एसडी कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब ने किया वूमेन एंड चाइल्ड सपोर्ट यूनिट का दौरा

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब की ओर से शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस की वूमेन एंड चाइल्ड सपोर्ट यूनिट का आउटरीच दौरा किया। क्लब के सदस्यों का स्वागत डीएसपी सीता देवी और इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने किया, जिन्होंने उन्हें यूनिट का दौरा करवाया और उन्हें इसके कामकाज के बारे में जानकारी दी। स्टूडेंट्स को बताया गया कि यूनिट की ओर से घरेलू हिंसा, वैवाहिक झगड़ों और दहेज से संबंधित मामलों को संभाला जाता है।

            कुमार ने कहा कि हर साल 1000 से अधिक शिकायतें दर्ज की जाती हैं लेकिन इनमें से 100 से कम ही एफआईआर दर्ज की जाती हैं। हम हमेशा पार्टियों के बीच सहयोग और समझौता करवाने की कोशिश करते हैं।
इसके अलावा स्टूडेंट्स को को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से अवगत कराया गया जो बाल श्रम, तस्करी, विवाह, भीख मांगने और दुर्व्यवहार से संबंधित मामलों को देखती है और बच्चों को एक स्थायी जीवन जीने के लिए घर खोजने और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने में मदद करती है।

            कांस्टेबल सचिन कुमार ने यूनिट के सफल संचालन के कुछ उदाहरण स्टूडेंट्स के साथ साझा किए। स्टूडेंट्स को महिला और चाइल्डकेयर हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया। क्लब के सदस्यों को महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कृत्यों के बारे में अधिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
आउटरीच एक्टीविटी का संचालन डॉ. दिव्या ज्योति रणदेव, रितिका सिन्हा और डॉ. अग्रीम वर्मा ने किया।

            जेंडर चैंपियंस क्लब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और यूजीसी, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एक पहल है। लैंगिक मुद्दों से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए सदस्य नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हैं।

आज से जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा टेनिस टूर्नामेंट की होगी शुरुआत

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  30 सितंबर  :

            जगाधरी यमुनानगर टेनिस एसोसिएशन द्वारा तेज़ली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के एक लाख प्राइज़ मनी वाला पुरुषों का टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। जे.वाई.टी.ए के कोषाध्यक्ष सुमित गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट एक हफ़्ता चलेगा। इसमें पूरे देश से लगभग 100 टेनिस खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट द्वारा खिलाड़ियों को रैंकिंग दी जाएगी जो उनको टेनिस के खेल में आगे बढ़ने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि रैंकिंग के साथ साथ खिलाड़ियों को ट्रॉफ़ी और नगद इनाम भी दिया जाएगा।साथ ही साथ सुमीत ने जे.वाई.टी.ए की तरफ़ से जिला खेल अधिकारी राजेन्द्र पाल गुप्ता का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजन में एसोसिएशन का सहयोग किया है।  

            जे.वाई.टी.ए के उपाध्यक्ष विभोर पहुजा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने खिलाड़ी तमिलनाडु हैदराबाद कलकत्ता उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश महाराष्ट्र और सभी प्रदेशों से आए हैं। विभोर ने कहा कि एक तो ऐसे टूर्नामेंट करवाने से ज़िले में टेनिस का स्तर बढ़ेगा, ज़िले का नाम रोशन भी होगा और नए उभरते खिलाड़ियों को आगे आने का मौक़ा भी मिलेगा। 

            मौक़े पर जिला खेल अधिकारी राजेंद्र पाल गुप्ता, जे.वाई.टी.ए के महाचिव ललित टंडन, मुंबई से आये टूर्नामेंट रेफ़री प्रसाद आपटे व अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।

शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा अंतर-विद्यालय टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

  • अंडर-17 बाल वर्ग : चितकारा स्कूल-25 ने जीएमएसएसएस-16 को 2-0 से हराया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  27 सितंबर :

           शिक्षा विभाग, चण्डीगढ़ द्वारा लेक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के टेनिस कोर्ट्स में आयोजित हो रहे ‘अंतर-विद्यालय टेनिस प्रतियोगिता’ के अंडर-17 बाल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल-25 ने जीएमएसएसएस-16 को 2-0 से हराया।

