Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL): BOI all round performance helps them register their first win in a one-sided affair

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh/ Zirakpur – Nov 22 :

In the ongoing Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL), PSCB Kings after winning the toss elected to bat first, but their decision was blown away by a very tight bowling from Peeyush Jayant from Team BOI, where-in he took 4 wickets by giving just 8 runs in 3.3 overs. He was declared as the player of the match. The tournament was held at the Tricity Sports Academy, Peer Muchalla. 

PSCB could only manage to score 99 runs in 16.3 overs and in reply BOI chased the target in just 11 overs for the loss of 1 wicket. Captain of BOI, Ankur scored 46 runs in 34 balls and he was adjudged as the Game Changer. On the other hand captain of PSCB Kings, Ravi kept one side going and scored 44 runs in 36 balls, but did not get much support from the other batsman. 

However, for his effort and contribution Ravi of PSCB Kings was declared as the Best Batsman and Satish from BOI was declared as the Best Bowler for taking 2 wickets by giving just 20 runs in 4 overs.

In the Group A, PNB (Punjab National Bank) leading the group with 2 out of 2 wins followed by Yes Bank with 1 win out of 2. In the Group B, State Bank of India, IndusInd Bank and BOI are on 2 points each and PSCB Kings are knocked out from the tournament.

As per the tournament format, each team will play minimum 3 league matches and Top 2 teams from each group will proceed to semi-finals, scheduled on 10th December, followed by finale on 11th December. The Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL) is hosted by SportSaga and powered by the Escon Primera.

मिनर्वा ने दोआबा यूनाइटेड को 1-0 से हराया


डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ नवंबर 22 :


            पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग में मिनर्वा एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की और दोआबा यूनाइटेड को 1-0 से शिकस्त दी। मैच में अधिकतर समय बोर्ड पर स्कोर 0-0 रहा लेकिन मिनर्वा के अंतिम समय में किए दो सब्सटिट्यूट ने मुकाबले को उनके पक्ष में कर दिया। हृदय और रेनेडी ने 65वें मिनट में गेम की शुरुआत की। रेनेडी ने एक शानदार क्रॉस पोस्ट की आसेर लगाया जिस पर हृदय ने बॉल को गोल में पहुंचा दिया। ये गोल मिनर्वा की जीत के लिए काफी था।

            मिनर्वा ने पंजाब सिटी के खिलाफ हार के साथ पंजाब स्टेट सुपर फुटबॉल लीग के अभियान की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने खालसा कॉलेज के खिलाफ ड्राॅ खेला। तीसरे गेम में फिर उन्हें राउंडग्लास पंजाब से हार का सामना करना पड़ा। चौथा मैच खालसा वारियर्स एफसी के साथ ड्रॉ रहा और फिर सीआरपीएफ के खिलाफ टीम हार गई।

            मिनर्वा ने प्रिंसिपल हरभजन एसए के खिलाफ 1-0 से अपनी जीत की शुरुआत की और उसके बाद नामधारी स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाफ 5-2 से जीत दर्ज की। अगले दो मैच मिनर्वा ने 2-0 स्कोर के साथ जीते। पहले उन्होंने एसजीएचएस को हराया और उसके बाद दलबीर एफए को शिकस्त दी। इसके बाद इंटरनेशनल एफसी ने टूर्नामेंट के 10वें गेम में जीत की लय तोड़ी और मिनर्वा ने 11वें मैच में गुरु एफसी के खिलाफ 2-0 से जीत के साथ वापसी की।

Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL): BOI all round performance helps them register their first win in a one-sided affair

Demokratic Front Correspondent, Chandigarh/ Zirakpur – Nov 21 :

In the ongoing Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL), PSCB Kings after winning the toss elected to bat first, but their decision was blown away by a very tight bowling from Peeyush Jayant from Team BOI, where-in he took 4 wickets by giving just 8 runs in 3.3 overs. He was declared as the player of the match. The tournament was held at the Tricity Sports Academy, Peer Muchalla. 

PSCB could only manage to score 99 runs in 16.3 overs and in reply BOI chased the target in just 11 overs for the loss of 1 wicket. Captain of BOI, Ankur scored 46 runs in 34 balls and he was adjudged as the Game Changer. On the other hand captain of PSCB Kings, Ravi kept one side going and scored 44 runs in 36 balls, but did not get much support from the other batsman. 

However, for his effort and contribution Ravi of PSCB Kings was declared as the Best Batsman and Satish from BOI was declared as the Best Bowler for taking 2 wickets by giving just 20 runs in 4 overs.

