Notice regarding M.Phil & Ph.D. Entrance Test-2019

Purnoor, Chandigarh – June 28, 2019 :

            This is for the information of the candidates in particular and public in general that those candidates who had deposited their fee for M.Phil & Ph.D. Entrance Test-2019 well in time but could not complete their forms online should contact the Dr. A.P.J. Abdul Kalam Computer Centre, Panjab University, Chandigarh to complete their forms upto 03rd July 2019 till 4:00 P.M. The candidates should bring scanned photograph alongwith signature in Pen Drive alongwith a fine of Rs. 500/-. No further communication in this regard will be entertained thereafter.

On Demand Courses can be intoduced in their deptt.: Dr Kang

Purnoor, Chandigarh – June 28, 2019 :

           The Department of Life Long Learning & Extension, Panjab University organized a One-day workshop at Panjab University Regional Centre, Shri Mukatsar Sahib. About 70 students of Local Colleges Schools and Community members along with 12 faculty members attended the workshop. Dr.Parmjit Singh Kang, Chairperson, Department of Life Long Learning & Extension introduced the Resource Persons and informed the
participants about Various Courses, Procedure of Admission, Fee structure, Last date to apply and Hostel Facilities for out station students etc.


            Dr. Parmjit Singh Kang in particular informed the participants about the short term Vocational and Skill Development Courses being run by the Department. On the inquiry Dr.Kang conveyed to them that at present, Department is running a regular Two Semester Diploma in Pre-school Education along with the Certificate Course in Computer Applications and Short-term Course in Fashion Designing and Cosmetology etc. He also said the Department can organize any such courses on demand.


            Dr. Gaurav Gaur, Assistant Professor, Department of Social Work informed the participants about courses being run by his Department. Dr. Jasbir Singh from the Department of History conveyed to the participants about the value and relevance of the subject of History.

           Dr. Jasminder Singh Dhillon, Director P.U.R.C. informed the participants about the courses being offered at Panjab University Regional Centre. Dr. Parmjit Singh Dhingra, Former Director from the Panjab University Rural Centre, Kauni, conveyed to participants about the courses being offered at Kauni Centre, Dr. Gurpreet Kaur from Panjab University Regional Centre conducted the workshop and proposed a Vote of Thanks.

नाबालिग को अगवा करने के आरोपी को किया काबू

पंचकुला, 28 जून :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पुलिस द्वारा चलाई गई अपराध को रोकने व अपराधियों की धरपकड़ की मुहिम के तहत थाना पिंजौर की टीम द्वारा दिनांक 21.06.2019 को घर से एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के एक आरोपी मनप्रीत को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।     

दिनांक 21.06.2019 को थाना पिंजौर मे एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग लडकी को अगवा करने बारे मे लिखित शिकायत दी थी । व्यक्ति ने शिकायत मे बताया कि दिनांक 20.06.2019 को उनका सारा परिवार रात को 10:30 बजे सो गये था । उसकी पत्नी सुबह 05:00 बजे दूध निकालने गई और जब वापिस आई तो देखा कि उनकी बेटी बिस्तर पर नही है और काफी इधर-उधर तलाशने पर भी लड़की नही मिली । उनके पडोसी ने बताया कि सुबह 2-3 आदमी कार मे बैठकर निकले है और पडोस मे रहने वाला युवक मनप्रीत भी घर से गायब है । इस बारे मे अभियोग संख्या 231 दिनांक 21.06.2019 धारा 363, 366-ए भा0द0सं0 थाना पिंजौर किया गया था । पुलिस द्वारा अभियोग मे शक के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मनप्रीत पुत्र दनियाल वासी हरिपुर संडौली, थाना बद्दी, (हि0प्र0) को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।  