            अन्य चल रहे बालिका वर्ग के अंडर-17 के प्रथम चरण के मुकाबलों में कार्मेल कान्वेंट-9 ने भवन विद्यालय-27 को 2-0 से, सॉपिंस स्कूल-32 ने गुरुनानक पब्लिक स्कूल-36 को 2-0 से तथा  रयान इंटरनेशनल स्कूल-49 ने सेंट स्टीफंस-45 को 2-0 से हराया। 

फुटसल लीग में मिनर्वा की दूसरी जीत

  • यूथ फुटबॉल एकेडमी को 5-1 से हराया, क्लिंटन ने दागे 4 गोल


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              फुटसल लीग में सिटी सॉकर क्लब मिनर्वा डीएफसी का विनिंग रन जारी है और टीम ने दूसरे मैच में दिल्ली यूथ फुटबॉल एकेडमी को 5-1 से हराया। सिटी टीम के लिए क्लिंटन ने पहला गोल किया जबकि अंतिम गोल किटबोकलांग ने दागा।

              लीग मैच की शुरुआत मिनर्वा ने अपने अंदाज में की और टीम को पहली सफलता तीसरे मिनट में ही मिल गई। क्लिंटन ने साथी से मिली पास को गोल में बदला और बोर्ड पर टीम का खाता खोल दिया। यूथ एकेडमी भी गोल तलाश रही थी लेकिन गोल करने में सफलता फिर से मिनर्वा को ही मिली। छठे मिनट में क्लिंटन ने दूसरा गोल किया और बोर्ड पर स्कोर 2-0 कर दिया।

              यूथ एकेडमी ने इसका जवाब दिया और अगले ही मिनट में अपना खाता खोला। टीम स्ट्राइकर ने मौके को गंवाया नहीं और सिटी क्लब के डिफेंस को तोड़कर स्कोर को 2-1 कर दिया। मिनर्वा ने इसका जवाब इसी मिनट में दिया और क्लिंटन ने हैट्रिक पूरी करते हुए यूथ एकेडमी को बैकफुट पर धकेल दिया।

              मिनर्वा डीएफसी ने लीड ले ली और वे यूथ एकेडमी को गोल करने का मौका नहीं दे रहे थे। 15वें मिनट में एक बार फिर से सफलता मिनर्वा के हाथ लगी और क्लिंटन ने अपना चौथा गोल बोर्ड पर लगा दिया। टीम की जीत तय मानी जा रही थी और यूथ एकेडमी के प्लेयर्स पूरी तरह से बैकफुट पर थे। मिनर्वा के लिए किटबोकलांग ने 21वें मिनट में गोल किया और जीत पर मुहर लगा दी। सिटी क्लब ने 5-1 के साथ दूसरी जीत हासिल की।

वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के लिए नेशनल कोचिंग कैंप का आयोजन करेगा हरियाणा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, रोहतक –  26 सितंबर:

             स्पेन में होने वाली वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप-2022 के लिए जूनियर नैशनल कोचिंग कैंप के आयोजन की जिम्मेवारी हरियाणा को मिली है। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष तथा हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अजय सिंघानिया ने बताया कि वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप-2022 का आयोजन स्पेन के मैड्रिड में 17 से 30 अक्टूबर तक होगा।

            इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली भारतीय टीम को प्रशिक्षित करने के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कोचिंग कैंप के आयोजन की जिम्मेवारी हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन को दी है।

            सिंघानिया ने बताया कि जूनियर नेशनल कोचिंग कैंप 29 सितंबर से 13 अक्टूबर तक पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के चार प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, अनुपमा उपाध्याय, देविका सिहाग और भारत राघव इस कैंप में हिस्सा लेंगे।

2002 के राष्ट्रीय खेलों के बाद ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू हुआ था: सानिया मिर्जा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  26 सितम्बर  : 

            युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय ने कहा कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को इस बात में कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्रीय खेलों ने ही उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को एक बहुत बड़ा प्रोत्साहन दिया था।सानिया ने कहा,”मैं सिर्फ 16 साल की थी जब मैंने 2002 में राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया था। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और सुर्खियों में आई। ये मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए एकदम सही प्रोत्साहन साबित हुआ।”

