महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं व लड़कियों की एक दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

  • 800 मीटर रेस में शिवानी, 100 मीटर रेस में सुनीता रानी व नींबु-चम्मच रेस में सरस्वती ने मारी बाजी
  • – अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
  • – खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया नकद राशि देकर सम्मानित

सतीश बंसल सिरसा, 03 मार्च:

                  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बुधवार को स्थानीय पुलिस लाइन के सरकारी प्राइमरी स्कूल के खेल स्टेडियम में महिलाओं व लड़कियों की एक दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा अंतर्राष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक मार्च से सात मार्च तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ सिरसा (शहरी) शुचि बजाज ने की। इस अवसर पर पोषण अभियान सुपरवाइजर शकुतंला, रचना, बलविंद्र कोर व आगनवाड़ी वर्कर मौजूद रही।

                  सीडीपीओ सिरसा (शहरी) शुचि बजाज ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है, उन्हें खेलकूद जैसी प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहतर गतिविधि है। हर व्यक्ति को अपनी रूचि अनुसार कोई भी खेल हो खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरूषों के कम नहीं है, फिर चाहे वह खेल हो या कोई अन्य क्षेत्र हो। खेल प्रतियोगिताएं जीवन में आगे बढने की पे्ररणा देती हैं। इस तरह के आयोजन से महिलाओं को अपने प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है।
                  ब्लॉक कॉर्डिनेटर चीना गोयल ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत जरुरी है। महिलाओं व गर्भवति माता को शारीरिक विकास के लिए पोषण युक्त भोजन का भी सेवन करना चाहिए, इससे मां के साथ-साथ बच्चे का भी स्वास्थ्य ठीक कहता है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को विभाग की योजनाएं आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं में एनीमिया की रोकथाम के लिये आयरन युक्त आहार जैसे दालें, हरी पत्तेदार सब्जियां, पालक, मेथी, सरसों, फल, दूध, दही, पनीर आदि का सेवन करना चाहिए।

इन खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन :

                  सीडीपीओ सिरसा (शहरी) शुचि बजाज ने बताया कि खेल प्रतियोगिता में 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग तक की आयु की लड़कियों एवं महिलाओं की 800 मीटर रेस एवं 25 से 35 वर्ष आयु वर्ग में बोरी रेस, 35 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं व लड़कियों में नींबू चम्मच रेस करवाई गई। उन्होंने बताया कि 800 मीटर रेस में शिवानी प्रथम, प्रियंका द्वितीय तथा नीशु तृतीय स्थान पर रही, 100 मीटर रेस में सुनीता रानी प्रथम, डिंपल कौर द्वितीय तथा मंजु तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार नींबु-चम्मच रेस में सरस्वती प्रथम, निशा द्वितीय तथा गीता तृतीय स्थान पर रही। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रतिभागी को क्रमश: दो हजार, 1500 व एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

Earthlingz Skating Academy ने 32 वीं राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में 10 स्वर्ण जीता

पंजाब रोलर स्केटिंग एसोसिएशन  के माध्यम से  32 वी राज्य स्तर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27 से 28 फरवरी को जिला पटियाला के स्केटिंग रिंक में आयोजित किया गया।   इस में पंजाब के सभी जिलों से आये खिलाड़ियों ने हिस्सा  लिया।  इस प्रतियोगिता  में विभिन्न प्रकार की स्केटिंग दौड़े करवाई गयी।  इस  प्रतियोगिता  में मोहाली जिले की Speedy Earthlingz Skating Academy ने सभी जिलों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

अकेडमी के कोच अमनवीर सिंह ने बताया केSpeedy Earthlingz Skating Academy के बच्चो ने इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10  स्वर्ण 8 चांदी 5  काँसे पदक हासिल किये। इस प्रतिजोगिता में एकमजोत सैनी  2  स्वर्ण 1  चांदी , आध्या कौशिक 2  स्वर्ण ,  वान्या 2  स्वर्ण , भव्या कम्बोज 1   स्वर्ण 1  चांदी, तंशु कौशिक 3   चांदी   पदक हासिल कर मोहाली ज़िले का नाम रोशन किया।  सभी प्रतियोगी इस जीत का श्रेय  कोच अमनवीर सिंह की कड़ी मेहनत को देते हैं।

