एसडी कॉलेज में पीएम-उषा योजना के तहत आयोजित हुआ एक्सपर्ट लेक्चर

डॉ. प्रीत सक्सेना ने छात्रों के बदलते स्वरूप का विस्तृत अवलोकन किया प्रस्तुत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13  नवंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की ओर से पीएम-उषा योजना के तहत “छात्रों की बदलती प्रोफ़ाइल और परिणामों के साथ उद्योग-अकादमिक अपेक्षाओं का मानचित्रण”  विषय पर एक्सपर्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, मुंबई की कैंपस हेड और सीनियर डॉयरेक्टर डॉ. प्रीत सक्सेना ने व्याख्यान दिया। उद्योग-अकादमिक सहयोग की गहरी समझ रखने वालीं प्रतिष्ठित एकेडमिक लीडर डॉ. सक्सेना ने कार्यक्रम के दौरान अमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की। डॉ. सक्सेना ने छात्रों के बदलते स्वरूप का विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने आज के शैक्षणिक परिदृश्य को आकार देने वाली जनसांख्यिकी, सीखने की प्राथमिकताओं और कैरियर आकांक्षाओं पर ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आधुनिक छात्र विविधतापूर्ण, तकनीकी रूप से कुशल और वास्तविक दुनिया के परिणामों से अत्यधिक प्रेरित होते हैं। डॉ. सक्सेना ने संस्थानों के लिए इन विशेषताओं को शामिल करने के लिए अपने शैक्षिक दृष्टिकोण को अनुकूलित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, जिससे छात्रों को सार्थक व्यावसायिक योगदान के लिए तैयार किया जा सके। डॉ. सक्सेना ने उद्योग जगत की अपेक्षाओं के साथ शिक्षा जगत को संरेखित करने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने बताया कि सहयोगात्मक दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करने में मदद कर सकता है कि स्नातकों के पास वे कौशल, योग्यताएं और पेशेवर मानसिकता हो, जिनकी आधुनिक नियोक्ता तलाश करते हैं।
उन्होंने परिणाम-आधारित शिक्षा को बढ़ाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के लिए कार्यान्वयन योग्य रणनीतियों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा पाठ्यक्रम के मुख्य घटकों के रूप में कौशल निर्माण और अनुभवात्मक शिक्षा के महत्व पर बल दिया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने डॉ. सक्सेना के विचारों के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा आज के तेजी से बदलते शैक्षणिक और व्यावसायिक परिदृश्य में उनके व्याख्यान की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों के परिणामों को बेहतर बनाने तथा उद्योग जगत की मांगों के लिए तैयारी बढ़ाने के लिए ऐसे मूल्यवान दृष्टिकोणों को एकीकृत करने के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के हेड डॉ. राजीव बहल ने इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के आयोजन के लिए टीम की सराहना की। इस कार्यक्रम की समन्वयक व डीन कॉमर्स डॉ. मेरु सहगल ने व्याख्यान की प्रशंसा की तथा कहा कि यह समावेशी और प्रगतिशील शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने के कॉलेज के मिशन के साथ संरेखित है। डॉ. सहगल ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के सत्र संस्थान के अधिक संवेदनशील और अच्छी तरह से तैयार छात्र समुदाय के निर्माण के प्रयासों का समर्थन करते हैं। सत्र का समापन प्रश्नोत्तर के साथ हुआ, जहां छात्रों और शिक्षकों ने उद्योग और शिक्षा जगत के बीच के अंतर को कम करने के लिए व्यावहारिक कदमों पर सक्रिय रूप से चर्चा की। इस कार्यक्रम ने कॉलेज के शैक्षणिक-उद्योग सहयोग को बढ़ावा देने और छात्रों को उभरती हुई व्यावसायिक दुनिया के लिए तैयार करने के प्रति समर्पण को रेखांकित किया।

रा. म. स्ना. म. पंचकूला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  13       नवंबर :

