हिमाचल महासभा के बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट में भाग लेने के लिए प्रविष्टियों की अंन्तिम तिथि 20 को

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  16 सितंबर  :

            हिमाचल महासभा, चण्डीगढ आगामी एक अक्तूबर से स्पोर्टस कम्पलैक्स, सैक्टर 42 में बैडमिन्टन टूर्नामैण्ट करवाने जा रही है जिसके लिए ट्राईसिटी के सभी बैडमिन्टन प्रेमियों व क्लबों में बहुत ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह प्रजापति ने बताया टूर्नामैण्ट में भाग लेने के लिए प्रविष्टियों की अंन्तिम तिथि 20 सितम्बर निश्चित की गई है।

            टूर्नामेंट के लिए खिलाडियों का चयन पहले आओ-पहले पाओ  आधार पर किया जाएगा। इसी बीच महासभा से संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि टूर्नामैण्ट के दौरान खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ उपलब्ध करवाईं जा रहीं है। इस दौरान विशेष आकर्षण हिमाचली धाम रहेगा तथा विजेता खिलाडियों व टीमों के लिए कई आकर्षक ट्राफियां, प्रशस्ति पत्रों के अलावा नगद पुरस्कारों की  भी व्यवस्था की गई है।

जीएमएसएसएस-16 ने किया शतरंज (अंडर-19 – बालिका वर्ग) पर कब्ज़ा

  • रयान इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-49 बना अंडर-17 चैंपियन    

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  16 सितंबर  :

            आज राजकीय कन्या आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में चले अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (2022-23) के बालिका वर्ग के मुकाबले में रयान इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-49 ने अंडर-17 के ख़िताब पर अपना कब्ज़ा किया, जबकि अंडर-19 का ख़िताब राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-16 के नाम रहा। अंडर-17 के इस अंतिम दौर के निर्णायक एवं बेहद रोमांचक चले मुकाबले में में रयान इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-49 ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, सैक्टर-40 को हराया।

            जबकि अंडर-19 में अंतिम दौर के मुकाबले में जीएमएसएसएस-16 ने कार्मेल कान्वेंट स्कूल, सैक्टर-9 शिकस्त दी और तीसरे स्थान के लिए चले मुकाबले में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-25 ने सेंट कबीर, सैक्टर-26 को पराजित किया।

            इससे पहले अंडर-19 के सेमिफाइनल मुकाबलों में कार्मेल कान्वेंट स्कूल, सैक्टर-9 ने सेंट कबीर, सैक्टर-26 को तथा राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैक्टर-16 ने चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-25 को हराया था। 

Budo Kai Do stars win 5 Gold, 7 Silver & 4 Bronze medals at Open National Taikwando Championship

Demokretic Front Correspondent, Chandigarh – September 16 :

The players associated with Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation of India won 5 Gold, 7 Silver and 4 Bronze medals by performing their best in the Open National Teakwondo Championship held at Garhwal Bhavan, Sector 29 A here recently.

The team was led by coach R P Sharma, assistant coach Manjeet Singh, and manager Manpreet singh. 

The winning team included Karanveer Singh, Ekamveer Singh, Sahilpreet Singh, Pardeep Kumar, Gurswek Singh, Manpreet Singh, Hardeep Singh, Kiranpreet Singh, Harpreet Singh, Sukhjeet Singh Thind, Prabhjot Singh, Harjeet Singh, Jagdeep Singh, Amreek Singh, Sukhchain Singh, Jagatran Singh, Jaswinder Singh, Gurwinder Singh, Ranjeet Singh, Jasjandeep Singh, Gurpreet Singh,Simmerjeet Singh, Kulwinder Singh and Gurjeet Singh.

Sardar Sharanjeet Singh, President, Budo Kai Do Mixed Martial Arts Federation of India, said that this is a proud moment for the federation when the team has claimed multiple medals in the Taikwando championship. Our players are doing well on the field. They are prepared to for national and international tournaments. I wish all success for their sporting future.

