे।

नोटः आज षष्ठी तिथि का क्षय है।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

आज का राशिफल

मेष

8 दिसंबर 2018: आज का दिन कई मामलों में अनुकूलता देने वाला होगा। आज गृहस्थ जीवन में रहन-सहन का स्तर उच्च होगा। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति के योग हैं। आज प्रेम संबंधों में मधुरता का एहसास होगा। वित्तीय स्थिति पहले के मुकाबले अधिक सबल होगी। आज लंबी यात्रा व ऋणों के भुगतान में चिंताएं हो सकती हैं।

वृषभ

28 दिसंबर 2018: आज पारिवारिक जीवन में मांगलिक कार्यो के आयोजन होगे। आज स्वजनों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। कहीं न कहीं से आज रोजगार के प्रयास सफल होगे। आज लंबित योजनाओं को पूर्ण करने में महती प्रगति के योग है। प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन अनुकूलता देने वाला होगा। आज धन मामलों में अधिक व्यय की आशंका है।

मिथुन

28 दिसंबर 2018: आज स्वजनों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। किसी प्रतिष्ठत संस्था के मध्य आज लंबी अवधि के कार्यानुबंध में हस्ताक्षर हो सकते हैं। पूंजी निवेश में किस्मत साथ देगी। निजी संबंधों में निकटता हेतु और मेहनत करनी पड़ सकती है, आज किसी सहकर्मी के मध्य अनावश्यक विवादों की आशंका है। सावधानी अपेक्षित होगी।

कर्क

28 दिसंबर 2018: आज का दिन पितृ पक्ष के मध्य स्नेह और अल्पधन का लाभ देने वाला सिद्ध होगा। आज भवन व भूमि मामलों में भाग्य साथ देगा। धन निवेश में किस्मत साथ देगी। आज कानूनी मामलों में आपका पक्ष पहले के मुकाबले अधिक सबल होगा। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन कुछ मध्यम हो सकता है। सेहत में नरमी के आसार हैं।

सिंह

28 दिसंबर 2018: आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों मे महती प्रगति के योग हैं। प्रतियोगी व क्रीड़ा सहित फिल्म के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। आज तन सुन्दर व जोश से पूर्ण होगा। आज किसी घनिष्ट मित्र के सहयोग से इच्छित साहित्य प्राप्त होने के योग हैं। आज विदेश व लेन-देन के संबंधों में विवादों की आशंका है।

कन्या

28 दिसंबर 2018: आज स्वजनों की खुशहाली का समाचार प्राप्त होगा। ससुराल पक्ष के मध्य चल रहे विवादों का अंत होगा। आज जीवन साथी के पसंद के मुताबिक परिधानों की खरीद को मूर्तरूप दिया जा सकता है। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन मध्यम हो सकता है। सेहत संदर्भो में नरमी के आसार हैं। उचित खान-पान का क्रम अपेक्षित होगा।

28 दिसंबर 2018: आज का दिन आपकी वित्तीय स्थिति को उच्चता प्रदान करने वाला होगा। आज गृहस्थ जीवन में धर्म कार्यो के आयोजनों को मूर्तरूप दिया जा सकता है। आज पारिवारिक जीवन में सुख-सुविधाओं को जुटाने मे रूचि होगी। कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में आज इच्छित परिणाम प्राप्त होगे। आज भू-जायदाद के संदर्भो मे विवादों की आशंका है।

वृश्चिक

28 दिसंबर 2018: आज का दिन आजीविका के संबंधित क्षेत्रों में महती तरक्की देने वाला होगा। निजी व सरकारी क्षेत्रों में दिया गया साक्षात्कार सफलता के संकेत देगा। कहीं से कोई खुशी का समाचार प्राप्त होगा। आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में सफलता प्राप्त होगी। भ्रात पक्ष के मध्य आज विवादों की आशंका हैं।

