सीएम विंडों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय पर करें निपटान- उपायुक्त

पुरनूर , 24 मई- उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीएम विंडों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित अवधि में निपटान करें। उन्होंने कहा कि इस सुविधा का अवलोकन मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त समय समय पर स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा भी किया जाता है और शिकायतों के निपटान में अनावश्यक देरी पर संबंधित अधिकारी को जिम्मेवार मानकर कार्यवाही भी अमल में लाई जाती हैं। उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में सीएम विडों की शिकायतों की निपटान प्रक्रिया की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटान के लिये मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा समय सीमा तय की गई है और उस अवधि के दौरान समस्या का समाधान करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिन समस्याओं के निपटान में अधिक समय लगने की संभावना है, उसके लिये पोर्टल पर अंतरिम जवाब अवश्य डालें और अतिरिक्त समय की मांग करें।  उन्होंने कहा कि कार्यालय को प्राप्त होने वाली ऐसी शिकायतों जो संबंधित अधिकारी के कार्यालय के अधिकार क्षेत्र की नहीं है, उन्हें संबंधित अधिकारियों को समय से स्थानांतरित कर दें ताकि वे इसका निपटान विशेष प्राथमिकता के आधार पर कर सके।  डाॅ0 बलकार सिंह ने विभिन्न कार्यालयों द्वारा इस सुविधा के तहत निपटाई गई समस्याओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि भविष्य में नियमित तौर पर इसकी समीक्षा की जायेगी और सभी अधिकारी इन शिकायतों का निपटान प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि चुनाव में व्यस्त होने के कारण जिन कार्यालयों में यह शिकायतें अधिक सख्या में लम्बित है वे इस कार्य को जल्द निपटाए और इसके लिये अतिरिक्त समय दें। उन्होंने यह भी कहा जिन शिकायतों का निर्धारित समय पूरा हो चूका है उनका समाधान विशेष प्राथमिकता पर करें।  इस अवसर पर नगराधीश गगनदीप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त नूपूर बिश्नोई, जी.एम रोडवेज भंवरजीत सिंह सहित अन्य सम्बधिंत अधिकारी उपस्थित रहे।फोटो कैप्सन- लघु सचिवालय में सी.एम विन्डों विषय पर आयोजित अधिकारियों की बैठक की अघ्यक्षता करते हुए उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह।

हत्या व लूट के दो आरोपियो को गिरफ्तार

पुलिस प्रक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सै0-26, पंचकुला की टीम द्वारा बडी कामयाबी हासिल करते हुए हत्या व लूट के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

         कमलदीप गोयल ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने जानकारी देते हूए बतलाया कि हत्या व लूट मे वांछित दो आरोपियान को इंचार्ज अपराध शाखा सै0-26, पंचकुला अमन कुमार व उनकी टीम द्वारा गुप्त सूत्रों की सहायता व अपनी सूझबुझ से अभियोगांक संख्या 13/19 धारा 394, 395, 397 भा0द0सं0 व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम थाना सै0-20 पंचकुला मे वांछित आरोपियान 1. हेमन्त कन्सल उर्फ लाला पुत्र सतीश कन्सल वासी # 90-ए, सैनी विहार, फेस-4, बलटाना, थाना जिरकपुर, जिला SAS नगर, मोहाली, पंजाब 2. नवीन पुत्र स्व0 धर्मपाल वासी मूंगामाजरा, थाना बहादुरगढ़, जिला झज्जर हाल किरायेदार # 92, सैक्टर-25, पंचकुला  दोनो को उनके घर से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी हत्या व लूट के मामले मे वांछित थे । ज्ञात हो की दिनांक 30.01.2019 को पंचकूला के सेक्टर-20 की मार्किंट में प्रोपर्टी व फाइनेंस कंपनी में कुछ अज्ञात युवकों ने घुस कर फायरिंग की थी और लाखों रुपए कैश व कई मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये थे । गोली लगने से दीपक नामक शख्स जख्मी हो गया था जबकि दूसरे सन्नी ने शोरूम से नीचे छलांग लगा कर अपनी जान बचाई थी । लुटेरे कैश और मोबाइल फोन लूट कर मोटरसाइकिलों पर सवार हो कर फरार हो गए थे । गोली लगने से घायल युवक की हस्पताल मे मौत हो गई थी ।

         आगे जानकारी देते हुए कमलदीप गोयल ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने बतलाया कि दोनो आरोपियान का पांच दिन का रिमाण्ड लिया गया है । जिस दौरान आरोपीयो से लुटी गयी नगदी वा वारदात मे प्रयोग किये गये हथियार बरामद किये जायेगे ।

5th Day of 7 Days Workshop on Qualitative Research Methods in Social Sciences

Purnoor, Chandigarh May 24, 2019

            The fifth day of the seven days National workshop on Qualitative Research Methods in Social Sciences organised by Centre for Academic Leadership & Education Management (CALEM), Department of Education, Panjab University, Chandigarh focused on various techniques of qualitative research and the data analysis process involved in it.

