यदि चुनाव हार जाते हैं तो कश्मीर को भारत से अलग कर देंगे अब्दुल्लाह

आज कल अब्दुल्लाह पर फिर से काश्मीरियत का बुखार चढ़ा है।गरमियाँ लंदन सर्दियाँ दिल्ली में बिताने के बाद चुनावी मौसम में जब आज कल उनके पास कोई सरकारी रुतबा नहीं है। कोई मंत्रिपद नहीं है। उनके कांग्रेस प्रेम के चलते मौज़ूदा सरकार में उनकी पैठ नहीं बन पाई तो उन्होने अलगाव की राह पकड़ी। घाटी के पत्थर बाज़ उन्हे स्वतन्त्रता सेनानी दिखाई पड़ने लगे, अलगाव वादियों के साथ भारत सरकार को बातचीत करनी चाहिए। पाकिस्तान के साथ उन्हे टेबल के आर पार बैठ कर सौहार्दपूर्ण माहौल में बात करनी चाहिए। पुलवामा हमले के बाद बालाकोट हमले के सबूत भी चाहिए। फिर धारा 370 सरकार इसिलिए हटाना चाहती है क्योंकि वह घाटी में मुसलमानों को संख्या बल में हराना चाहते हैं। तो इसका मतलब जब धारा 370 लगाई गयी थी तो वह घाटी के हिंदुओं को संख्या में कम करने के लिए लगवाई गयी थी। और उसी का असर हमें घाटी से काश्मीरी पंडितों के पालायन में दिखता है। अब्दुल्लाह साहब कुछ तो बताएँगे। आज एस क्यों लगने लग पड़ा है घाटी को सिर्फ मुस्लिम स्टेट बनाने की ही मुहिम चल रही है? अब्दुल्लाह भूलते हैं की न तो केंद्र में नेहरू हैं और न ही काश्मीर में शेख अब्दुल्लाह।

श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि यह लोकसभा चुनाव तय करेंगे कि जम्मू-कश्मीर “गरिमा के साथ संघ का हिस्सा रह पाएगा या नहीं.” 

श्रीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे फारूक ने गांदरबल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को देश की धर्मनिरपेक्षता, अखंडता और एकता को बनाए रखने के लिए मतदान करना है. उन्होंने कहा, “यह चुनाव तय करेंगे कि क्या जम्मू-कश्मीर राज्य गौरव के साथ संघ का हिस्सा बना रह सकता है. राज्य के लोग अपनी पहचान की सुरक्षा के लिए बैलट के माध्यम से भाजपा और यहां के उसके साथियों से सीधे लड़ रहे हैं.” 

इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला शनिवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खतरे में है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2020 तक राज्य के संवैधानिक सुरक्षा उपायों को खत्म करने के उसके “स्पष्ट और बलशाली वचनों” से उसके “दुर्भावनापूर्ण एजेंडे” का पता चलता है. अनंतनाग के डाक बंगला इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने आरोप लगाया कि पिछली पीडीपी-भाजपा सरकार ने राज्य को अराजकता में डाल दिया है.

चन्द्र बाबू नायडू के प्रतिनिधि मण्डल में ईवीएम के चोर

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) को पत्र लिखकर पूछा है कि शनिवार को चुनाव आयुक्त से मिलने आए पार्टी प्रमुख एन चन्द्रबाबू के प्रतिनिधिमंडल में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति को कैसे शामिल किया गया था. चुनाव आयोग ने अपने पत्र में कहा है कि जब नायडू मुलाकात के लिए आए तो उनके साथ हरि प्रसाद नामक एक व्यक्ति भी था, जिन्होंने कई बार ईवीएम के कामकाज के बारे में विभिन्न तकनीकी मुद्दों को उठाया और दावा किया कि उन्हें इस क्षेत्र में तकनीकी विशेषज्ञता हासिल है.

