लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए देश भर में अब तक 40 करोड़ सूर्य नमस्कार का संकल्प पूरा
चण्डीगढ़ :
आज चण्डीगढ़ में सूर्य नमस्कार के प्रति लोगों में जाग्रति पैदा करते हुए सैक्टर 31 स्थित जैपेनीज़ गार्डन में चंडीगढ़ के योग अम्बेडर्स ने सूर्य नमस्कार अभ्यास एवं प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त समन्वयक जितेंदर सिंह ने बताया कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के प्रयोजन में चण्डीगढ़ के अधिकतर स्कूल जुड़ चुके हैं। उन्होंने बताया किया इस प्रकल्प को सफल बनाने में डीईओ ऑफिस की खेल से सम्बंधित शाखा के उच्च अधिकारी बलविंदर सिंहका भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
जितेंदर सिंह ने बताया कि नेशनल योगासन स्पोटर्स फेडरेशन (एनवाईएसएफ), पतंजलि योगपीठ, क्रीड़ा भारती, हार्ट फुलनेस और गीता परिवार के तत्वावधान में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के विश्व कीर्तिमान के संकल्प ने आधे से अधिक रास्ता तय कर किया है। हाल ही में इस लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए 40 करोड़ सूर्य नमस्कार पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर चंडीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन रोहित घावरी ने बताया कि शहर के विभिन्न संस्थानों एवं स्थानों पर सूर्य नमस्कार के प्रदर्शन के द्वारा प्रचार और प्रसार ज़ारी रहेगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/1642680488743-scaled.jpg11822560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-21 15:24:472022-01-21 15:25:25सैक्टर 31 स्थित जैपेनीज़ गार्डन में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित
The 75th anniversary of independence is being celebrated in the country as the Amrit Mahotsav of Independence. In connection with this mega festival, 75 crore Surya Namaskar project is being organized in the country, in which, today, in the courtyard of the country’s tallest filter less air purification tower in Chandigarh, the yoga ambassadors and yoga teachers of Chandigarh Yogasan Sports Association performed Surya Namaskar in association with association of Chandigarh Pollution Controll Committee (CPCC). This program of Surya Namaskar started with the sunrise at 7:00 am. This event witnessed the presence of Mr. Rohit Ghawri, Chairman – Chandigarh Yogasana Sports Association) and Ms. Meenakshi Thakur.
Located at one of the Chandigarh’s busiest place- Transport Chowk in Sector 26, this air purification tower is 24 meters high and is capable of cleaning 38.8 million cubic feet of air from the surrounding environment. The purpose of doing Surya Namaskar , Asana ,Pranayama in the courtyard of Air Purifier Tower is to create interest and awareness among people towards Yoga. Explaining the hidden purpose of organizing the event at this place, Mr. Jitender Singh, working in GMHS-43A of the Education Department, told that just as the way, this tower has the ability to remove the impurities of the environment, in the same way Yogasan, Pranayama and Surya Namaskar are also of great importance for human beings. Through the practice of Asanas, Pranayama and Surya Namaskar, the practitioner can get rid of all the ailments of his body and can march towards a healthy and perfect life. Ms. Rajvir Kaur, Yoga Teacher after performing today, marked value of Surya Namaskar 12 steps sequence as one of the best fitness workout. The sequence stimulates the muscles, different organs and other functioning of the body while uplifting the concentration and awareness of the mind.