13 नवंबर, 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-14, पंचकूला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ऋचा सेतिया की उपस्थिति में हुआ, जो मुख्य अतिथि भी थीं। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की विज्ञान जागरूकता एवं विकास समिति द्वारा किया गया था। इस प्रदर्शनी में सात विभागों की 52 छात्राओं ने भाग लिया।

छात्राओं ने अलग-अलग थीमों पर मॉडल प्रस्तुत किए जैसे कि क्रिया में पौधे: पादप शरीरक्रिया विज्ञान को समझना और वायु गुणवत्ता निगरानी, ​​हाइड्रोपोनिक्स, एकीकृत कीट प्रबंधन, कार्बन शुद्धिकरण, अपशिष्ट जल प्रबंधन, खाद्य अपमिश्रण, मनोविकृति विज्ञान: प्रणालीगत असंवेदनशीलता चिकित्सा के माध्यम से फोबिक विकार और इसका उपचार, मानसिक स्वास्थ्य और समुदाय, सौर ऊर्जा, रिमोट सेंसिंग, वायु प्रदूषण अवशोषक, स्मार्ट खेती, ऑनलाइन वोटिंग प्रणाली, शब्द अनुमान लगाने का खेल आदि।

निर्णायक मंडल में डॉ. रणजीत सिंह, सुश्री तारा जयंत, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. भारती, सुश्री विभा और सुश्री सीमा शामिल थीं। कार्यक्रम में डॉ. सुरेन्द्र, सुश्री सुजाता, डॉ. नीतू, श्री संदीप, श्री प्रदीप कुमार, श्री अमन, सुश्री सीमा, डॉ. कल्पना, सुश्री बलविंदर, सुश्री टीना, सुश्री रानी जिंदल, सुश्री अनीता यादव और सुश्री पारुल शर्मा ने सहयोग किया। वनस्पति विज्ञान विभाग में दीपिका शर्मा और पायल रानी, ​​प्राणि विज्ञान विभाग में श्रेया और अंशिका, रसायन विज्ञान विभाग में वंशिता और रुचि, भौतिक विज्ञान विभाग में निधि और पूजा, मनोविज्ञान विभाग में अर्शिता और पूजा, कंप्यूटर विज्ञान विभाग में वंदना और प्रियंका, भूगोल विभाग में श्रुति और पूनम दहिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्मॉल वंडर स्कूल सैक्टर-15

बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्मॉल वंडर स्कूल सैक्टर-15 में विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों का आयोजन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 13       नवंबर :

  सैक्टर-15 स्थित स्मॉल वंडर स्कूल में बाल दिवस की के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में कक्षा नर्सरी से यूकेजी के विद्यार्थियों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी थीम सूपर वूमन, वाटर ड्रॉप, ट्री, अर्थ, सोल्जर, कार्टून, हमारे हेल्पर आदि रहे। विद्यार्थी अपनी थीम के अनुसार तैयार होकर आए और अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया सभी बच्चों ने इसका बहुत आनंद उठाया। द्वितीय दिवस में कक्षा प्रथम व द्वितीय का सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार नृत्य से प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

तृतीय दिवस में कक्षा प्रथम व द्वितीय की सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ तथा इसी के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय को सुंदर गुब्बारों से सजाया गया। अलग-अलग तरह की खेल प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें जीतने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। सभी विद्यार्थियों ने बाल दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम में बहुत इंज्वाय किया। प्राचार्या तरुणा कुहाड़  व सभी अध्यापिकाओं ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसी कड़ी में विद्यार्थियों को गुरुद्वारा ले जाया गया जहां गुरुद्वारा के पाठी जी ने गुरु नानक देव जी के बारे में बताया व उनके जीवन के आदर्शों, वचनों पर चलने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने तीन दिन के सभी कार्यक्रमों पूरे उत्साह से भाग लिया और आनंद उठाया।

देवउठनी एकादशी व श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

हनुमान मंदिर, मोती बाजार में देवउठनी एकादशी व श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 13       नवंबर :