In the Group A, PNB (Punjab National Bank) leading the group with 2 out of 2 wins followed by Yes Bank with 1 win out of 2. In the Group B, State Bank of India, IndusInd Bank and BOI are on 2 points each and PSCB Kings are knocked out from the tournament.

As per the tournament format, each team will play minimum 3 league matches and Top 2 teams from each group will proceed to semi-finals, scheduled on 10th December, followed by finale on 11th December. The Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL) is hosted by SportSaga and powered by the Escon Primera.

Escon Primera Tricity Bankers League – Edition 1 (TBL): BOI all round performance helps register first win as a one-sided affair

चौथे इंटर स्टेट कॉलोजिएट  टूर्नामेंट बेस बॉल  (पुरुष) और सॉफ्टबॉल (महिला) का दूसरा दिन रहा रोमांचक

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला नवंबर 16 :

                        श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में चौथा इंटर स्टेट कॉलोजिएट  टूर्नामेंट बेस बॉल  पुरुष और सॉफ्टबॉल महिला कॉलेज स्टेडियम में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का  द्वितीय दिवस बहुत रोमांचकारी रहा । महाविद्यालय परिवार ने कॉलेज स्टेडियम में टूर्नामेंट का आयोजन करवाने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री राजीव रतन का धन्यवाद किया ।

            टूर्नामेंट उच्चतर शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर कुलदीप बेनीवाल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में करवाया जा रहा है । द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि एस. एच.ओ  कालका श्री अजीत सिंह जी रहे । एस एच ओ अजीत सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता है । खेल युवाओं के लिए प्रेरणादायक और स्वास्थ्यवर्धक है ।खेल के प्रति निष्ठा , ईमानदारी , परिश्रम और आत्मविश्वास ही किसी खिलाड़ी को महान खिलाड़ी बनाता है ।

            टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों में बहुत जोश व उत्साह देखने को मिला। पहला मैच राजकीय महाविद्यालय पानीपत और एमडीयू रोहतक के बीच खेला गया। एमडीयू रोहतक की टीम 4-00 से विजयी रही। दूसरा मैच एलएन हिंदू कॉलेज रोहतक और एफ जी एम राजकीय महाविद्यालय आदमपुर के बीच खेला गया। एल एन हिंदू कॉलेज रोहतक 10 -00 से विजयी रहा। तीसरा मैच के टी कॉलेज रतिया और जी एन खालसा यमुनानगर के बीच खेला गया जिसमें जी एन खालसा यमुनानगर की टीम 4 -00 से विजयी रही । चौथा मैच एस डी पी जी पानीपत और राजकीय महाविद्यालय मांगली हिसार के बीच खेला गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय मांगली हिसार 6- 5 से विजयी रहा।

            टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच सुभाष कालका का भी स्वागत किया गया। टूर्नामेंट के पर्यवेक्षक वरिष्ठ प्रोफेसर  नरेंद्र सिवाच  है। प्रस्तुत टूर्नामेंट को सफल बनाने में शारीरिक  शिक्षा के  प्रोफेसर हरदीप का पूर्ण योगदान है।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का ऐलान

  • पंजाब की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने रिकॉर्ड 24वीं बार जीती माका ट्रॉफी
  • खेल मंत्री मीत हेयर ने यूनिवर्सिटी और अवॉर्ड विजेता खिलाडिय़ों को दीं बधाईयाँ

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़  : 

            केंद्रीय खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 के लिए घोषित किए गए राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (माका) ट्रॉफी के लिए चुना गया है।  

            देश की यूनिवर्सिटियों में खेल में सर्वोत्तम रहने वाली यूनिवर्सिटी को दी जाने वाली माका ट्रॉफी गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने रिकॉर्ड 24वीं बार जीती है। खेल पुरस्कारों में राष्ट्रमंडल खेल में पदक जीतने वाले वेटलिफ्टर पंजाब के विकास ठाकुर को अर्जुन अवॉर्ड, तीरअन्दाज़ी प्रशिक्षक जीवनजोत सिंह तेजा को द्रोणाचार्य अवॉर्ड और हॉकी ओलम्पियन धर्मवीर सिंह को ध्यान चंद लाईफ़ टाईम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है।  

            खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू के नेतृत्व अधीन समूचे गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए गर्व वाली बात है कि पंजाब की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ने रिकॉर्ड 24वीं बार माका ट्रॉफी जीती है। खेल मंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले पंजाब के खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को भी मुबारकबाद दी है।  

Budo Kai Du players win medals at 17th National karate Championship

Demokratic Front Correspondent : Chandigarh, Nov 15  :

The players of Budo Kai Du Mixed Martial Arts Federation of India were rewarded with medals at the 17th National Karate Championship held in Goa recently. 