खेल मंत्री ने अरशदीप सिंह को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं दीं

  • अरशदीप सिंह नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत – मीत हेयर
  • प्रेक्टिस सैशन में शिरकत करके भारतीय क्रिकेटर की हौसला अफ़ज़ायी की

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 15 सितंबर :

            पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुने जाने पर तेज गेंदबाज अरशदीप सिंह को निजी तौर पर मिल कर मुबारकबाद दी। उन्होंने अरशदीप सिंह को विश्व कप के लिए शुभकामनाएं देते हुये आशा अभिव्यक्त की कि वह अपने प्रदर्शन से देश और राज्य का नाम रौशन करेगा।

            खेल मंत्री ने चंडीगढ़ स्थित सैक्टर 24 के क्रिकेट ग्राउंड में अरशदीप सिंह के साथ मुलाकात करते उसकी तरफ से थोड़े समय में ही अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॅरियर में बेहतरीन प्रदर्शन स्वरूप छोड़ी छाप के लिए बधाई दीं। उन्होंने कहा कि अरशदीप सिंह आज नौजवानों के लिए प्रेरणा स्रोत है जिसने अपनी सख़्त मेहनत और समर्पण भावना के साथ घरेलू क्रिकेट और आई. पी. एल. में अच्छे प्रदर्शन के साथ टीम में जगह बनाई और 11 मैचों के अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में आखिरी (डेथ) ओवरों में टीम का अहम खिलाड़ी बन गया।
मीत हेयर ने अरशदीप सिंह को अक्तूबर महीने शुरू होने वाले विश्व कप में अच्छे खेल और भारतीय टीम के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

            उन्होंने अरशदीप सिंह का प्रेक्टिस सैशन देखते हुये उसके खेल का आनंद माना और उसकी हौसला अफ़ज़ायी भी की। इससे पहले खेल मंत्री ने सैक्टर 16 अकैडमी के खिलाड़ियों के साथ ख़ुद बल्लेबाज़ी करके नैट प्रेक्टिस भी की।

            इस मौके पर खेल विभाग के डायरैक्टर राजेश धीमान, अकैडमी के कोच जसवंत राय, सन्दीप दहिआ और अश्वनी गर्ग भी उपस्थित थे।

मेधांश दुग्गल ने फेंसिंग टूर्नामेंट में जीता ब्रॉन्ज मेडल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  15 सितंबर  :

            श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन सेक्टर 27,  चण्डीगढ़  के सातवीं क्लास के स्टूडेंट मेधांश दुग्गल ने गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10, चण्डीगढ़ में एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित फेंसिंग टूर्नामेंट के दौरान ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है।  स्कूल के चेयरमैन अरविंद मेहन और प्रिंसिपल गरिमा भारद्वाज ने उसकी इस जीत पर बधाई दी।

            इस मौके पर स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर अंजू मोदगिल भी उपस्थित थीं।

चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा कराए जा रहे अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के आज के नतीजे  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  15 सितंबर  :

            चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में चल रहे अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के अंडर-19 मुकाबलों के पहले चरण में दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 ने जीजीएमएसएसएस-18 को 3-1 से हराया, जबकि स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 ने जीएमएसएसएस-एमएचसी को 3-1 से, जीएमएसएसएस-16 ने शिशु निकेतन-22 को 3-1 से, कार्मेल कान्वेंट-9 ने दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 को 3-1 से, सेंट कबीर-26 ने स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 को 3-2 और जीएमएसएसएस-16 ने सेक्रेड हार्ट-26 को 3-2 से हराया।

            इसके अलावा अंडर-17 वर्ग के कांस्य पदक के मुकाबले में कार्मेल कान्वेंट-9 ने राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 को 3-1 से मत दी। इस प्रतियोगिता को करवाने हेतु विभिन्न विद्यालयों से लगाया गए प्रतिनिधियों में बलविंदर सिंह, मीनाक्षी डोगरा, जितेंदर सिंह, कमलजीत कौर, परमिंदर सिंह चहल तथा मुख्य आयोजक जीजीएमएसएसएस-18 की और से अनीता देवी का सहयोग रहा।  

इंटर स्कूल आर्चरी चैंपियनशिप में अर्शदीप कौर ने जीते तीन स्वर्ण पदक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  14 सितंबर  

            श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 की स्टूडेंट अर्षदीप कौर ने इंटर स्कूल आर्चरी चैंपियनशिप में 17 वर्ष आयु वर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता शिक्षा विभाग चंडीगढ़ की ओर से आर्चरी ग्राउंड में आयोजित की गई थी। स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर अंजु मोदगिल ने बताया कि अर्शदीप कौर ने 40 मीटर में गोल्ड, 30 मीटर में गोल्ड और ओवर ऑल भी गोल्ड जीता है।

