बुडो काई डू मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  11 सितंबर  :

            बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा शनिवार को यहां सेक्टर 38 में मार्शल आर्ट्स का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर का संचालन करने वाले प्रशिक्षकों में मदन लाल, राजेश शर्मा, मुनीष कुमार, आरपी शर्मा, मंजीत सिंह और सुमन के नाम उल्लेखनीय हैं।

            शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में करणवीर सिंह, एकमवीर सिंह, हरप्रीत कौर, गर्विता कौशल, साहिलप्रीत सिंह, प्रदीप कुमार, गुरसेवक सिंह, मनप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, किरणप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह थिंद, प्रभजोत सिंह, हरजीत सिंह, जगदीप सिंह, अमरीक सिंह, सुखचैन सिंह, जगतरण सिंह, जसविंदर सिंह, गुरविंदर सिंह, रंजीत सिंह, जसजनदीप सिंह, सिमरजीत सिंह, गुरजीत सिंह और कुलविंदर सिंह शामिल थे।    

            बुडो काई डू मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, सरदार शरणजीत सिंह ने कहा कि बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में खेल सकें। उन्होंने भाला फेंक में ओलंपिक स्वर्ण पदक और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने के लिए ट्रैक व फील्ड एथलीट नीरज चोपड़ा की भी प्रशंसा की। सिंह ने मार्शल आर्ट के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

करनाल का नाम भी हाॅकी खेल में विश्व पटल पर चमकेगा : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, करनाल – 10 सितंबर :

  • कहा कि सरकार हाॅकी खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं और मौके दे।

आज हांसी रोड़ में गप्पू के बाग स्थित सरदार मिल्खा सिंह हॉकी स्टेडियम मे जिला स्तरीय स्कूल हाॅकी टूर्नामैंट के समापन समारोह में राजा कर्ण हॉकी अकादमी के निमंत्रण पर यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा के नेतृत्व में वाइज चेयरमैन सावी चौधरी, एडवाइजर डाॅ स्वर्णलता काठपाल, मनमोहन जालवी और जिला मौलिक शिक्षा आधिकारी रोहतास वर्मा, एईओ संगीता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

  • आयोजकों ने अतिथियों का वहां पहुँचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।
  • मुख्य अतिथियों द्वारा ज्योति प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा और जिला मौलिक शिक्षा आधिकारी रोहतास वर्मा ने अतिथियों के संग जीतने वाली अलग अलग आयु वर्ग की पुरूष वर्ग में अंडर 19 में असंध ब्लॉक प्रथम, घरौंडा ब्लॉक द्वितीय, अंडर 17 में करनाल ब्लॉक प्रथम, घरौंडा ब्लॉक द्वितीय, निसिंग ब्लॉक तृतीय, अंडर 14 में करनाल ब्लॉक प्रथम, घरौंडा ब्लॉक द्वितीय एवं महिला वर्ग की अंडर 19 में असंध ब्लॉक प्रथम, करनाल ब्लॉक द्वितीय, अंडर 17 में असंध ब्लॉक प्रथम, करनाल ब्लॉक द्वितीय, अंडर 14 में करनाल ब्लॉक प्रथम, असंध ब्लॉक द्वितीय के लगभग 160 खिलाड़ियों को गोल्ड एवं सिल्वर मैडल दे कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा और चेयरमैन संजय बतरा ने इस भव्य खेल आयोजन के लिए आयोजकों और सरकार द्वारा यह टूर्नामैंट करवाने की बधाई दी और कहा कि 300 से अधिक खिलाड़ियों द्वारा इस टूर्नामैंट में भाग लेना जब कि चारों और किक्रेट और मोबाईल गेम्स का बोलबाला है, इस क्षेत्र में हॉकी खेल के उज्जवल भविष्य की और इशारा है, यदि सरकार हाॅकी खिलाड़ियों को और अधिक सुविधाएं और मौके दे तो वह दिन दूर नहीं जब करनाल का नाम शाहबाद की तरह हॉकी के क्षेत्र में विश्व पटल में चमकेगा और इन खिलाडियों के गले में सुशोभित यह मैडल अलोंम्पिक मैडल में तब्दील होगा और सभी खिलाड़ियों से “यैस वी कैन” के नारे के साथ सहमति ली और नशों से दूर रहने की नसीहत दी।

  • इससे पहले अतिथियों के सम्मुख जूनियर एवं सीनियर टीम के मध्य एक मैत्री मैच भी खेला गया।
  • देवेन्द्र रौहिल्ला द्वारा बहुत बढ़िया तरीके से मंच का संचालन और कमैंटरी की गई।