जूस विक्रेता का बेटा जीत लाया ‘सोना’, स्पीकर ने किया सम्मानित राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पंचकूला का परचम

जूस विक्रेता का  बेटा जीत लाया ‘सोना’, स्पीकर ने किया सम्मानित

पंचकूला , 19 फरवरी:

विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने शुक्रवार को विधान सभा सचिवालय में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इन सभी खिलाड़ियों ने इसी माह गोवाहाटी में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक हासिल किए हैं। सम्मानित होने वाले में गगन सिंह, जेसिका, जश्न और कोच जतिंदर सिंह शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में एक ऐसा स्वर्ण पदक विजेता भी है, जिसके पिता शहर में जूस बेचकर पर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।

गगन सिंह ने अंडर 18 आयुवर्ग में 3 किलोमीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जेसिका ने लड़कियों के 16 आयु वर्ग में डिस्क थ्रो में कास्य पदक प्राप्त किया तो जश्न ने लड़कों के अंडर 20 आयुवर्ग में आयोजित 400 मीटर की बाधा दौड़ प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। गगन िसंह पुराना पंचकूला में रहता है तथा उसके पिता शहर में जूस की रेहड़ी लगाते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के इस होनहार की सफलता ने पंचकूला के साथ-साथ हरियाणा का नाम रोशन किया है। गगन सिंह इस सफलता को श्रेय कोच जितेंद्र सिंह को देते हैं। वहीं, कोच जितेंद्र सिंह का कहना है कि यह इस कामयाबी के पीछे खिलाड़ी की मेहनत और प्रदेश सरकार की आदर्श खेल नीति ही प्रमुख कारण है। उन्होंने खेलों के प्रोत्साहन के लिए विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की सराहना की। उन्होंने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कोई भी अवसर हाथ से नहीं जाने देते। खेलों के प्रति उनके लगाव के कारण जिले में उचित माहौल बना है, जिससे अच्छी प्रतिभाओं को तराशा जा रहा है।
डिस्क थ्रो में कास्य पदक जीतने वाली जेसिका के पिता हरियाणा पुलिस में हैड कॉन्टेबल तथा माता अध्यापिका हैं। जेसिका खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी होनहार है। उसने दसवीं कक्षा में 90 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

छात्रावास में पंचकूला के खिलाड़ियों के लिए मांगी जगह, स्पीकर ने खेल मंत्री को लिखी चिट्‌ठी

पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ विधान सभा सचिवालय पहुंचे एथलेटिक्स स्पोर्ट्स चयन समिति के अध्यक्ष यशपाल चौपड़ा, कोच जितेंद्र सिंह तथा समाज सेवी परमजीत सिंह ने विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष खिलाड़ियों को पेश आ रही परेशानियां भी रखीं। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल स्टेडियम में बने छात्रावास का समुचित सदुपयोग नहीं हो रहा है। इस छात्रावास की सुविधा पंचकूला जिले के विद्यार्थियों को भी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अवसर मिल सकेगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया गया। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने दोनों मांगांे पर सहमति जताते हुए संबंधित विभागों को पत्र लिख दिया है।

EOM

विदेशी खिलाड़ियों को सचिन कि नसीहत पर बिफरी कॉंग्रेस और वामपंथी

राष्ट्र विरोधी किसी का भी ब्यान क्यों न हो कॉंग्रेस उसके स्मैथन में खड़ी दीखती है। विदेशी कलाकारों , खिलाड़ियों के भारत के आंतरिक मामलों में आए द्र्भाग्यपूर्ण विवादों के पश्चात ही से कॉंग्रेस उन बयानों के पाक्स में होकर मौजूदा सरकार को घेरने को लेकर अतिऊत्साहित है। इनहि कलारों खिलाड़ियों को जिनको शायद भारत कि राजधानी अथवा यहाँ के राष्ट्रपति का नाम तक न पता हो वह हमारे आंतरिक मामलों में ब्यान दे देते है , जब सचिन ने उन हिलाड़ियों को अपने दायरे में रहने कि नसीहत दी तो कॉंग्रेस को यह बात नागवार गुज़री। कॉंग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने उनके पटलों पर कालिख पोतनी शुरू आर दी।