            The first session started with an interactive session by Prof. Narender Kumar from JNU, New Delhi on discourse  and content analysis with focus on Exclusion Equity and Social justice where the speaker developed quite profoundly, on the nuances that differentiate discourse analysis from content analysis. He dwelled further comprehensively on the scope and steps of both methods to be pursued by the researchers.

            The followed two sessions of the day were taken by Prof. Sudarshan C. Panigrahi from MS University, Baroda where he clarified the fundamental differences underlying the ontological and epistemological assumptions of qualitative and quantitative research that leads to distinct views of reality. In the last session he explicated with examples on data analysis techniques specifically in social sciences.

            The sessions concluded with questions from the participants which added value to the sessions.

            Earlier, Dr. Kuldeep Kaur, the program coordinator introduced the speakers of the day.

सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

पुरनूर, पंचकूला, 24 मई:

जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आज राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं सेक्टर-14 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आईटीआई और कांवड संघ के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 35 स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

  जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने बताया कि इस शिविर में रक्त संग्रह के लिये राजकीय सामान्य अस्पताल सेक्टर-6 के चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया। श्री जोशी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होेंने कहा कि रक्तदान से व्यक्ति के शरीर पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि दान में दिया गया रक्त 48 घंटे की अवधि में बिना किसी अतिरिक्त खुराक  के स्वयं पूरा हो जाता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना जरूरी है क्योंकि घायल लोगों व मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाकर अमूल्य जीवन बचाया जा सकता हैं। 

पंचकूला में 26 मई को 33 परीक्षा केंद्रों पर होगी नायब तहसीलदार पद के लिये परीक्षा- उपायुक्त

पुरनूर, पंचकूला, 24 मई:

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा 26 मई को पंचकूला जिला में 33 परीक्षा केंद्रों पर नायब तहसीलदार के पद के लिये लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में 9216 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे।

  उपायुक्त आज जिला सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में इस परीक्षा के आयोजन के लिये बुलाई गई जिला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा को नकल रहित और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिये पुख्ता सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। प्रत्येक अभ्यार्थी को तलाशी के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जायेगी और परीक्षा में नकल को रोकने के लिये सभी परीक्षा केंद्रो पर जैमर व सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे। प्रत्येक अभ्यार्थी के परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय बायोमैट्रिक अटेंडेंस भी लगाई जायेगी।

  उन्होंने कहा कि शौचालय का प्रयोग करने की आड़ में नकल जैसी संभावना को रोकने के लिये शौचालय जाने वाले प्रत्येक अभ्यार्थी की प्रवेश से पहले और बाहर आने पर तलाशी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि महिला अभ्यार्थी होने की स्थिति में तलाशी की जिम्मेदारी महिला कर्मी को सौंपी जायेगी। उन्होंने उन सभी संस्थानों, जिनमें परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये है, के प्रचार्यों अथवा नोडल कर्मियों को निर्देश दिये कि वे परीक्षा केंद्रों के साथ साथ शौचालयों की भी सही प्रकार से तलाशी लें। इसके अलावा, जिस कमरे में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया है, उसकी दीवारों पर कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए, यदि ऐसा है तो उसे समय से साफ करवा दें। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिये 9 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाये गये है, जो पुलिस की सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पंहुचायेंगे और परीक्षा के बाद सुरक्षा में ही उत्तर पुस्तिका जमा करवायेंगे।

  बैठक में नगराधीश गगनदीप सिंह, शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी आशुतोष रंजन, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, जिला के अन्य संबंधित अधिकारी तथा हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