On this occasion, IFS Officer, Director Department of Environment, Chandigarh & Secretary, CPCC, Mr. Debendra Dalai, extended his best wishes for the 75 crore Surya Namaskar project.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/S.N.-Air-Purification-Tower-1-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-19 14:39:502022-01-19 14:39:52Surya Namaskar performed at Air Purification Tower with association of CPCC
चण्डीगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों को सूर्य नमस्कार एंबेसडर चुना गया
चण्डीगढ़ :
चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आजादी केअमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के आह्वान पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति के अवसर पर सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को सुबह सात बजे से ऑनलाइन सूर्य नमस्कार का अभ्यास संपन्न कराया जाएगा। चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग के डीईओ ऑफिस की ओर से इस कार्य हेतु नियुक्त कोऑर्डिनेटर जितेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के अनेक गैर सरकारी संस्थान तथा विभिन्न खेल एसोसिएशंस भी इसमें अपना सहयोग देने के लिए आगे आये हैं तथा चण्डीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन तथा चंडीगढ़ योग्य धारा केंद्र भी अपना योगदान देंगे।
चण्डीगढ़ स्टेट योगासन एसोसिएशन ने आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोग 14 जनवरी 2022 को प्रातः 7:00 बजे इस कार्यक्रम में प्रतिभागी भाग लें और अन्य लोगों को भी प्रतिभागिता हेतु प्रेरित करें। जितेंद्र सिंह के मुताबिक भारतीय संस्कृति विलक्षण एवं संपूर्ण मानव के विकास और निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती रही है और इस क्रम में सूर्य नमस्कार की अपनी ही महत्वपूर्ण भूमिका सिद्ध हुई है। सूर्य नमस्कार 12 आसनों का समूह है और इसके अभ्यास से शरीर की तमाम व्याधियां समाप्त हो जाती है और शरीर में स्वच्छता और सुदृढ़ता भी आती है। यह एकाग्रता और मानसिक विकास में भी अत्यधिक सहायक सिद्ध हुआ है व इसके अभ्यास से आध्यात्मिक चेतना की भी जागृति होती है।
चण्डीगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों को सूर्य नमस्कार एंबेसडर चुना गया चण्डीगढ़ के राष्ट्रीय स्तर के योग खिलाड़ियों सिमरन, अभय, देव,विनय, अंजलि, तनीषा, प्रभाकर, ईश्वर, कामिनी एवं रामकुमार को चंडीगढ़ स्टेट के सूर्य नमस्कार एंबेसडर चुना गया है। चण्डीगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन रोहितघावरी ने इन सभी के चयन पर इन्हे बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि चण्डीगढ़ समेत देश भर के सभी स्कूलों में आज़ादी का अमृत महोत्सव आयोजनों के तहत मकर सक्रांति के अवसर पर सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा इस बारे में विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देशों के मुताबिक ऑनलाइन क्लासेज के दौरान विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा तथा उन्हें सूर्य नमस्कार से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी अवगत करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस वृहद कार्यक्रम के तहत देश व विदेशों के सभी अग्रणी योग संस्थान यथा इंडियन योग एसोसिएशन, नेशनल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन, योग सर्टिफिकेशन बोर्ड, फिट इंडिया आदि जुड़े हुए हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/Yog-Ambassador-1.jpg7681024Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-13 15:47:442022-01-13 15:48:17मकर सक्रांति पर चण्डीगढ़ के सभी स्कूलों में आयोजित होगा ऑनलाइनसूर्य नमस्कार कार्यक्रम
हरियाणा के मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य के हर जिले के सही व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का पंहुचे लाभ-श्री संदीप सिंह
युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर उनकी शक्ति को उचित दिशा में लगाया जाये ताकि युवा शक्ति गलत दिशा में अपना समय ना करें व्यर्थ
पंचकूला, 8 जनवरी:
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने सेक्टर-1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्य युवा आयोग हरियाणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तर के 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