इस सफल टूर्नामैंट में जिला हाॅकी कोच बृज भूषन, हाॅकी कोच मधुबन अजय कुमार, सुल्तान सिंह, सुखविंद्र सिंह, सूरज कुमार, महिला हॉकी कोच तुलसी, सर्बजीत कौर, सीमा, संयोजक धर्मबीर, कृष्ण कुमार मलिक, राहुल राणा, समीर पाल और राजा कर्ण हॉकी अकादमी के सचिव कुशल राज एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर शिरकत की।

योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ द्वारा जज – रेफरी अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम – 2022 आयोजित 

  • 10 सितम्बर से  होने वाली स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 में सभी जज-रेफरी का योगदान लिया जायेगा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  08 सितंबर  :

            योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, चण्डीगढ़ ने गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ योग एजुकेशन एंड हेल्थ, सेक्टर-23 में राष्ट्रीय योगासन क्रीड़ा संघ के मार्गदर्शन पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय जज-रेफरी अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम-2022 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य रहे। इस कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर जितेंदर सिंह ने बताया कि 40 के लगभग राज्य स्तरीय जज-रेफरी ने इस में प्रतिभागिता की।

            उन्होंने बताया कि चण्डीगढ़ में आगामी 10 व 11 सितम्बर को होने वाली स्टेट योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप-2022 में इन सभी जज-रेफरी का योगदान लिया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षकों के तौर पर एसोसिएशन के सचिव रोशन लाल, संयुक्त सचिव रोहित घावरी, कार्यकारी सदस्य सुमंत बातिश एवं सदस्य अमित रहे।

            इस अभिविन्यास प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल आयोजन में एसोसिएशन के पैटर्न डॉ. सपना नंदा, अध्यक्ष जनक मगोत्रा, उपाध्यक्ष मीनाक्षी ठाकुर तथा कोषाध्यक्ष सुधा राणा योगदान रहा। एसोसिएशन के सचिव रोशन लाल ने बताया कि शीघ्र ही आने वाले समय में क्षेत्र में योग के प्रचार और प्रसार के लिए चण्डीगढ़ को चार विभिन्न खण्डों में विभक्त किया जायेगा।

रैली ऑफ़ हिमालयाज में  चमके सिटी ब्यूटीफुल के हरविंदर भोला व् नेविगेटर चिराग

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 08 सितंबर  : 

            मोटरस्पोर्ट्स में शीर्ष रैलिस्ट में शामिल हरविंदर भोला व् नेविगेटर चिराग ठाकुर  ने बेहतरीन प्रदर्शन कर  हिमालयन एक्सट्रीम  मोटरस्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित रैली ऑफ़ हिमालयाज में ओवरआल तीसरा स्थान हासिल किया  I और अपनी श्रेणी क्लास 4  ग्रुप टी1  वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। इस रैली  का आयोजन मनाली में 27 अगस्त से 30 अगस्त को हुआ  जिसमें  25 फोर व्हीलर ड्राइवर्स और 60 बाईकर्स ने हिस्सा लिया

            हरविंदर भोला और चिराग ने तक़रीबन 200 किलोमीटर की कंपेटिटिव स्टेज की दूरी  02 घंटे 47 मिनट्स में मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा में पूरी की  I रैली विभिन्न चरणों में करवाई गई। पहले चरण में कोठी से रोहतांग दर्रा होते हुए रैली ग्रांफू पहुंची। ग्रांफू से रैली वापस मनाली पहुंची। दूसरे चरण में रैली अटल टनल होते हुए बातल और बातल से जिस्पा पहुंची। जबकि तीसरे चरण में  रैली जिस्पा से शुरू होकर शिंकुला दर्रा होते हुए लद्दाख की जांस्कर घाटी के गोमोरंजन में संपन्न हुई। इसके बाद रैली का काफिला वापस मनाली पहुंचा  650 किलोमीटर लंबी रैली ऑफ हिमालय  पहली बार 16,850 फीट ऊंचे शिकुंला दर्रा से  गुजरी।

             रैली को लेकर हरविंदर भोला ने बताया पहाड़ों की सर्पीली, संकरी सड़कों पर रैली का रोमांच बहुत ख़ास रहा  I पहली बार  रैली रोहतांग दर्रा, शिंकुला दर्रा जैसे खतरनाक रास्तों से होकर गुजरी।  तापमान में अधिक गिरावट होने के बावजूद हमने सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया  I बर्फीली हवाएं औरनुकीले मोड़ वाली सड़को  ने रैली रूट को  और चुनौतीपूर्ण बना दिया था  I हमारी प्रमुख चुनौती थी कि हम अपने वाहन के सस्पेंशन को बेहतरीन सेटअप के साथ तैयार करें क्योंकि हर चरण अलग-अलग इलाकों में बटे थे और हर एक इलाको में अलग जटिल परिस्थिति से निपटना था I  समुद्रतल से 16580 फीट ऊंचे शिंकुला दर्रे से होकर ठंड और कठोर मौसम के बीच तेज़  गति बनाकर यह एक्सपीडिशन रोमांच भरा होने के साथ ही कई नई यादे जोड़ गयI I