The teams from the Budo Kai Du Mixed Martial Arts Federation of India showing their enthusiasm and skills managed to win many gold, silver and bronze medals. The players who won the gold included Pardeep Kumar, Jagdeep Singh, Hardeep Singh, Gursewak Singh, Amreek Singh and Jagtaran Singh.

The silver winners were: Jaswinder Singh, Sahilpreet Singh, Sukhchain Singh, Prabhjot Singh, Ranjit Singh, Anmolpreet Kaur, Garvita Kaushal, Ekamveer Singh, Sukhjeet Singh Thind, Amandeep Kaur, Parveen, Jaskirat Kaur, Balraj Singh and Harinderpal Singh. The bronze winning team included Gurwinder Singh Atwal, Gursharan Singh, Rajesh Kumar, Simranjeet Singh, Nimrat Kaur, Mohilika Sharma, Gurwinder Singh and Gurjeet Singh.

The winners were congratulated by Coach Suman Lata Sharma, Harpreet Kaur, Munish Kumar, R.P. Sharma, Yashkamal Sharma and Puneet Sharma. Similarly, the President of Budo Kai Du Mixed Martial Arts Federation of India, Mr Sharanjeet Singh expressed hope that the day is not far when our children will achieve more and shine in the world of sports.

मेजबान एचएयू टीम ने पीएयू लुधियाना को 93 रन से हराकर फाइनल में किया प्रवेश

  • गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के रजिस्ट्रार डॉ. अवनीश वर्मा थे मुख्य अतिथि

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :

                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18वीं ऑल इंडिया वाइस चांसलर क्रिकेट कप टी-20  टूर्नामेंट में रोचक मुकाबले जारी हैं। मेजबान टीम (एचएयू) का सेमीफाइनल मुकाबला पीएयू लुधियाना के साथ हुआ। टूर्नामेंट के आज के मुकाबलों में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के रजिस्ट्रार डॉ. अवनीश वर्मा मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के खेल में कई सारे नियम है जिन्हें बिना जाने कोई भी इसे सही तरीके से नहीं खेल सकता।

                        जब भी मैच शुरु होता है हर एक का उत्साह बढ़ जाता है और पूरे स्टेडियम में लोगों की तेज आवाज फैल जाती है, खासतौर से जब उनका कोई खिलाड़ी चौका या छक्का मारता है। उन्होंने कहा आजकल खेल के प्रति लोग अधिक जागरूक हुए हैं। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी संजय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। विश्वविद्यालय के गिरि सैंटर में खेले गए इस मुकाबले को देखने भारी संख्या में दर्शक पहुंचे। बड़े उत्साह और जोश से शुरू हुए इस मैच में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलने उतरी एचएयू की टीम ने शुरूआत से ही आक्रमक रवैया रखा। खिलाडिय़ों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शॉट लगाए और 20 ओवर के अंत तक 160 रन बनाकर टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया।

            शुरूआत से ही मैच में मेजबान की टीम ने अपनी पकड़ बनाकर रखी।  लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएयू लुधियाना की शुरूआत अच्छी नहीं रही। मेजबान टीम के कप्तान दिनेश राड ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 11 रन देकर तीन विकेट झटके। पीएयू की टीम शुरूआती झटकों से उभर नहीं सकी और 20 ओवर में मात्र 67 रन ही बना सकी। इस तरह एचएयू ब्लू ने यह मुकाबला 93 रन से मैच जीतकर अपना फाइनल का टिकट पक्का किया।

दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने अजमेर टीम को 169 रनों से दी मात

आज के मुकाबलों में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. महता थे मुख्यातिथि

पवन सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर  :

                        हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18वीं ऑल इंडिया वाइस चांसलर क्रिकेट कप टी-20  टूर्नामेंट में आज केयू, श्रीनगर ने सीयू, महेन्द्रगढ को भारी शिकस्त दी। दिल्ली विश्वविद्यालय और एमडीएस, अजमेर के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमडीएस, अजमेर की टीम 68 रन ही बना सकी और दिल्ली विश्वविद्यालय ने  मैच 169 रनों से अपने नाम किया। केयू श्रीनगर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 143 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में सीयू, महेन्द्रगढ की पूरी टीम मात्र 36 रन पर ऑल आउट हो गई और केयू श्रीनगर ने यह मुकाबला 107 रन से अपने नाम किया। वहीं दूसरे मुकाबले में सकॉस्ट जम्मू की टीम ने पहले खेलते हुए 123 का स्कोर बनाया जवाब में पीयू चंडीगढ 102 रन ही बना सकी और 21 रनों से यह मुकाबला हार गई।