अपने इस्तीफे पर अडिग राहुल ने बढ़ायी क्षत्रपों कि चिंता

लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अडिग राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय पर जवाबदेही तय करने के लिये किया और इससे पीछे हटने का कोई सवाल नहीं उठता. कॉंग्रेस में राहुल पर इस्तीफा वापिस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अमेठी की हार ने राहुल को मजबूर कर दिया है की वह संसद में स्मृति ईरानी का एक हरे हुए प्रत्याशी की तरह सामना करें। अब बात आती है इस्तीफे को वापिस लेने की। काँग्रेस के क्षत्रप जो अपना गढ़ नहीं बचा पाये अपने बेटे बेटियों की सीट नहीं निकाल पाये उनकी भी नैतिक ज़िम्मेदारी बनती है कि वह भी अपना अपना त्याग पत्र सौंपें, परंतु काँग्रेस में यह संभव नहीं। इसीलिए सभी क्षत्रप रहुल पर दबाव दाल रहे हैं कि वह उन्हे उनके नैतिक दायित्व का बोध न कराएं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अडिग राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की पराजय पर जवाबदेही तय करने के लिये किया और इससे पीछे हटने का कोई सवाल नहीं उठता. राहुल गांधी ने गुरुवार को पार्टी की हरियाणा इकाई के नेताओं के साथ बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें तब कहीं जब नेताओं उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने और पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध किया.

उन्होंने कहा, “मैंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए और जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए इस्तीफा दिया है. मैं दूसरों को भी इस्तीफा देने के लिए नहीं कह सकता. यह उन पर है कि वे अपनी जिम्मेदारी लेना चाहते हैं कि नहीं.” उन्होंने कहा कि इस फैसले से वापस हटने का कोई सवाल नहीं उठता.

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने नेताओं को स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बारे में वे आपस में ही चर्चा करें, जिससे राज्य की इकाई विचित्र स्थिति में फंस गई. बहरहाल बैठक में आम चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजहों और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.


सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राज्य प्रभारी गुलाम नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर, पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह यादव और कई अन्य नेता शामिल हुए. सूत्रों का कहना है कि अब गांधी 29 जून को महाराष्ट्र इकाई के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक गांधी जल्द ही दिल्ली कांग्रेस के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. दरअसल, इन राज्यों में अगले कुछ महीनों के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं.

वोकेशनल टीचर्स आज सीएम आवास का घेराव करेंगे


आज वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन का 17वां दिन है सरकार बार बार वादा करके मुकर रही है । कई बार आश्वासन मिलने के बाद भी कुछ नही मिलने से वोकेशनल टीचर्स में भारी रोष है । यूनियन की राज्य कार्यकारणी ने आर पार की रणनीति तैयार कर ली है । आज सीएम आवास के घेराव का ऐलान कर दिया है अब वोकेशनल टीचर्स पीछे नही हटने वाले । वोकेशनल टीचर्स अपनी सेलरी बढोतरी व जोब सिक्योरिटी पोलिसी की मुख्य मांगो को लेकर अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन पर बैठे है । कल उन्हें धरना खत्म करने पर मांगे पूरी करने का आश्वासन आया था परन्तु वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने मना कर दिया अब वोकेशनल टीचर्स आर पार के मुड मे है अगर सरकार से दो दो हाथ करने पडे तो पीछे नही हटेगे
वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर ने कहा कि अब मीटिंग नही आर पार होगा । पंचकूला की धरती पर वोकेशनल टीचर्स के इतिहास में सबसे बडा दिन होगा । हमारी मांगे जायज है लेकिन फिर भी अनदेखा किया जा रहा हैं ।
राज्य महासचिव अनूप ढिल्लों ने कहा कि कल वोकेशनल टीचर्स अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे और सीएम आवास का घेराव करके रहेंगे । अगर प्रशासन ने रोकने की कोशिश की तो भी वोकेशनल टीचर्स पीछे नहीं हटेगे।
राज्य कोषाध्यक्ष राहुल मितल ने कहा कि सीएम ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने बुधवार को मांगे पूरी करने का ठोस आश्वासन दिया था मगर वो बुधवार को मिले तक नही । सरकार बार बार वादा करके मुकर रही है । शिक्षा विभाग में बडे लेवल पर भ्रष्टाचार हो रहा है हमने सरकार को इससे अवगत कराया फिर भी अनदेखा कर रहे है ।
हरियाणा सरकार का यह दायित्व है कि वोकेशनल टीचर्स के भविष्य को सुरक्षित करे क्योंकि वोकेशनल टीचर्स के बल बूते पर हरियाणा सरकार दो बार स्किल्स एजुकेशन में राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त कर चुकी है । वोकेशनल टीचर्स सरकारी स्कूलों में बोर्ड की कक्षाओं का रिजल्ट हर 90% से ऊपर लाते है कल अगर वोकेशनल टीचर्स की मांगे पूरी नही हुई तो बडा आन्दोलन खडा हो जायेगा