अपने संबोधन में संदीप सिंह ने कहा कि सभी अवार्डियों से लिये गये सुझाव को लेकर विभाग द्वारा पूर्ण रूपरेखा तैयार की जायेगी और प्रभावी सुझावों को वे शामिल कर माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की स्वीकृति के लिये भेजेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 22 जिले है और हमारे पास 12 वाईएसओ जिला स्तर पर कार्य कर रहे है। दो जिलों पर एक वाईएसओ की नियुक्ति की जायेगी और एक वाईएसओ मुख्यालय पर एचएसवाईसी के चेयरमैन मुकेश गौड के साथ नियुक्त किया जायेगा। इस अवसर पर सरदार संदीप सिंह ने कार्यक्रम में आये हुये 16 जिला स्तरीय अवार्डी, 36 राज्य स्तरीय अवार्डी, 24 राष्ट्रीय स्तर के अवार्डियों से हरियाणा में चल रहे हर जिले में कार्य कर रहे युवा क्लब के बेहतर कार्य करने के बारे में सुझाव भी मांगे।
उन्होंने कहा कि वाईएसओ की वर्तमान में जिस जिले में नियुक्ति है, उस वाईएसओ को दूसरे जिले पर काम करने का अवसर प्रदान किया जायेगा ताकि दूसरा जिला भी उनके अनुभव का लाभ लें सके। खेल मंत्री ने कोविड महामारी के दौर में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के युवा अवार्डियों के द्वारा रक्तदान शिविर, नशा रोको अभियान और जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पंहुचाने जैसे महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। राष्ट्रीय स्तर के अवार्डी द्वारा दिये गये सुझाव पर श्री संदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है और हरियाणा के मुख्यमंत्री का प्रयास है कि राज्य के हर जिले के सही व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचे। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही मार्गदर्शन देकर उनकी शक्ति को उचित दिशा में लगाया जाये ताकि युवा शक्ति गलत दिशा में और गलत कार्य में अपना समय व्यर्थ ना करें। उन्होंने कहा कि मेहनत से कार्य करने वाले हर अवार्डी और युवा के साथ सरकार का भरपूर सहयोग रहेगा और समय समय पर उनसे फीडबैक और अच्छा कार्य करने के लिये सुझाव भी लिये जायेंगे।
हरियाणा राज्य युवा आयोग के चेयरमैन श्री मुकेश गौड ने खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री को आश्वासन दिलाया कि सभी वाईएसओ और जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के अवार्डी मिलकर लग्न और मेहनत से कार्य करेंगे। उन्होंने अवार्डियों के कार्य करने के बारे में श्री संदीप सिंह को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी अवार्डियों की कुछ मांगों के बारे में श्री संदीप सिंह को एक मांग पत्र भी सौंपा और मांगों को सहानुभूतिपूर्वक मानने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर भिवानी जिले के युथ क्लब की टीम ने हरियाणा की संस्कृति को दर्शाने वाली रागनी गाकर श्रोताओं का मनमोह लिया। बलदेव सिरसा, बलराज, हरीश, हिमांशु, आशा, अनिल, सूरज, सुनैना, नीरू, अजय, और अन्य आवार्डियों ने अपने सुझाव दिये।
इस अवसर पर सत्यवान इक्कस, संजीव धीमान, डाॅ बलदेव, गुरमिंद्र कंडेला, जगमति मलिक, प्रदीप मेहला और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-08-at-4.12.19-PM.jpeg10801620Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-08 14:14:542022-01-08 14:15:23हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह ने 5 अवार्डियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर किया सम्मानित
शायद ट्रैक्टर चलाना और इससे खेतों की जुताई करना ना कभी इतना आसान रहा और पर्यावरण के बेहद अनुकूल भी नहीं। और फिर जब दुनिया तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर बढ़ रही है तो एक ई-ट्रैक्टर की जरूरत सेे इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में किसानों के एक सच्चे दोस्त मोनार्क ट्रैक्टर ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
इस ई-ट्रैक्टर में ऑटोनॉमस क्षमताएं हैं जो इसे अपने आप आगे बढ़ने की अनुमति देती हैं।
अमरीका में पेश मोनार्क ई-ट्रैक्टर एक बार फुल चार्ज होने पर 10 घंटे तक काम कर सकता है।
ई-ट्रैक्टर में पारंपरिक ट्रैक्टरों की तुलना में दोगुना टॉर्क है और एटीवी की तरह इस्तेमाल की सुविधा।
डेमोक्रेटिक फ्रंट॰कॉम, नयी दिल्ली/नोएडा :
एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने अपने सालाना इनोवेशन प्लेटफॉर्म ‘एसक्लूसिव 2018’ में देश का पहला ऑटोमेटेड ट्रैक्टर को पेश किया। ट्रैक्टर के अलावा कंपनी ने कई दूसरे एग्रीकल्चर प्रोडक्ट भी पेश किए। नये ऑटोमेटेड ट्रैक्टर में लेटेस्ट टेक्नोलजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए एस्कॉर्ट्स ने 7 बड़ी कंपनियों से हाथ मिलाया है। इन कंपनियों में माइक्रोसॉफ्ट, रिलायंस जियो, ट्रिम्बल, समवर्धन मदरसन ग्रुप, वैबको, एवीएल और बॉश शामिल हैं। इन कंपनियों से एस्कॉर्ट्स इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन, रिमोट व्हीकल मैनेजमेंट और डेटा-बेस्ड सॉइल और क्रॉप मैनेजमेंट में सहयोग लेगी।
एस्कॉर्ट्स का यह ट्रैक्टर अपनी तरह का पहला ट्रैक्टर है। यह खेत में काम करने के लिए सैटेलाइट कनेक्टिविटी और जियो फेंसिंग जैसी तकनीक का इस्तेमाल करता है। इसमें कई तरह के एडवांस सेंसर लगे हैं जो इसे बिल्कुल सीधा चलाने में मदद करते हैं। साथ ही यह ओवरलैपिंग नहीं करेगा, जिससे खेत में बीज डालने का काम काफी आसान हो जाएगा।
यह ऑटो स्पीड, ऑटो ब्रेकिंग और ऑटो क्लच से लैस है। ऐसे में एक बार खेत में उतारने के बाद इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी। इसके रास्ते में कोई रुकावट आते ही यह ट्रैक्टर अपने आप रुक जाएगा। ऐसे में कोई हादसा होने की संभावना काफी कम हो जाती है। हालांकि, यह ट्रैक्टर सिर्फ खेत में इस्तेमाल किया जा सकता है। सामान ढोने और सड़क पर चलाने के लिए इसे तैयार नहीं किया गया है।
इस ऑटोनोमस ट्रैक्टर के साथ कंपनी ने कई दूसरे स्मार्ट एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस भी पेश किए हैं। इनमें स्मार्ट स्प्रेयर, सीडर आदि शामिल है। स्मार्ट सीडर की बात करें तो यह ट्रैक्टर से सिग्नल लेगा और निश्चित मात्रा में बीज बोयेगा। साथ ही जमीन की जरूरत के मुताबिक खाद डालेगा। यह जमीन में पानी की गहराई, मात्रा आदि को सेंस कर लेता है।
इस मौके पर बात करते हुए एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी निखिल नंदा ने बताया, ‘पिछले साल हमने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर कॉन्सेप्ट लॉन्च किया था और इस वर्ष हम ऑटोमैटेड एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस की शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए हमने कई कंपनियों से हाथ मिलाया है।’ उन्होंने कहा कि कि हम अब ट्रैक्टर कंपनी से सॉल्यूशन कंपनी की ओर बढ़ रहे हैं। यह सिर्फ ऑटोनोमस ट्रैक्टर की शुरूआत नहीं बल्कि यह स्मार्ट फार्मिंग और डिजिटली कनेक्टिड फार्मिंग की शुरुआत है। कीमत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसकी कीमत भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर तय की जाएगी।
एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी के चीफ एग्जीक्यूटिव शेनू अग्रवाल ने कहा कि यह ट्रैक्टर 80 फीसद ऑटोनोमस है। हम इसी सीमा तक इसमें ऑटोमेशन चाहते थे। इसी तैयार करने के लिए हमने किसानों से इनपुट लिए हैं और उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है। इसमें ऑटो स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे ओवरलैपिंग से बचाएगा। इससे किसानों की लागत घटेगी और वो ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे। कीमत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह अफॉर्डेबल प्राइस में उपलब्ध होगा।
कंपनी अगले साल मई तक इसका कमर्शियल ग्लोबल लॉन्च करेगी। इस मौके पर कंपनी ने ट्रैक्सी (ऐप के माध्यम से ट्रैक्टर की बुकिंग) 48 घंटे में स्पेयर पार्ट्स की डिलीवरी और एस्कॉर्ट्स क्रॉप सॉल्यून्श जैसी दूसरी सर्विसेज की भी घोषणा की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2022/01/automatractor.jpg427800Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2022-01-05 09:25:392022-01-05 09:26:46खेतों में बिना ड्राईवर के ट्रैक्टर
24 नवंबर को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने विदिशा के डीएम को इस मामले में चिट्ठी लिखी थी। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद उन्होंने 31 अक्टूबर को आठ बच्चों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का आरोप लगाया था। हालांकि, स्कूल के प्रिंसिपल ने धर्मांतरण के आरोप का खंडन किया था और इसे फर्जी खबर बताया था। सोमवार को हंगामा होने पर एसपी और कलेक्टर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
राजविरेन्द्र वशीष्ठा, चंडीगढ़/मध्य प्रदेश :