पत्र में कहा गया कि बैठक के दौरान फैसला किया गया कि चुनाव आयोग की तकनीकी टीम प्रसाद को इस संबंध में विस्तृत जानकारी देगी. पत्र में कहा गया कि बाद में पता चला हरिप्रसाद 2010 में ईवीएम की कथित चोरी के एक आपराधिक मामले में शामिल था, जिसमें उसके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

टीडीपी के कानूनी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग की ओर से लिखे गए इस पत्र में कहा गया, “यह पूरी तरह से अजीब बात है कि किस तरह ऐसी पृष्ठभूमि वाले तथाकथित तकनीकी विशेषज्ञ को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिनिमंडल का हिस्सा बनने दिया गया.”

गौरतलब है कि शनिवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें आरोप लगाया गया कि गुरुवार को राज्य में मतदान के दौरान बड़ी संख्या में ईवीएम में खराबी पाई गई थी और सुरक्षा के अभाव में हिंसक घटनाएं हुईं थी.

कबीर बेदी की पहली बार के मतदाताओं से मोदी में विश्वास रखने की अपील

नई दिल्‍ली: फ‍िल्‍म अभिनेता कबीर बेदी एक बार फि‍र से पीएम मोदी के समर्थन में आ गए हैं. उन्‍होंने इससे पहले तब भी पीएम को अपना समर्थन दिया था, जब मोदी ने फर्स्‍ट टाइम वोटर्स को अपील करते समय कबीर बेदी को टैग किया था. कबीर बेदी का ट्वीट ऐसे समय में आया है, जब फि‍ल्‍म इंडस्‍ट्री में दो खेमे बन गए हैं. एक खेमा मौजूदा सरकार के खिलाफ है, तो दूसरा खेमा पीएम मोदी के समर्थन में आ गया है.

कबीर बेदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, इस चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले आप लोगों का वोट काफी अहम है. कई सीटों पर आपके वोट निर्णायक होंगे. इस चुनाव में आप उन लोगों की ब‍िल्‍कुल न सुनें जो कांग्रेस के पुराने पाप भूल चुके हैं. आप दूरदृष्‍ट‍ि पर भरोसा करो. आप पीएम मोदी की प्रगतिशील नीतियों पर भरोसा कीजिए. वह देश के बेस्‍ट पीएम हैं.

अभी कुछ दिनों पहले ही अमोल पालेकर, नसीरुद्दीन शाह और गिरीश कर्नाड समेत कई और बड़ी हस्‍ति‍यों ने पीएम मोदी सरकार की आलोचना की थी. इसके विरोध में फि‍ल्‍म इंडस्‍ट्री से जुड़ी करीब 900 हस्‍त‍ियों ने एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री को अपना समर्थन दिया था. जिन लोगों ने पीएम को अपना समर्थन दिया था, उनमें पंड‍ित जसराज, अनुराधा पौडवाल समेत कई जानी मानी हस्‍ति‍यां शामिल थीं.

पहले कहा था मैं आपसे कई मुद्दों पर सहमत नहीं, लेकिन…
इससे पहले लोक सभा चुनाव आने वाले और उससे पहले पीएम मोदी ने देश की जनता से अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की थी. देश के प्रधानमंत्री ने सेलिब्रेटीज से लेकर खिलाड़ियों तक और कई चर्चित चेहरों से भी अपने फैंस से मतदान करने की अपील की. इसके बाद बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कबीर बेदी ने पीएम को टैग करते हुए ट्विटर पर पोस्ट पर लिखा है कि भले ही मैं आपसे कई मु्द्दों पर सहमत नहीं हूं लेकिन बेशक आप देश के बेस्ट पीएम हैं.

कबीर बेदी ने अपने ट्विटर पोस्ट पर पीएम मोदी का शुक्रिया करते हुए लिखा कि मैंने आपको 2014 में सपोर्ट किया था. मैं आपको फिर से पीएम बनता देखना चाहता हूं. कुछ मुद्दों पर भले ही मैं आपसे सहमत नहीं हूं लेकिन एक बात मैं कहना चाहूंगा कि आप बेशक देश के बेस्ट प्रधानमंत्री हैं.