अमित शाह पहुंचे काश्मीर पिघली बर्फ

नेशनल कान्फ्रेंस के नेता ओमर अब्दुल्लाह के सुर आज कुछ बदले बदले से लगे। आज उनहोने अमित शाह की काश्मीर यात्रा के बारे में कोई तंज़ या तल्ख टिप्पणी नहीं की। मोदी अमित के धुर विरोधी जाने जाने वाले ओमर के बदले सुरों के पीछे क्या राज़ हो सकता है। सोचो – सोचो

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को उम्मीद जताई कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जम्मू कश्मीर की यात्रा से केंद्र को राज्य की जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी और इसके प्रति उसे अपना दृष्टिकोण बदलने की जरूरत है।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया,‘केन्द्रीय गृह मंत्री की जम्मू कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा के बाद, मुझे उम्मीद है कि स्थिति की जमीनी हकीकत को बेहतर ढंग से समझा जायेगा और राज्य के प्रति रूख में बदलाव किये जाने की जरूरत है।’

शाह इस समय जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर है। वह बुधवार को यहां पहुंचे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सुरक्षा बलों से कहा कि वे आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाएं और राज्य में आतंकी फंडिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

Amit Shah's J&K visit may help Centre understand ground situation better: Omar Abdullah

जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने राज्य सरकार और केंद्र के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए. इस बैठक में राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद थे. 

आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने का निर्देश
शाह के दो दिवसीय दौरे के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए राज्य के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने बताया कि गृह मंत्री ने राज्य में आतंकी गतिविधियों पर शिकंजा कसने को कहा है. 

सुब्रह्मण्यम ने गृह मंत्री को उद्धृत करते हुए कहा, ‘आतंकवादियों और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति होनी चाहिए. आतंकी फंडिंग के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कानून का शासन लागू होना चाहिए.’

शाह ने की जम्मू कश्मीर पुलिस की तारीफ 
उन्होंने उग्रवाद और आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रयासों की सराहना की और निर्देश दिया कि प्रदेश सरकार को अपने पुलिसकर्मियों की शहादत पर उनके गांवों में उचित तरीके से याद करते हुए सम्मान देना चाहिए.

शाह ने बैठक में कहा, ‘प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का नाम शहीद पुलिसकर्मियों के नाम पर होना चाहिए.’  गृह मंत्री ने एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की.’

भाजपा नीत एनडीए राज्य सभा में छू सकती है 130 का आंकड़ा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतकर मोदी सरकार ने लोकसभा में विपक्ष को एक तरह से पंगु तो बना ही दिया है. राज्यसभा में भी विपक्ष के कथित मनमानी से निज़ात पाने की तैयारी कर ली है. हाल ही में टीडीपी के 4 और इंडियन नेशनल लोकदल के एक सांसद ने बीजेपी ज्वॉइन की है. इन 5 सांसदों को मिलाकर राज्यसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या 76 हो गई है. 

