नॉर्थ पार्क होटल गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

24.06.2019

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 23/24 जून की रात को 12बजे के आसपास नोर्थ पार्क होटल में लडाई झगडा होने के मामलें में पंचकूला पुलिस ने बडी कामयाबी हासिल की है। जिसमें डीसीपी श्री कमलदीप गोयल ह0पु0से0 के निर्देश पर चंडीमंदिर थाना प्रभारी की टीम ने एक युवक को अनूप जिंदल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने गुप्त सूूचना के अाधार पर सेक्टर 20 मार्केट एरिया में रेड कर अनूप जिंदल को गिरफ्तार किया है। पुुलिस को सूचना मिली थी, कि अनूप कहीं बाहर भागने की फिराक में यहां किसी से मिलने के लिए आया है। जिस पर पुलिस की टीम ने उसे मौके से पकड लिया। उसके पास से उस पिस्टल को भी बरामद किया है,वहीं जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। 

इस बारें में पंचकूला पुलिस के पीआरओ ने बताया कि चंडीमंदिर थाना एरिया में पडने वाले नोर्थ पार्क होटल में23,24 जून की रात को ईएएसआई प्रदीप कुमार गश्त के लिए गया था। यहां जाने के दौरान उसे पता चला कि यहां हाेटल की पार्किंग में दो ग्रुपों में झगडा हो गया है। दोनों पक्षों के झगडे के दौरान पार्किंग में मौजूद गाडियों को कोई नुकसान न हो, ऐसे में प्रदीप कुमार ने दाेनों ग्रुपों का झगडा शांत करवा बाहर आने के लिए कहा। जिस पर दोनों पक्ष पार्किंग एरिया से बाहर आते दोबारा आपस में भिड गए। अभी पुलिसकर्मी यहां पार्किंग एरिया से कुछ मैबरों को बाहर ही लेकर आ रहे थे, कि यहां एक व्यक्ति ने फतेहकरण पर गोली चला दी थी। गोली चलाने वाला युवक अनूप अपने साथियों के साथ मौैके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस की टीम फतेहकरण को सेक्टर 6 जनरल अस्पताल में ले गई थी। जिसके बाद वहां से उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया था। 

पुलिस ने इस मामलें मेंं साथ के साथ फतेहकरण के दोस्त जसविंद्र सिंह उर्फ बंटी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,307,34-54-59, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। 

देररात मामलें की जानकारी मिलते ही चंडीमंदिर थाना पुलिस की गई टीमों को बना दिया गया था। जिसके बाद सोमवार को सुबह होटल के बाहर सीन अॉफ क्राइम टीम ने मौके से दो खोल, एक सिक्का भी बरामद किया था। 

– पुलिस की अभी तक की पूछताछ मे अनूप जिंदल ने बताया कि वो यहां अपने पारिवारिक सदस्याें के साथ आया था। उनका पार्किंग एरिया में ही एक ग्रुप के साथ झगडा हो गया था। अब अनूप से बाकी लोगों की भूमिका के बारें में पूछताछ की जा रही है। 

– पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल के निर्देश पर इस मामलें के सामने आने के बाद यहां नोर्थ पार्क होटल मेंं संडे नाईट में पार्टी अरेंज करने वाले और होटल प्रबंधन को नोटिस दिया गया है। एक टीम को यहां होने वाली पार्टियों के दौरान ली जाने वाली परमीशन चैक करने के लिए कहा गया है। अगर इस दौरान होटल प्रबंधन या पार्टी ऑर्गनाईजर की गलती पाई गई, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

पीछा करने के आरोपी को किया काबू

पंचकुला, 24 जून :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना, सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा लड़की का पीछा करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

          दिनांक 22.06.2019 को थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे एक लडकी द्वारा एक नाम पता ना-मालूम कार चालक द्वारा पीछा करने बारे मे लिखित शिकायत दी थी । लड़की ने शिकायत मे बताया कि दिनांक 21.06.2019 को तवा चौक के पास एक काले रंग की कार चालक द्वारा उसका पीछा किया गया व बत्तमिजी की गई थी । पुलिस द्वारा अभियोग मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अरूण शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा वासी सैनी विहार, जिरकपुर, पंजाब को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।  

