बिहार कांग्रेस के खाते में 40 में से 9 सीटें, कन्हैया खाली हाथ

40 लोक सभा सीटों वाले बिहार में विपक्ष ने सीटों का बटवारा कर लिया है। लालू के परिवार ने कांग्रेस को 40 में से मात्र 9 सीटें दिन हैं, यकीन है की गठबंधन मजबूत रहेगा। अस्तित्व की लड़ाई के लिए तैयारी कर रही कांग्रेस के लिए यह कैसा समाचार है यह तो समय ही बताएगा फिलहाल सब ठीक ही जान पड़ता है।

नई दिल्‍ली :

बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान हो चुका है. काफी मशक्‍कत के बाद सभी दल सहमत हो गए हैं. इस समझौते के तहत सबसे ज्‍यादा सीटें आरजेडी को मिली हैं. महागठबंधन में सदस्य दलों के बीच बिहार की 40 सीटों पर हुये बंटवारे के तहत आरजेडी 20, कांग्रेस नौ, आरएलएसपी को पांच और वीआईपी एवं एचएएम को तीन तीन सीट दी गई हैं. सभी 40 सीटों का बंटवारा हो गया है लेकिन महागठबंधन ने सीपीआई को कोई सीट नहीं दी है. सीपीआई ने बेगूसराय से कन्‍हैया कुमार को अपना उम्‍मीदवार बनाया हुआ है. लेकिन अब ऐसा होता दिख नहीं रहा. महागठबंधन ने कोई भी सीट सीपीआई को नहीं दी है.

हालांकि आरजेडी की ओर से मनोज झा ने कहा है‍ कि वह एक सीट पर सीपीआई एमएल को समर्थन देंगे, सीपीआई को नहीं. महागठबंधन के नजरिए से सीपीआई काफी निराश है. लेकिन सबसे ज्‍यादा निराशा जेएनयू के पूर्व अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार को होगी. हालांकि ये भी माना जाता है कि लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्‍वी यादव कन्‍हैया कुमार को पसंद नहीं करते हैं. कन्‍हैया और तेजस्‍वी एक ही उम्र के हैं. ऐसे में तेजस्‍वी को डर है कि कहीं कन्‍हैया उनकी ही जमीन हथिया कर राजनीति में आगे न बढ़ जाएं.

बेगूसराय पर रहेगी नजर

सीपीआई ने कन्‍हैया कुमार को बेगूसराय से अपना उम्‍मीदवार बनाया है. वह बेगूसराय के ही रहने वाले हैं. ये सीट भूमिहार बहुल है. माना जा रहा है कि बीजेपी यहां से गिरिराज सिंह को अपना उम्‍मीदवार बना सकती है. ऐसे में आरजेडी को लगता है कि वह गिरिराज के सामने कमजोर साबित होंगे.

आरजेडी मुस्‍लिम केंडीडेट पर दांव की फि‍राक में है

आरजेडी बेगूसराय सीट पर किसी मुस्‍लिम चेहरे को उतार सकती है. ये सीट कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी का बड़ा गढ़ रही है. पिछली बार यहां से बीजेपी के भोला सिंह जीते थे. उन्‍होंने भी अपनी राजनीति कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी से हीशुरू की की थी. आरजेडी इस बार तनवीर हसन को अपना उम्‍मीदवार बनाना चाहती है जो 2014 के चुनाव में 60 हजार वोट से हार गए थे. 2009 में इस सीट को जेडीयू के मोनाजिर हसन ने जीता था.

लालू के वादे के बावजूद महागठबंधन से भाकपा को बाहर रखना दुखद : रेड्डी

भाकपा के महासचिव सुधाकर रेड्डी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन में भाकपा को शामिल नहीं करने पर दुख जताते हुये कहा है कि इस मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद से सहमति कायम होने के बावजूद इस पर अमल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है. रेड्डी ने शुक्रवार को महागठबंधन में राजद सहित अन्य दलों के बीच सीट बटवारे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘महागठबंधन में वामदलों को शामिल नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है. भाकपा की बिहार इकाई बदली हुयी परिस्थितियों की 24 मार्च को समीक्षा कर भविष्य की रणनीति तय करेगी.’

रेड्डी ने कहा, ‘‘पिछले साल मुझसे मुलाकात के दौरान लालू प्रसाद ने मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति जतायी थी. लालू जेल में हैं इसलिये मुझे नहीं मालूम लालू की बात को उनके बेटे के पास किस तरह पेश किया गया.’ भाकपा ने बिहार की बेगूसराय सीट पर जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. रेड्डी ने कहा कि लालू प्रसाद के आश्वासन के आधार पर पार्टी को उम्मीद थी कि इस सीट पर विपक्षी दल एकजुट होकर भाजपा को चुनौती देंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘महागठबंधन का स्वरूप तय होने के बाद अब यह साफ है कि हमें बिहार में अपने बलबूते चुनाव लड़ना होगा. बेशक हम बिहार में चुनाव लड़ेंगे और इस बारे में स्पष्ट रणनीति पर जल्द फैसला किया जायेगा.’