इसके अलावा, गुजरात से भी 5 जुलाई को 2 सीट पार्टी के खाते में आ जाएगी. इससे बीजेपी की संख्या 78 हो जाएगी. ये सीटे गृह मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा में चुनकर आने से खाली हुई थी. इसी तरह ओडिशा में नवीन पटनायक से पीएम मोदी की बातचीत के बाद एक सीट बीजेपी के खाते में आ जाएगी. उसके बाद पार्टी के सदस्यों की संख्या 79 हो जाएगी. बीजेपी की इस संख्या में नामांकित 7 सदस्य भी शामिल हैं, जिन्होंने बीजेपी की सदस्यता ले ली है.

यही नहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लोकसभा चुनाव जीतने से खाली हुई राज्यसभा सीट एनडीए के खाते में जा रही है. लोकसभा चुनाव के समय लोजपा से हुए समझौते के अनुसार ये सीट रामविलास पासवान को दी गई है. पासवान के चुनकर आने के बाद राज्यसभा में एनडीए की संख्या 112 हो जाएगी. मोदी सरकार को 4 निर्दलीय सांसदों का भी समर्थन हासिल है. 3 नामांकित सदस्य भी सरकार के साथ हैं. ये सदस्य हैं: स्वप्नदास गुप्ता, डॉ. नरेंद्र जाधाव और मैरी कॉम. इस तरह बीजेपी, एनडीए के सहयोगी, नामांकित और निर्दलीय सांसदो के साथ सरकार के पक्ष में 112 सदस्य हो गए हैं. आने वाले कुछ दिनों में ये संख्या 116 हो जाएगी. 

इसके अलावा, अब उन दलों पर नजर डालते है जो मोदी सरकार को समर्थन कर सकते है. ये दल हैं: बीजेडी, वाईएसआर कांग्रेस, नागा पीपुल्स फ्रंट, टीआरएस. इन सभी दलों के राज्यसभा सांसदों की संख्या 14 है. इनको मिलाकर संख्या 130 हो जाएगी. राज्यसभा में मौजूदा सदस्य 243 हैं. इस तरह ये संख्या आधे से ज्यादा हो जाएगी.

उधर, विपक्ष की मौजूदा ताकत इस प्रकार है: यूपीए के पास 61 राज्यसभा सांसद हैं. इसमें Cong के 48, आरजेडी के 5, एनसीपी के 4, केरला कांग्रेस (एम) का एक, जेडीएस 1, आईयूएमएल 1, नामांकित सदस्य 1 (केटीएस तुलसी) शामिल हैं. इसी तरह अन्य विपक्षी दलों की संख्या 49 है. इसमें सपा के 13, टीएमसी के 13, सीपीएम 5, बीएसपी के 4, डीएमके के 3, आप के 3, टीडीपी के 2, पीडीपी के 2 सदस्य शामिल हैं. दो निर्दलीय राज्यसभा सांसद (वीरेंद्र कुमार और रीताब्राता बनर्जी) शामिल हैं.

UPA और NDA के विरोध वाले अन्य दल मिलकर संख्या 110 होती है. ऐसे में इस समय भी राज्यसभा में सरकार किसी भी बिल को पारित कराने के हालात ने दिख रही है. लेकिन जैसा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देते हुए कहा था कि देशहित में विपक्ष बिल का विरोध करना छोड़े.

22 जिलों के अग्निशाम्न दलों को एक साथ लाने के लिए जल्द आएगा 1 एप्प: कविता जैन

पुरनूर, पंचकूला 27 जून:

हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने कहा कि प्रदेश में फायर सेफ्टी उपायों को सुदृढ़ करने के  दृष्टिगत जल्द ही एक फायर सेफ्टी एप बनाया जाएगा जिसमें सभी 22 जिलों के दमकल स्टेशनों के साथ.साथ उपायुक्तए पुलिस अधीक्षक और सीएमओ को जोड़ा जाएगा। इससे राज्य में कहीं पर भी आग लगने की घटना होगी तो उसका अलर्ट सभी को चला जाएगाए जिससे तुरंत मदद मुहैया हो सकेगी।