जालियाँ वाला बाग पर कॉंग्रेस का कब्जा हटाने को मोदी सरकार का प्रस्ताव

इनपुट : रवि भारती गुप्ता

कांग्रेस पार्टी को पार्टी और सरकार के बीच की रेखा को बहुत पतला रखने के लिए जाना जाता है। पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू सहित पार्टी के नेताओं पर परिवार की छुट्टियों के लिए राज्य संसाधनों का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है और पार्टी अक्सर सरकार और पार्टी के कलंक को अलग करती रही है।

पहले कार्यकाल में, कांग्रेस सरकार द्वारा ऐतिहासिक अशुद्धियों और संवैधानिक मूल्यों के विरूपण को खत्म करने के लिए मोदी सरकार ने कई कदम उठाए थे। दूसरे कार्यकाल में, मोदी सरकार द्वारा बजट सत्र में पेश किए जाने वाले पहले विधानों में से एक है जलियांवाला बाग राष्ट्रीय स्मारक (संशोधन) विधेयक। 1951 में। नेहरू ने वह कानून पारित किया था जो जलियांवाला बाग ट्रस्ट के प्रबंध अध्यक्ष जलियांवाला बाग ट्रस्ट को स्वचालित रूप से कांग्रेस अध्यक्ष नामित करता है।

संशोधन विधेयक में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता के साथ कांग्रेस अध्यक्ष के पद को बदलने का प्रस्ताव है। विधेयक में केंद्र सरकार को सशक्त करने का भी प्रावधान है कि वह कार्यकाल पूरा होने से पहले प्रख्यात नामांकित ट्रस्टियों के कार्यकाल को समाप्त कर दे। अब तक अंबिका सोनी जैसे कांग्रेस नेताओं को बार-बार प्रख्यात सदस्य के रूप में नामित किया गया है। सरकार ने इस विधेयक को 2019 की शुरुआत में लोकसभा में पेश किया और सफलतापूर्वक पारित हो गया, लेकिन राज्यसभा में, कांग्रेस पार्टी ने इस विधेयक का विरोध किया और इसलिए यह विधेयक 16 वीं लोकसभा के भंग होने के साथ समाप्त हो गया।

विधेयक में विश्वास को धता बताने का प्रयास किया गया है क्योंकि लोकसभा में एक सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता या नेता होने पर कांग्रेस अध्यक्ष की स्थिति को विपक्षी दल के नेता के साथ बदल दिया जाता है। ये दोनों कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष की स्थिति के विपरीत संवैधानिक रूप से लोकतांत्रिक संरचना का हिस्सा हैं।

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में “ट्रस्ट की अध्यक्षता प्रधान मंत्री करते हैं और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष, संस्कृति मंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता, पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री हैं। ट्रस्ट में नामित तीन प्रतिष्ठित व्यक्ति भी हैं – ज्यादातर कांग्रेस के लोग जिनमें अंबिका सोनी और पूर्व एलजी वीरेंद्र कटारिया भी शामिल हैं।

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी का 75 वर्ष की आयु में निधन

नई दिल्ली, एएनआइ। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी का 75 साल की उम्र में सोमवार को दिल्ली एम्स में निधन हो गया। सैनी फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत के बाद शुक्रवार को राजस्थान से दिल्ली आकर भर्ती हुए थे। जानकारी अनुसार कई दिनों से सैनी का तबीयत खराब चल रही थी। इस दौरान वे मालवीय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। स्थिति ज्यादा खराब होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनसे मुलाकात करने मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे खुद अस्पताल पहुंचीं थी।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी श्रद्धांजलि
ट्वीट करते हुए देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष मदन लाल सैनी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा ‘भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आप जन-सरोकारों से निकटता से जुड़े रहे। शोक-संतप्त परिजनों, सहयोगियों और समर्थकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। गतात्मा को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।’View image on Twitter

राज्य सभा के सांसद श्री मदन लाल सैनी जी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। अपने यशस्वी सार्वजनिक जीवन में आपने विधायक और सांसद के रूप में राजस्थान की जनता का निष्ठापूर्वक प्रतिनिधित्व किया।818:13 PM – Jun 24, 201919 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