 शहर के मध्य स्थित, सिद्ध श्रीहनुमान मन्दिर मण्डल ट्रस्ट, मोती बाजार में देवउठनी एकादशी पर गत रात्रि बैकुण्ठ नाथ दरबार में विराजित श्रीहरि विष्णु के सम्मुख, मंदिर के पुजारी पं. राजेश शास्त्री द्वारा विष्णु सहस्त्र स्तवन पाठ किया गया। मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रमेश कुमार लोहिया व महासचिव अनूप गुप्ता ने बताया कि इस पाठ द्वारा भगवान विष्णु की, उनके हजार नामों द्वारा स्तुति की जाती है व श्रीहरि योग निद्रा से जागते हैं। इसी के साथ ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है।

रात्रि को श्रीश्याम बाबा का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्याम बाबा का दिल्ली से मंगवाये गये फूलों से श्रृंगार किया गया। मंदिर को रंग-बिरंगी लाईटों-फूलों व गुब्बारों से सजाया गया। शहर के प्रमुख भजन गायकों ने सुंदर भजनों द्वारा उपस्थित सैंकड़ों भक्तों को भाव विभोर करके नाचने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के समापन पर बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर केक काटकर आरती एवं भोग उपरांत प्रशाद वितरण किया गया। पूरा मंदिर प्रभु के जयकारों से गुंजायमान रहा।

नवनियुक्त ग्राम सचिव सोनिया ने किया अपने माता पिता का नाम रोशन

ग्राम सचिव II की नौकरी मिलने के बाद बेटी ने किया अपने माता पिता और हल्के का नाम रोशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  13       नवंबर : 

पंचकूला के रायपुररानी स्थित (बीडीपीओ) खंड विकास और पंचायत अधिकारी कार्यालय में सोनिया को नए ग्राम सचिव II के पद पर नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त ग्राम सचिव सोनिया ने कहा कि जो सरकार ने उनको जिम्मेवारी सौंपी है वह अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगी।पदभार संभालने के बाद ग्राम सचिव सोनिया ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विकास कार्यों को सुचारू रूप से चलाने की होगी।उहोंने कहा कि वह काफी गर्व महसूस कर रही है कि आज उनकी मेहनत सफल हुई और इसका श्रेय अपने परिवार को देना चाहती है जिन्होंने हर कदम पर उसका साथ दिया। ग्राम सचिव सोनिया ने इस मौके उन लड़कियों को जो काफी समय से सरकारी नौकरी के लिए कोशिश कर रही है एक संदेश देते हुए कहा कि चाहे कोई भी फील्ड हो आपको बस निरंतर प्रयास करते रहना है।कामयाबी एक न एक दिन मिल ही जाती है। आपको बता दे कि सोनिया नारायणगढ़ इलाके की निवासी है।उनकी इस कामयाबी को लेकर स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखी गई।

फोर्टिस में गंभीर गैंगरीन वाले मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया

  • फोर्टिस मोहाली में लेग एंजियोप्लास्टी के माध्यम से क्रिटिकल लिम्ब इस्चेमिया और गंभीर गैंगरीन वाले मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया
  • – लेग एंजियोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है जो पैरों में संकुचित या अवरुद्ध धमनियों को खोलती है और बेहतर रक्त प्रवाह को सक्षम करती है 



डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13  नवंबर:


मधुमेह हर उम्र के लोगों को प्रभावित करता है और आज यह एक बड़ी स्वास्थ्य चिंता बन गया है। डायबिटिक फ़ुट और इससे जुड़ी जटिलताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है। इस साल के आयोजन का विश्व स्वास्थ्य संगठन का विषय है ‘ब्रेकिंग बैरियर्स, ब्रिजिंग गैप्स है।