भाजपा की प्रचंड जीत से कंधा मिलती है समृति ईरानी की अमेठी फतह

Samriti who?… जब घमंड से भरी प्रियंका वाड्रा ने ऐसे पूछा था तब उन्हे यह गुमान भी नहीं था की अंत में स्मृति उनके परिवार के कार्यक्षेत्र को ही अपने नाम कर लेगी। समृति ईरानी रहुल के पारिवारिक गढ़ अमेठी को यदि 38000 वोटों से हार भी जातीं तो यह उनकी जीत ही होती। परंतु 38000 मतों से राहुल की हार बहुत कुछ कहती है। आ हम पतरार आपस में बात कर रहे थे कि समृति ईरानी यदि यह चुनाव जीत जाती है तो यह एक global headline होगी। भाजपा की प्रचंड जीत के कंधे से कंधा मिलती है samrit who?... की यह जीत। और इस जीत ने नेहरू-वाड्रा परिवार के दंभ पर एक कुठाराघात किया है जो अभी तक शायद उनकी समझ में नहीं आया है।

नई दिल्ली
दिल्ली के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मीं स्मृति इरानी का राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प रहा है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली इरानी ने जब बीजेपी के जरिये सियासत में कदम रखा तो उस वक्त किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि वह एक दिन देश के सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवार के गढ़ में उनके बर्चस्व को तोड़ देंगी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में अपनी हार स्वीकर कर ली है और इरानी को जीत की बधाई भी दे दी है। इससे पहले 1977 में संजय गांधी को अमेठी में हार का सामना करना पड़ा था। 

2004 में पहले ही चुनाव में मिली हार
स्मृति 2003 में उस वक्त बीजेपी में शामिल हुईं, जब उनका ऐक्टिंग करियर उफान पर था। उसके अगले ही साल वह महाराष्ट्र यूथ विंग की उपाध्यक्ष बनाई गईं। 2004 में इरानी पहली बार चांदनी चौक लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उथरीं लेकिन उन्हें कांग्रेस के कपिल सिब्बल के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। 2010 में इरानी को बीजेपी महिला मोर्चा की कमान दी गई। 2011 में बीजेपी ने उन्हें राज्य सभा भेजा। अगले ही साल वह पार्टी की उपाध्यक्ष बनाई गईं। 

राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ना रहा करियर में टर्निंग पॉइंट
इरानी के राजनीतिक करियर में टर्निंग पॉइंट तब आया, जब बीजेपी ने उन्हें 2014 में गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया। वह 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार गईं, लेकिन चुनाव के दौरान उन्होंने जिस जुझारूपन का परिचय दिया, वह सबको प्रभावित किया। इसका उन्हें इनाम भी मिला। लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें न सिर्फ अपने कैबिनेट में जगह दी, बल्कि मानव संसाधन जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय से नवाजा। बाद में उन्हें कपड़ा मंत्रालय में भेजा गया। 

2014 में हार के बाद भी अमेठी से जोड़े रखा नाता
2014 में करीबी मुकाबले में हारने के बावजूद स्मृति ने अमेठी से अपना रिश्ता कायम रखा। वह लगातार नियमित अंतराल पर अमेठी का दौरा करती रहीं। स्मृति ने पिछले 5 सालों में खुद को राहुल गांधी के गंभीर प्रतिद्वंद्वी के तौर पर स्थापित किया। संसद से लेकर संसद से बाहर तक वह अहम मसलों पर राहुल गांधी को काउंटर करती रहीं और उन पर हमले का कोई मौका नहीं खोया। राहुल गांधी के अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने को इरानी और बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष का डर करार दिया था। 

विवादों से नाता
स्मृति इरानी अपनी शैक्षिक योग्यता को लेकर विवादों में रहीं। उन पर आरोप लगा कि 2004 और 2014 के चुनावी हलफनामों में उन्होंने अपनी शैक्षिक योग्यता अलग-अलग बताई थीं। 2004 में इरानी ने अपने ऐफिडेविट में बताया था कि वह स्नातक हैं। हलफनामे के मुताबिक, उन्होंने 1996 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ करेस्पॉन्डेंस से बीए की डिग्री हासिल की। हालांकि, 2014 में उन्होंने अपने हलफनामे में बताया था कि उन्होंने 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम पार्ट 1 का एग्जाम पास किया था और कोर्स पूरा नहीं कर पाई थीं। इसके अलावा स्मृति उस वक्त विवादों में आ गईं जब उन्होंने कहा कि उनके पास अमेरिका के मशहूर येल यूनिवर्सिटी की डिग्री है।