                        टूर्नामेंट के आज के मुकाबलों में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. महता मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा आजकल खेल के प्रति लोग अधिक जागरूक हुए हैं और इस क्षेत्र में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है।  डॉ. महता ने टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय लिया और उन्हे बेहतर खेल खेलने के  प्रति जागरूक किया। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। दूसरा मैच जीएडीवासु और मन्नु हैदराबाद के बीच हुआ। इस मैच में मन्नु हैदराबाद ने यह मुकाबला 43 रन से जीत लिया। वहीं पीयू लुधियाना और एसपीपीयू के बीच हुए मैच में पीयू की टीम 41 रन से जीत गई।  

                        बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन बनाम सीयू, जम्मू के बीच हुए मैच में  बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन की टीम पहले खेलते हुए 131 रन बनाए और रनों का पीछा करने उतरी सीयू जम्मू की टीम ने यह मुकाबला 4 विकट से अपने नाम किया।

लवप्रीत सिंह अमैच्योर ओलंपिया में गोल्ड मेडल

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :


                        मेन फीजिक्स बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में लवप्रीत सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। अमैच्योर ओलंपिया कैटेगरी में खेल रहे लवप्रीत ने सभी को अपनी बॉडी से प्रभावित किया और गोल्ड मेडल जीता। इस सफलता के साथ ही उन्होंने आईएफबीबी प्रो कार्ड भी हासिल कर लिया है। इस कार्ड के बाद अब वे आने वाले कंपटीशन में हिस्सा ले सकेंगे।


                        इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में 500 से ज्यादा बॉडीबिल्डर्स हिस्सा ले रहे थे और सभी को पछाड़ते हुए लवप्रीत ने गोल्ड मेडल हासिल किया। लवप्रीत को उनकी शानदार कामयाबी के लिए परवीन कुमार ने सम्मानित किया। जूना अखाड़ा हरिद्वार के शहर निवासी महंत परवीन कुमार ने कहा कि लवप्रीत की कामयाबी युवाओं को प्रभावित करेगी। खेल युवाओं के लिए काफी जरूरी है और इसी के साथ हम नया समाज बना सकते हैं।

खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामैंट में कई जूनियर और युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,2 नवम्बर  :

युवा मामले व खेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मोदीनगर, उत्तर प्रदेश में आज समाप्त हुए खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामैंट के दूसरे चरण में कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए गए हैं।  टूर्नामैंट सीनियर, जूनियर और युवा आयु वर्ग में हुआ।यह भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ द्वारा आयोजित किया गया था और खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित था।रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने सीनियर महिला वर्ग में विजेता टीम ट्रॉफी जीती, जबकि महाराष्ट्र ने जूनियर महिला और युवा लड़कियों की श्रेणी में विजेता टीम की ट्रॉफी जीती। टूर्नामैंट में वेटलिफ्टिंग की भागीदारी देखी गई जो लक्ष्य ओलंपिक का हिस्सा हैं।पोडियम योजना के साथ-साथ खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना।

आकांक्षा व्यावरे, भावना, मार्टिना देवी, योगिता खेड़कर और कल्पना यादव ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए।

 अंक के आधार पर टूर्नामैंट में तीन सर्वश्रेष्ठ  वेटलिफ्टिंग निम्नलिखित थे: कोमल जौहर (वरिष्ठ महिला), संजू देवी (जूनियर महिला) और आकांक्षा व्यवहारारे (युवा लड़कियां)। भारत सरकार द्वारा समर्थन की कुल राशि  सभी संस्करणों में खेलो इंडिया लीग का संचालन 1.88 करोड़ रुपए है,

 सभी आयु समूहों में 10 भार श्रेणियों में शीर्ष 8 रैंक वाले वेटलिफ्टिंग को कुल 48.3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।एनआर बनाए गए:

 युवा: 40 किग्रा – आकांक्षा व्यवहारे (स्नैच: 60 किग्रा, सी एंड जे: 71 किग्रा, कुल: 131 किग्रा);  64 किग्रा – भावना (स्नैच: 88 किग्रा, सी एंड जे: 113 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  +81 किग्रा – मार्टिना देवी (स्नैच: 83 किग्रा, कुल: 191 किग्रा);  जूनियर: 64 किग्रा – भावना (स्नैच: 88 किग्रा, सी एंड जे: 113 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  81 किग्रा – कल्पना यादव (स्नैच: 90 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  87 किग्रा – योगिता खेड़कर (स्नैच: 78 किग्रा, सी एंड जे: 105 किग्रा, कुल: 183 किग्रा);  +87 किग्रा – मार्टिना देवी (कुल: 191 किग्रा)