‘This is not jihad but jahalat’ Kashmir

Hajin: Village women console the mother of minor boy Aatif Ahmad, who was killed while being held hostage by two alleged LeT militants, during a gunbattle with security forces at Hajin area of District Bandipora of North Kashmir, on Friday, March 22, 2019. (PTI Photo/S. Irfan)(PTI3_22_2019_000164B)

On Thursday evening, Shareefa Bano stood near an army van, her hands shaking with fear and her dry lips murmuring divine verses, as an army soldier handed a microphone. Another soldier comforted her by placing his hand on her back.

Hours ago, a Pakistani militant from Lashkar-e-Taiba, Ali, active in Hajin belt since 2017, appeared at the Mir’s house in Mir Mohallah and took the family hostage, demanding they bring back one of their daughters who was shifted to Sopore after Ali had started threatening her to get married to him.

On Thursday, the police and army had launched three cordon and search operations (CASO) in Hajin belt and during one such operation, they arrived at the Mir’s house.

As forces cordoned off the house, two Pakistani militants, Ali and Hubaib, both affiliated with the Lashkar-e-Taiba (LeT) militant outfit, took 12-year-old Atif Mir, a Class 6 student, and his uncle Abdul Hamid Mir, hostage.

“For Allah’s sake, for the sake of Prophet Mohammad (PBUH), please let them go. I appeal to you, I used to give you food. Please, for Allah’s sake, let them go. Let my husband and child go,” Shareefa cried in Kashmiri on the microphone.

There was no response from the other side.

Much before the gunfight started on Thursday evening, the family had met a militant group, asking for their help to persuade their colleague against marrying their daughter. “They told us to solve the dispute among ourselves,” a relative said.

The gunfight broke after the forces failed to get the two members of the family out. When the initial exchange of fire started, one militant was injured, a police officer said. Abdul, the uncle, managed to jump out of the window and was rescued by the police. But the militants kept the 12-year-old boy hostage, until he died, along with them.  Yasir

Around a dozen of Shareefa’s family had managed to give a slip to militants but two were stuck inside for hours. The day-long encounter in Hajin in northern Kashmir ended on Friday morning. Hajin was once a bastion of pro-government militia Ikhwan, but in recent years it has become a hub of Pakistani militants.

This was the first time in a decade that a child was held hostage by militants. At the funeral, the villagers seemed visibly angry and openly criticised Pakistani militants for using the boy as a human shield and refusing to let him go.

“This was a chance encounter. We rescued six civilians with the help of the mohalla committee. When the team went to the third floor, the militants opened fire on them,” said Rahul Malik, SP, Bandipora, under whose jurisdiction Hajin lies.

“The child was killed on Thursday evening only. The terrorists killed him inside,” Malik added.sday. Sameer Yasir

Mohammad Shafi Mir, the father of the child, said the family members were taken to the encounter site by the army to convince the militants to let the child go but that did not help. “There was no response from the militants’ side,” he said.

“The boy was being held hostage by Ali. He did not allow the boy to go and before we stormed the building, he killed the boy,” Malik said, adding, “We showed a lot of patience for nine hours but they did not relent and killed the boy.”

A video featuring the child’s uncle went viral in Kashmir after the gunfight ended. “This is not jihad (crusade) but jahalat (ignorance),” the uncle was heard shouting towards the house where the militants were trapped. The videos of both the mother and uncle surfaced on social media, showing them pleading with the militants to release Atif Mir and his uncle.

Rahul may opt a safe seat in Karnatka or Maharashtra

Exactly five years ago, at the onset of the summer of 2014, the BJP surprised everyone by announcing Smriti Irani as its candidate from Amethi. Irani was BJP’s giant killer, to take on Rahul Gandhi, heir of ruling Congress and prince of India’s mightiest political family.

Amethi was Congress’ first family’s Pocket borough since the 1980s. The constituency has the distinction of sending Sanjay Gandhi, Rajeev Gandhi (four terms), Sonia Gandhi and whosoever it named, for example, Satish Sharma and Sanjay Singh. Rahul had won twice from Amethi, his victory margin in the election prior to 2014 was over 3.70 lakh votes. Congress had been projecting him as the future of the nation.

Smriti was tasked to take on the Gandhi scion on his home turf, which even the BJP, its supporters and Sangh Parivar thought was impenetrable. It was a challenge not many would like to take. She was a complete outsider to Uttar Pradesh. A television actor-turned-politician, Irani had contested one parliamentary election from Chandni Chowk against Kapil Sibal and lost it badly. She belonged to a community, Parsi (by marriage), which perhaps didn’t have any voter in that backward area called Amethi. It was brave on part of BJP and Irani to go to a state where caste was a guiding and in some cases the abiding principle of politics.

But Irani had the grit and appetite to take the challenge, and stamina to pursue it relentlessly to succeed. Over a period of time, having worked in various posts in the party — secretary, Mahila Morcha chief and vice-president — and as a Rajya Sabha MP and campaigner, Irani had proved that she was a fighter and had a propelling capability to leave a mark.

Her beginning in Amethi was tentative. Two persons who believed (who mattered most) in her capacity were Narendra Modi, the then prime ministerial candidate of BJP and Amit Shah the then general secretary in-charge of Uttar Pradesh.

Kumar Vishwas, who was then with the Aam Admi Party, had made an early beginning in Amethi. And the people in the constituency lent an ear to him. That made it clear that a big segment of the constituency was willing to accept somebody else as their leader, provided they had the right quality, grit and the strong backing of a strong party, to give Rahul a run for his money. Vishwas had great oratorical skills but didn’t have the party.