राहुल एम फिल बिना एमए कैसे: अरुण जेटली

समृति ईरानी की योग्यता हो या फिर प्रधानमंत्री की राजनीति शस्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री कांग्रेस और केजरीवाल एक ही खेल खेलते हैं इल्ज़ाम लगाओ और भाग जाओ। जबकि सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया गांधी की शैक्षणिक योग्यताओं पर और राहुल के अपने पढ़ाई पर किए गए दावों को चुनौती भी दी थी, आज तक न तो सुबरमानयम स्वामी को पर्याप्त उत्तर मिले न ही उन पर कभी भी मानहानि का दावा किया गया। दाल ही काली है। एक बार फिर अरुण जेटली ने राहुल गांधी की शैक्षणिक योगिता पर पीआरएसएचएन चिन्ह लगाया है।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी से नामांकन दाखिल किया था. स्मृति ईरानी ने हलफनामे में अपनी शैक्षिक योग्यता 12वीं पास बताई थी. ईरानी की डिग्री पर कांग्रेस द्वारा निशाना साधने के बाद अब वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की डिग्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अरुण जेटली ने सोशल मीडिया पर ब्लॉग के जरिये राहुल गांधी की पढ़ाई पर कटाक्ष करते हुए पूछा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बिना मास्टर डिग्री (एमए) की पढ़ाई के एमफिल की डिग्री कैसे पूरी कर ली. जेटली ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ऐसे प्रोपेगेंडा फैलाए जा रहे हैं. 

राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर जवाब क्यों नहीं मिलते- जेटली
अरुण जेटली ने फेसबुक पर अपने ब्लॉग में ‘इंडियाज़ ओपोजिशन इज ऑन ए रेंट ए कॉज कैंपेन’ में लिखा है कि बीजेपी उम्मीदवारों (स्मृति ईरानी) की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को सब भुला दे रहे हैं. राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कई सवाल हैं, जिनका जवाब नहीं मिला है. बेशक उन्होंने एमफिल की डिग्री बिना मास्टर डिग्री का कोर्स किए पूरी की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर कई सवालों के जवाब अबतक नहीं मिले हैं.   

2004 और 2009 में भी उठ चुके हैं डिग्री पर सवाल
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश में ली गई डिग्री पर साल 2009 में भी विवाद हुआ था. दरअसल, राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2004 और 2009 में बताया था कि उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स में एमफिल किया है. वहीं, 2014 में राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने डेवलपमेंट स्टडीज में एमफिल किया है. जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष की इस सूचना को आधार बनाकर उनपर सवाल उठाए हैं. 

राहुल को जनता द्वारा नकार दिया गया है: खट्टर

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में आप और जेजेपी के गठबंधन को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा ब्यान दिया है. खट्टर ने कहा कि जिन लोगों की जमींन नहीं होती है वे लोग गठबंधन की दौड़ में होते है. उन्होंने कहा कि किसी के गठबन्धन का असर अब ना हरियाणा में या देश मे नहीं पड़ेगा. 

रोहतक और हिसार की सीटों पर जल्द होगा फैसला
रोहतक और हिसार सीटों में देरी को लेकर खट्टर ने कहा हमने केंद्रीय संसदीय कमेटी को रिपोर्ट दे दी है वह ही सीटों पर निर्णय करेगी. कुछ सीटों पर हम जीते नहीं उन पर वे जानकारी लेते है एक या दो दिन में एक रणनीति के तहत फैसला हो जाएगा. रोहतक लोक सभा सीट से अरविंद शर्मा के नाम आने को लेकर भी खट्टर ने कहा नाम तो चलता रहता है कोई भी आता है तो पार्टी के नाम से ही आता, जितने भी नाम पार्टी के पास होते है सब पर चर्चा होती है.

कांग्रेस पर किया कटाक्ष
कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंदर सिंह पर कटाक्ष करते हुए खट्टर ने कहा कि विपक्षी लोग जो बोलते हैं उनकी बात का कोई अर्थ नहीं होता है. जनता के बीच में क्या धारणा हैं सब जानते है. कांग्रेस ने क्या किया और उनके राज में रोहतक में क्या-क्या हुआ इससे हर कोई वाकिफ है. 

