नौ स्थलों में आयोजित होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स

अजय कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला,31मई :

ताऊ देवी लाल स्टेडियम के साथ साथ चंडीगढ़ दिल्ली, अंबाला और शाहबाद में दस दिनों तक आयोजित होंगें 25 प्रतिस्पर्धायें अगामी चार जून से शुरु होने वाली दस दिवसीय खेलो इंडिया यूथ गेम्स को पंचकुला स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम के साथ साथ चंडीगढ़, दिल्ली, अंबाला और शाहबाद भी संयुक्त रुप से मेजबानी करेगा।इस आयोजन के दौरान पूरे देश भर से 8500 से अधिक एथलीट्स भाग लेंगे जो कि पांच स्वदेशी खेलों सहित 25 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगें।खेलो का सेंट्रल वैन्यू पंचकूला सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम है जिसमें एथलेटिक्स के सभी इवेंट्स आयोजित होंगें। स्टेडियम में नवनिर्मित तीन मल्टी परपस हाल्स में कबड्डी, हैंडबाल, कुश्ती, मुक्केबाजी, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल होंगें। परिसर में स्थित क्रिकेट ग्राउंड में भव्य हैंगर स्थापित कर छह स्वदेशी खेल – खो खो, गत्का, थंगता, कलारिप्पयाट्टू, मल्लखंब और योगासन आयोजित किये जायेंगें।बेडमिंटन हाल में बेडमिंटन और टेबल टेनिस की स्पर्धाऐं आयोजित होंगीं।

ताउ देवी लाल स्टेडियम के साथ चंडीगढ़ स्थित पंजाब युनिवर्सिटी संयुक्त रुप से फुटबाल की मेजबानी करेगा । युनिवर्सिटी में फुटबाल के लीग मुकाबले खेले जायेंगें जबकि सेमीफाईनल और फाईनल मैच ताउ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित होंगें।इसी तरह हाकी के मुकाबले भी दोनो स्थलों पर आयोजित किये जायेंगें। लड़कों के लीग मैच शाहबाद स्थित मारकेंडेश्वर हाकी स्टेडियम में आयोजित होंगें जबकि लड़कियों के लीग मैच ताउ देवी स्टेडियम मैच आयोजित होंगें। दोनों वर्गो के सेमीफाईनल और फाईनल मुकाबले ताउ देवी लाल स्टेडियम में करवायें जायेंगें।

पंचकूला में ही अन्य आयोजन स्थलों में कुछ ओर मुकाबले करवाए जायेंगें। सेक्टर 14 स्थित गवर्नमेंट गल्र्स कालेज के सभागार में वेटलिफ्टिंग आयोजित कराई जाएगी जबकि सेक्टर 6 स्थित जिमखाना क्लब में टेनिस मुकाबले होंगें। पर्यटन विभाग के रेड बिशप हाल में जूडो के मुकाबले होंगें।

पंजाब युनिवर्सिटी को फुटबॉल के साथ साथ तीरंदाजी की भी मेजबानी सौंपी गई है।देश की राजधानी नई दिल्ली भी दो प्रतिस्पर्धाओं की मेजबानी करेगा जिसके अंतर्गत डा करनी सिंह शूटिंग रेंज में शूटिंग निशानेबाजी और साइकिलिंग ट्रैक इवेंट वेलोड्रोम में होगा। साइकिलिंग का रोड इवेंट पंचकूला में ही आयोजित होगा। अंबाला को दो प्रतिस्पर्धाओं की मेजबानी सौंपी गई है जिसमें वार हीरोज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिम्नास्टिक्स और स्विमिंग आयोजित होगी।

Raahgiri gets Haryana cheering for the games thanks to a truck named Dhakad carrying a tiger a blackbuck and a bull

or the first time in the history of Khelo India Games, a torch relay has been organised by the hosts, the Government of Haryana, to promote the Games and spread the joy of sport across the state.

Called Raahgiri, the run started on May 7 from Panchkula and will make a grand return, entering the Tau Devi Lal Stadium during an extravagant opening ceremony, laden with some of Haryana’s top sportspersons and other dignitaries.

The KIYG mascots, Vijaya the Tiger, Jaya the Blackbuck and the Haryana mascot Dhakad the Bull (which translates to strength and power in Haryanavi), travelled in a specially designed Canter truck also named Dhakad on Wheels.


Top political leaders, government officials, sports stars and students were present at the events in Rohtak, Rewari, Karnal, Kaithal, Jind, Jhajjar, Hisar, Fatehabad, Charkhi Dadri, Bhiwani and Ambala.