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के पक्ष-विपक्ष में बिहार की राजनीतिक पिच पर बयानों   के चौके-छक्‍कों की बरसात हो रही है। राजद के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष शिवानंद तिवारी ने सचिन को भारत रत्‍न (Bharat Ratna) की उपाधि देने को इस सम्‍मान और देश का अपमान बताया तो भाजपा नेता व राज्‍य सभा सदस्‍य सुशील कुमार मोदी ने भारत रत्‍न पर राजनीति करने के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी है। 

दिल्ली/पटना:

दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे कथित किसान आंदोलन के नाम पर विदेशी प्रोपेगेंडा को हवा मिलने के बाद भारत की कई नामी हस्तियों ने विदेशी हस्तक्षेप के ख़िलाफ़ होकर देश के साथ एकजुटता दिखाई। बुधवार को इसी लिस्ट में एक नाम क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का जुड़ा। सचिन ने भी फर्जी प्रोपेगेंडा के ख़िलाफ़ आवाज बुलंद की थी।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता। बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं। भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं। हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें।”

अब बाहरी ताकतों के ख़िलाफ़ सचिन के आवाज उठाते ही कुछ लोगों में हलचल मच गई। सोशल मीडिया पर केरल वाले यूजर्स का एक धड़ा तो खुलकर न केवल सचिन का विरोध करने लगा, बल्कि देश के साथ खड़े होने के लिए उनका अपमान भी किया जाने लगा।

केरल के कोच्चि में शुक्रवार (5 फरवरी 2021) को युवा कॉन्ग्रेस के सदस्यों ने विरोध जताते हुए सचिन तेंदुलकर के कट आउट पर कालिख पोत दी। इसके बाद जमकर नारेबाजी की।

इस बीच कई यूजर्स ने रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा से माफी माँगनी शुरू कर दी है, जिसने एक दफा ये कहा था कि वह सचिन तेंदुलकर को नहीं जानती। शारपोवा ने 7 साल पहले एक प्रश्न के जवाब में अपनी बात कही थी, जब उनसे उनके मैच के दौरान सचिन की उपस्थिति पर पूछा गया था। 

इस घटना के बाद वर्चुअल स्पेस पर कई लोगों ने मारिया शारापोवा को उलटा सीधा बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। लोगों ने पूछा था कि आखिर सदी से महान क्रिकेटर को कैसे वह जानने से इनकार कर सकती हैं। दिलचस्प बात यह थी कि ये धड़ा केरल से ही था।

अब यही वजह है कि मात्र सचिन के देश के साथ खड़े भर हो जाने से यही केरल वाले अपनी गलती का पश्चताप कर रहे हैं। तेंदुलकर पर नाराजगी दिखाने के लिए इन्होंने शारापोवा से माफी माँगी है। हैरानी की बात यह है कि भारत के तमाम मीडिया हाउसों ने ऐसी हरकत की निंदा करने की बजाय अप्रत्यक्ष रूप से उनको सराहते हुए अपनी रिपोर्ट पब्लिश की है।

नीचे कुछ रिपोर्ट के शीर्षक उदाहरण के साथ हैं।

भारत में हो रही घटनाओं के बीच मारिया शारापोवा पर केरल के सोशल मीडिया यूजर्स के ऐसे पोस्ट साफ तौर पर बताते हैं कि ये सब भारत के खेल जगत दिग्गजों  को निशाना बनाने के लिए चलाया जा रहा अभियान है, खासकर सचिन को, क्योंकि उन्होंने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

पूरा पैटर्न देखें तो ये सोशल मीडिया यूजर्स ज्यादा से ज्यादा शारापोवा की टाइमलाइन पर जाकर सचिन की छवि मटियामेट करने में लगे हैं। खास बात यह है कि इनमें कुछ कॉमरेड हैं, कुछ कॉन्ग्रेस समर्थक और कई केरल के इस्लामी ट्रोल हैं।