Irani with her energetic presence, sharp oratorical skills and the backing of BJP came as a person which the people, perhaps, had wanted to see for several decades. Still, not many in Amethi and outside the constituency believed that she may win.

Amethi had been a living example of how leaders, and that too the topmost leaders of the party which ruled India neglected their constituency and believed that only cosmetic work and occasional presence would ensure their victory in perpetuity. She was there to challenge that.

Though she had lost, as the result showed, she caused a great deal of scare in the Congress camp. Rahul’s victory margin was reduced from 3.70 lakh to 1.07 lakh.

Those in the rival camps dismissed her as a one time phenomenon in Amethi and believed that she may not return after the 20014 election. But contrary to their beliefs, Irani made Amethi her second home, preparing for 2019 elections, and taking up a series of developmental projects in the region.

Her name figured in the first list of BJP’s candidates for Lok Sabha, which was released on Thursday evening. No surprises this time. It was taken that she may be the candidate to challenge the Congress president.

The difference between Irani’s candidacy in 2014 and 2019 is noteworthy – this time around, the BJP and its sympathisers believe that she may win to write one of important chapters in India’s political history.

In the last five years, what Irani has done very effectively is, as they call “gherabandi (fencing)” of Amethi and Rahul Gandhi. Recently, a manufacturing unit for AK-203 Kalashnikov rifles, an India-Russia joint venture, was inaugurated in the presence of Prime Minister Narendra Modi, Uttar Pradesh chief minister Yogi Adityanath and Union Minister of Defence Nirmala Sitharaman. Ironically, Rahul had laid the foundation stone for the arms factory in 2007 but not much had moved from there because there were a series of confusions.

AK 203 to be manufactured at Amethi

By visiting Amethi to open a unit as big as this, Modi has clearly displayed his intent and purpose, how he values Irani as a leader and Amethi as her constituency.

In the upcoming election for the Amethi Lok Sabha constituency, Smriti has a strong start. She has already made Congress worry, forcing the party to look another seat for Rahul in Karnataka or in Maharashtra. One after another, senior Congress leaders from south and west India are offering a seat to Rahul in their state.

Police File

DATED 22.03.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 25 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 25 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 33 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03= 5 cases, PS-11 = 6 cases, PS-17 = 1 case, PS-26 = 2 cases, PS- Ind. Area= 1 case, PS- Manimajra= 1 case, PS- 31= 1 case, PS- 36= 7 cases, PS- 39= 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ashok R/o # 588, Sector-38/A, Chandigarh from near CAP Complex, Chandigarh and recovered 10 gram heroin and 50 injections of drugs from his possession on 21.03.2019. A case FIR No. 38, U/S 21, 22 NDPS Act has been registered in PS- Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for applying fake number plate

Chandigarh Police arrested Sanjiv Kumar R/o # 291, Milk Colony, Village- Dhanas, Chandigarh from near Shankar rice mill, Village- Daria, Chandigarh while he was using fake Registration number PB-01B-1166 on tempo traveler, where as its original No. is HR-99SF-(T)-1166. In this regard, a case FIR No. 82, U/S 473 IPC has been registered in PS-Ind. Area Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 47, U/S 332, 353, 441, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of C. Sandeep Kumar 5195/CP, Driver, PCR Vehicle who alleged that Ramesh Pal R/o # 291, EWS Colony, Phase-2, Village- Mauli Jagran, Chandigarh and 3 others deterred, manhandled and torn uniform of complainant while performing govt. duty at near # 288, EWS Colony, Part-2, Village- Mauli Jagran, Chandigarh on 21.03.2019. Ramesh Pal (age- 32 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Navdeep R/o # 2471, Sector-40/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AN-4324 while parked near SCO No. 1043, Sector-22/B, Chandigarh on 16.03.2019. A case FIR No. 78, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Prem Chand @ Mahinder R/o # 1048, Sector-43/B, Chandigarh reported that 02 unknown persons occupant of motor cycle sped away after snatched complainant’s mobile phone from near Laxmi Narain Mandir, Sector-44, Chandigarh on 21.03.2019. A case FIR No. 72, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Sector-51, Chandigarh, alleged that her husband & others resident of Distt.- Bhatinda, Punjab harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 55, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Phase-I, Ramdarbar, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Distt.-Sector-38 West, Chandigarh harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 56, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector-26, Chandigarh, alleged that her husband resident of New Delhi harassed complainant’s to bring more dowry. A case FIR No. 57, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

होली : आस्था विश्वास और आनंद का संगम

आनंद भरे रंगों से अपनी आत्मा को ऊपर उठाएं – श्री श्री रवि शंकर जी

होली भारत का बहुत ही लोकप्रिय और हर्षोल्लास से परिपूर्ण त्यौहार है। लोग चन्दन और गुलाल से होली खेलते हैं। प्रत्येक वर्ष मार्च माह के आरम्भ में यह त्यौहार मनाया जाता है। लोगों का विश्वास है कि होली के चटक रंग ऊर्जा, जीवंतता और आनंद के सूचक हैं। होली की पूर्व संध्या पर बड़ी मात्रा में होलिका दहन किया जाता है और लोग अग्नि की पूजा करते हैं।