पीएम मोदी ने बताया बड़ी क्षति
पीएम मोदी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए कहा- श्री मदनलाल सैनी जी का निधन भाजपा परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में योगदान दिया। उनकी जन्मजात प्रकृति और सामुदायिक सेवा प्रयासों के लिए उन्हें बहुत सम्मान दिया गया। मेरे विचार उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं।ओम शांति।

The passing away of Shri Madanlal Saini Ji is a major loss for the BJP family. He contributed to strengthening the Party in Rajasthan. He was widely respected for his congenial nature and community service efforts. My thoughts are with his family and supporters. Om Shanti.3,8338:16 PM – Jun 24, 2019Twitter Ads info and privacy1,145 people are talking about this

अशोक गहलोत ने श्रद्धांजलि दी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सैनी के मौत पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा- ‘भाजपा राजस्थान के अध्यक्ष मदन लाल सैनी जी के निधन के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। मेरे विचार और प्रार्थना उनके परिवार के सदस्यों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस नुकसान सहन करने की शक्ति दें। आत्मा को शांति मिले।’View image on Twitter

View image on Twitter

Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot tweets, “Shocked and saddened to hear about the passing away of Madan Lal Saini ji, President of BJP Rajasthan. My thoughts and prayers are with his family members. May God give them strength to bear this loss. May his soul rest in peace.”1067:49 PM – Jun 24, 201922 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

शिव राज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मदनलाल सैनी के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि!

राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मदनलाल सैनी के आकस्मिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! @BJP4Rajasthan7298:04 PM – Jun 24, 2019Twitter Ads info and privacy143 people are talking about this

कौन थे मदन लाल सैनी
मदन लाल सैनी जनसंघ के समय से राजनीति में सक्रिय थे। उनका जन्म 13 जुलाई 1943 को राजस्तान के सीकर में हुआ था। जून 2018 में राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष बनाए गए थे। सैनी झुंझुनूं विधानसभा से विधायक रहे। उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के साथ जुड़कर भी काम किया। सैनी इसके अलावा भाजपा में प्रदेश महामंत्री, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने भाजपा अनुशासन समिति का भी काम संभाला है।

पंचकूला में टाउन वेंडर कमेटी के चुनाव करवाये जायेंगे

पंचकूला, 24 जून-

हरियाणा स्ट्रीट वेंडरस नियम 6 के उपनियम (1) के तहत नगर निगम पंचकूला में टाउन वेंडर कमेटी के चुनाव करवाये जायेंगे।

यह चुनाव कमेटी के 8 सदस्यों के लिये होंगे, जिनके लिये अलग-अलग वर्गों को आरक्षण के मुताबिक प्रतिनिधित्व का प्रावधान किया गया है। इस चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया 22 जुलाई से 29 जुलाई तक होगी।  नगर निगम पंचकूला के आयुक्त राजेश जोगपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस आठ सदस्यीय समिति में एक पद अनुसूचित जाति महिला, एक पद अनुसूचित जाति, एक पद पिछड़ा वर्ग महिला और एक पद पिछड़ा वर्ग के लिये आरक्षित होगा। शेष चार पदों में एक पद सामान्य वर्ग महिला के लिये तथा तीन पद सामान्य वर्ग श्रेणी में रखे गये है।

निगम आयुक्त ने बताया कि इच्छुक प्र्रत्याशी इस कमेटी के लिये 22 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रातः 11 से 2 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्राप्त होने वाले नामांकन पत्रों की जांच 29 जुलाई को की जायेगी तथा 30 जुलाई सायं 5 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिये जा सकते है। नामांकन वापसी के बाद शेष प्रत्याशियों का चुनाव 3 अगस्त को प्रातः 8 से 4 बजे तक सामुदायिक केंद्र सेक्टर-12ए में होगा।

मतदान के उपरांत इसी दिन मतदान के स्थान पर  ही वोटों की गिनती की जायेगी और नाम घोषित किया जायेगा। 

Chandigarh will soon adopt “The Punjab Protection of Medical Services Persons” Act 2008

“The Punjab Protection of Medical Services Persons and Medicare Services Institutions (Preventions of Violence and Damage of Property)” Act 2008- Adoption in U.T. Chandigarh

Purnoor, Chandigarh, 24th June 2019:  

The meeting was held under the chairmanship of Sh.V.P. Singh Badnore Hon’ble Governor of Punjab cum Administrator, U.T. Chandigarh with the President & representatives of the Indian Medical Association, Chandigarh Chapter in the presence of Principal Secretary Home cum Health Secretary, Director General of Police and Director Health Services, U.T. Chandigarh.

