अमर शहीद डा.धर्मवीर सिंह भाटिया की स्मृति में आँखो, मैडीकल व आयुर्वेद का कैम्प आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो 26दिसम्बर :

            लायन क्लब ज़ैतो गंगसर द्वारा  संचालित लायंज आई केयर सैंटर ज़ैतो में देश की अखंडता और एकता के लिए अमर शहीद हुए डाक्टर धर्मवीर सिंह भाटिया जी की याद में ज़रूरतमंद लोगों के लिए आँखो की जाँच, फ़िज़ियोथैरेपी, न्यूरोसर्जरी एवं आयुर्वेद का मुफ़्त चैकअप कैम्प लगाया गया।

            समारोह के शुरू में सबसे पहले शहीद डाक्टर धर्मवीर सिंह भाटिया के पुत्र भूपिन्दर भाटिया(असिस्टैंट एक्साइज कमिश्नर, मोबाइल विंग) और डाक्टर पुष्कर भाटिया के पंजाब कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल जैतो, लायन आई केयर सैंटर ज़ैतो के चेयरमैन राकेश रोमाना,अध्यक्ष सपन कोठारी,डायरैक्टर प्रदीप सिंगला, सचिव मनु वर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मपाल सिंगला,राम अवतार वर्मा ,परवीन जिंदल ,सत पाल डोड,सतपाल जिंदल,भाजपा नेता चंद्रशेखर सूरी,वीरपाल ठाकुर ,प्रीतम बराड़, प्रकाश सिंह सेवेवाला, महेश गोयल अन्य के साथ बड़ी संख्या में लोगों उन्हें ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

            इसके बाद जाँच कैम्प शुरू किया गया।इस मुफ़्त जाँच चैकअप कैम्प में 134 मरीज़ों की जाँच की गई व इस चैकअप कैम्प आँखों के 18 मरीज़ ऐसे आए जिनका आप्रेशन लायन आई केयर सैंटर ज़ैतो में किया जाएगा। इसके अलावा चंडीगढ़ से आयुर्वेद के प्रसिद्ध डाक्टर पुष्कर वीर सिंह भाटिया, न्यूरोसर्जन डाक्टर वरुण गर्ग और फ़िजियोथैरेपिस्ट डाक्टर मनसीमरण खुराना ने मरीजों की जाँच के साथ साथ मुफ़्त दवाइयाँ भी वितरित की।

उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य एवं जनमानस का व्यवहार आकर्षित करने वाला है : शिक्षा मंत्री कंवरपाल 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 दिसंबर :

            उत्तराखंड गढ़वाल सभा जिला यमुनानगर द्वारा अपनी सहयोगी संस्थाओं टिहरी ग्राम सुधार समिति,गढ़वाल भ्रातृ मंडल,कुमाऊं हितकारी सभा वा गढ़देस भ्रातृ प्रेम सभा के प्रयासों से उत्तराखंड की संस्कृति एवम लोक नृत्य नाटिकाओं पर आधारित एक रंगारंग कार्यक्रम “रैबार”का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ यमुनानगर के माननीय विधायक घनश्याम दास,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास गर्ग, उत्तराखंड प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भट्ट, वार्ड 21 के निगम पार्षद अभिषेक मोदगिल,समाजसेवी राकेश मोहन जोशी,समाजसेवी गुलशन रावत,संस्था के संरक्षक एवम भाजपा प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल तथा अध्यक्ष वचन सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित करके किया।

            हजारों की संख्या में उपस्थित उत्तराखंडी जनसमूह को उत्तराखंड से आए “रूद्र वीणा “ग्रुप के कलाकारों ने लोक गीत,नृत्य,नाटिकाओं एवम लोक वाद्य यंत्रों की प्रस्तुति द्वारा मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार में शिक्षा,वन एवम पर्यटन मंत्री माननीय कंवरपाल जी ने अपना आशीर्वाद दिया तथा उत्तराखंड समाज के हरियाणा प्रदेश के विकास में निभाई भूमिका की प्रशंशा की ।