डॉ. रावुल जिंदल, डायरेक्टर, वैस्कुलर सर्जरी, फोर्टिस अस्पताल, मोहाली ने आज यहां आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोगों को डायबिटिक फुट के बारे में जागरूक करने के लिए केस स्टडीज पर प्रकाश डाला और बताया कि लेग एंजियोप्लास्टी के माध्यम से इसका इलाज कैसे किया जा सकता है। लेग एंजियोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है जो पैरों में संकुचित या अवरुद्ध धमनियों को खोलती है और रक्त प्रवाह को बेहतर बनाती है।

पहले मामले में, 64 वर्षीय व्यक्ति को कठिन समय का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि वह द्विपक्षीय वैरिकाज़ नसों (सूजन और टेढ़ी नसों) के कारण अपने पैरों में तेज दर्द का अनुभव कर रहा था। उसके बाएं पैर के पहले पैर के अंगूठे में नीलापन था, जिसमें गैंग्रीन भी हो गया था। दर्द सहन करने में असमर्थ, रोगी ने हाल ही में फोर्टिस अस्पताल मोहाली में डॉ. जिंदल से संपर्क किया।

मरीज के पैर का अल्ट्रासाउंड (डॉपलर स्कैन) किया गया, जिसमें डॉ. जिंदल ने उसकी स्थिति को रदरफोर्ड क्रॉनिक लिंब इस्केमिया (सीएलआई) बताया।

क्रिटिकल लिम्ब इस्केमिया पेरिफेरल आर्टरी डिजीज की एक गंभीर अवस्था है, जिसमें मानव के हाथ, पैर या पंजों में रक्त प्रवाह में महत्वपूर्ण रुकावटें आ जाती हैं।

डॉ. जिंदल ने फेमोरोपोपलीटल रिवर्स्ड सैफेनस वेन-ग्राफ्ट (आरएसवीजी) बाईपास किया, जिससे अवरुद्ध पैर की धमनी के चारों ओर रक्त प्रवाह पुनः निर्देशित हो गया और दर्द कम हो गया जिससे दर्द कम हुआ। मरीज़ का ऑपरेशन सुचारू रूप से हुआ और अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

एक अन्य मामले में, 62 वर्षीय एक व्यक्ति अपने पैरों की उंगलियों में कालेपन की शिकायत लेकर डॉ. जिंदल के पास आया। उसके दाहिने पैर में क्रॉनिक लिम्ब इस्केमिया (सीएलआई) के साथ-साथ कई पैरों की उंगलियों में गैंग्रीन का निदान किया गया। डॉ. जिंदल ने मरीज के दाहिने पैर की एंजियोप्लास्टी और डीब्राइडमेंट किया, जिसमें एक संकरी धमनी को खोलने के लिए उसके अंदर एक गुब्बारा फुलाया गया। स्किन ग्राफ्टिंग के बाद उसके घाव ठीक हो गए। अब वह सामान्य रूप से चलने में सक्षम है।

शिरोमणि कमेटी के कार्यालय में तीर्थयात्रियों को वीजा लगे पासपोर्ट वितरित किए 

शिरोमणि कमेटी की ओर से प्रकाश पर्व मनाने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था आज पाकिस्तान जाएंगा 

शिरोमणि कमेटी के कार्यालय में तीर्थयात्रियों को वीजा लगे पासपोर्ट वितरित किए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 13       नवंबर :

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी प्रकाश पर्व मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे जाने वाले जत्थे के लिए 763 श्रद्धालुओं को वीजे प्राप्त हुआ है, जिन्हें 14  नवंबर  को पाकिस्तान के लिए रवाना किया जाएगा।इस संबंध में शिरोमणि कमेटी की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच, आज तीर्थयात्रियों को शिरोमणि समिति कार्यालय से वीजा के साथ उनके पासपोर्ट प्राप्त हुए।