    श्रीमती कविता जैन की अध्यक्षता में आज पंचकूला में फायर सेफ्टी उपायों को लेकर राज्य स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण और महानिदेशक श्री समीर पाल सरो भी उपस्थित थे। बैठक में आग लगने के हादसों में कमी लाने और हादसों के दौरान त्वरित मदद पहुंचाने तथा भविष्य में विभाग की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ करने पर गहन चर्चा की गई।

        बैठक में श्रीमती जैन ने कहा कि फायर ब्रिगेड का कार्य किसी भी तरह से पुलिस और चिकित्सा सेवाओं से कम नहीं आंका जा सकता है। उन्होंने कहा कि दमकलकर्मी भी जान बचाने का कार्य करते हैं और उनकी भूमिका सैनिक से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि विभाग को और अधिक मजबूत करने की जरूरत है। इसके लिए जल्द ही फायर सेफ्टी एप बनाया जाएगा। इस एप के माध्यम से दमकल सेवा के साथ.साथ प्राथमिक चिकित्सा सेवा भी मुहैया करवाई जाएगी।उन्होंने कहा कि शहरों में भीड़ वाले क्षेत्रों व तंग गलियों में आग की घटनाओं पर तुरंत काबू पाने के लिये फायर बिग्रेडयुक्त 102 मोटरसाईकिल खरीद कर प्रदेश के सभी जिलों में उपलब्ध करवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिये आउटसोसिंग से लगभग एक हजार कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है और 1046 नियमित पदों पर भर्ती के लिये हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को मांग भेजी जा चुकी है। इसके अलावा दमकल और सहायक दमकल अधिकारियों की भर्ती के लिये हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को मांग भिजवाई गई है।

        उन्होंने कहा कि दमकल गाडियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा जिससे हादसे वाले स्थान की लोकेशन पता कर वहां पर जल्द पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला व ब्लॉक स्तर पर दमकल स्टेशनों पर सिस्टम ऑनलाइन होना चाहिएए जिससे आग लगने की सूचना तुरंत मिल सकेगी। मुख्यालय स्तर पर एक नोडल अधिकारी लगाया जाएगा जो प्रदेशभर के दमकल स्टेशनों के साथ समन्वय स्थापित करेगा ताकि किसी भी आपातकाल घटना के समय सभी को सचेत किया जा सके।

        उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉलए अस्पतालए कोचिंग सेंटर जैसी बहुमंजिला इमारतों को एनओसी जारी करते समय अग्नि सुरक्षा उपायों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर एनओसी या नवीनीकरण पत्र जारी न करें। 

      उन्होंने फायर ऑफिसरों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में अग्नि सुरक्षा पखवाड़ा मनाए और इस दौरान मॉक ड्रील्स की जाए। इसके लिए वार्षिक कैलेंडर तैयार किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के सभी 22 जिलों में सालभर तक अग्नि सुरक्षा पखवाड़ाए मॉक ड्रील्स की गतिविधियां संचालित की जाएंगी ताकि आमजन को सुरक्षा उपायों की जानकारी मिलने के साथ.साथ विभाग भी हर पल.हर समय तत्पर रहे।

        श्रीमती कविता जैन ने विभाग की कार्यप्रणाली को और अधिक मजबूत करने और तकनीकि रूप से सबल बनाने के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इस कमेटी में 4 फायर स्टेशन ऑफिसर व 2 अधिकारी मुख्यालय स्तर के शामिल किए गए हैं। यह कमेटी आगामी सप्ताह में विभिन्न पहलुओं पर अपने सुझाव प्रस्तुत करेगी।

        शहरी स्थानीय निकाय विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने कहा कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्तरीय प्रशिक्षण सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये पंचकूला के सेक्टर.3 में प्रशिक्षण संस्थान हेतू जमीन उपलब्ध हो चुकी है और शेष प्रक्रियाएं पूरी करके जल्द ही इसके भवन का शिलान्यास करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अग्निशमन विभाग में बजट की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी। विभाग के पास अलग से 60.65 करोंड़ रुपये का बजट का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि किसी बड़ी घटना के दौरान बहादुरी से कार्य करने वाले दमकल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