The following recommendations were accepted:-
The Punjab Protection of Medical Services Persons and Medicare Services Institutions (Preventions of Violence and Damage of Property)” Act 2008 will be recommended to the Ministry of Home, Govt. of India for its approval and applicability in U.T. Chandigarh as such.

The Govt. of Punjab will be asked to examine the feasibility for enhancement of punishment under the above act from 1 to 3 years.

The Chandigarh Administration will issue the instructions to the Director General of Police for sensitizing the police stations to seek the clarification from the Medical Board in case of alleged negligence if any by the patient/ relatives before registering the FIR in the light of the instructions issued by the Supreme Court of India.

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh – 24.06.2019

08 persons arrested while consuming liquor at public place under special drive

        In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 08 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 08 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-03= 01 case, PS-17= 03 cases, PS-Manimjara= 01 case, PS- I.T Park- 01 case, PS- 49= 02 cases.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Rajnish R/o village- Naswaal, PS- Ghumarvi, Distt.- Bilaspur, HP from near Bus Stop, Punjab University, Sector- 14, Chandigarh and recovered 50 injections of drugs from his possession on 23.06.2019. A case FIR No. 116, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Aditya R/o # 752, Sector- 25, Chandigarh from ground in front of # 610, Sector- 38/A, Chandigarh and recovered 01 gram heroin from his possession on 23.06.2019. A case FIR No. 181, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sanjay Kumar R/o # 216, Sector- 20/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s 4/5 kg verka desi ghee, chocolate and cash Rs. 7,000/- from Verka booth, Sector- 20/C, Chandigarh on night intervening 22/23.06.2019. A case FIR No. 83, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Hurt

A case FIR No. 84, U/S 324 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Fakru Din R/o # 206, Sector- 21, Chandigarh who alleged that Samim who  attacked complainant with razor knife (ustra) near left ear at his residence on 23.06.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 148, U/S 188 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh against Kashmir Singh R/o # 164, Khudda Jassu, Chandigarh (Manager) who was opening Para Club, Centra Mall, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh late night without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 188, U/S 147, 148, 452, 323, 506 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint ofChirag Behel R/o 3 3437, Top Floor, Sector- 23/D, Chandigarh who alleged that Sachin, Pawan and Ankur sped away after beaten complainant at his residence on night intervening 21/22.06.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

        A case FIR No. 137, U/S 279 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Pargat Singh R/o # 895, Gilco Heights, Gilco valley, Kharar, Punjab who alleged that driver of car No. CH-01AU-7342 namely Yash Goyal R/o # 777/7, Distt.- Panchkula, Haryana who hit to complainant BMW car No. GJ12BR-6869 near Pal Dhaba, Sector- 28, Chandigarh on 23.06.2019. Accused person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 84, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of Sourav R/o VPO- Baroti Wala, Distt.- Solan, Tehsil- Baddi, HP who alleged that driver of Eco sport car No. CH-01AY-3701 sped away after hitting to complainant motor cycle No. HP-12-9968 and other motor cycle No. HP-12G-2066 near Sector- 38/38 West light point on 23.06.2019. Complainant and other 3 persons got injured and admitted in GH-16 and PGI. Investigation of the case is in progress.

Theft

A case FIR No. 136, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of SI. Suresh Kumar, Traffic Staff against driver of car No. CH-12(T)-9242 who sped away after taken his car from naka point at Grain Market Chowk, Chandigarh which was impounded by traffic staff on 22.02.2019. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Balwant Singh R/o # 43, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda CB Shine motor cycle No. CH-01AX-1492 while parked near his residence on night intervening 21/22.06.2019. A case FIR No. 187, U/S 379 IPC has been registered in PS- 17 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.    