पासपोर्ट वितरण के अवसर पर शिरोमणि कमेटी के सचिव  प्रताप सिंह ने बताया कि 2244 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग को भेजे गए थे, जिनमें से दूतावास ने केवल 763 तीर्थयात्रियों को ही वीजा जारी किया गया है।उन्होंने कहा कि दूतावास की ओर से 1481 तीर्थयात्रियों को वीजा नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सिख तीर्थयात्रियों का वीजा रद्द किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी के सदस्य के गुरनाम सिंह जसल कर रहे हैं। जबकि जत्था के डिप्टी लीडर शिरोमणि कमेटी के सदस्य  बीबी शरणजीत कौर और जनरल प्रबंधक के तौर पर प्रभारी  पलविंदर सिंह और गुरुमीत सिंह जाएंगे।इस अवसर पर शिरोमणि कमेटी के उप सचिव हरभजन सिंह  वक्ता, अधीक्षक  निशान सिंह एवं यात्रा प्रभारी  पलविंदर सिंह भी मौजूद थे।

जीएनजी कॉलेज में बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ

जीएनजी कॉलेज में बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ

 

 राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 13       नवंबर :

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर में होम साइंस विभाग द्वारा उच्चतर शिक्षा निदेशालय,  पंचकुला द्वारा अनुमोदित ‘इनोवेशन एण्ड सॉल्यूशन फाॅर ग्लोबल सिसटेनबिलिटी : ब्रेकिंग द बैरियर्स इन होम साइंस एण्ड एम्पावरनिक द चेंज विजन 2030 विषय पर आधारित एकदिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय की निदेशिका डॉ वरिंद्र गांधी व प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर के मार्गदर्शन में किया गया। 

कार्यक्रम में बीज वक्ता  के रूप में प्रो. तरविंदर जीत कौर, चेयरपर्सन गृह विज्ञान विभाग,कुरुक्षेत्र,विश्वविद्यालय,कुरुक्षेत्र,मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. सरोज यादव ,एसोसिएट प्रोफेसर ,वस्त्र एवं परिधान विभाग,आई. सी. काॅलेज ऑफ होम साइंस,चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी , हिसार  व तकनीकि सत्र में डाॅ. दीपिका विज,प्रोफेसर एवं पूर्व विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट एण्ड फैमिली स्टडीज, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सेमिनार में आनलाइन/आफलाइन 90 शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। जिनका प्रकाशन इनोवेशन फाॅर ग्लोबल सिस्टेनबिलिटी इन होम साइंस पुस्तक में किया गया ।मौके पर ही जिसका विमोचन किया गया ।

सुप्रसिद्घ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल तीर्थराज कपाल मोचन विभिन्न वर्गों, धर्मो की एकता का प्रतीक

विशेष प्रस्तुति-   

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 13       नवंबर  :

सुप्रसिद्घ ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल तीर्थराज कपाल मोचन विभिन्न वर्गों, धर्मों और जातियों की एकता का प्रतीक है। कपाल मोचन यमुनानगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर सिन्धुवन में बिलासपुर के पास स्थित है। श्री कपाल मोचन-श्री आदिबद्री मेला 15 नवम्बर तक चलने वाले इस मेले में देश के विभिन्न प्रांतों से लाखों की संख्या में हिन्दू, मुस्लिम व सिख श्रद्घालु प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के मौके पर यहां आते हैं और मोक्ष की कामना से पवित्र सरोवरों क्रमश: कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरजकुंड सरोवर में स्नान करते हैं। इसके बाद श्रद्घालु एवं यात्री आदि बद्री क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक मंदिरों तथा श्री माता मंत्रा देवी के दर्शनों के लिए भी जाते हैं। आदि बद्री क्षेत्र में सरस्वती उदगम स्थल के नजदीक सरस्वती स्नान सरोवर में भी भारी संख्या में श्रद्घालु स्नान के लिए जाते है। 

पुराणों के अनुसार तीर्थ राज कपाल मोचन तीनों लोकों में पाप से मुक्ति दिलाने वाला पावन तीर्थ स्थल है। मेले में आने वाले यात्रियों की सुख-सुविधा को देखते हुए श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी व श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड व जिला एवं मेला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं, जिसमेें यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल, सफाई व्यवस्था, आग से बचाव, चिकित्सा सहायता, अस्थाई सुलभ शौचालय आदि व मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का विशेष प्रबंध किया गया है। सभी सरोवरों के महिला घाटों पर महिला पुलिस का भी विशेष प्रबंध है। आदि बद्री क्षेत्र में भी यात्रियों एवं श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। 