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के एक मिशनरी स्कूल में दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इस मामले के सामने आये ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है। जी दरअसल उन्होंने आज यानी मंगलवार को कहा कि ‘सरकार को धर्म परिवर्तन की गतिविधियों में शामिल लोगों की जांच करवा रहे है। हालांकि इस मामले में 4 लोग गिरफ्तार हुए है।’
मध्य प्रदेश के विदिशा स्थित एक स्कूल में कथित धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन की खबर है। आरोप है कि सेंट जोसेफ स्कूल में नारेबाजी, तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की गई। घटना 6 दिसंबर 2021 (सोमवार) की है जब स्कूल में 12वीं की परीक्षा हो रही थी। आक्रोशित लोगों ने स्कूल मैनेजमेंट पर कार्रवाई की माँग की है। हालाँकि विश्व हिन्दू परिषद ने किसी भी हिंसक घटना से इनकार किया है।
इसी स्कूल ने पहले भी भारत माता की जय बोलने पर 31 छात्रों को सज़ा दी थी और अपने संगठन का मुद्दा बताया था। नामली कस्बे में स्थित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल में पिछले दिनों (शुक्रवार) 9वीं कक्षा के 31 बच्चों को जमीन पर बैठाया गया और उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बच्चों ने एसेंबली में ‘भारत माता की जय’ का घोष किया था, जिससे उन्हें परीक्षा से वंचित किया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिन्दू संगठनों ने स्कूल के अंदर 8 छात्रों के धर्मान्तरण का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रशासन को ज्ञापन भी दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है। साथ ही तोड़फोड़ करने वालों पर IPC के तहत केस भी दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी (SDOP) भारत भूषण शर्मा ने यह जानकारी मीडिया को दी।
स्कूल प्रशासन ने खुद पर लगे सभी आरोपों को नकारा है। स्कूल के प्रिंसिपल ने इसको 2 समुदायों के बीच दूरी पैदा करने की साजिश बताया। इस घटना के लिए उन्होंने कुछ यूट्यूब चैनलों की खबरों को जिम्मेदार ठहराया। कर्मचारियों की सुरक्षा की माँग करते हुए झूठी खबर चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। स्कूल के मैनेजर ब्रदर एंथोनी ने पुलिस पर पर्याप्त सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, “सिर्फ 2 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। जिन 8 बच्चों के धर्मान्तरण के आरोप पर हंगामा हुआ वे हमारे स्कूल के छात्र नहीं थे।”
विश्व हिन्दू परिषद ने हिंसा को नकारते हुए बताया कि स्कूल के अंदर कलावा तक पहनने से रोका जाता है। VHP कार्यकर्ता नीलेश अग्रवाल के मुताबिक स्कूल में बच्चों को तिलक लगाने से रोका जाता है। दूसरे धर्म के बच्चों से अन्य धर्मों की प्रार्थना करवाई जाती है। धर्मान्तरण के निशाने पर ख़ासतौर से गरीब बच्चों को रखा जाता है। उन्होंने कहा हम सप्ताह भर से इसके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
याद रहें की 12 जुलाई 2016 में भी एक ईसाई स्कूल ने ऐसा ही किया था। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक मिशनरी स्कूल द्वारा छात्रों के भारत माता की जय के नारे लगाने पर पाबंदी लगाने का मामला सामने आया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, स्कूल प्रशासन के इस फैसले के बाद बच्चों के पैरंट्स के बीच काफी नाराजगी है। उधर स्कूल का कहना है कि मैनेजमेंट के आदेश पर यह रोक लगाई गई है।
अहिरवार समाज संघ ने इस संबंध में 4 दिसंबर को विदिश के डीएम से शिकायत की थी। इसमें कहा गया है कि 8 हिंदू बच्चों का पानी छिड़क कर ईसाई धर्मांतरण कराया गया। स्कूल की आड़ में धर्मांतरण रैकेट चलाने का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि इस स्कूल के खिलाफ 2018 में फीस नहीं देने पर एक हिंदू छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए ABVP ने प्रशासन से शिकायत की थी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/new-project-4_1638849573.jpg548730Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-07 10:43:302021-12-07 10:43:518 विद्यार्थियों का धर्म बदलने पर स्कूल के साथ परिवारों का बवाल