            चिराग ने बताया मुझे ख़ुशी है कि हम दुनिया की सबसे खतरनाक मानी जाने वाली लाहौल-स्पीति और लद्दाख की सड़कों पर अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे   यह रैली साहस और सहनशीलता की अग्नि परीक्षा साबित हुई  भयानक रास्तों ने भागीदारों को एक इंसान और उसकी चहेती मशीन के बीच गजब का तालमेल दिखाने का अवसर मिला।

युवाओं को खेलों की तरफ बढ़ाना चाहिए रूझान – अरशद

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
गांव खिजरी में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार एवं पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी अकरम खान के छोटे भाई चौधरी अरशद खान ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।इस अवसर पर चौधरी अरशद खान ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और नशे और अन्य बुराइयों से दूर रहना चाहिए। खेलने से हमारा शरीर निरोग और चुस्त बना रहता है। मुख्यातिथी चौधरी अरशद खान ने क्रिकेट कमेटी को रु॰ 21000 रु का नगद सहयोग दिया और कहा कि भविष्य में खिजरी क्रिकेट क्लब या अन्य किसी को भी खेल के सामान या अन्य किसी सहयोग की जरूरत की हो तो वह सहयोग के लिए उनसे इस बारे में मिल सकते हैं। वह हर संभव सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा बच्चों को नशें से दूर रहना चाहिए वह खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

इस अवसर पर अनस, तहसीन, अब्दुल हक, महबूब, रोकी खिजरी, मनीर, राहत, कलीम, धीरज हारून, बिल्लू,व अन्य लोग मौजूद रहे।

खदरी में गोगा मेडी के मेले पर दंगल का आयोजन

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली :
खदरी गांव में गोगामेडी के मेले पर दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे शिक्षा मंत्री के सुपुत्र व भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने दंगल में जोर आजमाइश कर रहे पहलवानों का हौसला अफजाई की।खदरी गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गोगामेडी के मेले पर एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूरदराज से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। मेला कमेटी की तरफ से दंगल में दांवपेच दिखा रहे पहलवानों को नकद पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया। दंगल में पहुंचे निश्चल चौधरी ने पहलवानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि हरियाणा की माटी में एक अलग तरह का जज्बा है। यहां के युवा खेलों में तो प्रदेश का नाम रोशन करते ही हैं साथ ही सेना में भर्ती होकर भी देश की सेवा करते हैं। हरियाणा के युवाओं के दो शौंक हैं या तो खेलों में प्रदेश का नाम चमकाना या सेना में जाकर देश की सेवा करना।

उन्होंने दंगल आयोजन कमेटी की सराहना की और कहा कि समय-समय पर गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराते रहना चाहिए। इस मौके पर गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मेजर ध्यानचंद सच्चे देशभक्त, खिलाडियों सहित सभी के प्रेरणास्रोत : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता – 29 अगस्त :

आज 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर हांसी रोड़ में गप्पू के बाग स्थित हॉकी स्टेडियम मे राजा कर्ण हॉकी अकादमी के प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने अल्पावधि का मैच खेल कर श्रद्धांजली दी। इस आयोजन मे मुख्यातिथि यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा के नेतृत्व में वाइज चेयरमैन सावी चौधरी, सहसचिव राजेश ग्रोवर, राजीव वधवा और एडवाइजर डाॅ स्वर्णलता काठपाल ने शिरकत की और दीपशिखा प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

राजा कर्ण हॉकी अकादमी के कोच कुशलपाल ने आए हुए सभी आतिथियों का पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया।

चेयरमैन संजय बतरा ने मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजली देते हुए कहा कि मेजर ध्यानचंद सच्चे देशभक्त थे जिन्हे जर्मनी का राष्ट्राध्यक्ष हिटलर अपने सभी प्रलोभनों से न डिगा सका, मेजर ध्यानचंद सभी खिलाड़ियों सहित हम सबके प्रेरणास्रोत हैं।

मेजर ध्यानचंद ने सभी को शिक्षा दी कि राष्ट्र प्रथम है और सब कुछ गौण है। उन्होने अपने खेल से तो जर्मनी की टीम को हराया परन्तु अपने चरित्र और संस्कारों से जर्मन के तानाशाह राष्ट्राध्यक्ष हिटलर को हराया जिसके लिए आज भी सारा राष्ट्र और विश्व उन्हें नमन करता है।