धनु

28 दिसंबर 2018: आज का दिन स्वजनों के मध्य तालमेल को उच्च करने वाला होगा। यदि कोई विवाद हैं। तो उनका अंत होगा। आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। धन निवेश मे लाभ प्राप्त होगा। आज किसी पहुचे हुए व्यक्ति से निकटता का लाभ होगा। प्रेम संबंधों में अनबन की स्थिति हो सकती है। 

मकर

28 दिसंबर 2018: आज का दिन कानूनी मामलों मे विजय के योग देने वाला होगा। आज प्रतिपक्षी को मात देने में महती कामयाबी हासिल होगी। धन निवेश व विदेश संदर्भों में किस्मत साथ देगी। आज शत्रु पक्ष को पराजित करने की ताकत होगी। सेहत संदर्भों में आज नरमी के आसार हैं। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन मध्यम हो सकता हैं।

कुम्भ

28 दिसंबर 2018: आज का दिन दाम्पत्य जीवन की खुशहाली को बढ़ाने वाला होगा। आज जीवन सहचर के मध्य अनुकूल वार्ताओं के साथ ही मधुरता होगी। चल रहे विवादों का अंत होना तय है। सेहत मे स्फूर्ति व मन मे उत्साह विकसित होगा। आज कार्य व व्यावसाय के संबंधित क्षेत्रों मे प्रयासों को बढि़या लाभ होगा। आज बड़ी पूंजी के देन-देन विवादों की आशंका है।

मीन

28 दिसंबर 2018: आज स्वजनों की ख्याति का समाचार प्राप्त होगा। चल रहे विवादों को हल करने में प्रगति होगी । आज कानूनी मामलों में आपका पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक सबल होगा। निजी संबंधों के लिहाज से आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। सेहत संदर्भों में नरमी के आसार हैं। उचित खान-पान के क्रम को अवरूद्ध न करें।

पाकिस्तान को चीन के 40 बिलियन डॉलर चुकाने होंगे

CPEC के लिए अगले 20 सालों में पाकिस्तान चीन के 26.5 बिलियन डॉलर के निवेश के लिए उसे 40 बिलियन डॉलर कर्ज और मुनाफे के रूप में वापिस करेगा

चीन-पाकिस्तान कॉरिडोर बॉर्डर के लिए अगले 20 सालों में पाकिस्तान चीन के 26.5 बिलियन डॉलर के निवेश के लिए उसे 40 बिलियन डॉलर कर्ज और मुनाफे के रूप में वापिस करेगा. एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को इसकी जानकारी दी गई है.

पहले खबरें थीं कि सीपीईसी में चीनी निवेश 50 बिलियन डॉलर के करीब है लेकिन एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी निवेश इसका लगभग आधा है.

39.83 बिलियन डॉलर के इस प्रोजेक्ट में एनर्जी और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर कर्ज 28.43 बिलियन डॉलर के करीब है. बाकी के 11.4 बिलियन डॉलर डिविडेंस यानी लाभांश के तौर पर दिए जाएंगे. ये आंकड़े मिनिस्ट्री ऑफ प्लानिंग एंड डेवलपमेंट के दस्तावेजों के हवाले से दिए गए हैं.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इन आकंड़ों से पता चलता है कि 50 से 62 बिलियन की लागत के बताए जा रहे सीपीईसी प्रोजेक्ट में निवेश लगभग आधा ही होगा.

रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले कुछ सालों में इस परियोजना के तहत बस एक ही प्रोजेक्टर तैयार हो सकता है, वो पाकिस्तान रेलवे का 8.2 बिलियन डॉलर का मेनलाइन-I प्रोजेक्ट है. लेकिन इन अनुमानों में इस प्रोजेक्ट की लागत नहीं बताई गई है.

पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने ये आंकड़े पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ भी साझा किए थे. इसमें बताया गया है कि पाकिस्तान अगले बीस सालों में हर साल चीन को 2 अरब बिलियन डॉलर चुकाएगा.