पार्टी हार गयी कैप्टन जीत गया।

आज राजनीति के कैप्टन ने राहुल प्रिय नवजोत सिंह सिद्ध को आड़े हाथों लेते हुए याद दिलाया कि पाकिस्तान हमारे देश के मित्र देशों में नहीं गिना जाता। वहाँ के सेना के जनरल कभी भी हमारे सैनिकों के परिवारों का प्रिय नहीं हो सकता। और चुनावी रैली में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे तो भारतवर्ष की जनता कभी माफ नहीं करती। पंजाब और बिहार में राहुल गांधी की दो बड़ी गलतियाँ रहीं 1॰ नवजोत सिंह सिद्धू (जो अपने आगे पंजाब के मुख्य मंत्री को कुछ नहीं समझते) 2॰ शत्रुघ्न सिन्हा (जो स्वयम के अलावा सभी को खामोश करवाने का जज़्बा रखते हैं। एक विश्लेषक ने तो यहाँ तक कह दिया की राहुल ने सिद्ध को कैप्टन के पीछे छोड़ दिया है। उन्होने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि पार्टी हार गयी कैप्टन जीत गया।

नई दिल्ली/चंडीगढ़: 

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणामों ने बीजेपी को एक बार फिर से सत्ता की चाबी सौंपने की तैयारी कर दी है. अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पंजाब में कांग्रेस ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है. 13 में से 9 सीटों पर कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. दो सीटों पर बीजेपी और 2 पर अकाली दल के उम्मीदवार जीत हासिल कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब में 13 में से 13 सीटें जीतने का दावा किया था.

अब इस प्रदर्शन और पार्टी की हार पर उन्होंने कई कारण गिनाए हैं. कैप्टन ने मुख्य रूप से नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है. पंजाब की सियासत में कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच प्रतिद्वंद्विता का खबरें आती रही हैं. अब कैप्टन ने इस प्रदर्शन के लिए सिदधू पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है भारत में खासकर सर्विसमैन को यह बात बर्दाश्त नहीं है कि भारत का कोई व्यक्ति पाकिस्तानी सेना के जनरल को जाकर गले लगाए.

Captain Amarinder Singh on Navjot Singh Sidhu: Indians especially servicemen will not tolerate hugging the Pakistani Army Chief. pic.twitter.com/AVZFgIraR2

— ANI (@ANI) May 23, 2019

बता दें कि अपनी पाकिस्तान यात्रा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा को गले लगाया था. इसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी. इसके बाद भी उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया था.

गुरदासपुर में लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सनी देओल की जीत पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, यहां पर सुनील जाखड़ एक अच्छे उम्मीदवार थे. उन्होंने वहां पर बहुत सारा काम किया था. इस चुनाव में एक बात मुझे समझ में नहीं आ रही है कि लोग पता नहीं क्यों इतने सारे राजनीतिक अनुभव पर एक एक्टर को तरजीह दे रहे हैं.

इससे पहले भी कैप्टन और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अनबन की खबरें आई थीं. नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने आरोप लगाया था कि कैप्टन के कारण ही उन्हें अमृतसर से टिकट नहीं मिला. क्योंकि वही नहीं चाहते थे. कैप्टन ये भी नहीं चाहते थे कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में प्रचार करें.

भारत के लिए मोदी ईश्वरीए चमत्कार से कम नहीं : शिव राज सिंह चौहान

NDA 347 UPA 92 Others 102

विधान सभा में NOTA दबाने वाले मतदाताओं ने इस बार अपनी गलती न केवल स्वीकारी अपितु प्र्याश्चित स्वरूप सूद समेत लोक सभा सीटों के रूप में शिवराज मामा की झोली भर दी है। शिवराज चौहान ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) शुरू से कह रहे थे कि हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा अभी बाकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं, अब परिणाम भी वैसे आ रहे हैं.”

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के शुरुआती रुझान और नतीजे 2019 (Lok Sabha Election Results 2019) आने लगे हैं. ताजा रुझानों में मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस को बढ़त मिली हुई है. मध्य प्रदेश की कई सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी करीब एक लाख वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. चुनावी रुझानों में दिख रही प्रचंड ‘मोदी लहर’ के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता के लिए ईश्वरीय चमत्कार बताया है. 

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया में शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “इस चुनाव से देश में नई राजनीति का उदय हुआ है. क्षेत्रवाद, जातिवाद और पंथवाद इस चुनाव से मिट गया. सारा देश एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ा हो गया.” उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी जनता की श्रद्धा हैं, आस्था हैं और ईश्वरीय चमत्कार हैं. सबका साथ-सबका विकास उनका मूल मंत्र है और सारा देश उनके पीछे खड़ा हो गया.”