भारतवर्ष में आज का दिन राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

यैस वी कैन के चेयरमैन संजय बतरा, सावी चौधरी, डाॅ स्वर्णलता काठपाल, राजीव वधवा और राजेश ग्रोवर ने लगभग सभी 100 से अधिक खिलाड़ियों को मैडल पहना कर प्रोत्साहित और सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में राजा कर्ण हॉकी अकादमी के सचिव कुशल राज, कोच अजय, सोनू, कपिल सहित अनेक सीनियर प्लेयर मौजूद रहे।

विशाल और शैरिल ने जीते टेबल टेनिस खिताब

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 26 अगस्त :

भाजपा युवा मोर्चा वॉर्ड नंबर-35 के द्वारा अयोजित टेबल टेनिस टूर्नामेंट में विशाल और शैरिल ने अपनी अपनी कैटेगरी में खिताब हासिल किया है। इस मौके पर देवी सिंह, राजिंदर शर्मा, विजय राणा, जसमनप्रीत सिंह, रमेश कौल, एनके शाही, दीपक माधव और सौरभ बख्शी ,दिवेन रोली मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साहिल आनंद, विशाल आनंद और प्रिंस कुमारी भी इस मौके पर मौजूद रहे।

बॉयज अंडर-15 फाइनल में विशाल को जीत मिली और उन्होंने खिताबी मुकाबले में आदित्य को 3-0 से हराया। विशाल को 11-8, 11-7, 11-7 से जीत मिली। सेमीफाइनल में विशाल ने अगमजोत को 11-3, 11-2, 11-5 से हराया जबकि आदित्य ने पार्थ को 11-5, 11-6, 11-8 से मात दी। 

वहीं, अंडर-15 गर्ल्स फाइनल में शैरिल ने जीत हासिल की। शैरिल ने फाइनल में भव्या को आसान मुकाबले में 11-6, 11-9, 12-10 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में शैरिल ने आयशा को 11-5, 11-6, 11-8 से मात दी जबकि भव्या ने सानवी को 11-7, 7-11, 11-8, 11-9 से मात दी।

स्पोर्ट्समैन मयूर व्यास को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ द्वारा ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स’ से सम्मानित

दो ओलंपिक में डाइविंग जज रहनेवाले मयूर व्यास ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स’ से किरण बेदी के हाथों सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, इंदौर/ मुंबई :   मुंबई के बोरीवली में रहनेवाले स्पोर्ट्समैन तथा रियो ओलंपिक 2016 व टोक्यो ओलंपिक 2021 में  डाइविंग के लिए जज रह चुके, मयूर जनसुखलाल व्यास को ‘वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड'(लंदन) द्वारा स्पोर्ट्स में उनके अमूल्य योगदान के लिए ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स’ के लिए चुना गया।

 जिसके लिए मध्यप्रदेश के इंदौर के जेडब्ल्यू मैरियट होटल में ‘ ५ वें वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स अवार्ड्स समारोह’ का आयोजन सोमवार २२ अगस्त २०२२ को किया गया था, जोकि सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध किरण बेदी के हाथों बहुमुखी प्रतिभाशाली मयूर व्यास को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड्स’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उदयपुर के महाराज कुमार साहिब लक्ष्यराज सिंह जी

मेवाड़,अवार्ड बुक के अध्यक्ष और सी ई ओ संतोष शुक्ला, डॉ तिथि भल्ला, सातेश शुक्ला इत्यादि तथा राजनीति, भारतीय सिनेमा और कॉर्पोरेट जगत की हस्तियां भी इस समारोह में हिस्सा लिया और समारोह हो सफल बनाया। अवार्ड मिलने पर मयूर व्यास ने सभी कमिटी से जुड़े लोगों और आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

                        वैसे मयूर जनसुखलाल व्यास अभी वर्ल्ड बॉडी फीना के टेकनिक हाई डाइविंग कमेटी मेंबर है, एशियन स्विमिंग फेडरेशन में टेकनीकल डाइविंग कमेटी मेम्बर है और स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया में टेकनीकल डाइविंग कमेटी के चैयरमैन है।