होलिका दहन की कहानी

प्रह्लाद से जुड़ी एक किंवदंति के अनुसार तभी से होली का त्यौहार आरम्भ हुआ था। प्रह्लाद ईश्वर को समर्पित एक बालक था, परन्तु उसके पिता ईश्वर को नहीं मानते थे। वह बहुत दंभी (घमंडी) और क्रूर राजा थे। तो कहानी कुछ इस तरह से आगे बढ़ती है कि प्रह्लाद के पिता एक नास्तिक राजा थे और उनका ही पुत्र हर समय ईश्वर का नाम जपता रहता था। इस बात से आहात हो कर वह अपने पुत्र को सबक सिखाना चाहते थे। उन्होंने अपने पुत्र को समझाने के सारे प्रयास किए, परन्तु प्रह्लाद में कोई परिवर्तन नहीं आया। जब वह, प्रह्लाद को बदल नहीं पाए तो उन्होंने उसे मारने की सोची। इसलिए उन्होंने अपनी एक बहन की मदद ली। उनकी बहन को यह वरदान प्राप्त था कि यदि वह अपनी गोद में किसी को भी ले कर अग्नि में प्रवेश करेगी तो स्वयं उसे कुछ नहीं होगा परन्तु उसकी गोद में बैठा व्यक्ति भस्म हो जाएगा। राजा की बहन का नाम होलिका था। होलिका ने प्रह्लाद को जलाने के लिए अपनी गोद में बिठाया, परन्तु प्रह्लाद के स्थान पर वह स्वयं जल गई और “हरि ॐ” का जाप करने एवं ईश्वर को समर्पित होने के कारण, प्रह्लाद की आग से रक्षा हो गई और वह सुरक्षित बाहर आ गया।

कुछ गावों में लोग अंगारों पर से हो कर गुजर जाते हैं और उन्हें कुछ भी नहीं होता, उनके पैरों में छाले/फफोले भी नहीं पड़ते! विश्वास में बहुत शक्ति होती है। जीवन में विश्वास का बड़ा योगदान होता है। आने वाले मानसून पर होलिका दहन का प्रभाव पड़ता है।

होलिका भूतकाल के बोझ का सूचक है जो प्रह्लाद की निश्छलता को जला देना चाहती थी। परन्तु नारायण भक्ति से गहराई तक जुड़े हुए प्रह्लाद ने सभी पुराने संस्कारों को स्वाहा कर दिया और फिर नए रंगों के साथ आनंद का उद्गम हुआ। जीवन एक उत्सव बन जाता है। भूतकाल को छोड़ कर हम एक नई शुरुआत की तरफ बढ़ते हैं। हमारी भावनाएं आग की तरह हमें जला देती हैं, परन्तु जब रंगों का फव्वारा फूटता है तब हमारे जीवन में आकर्षण आ जाता है। अज्ञानता में भावनाएं एक बोझ के समान होती हैं, जबकि ज्ञान में वही भावनाएं जीवन में रंग भर देती हैं। सभी भावनाओं का सम्बन्ध एक रंग से होता है जैसे कि – लाल रंग क्रोध से, हरा इर्ष्या से, पीला पुलकित होने या प्रसन्नता से, गुलाबी प्रेम से, नीला रंग विशालता से, श्वेत शान्ति से और केसरिया संतोष/त्याग से एवं बैंगनी ज्ञान से जुड़ा हुआ है। त्यौहार का सार जान कर ज्ञान में होली का आनंद उठाएं।

होली क्यों मनाई जाती है और क्या सिखाती है।

जीवन रंगों से भरा होना चाहिए! प्रत्येक रंग अलग-अलग देखने और आनंद उठाने के लिए बनाए गए हैं। यदि सभी रंगों को एक में मिला कर देखा जाए तो वे सभी काले दिखेंगे। लाल, पीला, हरा आदि सभी रंग अलग-अलग होने चाहिए, पर साथ ही हमें इनका आनंद भी एक साथ उठाना चाहिए। इसी प्रकार व्यक्ति द्वारा जीवन में निभाई जाने वाली भूमिकाएँ, उसके भीतर शांतिपूर्ण एवं पृथक रूप से अलग-अलग विद्यमान होनी चाहिए। उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति अपनी “पिता” वाली भूमिका कार्यालय में भी निभाने लगे तो भगवान् ही मालिक है। पर हमारे देश में कभी-कभी नेता पहले पिता बन कर और बाद में नेता बन कर सोचते हैं।

हम चाहे जिस भी परिस्थिति में हों, हमें अपना योगदान शत-प्रतिशत देना चाहिए और तब हमारा जीवन रंगों से भरा रहेगा! प्राचीन भारत में इसी संकल्पना को “वर्णाश्रम” कहा गया है। इसका अर्थ है-प्रत्येक व्यक्ति-चाहे वह डाक्टर, अध्यापक, पिता या कुछ और हो, उससे वह भूमिका पूरे उत्साह के साथ निभाने की अपेक्षा की जाती है। व्यवसायों को आपस में मिला देने से उत्पादनियता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यदि कोई डाक्टर व्यवसाय करना चाहता है तो उसे अपने डाक्टर पेशे को प्राथमिकता न देते हुए, अलग से व्यवसाय करना चाहिए न कि चिकित्सा को ही अपना व्यवसाय बना लेना चाहिए। मन के इन भिन्न ‘पात्रों’ को अलग एवं पृथक रखना सुखी जीवन का रहस्य है और होली हमें यही सिखाती है।