यहाँ कुछ सोशल मीडिया अकाउंट हैं, जिन्होंने शारापोवा से गिड़गिड़ा कर माफी माँगी। 

 कॉमरेड

केरल में वामपंथी पार्टियों में से एक दल लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के समर्थक सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधने वाले पहले थे। हमने जब इसकी पड़ताल की तो पता चला कि इस सूची में कई और नाम हैं।

गोल्ड मेडल विजेता सकेटर जानवी जिंदल को भाजपा महिला मोर्चा ने किया सम्मानित

गोल्ड मेडल विजेता सकेटर जानवी जिंदल को भाजपा महिला मोर्चा ने सम्मानित किया. भाजपा महिला मोर्चा चंडीगढ़ प्रदेश द्वारा आज राष्ट्रीय लेवल पर पर स्केटिंग रोलर पर भांगड़ा प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता चंडीगढ़ की मिस जानवी जिंदल को महिला मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती आशा कुमारी जसवाल एवं प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता धवन जी के नेतृत्व में सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक जी, भाजपा कार्यालय इंचार्ज देवी सिंह जी, भाजपा महिला मोर्चा महासचिव श्रीमती रूबी गुप्ता, श्रीमती नेहा अरोड़ा जी एवं भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा कुमारी जसवाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज 21वीं शताब्दी में बच्चियां फ्रंट लाइन पर राष्ट्र का प्रदेश का अपने परिवार का आन बान शान बढ़ा रही है आज की तिथि में कन्या का घर में जन्म होना लक्ष्मी का शुभ आगमन माना जाता है और गर्व महसूस किया जाता है प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता धवन जी ने कहा की भाजपा महिला मोर्चा होनहार बच्चियों को भविष्य में इसी प्रकार प्रोत्साहन देने के लिए सम्मानित करती रहेगी और हम आशा करते हैं कि जानवी जिंदल की तरह और भी बेटियां चंडीगढ़ का नाम रोशन भविष्य में अवश्य करेंगी महिला मोर्चा समाज के प्रत्येक वर्ग की बच्चियों के टैलेंट को उत्साह देने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए भविष्य में प्रयासरत है

ऐकमजोत सैनी ने रिंक 1, रिंक 2 और रोड लैप श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया

मोहाली/चंडीगढ़ :

16th और 17th जनवरी 2021, 9 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लिए दो दिवसीय अंतर जिला स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाब के विभिन्न जिलों के युवा स्केटर्स ने भाग लिया।

मोहाली जिले के ऐकमजोत सैनी ने रिंक 1, रिंक 2 और रोड लैप श्रेणी में स्वर्ण पदक हासिल किया। ऐकमजोत रैयत भाहरा इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली का छात्र, महज 6 साल की उम्र में स्केटिंग शुरू की और आज तक उसने इंटर स्कूल, इंटर डिस्ट्रिक्ट, इंटर स्टेट कैटेगरी में 14 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते। हमारे पत्रकार से बात करते हुए ऐकमजोत सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा गुरुचरण सिंह सैनी और अपने कोच अमनवीर सिंह को दिया।

4 से 7 जनवरी तक होगी लड़कियों की क्रिकेट प्रतियोगिता-अध्यक्ष ग्रेकोंब कप लडकियो की ट्रॉफी का अनावरण

पंचकूला 31 दिसंबर:

  हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के नागरिकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेमस का आयोजन करवाया जाएगा। इन खेलों के आयोजन से जिला में इन्फ्रास्ट्रक्चर बढेगा और खिलाड़ियों को उसका लाभ मिलेगा।

ज्ञान चंद गुप्ता शहीद भगत हरियाणा स्पोर्टस वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा 4 से 7 जनवरी तक ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित तीसरे सीनियर गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेेंट के लिए ट्राफी का अनावरण करते हुए पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचकूला खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ रहा है। इन खेलों के बाद ओर अधिक गति मिलेगी और जिला के हर घर से युवा खेलों की ओर रूझान होगा। इसके साथ ही पंचकूला से राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलने शुरू हो जाएगों।   उन्होंने अपने ऐच्छिक कोष से एसोसिएशन को 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