खट्टर ने कहा कि कांग्रेस के पैरों की जमींन खिसकी हुई है इसलिए अनाप-शनाप बातें करते हैं. दीपेन्द्र हुड्डा जब तक प्रत्याशी घोषित नहीं हो जाता तब तक बोल रहे. पश्चिमी यूपी में पोलिंग स्थिति को लेकर कहा कि पोलिंग परसेन्ट कम या ज्यादा किसी के पक्ष में आ सकता है, यह किसी की तरफ रुझान जा सकता है यह हमारे समर्थन में भी सकता है,ऐसा कोई विषय नहीं है. 

राहुल गांधी को लोगों ने नकारा है.
खट्टर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी लोगों ने नकार दिया है देश के प्रधानमंत्री के नाते से सब का नरेंद्र मोदी को समर्थन है मुझे लगता है वह एक बार फिर केंद्र की सत्ता पर आसीन होंगे और प्रधानमंत्री का पद संभालेंगे. 

मीनाक्षी लेखी द्वारा राहुल पर कोर्ट की अवमानना का केस, सुनवाई 15 को

राहुल को युवराज यूं ही नहीं कहा जाता, अध्यादेश फाड़ने से लेकर आलू की फैक्ट्री तक या फिर किसानों के हवाई अड्डे पर अपनी सब्जी बेचने से लेकर पारिवारिक दंभ में आ कर कुछ भी अनर्गल बोलने तक, संसद में प्रधान मंत्री को गले लगाने से लेकर किस कांग्रेसी को आँख मारने तक सारी उपलब्धियां राहुल के नाम आती हैं। राफेल को ले कर हमेशा अंधुत्साह में रहना उनकी आदत में शुमार है। राफेल का नाम सुनते ही वह अंबानी – अदानी और चोकीदार को याद करने लग जाते हैं। अभी सर्वोच्च न्यायालय ने जैसे ही राफेल की पुनर्विचार याचिका की सुनवाई की हामी भरी राहुल खुशी से झूम उठे और एलान किया की कोर्ट ने मान लिया है की चोकीदार चोर है। और बारंबार यही दोहराते रहे सर्वोच्च न्यायालय का नाम लेकर। अब कोर्ट को कुछ तो कहना ही था सो अवमानना का नोटिस दे दिया और 15 को सुनवाई होगी। क्या जब सिब्बल, सिंघवी, सुरजेवाला, मनीष तिवारी, बंसल शर्मा इत्यादि कोर्ट में पैरवी को जाएँगे तब याचिका पर सुनवाई टाली नहीं जाएगी? देखना है की 15 अप्रैल को क्या होता है।

नई दिल्‍ली:राहुल गांधी के खिलाफ BJP सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है. उन्‍होंने कहा कि राफेल मामले में गोपनीय दस्तावेज को भी बहस का हिस्सा बनाने के SC के फैसले को कांग्रेस अध्‍यक्ष ने गलत तरीके से पेश किया है. लेखी ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍होंने ‘चौकीदार चोर है’ के अपने बयान को सुप्रीम कोर्ट के बयान की तरह प्रस्तुत किया. उन्‍होंने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि रफाल की पुनर्विचार याचिका के मामले में SC के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है!’ कोर्ट सोमवार को सुनवाई को मामले की सुनवाई करेगा.

उनहूने कहा की जो आदमी कोर्ट के साधारण से आदेश को समझ पाने में असमर्थ है वह देश का प्रधानमंत्री बनाने का दावा करता है।