सभी रंगों का उद्गम सफ़ेद रंग से हुआ है पर इन सभी रंगों को आपस में मिलाने पर ये काले रंग में परिवर्तित हो जाते हैं। जब हमारा मन उज्जवल और चेतना शुद्ध, शांत, प्रसन्न एवं ध्यानस्थ हो तो विभिन्न रंग एवं भूमिकाओं का जन्म होता है। हमें वास्तविक रूप से अपनी सभी भूमिकाओं को निभाने की शक्ति प्राप्त होती है। हमें अपनी चेतना में बार-बार डुबकी लगानी होगी। यदि हम केवल बाहर ही देखते रहे और आस-पास के बाहरी रंगों से खेलते रहे तो हम अपने चारों ओर अन्धकार पाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। अपनी सभी भूमिकाओं को पूरी निष्ठा एवं गंभीरता के साथ निभाने के लिए हमें भूमिकाओं के मध्य गहन विश्राम लेना होगा। गहन विश्राम में बाधा पंहुचाने वाला सबसे बड़ा कारक इच्छाएं हैं। इच्छाएं तनाव की द्योतक हैं। यहाँ तक कि छोटी सी/ तुच्छ इच्छा भी बड़ा तनाव देती है। बड़े-बड़े लक्ष्य अक्सर कम चिंताएं देते हैं ! कई बार इच्छाएं मन को यातना भी देती हैं।

एक ही रास्ता है कि इच्छाओं पर ध्यान ले जाएँ और उन्हें समर्पित कर दें। इच्छाओं अथवा कर्म के प्रति सजग होना या ध्यान ले जाने को “कामाक्षी” कहा जाता है। सजगता से इच्छाओं की पकड़ कम हो जाती है, और आसानी से समर्पण हो जाता है और तब अपने भीतर अमृत धारा फूट पड़ती है। देवी “कामाक्षी” ने अपने एक हाथ में गन्ना पकड़ रखा है और दूसरे में एक फूल। गन्ना काफी सख्त होता है और उसकी मिठास प्राप्त करने के लिए उसे निचोड़ना पड़ता है। जबकि फूल कोमल होता है और इससे रस निकालना बेहद आसान है। वास्तव में जीवन में भी तो यही होता है। जीवन इन्ही दोनों का मिश्रण है! इस परमानन्द को बाहरी संसार से प्राप्त करने की तुलना में अपने ही भीतर प्राप्त करना काफी आसान है जबकि बाहरी संसार में इसके लिए बहुत प्रयास करने पड़ते हैं।

होली की कथाएँ जानिए

‘पुराण’ शब्द का उद्गम संस्कृत के ‘पुर नव’ शब्द से हुआ है, जिसका अर्थ है ‘जो नगर में नया है’। पुराण तथ्यों/ बातों को नए ढंग से प्रस्तुत करने का तरीका है। यह रंग-बिरंगे कथा-कहानियों से परिपूर्ण ग्रन्थ है। सतह पर तो ये कहानियाँ काल्पनिक लगती हैं परन्तु वास्तव में इनमें अति सूक्ष्म सत्य है।

एक असुर राजा हिरण्यकश्यप चाहता था कि सभी उसकी पूजा करें। परन्तु उसका अपना ही पुत्र ‘प्रह्लाद’ उस राजा के घोर शत्रु भगवान नारायण का परम भक्त था। इस बात से क्रोधित राजा अपनी बहन होलिका की सहायता से प्रह्लाद से मुक्ति चाहता था। अग्नि में भी न जलने की शक्ति प्राप्त होलिका प्रह्लाद को अपनी गोद में ले कर जलती हुई आग (चिता) में बैठ गई। परन्तु इस आग में होलिका स्वयं जल गई और प्रह्लाद आग में से सही-सलामत बाहर निकल आया।

यहाँ हिरण्यकश्यप बुराई का प्रतीक है और प्रह्लाद निश्छलता, विश्वास एवं आनंद का। आत्मा को केवल भौतिक वस्तुओं के प्रति ही प्रेम रखने के लिए ही सिमित नहीं किया जा सकता। हिरण्यकश्यप भौतिक संसार से मिलने वाला समस्त आनंद चाहता था, पर ऐसा हुआ नहीं। किसी जीवात्मा को सदा के लिए भौतिकता में कैद नहीं रखा जा सकता। इसका अंततः अपने उच्चतर स्व अर्थात नारायण की ओर बढ़ना स्वाभाविक है।

Science behind Holi, the festival of Colours

Curtsy: Ministry of Culture, Govt. of India

Holi, the festival of Colours is celebrated in different corners of India with pomp and gaiety on full moon day in the month of Phalgun which is the month of March as per the Gregorian calendar. We all are also aware of the Legend of demon King Hiranyakashyap and his son Prahlad and sister HolikaI don’t want to repeat that story. Have you ever thought that there could be any scientific reason behind the festivals we celebrate? Here, I intend to trace the science behind the festival of Holi. Let’s explore-

Holi is played in the Spring Season which is a period between end of winter and advent of summer. We normally go through the transition phase of winter and summer.  The period induces the growth of bacteria in the atmosphere as well as in the body. When Holika is burnt, temperature of the nearby area raises around 50-60 degree Celsius. Following the tradition when people perform Parikrama (go around the bonfire/pyre), the heat coming from the bonfire kills the bacteria in the body and cleanses it.