On the occasion of International Day of Person with Disabilities, Para Sports Meet was held in Panjab University which was organized by Equal Opportunity Cell for Person with disabilities and sports department of PU in collaboration with Saksham Chandigarh, Department of community education and disability studies and PGI differently abled employees union. The event was inaugurated by Prof. V. R. Sinha, Dean University Instruction (DUI), Panjab University and Prof. Latika along with others. The event was coordinated by Dr. Ramesh Kataria (Coordinator, EOC PwDs) and Dr. Rakesh Malik (Deputy Director, Department of Sports, PU Chd. Mr. Giriraj Singh, paralympian Athens, 2004, Deputy Director, Department of Sports and Youth Affair, Government of Haryana was the Patron of the event. Mr. Ravi Kumar Secretary Saksham, Punjab Mr. Pankaj Kumar, Mr. Satyaveer Dagur, Mr. Satish Kumar, Mr. Jala Ram, Mr. Om Prakash from PGI Chd. In this event, players from PGGCG, DAV-10, and Institute for blind, Sector 26 and Panjab University actively participated in Cricket, Shot put and 100m race. The participation was equal by both girls and boys in B1, B2 and B3 categories. Participants were really very happy and cheerful throughout the event. Their confidence and capabilities inspired everyone to believe that they are not disable but talentedly able. Their support for each other was commendable. Everyone present at the event was spell bound by the singing performance of Pawan and other participants. All the participants told that they had great experience and exposure. Rohit told us that he liked the facilities provided during the event. Kashish and Pooja thanked the organizing committee and loved the event; Ritik had great experience and told “we can do what others can do”. The certificates and medals were distributed by Prof. Ashok Kumar, Associate Dean Student Welfare, Prof. Anuradha and Prof. Navleen Kaur from PU, to the winners. Cricket match was won by PU11 team against Saksahm team. In last Dr. Kataria thanked Vice-Chancellor of the Panjab University, for providing facilities for the successful completion of the event.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/12/Screenshot_20211202-180804_Word.jpg367643Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-12-02 15:17:442021-12-02 15:17:52Para Sports Meet at PU
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने किया आयोजन ,युवाओं संबंधित विषयों पर हुई चर्चा
पंचकूला-26-11:
सेक्टर 3 के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम ने दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया।सेमिनार में स्वच्छ्ता ,पर्यावरण सुरक्षा ,महिला सशक्तिकरण एवं नशे के दुष्प्रभावों आदि विषयों पर चर्चा हुई।सेमिनार में ,सेक्टर 1 कॉलेज से यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉक्टर राकेश पाठक सेमिनार से जुड़े। उन्होंने छात्रों को इन विषय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता के विषय को लेकर छात्रों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा , स्वच्छ्ता सबसे ऊपर है । देवता भी वही वास करते है और जहाँ स्वच्छता होती हैं।हमें अपने जीवन मे स्वच्छ्ता को महत्व देना चाहिए जितना हम बाकी चीजों को देते है।आज के विषय में,स्वच्छ्ता एक असाधारण बात बन गई है। हमें सभी को चाहिए कि हम अपने देश की स्वच्छ्ता का ध्यान स्वयं रखें और समाज को भी जागरूक करें।
सेमिनार में ,सेक्टर 1 कॉलेज से डॉक्टर रिचा सेठिया ने पर्यावरण और प्रोफेसर चित्रा ने महिला सशक्तिकरण विषयों पर छात्रों के साथ चर्चा की एवं इन विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सेमिनार का आयोजन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह और सहायक अधिकारी सुरेखा ने किया। सेमिनार में ,सेक्टर 1 कॉलेज और पंचकुला ग्रामीण क्षेत्रों से काफी छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं सामाजिक विषयों पर जानकारी प्राप्त की।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/WhatsApp-Image-2021-11-28-at-4.39.20-PM.jpeg7181280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-28 11:24:502021-11-28 11:25:29पंचकुला कॉलेज के छात्र रेड क्रॉस से दो दिवसीय सेमिनार में जुड़े