राहुल ने पीएम मोदी को दी खुली बहस की चुनौती
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को रायबरेली में मीडिया से बातचीत के दौरान रफाल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को फिर से खुली बहस की चुनौती दी. राहुल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से खुली बहस के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़े तो वह लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर जाकर भी बहस कर सकते हैं. राहुल बोले, ‘मैं गारंटी देता हूं कि जिस दिन प्रधानमंत्री मुझसे बहस कर लेंगे, किसी से आंख नहीं मिला पाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी ये समझा दें कि अनिल अंबानी को राफेल का ठेका कैसे दे दिया.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे बहस करने की चुनौती स्वीकार लेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘जिस दिन बहस हुई, उस दिन देश को पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है.’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय इतिहास में ऐसे कई लोग रहे हैं जो यह सोचते थे कि वे अजेय हैं और भारत के लोगों से बड़े हैं (लेकिन) भारत के लोगों से बड़ा कोई नहीं है…उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल में भारत के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. गांधी ने तंज करते हुए कहा कि उनका (मोदी का) अजेय होना चुनाव नतीजों के बाद स्पष्ट दिख जाएगा.

वहीं अमेठी के कुछ मतदाताओं ने कहा की मोदी से पहले आपे सांसदिया क्षेत्र के अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ तो कुछ चर्चा कर लें राहुल, सीधे मोदी से उलझने से बेहतर है की पहले कुछ व्यायाम हो जाए। आपको भी अपनी असलियत सामने आ जाएगी।

An Eye for An Eye Makes A Blink

Purnoor, Chandigarh April 12, 2019

Dr.Dhananjay Arora

        Dr.Dhananjay Arora, Post Graduate Student , in the Department of Prosthodontics, Dr.Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences,Panjab University has bagged 1st prize in the seasonal event and 2nd prize overall under the table clinic category, at the National Post Graduate Student Prosthodontic Society Convention, held at Ahmedabad, from 5th -7th of April 2019.

        He designed a working prototype of a blinking eye prosthesis which can be given in patients with eye defects either due to trauma, infection or cancer surgeries. The prototype not only blinks and gives a life like appearance but also helps in reducing the vibrations and sound which can be a cause of deafness if applied likewise to the patients. The eye prosthesis makes use of silicone and acrylic 3D printed mount, along with machinery comprising of motor and chipset powered by rechargeable batteries all within the prosthesis.

        According to the Department Head, Dr.ShefaliSingla, further research will be focused on reducing the assembly size and sensors for controlling frequency of blinking so as to give a controllable life like artificial eye prosthesis.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

हरियाणा में जेजेपी 7 और आम आदमी पार्टी 3 par चुनाव लड़ेगी, हुआ गठबंधन

दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सांसद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को इसका औपचारिक ऐलान एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। हरियाणा में आप और जेजेपी के बीच हुए गठबंधन के बाद जेजेपी लोकसभा की 7 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


नई दिल्ली, 12 अप्रैल:

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप)का गठबंधन हो गया है। जेजेपी हरियाणा में 7 लोकसभा और आप 3 लोकसभा सीटों पर मिल कर चुनाव लड़ेगीे। इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को नई दिल्ली के कांस्टीस्टूयशन क्लब में जेजेपी और आप की संयुक्त पत्रकार वार्ता में किया गया। संयुक्त पत्रकार वार्ता में जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा. केसी बांगड़, हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला, दिल्ली सरकार के मंत्री व आप के हरियाणा मामलों के प्रभारी गोपाल राय, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता मौजूद रहे।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा को पराजित करने के लिए दोनों दल साथ आए हैं और प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा का सूपड़ा साफ कर युवा और नई राजनीति की नींव रखेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी मेरे बड़े भाई समान हैं और दोनों मिलकर प्रदेश में राजनैतिक परिवर्तन लाएंगे। नई दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम किया और इसे आगे बढ़ाते हुए अब हरियाणा में युवाओं के साथ मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं कोरोजगार देने की दिशा में प्रतिबद्धता से काम करेंगे। युवा सांसद दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा को हराने के लिए नया गठबंधन पूरी तरह से सक्षम है और भाजपा का एक मात्र व श्रेष्ठ विकल्प है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जब हम साथ थे तो इनेलो को करीबन 25 प्रतिशत व आप को करीबन 5 प्रतिशत मत मिले थे। अब जेजेपी व आप मिल गए हैं,जो भाजपा को हराने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि हम लंबे समय तक साथ मिलकर काम करेंगे और चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में जेजेपी लोकसभा चुनावों में सहयोग करेगी।