कांग्रेस द्वारा ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिए जाने के सवाल पर चौहान ने कहा, “चुनाव में कांग्रेस ने बचकानी हरकतें कीं, राहुल बाबा को परिपक्व होना चाहिए, जिस तरह से वह गालियां देते रहे, चौकीदार चोर है के नारे लगवाते रहे. वहीं दूसरी ओर जनता कसम खाती रही कि पीएम मोदी के बारे में ऐसा कह रहे हैं, इसका हम बदला लेंगे और वह चुनावी नतीजों में दिख रहा है.” भाजपा को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मिली सफलता के सवाल पर चौहान ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) शुरू से कह रहे थे कि हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है. पश्चिम बंगाल, ओडिशा अभी बाकी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं, अब परिणाम भी वैसे आ रहे हैं.”

ममता ने मोदी को जीत की बधाई तो दी पर नहीं स्वीकारी हार

NDA 347 UPA 91 Others 104

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के  बीच ट्वीट कर सभी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, सभी जीतने वालों को बधाई, लेकिन सभी हारने वाले हारे नहीं हैं. हम हार की विस्तृत व्याख्या करेंगे, जिसके बाद नतीजों को लेकर अपनी राय सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि काउंटिंग जारी है, प्रक्रिया पूरी होने के बाद VVPAT मशीन से मिलान होने का इंतजार करें.

बता दें, पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. 2014 के चुनाव में TMC 34 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी केवल 2 सीटों पर जीत पाई थी. इस चुनाव में यहां बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बीजेपी यहां 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है.

Congratulations to the winners. But all losers are not losers. We have to do a complete review and then we will share our views with you all. Let the counting process be completed fully and the VVPATs matched

— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) 23 May 2019

शुरुआती रुझान में TMC को 44.61 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी को 38.99 फीसदी वोट मिले हैं. माकपा और कांग्रेस ने क्रमश: 6.66 प्रतिशत और 5.44 प्रतिशत मत हासिल किए हैं. निवर्तमान 16वीं लोकसभा में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पास 34 सीट और भाजपा के पास केवल दो सीट हैं. ऐसे में 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में 16 सीटों पर बढ़त के साथ भाजपा काफी शानदार प्रदर्शन करती प्रतीत हो रही है.

केंद्रीय मंत्री एवं आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस की मुनमुन सेन से 58060 मतों से आगे चल रहे हैं. बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार एस एस अहलूवालिया तृणमूल कांग्रेस की मुमताज संघमिता से 28840 मतों से आगे हैं. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर सीट पर 195036 मतों से आगे हैं. वह इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं. मेदिनीपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष तृणमूल कांग्रेस के मानस रंजन भुनिया से केवल 6029 मतों से आगे हैं. 

राहुल से नाराज़ ओमर ने मोदी को बधाई दी

NDA 352 UPA 85 Others 105

लोक सभा चुनावों में UPA की दिखती हार को भाँप कर UPA के घटक दल जो मोदी विरोध ही में अपनी राजनाइतिक रोटियाँ सेंकते थे वह भी आज मोदी के मुरीद होते नज़र आ रहे हैं।

नई दिल्‍ली :  लोकसभा चुनाव नतीजे 2019  रुझानों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मिले भारी बहुमत के बाद अब उन्‍हें धुर विरोधी नेता भी बधाई दे रहे हैं. जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के कार्यकारी अध्‍यक्ष उमर अब्‍दुल्‍ला ने ट्वीट कर पीएम मोदी और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह को बधाई दी. उन्‍होंने लिखा, इस शानदार प्रदर्शन का सारा क्रेडिट पीएम मोदी साहिब और श्री अमित शाह को जाता है.

रुझानों के अंतिम आंकड़े सामने आने के बाद उमर ने ट्वीट किया, ‘तो एग्जिट पोल सही थे. अब अगर कुछ बचता है तो इस शानदार प्रदर्शन के लिए भाजपा और NDA को बधाई देना. इसका सारा क्रेडिट पीएम मोदी साहिब और श्री अमित शाह को जाता है, जिन्‍होंने एक विजयी गठबंधन बनाया और बहुत ही पेशेवर अभियान चलाया. इसने उन्‍हें अगले पांच साल के लिए सत्‍ता और सौंप दी’.

So the exit polls were correct. All that’s left is to congratulate the BJP & NDA for a stellar performance. Credit where credit is due PM Modi Sahib & Mr Amit Shah put together a winning alliance & a very professional campaign. Bring on the next five years.21.7K12:30 PM – May 23, 2019Twitter Ads info and privacy5,217 people are talking about this

उल्‍लेखनीय है कि विभिन्न एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की भविष्यवाणी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीते रविवार को कहा था कि सारे एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते और वह 23 मई की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिस दिन अंतिम परिणाम घोषित होंगे.