उपायुक्त एवं श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी व श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मेले में आए यात्रियों की सुविधा हेतू मेले में पूछताछ एवं सूचना प्रसारण केन्द्र की स्थापना, मेले में स्वच्छ एवं रोग रहित वातावरण, जनाना घाटों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध, तीर्थ यात्रियों के लिए मुफ्त दवाईयों का प्रबंध, अस्थायी शौचालयों का निर्माण, बिजली की व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था,  मेले में वाहन पार्किंग की व्यवस्था के अलावा पवित्र सरोवरों में स्नान के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि मेले में यदि किसी का कोई सगा-संबंधी या साथी या बच्चा बिछड़ जाए तो सूचना प्रसारण करवाने हेतू सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के सूचना प्रसारण केन्द्र जो कि ऋण मोचन सरोवर के किनारे पर स्थित है, से सम्पर्क कर अपनी सूचना का प्रसारण करवा सकते हैं। यहीं पर इसी ईमारत में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मेले में अपनों से बिछुड़े हुए बच्चों को संभालने के लिए अपने विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों जिसमें महिला सुपरवाईजरों, महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व महिला आंगनवाड़ी सहायकों की दिन-रात डयूटी लगाई गई है। 

उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आगे बताया कि श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला की कमान बिलासपुर के उपमण्डलाधीश एवं मेला प्रशासक जसपाल सिंह गिल संभाल रहे हैं और उनकी सहायता के लिए मेला अधिकारी एवं बीडीपीओ कार्तिक चौहान अन्य सभी विभागों के अधिकारी संभाले हुए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्ग दर्शन में पुलिस के जवान संभाले हुए हैं। पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के द्वारा निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला के दूसरे दिन मेला क्षेत्र में श्रद्धालु की संख्या में श्रद्घालु एवं यात्री पहुंच चुके हैं। 

अदा शर्मा ने दिखाया अपना हरियाणवी रूप 

अदा शर्मा ने दिखाया अपना हरियाणवी रूप 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 13       नवंबर :

अदा शर्मा अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई श्रृंखला रीता सान्याल की सफलता का आनंद ले रही हैं। यह श्रृंखला पिछले 2 हफ्तों में ओटीटी पर सबसे अधिक देखी जाने वाली काल्पनिक सामग्री रही है। केरल की कहानी के अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला फिल्म होने के बाद अदा एक रोल पर है और इसके बाद बस्तर और सूरजमुखी सीजन 2 में इसके विपरीत प्रदर्शन होंगे। अभिनेत्री का अगला शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रीता सान्याल है। वह शो में विभिन्न भेषों में दिखाई देती हैं और हरियाणवी चरित्र के रूप में उनका एक भेष सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अदा कहती हैं, “मैं रीता सान्याल के प्रति दर्शकों की प्रतिक्रियाओं से बहुत उत्साहित हूं। मुझे शो में कई लहजे में बोलने का मौका मिला। हरियाणवी लहजा मेरा पसंदीदा लहजा है। हमने एक कोच रखा और जब मैं घर पर था तब भी बोलने का अभ्यास करता था। मैं शूटिंग से वापस आती थी और रात में बार-बार अपने कमरे में जोर से बात करती थी। मेरी माँ ने सोचा कि मैं पागल हूँ। लेकिन ज़ोर से बोलना ही उच्चारण के साथ आत्मविश्वास हासिल करने का एकमात्र तरीका था।

अदा अगली बार एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म में एक सुपरहीरो की भूमिका में दिखाई देंगी। वह एक बहुत बड़ी फ्रेंचाइजी के सीक्वल में भी दिखाई देंगी।