Not new to Haryana, Raahgiri events are often organised for public awareness. A Raahgiri Day was observed in Gurgaon (now Gurugram) as part of a car-free day on November 17, 2013.

“For KIYG 2021 road show, around 3,000 people, including students from local schools and colleges and sports enthusiasts, gathered at selected venues to participate in sporting activities to highlight the 25 disciplines that will be a part of the games,” said Pankhuri Gupta, Senior Consultant, Directorate of Sports and Youth Affairs, Haryana.

Those present at events were Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar, who flagged off the second leg of the campaign at Gurugram on May 10. Cultural performances were presented by the Haryana Sanskritik Sangam at Rewari, where Dr Banwari Lal, minister cooperation, Haryana, was the chief guest.

At Rohtak, the torch was received by chief guest Dr Arvind Sharma, member of Parliament, as performer Masoom Sharma entertained the crowds. At Hisar, youngsters demonstrated skills in gymnastics, boxing, judo, badminton and wrestling even as Ranbir Gangwa, Deputy Speaker, Haryana, received the torch.

KIYG Raahgiri was conceptualized by Dr Amit Agrawal, Additional Principal Secretary to the Haryana CM and Director General, Information, Public Relations and Languages Department, Pankaj Nain, IPS, Officer on Special Duty (OSD), Khelo India, Department of Sports & Youth Affairs and Director/Special Secretary, Sports and Youth Affairs Department, Ministry of Youth Affairs and Sports, Government of India and Pankhuri Gupta.

Even as north India reeled under a heatwave, care was taken to ensure that all Raahgiri events were held after 6 pm, with coolers installed at the venues, said Gupta.

Sports For All, the agency managing Raahgiri and sports officials of each district as well as top district officials, including deputy commissioners, MC commissioners and sports officials were involved in ensuring the success of the events.

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के अंतर्गत वलंटियरशिप हेतु विद्यार्थियों का किया साक्षात्कार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 11 मई :

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के अंतर्गत वलंटियरशिप हेतु विद्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया।  इस कार्यक्रम के प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना ब्वॉयज़ विंग के इंचार्ज डॉ. प्रदीप कुमार  और राष्ट्रीय सेवा योजना गर्लज़ विंग की इंचार्ज डॉ इंदू रहे।  साक्षात्कार महाविद्यालय के क्रीड़ा क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिनमें से 200 विद्यार्थियों का चयन स्वयंसेवक सेवा हेतु किया गया।

महाविद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ‘खेलने-कूदने का लो संकल्प-स्वस्थ रहने का यही विकल्प’। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है। हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ओर भी ध्यान देना चाहिए और खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ हमें तंदरूस्त रखते हैं बल्कि हमारे चरित्र निर्माण और अनुशासन को बनाये रखने में भी सहायक होते हैं। नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक और शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर प्रो.बिंदू भी उपस्थित थी।

The Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh organized ‘Sports Meet’ on 09th May, 2022.

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh May 9, 2022

The Sports meet started in the Panjab University Sports Ground under the supervision of Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration, Panjab University, Chandigarh on 09th May, 2022 at 06:30 a.m. onwards. The students of M.A. 1st & 2nd Year of the Centre enthusiastically participated in 100 mtr race, 200 mtr. race, long jump, high jump, shot put, tug of war, three legged race etc. The purpose of the sports meet is to inspire the students to take part in more and more sports activities and to remain healthy & physically fit.

The event was attended by the faculty members, research scholars and staff of the Centre for Police Administration. In the end, Prof. Anil Monga, Chairperson, Centre for Police Administration thanks to everyone presented on the day of sports meet.

हरियाणा बिजली निगमों के तीन दिवसीय 9वें इंटर यूटिलिटी वार्षिक खेलों का समापन

  • बिजली निगमों  के लगभग 550 खिलाडियों ने लिया भाग

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 12 अप्रैल :

पॉवर कॉलोनी, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-2, पंचकूला में हरियाणा बिजली निगमों के तीन दिवसीय 9वें इंटर यूटिलिटी वार्षिक खेलों का आयोजन किया गया । खेलों का उदघाटन उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. साकेत कुमार द्वारा किया गया था।

