पीछा करने के आरोपी को किया काबू
पंचकुला, 24 जून :-
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना, सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा लड़की का पीछा करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
दिनांक 22.06.2019 को थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे एक लडकी द्वारा एक नाम पता ना-मालूम कार चालक द्वारा पीछा करने बारे मे लिखित शिकायत दी थी । लड़की ने शिकायत मे बताया कि दिनांक 21.06.2019 को तवा चौक के पास एक काले रंग की कार चालक द्वारा उसका पीछा किया गया व बत्तमिजी की गई थी । पुलिस द्वारा अभियोग मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी अरूण शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा वासी सैनी विहार, जिरकपुर, पंजाब को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!