            उन्होंने कहा उत्तराखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और उसका प्राकृतिक सौंदर्य तथा उनके जनमानस की ईमानदार वा भोलाभाला व्यवहार सभी को आकर्षित करता है।इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास जी ने कहा कि अगर आध्यात्मिक और मानसिक शांति कहीं मिलती है तो वो उत्तराखंड की देवभूमि है। संस्था के संरक्षक भारत भूषण जुयाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंडी समाज आप सभी वा मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा दिए गए स्नेह,सहयोग वा सम्मान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है।जुयाल ने अपने समाज के कार्यकर्ताओं को आह्वाहन किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओं का भरपूर लाभ जन जन तक पंहुचांकर सार्थक समाजसेवा करें।संस्था के प्रधान बच्चन सिंह बिष्ट ने अंत में सभी अतिथियों वा उपस्थित जनता का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

गांव महंलावाली निवासी डॉ राजेश गढिया बने इंटक के प्रदेश अध्यक्ष

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 26 दिसंबर :

             गांव महंलावाली निवासी डॉ राजेश गढिया को भारतीय राष्टीय मजदूर कांग्रेेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इंटक के राष्टीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल की ओर से इस संदर्भ में डॉ राजेश को पत्र भेजकर  सूचित किया है। साथ ही एक प्रतिलिपि कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को भी भेजी गई है।

            डॉ राजेश को जारी पत्र में कहा गया है कि हरियाणा में असंगठित मजदूरो के लिए किए गए उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें यह नियुक्ति प्रदान की गई है। डॉ राजेश गढिया ने पूर्व सांसद बहन कुमारी सैलजा व पूर्व सांसद एवं कामगार कर्मचारी कांग्रेस के राश्टीय अध्यक्ष उदित राज का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।

            सरकार ने मजदूरों के लिए जो  योजनाओं चलाई है, उसके बारे में उन्हें अवगत कराएंगे। योजनाओं का लाभ मजूदरों को मिलें, इसके लिए पुरजोर प्रयास किए जाएंगें। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबुत करने की दिशा में भी काम किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही रणनीति तैयार कर उस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि असंगठित मजदूरों का एक बहुत बडा तबका है, जो सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्हें एक मंच पर एकत्रित करने का प्रयास किया जाएगा। 

बीजेपी नेता संजय बेड़िया गिरगांवकर ने 35 वर्षों बाद छोड़ा भाजपा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मुंबई :

              मुम्बई में लगातार 35 वर्षो तक भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर समाजसेवा के कार्य करते रहे संजय बेड़िया ने पार्टी नेताओं पर हिटलरशाही का इल्जाम लगाते हुए पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने भाजपा का झंडा लपेटकर पूरे सम्मान के साथ कोरियर के द्वारा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजने की बात कही। 

              भाजपा लीडर संजय बेड़िया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक गई है, इसलिए बड़े दुखी मन के साथ उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ रही है। दुख इसी बात का है कि आप ऊपर के नेताओं को सेफ करते हैं जबकि कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं रखते। 35 वर्षो तक मैं भाजपा से जुड़ा रहा लेकिन अब मेरा इस पार्टी से कोई वास्ता नहीं है।

                 संजय बेड़िया ने आगे बताया कि मैंने 1985 से लेकर आज तक भाजपा के लिए काम किया। नेताओं मंगलप्रभात लोढा, आशीष शेलार और देवेंद्र फडणवीस के इतने खराब रवैये के कारण मैंने रिजाइन कर दिया है और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को पत्र भेज दिया है। इतने वर्षों इस पार्टी से जुड़कर काम किया है, आज छोड़ा है तो दुख भी हुआ है। हजारों दोस्त हमारे साथ हमेशा बने रहेंगे। संघ परिवार से मैंने रिक्वेस्ट की है कि आप जब जब मुझे बुलाएंगे मैं हाजिर रहूंगा।  मैंने आज रिजाइन कर भाजपा के झंडे को लपेटकर रख दिया है और इसे जेपी नड्डा जी को कोरियर कर दूंगा। 

