मेयर ने सेक्टर 42 सी में नए ओपन एयर जिम का किया शुभारंभ

मेयर ने ट्री गार्ड के साथ पौधरोपण भी किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  31 जनवरी :

                        चंडीगढ़ नगर निगम मेयर अनूप गुप्ता ने बुधवार को एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी और स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में वार्ड नंबर 24 के अधीन आते सेक्टर 42 सी में नए ओपन एयर जिम के उदघाटन के साथ साथ ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर अंबिका देवी (शिव माता), कल्पना संदिल, शिल्पा राणा, तजिंदर कौर, गुरविंदर चहल, शिव कुमार, अमन भुकर, गगनजोत,आर सी गोयल, आरसीडब्ल्यूए अध्यक्ष राज कुमार शर्मा,विनोद शर्मा, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शरद शर्मा, शशि कुमार सचिव इत्यादि उपस्थित थे।

                        मेयर अनूप गुप्ता ने अपने संबोधन में एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी द्वारा वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहर के ग्रीन बेल्ट्स में लगाए जा रहे ओपन एयर जिम का सभी आयु वर्ग के लोग फायदा उठा रहे हैं। इनके इस्तेमाल से युवा व बजुर्ग अपने स्वास्थ्य का भरपूर ख्याल रख पा रहे हैं। 

                        एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि युवाओं को बिना किसी प्रकार का भुगतान किए शारीरिक कसरत करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा यह वरिष्ठ नागरिकों तथा महिलाओं के लिए भी लाभदायक होगा जो इसका उपयोग कर अपने शरीर को स्वस्थ रख सकेंगे। ओपन एयर जिम का फायदा यह भी है कि लोग सुबह शाम जब भी उन्हें टाइम सेट बैठता है, उसी के अनुसार वो इसका उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कईबार लोगों को हल्का व्यायाम करना होता है। लेकिन मार्किट में जिम की भारी भरकम फीस वो भरना नही चाहते। इस प्रकार के ओपन एयर जिम से उन्होंने न केवल भारी भरकम फीस भरने से छुटकारा मिलता है, बल्कि वो अपने स्वास्थ्य और बॉडी अनुसार व्यायाम कर सकते हैं।