बता दें कि इस वक्त पकिस्तान गंभीर आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है. उसने आईएमएफ से आठ अरब अमेरिकी डॉलर की मदद मांगी है ताकि वह भुगतान का संकट हल कर सके.

वहीं पाकिस्तान बाहर से भी धन जुटाने की कोशिश कर रहा है. इस कोशिश में प्रधानमंत्री इमरान खान सऊदी और चीन जा चुके हैं, दोनों देशों ने उन्हें 6 अरब अमेरिकी डॉलर की आर्थिक राहत देने का आश्वासन दिया है.

इसी मुसीबत के बीच अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध भी खराब हो गए हैं और अमेरिका ने पाकिस्तान को दी जाने वाली अपनी 30 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सैन्य सहायता रोक दी है.

Youth Congress threatens to stall release ‘Accidental Prime Minister’only if….

The trailer of political drama ‘The Accidental Prime Minister’ starring Anupam Kher in the lead role was unveiled, earlier in the day.

New Delhi: Soon after the trailer of ‘The Accidental Prime Minister’ was released, Maharashtra Youth Congress on Thursday wrote to the makers of the political drama, demanding the screening of the film before its release.

The youth wing added that if some of the scenes are found to be unfactual, those will have to be deleted else they would not let the movie to be screened anywhere in the country.

The trailer of political drama ‘The Accidental Prime Minister’ starring Anupam Kher in the lead role was unveiled, earlier in the day. The film, which is scheduled to hit the screens on January 11, 2019, is based on a book written by Sanjaya Baru by the same name.

The film has already created an immense buzz amongst the audience owing to its controversial subject. It aims to focus on the tenure of the former prime minister Dr Manmohan Singh, who ruled the country from 2004 to 2014.

ट्रिपल तलाक बिल के पक्ष में 245 और खिलाफ 11 वोट पड़े

कांग्रेस के सांसद मांग कर रहे थे कि ट्रिपल तलाक बिल को जॉइंट सलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने के बाद विरोध में उन्होंने वॉकआउट किया

लंबी चर्चा के बाद आखिरकार लोकसभा से ट्रिपल तलाक बिल को हरी झंडी मिल गई है. ट्रिपल तलाक बिल के पक्ष में 245 और खिलाफ 11 वोट पड़े हैं. बिल पर वोटिंग से पहले कांग्रेस और AIADMK ने वॉकआउट किया.

कांग्रेस के सांसद मांग कर रहे थे कि ट्रिपल तलाक बिल को जॉइंट सलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाए, लेकिन ऐसा नहीं होने के बाद विरोध में उन्होंने वॉकआउट किया.

इससे पहले कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कहा था कि ट्रिपल तलाक पर प्रतिबंध लगाकर मुस्लिम महिलाओं की समस्याओं को हल नहीं किया जा सकता. उसे जीवन यापन करने में मदद नहीं मिलेगी. जबकि पुरुष जेल में है और यह गारंटी नहीं देगा कि वह अपने पति के साथ वापस आ सकती है, क्योंकि ट्रिपल तालक गैरकानूनी है.

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा था शाहबानो से लेकर शायराबानो तक हमारे पास कई उदाहरण हैं जिसमें पुरुषों ने आराम से कानूनन उन्हें तलाक दे दिया.