                संजय बेड़िया ने बताया कि पार्टी में कार्यकर्ताओं और महापुरुषों का भी अपमान हो रहा है। बाबा साहेब अंबेडकर जी को भी कुछ न कुछ बोला जा रहा है, शिवाजी महाराज के बारे में भी बोला जा रहा है, इन सब बातों की वजह से मेरा मन काफी दुखी है। भारतीय जनता पार्टी की आईडियालॉजी में यह सब नहीं था, भाजपा की विचारधारा यह रही है कि सभी महापुरुषों को एक सम्मान मिले। कुछ महापुरुषों की जो बेअदबी हुई है, उनके खिलाफ चंद्रकांत दादा पाटिल और मंगलप्रभात लोढा द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। ऐसे लोगो के विरुद्ध एक्शन लेना जरूरी था क्योंकि फिर कार्यकर्ताओं में यह मैसेज जाता कि जिसने भी गलती की उन्हें सजा मिली। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इन तमाम बातों की वजह से मैंने 35 सालों का साथ छोड़ा।

                 संजय बेड़िया ने बताया कि हालांकि वह राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र से जुड़े रहेंगे और बहुत जल्द अपनी नई गतिविधियों के संदर्भ में विस्तार से बताएंगे।

विश्व रिकार्ड में शामिल होने पर राजीव डोगरा को मिला साहित्य गौरव सम्मान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, कांगड़ा,हिमाचल प्रदेश :

            बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति अंतरराष्ट्रीय द्वारा आयोजित विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन में सहभागिता कर कांगड़ा के राजीव डोगरा ने बढ़ाया हिमाचल का गौरव। विश्व रिकार्ड में शामिल होने पर और साहित्य में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए संस्था द्वारा राजीव को साहित्य गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया।यह कवि सम्मेलन 21 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक अनवरत 400 घण्टे चला। जिसमें विश्व के 35 देशों के कवियों सहित कुल 3970 कवियों ने प्रतिभाग किया था। अनवरत 400 घण्टे चलने वाले इस रिकॉर्ड को इंडिया वर्ल्डरिकार्ड द्वारा विश्व रिकार्ड में दर्ज किया गया है।

            वर्ल्ड  रिकार्ड कार्यक्रम का प्रसारण ऑस्ट्रेलिया, कनाडा,किया।न्यूजीलैंड अमेरिका के स्थानीय चैनलों पर भी किया गया था।विश्व के सबसे बड़े वर्च्युअल कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड बुलंदी संस्था के नाम पिछले वर्ष 207 घण्टे दर्ज था बुलंदी संस्था ने इस वर्ष 400 घण्टे अनवरत कार्यक्रम चला अपना ही रिकार्ड तोड़ कर नया विश्व कीर्तिमान बना दिया है।

रिकैप 2022 : वे 4 शोज, जिन्‍होंने सोनी सब को बनाया ‘फैमिली ब्रांड’

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            भारत का पसंदीदा ‘लिविंग रूम’ ब्रांड, सोनी सब पिछले काफी लंबे समय से अपने दर्शकों को अनलिमिटेड मनोरंजन के साथ आकर्षित करता आ रहा है। मूल्‍यों से अभिप्रेरित और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के साथ इस चैनल ने लाखों भारतीय दर्शकों के दिलों पर राज किया है। सोनी सब ने ऐसे शोज का निर्माण करने की दिशा में काम किया है, जिनके किरदार बिल्‍कुल अपने से हों और जिनकी कहानियों में जिंदगी के खट्टे-मीठे पल शुमार हों। चैनल ऐसे शोज की पेशकश करता है, जिन्‍हें पूरा परिवार एकसाथ बैठकर देख सके। ऐसी गाथाओं, जो प्रगतिशील हैं और जिंदगी का जश्‍न मनाती हैं, की पेशकश करने पर फोकस के साथ, 2022 के लिये सोनी सब के लाइन अप में एक भावनात्‍मक सार के साथ इस नये सिद्धांत की एक स्‍पष्‍ट झलक नजर आई।