ग्रेकोंब  कप लडकियो सीनियर का लीग कप नाक आउट क्रिकेट 20.20 प्रतियोगिता का आयोजन 4 जनवरी से  7 जनवरी तक पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम मे आयोजित किया जाएगा। ट्रॉफी का अनावरण होटल रेड बिशाप, पंचकूला में अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा ज्ञान चंद गुप्ता, पवन गोयल डायरेक्टर आॅफ ग्रेकोब लि. द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जूनियर सलैक्टर आॅफ यू.टी.सी.ए.,चण्डीगढ़ आर.पी. सिंह, सलैक्टर आॅफ यू.टी.सी.ए., चण्डीगढ़, रविन्द्र नैन, रविन्द्र चोपड़ा, अनिल आर्य, बलवीर सिंह, अश्विनी कुमार तथा  अमरजीत कुमार भी उपस्थित थे। अमरजीत कुमार ने प्रैस को बताया कि उतर क्षेत्र की चार टीमे चडीगढ क्रिकेट अकादमी, चैपियन क्रिकेट अकादमी खरड़, विक्टोरिया क्रिकेट अकादमी ए पंजाब व रायल क्रिकेट अकादमी चंडीगढ भाग लेगी।

प्रतियोगिता की चैयरपर्सन लातिका शर्मा एवं सचिव अमरजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लडकियो की सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढाओ की भारत सरकार की तर्ज पर बेटी खिलाओ का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी मैच ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम पंचकूला में आयोजित किए जाएगे। इस ग्रीकोब कप प्रतियोगिता मे वैमून आफ द मैच ट्राफी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर, सर्वश्रेष्ठ फिल्डर और सर्वश्रेष्ठ आल राउड का पुरस्कार ट्राफियो के अतिरिक्त क्रिकेट किट देकर सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता मे सभी मैच कलर ड्रैस व सफेद गेंद से खेले जाएगे। प्रतियोगिता मे सभी टीमे तीन तीन लीग मैच खेलगी व फाइनल मैच 7 जनवरी को खेलेगी। इस लडकियो सीनियर की ग्रीकोब कप प्रतियोगिता के सभी मैच की आनलाइन स्कोरिग क्रिक हीरो वेबसाइट पर और बीसीसीआई के क्वालीफाई एंपायर व स्कोर द्वारा की जाएगी। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह 7 जनवरी को सांय 4.30 बजे ताऊ देवी लाल स्टेडियम पंचकूला मे आयोजित किया जाएगा।

panchang-2-5

पंचांग, 26 अक्टूबर 2020

आज 26 अक्टूबर को हिंदू पंचांग के अनुसार सोमवार है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन. तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं. इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः द्वितीय (शुद्ध) आश्विनी मास, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः दशमी प्रातः 09.01 तक है, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः शतभिषा प्रातः 06.37 तक, 

योगः वृद्धि रात्रि 12.38 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः तुला, चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.33, 

सूर्यास्तः 05.37 बजे।

नोटः आज भरत मिलाप है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

Hockey player Mandeep Singh has tested positive for coronavirus : SAI

New Delhi(Bureau) , August 10:

Indian Hockey team’s Mandeep Singh has tested positive for coronavirus, said the Sports Authority of India (SAI) on Monday.

“Mandeep Singh, a member of the Indian Men’s Hockey team, who was given the COVID test (RT PCR) along with 20 other players at the National Camp at SAI’s National Centre of Excellence in Bengaluru, has tested COVID positive but is asymptomatic. He is being administered treatment by doctors, along with the other five players who have tested positive,” SAI said in a statement. Mandeep becomes the sixth player to have tested positive for the infection. Earlier on Friday, SAI said India hockey captain Manpreet Singh, Surender Kumar, Jaskaran Singh, Varun Kumar, and Krishan B Pathak have contracted the virus.

SAI on Saturday confirmed that all five hockey players who had tested positive for coronavirus are doing well and are being attended by their in-house doctor as well as one doctor from the state government.

The doctor from the state government has been deputed on the request of SAI.

“The five hockey players housed in NCOE Bengaluru, who tested COVID positive on August 7, are doing well. They are being attended to by SAI’s in-house doctor as well as one doctor from the state government, who has been deputed on SAI’s request,” SAI had said in an official statement.