राम रहीम की 42 दिनों की पैरोल संभव

राज्य में चुनावी बिगल बजने से पहले ही चुनावी खेल खेले जाने लगे हैं। राम रहीम ने अपने खेतों में काम करने के लिए 42 दिनों की पैरोल मांगी है जिस पर हरियाणा सरकार ने पैरोल का समर्थन दर्शाते हुए सिरसा तथा रोहतक जिलाधीक्षकों से रिपोर्ट तलब की है।

रोहतक (हरियाणा): जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने हरियाणा के सिरसा में अपने खेतों में खेती करने के लिए एक महीने से अधिक समय की पैरोल मांगी है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. गुरमीत (51) बलात्कार के दो मामलों और पत्रकार की हत्या में दोषी ठहराये जाने के बाद से रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है.

गुरमीत की ओर से 42 दिन की पैरोल की अर्जी दाखिल किये जाने के बाद जेल अधीक्षक ने सिरसा जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. 18 जून को लिखे पत्र में अधिकारियों ने यह बताने के लिये कहा है कि गुरमीत की पैरोल पर रिहाई संभव है या नहीं. जेल अधीक्षक ने पत्र में उल्लेख किया है कि गुरमीत का जेल में व्यवहार ठीक है और उसने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. जिला प्रशासन को एक रिपोर्ट रोहतक मंडल के आयुक्त को सौंपने के लिये कहा गया है. साथ ही इसकी एक प्रति जेल अधीक्षक को देने के लिये कहा है. सिरसा पुलिस ने पत्र मिलने के बाद राजस्व विभाग से यह जानने के लिये संपर्क किया है कि डेरा प्रमुख के पास कितनी जमीन है.

दो महिलाओं से रेप के मामले में सजा काट रहा गुरमीत
सिरसा के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि हमने राजस्व विभाग से पूछा है कि उनके नाम पर कितनी जमीन है. इसकी जानकारी मिलनी अभी बाकी है. गुरमीत को दो महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में अगस्त 2017 में 20 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. पंचकुला में सीबीआई की विशेष अदालत ने इस साल जनवरी में उसे और तीन अन्य दोषियों को एक पत्रकार की हत्या के 16 साल पुराने मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

लोक सभा के बड़े पदों पर कॉंग्रेस का अधिकार: काँग्रेस

के. सुरेश ने रविवार को कहा कि सबसे बड़ा विपक्षी दल होने के कारण उनकी पार्टी का नेता प्रतिपक्ष और सदन के उपाध्यक्ष पद पर अधिकार बनता है और सरकार को यह दोनों जिम्मेदारी कांग्रेस को देनी चाहिए. सनद रहे कि 16वीं लोकसभा में कांग्रेस कि 44 सीटें आयीं थीं फिर भी नेता प्रतिपक्ष का पद कांग्रेस कि झोली में आया था इस बार तो फिर 50 पार हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक के. सुरेश ने रविवार को कहा कि सबसे बड़ा विपक्षी दल होने के कारण उनकी पार्टी का नेता प्रतिपक्ष और सदन के उपाध्यक्ष पद पर अधिकार बनता है और सरकार को यह दोनों जिम्मेदारी कांग्रेस को देनी चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर सरकार से आधिकारिक तौर पर आग्रह करने के संदर्भ में पार्टी ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. केरल से लोकसभा के लिए सातवीं बार चुने गए सुरेश ने पत्रकारों से कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष पद पर हमारा अधिकार है. नेता प्रतिपक्ष के लिए 10 फीसदी सदस्य होने की बात एक तकनीकी मुद्दा है. अतीत में ऐसी स्थिति में सरकारों ने फैसला किया है कि नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाए.’

उन्होंने यह भी दावा किया, ‘ वो (सत्तापक्ष) नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष के पद का राजनीतिकरण कर रहे हैं. वो नहीं चाहते कि सदन में विपक्ष की पहचान हो. वो विपक्ष को अलग थलग रखना चाहते हैं.’ 

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस इन दोनों पदों के लिए सरकार से आधिकारिक रूप से आग्रह करेगी तो सुरेश ने कहा, ‘ अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. वैसे, मांग किये बिना भी वे नेता प्रतिपक्ष और उपाध्यक्ष का पद दे सकते हैं क्योंकि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी का इन दोनों पदों पर हक है. ‘ 

दरअसल, कांग्रेस 2014 की तरह इस बार भी नेता प्रतिपक्ष के लिए जरूरी संख्या हासिल नहीं कर सकी है. पार्टी ने पिछले दिनों पश्चिम बंगाल से सांसद अधीर रंजन चौधरी को सदन में नेता और सुरेश को मुख्य सचेतक बनाया.

लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान धार्मिक नारे लगने का उल्लेख करते हुए सुरेश ने कहा, ‘मैं पिछले तीन दशक से सांसद हूँ, ऐसा कभी नहीं देखा. अटल बिहारी वजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के समय सदन में भाजपा की तरफ से धार्मिक नारे नहीं लगते थे . नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह सब शुरू हुआ है.’ 

उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को धार्मिक नारे लगाने हैं तो उसे धार्मिक स्थलों पर जाकर ऐसा करना चाहिए.’ राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश के बाद बनी असमंजस की स्थिति पर सुरेश ने कहा, ‘यह सच है कि हम हार गए हैं, लेकिन हमें लड़ाई जारी रखनी चहिए. हम राहुल गांधी से आग्रह करते हैं कि वह पार्टी का नेतृत्व जारी रखें.’ 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अतीत में भी ऐसे संकटों से बाहर निकली है और इस बार भी निकलेगी. सुरेश ने कहा कि 52 सदस्य होने के बावजूद कांग्रेस अपने सहयोगी दलों और समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर जनहित के मुद्दों पर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. 

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh – 23.06.2019

07 persons arrested while consuming liquor at public place under special drive

        In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 07 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 07 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17= 01 case, PS-Sarangpur= 01 case, PS-Manimajra= 02 cases, PS- 49= 1 case, PS-36= 02 cases.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Sanjeev R/o # 8806, Sunny Enclave, Kharar, Distt.- Mohali, Punjab, Ravi Rana R/o # 1612, Sector- 51, Chandigarh, Kamal R/o # 333/1, Village- Behlana, Chandigarh, Manoj R/o # 2666, Sector- 52, Chandigarh and Dilbar Singh R/o # 1829, Village- Burail, Chandigarh while they were gambling near S.D Mandir, Sector- 45, Chandigarh on 22.06.2019. Total cash Rs. 30,220/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 160, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Robbery

Shyam Sunder R/o SCO No. 393, Guru Nanak Sweets, Sector- 44/D, Chandigarh reported that 03 unknown persons sped away after robbed away complainant’s cash Rs. 220/- , 01 mobile phone and aadhar card from near Laxmi Narayan Mandir, Sector- 44, Chandigarh on 22.06.2019. A case FIR No. 158, U/S 397, 34 added 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Later on 01 person namely Arun Kumar R/o # 1897, Sector- 45, Chandigarh (age- 26 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh & harbouring Offender

A case FIR No. 186, U/S 188, 212 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh against Sunil Gupta R/o # 1352, Deep Complex, Village- Hallo Majra, Chandigarh who rented out the said house to the wanted criminals of Punjab Police namely Gurbhej Singh and Vinod Kumar and also not provide information to local Police and violated the orders U/S 144 Cr.P.C of DM, UT, Chandigarh. Accused arrested and later bailed out.

Burglary

Ajay Partap R/o # 51, Sector- 48/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away 01 laptop, cash Rs. 30,000/- and some cheques from complainant’s shop Toy Zone, SCO No. 1008-1009, Sector- 22/B, Chandigarh on night intervening 21/22.06.2019. A case FIR No. 183, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Salim Khan R/o # 934, Charan Singh Colony, Mauli Complex, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 2,70,000/- keys of shop & activa scooter, 01 mobile phone and some jewellery from complainant’s residence on night intervening 21/22.06.2019. A case FIR No. 108, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Anil Kumar R/o # 548, Sector- 7, Distt.- Panchkula, Haryana reported that unknown person tried to commit theft at Booth No. 59, Om General Store, Sector- 31 market after breaking locks on night intervening 21/22.06.2019. A case FIR No. 185, U/S 380, 457, 511 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Eve-teasing

A girl alleged that 02 unknown persons who eve-teased and misbehaved with complainant at Para Night Club, Centra Mall, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on night intervening 21/22.06.2019. A case FIR No. 147, U/S 354, 509, 34 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh.  Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Chandigarh alleged that her husband & others resident of New Delhi harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 76, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.