            इस ट्रेंडसेटर और पथ-प्रदर्शक हैदराबादी खिलाड़ी ने बाद में अपने शानदार करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते।लेकिन इससे पहले उन्होंने भारत में खूब टेनिस खेली जिसकी शुरुआत लगभग दो दशक पहले हुई। इनमें दिल्ली में जूनियर नेशनल से लेकर नेशनल गेम्स और फिर उसके बाद हैदराबाद में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट तक शामिल हैं।उनकी ये यात्रा तकरीबन हर खिलाड़ी के लिए प्रेरणा साबित हुई है जिसमें गुजरात की अंकिता रैना भी शामिल हैं।

            ये सुपर मॉम इस बात से उत्साहित हैं कि राष्ट्रीय खेल अब गुजरात में हो रहे हैं, वो भी सात साल के अंतराल के बाद। उन्होंने कहा, “इसके आयोजकों की सफलता की कामना करती हूं और प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देती हूं कि उनकी आकांक्षाएं पूरी हों।”न सिर्फ टेनिस खिलाड़ियों के लिए बल्कि सारे प्रतियोगियों के लिए उनके पास एक सरल सा संदेश है।उन्होंने कहा, “ये खुद को परखने और फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरने का एकदम सही मंच है।”उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल बड़े अद्वितीय हैं।

            ये उन खिलाड़ियों का फ्यूजन है जो अनुभवी हैं, जिन्होंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शिखर छू लिए हैं और साथ ही साथ उभरते सितारों का भी। हाल ही में यूएस ओपन से पहले कलाई की चोट से उबर रही सानिया मिर्जा ने घोषणा की, राष्ट्रीय खेलों में शीर्ष एथलीटों की उपस्थिति उभरती प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत है।”

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कुशती व कराटे प्रतियोगिता में मैडल जीतने वाली लड़कियों को किया आवर्ड से सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  26 सितंबर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉमनवेल्थ क्लब 2022  युके बरमिंघम अंडर- 21 कराटे में यमुनानगर के खारवान गांव की लड़की  ज्योति  ने सिल्वर मेडल जीत कर और देश , प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है।  

            ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली लड़कियां अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन करके पूरे विश्व में भारत के नाम को रोशन कर रही हैं ,यह बात हम सभी के लिए गर्व की है, हरियाणा की भाजपा सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्प है ,इसी प्रकार जिला यमुनानगर के गाँव अजीजपुर कलां की इशिका ने  रेस्लिंग नेशनल फेडरेशन कप में सिल्वर मैडल जीतकर यमुनानगर जिले का नाम रोशन किया है।

            सिल्वर मैडम विजेता इशिका ने नैशनल में 65 भार वर्ग में – अनुशका मध्यप्रदेश , गुरलीन पंजाब , अकांशा दिल्ली और कसीस उत्तरप्रदेश को हराकर सिल्वर मेडल पर क़ब्ज़ा किया है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि 12 साल बाद यमुनानगर की लड़की ने  हरियाणा की कुशती टीम से खेलते हुए यह पुरस्कार हासिल किया ओर यमुनानगर को लड़कियों की कुस्ती नैशनल में 12 साल बाद मेडल दिलाया जो यमुनानगर ज़िले के लिए बहुत ख़ुशी की बात है।

            इशिका मलिकपुर  बाँगर में अखाड़ा अजीजपुर में कोच निखिल शर्मा की निगरानी में सुबह शाम 3-3 घंट अभ्यास करती है , शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कराटे में पदक विजेता ज्योति को 1 लाख रुपये का चैक व कुश्ती में पदक विजेता इशिका को एक ₹1 लाख रुपये का चेक भेंट किया, हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष डाक्टर विजय दहिया नें भी इस उपलब्धि पर दोनो खिलाड़ियों को बधाई दी व कहा कि यमुनानगर में कुशती व कराटे को बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल के प्रोत्साहन व आशीर्वाद से खिलाड़ियों को हौंसला मिलेगा व इस प्रकार आगे और भी योग्य खिलाड़ी सामने आएंगे।

             जिला यमुनानगर को अपने इन दोनों खिलाड़ियों पर गर्व है,पदक विजेता ज्योति व इशिका ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल का धन्यवाद किया व कहा कि वो आगे भी ओर ज्यादा मेहनत करके अपने जिला यमुनानगर व भारत देश का नाम रोशन करेंगी।