In some parts of the country, after Holika Dahan (burning of Holika) people put ash on their forehead and also mix Chandan (paste of sandal wood) with the young leaves and flowers of the Mango tree and consume. It is believed to promote good health.

This is the time, when people get the feeling of tardiness. This is quite natural for the body to experiences some tardiness because of change in weather from cold to the hot in the atmosphere. To counter this laziness, people sing Songs (Phag, Jogira etc.) with Dhol, Manjira and other traditional instruments. This helps in rejuvenating the human body. Their physical movement while

playing with colours also helps in the process.

Colours play vital role in fitness of human body. Deficiency of a particular colour could cause an ailment and can be cured when that colour element is supplemented either through diet or medicine. In ancient times, when people started playing Holi, the colours used by them were made from natural sources like turmeric, Neem, Palash (Tesu) etc. The playful pouring and throwing of colour powders made from these natural sources has a healing effect on the human body. It has the effect of strengthening the ions in the body and adds health and beauty to it.

Plant based sources of colours:

Colour Sources

Green : Mehendi and dried leaves of Gulmohur tree, leaves of spring crops and herbs, Spinach leaves, rhododendron leaves and pine needles
Yellow : Turmeric (Haldi) powder, Bael fruit, amaltas, species of chrysanthemums, and species of marigold, dandelions, sunflowers, marigolds, daffodils and dahlias, gram flour
Red  : Rose or the bark of crab apple trees, Red Sandal wood Powder, feels of Red Pomegranate, flowers of Tesu tree (Palash), fragrant red sandal wood, dried hibiscus flowers, madder tree, radish and pomegranate
Saffron : Flowers of Tesu tree (Palash), Mixing lime with turmeric powder creates an alternate source of orange powder, barberry
Blue : Indigo, Indian berries, species of grapes, blue hibiscus and jacaranda flowers
Purple : Beetroot
Brown : Dried Tea leaves, red maple trees, Katha
Black : Some species of grapes, fruit of Gooseberry (Amla)

Now a day, market is mostly flooded with synthetic colours and herbal colours are not available in adequate quantity. Synthetic Colours are also cheap and people feel we have to pour this on others and not on ourselves, hence they opt for it. But they forget one thing that everybody thinks in the same way and others also pour you with same synthetic colours. The synthetic colours available in the market comprises of toxic components such as lead oxide, diesel, chromium iodine and copper sulphate which lead to rashes on the skin, allergies, pigmentation, frizzy hair and eye irritation. In extreme cases, it can cause serious skin diseases and clogging of hair cuticles resulting in severe hair damage. So we should deliberately opt for herbal colours even if it is costly. If demand increases, the cost would naturally come down.

Problems caused by some common Synthetic colours:

Green – It might contain copper sulphate and can cause problems like eye allergy and temporary blindness.

Red – It might contain mercury sulphide, which can lead to skin cancer, mental retardation, paralysis and impaired vision.

Purple – It might contain chromium iodide leading to health problems like bronchial asthma and allergies.

Silver – It might contain aluminum bromide, which is carcinogenic.

Blue – It might contain Prussian blue, which can cause contract dermatitis.

Black – It might contain lead oxide leading to health problems like renal failure and learning disability.

So try to play holi with natural colours. I know it is practically not possible all of a sudden. In the meantime, you can minimize the side effects of synthetic colours by following some simple steps. Here are they-

Tips: Before playing Holi

  • Body: It’s also a good idea to apply a thick layer of moisturizer, petroleum jelly or coconut oil on your face and other exposed parts of the body to prevent colours from coming into direct contact with your skin.
  • Hair: Oil your hair and scalp with olive, coconut or castor oil. Add a few drops of lemon juice to prevent dandruff and infection triggered by the chemical colours.
  • Clothing: What you choose to wear should cover maximum parts of your body. Wear dark colour-full sleeves cotton clothes. Synthetic cloth would be sticky and denims would be heavy once you have a bucket full of colours/water splashed on you.
  • Lips and Eyes: Don’t wear lenses. Mostly people are interested in applying surprise colours on your face and you may get your eyes hurt by the lenses. Use a sun glass to protect your eyes from a misfire of colour filled darts or water jets. Apply a lip balm for your lips.
  • Water: Drink plenty of water before you start playing Holi. This will keep your skin hydrated. Also keep sipping water carefully while playing Holi.
  • Bhang/Alcohol: Don’t consume bhang if you are a heart patient, excessive intake may lead to heart attack/failure.

Tips: After playing Holi

  • Do not scrub the colour off with soap. Soaps contain esters that erode the skin layers and often cause rashes. Use a cream-based cleanser or you can even use oil for removing the colours, and then go for a bath. Apply a lot of moisturising cream to keep the skin hydrated.
  • If the colours are still left on your skin you can apply besan with milk/milk cream on your body for removing colours.
  • Don’t use kerosene, spirit or petrol to clean your face. Try a cream-based cleanser or baby oil.
  • Don’t use hot water, it will stick the colour on your body. Use normal water.
  • Stay away from sunlight till colour is removed.
  • Itching in eye or redness may be normal but if it continues for more than few hours immediately contact with a doctor.