सीटों से बंटवारे के सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि इस मुद्दे पर एक कॉडिनेशन कमेटी काम करेगी ओर 72 घंटों से पहले प्रदेश की सभी सीटों पर टिकट का बटवारा कर देगी।

दिल्ली सरकार में मंत्री व हरियाणा के प्रभारी गोपाल राय ने इस अवसर पर कहा कि केवल पांच माह पहले जेजेपी का जन्म हुआ था और जींद उपचुनाव में जेजेपी और आप ने मिलकर साबित कर दिया कि भाजपा को हराने में केवल हमारा गठबंधन ही सक्षम है और कांग्रेस में भाजपा को हराने का दम नहीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिपहसालार व राहुल के करीबी रणदीप सुरजेवाला जींद उपचुनाव में अपनी जमानत भी मुश्किल से बचा पाए थे। इस चुनावों के परिणामों से यह साबित हो गया कि हरियाणा के युवाओं में कुछ और ही चल रहा है, वह हर कीमत पर प्रदेश की राजनीति में बदलाव चाहता है और हरियाणा में बदलाव की राजनीति की अगुवाई दुष्यंत चौटाला कर रहे हैं। सत्ता के दुरूपयोग, झूठे दिखावे, लूट-खसोट की परम्परागत राजनीति, से युवा मुक्ति चाहते हैं और प्रदेश के युवा नई राजनीति की नींव रखने को आतुर हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की इस मशाल को हाथों में थाम कर प्रदेश के लोग हरियाणा को आगे बढ़ाएंगे।

आम-जन का गठबंधन है ये…दुष्यंत चौटाला

सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी व आप के गठबंधन को आम-जन का गठबंधन करार दिया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में पहला शब्द आम है तथा जेजेपी में जन है इसलिए यह आम-जन का गठजोड़ है। उन्होंने कहा कि अब झाडू व चप्पल मिल कर प्रदेश की राजनीति में आई गंदगी और कांटों को दूर करेंगे और शिक्षित, स्वास्थ, सुरक्षित और रोजगार-परक हरियाणा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 45 वर्ष से कम आयु के 56 प्रतिशत मतदाता युवा हैं और हरियाणा देश का सबसे युवा प्रदेश है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में जातिवाद का जहर घोला है, प्रदेश को जलाया है और यह गठबंधन भाजपा का खूंटा पाडऩे के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश से भाजपा का खूंटा पाडऩे में सक्षम नहीं है।

जो कश्मीर में भी नहीं होता… वो करनाल में हुआ…

काश्मीर में जब युवा सड़क पर उतार कर सेना पर पत्थर बरसाता है तो वह अलगाववादियों के कहने से अपनी मर्ज़ी से जान बूझ कर यह कृतय करता है, लेकिन हरियाणा के करनाल में छात्र अपने मृत साथी के इंसाफ के लिए धरना कर रहे थे, वह न्याय की मांग कर रहे थे, करनाल को भारत से अलग करने की बात नहीं कर रहे थे, लेकिन पुलिस को इन छात्रों के दम खम का पता था उन्हे पता था की इन के पीछे कोई अलगाव वादी नहीं अपितु मृतक छात्र के मजबूर माता पिता हैं। इसी लिए पुलिस का कहर इन छात्रों पर बरस पड़ा।


पुलिस ने बर्बरता की हदें पार कर दी…

सीएम सिटी करनाल में 11 अप्रैल वीरवार को बस एक्सीडेंट में छात्र की मौत हो गई। इससे आहत आईटीआई(बाबू मूलचंद उद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र) के स्टूडेंट्स आज सड़कों पर उतर आए और हाईवे जाम करने लगे। पुलिस मौक़े पर पहुंची और उन्हें हटाने की कोशिश की। लेकिन छात्र नहीं माने।

पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग़े। स्टूडेंट्स ने उल्टा पुलिस पर पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। पुलिस ने और सख़्ती दिखाते हुए हवाई फ़ायरिंग शुरू कर दी। इससे घबराकर स्टूडेंट्स भागने लगे। लेकिन तबतक पुलिस अपनी पर आ चुकी थी। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

यहां तक कि पुलिस ने आईटीआई के अंदर घुसकर अध्यापकों और प्रिंसिपल तक को नहीं बख़्शा। ना सिर्फ़ उन्हें पीटा गया बल्कि जमकर भद्दी गालियां भी दी गईं। पुलिस के हाथों से लाठियों और मुंह से लगातार गालियों की बारिश हो रही थी।
एक टाइम पर पुलिस की सख़्ती का समर्थन किया जा सकता है लेकिन बर्बरता और बदतमीज़ी का हरगिज़ नहीं।

देखना है कि करनाल के विधायक, सूबे के गृहमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस घटना पर क्या कार्रवाई करते हैं।

गुजरात की तर्ज़ पर पन्ना प्रमुखों की हरियाणा में नियुक्ति मोदी मंत्र है: ज्ञान चंद गुप्ता

14 अप्रैल को पंचकूला में होगा पन्ना सम्मेलन
60 वोटर पर होगा एक पन्ना प्रमुख

तारा ठाकुर, पंचकूला12 अप्रैल 2919:

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में गुजरात की तर्ज पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर रही है। विधान सभा के हर 60 वोट पर एक पन्ना प्रमुख की नियुक्ति की गई है। जो हर वोटर को पार्टी व सरकार की नितियों को लोगों तक अवगत करवाएगा। इसको लेकर लोकसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुखों सम्मेलन करवाये जा रहे हैं। पंचकूला के विधायक व सरकार में मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने इस बारे पंचकूला सैक्टर 2 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 14 अप्रैल को पंचकूला में पन्ना सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन ज्ञानेन्द्र गुरूकुल के कांफेंस हाल में होगा। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री अनील विज मुख्य अतिथि, लोकसभा प्रभारी चेयरमैन जगदीश चौपड़ा व लोकसभा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया उपस्थित होंगे। ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुखों सम्मेलन करवाये जा रहे हैं।

हरियाणा प्रदेश में पहली बार गुजरात की तर्ज पर पन्ना प्रमुखों की रचना की गई है। हर पन्ना प्रमुख का कार्य उसके एरिया के वोटर को घर से पोलिंग स्टेशन तक ले जाकर वोट डलवाने का कार्य करना होगा। जिसके कारण कोई भी वोटर वोट से वंचित नही होगा। पंचकूला में 197 बुथों पर सभी की नियुक्ति कर दी गई है। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि अम्बाला लोकसभा सीट प्रत्याशी रतन लाल कटारिया लगथग 5 लाख वोटों से भी अधिक वोटों से जितेगें। प्रदेश की सभी 10 लोकसभा भाजपा जितेगी। प्रधानपंत्री नरेन्द्र मोदी की पूरें देश में सुनामी चल रही है। गुप्ता ने बताया कि उन्हें अम्बाला लोकसभा चुनाव का संयोजक बनाया गया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय के मिडिया प्रभारी विरेंन्द्र गर्ग को अम्बाला लोकसभा क्षेत्र का मीडिया प्रभारी बनाया गया है। अस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिपक शर्मा, हरेन्द्र मलिक व विरेंन्द्र गर्ग उपस्थित थे।

पन्ना प्रमुख-सबसे प्रमुख

पन्ना प्रमुख सबसे छोटी इकाई सैल है। एक पन्ने में 60 वोट होते हैं जो लगभग 15 से 20 परिवार ही हो सकते है। प्रत्येक बूथ में एक कार्यकर्ता को 60 वोटरों का एक पन्ना दिया गया है। पन्ने का कार्य प्रत्येक घर के वोटों की गिनती करके उनका सत्यापन करना है।
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कालका विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन भी रविवार दिनांक 14 अप्रैल 2019 को दोपहर दो बजे केके फॉर्म पिंजौर में होना तय हुआ है।