            परिवार के हर सदस्‍य को आनंद देने के उद्देश्‍य के साथ, सोनी सब ने 2022 में कुछ बेहद दिलचस्‍प शोज को लॉन्‍च किया, समूचे भारत में टेलीविजन स्‍क्रीन्‍स पर लगातार राज कर रहे हैं। हम आपके लिये लेकर आये हैं उन शोज की एक झलक, जिन्‍हें सोनी सब पर इस साल देखते हुये आप मुस्‍कुराये, रोये, दिल खोलकर हंसे, इमोशनल हुये और अपने प्रियजनों को गले लगाया :-

धर्म योद्धा गरुड़

            यह सर्व‍शक्तिमान योद्धा गरुड़ पर आधारित एक पौराणिक शो है। गरुड़, जो शांति कायम रखने और अन्‍याय के खिलाफ लड़ने के लिये तत्‍पर रहते हैं। जरूरतमंदों की रक्षा एवं मदद करते हुये वह शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वियों के विरूद्ध उठते हैं।

पुष्‍पा इम्‍पॉसिबल

            यह कहानी है गुजरात में रहने वाली मध्‍यम उम्र की अशिक्षित महिला पुष्‍पा की, जो अपने दम पर अपनी आजीविका कमाने और अपने परिवार को खुश रखने के लिये एक कारोबार शुरू करती है। इस शो में उसकी रोजाना की विपत्तियों, उसकी छोटी-छोटी जीतों, उसकी कमियों और एक अच्छा जीवन जीने की उसकी एक अंतहीन खोज को दिखाया गया है। वह एक फुल-टाइम मां और एक पार्ट-टाइम बिजनेसवूमन के रूप में इन सभी चीजों से संघर्ष कर रही है।

अलीबाबा : दास्‍तान-ए-काबुल

            इस शो में एक प्‍यारे ठग अलीबाबा की साहसिक गाथा दिखाई गई है, जो अपने परिवार को सबसे ज्‍यादा अहमियत देता है और उनके लिये कुछ भी कर गुजरेगा। इसमें दिखाया गया है कि वह उन 5 अनाथ बच्चों की दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिये किस तरह संघर्ष करता है, जिसे उसने गोद लिया है। इन अनाथ बच्‍चों की रक्षा करने के अपने प्रयास में अलीबाबा कई रोमांचक चीजों का सामना करता है, जो इस कहानी को बेहद दिलचस्‍प बनाते हैं।

दिल दियां गल्‍लां

            दिल दियां गल्‍लां एक ड्रामा सीरीज है, जिसकी कहानी पंजाब की पृष्‍ठभूमि पर आधारित है। इसमें जेनरेशन और कम्‍युनिकेशन गैप्‍स की कहानी दिखाई गई है, जिसकी वजह से दो पीढ़ियों के बीच मतभेद पैदा हो गये हैं। अब यह सुनिश्चित करना तीसरी पीढ़ी- यानी कि गैंडचिल्‍ड्रेन पर निर्भर है कि वे अपने बड़े-बुजुर्गों से उनके दिल की बात बयां करायें, ताकि संबंधों में और खटास न आने पाये और परिवार टूटने से बच पायें।

2023 में नया क्‍या है 

            सोनी सब ने हाल ही में ‘जो रोज छोटी खुशियां देते हैं, वही रिश्‍ते तो बड़े होते हैं’’ के मूल संदेश के साथ एक नये रोमांचक कैम्‍पेन के माध्‍यम से खुद को रिब्रांड किया। इस नये सिद्धांत के माध्‍यम से, चैनल की कामना अपने दर्शकों के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने की है। चैनल द्वारा अब ऐसे प्रगतिशील कंटेंट की पेशकश करने पर फोकस किया जायेगा, जो जिंदगी की झलक दिखाते हों, वास्‍तविक हों और भारतीय परिवारों के साथ जुड़ाव बनाते हों।