            इस दौरान हरियाणा कुश्ती संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ विजय दहिया ,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल गढ़ी बंजारा, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे।

डी.ए.वी पुलिस पब्लिक स्कूल जगाधरी की छात्राओं ने कराटे चैंपियनशिप में जीते स्वर्ण पदक

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

             छात्राएं हर क्षेत्र में छात्रों के बराबर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेल का मैदान। ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया है डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने।

            स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की सातवीं कक्षा की मन्नत, दीपिका, दिपाली, तमन्ना, प्र्रीति चौहान तथा कक्षा नौवीं की वंशिका एवमं नैनसी ने भाग लिया। जिसमें सातवीं कक्षा की मन्नत, नौंवी कक्षा की नैनसी ने स्वर्ण पदक जीता तथा सातवीं कक्षा की दीपिका ने रजत पदक जीता। मन्नत एवं नैनसी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जोकि 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक पानीपत में आयोजित होगी। 

            छात्राओं ने यह जीत अध्यापिका नेहा वर्मा के नेतृत्व में हासिल की है। प्रधानाचार्य अनूप कुमार चौपडा ने विजयी टीम एवं चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत अध्यापिका नेहा वर्मा एवं छात्रों की मेहनत का ही परिणाम है। छात्राओं ने पदक जीत कर एवं राज्य स्तर पर चयनित होकर परिवार तथा विद्यालय का नाम रोशन किया है।

सरस्वती नगर में नम्बर वन ग्रुप द्वारा दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            सरस्वती नगर यमुनानगर में नम्बर वन ग्रुप सरस्वती नगर और रोहित रनिंग ग्रूप यमुनानगर की ओर से ओपन लड़के व लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लड़कों के लिए 1600मीटर और लड़कियों के लिए 1 किलोमीटर की दौड़ रोड पर करवाई गई।

            कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लड़को के ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया तथा लड़कियों के समूह में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए रखा गया था।

            इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथियों के रूप में सेना से सेवानिवृत्त गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया। जिनमें विशेष रूप से नेत्र प्रकाश, सुभाष चंद्र, पंकज बक्शी , सूबेदार संदीप कुमार,सरदार गुरदीप सिंह, कुलभूषण बक्शी,तथा थाना छप्पर के प्रभारी राकेश राणा उपस्थित रहे।

            इस अवसर पर सभी को नम्बर वन ग्रुप की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करने और शारिरिक रूप से फिट रहने के लिए जागरूक करना था।

            इस प्रतियोगिता में लड़के और लड़कियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित धावक लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन करके यह साबित किया कि हमारे देश की लड़कियां भी लड़कों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सरस्वती नगर के युवाओं व नागरिकों का पूर्ण सहयोग रहा। 

केपी सिंह होंगे एआईएफएफ लीग कमेटी के मेंबर

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :


ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन(एआईएफएफ) ने चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन(सीएफए) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। एआईएफएफ ने सीएफए के प्रेसिडेंट केपी सिंह को लीग कमेटी का मेंबर नियुक्त किया है। ये कमेटी देश में होने वाली लीग के लिए काम करेगी और उसकी डेवलपमेंट के बारे में प्लान तैयार करेगी। आईलीग और इंडियन सुपर लीग के साथ साथ ये कमेटी देश की सभी जूनियर लीग के सफल आयोजन के लिए काम करेगी।


सीएफए प्रेसिडेंट केपी सिंह ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है कि एआईएफएफ ने मुझे अहम कमेटी का सदस्य बनाया है। हम मिलकर काम करना चाहते हैं और देश की फुटबॉल को आगे लेकर जाना ही हमारा टारगेट होगा। हम लीग के सफल आयोजन के साथ साथ उसमें नयापन लाने की कोशिश करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा फुटबॉलर्स को खेलने का मौका मिले। हम चंडीगढ़ के प्लेयर्स को भी वहां तक लेकर जाने का प्रयास करेंगे। एआईएफएफ प्रेसिडेंट कल्याण चौबे और सेक्रेटरी शाजी प्रभकरण का मैं इस जिम्मेदारी का शुक्रिया करना चाहता हूं।