इन तीन दिवसीय खेलों के दौरान बिजली निगमों (एचवीपीएन, यूएचबीवीएन, डीएचबीवीएन और एचपीजीसीएल) के लगभग 550 खिलाडियों ने भाग लिया, जिनमें महिलायें और पैरा खिलाड़ियों (दिव्यांगजन) ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस दौरान दौड़, लम्बीकूद, शाॅटपुट, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, कबड्डी, टेबल टेनिस, रस्साकसी, वॉलीबॉल व शतरंज आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई । प्रतियोगिता में यूएचबीवीएन की टीम ने बास्केटबॉल में बाजी मारी । टेबल टेनिस व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एचवीपीएन की टीम विजयी रही । दौड़ प्रतियोगिता में डीएचबीवीएन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बैडमिंटन, फुटबॉल व कबड्डी में भी डीएचबीवीएन की टीम विजय रही । पुरूषों की रस्साकशी के रोमांचक मुकाबले में यूएचबीवीएन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा महिलाओं के रस्साकशी मुकाबला में डीएचबीवीएन की टीम ने बाजी मारी । हॉकी एवं टेबल टेनिस (महिला) प्रतियोगिता एचपीजीसीएल ने अपने नाम की। टेबल टेनिस (पुरुष), लंबी कूद की प्रतियोगिता में एचवीपीएन की टीम अव्वल रही। डीएचबीवीएन की महिला खिलाड़ी रितु और यूएचबीवीएन के सुनील को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।

खेल सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एस.के. बंसल ने सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी। खेल समिति के सचिव जसनीर कोहाड़ ने बताया कि खेलों के आयोजन के लिए बिजली निगमों के उच्चाधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि खेल हमें ऊर्जावान बनाते है, जिससे हम अपने दायित्व का निर्वाह भली-भांति कर सकते हैं ।

पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में पास किए गए प्रस्ताव का कांग्रेस विधायक दल ने किया विरोध

  • पूर्णताः असंवैधानिक है पंजाब सरकार का प्रस्ताव, यह सिर्फ राजनीतिक जुमला- हुड्डा
  • चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी- हुड्डा
  • पंजाब के साथ 3 मसलों पर है विवाद, एसवाईएल का पानी हमारी प्राथमिकता- हुड्डा
  • बीबीएमबी में हरियाणा की स्थाई सदस्यता खत्म करने पर भी विधायकों ने जताया विरोध- हुड्डा
  • राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक से करेंगे मुलाकात, प्रधानमंत्री से फिर मांगेंगे समय- हुड्डा
  • सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि हर हरियाणवी प्रदेशहित में एकजुट – हुड्डा

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में पंजाब सरकार द्वारा विधानसभा में चंडीगढ़ को लेकर पास किए गए प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जाहिर की गई। विधायक दल ने एकमत से कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा की राजधानी थी, है और रहेगी। प्रदेश के अधिकारों का संरक्षण करने के लिए राज्यपाल से लेकर राष्ट्रपति तक से मुलाकात की जाएगी। साथ ही एक बार फिर प्रधानमंत्री से मिलने का समय भी मांगा जाएगा।

बैठक के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों को बताया कि पंजाब के साथ हरियाणा के तीन मसलों को लेकर विवाद है। पहला एसवाईएल का पानी, दूसरा हिंदी भाषी क्षेत्र और तीसरा राजधानी। हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिले। उसके बाद बाकी मसलों पर भी बातचीत हो।

हुड्डा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) में हरियाणा और पंजाब की स्थाई सदस्यता खत्म किए जाने का भी विरोध किया गया। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पहले सदस्य(पावर) पंजाब से और सदस्य(सिंचाई) हरियाणा से होते थे। लेकिन, संशोधित नियम में यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। संशोधित नियमों के मुताबिक अब सदस्य किसी भी राज्य से हो सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बोर्ड में हरियाणा के हित सुरक्षित नहीं रह पाएंगे। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में प्रदेशहित में जो भी प्रस्ताव लाया जाएगा, कांग्रेस उसका पुरजोर तरीके से समर्थन करेगी। लेकिन, अगर कहीं भी हरियाणा का अहित दिखाई दिया तो उसपर विरोध भी दर्ज करवाया जाएगा। क्योंकि, पंजाब सरकार ने विधानसभा में जो प्रस्ताव पास किया है वह हरियाणा के अधिकारों के विरुद्ध है और पूर्णतः असंवैधानिक है। हुड्डा ने इसे राजनीतिक जुमला करार दिया है। उनका कहना है कि प्रदेशहित में अगर कोई भी कुर्बानी देनी पड़ी तो वो उसके लिए तैयार हैं। सिर्फ राजनीतिक दल ही नहीं बल्कि हर हरियाणवी इस मसले पर एकजुट है।

ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अंकुश ने जीती विनर ट्रॉफी


चण्डीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

सेक्टर 27 स्थित श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन के खिलाड़ी आए दिन भिन्न-भिन्न खेलों में स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। पिछले कई वर्षों से स्कूल के खिलाड़ी  मेडल्स और ट्रॉफी अपने नाम पर कर चुके हैं। स्कूल के चेयरमैन अरविंद मेहन के मार्गदर्शन और प्रिंसिपल गरिमा भारद्वाज के कुशल नेतृत्व में स्कूल आए दिन स्पोर्ट्स में कई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। अभी हाल ही में पिंजोर में आयोजित ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में स्कूल के सातवीं कक्षा के खिलाड़ी अंकुश ने ट्रॉफी जीतकर स्कूल का मान बढ़ाया है। अंकुश की इस जीत पर स्कूल के चेयरमैन, प्रिंसिपल  और स्पोर्ट्स टीचर अंजू मोदगिल ने बधाई दी है।

योगासन राष्ट्रीय खेल स्पर्धा, अहमदाबाद, गुजरात में हरियाणा का बेहतरीन प्रदर्शन

  • हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीत कर ओवरऑल पदक रनर उप का खि़ताब किया प्राप्त

पंचकूला संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट – 4 अप्रैल :

                       गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा 29 से 31 मार्च तक आयोजित 3 दिवसीय सीनियर योगासन स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने कुल 7 पदक जीत कर ओवरऑल पदक  रनर उप का खि़ताब प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा प्रान्त का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आये गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने हरियाणा की टीम को बधाई व आशीर्वाद दिया।

हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य तथा कोषाध्यक्ष उमेश नारंग ने हरियाणा टीम से सीनियर योगासन स्पोर्ट्स प्रतिस्पर्धा में चीफ जज की भूमिका  निभाने वाले श्री नीरज सोंधी, हरियाणा टीम के टीम मैनेजर सुश्री कोमल वर्मा, श्री परम जीत व श्री लोकमन के कार्य की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी व पूरी टीम का प्रोत्साहन किया।
हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जयदीप आर्य ने कहा कि मेहनत हमेशा रंग लाती है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गुरुग्राम  के करण अर्जुन ने आर्टिस्टिक पेअर में रजत पदक जीत कर तथा हरियाणा के विभिन्न जिलों से आर्टिस्टिक ग्रुप में भाग लेने वाली 5 बेटियों ने (सीनियर वर्ग में ) कांस्य पदक प्राप्त कर दिया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में नंबर 1  है और योगासन खेल को भी अब खेल के रूप में भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो चुकी है। अतः योगासन खेल में भी हरियाणा को नंबर 1 बनाना है व राष्ट्रीय ही नहीं अपितु निकटवर्ती भविष्य में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय स्तर एवं खेलो इंडिया गेम्स में भी अपना परचम लहराना है। विजेता टीम कि वापसी पर हरियाणा के गुरुग्राम जिले कि जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के गणमान्य सदस्यों व पदाधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया।

हरियाणा योग आयोग ने सार्थक विद्यालय सेक्टर- 12ए, पंचकूला के नौवीं से बाहरवीं तक के योगाभ्यास करने वाले विद्यार्थियों का किया

  • योगाभ्यास करने वाले बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अधिक बेहतर एवं सकारात्मक

पंचकूला, 25 मार्च :

हरियाणा योग आयोग द्वारा गत वर्ष अक्टूबर से दिसंबर माह तक सार्थक विद्यालय, सेक्टर-12ए, पंचकूला के नौवीं से बाहरवीं तक के विद्यार्थियों को लेकर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया गया, जिसमें योगाभ्यासों का बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभाव का आंकलन किया गया और विधिवत प्रशिक्षण एवं गहन अध्यन्न के उपरांत  पाया गया कि दैनिक रूप से योगाभ्यास करने वाले बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अन्य विद्यार्थियों की तुलना में अधिक बेहतर एवं सकारात्मक है। यह शोध कार्य हरियाणा योग आयोग में माननीय चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य की अध्यक्षता में किया गया। 

इस कार्य की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ सरस ज्योति के साथ योग प्रशिक्षक जसप्रीत कौर एवं प्रियंका द्वारा इस शोध कार्य को संचालित किया गया एवं विश्लेषण के पश्चात विश्व स्तरीय जर्नल में प्रकाशन के लिए भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त हरियाणा योग आयोग द्वारा डिसलिपिडेमिया पर शोध कर विश्लेषण पश्चात विश्व स्तरीय जर्नल में प्रकाशन हेतु भेजा जा चुका है एवं पीजीआई चंडीगढ़ के साथ मिलकर जेल में कैदियों के ऊपर शोध कार्य संचालित किया जा रहा है।