  शहरी स्थानीय निकाय विभाग के महानिदेशक श्री समीर पाल सरो कहा कि अग्नि शमन विभाग को वर्तमान चुनौतियों के अनुसार सक्षम बनाने के लिये सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसके लिये जिला और उपमंडल स्तर पर स्थित दमकल कार्यालयों में फायर बिग्रेड की कमी पूरी करने के लिये नये वाहन खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है और अब तक 64 हल्के और भारी वाहन खरीदे जा चुके है। उन्होंने बताया कि महानगरों में बहुमंजिला इमारतों में आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिये 32 व 70 मीटर उचाई की क्षमता के 2 हाईड्रोलिक फायर बिग्रेड खरीदने की प्रक्रिया भी आरंभ की गई है।

हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हैफेड के आउटलैट व समितियों के माध्यम से बेचेगा खादी उत्पाद- गार्गी कक्कड़

खादी बोर्ड के पंचकूला मुख्यालय स्थित हर खादी स्टोर पर केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर को मिलेगी दस प्रतिशत छूट

पुरनूर, पंचकूला – 27 जून:

हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती गार्गी कक्कड़ ने कहा कि खादी बोर्ड से वित्तीय सहायता प्राप्त इकाईयों के निर्मित सामान को हैफेड के आउटलैट और सोसायटियों के माध्यम से बेचा जायेगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा पंचकूला मुख्यालय पर संचालित हरखादी स्टोर से सामान खरीदने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दस प्रतिशत की विशेष छूट दी जायेगी। 

श्रीमती कक्कड़ आज खादी एवं ग्रामोउद्योग बोर्ड के सेक्टर-2 पंचकूला स्थित मुख्यालय में त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश मे खादी एवं ग्रामोउद्योग बोर्ड से वित्तीय सहायता प्राप्त इकाईयों द्वारा खादी का सामान तैयार किया जाता है। इन इकाईयों को विपणन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये बोर्ड ने निर्णय लिया है कि हरियाणा में स्थित हैफेड के सभी आउटलैट पर खादी का सामान बेचा जायेगा। इसके अलावा हैफेड के अंतर्गत आने वाली सहकारी विपणन समितियों, प्राइमरी एक्ग्रीकल्चर कापोरेटिव सोसायटियां और फेयर प्राईज शाॅप के माध्यम से भी यह सामान बेचा जायेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से जहंा उत्पादन करने वाली इकाईयों को प्रोत्साहन मिलेगा वहीं जनता को भी खादी के उत्पाद अपने नजदीकी स्थान पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगे।

    उन्होंने बताया कि बोर्ड द्वारा पंचकूला मुख्यालय को हरखादी स्टोर स्थापित किया गया है। इस स्टोर पर खादी मित्र के नाम से अन्य सरकारी संस्थाओं द्वारा निर्मित सामान बेचने का निर्णय लिया गया हैं। इसके अलावा इस स्टोर  से यदि कोई सरकारी कर्मचारी व पेेंशनर्स सामान खरीदेगा तो उसे दस प्रतिशत की छूट दी जायेगी। बैठक में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेखर विद्यार्थी, अतिरिक्त निदेशक एसएन सिंह, सदस्य योगेश शर्मा, संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयपाल गुप्ता, सदस्य विजय शर्मा, महाबीर कौशिक, मदनलाल शर्मा और पवन कुमार भी उपस्थित रहे। 

PU Results

Purnoor, Chandigarh June 27, 2019

                It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examination has been declared:-

  1. B.E.(Bio.-Tech.), 8th Sem.,May 2019
  2. M.Sc. in Microbial Biotechnology, 2nd Sem., May 2019
  3. B.E.(Electrical and Electronics), 8th Sem., May 2019
  4. M.Sc.(Honours. School) in Bio-Technology, 2nd Sem, May 2019
  5. M.Sc. in Microbial Biotechnology, 4th Sem., May 2019

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.