            अर्शदीप कौर ने बताया कि कोच कुलबीर सिंह और स्कूल की अध्यापिका अंजू मोदगिल ने उन्हें खेल के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। उसे खेलों के साथ-साथ पढ़ाई करना भी अच्छा लगता है। स्कूल के चेयरमैन अरविंद मेहन और प्रिंसिपल गरिमा भारद्वाज ने उसकी इस जीत पर बधाई दी है।

अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के निर्णायक मैच में स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 ने सेंट जोन्स हाई स्कूल-26 को 3-1 से मात दी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, चंडीगढ़ – 13 सितंबर :

            शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा राजकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-18 में आयोजित अंतर-विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-19 वर्ग के अंतिम निर्णायक मैच में स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 ने सेंट जोन्स हाई स्कूल-26 को 3-1 से मात दी तथा तीसरे स्थान के मुकाबले में गुरुकुल ग्लोबल-मनीमाजरा की टीम ने केबी डीऐवी-7 को 4-0 से शिकस्त दी। इससे पहले सेमी-फाइनल मुकाबले में सेंट जोन्स हाई स्कूल-26 ने केबी डीऐवी-7 को 3-1 से तथा स्ट्रॉबेरी फ़ील्ड्स हाई स्कूल-26 ने गुरुकुल ग्लोबल-मनीमाजरा की टीम को 3-1 से हराया। इस मुकाबले के अंडर-19 वर्ग में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया।

            इस वर्ग के पदक वितरण समारोह में विजेताओं को पदक से सम्मानित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राज बाला ने बधाई देते हुए खिलाडियों को आने वाले बड़े मुकाबलों के लिए भी तैयार रहने को कहा। इस दौरान प्रतियोगिता को आयोजित कर रहे बलविंदर सिंह, जितेंदर सिंह, परमिंदर सिंह, कमलजीत कौर, मिनाक्षी एवं अनीता भी शामिल रहे।

एक नए नेशनल क्रिकेट बोर्ड ‘इंडियन स्कूल्स बोर्ड फॉर क्रिकेट’ की शुरुआत हैदराबाद में हुई

  • पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पद्मश्री दिलीप वेंगसरकर ने स्कूली क्रिकेटरों के लिए बनी,’इंडियन स्कूल्स बोर्ड फॉर क्रिकेट’ की विधिवत घोषणा की है

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, हैदराबाद :

            एक नए नेशनल क्रिकेट बोर्ड ‘इंडियन स्कूल्स बोर्ड फॉर क्रिकेट’ (ISBC )की शुरुआत की गई।आईएसबीसी एक गैर-लाभकारी संगठन है,जोकि पूरे भारत में युवा क्रिकेट प्रतिभाओं की तलाश और प्रशिक्षित करेगी,खास करके ग्रामीण इलाकों में छुपी और होनहार प्रतिभाओं को नया भविष्य और मौका देगी। जिसकी घोषणा के लिए हैदराबाद के होटल ताज कृष्णा में सोमवार १२ सितंबर २०२२ को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसकी घोषणा और बोर्ड की जानकारी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज, पूर्व कप्तान,मुख्य चयनकर्ता तथा इस बोर्ड के मुख्य सलाहकार पदमश्री दिलीप वेंगसरकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोर्ड के फाउंडर व सीईओ सुनील बाबू कोलनपाका,अध्यक्ष अंकेश राठौर, सेक्रेटरी पदम राज पारख तथा बोर्ड के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाया।

             इस अवसर पर बोर्ड के फाउंडर व सीईओ सुनील बाबू कोलनपाका ने कहा,” आईएसबीसी ने स्कूली क्रिकेटरों को तैयार करने में प्रवेश किया है।2011 में तेलंगाना के ग्रामीण क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ तेलंगाना (CAT) द्वारा ‘तेलंगाना स्कूल प्रीमियर लीग'(TSPL) 5120 स्कूली क्रिकेटरों के साथ एक बड़ी सफलता थी ,जिसके तहत तेलंगाना राज्य के 31 जिलों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और 550 मैच हुए। जिसमें ग्रामीण कुछ असाधारण क्रिकेट प्रतिभाओं को देखा और उनको विकसित करने के लिए ‘इंडियन स्कूल्स बोर्ड फॉर क्रिकेट” का आज शुरुवात की है। “