इस अवसर पर हरियाणा योग आयोग के माननीय चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य ने बच्चों को योग करने एवं करवाने के लिए प्रोत्साहित किया एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत शहीद भगत सिंह से शिक्षा लेकर सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए अपने समय एवं संकल्प की ऊर्जा लगाने का आवाहन किया।

हरियाणा योग आयोग द्वारा इस रिसर्च प्रोजेक्ट में भागीदार सभी विद्यार्थियों तथा विद्यालय के नोडल अधिकारी श्री अरविन्द तोमर को धन्यवाद एवं सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, टी-शर्ट्स एवं योग मैट प्रेषित किये गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अंत में ’करो योग, रहो निरोग’ का नारा लगाकर सभी का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, सार्थक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन गुप्ता, नोडल अधिकारी श्री अरविन्द तोमर, श्री भीम सिंह, श्रीमति वीना व हरियाणा योग आयोग से जसप्रीत कौर, प्रियंका, कपिल शर्मा उपस्थित रहे।

हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आॅल इंडिया सिविल सर्विसेज़ बेडमिंटन र्टूनामेंट 2021-22 का ध्वजारोहण कर किया शुभारंभ

  • बेडमिंटन टूर्नामेंट में विभिन्न राज्यों के 500 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
  • पुरूष वर्ग की 30 और महिला वर्ग की 39 टीमें प्रतियोगिता मे ले रही हैं भाग

पंचकूला, 24 मार्च :

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज हरियाणा खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टी पर्पज़ हाॅल में आयोजित आॅल इंडिया सिविल सर्विसेज़ बेडमिंटन र्टूनामेंट 2021-22 का ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया।

इस अवसर पर खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन व भारत सरकार द्वारा आॅल इंडिया सिविल सर्विसेज़ बेडमिंटन र्टूनामेंट 2021-22 के लिए नियुक्त आब्र्जवर अश्वनी कुमार भी उपस्थित थे। बेडमिंटन टूर्नामेंट विभिन्न राज्यों के 500 खिलाड़ियों भाग ले रहे हैं। यह बेडमिंटन टूर्नामेंट 24 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री कौशल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आॅल इंडिया सिविल सर्विसेज़ बेडमिंटन र्टूनामेंट 2021-22 हरियाणा में तीन बार आयोजित हो चुके हैं और पंचकूला को पहली बार इस टूर्नामेंट की मेज़बानी का अवसर मिला है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि खेल विभाग के अधिकारी इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

उन्होंने अपने युवा अवस्था की यादों को सांझा करते हुए बताया कि वे भी 14 वर्ष की आयु में सब जुनियर बेडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी भी एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। वे राजपुताना जैव्लियन की छह टीमों के कप्तान थे और पिलानी इंजिनियरिंग काॅलेज से वे इंजिनियरिंग के सैकिंड टाॅपर भी रहे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की पारदर्शी खेल नीति अन्य राज्यों की तुलना में सर्वश्रेष्ठ है। ओलंपिक, काॅमनवैल्थ व राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार द्वारा करोड़ों रूपए के नकद ईनाम देकर सम्मानित किया जाता है।

खेल एवं युवा मामले विभाग के निदेशक पंकज नैन ने मुख्य सचिव का स्वागत करते हुए उन्हे आश्वासन दिलाया कि खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा आॅल इंडिया सिविल सर्विसेज़ बेडमिंटन र्टूनामेंट 2021-22 में आए खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए हर संभव प्रयास किये जाएंगे और टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए अधिकारी व कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं लग्न से कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि बेडमिंटन टूर्नामेंट में पुरूष वर्ग की 30 टीमें और महिला वर्ग की 39 टीमें भाग ले रही हैं।

विवेक पदम सिंह, सदस्य सचिव पिछड़ा वर्ग कमेटी ने भी इस टूर्नामेंट के प्रतिभागी के रूप में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कलाकारों द्वारा रागनी और हरियाणवी लोक नृत्य की प्रस्तुतियां भी दी।

 खेल एवं युवा मामले विभाग के उप निदेशक सतबीर सिंह, उप निदेशक राकेश पांडेय, गौरव चैहान, जिला खेल अधिकारी अमरजीत सिंह सहित काफी संख्या में कोच और खिलाड़ी उपस्थित थे।