 वे भारत के पहले व्यक्ति है, जोकि डाइविंग जज के तौर पर दो ओलंपिक में सेलेक्ट किये गए थे, यह शायद देश का दुर्भाग्य है कि इतने टैलेंटेड व्यक्ति को भारत सरकार ने कभी कोई अवार्ड नहीं दिया। ये 1976 से लेकर आजतक डाइविंग से जुड़े हुए है। इस पर मयूर व्यास कहते है,” मैं कभी भी इस चक्कर नहीं पडा, मैंने हमेशा स्पोर्ट्स पर ही ध्यान दिया। अभी हमारे खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। मोदी सरकार आने के बाद सुविधाएं बढ़ी है और खिलाड़िओं को सहायता मिल रही है। इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूँ।

 और मैं वीरेंद्र नानावटी जी को भी धन्यवाद देता हूँ, जिनकी वजह से और मार्गदर्शन की वजह से यह मुकाम हासिल किया और यहाँ तक पंहुचा हूँ।”

               वे रियो ओलंपिक 2016 व टोक्यो ओलंपिक 2021 में डाइविंग के लिए जज भी रह चुके है,दो ओलपिंक में डाइविंग जज  रहनेवाले पहले भारतीय है। इसके पहले भारत के लिए स्पोर्टमैन के तौर पर वॉटर पोलो में 1976 में जूनियर नेशनल और 1984 सीनियर नेशनल में एक एक बार ब्रोंस मेडल जीत चुके है।आल इंडिया रेलवे के स्पोर्ट्स से जुड़ गए और वहाँ 1981 से 1988 तक चैंपियन रहे।

 साथ मे वेस्टर्न रेल्वे का कोच 1990 से लेकर 2018 तक तथा इंडियन रेल्वे का 2005 से 2018 तक कोच भी रहे और 2018 में रिटायर्ड हुए। जिसमे 2005 से 2017 तक रेल्वे चैंपियन रही थी। 2010 में कॉमनवेल्थ गेम, दिल्ली के डेप्युटी कॉम्पटेशिव डायरेक्टर भी थे।

 उसके बाद जज फील्ड पसंद आया और उसके लिए एग्जाम दिया, फिर कॉमनवेल्थ गेम से जजिंग शुरू किया और देश विदेश में बतौर टेकनीकल डाइविंग जज जाना शुरू किया।              

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का किया शुभारंभ

  • चैंपियनशिप में हरियाणा के 22 जिलों के 500 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी लेंगे भाग
  • गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की करी घोषणा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 18 अगस्त :

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बहुउद्देशीय हॉल में योनेक्स सनराइज अश्विनी गुप्ता मेमोरियल 55वीं हरियाणा राज्य सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 का शुभारंभ किया। जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में 18 से 21 अगस्त तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी 22 जिलों से 500 से अधिक बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे। श्री गुप्ता ने अपने स्वैच्छिक कोष से जिला बैडमिंटन एसोसिएशन को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

अपने संबोधन में गुप्ता ने कहा कि बैडमिंटन के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के लिये जिला बैडमिंटन संघ व हरियाणा बैडमिंटन संघ द्वारा समय समय पर अलग-अलग आयु वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के बैडमिंटन खिलाड़ी ना केवल देश व प्रदेश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने के लिये अनेक योजनायें चलाई जा रही हैं। हाल ही में संपन्न हुये काॅमन वैल्थ गेम्स का जिक्र करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि यह गर्व की बात है कि देश के खिलाड़ियों द्वारा जीते गये कुल मैडलो में एक तिहाई मैडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किये है। उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की नई खेल नीति और खिलाड़ियों की मेहनत का ही परिणाम है कि हरियाणा एक स्पोट्र्स हब के रूप में उभरा है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पढ़ाई के साथ साथ खेल युवाओं की पहली पसंद बन चुका हैं और खेलों में भाग लेने के लिये युवाओं में होड़ लगी हैं। प्रदेश में खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिये नई-नई स्पोटर्स एकैडमी खुल रही हैं। गुप्ता ने पंचकूला के जनप्रतिनिधि होने के नाते इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आये खिलाड़ियों का अभिनंदन किया और आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी यहां से सुनहरी यादें लेकर जायेंगे। उन्होंने कहा कि वे इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनायें देते है।

इस चैंपियनशिप में हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय और देविका सिहाग की सहभागिता भी रहेगी। इन 3 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अक्टूबर 2022 में स्पेन में होने वाले जूनियर विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। इस चैंपियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 8 से 11 सितंबर तक जम्मू में होने वाली नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।  

इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन आॅफ इंडिया के उपप्रधान श्री अजय सिंघानिया, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव जतिंद्र महाजन, पैट्रर्न विनोद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश गर्ग, उपाध्यक्ष पीडी वर्मा तथा डीपी सोनी, डीपी सिंघल, बरवाला मंडलाध्यक्ष श्री गौतम राणा के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति, कोचिंज व खिलाड़ी उपस्थित थे।