29 मार्च तक नीरव जाईल में, जमानत रद्द

साभार : NEWS18

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने नीरव को 29 मार्च तक लंदन पुलिस की हिरासत में भेज दिया है. जज ने अपने आदेश में कहा कि यह मामला मोटी रकम की जालसाजी से जुड़ा हुआ है और आरोपी के भागने का भी डर है.

नीरव ने जमानत याचिका दायर कर कहा था कि उसके पास बचाव में कई दलीलें हैं. उसने पांच लाख पाउंड सिक्‍योरिटी जमानत के रूप में देने का प्रस्‍ताव रखा. लेकिन कोर्ट ने इस नामंजूर कर दिया और जमानत याचिका खारिज की दी. नीरव मोदी को मंगलवार को लंदन पुलिस ने भारतीय अधिकारियों के निर्देश पर गिरफ्तार किया था.

सीबीआई नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार कोशिश में लगी हुई है.

बता दें कि नीरव मोदी मंगलवार को लंदन की सड़कों पर आराम से टहलता दिखा था. NEWS18 की टीम ने नीरव मोदी को लंदन की ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर खुलेआम टहलते हुए देखा. इस दौरान NEWS18 ने नीरव मोदी से एक के बाद एक कई सवाल पूछे, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.

पिछले हफ्ते  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नई चार्जशीट दाखिल की थी. भारतीय एजेंसियों ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए पिछले साल से ही यूके सरकार के पास अर्जी दे रखी है. प्रत्यर्पण की अर्जी मिलने की पुष्टि यूके सरकार ने भी की है. वहां की सरकार ने शनिवार को यह भी बताया था कि भारतीय एजेंसियों की मांग को कोर्ट को रेफर कर दिया गया है.

खबर यह भी थी कि नीरव मोदी लंदन के 80 लाख पाउंड (करीब 70 करोड़ रुपये) के आलीशान अपार्टमेंट में रह रहा था और सोहो में हीरे का नया कारोबार भी शुरू किया है.

अधिक पासपोर्ट के कारण नीरव मोदी की मुसीबतें बढ़ी

लंदन: भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी के पास तीन पासपोर्ट हैं. लंदन पुलिस की गिरफ्तारी के बाद जब उसे शहर के वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, तब उसके पास तीन पासपोर्ट होने का पता चला. लंदन पुलिस (स्काटलैंड यार्ड) ने भारतीय जांच एजेंसियों की तरफ से कारोबारी को गिरफ्तार किया है. नीरव मोदी के वकीलों की टीम की अगुवाई कर रहे जार्ज हेपबर्न स्काट ने अदालत से जमानत के लिये आग्रह करते समय कई यात्रा दस्तावेज होने की बात कही. जमानत अर्जी को जिला न्यायाधीश मारी मैलोन ने खारिज कर दिया.

भारतीय एजेंसियों ने 48 वर्षीय हीरा कारोबारी का पासपोर्ट को रद्द कर दिया था. उसके पास जो पासपोर्ट हैं, उसमें एक अब मेट्रोपोलिटन पुलिस के पास है, दूसरा पासपोर्ट ब्रिटेन के गृह विभाग के पास पड़ा है. इसकी समयसीमा समाप्त हो चुकी है. तीसरा पासपोर्ट ब्रिटेन के ड्राइविंग एंड व्हीकल लाइसेंसिंग आथोरिटी के पास है.

अदालत को यह भी बताया गया कि नीरव मोदी के पास पासपोर्ट के अलावा कई निवास कार्ड भी हैं. इनमें से कुछ की मियाद समाप्त हो गयी है. उसके पास जिन देशों के निवासी (रेसिडेंसी) कार्ड हैं, उनमें संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर तथा हांगकांग के हैं. यह अभी साफ नहीं है कि करीब 2 अरब डालर के मनी लांड्रिंग आरोप का सामना कर रहे हीरा कारोबारी के पास कैसे इतने पासपोर्ट आये. 

माया – अखिलेश की देवबंद राजनीति का जवाब है योगी के पास

जब माया-अखिलेश-राहुल देवबंद से अपने चुनाव प्रचार कि शुरुआत करते हैं तो वह धार्मिक सौहार्द कहलाता है, परंतु ठीक इसके विपरीत यदि योगी शककुंभरी देवी से आशीर्वाद ले कर चुनाव प्रचार आरंभ करते हैं तो यह घोर ध्रुवीकरण की राजनीति कहलाता है

नई दिल्ली: 

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले और दूसरे चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है. इसी के साथ अब सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में मशगूल हैं. लोकसभा चुनाव में इस वक्त सभी की निगाहें उत्तर प्रदेश पर है क्योंकि यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं.