ध्रुव तारा

            जब प्‍यार समय की सीमाओं से परे दो लोगों को एक-दूसरे के करीब लेकर आता है, तो क्‍या होता है?  सोनी सब के आगामी शो की कहानी इसी पर आधारित है और यह प्रेम की एक ऐसी गाथा लेकर आया है, जिसे टेलीविजन पर अब से पहले कभी नहीं दिखाया गया है। ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’  में तारा (रिया शर्मा) को दिखाया गया है जोकि 17वीं सदी की राजकुमारी है और वह आज के समय में जिंदगी जी रहे ध्रुव (इशान धवन) से मिलती है।  उनका भाग्‍य प्‍यार के एक असंभावित बंधन में उलझ जाता है और यहीं से दो अलग-अलग युगों की एक सबसे असामान्‍य प्रेम कहानी की शुरूआत होती है। दो अलग-अलग दुनिया, जिनकी वास्‍तविकताओं में 400 सालों से भी ज्‍यादा का अंतर है, से ताल्‍लुक रखने वाले ध्रुव और तारा का प्‍यार क्‍या समय की परीक्षा को पास कर पायेगा?

बालवीर

            अपने सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी की वापसी करते हुए, सोनी सब दर्शकों की भारी माँग पर वर्ष 2023 में ‘बालवीर’ के नए सीजन को लॉन्च करने को पूरी तरह तैयार है। पहले से अधिक रोमांच, नए किरदारों और  नई रोमांचकारी दुनिया से भरपूर बालवीर का आगामी सीजन पहले से अधिक शानदार और सामयिक होगा। 

Rashifal

राशिफल, 26 दिसम्बर 2022

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 24 दिसम्बर 2022:

aries
मेष/aries

26 दिसम्बर 2022 :

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। निजी मसले नियन्त्रण में रहेंगे। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

26 दिसम्बर 2022

दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। अपने घर के वातावरण में कुछ बदलाव करने से पहले आपको सभी की राय जानने की कोशिश करनी चाहिए। आपके प्रिय का मूड ठीक नहीं है, इसलिए सोच-समझ कर कोई भी काम करें। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। कई कामों को छोड़कर आप आज अपने पसंदीदा कामों को करने का मन बनाएंगे लेकिन काम की अधिकता के कारण आप ऐसा नहीं कर पाएँगे। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

26 दिसम्बर 2022

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

26 दिसम्बर 2022

खेलों और आउटडोर गतिविधियों में भागीदारी आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने में आपकी मदद करेगी। माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। काम के बाद आपके सहकर्मी आपको किसी छोटे घरेलू उत्सव पर आमंत्रित कर सकते हैं। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

26 दिसम्बर 2022

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। यदि आप नई जानकारी और क्षमताएँ विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

26 दिसम्बर 2022

अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए व्यक्तिगत संबंधों का इस्तेमाल करना आपके जीवनसाथी को नाराज़ कर सकता है। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। कुछ लोगों के लिए- परिवार में किसी नए का आना जश्न और उल्लास के पल लेकर आएगा। अपने प्रिय से कुछ भी तल्ख़ कहने से बचें- नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। आज आपके बॉस का बढ़िया मिज़ाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा। वक्त के साथ चलना आपके लिए अच्छा है लेकिन साथ ही आपको यह समझना भी जरुरी है कि जब कभी आपके पास खाली समय हो अपने करीबियों के साथ वक्त बिताएं। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

26 दिसम्बर 2022

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। किसी करीबी रिश्तेदार की मदद से आज आप अपने करोबार में अच्छा कर सकते हैं जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है। अपने जीवनसाथी के स्नहे से भीगकर आप ख़ुद को राजसी महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

26 दिसम्बर 2022

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। दिन की शुुरुआत भले ही अच्छी हो लेकिन शाम के वक्त किसी वजह से आपका धन खर्च हो सकता है जिससे आप परेशान होंगे। आज आप जिस सामाजिक कार्यक्रम में जाएंगे, वहाँ आप सबके ध्यान का केन्द्र होंगे। आज आप अपने जीवन की परेशानियों को अपने संगी से साझा करना चाहेंगे लेकिन वो अपनी परेशानियों के बारें में बता के आपको और ज्यादा परेशान कर देंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 दिसम्बर 2022