SAI has also got on board a few expert doctors from Manipal Hospital, who have also attended to the players.

“The vitals of the players like temperature, oxygen levels have been monitored and all five players have been found to be mild symptomatic cases. Except for one the other four players did not have a fever. They are doing fine and we have put them on immunity boosters and other support medicines,” Dr. Avinash HR, who has been deputed by the state government and diagnosed the players today, had said in a statement released by SAI.

हाॅकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर नमित्त सुखमनी साहिब का पाठ और अंतिम अरदास

आई.ओ.सी. और एफ.आई.एच. के अध्यक्ष, देश के राष्ट्रपति, पंजाब के मुख्यमंत्री और खेल मंत्री की तरफ से शोक संदेशों के साथ भावभीनी श्रद्धांजलियां भेंट

राकेश शाह, चंडीगढ़, 7 जूनः

भारतीय हाॅकी के महान खिलाड़ी और प्रशिक्षक बलबीर सिंह सीनियर जिनका बीते दिनों 97 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया था, नमित्त सुखमनी साहिब का पाठ और अंतिम अरदास की गई। कोविड-19 महामारी के चलते स्वास्थ्य ऐडवाईज़रियों का पालन करते हुए हाॅकी खिलाड़ी के परिवार की तरफ से अपने निवास स्थान पर साधारण ढंग से श्रद्धाँजलि समारोह रखा गया जिस दौरान 15 के करीब नजदीकी रिश्तेदार और सगे-संबंधी एकत्रित हुए। पारिवारिक सदस्यों द्वारा मिलकर सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इसके उपरांत अंतिम अरदास की गई।

ओलम्पिक खेल में तीन स्वर्ण पदक और कोचिंग अधीन भारत को एकमात्र विश्व कप जिताने वाले बलबीर सिंह सीनियर की बेटी सुशबीर कौर के सैक्टर-36 स्थित निवास स्थान में सुखमनी साहिब का पाठ किया गया। इसके उपरांत अरदास की गई। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के अध्यक्ष थोमस बैश, अंतरराष्ट्रीय हाॅकी फेडरेशन (एफ.आई.एच.) के अध्यक्ष डाॅ. नरिन्दर बत्रा, भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा परिवार के साथ दुख साझा करते हुए शोक संदेश भेजे गए।

पंजाब ओलम्पिक ऐसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष और पूर्व डी.जी.पी. राजदीप सिंह गिल और खेल लेखक प्रिंसिपल सरवण सिंह द्वारा आॅनलाइन शिरकत करते हुए बलबीर सिंह सीनियर को श्रद्धांजलियां भेंट की गईं। इस अवसर पर बलबीर सिंह के पारिवारिक सदस्य और पूर्व आई.ए.एस. अधिकारी कुलबीर सिंह सिद्धू ने बलबीर सिंह सीनियर के देव समाज स्कूल मोगा के दिनों को याद करते हुए इस महान खिलाड़ी को एक बढ़िया इन्सान और लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया। उन्होंने बलबीर सिंह के मोगा दौरे को याद करते हुए याद किया कि कैसे वह अपने पहले स्कूल के सामने नतमस्तक हुए थे।

बलबीर सिंह के लंबे समय तक साथी रहे डाॅ. राजिन्दर कालड़ा ने 1975 विश्वकप के दिनों को याद किया और कैंप से लेकर विश्व चैंपियन बनने तक की यादें साझा कीं। डाॅ. कालड़ा ने बताया कि बलबीर सिंह के व्यक्तित्व में ही जादू था जो टीम को बांधकर रखने की कला जानते थे। इस अवसर पर लोक संपर्क अधिकारी नवदीप सिंह गिल और बलबीर सिंह के पारिवारिक सदस्य डाॅ. जी.एस. रंधावा भी शामिल हुए। बलबीर सिंह सीनियर के दोहते कबीर सिंह ने इस अवसर पर निजी तौर पर शिरकत करने वालों और आॅनलाइन दूर-दराज से श्रद्धाँजलि समारोह में शामिल होने वालों का धन्यवाद किया।