यूपी में सपा-बसपा-RLD गठबंधन ने नवरात्रि से चुनाव प्रचार करने का ऐलान किया है. अखिलेश-मायावती और चौधरी अजित सिंह 7 अप्रैल को सहारनपुर के देवबंद से संयुक्त चुनावी रैलियों की शुरूआत करेंगे. अखिलेश-माया के प्लान देवबंद से निपटने के लिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ख़ास प्लान तैयार किया है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरूआत सहारनपुर से करेंगे. योगी आदित्यनाथ 24 मार्च को सहारनपुर में हिंदुओं के प्रसिद्ध शक्तिपीठ शाकुम्भरी देवी मंदिर में दर्शन कर रैली करेंगे और फिर देर शाम मथुरा में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

बता दें कि देवबंद अपने फतवों के लिए जाना जाता है. मुस्लिम समुदाय के सभी बड़े फ़तवे देवबंद से ही जारी होते हैं. हालांकि, जाट-मुस्लिम-दलित-यादव समीकरण को साधने के लिए ही सपा-बसपा और आरएलडी देवबंद से चुनावी रैली की शुरूआत कर रही है. लेकिन, बीजेपी विपक्ष के देवबंद वाले कार्ड पर हिंदुत्व को आगे कर रही है. यही कारण है कि सीएम योगी हिंदुओं के शक्तिपीठ से चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे.

पश्चिमी यूपी को ध्रुवीकरण की प्रयोगशाला भी कहा जाता है. 2013 में मुज़फ्फरनगर दंगों के बाद पश्चिमी यूपी की राजनीति पूरी तरह से बदल चुकी है. एक दौर था, जब राष्ट्रीय लोकदल के जाट वोटबैंक के साथ मुस्लिम मतदाता को परहेज़ नहीं होता था. लेकिन, दंगों के बाद से सारे समीकरण बदल चुके थे और नतीजा ये हुआ कि चौधरी अजित सिंह अपनी परंपरागत सीट बागपत को भी नहीं बचा पाए और इस सीट पर बीजेपी का कब्ज़ा हो गया.

योगी आदित्यनाथ की पहली सभा शाकुम्भरी देवी मंदिर के पास से कराकर बीजेपी पश्चिमी यूपी के माहौल को बदलना चाहती है और जाट वोट बैंक को अपने पाले में लाना चाहती है. हालांकि, विपक्ष भी बीजेपी के सॉफ्ट हिंदुत्व की पिच पर ही बैटिंग करने की रणनीति तैयार कर चुका है, इसीलिए अखिलेश और मायावती ने चुनाव प्रचार की शुरूआत के लिए नवरात्रि का समय चुना है.

कमल नाथ के टिकट आबंटन से पहले हिमाद्रि सिंह ने थामा ‘कमल’

कमल नाथ की नीतियों और उनके शब्दों ने हिमाद्रि सिंह को इतना आहात किया कि वह भाजप कि होलीं

भोपाल:

 मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के टिकट के लिए दावेदारों का जो पैनल तैयार किया है, उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम शहडोल लोकसभा क्षेत्र से हिमाद्री सिंह का है. यही नाम कांग्रेस के गलियारों में भी तेजी से चल रहा था, इसकी वजह हिमाद्री सिंह का पूर्व केंद्रीय मंत्री दलबीर सिंह की बेटी होना.

हिमाद्रि 2016 में हुए शहडोल संसदीय सीट के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रही हैं, लेकिन बदले हुए राजनीतिक समीकरणों ने हिमाद्री को बीजेपी ज्वाइन करने पर मजबूर कर दिया. इसकी वजह प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का वो बयान था जिसमें उन्होंने हिमाद्री को तभी टिकट देने की बात कही थी, जब वो पति नरेंद्र मरावी को बीजेपी से कांग्रेस में शामिल करवाएं. ऐसा हो पाता इसके पहले ही बीजेपी नेता नरेंद्र मरावी ने हिमाद्री को बीजेपी की सदस्यता दिलवा दी. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस नेत्री को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.

पति के लिए प्रचार किया तो बढ़ी परेशानी
इसके पहले उनके पति नरेंद्र मरावी बतौर बीजेपी प्रत्याशी शहडोल लोकसभा का ही चुनाव लड़ चुके हैं. मरावी ने 2009 में हिमाद्रि की मां राजेश नंदिनी के खिलाफ चुनाव लड़ा और वे 13,415 मतों से हार गए. मरावी पुष्पराजगढ़ से विधानसभा चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए. इसी चुनाव में हिमाद्री पर बीजेपी का प्रचार करने का आरोप लगा और कांग्रेस ने इस बार टिकट देने से पहले उनके सामने पति को कांग्रेस ज्वाइन करवाने की शर्त रखी थी. लेकिन कांग्रेस की मुहिम को झटका देते हुए हिमाद्री पति के साथ बीजेपी दफ्तर पहुंच गईं.

ऐसे रहे सियासी समीकरण
2016 में हिमाद्रि शहडोल सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार रह चुकी हैं. उपचुनाव से पहले हिमाद्री को बीजेपी की ओर से कई बार पार्टी में शामिल कराने की कोशिश की गई लेकिन वे कांग्रेस के साथ ही आगे बढ़ती रहीं. सिर्फ इतना ही नहीं हिमाद्री ने बीजेपी के उम्मीदवार रहे ज्ञान सिंह को तगड़ी टक्कर दी, इसके बावजूद बीजेपी जीत गई. अब पार्टी फिर हिमाद्रि को टिकिट देने का मन बना चुकी है. हिमाद्री ने 2014 में जीत के अंतर को 2.41 लाख से घटाकर 59 हजार तक पहुंचा दिया.