मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने जीते पांच पदक

हिसार/पवन सैनी 

नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जयकुमार शर्मा ने तीन स्वर्ण सहित पांच पदक प्राप्त किए। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए मास्टर एथलीट ने भाग लिया, जिसमें हिसार के मेला ग्राउंड सेक्टर 21 निवासी 60 वर्षीय मास्टर एथलीट जयकुमार शर्मा ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदान प्रदर्शन किया। शर्मा ने चार सौ मीटर रेस, 300 मीटर बाधा दौड़ व चार गुणा 400 रिले रेस में पहला स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किए, वहीं 800 मीटर रेस में सिल्वर तथा चार गुणा 100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक प्राप्त किया। जयकुमार शर्मा अभी तक कई राष्ट्रीय व राज्य स्तर की मास्टर एथलीट प्रतियोगिता में 80 से अधिक पदक प्राप्त कर चुके है। इस प्रतियोगिता से पहले हाल ही में गोवा में आयोजित पैसिफिक मास्टर एथलेटिक्स इंडिया-2023 प्रतियोगिता में भी उन्होंने चार गोल्ड व एक सिल्वर मैडल प्राप्त किया था।मास्टर एथलीट व पूर्व एसडीओ जयकुमार शर्मा अपने कॉलेज समय से ही राष्ट्रीय स्तर के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने 2018 में 35 वर्ष बाद फिर से खेलना शुरू किया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार के सहयोग को दिया है। उनका अगला लक्ष्य 2023 एशिया पेसिफिक मास्टर खेल और 2023 विश्व मास्टर खेल में पदक प्राप्त करना है।