इसके जवाब में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि विश्वास के बावजूद, महिलाओं को स्वाभाविक रूप से बिना कारण तलाक नहीं चाहिए. महिलाएं भी खुश वैवाहिक जीवन जीना चाहती हैं. ईसाई, हिंदू महिलाओं की तरह वह भी अपना वैवाहिक जीवन बचाना चाहती हैं. पुरुषों को अपनी पत्नी को तलाक देने और उसे त्यागने का सर्वोच्च अधिकार नहीं दिया जा सकता है. तीन तलाक से सबसे ज्यादा मामले उत्तर प्रदेश से सामने आते हैं.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था कि जब इनके पास मौका था तो वो महिलाएं जो प्रताड़ित की जा रही थीं तो ये लोग उनके पक्ष में क्यों नहीं खड़े हुए. 477 बहनें ऐसी है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी ट्रिपल तलाक की शिकार हुई हैं. यदि किसी बहन के साथ ऐसा हो तो हमारी जिम्मेदारी है उसे न्याय दिलाना. इस देश ने वो मंजर भी देखा जब ये कहा गया कि अगर दहेज लिया या दिया जाता है तो इसमें सरकार का क्या काम, लेकिन वो खत्म हुआ.

स्मृति ईरानी ने कहा था कि तलाक-ए-बिद्दत एक क्रिमिनल एक्ट है. प्रधानमंत्री का विशेष अभिनंदन करती हूं, क्योंकि आपने राजनीति के मकसद से इसकी शुरुआत नहीं की. इंसाफ को अब तक देर हुई है, लेकिन अब वक्त खत्म हो गया है.

Triple talaq amendment bill pass in Lok Sabha

आईआईटी रुड़की के विद्यार्थियों ने बनाया भूकंप चेताने का यंत्र

यह प्रणाली लोगों को भूकंप की जानकारी उसके आने से 10 सेकेंड से एक मिनट पहले तक दे सकती है

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की के वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने भूकंप की चेतावनी देने वाली एक ऐसी प्रणाली विकसित की है जिसमें भूकंप से एक मिनट पहले लोगों को इसके आने की जानकारी मिल सकती है.

उत्तराखंड के कुछ इलाके में पहले से ही ऐसी प्रणाली लगी हुई है जिसमें ऐसे नेटवर्क सेंसर लगे हुए हैं जो भूकंप के बाद पृथ्वी के परतों से गुजरने वाले भूकंपीय तरंगों की पहचान करते हैं.

आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर मुक्तलाल शर्मा ने बताया, ‘मौजूदा समय में भूकंप का पूर्वानुमान लगाने के लिए जो तकनीक है, वह वास्तव में काम नहीं करता है. लोग सांख्यिकीय गणना यानी स्टैटिस्टिकल कैलकुलेशन के आधार पर इसका अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं लेकिन अब तक जितने भी तरीके पता हैं, वे सटीक नहीं हैं.’

दरअसल यह प्रणाली लोगों को भूकंप की जानकारी उसके आने से 10 सेकेंड से एक मिनट पहले तक दे सकती है.

शर्मा ने बताया कि हिमालयी क्षेत्र में विवर्तनिकी प्लेट (टेक्टोनिक प्लेट) की गतिविधि की वजह से भूकंप आता है, इसलिए देहरादून के लोगों को भूकंप से पहले सिर्फ 11 सेकेंड का समय मिलेगा जबकि दिल्ली में रहनेवाले लोगों को भूकंप से एक मिनट पहले इसकी चेतावनी मिल जाएगी.

शर्मा ने 16वीं भूकंप इंजीनियरिंग सेमिनार से इतर कहा कि भले ही इतना कम वक्त इमारतों को खाली कराने के लिए काफी न हो लेकिन इस चेतावनी की वजह से लोग खुद को खतरनाक चोटों से बचा सकते हैं. वहीं परमाणु ऊर्जा संयंत्र बंद करने, मेट्रो ट्रेन रोकने या गैस आपूर्ति रोकने में एक मिनट का समय मिलने से मदद मिल सकती है.

उन्होंने कहा, ‘हम इमारतों को नहीं बचा सकते लेकिन कुछ और जानें बचा सकते हैं.’ शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली जिलों में 100 से ज्यादा सेंसर लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के अन्य राज्यों में यह प्रणाली लगाने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय आपदा प्रबंध प्राधिकरण (एनडीएमए) और पृथ्वी मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय से भी संपर्क किया है. हालांकि अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है.