                   पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने इस अवसर बोर्ड के लोगो का धन्यवाद किया और कहा,” यह एक अच्छी पहल है।इससे हमारे युवा पीढ़ी के बच्चों को एक अच्छा अवसर व प्लेटफार्म मिलेगा। अच्छे व टैलेंट लोगों को सही दिशा मिलेगी,खासकर के जो ग्रामीण इलाकों में छुपी और वंचित प्रतिभाएं है,उनको सुनहरा मौका मिलेगा।”

         अध्यक्ष अंकेश राठौर ने कहा,“भारत को स्कूली क्रिकेटरों को तैयार करने के लिए एक संगठित ढांचे की जरूरत थी,जो कि आईएसबीसी पूरा करेगा।”

         सेक्रेटरी पदम राज पारख ने कहा,” हमें 19 देशों का एक स्कूली समूह बनाकर खुशी हो रही है, जिसके तहत हम 2023 के अंततक में “स्कूल वर्ल्ड कप” आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।”

          आईएसबीसी 2023/24 के लिए जुलाई/अगस्त के महीने से क्रिकेट गतिविधियां शुरू करेगा।के बाद दिसंबर 2022 में अनुसूची और भागीदारी की घोषणा की जाएगी। आईएसटीएल (ISTL )के तहत शैक्षिक छात्रवृत्तियां होंगी,भारत और विदेश में आईसीसी स्तर की अकादमियों में विशेषज्ञ क्रिकेट प्रशिक्षण शुरू करेगा।इन सदस्यों को सर्वसम्मति से आईएसबीसी के लिए चुना गया,जोकि 3 साल की अवधि के लिए है।

अध्यक्ष अंकेश राठौर (राजस्थान), उपाध्यक्ष संध्या अग्रवाल (मध्य प्रदेश),वाई सुदर्शन बाबू (आंध्र प्रदेश),संग्राम लोंकर (महाराष्ट्र),सचिव पदम राज पारख (राजस्थान),संयुक्त सचिव मोहम्मद युसूफ (तमिलनाडु),डॉ. एस सेंथिल कुमार (तमिलनाडु),कोषाध्यक्ष डी. श्रीनिवास रेड्डी (आंध्र प्रदेश),कार्यकारी समिति जयेश गांधी (महाराष्ट्र),वर्षा शर्मा (मध्य प्रदेश),टी श्रीनिवास रेड्डी (आंध्र प्रदेश), सीएच विजय कुमार (आंध्र प्रदेश),अमित बोकाडिया (राजस्थान),अध्यक्ष :- अभिषेक आवला (तेलंगाना),,संस्थापक-सीईओ सुनील बाबू कोलनपाका (तेलंगाना), प्रमुख संरक्षक भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ के लक्ष्मण, संरक्षक जैतारण से भाजपा विधायक श्री अविनाश जी गेहलोत इत्यादि है।

Sanjay

नॉर्थ जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में सीनियर व जूनियर दोनों खिताब हरियाणा के नाम

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, रोहतक, 12 सितंबर :  

बैडमिंटन के खेल में हरियाणवी खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम ऊंचा किया है। जम्मू में हुई योनेक्स-सनराइज नॉर्थ जोन इंटरस्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में हरियाणा की बैडमिंटन टीम ने सीनियर व जूनियर दोनों खिताब जीत लिए हैं।

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत आईएएस देवेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाडियों व एसोसिएशन पदाधिकारियों को बधाई दी है। बैडमिंटन एसोसिएशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि सीनियर व जूनियर दोनों प्रतियोगिताओं में हरियाणा की टीम ने दिल्ली को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

सिंघानिया ने बताया कि अंडर-19 आयु वर्ग के एकल व युगल मुकाबलों में भी हरियाणा के खिलाड़ी छाए रहे। अंडर-19 गर्ल्स सिंगल्स में अनमोल खरब और अंडर-19 बॉयज सिंगल्स में मनराज सिंह विजेता रहे। वहीं अंडर-19 बॉयज डबल्स में सन्नी नेहरा व रणदीप सिंह की जोड़ी विजेता बनी। इसके अलावा अंशुल बधवार व रिद्धी कौर तूर की जोड़ी ने अंडर-19 मिकस्ड डबल्स का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने सभी विजेताओं को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दी।