Chandigarh, November 20, 2021. AIFF’s North Zone Santosh Trophy will start in Chandigarh from November 21, at the Sector 7 Sports Complex. On the opening day, two matches will be played. This is for the first time that Chandigarh has been entrusted with hosting this big tournament and the Chandigarh Football Association (CFA) has completed its preparations. Along with host Chandigarh, team of Services, Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh and Uttar Pradesh will vie to win the top position.All the matches will be played at the ground of Sports Complex Sector-7.CFA President KP Singh said this is one of the biggest tournament hosted by Chandigarh Football Association. He further said that it will take Chandigarh football a level further. The President said that the CFA have tried their best to make it a success and have also tried to keep everyone safe from Covid. “We have kept the players in a safe environment and everyone’s Covid test has also been done. This is necessary and we have also sanitized every place including the ground, the staff and officials have also underwent testing,” said Singh.Along with President KP Singh, other officials of the association were also present.President KP Singh thanked All India Football Federation (AIFF) who have considered Chandigarh as capable for the event. ” AIFF President Praful Patel and Secretary Kushal Das have entrusted this hosting to us, we will make it a success in any case. We would also like to thank the Chandigarh Administration and the Sports Department for providing us with excellent infrastructure. The entire team of Chandigarh Football Association has contributed in this because everyone has worked together for it. I thank everyone for this. Paras Hospital will also be with us as a health partner,” said Singh.Former India captain Harjinder Singh will take over as the chief coach of the Chandigarh football team. He will be accompanied by senior coach Muzammil and former international footballer Sanjeev Madiya as coaches. AFC Instructor Sajid has been made Technical Director. Harjinder Singh said that till now this city has contributed significantly in junior football and now Chandigarh will contribute in senior football as well. We have worked very hard with the host Chandigarh team and will continue to strive to take Chandigarh football higher. I will be available for football whenever I need it.l, said Harjinder.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/IMG_20211120_123444-scaled.jpg19202560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-20 13:56:212021-11-20 13:57:53Hosting Santosh Trophy will improve Chandigarh football: President CFA KP Singh
मुनि जी मन्दिर, सैक्टर 23 में हिमाचल महासभा की एक बैठक सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चन्दरानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संस्था के महासचिव रमेश सहोड़ ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ में बड़ी संख्या में रह रहे हिमाचली समुदाय के हितों को देखते हुए आने वाले नगर निगम चुनावों में प्रत्येक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा हिमाचली पृष्ठभूमि से जुड़े उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन देगी। पृथ्वी सिंह चन्दरानी के कहा कि हालांकि सभा एक गैर राजनीतिक संस्था है, परन्तु दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संस्था हिमाचली भाईचारे के लिए चुनावों में कार्य करेगी।उन्होंने ये भी बताया कि महासभा के बैनर तले चण्डीगढ़ में एक बैडमिन्टन टूर्नामैंट का आयोजन भी किया जाएगा जिससे समाज में खासकर युवा वर्ग जो नशे के गर्त में गिरकर अपना भविष्य बिगाड़ रहा है वह व्यक्तिगत स्वास्थ्य और खेलों के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक 9988250455, 9872989284 पर संपर्क कर सकते हैं। टूर्नामेंट की तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2021/11/HM-1.jpg1280960Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2021-11-19 11:46:062021-11-19 11:46:47नगर निगम चुनाव में हिमाचल महासभा प्रत्येक हिमाचली उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी बैडमिन्टन टूर्नामैंट का आयोजन भी करवाया जाएगा
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.