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। जो लोग अब तक सिंगल हैं उनकी मुलाकात आज किसी खास से होने की संभावना है लेकिन बात को आगे बढ़ाने से पहले यह जरुर जान लें कि कहीं वो शख्स किसी के साथ रिश्ते में न हो। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। आपका प्रेमी आपको पर्याप्त समय नहीं देता यह शिकायत आज आप खुलकर उनके सामने कर सकते हैं। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

26 दिसम्बर 2022

अपने स्वास्थ्य को नज़रअन्दाज़ न करें, शराब से बचें। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। मुमकिन है कि आज आपकी आँखें किसी से चार हो जाएँ- अगर आप अपने सामाजिक दायरे में उठेंगे-बैठेंगे तो। व्यावसायिक मीटिंग के दौरान भावुक और बड़बोले न हों- अगर आप अपनी ज़बान पर क़ाबू नहीं रखेंगे तो आप आसानी से अपनी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। खाली समय में आज आप अपने मोबाइल पर कोई वेब सीरीज देख सकते हैं। वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखना भी आवश्यक है। लेकिन आज के दिन आप दोनों ज़्यादा-से-ज़्यादा एक-दूसरे के क़रीब जाना चाहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

26 दिसम्बर 2022

आपके परिवार को आपसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं, जिसके चलते आप खीज महसूस कर सकते हैं। आपकी मनोकामनाएं दुआओं के ज़रिए पूरी होंगी और सौभाग्य आपकी तरफ़ आएगा- और साथ ही पिछले दिन की मेहनत भी रंग लाएगी। अपना कुछ समय दूसरों को देने के लिए अच्छा दिन है। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। थोड़ा-सा मोलभाव और चतुरता काफ़ी फ़ायदा पहुँचा सकती है। घर पर मिले किसी पुराने सामान को देखकर आज आप खुश हो सकते हैं और सारा दिन उस सामान को साफ करने में बिता सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

26 दिसम्बर 2022

आपका विनम्र स्वभाव सराहा जाएगा। कई लोग आपकी ख़ासी तारीफ़ कर सकते हैं। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। किसी छोटी-मोटी बात को लेकर भी आपके प्रिय से आपकी नोंक-झोंक हो सकती है। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

panchang

पंचांग, 26 दिसम्बर 2022

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य कराना चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं: तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क, 26 दिसम्बर 22 :

रात्रिः 03.31 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं,

नोटः रात्रिः 03.31 से पंचक प्रारम्भ हो रहे हैं, पंचक काल में तृण, काष्ठ, धातु का संचय व भवन निर्माण और नवीन कार्य तथा यात्रा आदि कर्म वर्जित होते हैं।पंचक काल में शव दाह का भी निषेध होता है।चूंकि शव को इतनी लंबी अवधि हेतु रोकना देश काल परिस्थिति के अनुसार मुश्किल हैं, अतः योग्य वैदिक ब्रह्मण की सलाह लेकर पंच पुतलों का दाह और पंचक नक्षत्रों की शांति विधि पूर्वक करानी चाहिए। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि मृतक व्यक्ति के परिवार व संबंधियों में से ही पॉच व्यक्तियों के अकालमृत्यु होने की आशंका बनी रहती है।

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः पौष, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि 01.38 तक है, 

वारः सोमवार। 

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः श्रवण, सांय कालः 04.42 तक है, 

योगः हर्ष रात्रि काल 09.02 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः धनु, चन्द्र राशि मकर, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.16, सूर्यास्तः 05.28 बजे। 

ब्लू बर्ड हाई स्कूल पंचकूला ने मनाया वार्षिकोत्सव

  • एक शानदार एक्सट्रावेगांज़ा में शानदार प्रस्तुति

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 24 दिसंबर, 2022:

            ब्लू बर्ड हाई स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला के कक्षा 4वीं और 5वीं के छात्रों ने अपना वार्षिक दिवस शानदार शो उबंटू- आई एम बिकॉज यू आर, यू आर बिकाज वी आर भव्यता, आनंद और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता उपस्थित थीं। रंजीता मेहता ने स्कूल प्रबंधकों को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।

            पूरा शो दुनिया को चंगा करें और ईश्वर की प्रत्येक रचना का सम्मान करें, थीम पर आधारित था। छात्रों ने उबंटू की कहानी को चित्रित करने के लिए एक स्वागत गीत और अद्भुत नृत्य की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति दी। यह उत्सव संगीत, चकाचौंध करने वाले नृत्यों और रंगों के साथ बड़े उत्साह, जीवंतता और स्फूर्ति के साथ भरा हुआ था। दर्शकों ने तालियां बजाकर बच्चों के प्रति अपने प्यार और श्रद्धा का इजहार किया।

            कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले मुख्य अतिथियों और इस समारोह को सफल बनाने के लिए शिक्षकों के प्रयासों के लिए धन्यवाद किया। रंजीता मेहता  ने भी शिक्षकों के प्रयासों  और छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति की सराहना की। साथ ही बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

मीका सिंह दा कॉन्सर्ट इन नेक्सस एलांते मॉल, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

  • नेक्सस एलांते में अब तक का सबसे बड़ा म्यूजिक और फूड फेस्टिवल तमाशा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़, 24 दिसंबर, 2022:

                        पंजाब के दिल की धडक़न, मीका सिंह ने क्रिसमस ईव के दौरान अपने जोशीले संगीत से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने बहुचर्चित गानों में बिजली, मौजा ही मौजा, सावन में लग गई आग की हिट गानों का दर्शकों के समक्ष पेश कर उनसे खूब प्रशंसा बटौरी और उन्हें गानों के माध्यम से थिरकने पर मजबूर कर दिया। यह आयोजन नेक्सस एलांते में आयोजित किया गया था जिसमें ट्राइसिटी के लोग दर्शक थे। नेक्सस एलांते ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर तमाशा नामक सबसे बड़े लाइव म्यूजिक प्रोग्राम की मेजबानी एलांते के कोर्टयार्ड में की।

                        मीका सिंह ने अपने गाने की शुरूआत ‘दमा दम्म मस्त कलंदर’ के दमदार गाने के साथ की और दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद उन्होंने ‘सावन में लग गयी आग’ व ‘ओ लड़की आंख मारे’ जैसे गाने गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद उन्होंने मौजा ही मौजा, जिथे जवांगे उथे गड़ी मोड़ागे, जैसे जोश भरे गानों से दर्शकों को नाचने पर विवश कर दिया।

                        इस अवसर पर मीका सिंह ने कहा, पंजाब मेरे दिल के बहुत करीब है, इसलिए चंडीगढ़ में प्रदर्शन करना हमेशा खास महसूस होता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यह उत्तर भारत के बेहतरीन मॉल में से एक है जो शानदार एफएंडबी और खरीदारी का अनुभव प्रदान करता है।

                        नेक्सस मॉल के एग्क्यिूटिव डायरेक्टर अनिल मल्होत्रा ने कहा कि पंजाब के लोकप्रिय गायकों में से एक की मेजबानी करना वास्तव में हमारे लिण् उत्साह का क्षण था। नेक्सस एलांते अपने संरक्षकों के लिए अब हर दिन कुछ नया अनुभव में विश्वास करता है। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू में मौज-मस्ती, भोजन, फैशन और मनोरंजन के ट्रेंडसेटर्स के लिए केंद्र और हम अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए बढ़ते रहेंगे।

                        फूड और म्यूजिक फेस्टिवल के अलावा, मॉल को हेमली के सहयोग से पोलर एक्सप्रेस सजावट के साथ सजाया गया है। यह बच्चों के लिए बहुत सारी गतिविधियाँ प्रदान करता है। यह सजावट नए साल तक रहेगी।